-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर होगा रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन
पंचायत स्तर पर 13 और 14 मार्च को जिला स्तर पर 4 और 5 अप्रैल आयोजित होगी
प्रतियोगिता के लिए समन्वय एवं नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली रामायण मंडली प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध मंे समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में ग्राम पंचायत, दूसरे चरण में जनपद पंचायत और तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आगामी 8 से 10 अप्रैल तक शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को समन्वय अधिकारी नामांकित किया है। वहीं नोडल अधिकारी प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) डॉ. नेहा कपूर, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे और जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा को बनाया गया है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ बसना श्री सनत महादेवा मौजूद थे। शेष सभी जनपद सीईओ वर्चुअल बैठक में उपस्थित हुए।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि इसके लिए आपको पहले से ही अवगत कराया जा चुका है। समय रहते इसकी तैयारी पूरी कर ली जाए। जिले में 15 मार्च के पहले जिले में क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बैठक में बताया गया कि रामायण मंडली प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर 13 और 14 मार्च को होगा। विकासखण्ड के संकुल स्तर पर 23 से 24 मार्च, जिले के समस्त जनपद पंचायत स्तर पर 29 से 30 मार्च को यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय में 4 और 5 अप्रैल को होगी। इसमें जिला स्तरीय विजेता रामायण मंडली को चुना जाएगा।पहले चरण में ग्राम पंचायत की प्रतियोगिता में एक विजेता रामायण मंडली का चयन किया जाएगा।
तत्पश्चात् चुने गए प्रत्येक ग्राम पंचायत रामायण मंडलियों के बीच संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें चुने गए विजेता रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी और प्रत्येक जनपद पंचायत के विजेता रामायण मंडलियों के बीच जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तरीय रामायण मंडली विजेता को चुना जाएगा। जिला स्तरीय रामायण मंडली विजेता राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शामिल होगा। जिसमें जिले के विजेता दल भी शामिल होंगे। विजेताओं को राज्य स्तरीय विजेता, उप विजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडली विजेता दलों को क्रमशः 5 लाख, 3 लाख एवं 2 लाख रुपए पुरूस्कार राशि प्रदाय की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग (मंत्रालय) महानदी भवन, नवा रायपुर आयोजन संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने रायपुर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजीविका आधारित व्यक्ति मूलक कार्यों से लाभान्वित जिले के 5 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने इन पांच लाभान्वित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम एनआईसी के वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को आइकॉनिक वीक के रूप में मनाते हुए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजीविका आधारित व्यक्ति मूलक कार्यों से लाभान्वित मनरेगा महिला श्रमिकों को सम्मानित किया गया ताकि उनके आजीविका संवर्धन को देखते हुए अन्य महिला आगे आएं। सम्मानित हुई ये महिलाएं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निजी भूमि पर लिए जाने वाले आजीविका आधारित कार्य स्वीकृत किए गए है। जिससे उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उनकी सशक्त भागीदारी हो।
इस मौके पर बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारतला कला की महिला श्रीमती हेमकुमारी चंद्राकर लघु किसान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से वर्चुअल वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बताया कि वे महात्मा गांधी नरेगा के तहत अपने खेत में डबरी निर्माण कराएं है। जिससे वे मछली पालन का कार्य करती है। इसके अलावा डबरी के मेढ़ एवं खेतों पर अरहर, अरबी, साग-भाजी सहित अन्य फसलें लगाई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों तक कार्य पूरा कर चुकी है।
इसी तरह सरायपाली विकासखंड के ग्राम अमरकोट की श्रीमती सायबनी साहू, पिथौरा के नवागांव की श्रीमती सोनबाई चक्रधारी एवं बसना ब्लॉक के दलदली निवासी श्रीमती विमला पटेल ने बताया कि वे अपने कृषि भूमि के कुछ हिस्सें पर डबरी निर्माण का कार्य कराए हैं और वहां मछली पालन, साग-सब्जी, धान का उत्पादन करती है। अब तक वे मछली बेचकर 30 से 35 हजार का मुनाफा प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा महासमुंद विकासखण्ड की बम्हनी निवासी श्रीमती गंगा बाई रात्रे ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत अपनी भर्री जमीन को खेत बनाने के लिए भूमि सुधार कार्य कराया है। जहां वे खेती-किसानी का कार्य करती है।बतादें कि ग्रामीण विकास विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘‘गर्व से जीने की आजादी’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान 7 से 13 मार्च 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपने प्रतिष्ठित सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार 15 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 02ः00 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा विभाग, कृषि विभाग सहित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना में ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए अब नवीन प्रारूप होगा। जिसमें दोनों में ही सामने एवं पीछे भागों में जानकारियांे का मुद्रण होगा। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा नवीन अधिसूचित आर.सी, डीएल कार्ड का क्रियान्वयन राज्य में करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए नवीन अधिसूचित प्रारूप में माइग्रेशन के दौरान आने वाले तकनीकी समस्याओं को न्यूनतम करने को कहा गया है। वर्तमान में परिवहन कार्यालय में प्रक्रियाधीन, लंबित ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधी संपूर्ण कार्यवाही जैसे डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के प्राप्त प्रकरणों, स्वामित्व अंतरण, हायपोथिकेशन दर्ज-निरस्त, नवीनीकरण, निरस्तीकरण, द्वितीय प्रति एवं अन्य प्रक्रियाओं का संपादन 21 मार्च 2022 तक पूर्ण कराएं।
इस निर्देश के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी डीलरों को सूचित करते हुए कहा है कि प्रक्रियाओं के संपादन के लिए पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुतीकरण, अपलोडिंग, एच.एस.आर.पी. पूर्ण रूप से अद्यतन कर मूल नस्ती 15 मार्च 2022 तक जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के पश्चात प्रस्तुत फाईलों पर जिम्मेदारी डीलर की होगी। कार्यों के निपटान के लिए वाहन विक्रेताओं द्वारा रूचि नहीं लिए जाने पर वाहन विक्रेता के विरूद्ध केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार’ विषय पर होगी बात
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 27 वीं कड़ी का प्रसारण 13 मार्च 2022 को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ’छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार’ विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ज़िले के सरायपाली विकासखण्ड के कुटेला गांव में मनरेगा प्रगति के पीछे अनिता की अपनी एक दास्तां है। ग्राम पंचायत कुटेला की साधारण सी नजर आने वाली 21 वर्षीय अनिता सिदार के हाथों में गांव के मनरेगा श्रमिकों को कार्य आबंटन और उनसे कार्य कराने की महती जिम्मेदारी है। वे पिछले 1 वर्ष से गांव में योजनान्तर्गत महिला मेट की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। यही कारण है कि जहाँ वर्ष 2021-21 में 470 मनरेगा परिवारों को 16 हजार 678 मानव दिवस का रोजगार मिला था एवं वह वर्ष 2021-22 के 11 माह के भीतर में 382 परिवारों को 12 हजार 819 मानव दिवस का रोज़गार प्राप्त हो चुका है और अभी वित्तीय वर्ष की समाप्ति को आधा माह से ज़्यादा का समय बचा है। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने रायपुर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक ने सौंपा।जिले के सरायपाली गांव में सम्पन्न परिवार में पली-बढ़ी अनिता, वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रही है, अपने परिवार में सबसे अलग थी उसके मन में महिला विकास एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उन्हे अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए हमेशा आगे है। गांव के सरपंच द्वारा उन्हे महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत मेट कार्य के बारे में बताया जिसे वह अपने स्वेच्छा से वर्तमान में मेट कार्य कर रही है। साल 2020 से ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती वृन्दावती साहू के मार्गदर्शन में काम करना प्रारम्भ कर दिया। अपनी लगनशीलता के बलबूते वे थोड़े दिनों में ही मेट के काम में दक्ष हो गई।
महात्मा गांधी नरेगा के विभिन्न पहलुओं से मेटों को अवगत कराने और उनके उन्मुखीकरण के लिए जनपद पंचायत-सरायपाली में दो-सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें अनिता ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे बताती हैं कि प्रशिक्षण से उनकी कार्य-कुशलता में वृद्धि हुई है। वे अब कार्यस्थल पर श्रमिकों का बेहतर तरीके से प्रबंधन कर पाती हैं। साथ ही नागरिक सूचना पटल निर्माण और जॉब कार्ड अद्यतनीकरण के बारे में काफी कुछ जानने और सीखने को मिला। महात्मा गांधी नरेगा को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानने वाली अनिता बीते दिनों को याद करते हुए बताती है कि उन्होंने योजना से मिले पारिश्रमिक में से 11 हजार रुपए जोड़कर रखे थे और उस पैसे उसने अपने पढ़ाई पर खर्च किए है। ताकि उन्हे पढ़ाई के लिए किसी पर आश्रित न रहना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से जनहानि, पशुहानि तथा मकान एवं फसल क्षति के प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 की कंडिका 4 में दिए गए निर्देशानुसार पीड़ितो को आर्थिक सहायता राशि का भुगतान 15 दिवस के भीतर किए जाने का प्रावधान है।
उक्त प्रकरणों में विलंब से अनुदान सहायता राशि प्रदान किए जाने एवं निर्देशों का पालन नहीं होने के कारण प्रकरण प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुए प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को बिना विलंब किए आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदाय करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रदत्त अधिकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 04 लाख रुपए तक एवं तहसीलदार को 02 लाख रूपए तक का राज्य आपदा मोचन निधि मद मुख्य शीर्ष-58-2245 अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति के अधिकार प्रदान किए गए है। इसके अलावा कलेक्टर को 15 लाख रुपए तक एवं संभागीय आयुक्त को 15 लाख रुपए से अधिक राशि का आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत करने अधिकार प्रदत्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा आरसेटी महासमुन्द के द्वारा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा में 25 फरवरी से 9 मार्च तक 13 दिनों तक महिला प्रशिक्षणार्थियों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के लिए प्रशिक्षित किया गया। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इसका समापन 9 मार्च को किया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी कु. सुनिता जगदल्ला को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डी.डी.एम. नाबार्ड श्री प्रिर्यव्रत साहू, बड़ौदा आरसेटी महासमुन्द के निदेशक श्री संजीव प्रकाश, बड़ौदा आरसेटी के संकाय सहायक श्री कमलेश पटेल एवं कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी श्री अश्वनी सोनी असेसेर एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री श्री सिंह देव ने जिले की 5 महिला मेटों का वर्चुअल किया सम्मान
महासमुंद : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने रायपुर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यरत महिला मेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने इन पांचों महिला मेटों को प्रशस्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ।
इस मौके पर सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुटेला की महिला मेट कु. अनिता सिदार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से वर्चुअल वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। आज पूरे प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यरत महिला मेटों को दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार माना। उन्होंने संक्षिप्त में कहा 220 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा मेटों का कार्य कार्यस्थल पर कार्य कराना, मांग पत्र भरना, श्रमिकों से कार्य कराना, गोदी मापना, जॉब कार्ड भरना, मेट माप पंजी संधारित करना, श्रमिकों द्वारा कार्य मांगने पर कार्य उपलब्ध कराने संबंधित अन्य जिम्मेदारियॉ हैै।
इससे पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्याें के बारे में बताया कि महासमुंद जिले में वित्तीय वर्ष के कार्याें के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। जिले में 65 प्रतिशत से अधिक महिला मेट कार्यरत है। जिले की कुछ ग्रामों में एमएमजीएसवाय के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों को डामरीकृत करने का अनुरोध किया। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम द्वारतला की सम्मानित महिला मेट श्रीमती लीना ठाकुर जो कि अपनी एक माह की छोटी सी बच्ची को गोद में लेकर आयी थी। उन्होंने बताया किया वे 170 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया है। जिसमें से 120 लोगों का 100 मानव दिवस कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह बसना विकासखण्ड की ग्राम खोगसा की मेट कु. पूनम दास मानिकपुरी ने बताया कि उन्हें 117 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य मिला था। जिसमें से उन्होंने लक्ष्य से अधिक 60 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया है। उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आश्रित ग्राम बम्हनीडीह एवं पलसाभाड़ी भी शामिल है। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम भतकुन्दा की मेट कु. ममता पटेल ने 100 परिवारों को 100 दिवस का कार्य उपलब्ध कराया है। इसी तरह महासमुंद विकासखण्ड की ग्राम कनेकेरा की मेट कु. योगेश्वरी साहू ने 300 परिवारों को कार्य दिलाया है। जिसमें से 15 परिवारों ने 100 मानव दिवस का कार्य पूरा कर लिया है।
बतादें कि ग्रामीण विकास विभाग ने अमृत महोत्सव के तहत ‘‘नए भारत की नारी’’ विषय पर अपने प्रतिष्ठित सप्ताह शुभारंभ किया था। इसी कड़ी में राज्य स्तर पर कार्यक्रमों और गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनाई गई है। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान 7 से 13 मार्च 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपने प्रतिष्ठित सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ ओलावृष्टि, अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाइज का आयोजन वन चेतना केंद्र कुहरी कोडार में आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) थर्ड बटालियन के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि गुुरूवार 10 मार्च को वन चेतना केंद्र कुहरी कोडार में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन शाम 4ः00 बजे से की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया, सृष्टि चंद्राकर, जिला नगर सेनानी श्री ए.के. एक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी, डी.पी.एम श्री रोहित वर्मा, तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, थर्ड एनडीआरएफ बटालियन, मंडलई कटक (ओड़िशा) के अधिकारी श्री यू.एस. प्रसाद उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किराना से लेकर फल, सब्जी वाले शिविर में करा सकते पंजीयन
महासमुंद : जिला मुख्यालय महासमुंद में खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीयन हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा दो दिवसीय कल गुरुवार 10 और शुक्रवार 11 मार्च को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर का आयोजन कार्यालयीन समय सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन पुराना हॉस्पिटल परिसर रायपुर रोड महासमुंद में किया जाएगा। इस शिविर में किराना के समस्त थोक फुटकर व्यापारी, चाट गुपचुप व अन्य ठेला वाले, सब्जी फल, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैंटीन, विभिन्न खाद्य विनिर्माता, राइस मिल, रेडी टू ईट, मध्यान्ह भोजन, पीडीएस के राशन दुकान, मेडिकल दुकान संचालक शिविर में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि खाद्य अनुज्ञप्ति या पंजीकरण हेतु आधार कार्ड फोटो व परिसर के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (बिजली बिल या विक्रय विलेख या किरायानामा या सहमति पत्र) की आवश्यकता होगी। खाद्य फर्मों के निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति या पंजीकरण के खाद्य व्यवसाय का संचालन करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 63 के तहत वह खाद्य व्यापारी 6 माह के कारावास एवं 5 लाख तक के जुर्माने से दंडनीय होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी की लहर
महासमुंद : मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपना बजट पेश करते हुए प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की। इस योजना से 2004 के बाद भर्ती होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। महासमुंद के कलेक्ट्रेट कार्यालय में 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों ने इस घोषणा पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। पुरानी पेंशन बहाली योजना से जिले के हजारों शासकीय सेवकों को सीधा फायदा मिलेगा।
जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के भविष्य को लेकर जो संशय बना था वह दूर हुआ। प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने आज बजट सत्र के दौरान जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवकों की 18 वर्षों की बहुप्रतीक्षित व लंबित मांग को पूरा करने उन्होंने जो ठोस पहल की है, उसके लिए शुभकामनाएं और आभार प्रकट किया। इसी तरह जीव विज्ञान के व्याख्याता श्री देवेन्द्र सिंह राय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात की चिंता अब दूर होगी। वाहन चालक श्री देवानंद बुढ़ेक ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कर्मचारियों के हित में यह बड़ा कदम है। अब हम भी पुरानी पेंशन लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में शामिल हो गए है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री ललित साहू एवं भृत्य श्री उमेश साहू ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में जश्न का माहौल है। अब कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य मिल गया है। पुरानी पेंशन योजना लागू होने से कर्मचारी अब सम्मान पूर्वक जीवन जी सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने से कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरे में खुशहाली आ गई है। इस दौरान सहायक ग्रेड-02 श्री राजकुमार कुशवाह, सहायक ग्रेड-02 सुरेश कोठारे, भृत्य श्री योगेश ठाकुर, वाहन चालक श्री तुलाराम गायकवाड़, अंकुर कुमार बंसोड़ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय से हमारी आर्थिक स्थिमि में सुधार आएगी और कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इस माह राजस्व के लगेंगे 15 कैम्प कोर्ट मौक़े पर राजस्व प्रकरणों का होगा निराकरणमहासमुंद : महासमुंद विकासखंड के हाट बाज़ार में राजस्व के कैम्प कोर्ट लगेंगे। जिसमें नामांतरण, सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार,जातिप्रमाण पत्र,किसान किताब सत्यापन,आय प्रमाण पत्र,फसल सुधार,फसल,रक़बा संसोधन जैसे राजस्व संबंधी 20 तरह की सेवाओं संबंधी प्रकरणों का मौक़े पर निराकरण किया जाएगा।
एसडीएम श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि कैम्प कोर्ट इस माह की 9 तारीख़ से शुरू होगा जो 31 मार्च तक चलेगा। पहला कैम्प 9 मार्च को ग्राम बावनकेरा, 10 को बेलटुकरी और जोबा में, 11 को झारा में लगेगा। वही 14 मार्च को बेलसोंडा और मानपुर में, 16 को तुमगाँव व नरतोरा में आयोजित होगा। तो 21 मार्च को बिरकोनी,25 को 26 को झलप और खट्टी में लगाया जाएगा। 30 मार्च को बरोंडाबाज़ार व कछारडीह में संपन्न होगा और अंतिम कैम्प कोर्ट 31 मार्च को सिरपुर में रखा गया है।
विगत छः महीने में अनुविभागीय अधिकारी (रा) महासमुंद और तहसील कार्यालय द्वारा 1709 नामांतरण प्रकरण निपटाए है,उसी प्रकार से 105 बंटवारा और लंबित 180 सीमांकन प्रकरण निपटाए है। लोगो के भूमि रिकार्ड में आये त्रुटियों का निपटान करते हुए 127 बंदोबस्त त्रुटि सुधार के प्रकरणों का निपटारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के सभी अधिकारियों एवं विद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्यों को इस प्रतियोगिता में सभी को भाग लेने तथा स्वीप ग्रुप में फोटो शेयर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बैंकों में प्रतियोगिता के पोस्टर चस्पा कर प्रचार-प्रसार करने, जिला आबकारी अधिकारी को स्थानीय चैनलों एवं सिनेमा हॉल में पोस्टर प्रदर्शन करने, जिला खाद्य अधिकारी को सभी उचित मूल्य की दुकानों में पोस्टर चस्पा कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश गोलछा, एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल, नोडल प्राचार्य श्री चेलक, सहायक संचालक शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, श्रीमती सरस्वती वर्मा, श्री अशोक शर्मा, जिला मिशन समन्वयक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विभाग के आत्मा योजानांतर्गत नवीन कृषक सलाहकार समिति की बैठक आज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय लभराखुर्द महासमुंद में आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत में कृषक सलाहकार समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने परिचय दिए।
एसएडीओ कृषि श्री भीमराव घोड़ेसवार ने आत्मा योजनांतर्गत होने वाले समस्त घटकों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महासमुंद विकासखण्ड को रबी वर्ष 2022 के लिए प्राप्त विभिन्न योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन एवं अन्य विभागीय कार्यों की लक्ष्य एवं पूर्ति तथा वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की। साथ ही उद्यानिकी विभाग, मछली पालन, पशुपालन और कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्य गणों को जानकारी दी गई। बैठक में अध्यक्ष श्री कुलेश्वर सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती निधि चन्द्रकार, श्री खिलावन सिंह ध्रुव, पवन कुमारी देवांगन, श्री लोकेश चन्द्राकर, श्री केवल धीवर, श्री शिवचरण यादव, एवं कृषि व समवर्गीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डीएमएफ मद के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें: कलेक्टर श्री क्षीरसागर
15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल पुनः शुरू होगा
समय वही दोपहर 1ः30 से 2ः30 बजे रहेगा
महासमुंद : मंगलवार 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक ज़िला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में होगा। जिले के ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत भी जन चौपाल कार्यक्रम इसी समय आयोजित किया जाएगा। उक्त बाते आज यहां समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कही। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण अंतिम कार्यक्रम मंगलवार 5 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसके बाद लोगों की सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा एवं बेहतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होने पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को डीएमएफ मद से निर्माण संबंधी कार्य सौंपे गए है, वे जल्द से जल्द शुरू करें। अगले समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक भी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के देयकों के सत्यापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। ताकि लंबित देयकों को भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जहां अभी तक धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर अब तक प्रारम्भ नहीं हुई है, उसे जल्द से जल्द शुरू करवाएं। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान उठाव की जानकारी भी ली। आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिथौरा एसडीएम को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेज गति लाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत पर बैठक आयोजित करने को भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में मरीजों का स्वास्थ्य की नियमित जांच होती रहे और उसका उपचार भी किया जाता रहें। उन्होंने कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कहा कि यह अभी निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया।
उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के अंतर्गत जिले में स्वीकृत गौठानों के निर्माण की प्रगति और गोबर विक्रेताओं को पैसा मिल जाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री क्षीरसागर ने कहा कि किसी कारण से गोबर विक्रेताओं को भुगतान नहीं हुआ है, तो उन्हें अवगत कराएं। एसडीएम, जनपद सीईओ को कहा कि सभी गौठानों में समिति का गठन हो जाए। जहां नहीं हुआ है वहां समिति गठित कर ली जाए। उन्हांेने गौठानों में पैरादान की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक कार्य से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। जिले के सभी एसडीएम यह देख ले कि उनके क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब गठित हुए या नहीं। अभी मितान क्लब गठित नहीं हुए है, वहां दिशा-निर्देशों के तहत गठन की कार्यवाही की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनसुनिया में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन के लिए पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनसुनिया के सरपंच श्री भेखलाल चंद्राकर, श्री शहजान पाशा ने प्रशिक्षण एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जहां ग्राम पंचायत सुनसुनिया, कोमाखान, उखरा, टेमरी, भालूचुवां, मोंगरापाली, सिमगांव, कसी बहारा और बोडराबंधा के 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। जिन्होंने विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी काफी उत्सुकता से अपना अनुभव साझा किया। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश ध्रुव द्वारा विस्तारपूर्वक सैद्धान्तिक रूप से प्रशिक्षण स्थल में एवं प्रायोगिक रूप से चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य स्थल में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डीएमएफ मद के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें: कलेक्टर श्री क्षीरसागर
15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल पुनः शुरू होगा
समय वही दोपहर 1ः30 से 2ः30 बजे रहेगा
महासमुंद : मंगलवार 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक ज़िला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में होगा। जिले के ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत भी जन चौपाल कार्यक्रम इसी समय आयोजित किया जाएगा। उक्त बाते आज यहां समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कही। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण अंतिम कार्यक्रम मंगलवार 5 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसके बाद लोगों की सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा एवं बेहतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होने पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को डीएमएफ मद से निर्माण संबंधी कार्य सौंपे गए है, वे जल्द से जल्द शुरू करें। अगले समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक भी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के देयकों के सत्यापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। ताकि लंबित देयकों को भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सके।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जहां अभी तक धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर अब तक प्रारम्भ नहीं हुई है, उसे जल्द से जल्द शुरू करवाएं। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान उठाव की जानकारी भी ली। आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिथौरा एसडीएम को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेज गति लाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत पर बैठक आयोजित करने को भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में मरीजों का स्वास्थ्य की नियमित जांच होती रहे और उसका उपचार भी किया जाता रहें। उन्होंने कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कहा कि यह अभी निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया।
उन्होंने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के अंतर्गत जिले में स्वीकृत गौठानों के निर्माण की प्रगति और गोबर विक्रेताओं को पैसा मिल जाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री क्षीरसागर ने कहा कि किसी कारण से गोबर विक्रेताओं को भुगतान नहीं हुआ है, तो उन्हें अवगत कराएं। एसडीएम, जनपद सीईओ को कहा कि सभी गौठानों में समिति का गठन हो जाए। जहां नहीं हुआ है वहां समिति गठित कर ली जाए। उन्हांेने गौठानों में पैरादान की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक कार्य से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। जिले के सभी एसडीएम यह देख ले कि उनके क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब गठित हुए या नहीं। अभी मितान क्लब गठित नहीं हुए है, वहां दिशा-निर्देशों के तहत गठन की कार्यवाही की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इस माह के अंत तक लंबित भुगतान करें : कलेक्टर
महासमुंद : जिले के कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में ब्लॉक स्तर से सत्यापन नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन में व्यावधान उत्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने संज्ञान लेते हुए विगत शनिवार 5 मार्च को ही महिला बाल विकास अधिकारी को कहा कि तृतीय स्तरीय सत्यापन की जगह ग्राम पंचायत स्तर या फिर ब्लॉक स्तर पर तत्काल सत्यापन कराकर इस माह के अंत तक लम्बित भुगतान का निराकरण करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय ने कलेक्टर आश्वासन की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उसी दिन शनिवार को दी और कहा कि इस माह के अंत तक पुराना लंबित भुगतान कर दिया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार से जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन पूर्ववत् की तरह शुरू कर दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि गर्भवती शिशुवती महिलाओं और 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को गरम पका हुआ भोजन प्रतिदिन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत डीएमएफ मद से चिन्हांकित हितग्राहियों 6 वर्ष आयु तक के कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित बच्चें एवं 15-49 आयुवर्ग की एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को भोजन दिया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
45 महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत प्रदाय किए 9 लाख रुपए के चेक
तीन दिव्यांग महिलाओं को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का भी किया गया सम्मान
महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर आगे बढ़ रही है - मंत्री श्रीमती भेड़िया
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह जिला जागृति शिविर के अवसर पर आज यहां शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन दिव्यांग महिलाओं सुश्री सरोज यादव, लता यादव और पद्मावती सोनमणी को मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) प्रदाय की। मंत्री के हाथों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर खुश हुई और उनका आभार जताया। यह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की गई है। कार्यक्रम महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ फॉर्चून फाउंडेशन बागबाहरा के नेत्रहीन बच्चों द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी गायन के साथ शुरू हुआ।
समाज कल्याण की ओर से राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20 महिलाओं को 20-20 हजार रुपए के कुल 4 लाख रुपए के चेक सौंपे गए। वहीं 25 महिला समूहों को महिला कोष ऋण में 20-20 हजार की कुल 5 लाख की राशि के चेक दिए गए। मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा इस प्रकार दोनों योजना के तहत कुल 9 लाख रुपए की राशि के चेक वितरण किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षक को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह सहित 5 विभागीय महिला कर्मचारियों को दिव्यांगजनों कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए अंतर्राट्रीय महिला दिवस के बारे में बताया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, संगठन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा प्रदेश की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रही है और आगे भी बढ़ रही है। महिलाएं खेती किसानी से लेकर आसमानी रास्तों में (हवाई जहाज) उड़ाकर देश की सेवा कर रही है। आज की महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाब हो रही है। राज्य सरकार महिलाओं के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर रही है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना संचालित की है। इस योजना के माध्यम से पात्र पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों की बैंक खातें में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का भी शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में जन्म लेने वाली बालिकाओं की अच्छे भविष्य के लिए व उनके माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए 5 हजार रुपए की राशि दी जाने की व्यवस्था है।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी वन स्टॉप संेटर भी कुशलता पूर्वक संचालित किए जा रहे है। इन संेटरों के माध्यम से एक ही छत के नीचे महिलाओं को निःशुल्क विधिक चिकित्सा एवं परामर्श और आश्रय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर क्षेत्र की महिलाओं ने बहुत ही अच्छा काम किया है, ये सब बधाई के पात्र है। श्रीमती भेड़िया ने प्रदेश के महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि दर्ज की है। प्रदेश की महिलाएं सशक्त और सामर्थ्य है। आगे भी उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि राजधानी रायपुर के बीटी आई ग्राउण्ड शंकर नगर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। जहां राज्य की स्व सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादांे की प्रदर्शनी लगाई गई है और वे अपने सामग्रियों की बिक्री भी कर रहे है। आप भी इस महिला मड़ई में आकर आनंद उठाएं।
कार्यक्रम को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा अउ बाड़ी से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। वे गौठानों में जैविक खाद सहित अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित कर रही है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने संबोधन करते हुए कहा कि नारी वर्तमान दौर नारी सशक्तिकरण का है। महिलाएं देश के निर्माण और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडेय ने जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों की दी गयी जानकारी
महासमुंद : ज़िला जनसंपर्क महासमुंद द्वारा बसना जनपद पंचायत कार्यालय और भँवरपुर के हाट बाज़ार में सूचना शिविर सह विकास छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और गत तीन वर्षों में हुए जिले के विकास कार्यो की जानकारी दी गई। साथ ही जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के अलावा उपलब्धियों से संबंधित प्रचार सामग्री का निः शुल्क वितरण किया गया। हाट बाज़ार करने दूर गाँव से आए ग्रामीणों और जनपद कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के साथ सरकारी कामकाज से आए लोगों ने सरकारी विभिन्न योजना की जानकारी ली।
छाया प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी,गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, पोषण पुनर्वास केंद्र, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना,कोविड प्रोटोकॉल, टीकाकरण, मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं जिले के अन्य विकास कार्याे, मत्स्य पालन, धान खरीदी,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों आदि की रुचि पूर्ण एवं रंगीन आकर्षक सनबोर्ड के द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी को पंचायत प्रतिनिधियों, सहित अनेक ग्रामीणों ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 44 शहरी गरीबों को मिला इस योजना का लाभ
महासमुंद : शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपडियों से मुक्ति दिलाने और गरीबों को अपना घर का सपना पूरा कराने में सहायता के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। शहरों को स्लम मुक्त करने के उद्देश्य है। राजीव गांधी आश्रय योजना एक लाख से ज्यादा आबादी वाले हर शहर में लागू है।
महासमुंद में आज शहर के झुग्गी झोपड़ियों, कच्चे अर्धपक्के मकानों में रहने वाले 20 पात्र हितग्राहियों को पट्टा का वितरण किया गया। पट्टा संसदीय सचिव व विधायक श्री विनोद चंद्राकर द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में सौंपा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह विशेष स्लम पट्टा वितरण योजना शहरी गरीबों को भूमि पर आवास अधिकार दिलाने के साथ उनको उनके मकान, बिजली, पानी ,राशन कार्ड आदि अन्य अनेक योजनाओं में काम आएगा। उन्होंने कहा कि राजीव आश्रय का यह जमीन पट्टा स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान वालो को प्रदाय किया जाता है, ताकि उनको वहां रहने के लिए स्थायी आवास योजनाओं का फायदा मिल सके। यह पट्टा उन्हें वहां निवास का अधिकार भी प्रदान करता है।
महासमुंद नगर स्लम बस्तियों के इन वासियों को यह पट्टा उनके परंपरागत आवास अधिकार को ध्यान में रखकर शासकीय योजना अन्तर्गत राजीव गांधी आवास पट्टा प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री भागवत जायसवाल व तहसीलदार श्री प्रेमु साहू ,रीडर सहित तहसील के कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम श्री जायसवाल ने बताया कि अब तक कुल 44 लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना में पट्टा मिला है। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के सर्वे में तहसीलदार और रीडर की भूमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया
महासमुंद : जिला चिकित्सालय महासमुंद में जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया गया। इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मण्डपे ने भी बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई।
शिशु संरक्षण माह का आयोजन 04 मार्च से 08 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। जिसमें विटामिन ए की दवा 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को पिलाई जाएगी। नियमित टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। आयरन फोलिक एसिड सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को दिया जाएगा। ए.एन.सी. चेकअप सभी गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह में सत्र प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लगाया जाएगा। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम.) श्री रोहित कुमार वर्मा, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही बच्चों के पालकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगों के संपूर्ण पुनर्वास एवं उनकी गतिशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में लगातार शिविर का आयोजन कर विभाग की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि शिविर के अंतर्गत विगत सप्ताह 21 से 25 फरवरी तक सभी जनपदों में एडिप योजनांतर्गत कुल 423 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया है।
दिव्यांग हितग्राहियों को उनके आवश्यकता अनुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर सर्वाधिक लाभ पहुंचाया गया। जिनमें हितग्राहियों प्रदाय किए गए उपकरणों में ट्रायसायकल 111, व्हील चेयर 51, वैसाखी 102, छड़ी 27, रोलेटर 32, एम.आर. किट 52, ब्रेल किट 11, सीपी चेयर 07, श्रवण यंत्र 174, कृत्रिम अंग 30, कैलिपर्स 40, स्मार्ट केन 35, स्मार्ट फोन 05 एवं 42 एल्बो क्रच वितरित किए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम 2022 के अनुसार हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं की तैयारी में व्यवधान न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 02 मार्च से 30 मार्च 2022 तक महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंध किया गया है। विशेष परिस्थितियों एवं शासकीय कार्यों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करने की अनुमति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपरोक्त अधिनियम में उल्लेखित शर्तों के अधीन देंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।