- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक युवक-युवतियां 15 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन
प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क
महासमुंद : रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट एवं एम.एस.एम.ई. दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तावित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार 10 आवेदकों का चयन किया जाएगा। सिपेट रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर सीएनसी ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सिपेट रायपुर द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए योग्यता 8वीं या उससे अधिक होना चाहिए। इसी प्रकार एम. एस.एम.ई दुर्ग द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सीएनसी टर्निंग में और मिलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। दोनों पाठ्यक्रम कम्प्यूटर शिक्षा पर आधारित होगी। प्रशिक्षण अवधि 03 माह का होगा। उक्त संस्थानों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो एवं जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना अनिवार्य है। इसके लिए अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन पत्र 15 अप्रैल 2022 तक कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, महासमुंद में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, संभाग जगदलपुर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले जिनमें महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव एवं बस्तर के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वर्ष 2022-23 हेतु तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा। इसके लिए जिले के इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2022 तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, संभाग-जगदलपुर के पते पर निःशुल्क जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07782-221019 पर सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता कल मंगलवार 5 अप्रैल को महासमुंद जिले के बागबाहरा के घुंचापाली स्थित मॉ चण्डी मंदिर प्रांगण में शाम 4ः00 बजे से आयोजित होगी।कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने 6 सदस्यीय निर्णायक समिति का गठन कर दिया है। समिति में अध्यक्ष ज़िला पंचायत,अपर कलेक्टर,अध्यक्ष गंधेश्वर ट्रस्ट सिरपुर,सहायक संचालक ज़िला शिक्षा,कलाकार एवं शिक्षक पब्लिक उ.मा.वि.महासमुंद और सहायक आयुक्त,आदिम जाति विकास होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित रामायण मंडली को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आगामी 8 से 10 अप्रैल तक शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को 50 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
राज्य शासन के निर्देशानुसार रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में ग्राम पंचायत, दूसरे चरण में जनपद पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। अब तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया बागबाहरा में कल मंगलवार 5 अप्रैल को होगा।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को समन्वय अधिकारी नामांकित किया है। वहीं नोडल अधिकारी प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) डॉ. नेहा कपूर, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे और जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा को बनाया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 02 सिंगल विलेज योजना एवं 11 सोलर आधारित योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10 सिंगल विलेज, 03 रेट्रोफिटिंग एवं 06 रनिंग वाटर योजनाओं के लिए आमंत्रित ऑनलाइन निविदावार प्राप्त न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरणतय सीमा में करने के निर्देश दिए
महासमुंद : जिला स्तरीय कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) में आज जिले भर के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीण नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर को सौंपे। कलेक्टर ने उनके आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जन चौपाल में आर्थिक सहायता, आरबीसी 6-4, प्रधानमंत्री आवास सहित अलग-अलग योजनाओं के कार्यों के भुगतान संबंधी, वनाधिकार पट्टा, भूमि बंटवारा, त्रुटि सुधार और दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल संबंधित समस्याओं के आवेदन दिए। जनदर्शन में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
जन चौपाल में कलेक्टर श्री क्षीरसागर को ग्राम बम्हनी के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्य दिलाने की मांग की। ग्राम बरोण्डाबाजार के हमर छत्तीसगढ़ महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बच्चों के लिए स्कूली ड्रेस सिलाई के लिए कपड़ा व्यवस्था कराने कहा। ग्राम पड़कीपाली के श्रीमती किरण चंद्राकर ने गांव मंे ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर यथाशीघ्र सुधरवाने का अनुरोध किया। ग्राम बिरकोनी के बाबूलाल साहू ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम आमाकोनी के श्री गोविंद मोंगरे ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके घर में शौचालय निर्माण अधूरा होने पर पूर्ण कराने, ग्राम मुढ़ेना के श्री भरतलाल साहू ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने के लिए आवेदन सौंपा।
कलेक्टर जन चौपाल में कलेक्टर श्री क्षीरसागर को ग्राम चारभाठा के श्री जेठूराम साहू ने बताया कि उनके खाते में गत दो वर्षाें से पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। महासमुंद के श्री नागेश्वर राव भोसले ने आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उनके दोनों हाथों के अंगुलियों के निशान बॉयोमेट्रिक मशीन पर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। ग्राम घोड़ारी के श्रीमती फुलबासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने, ग्राम सावित्रीपुर के श्री हीरालाल ने अभिलेख में दुरूस्तीकरण कराने, ग्राम खम्हरिया के श्री मनीष चंद्राकर ने गांव में नया विद्युत पोल लगवाने का अनुरोध किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित मुआवजा राशि के भुगतान का निराकरण शीघ्र करें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि राज्य शासन के फ्लैगशिप योजनाओं में विभिन्न विभागों द्वारा अच्छे-अच्छे कार्य कराए जा रहे है उसका फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से रखें। शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने मैदानी स्तर के कर्मचारियों से सतत रूप से फीडबैक लेते रहें तथा अधिकारी स्वयं कार्यस्थल पर जाकर उनके विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का अवलोकन करें।
उन्होंने समय-सीमा की बैठक में लम्बित प्रकरणों की निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कलेक्टर जन चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इससे पहले मुख्यमंत्री जन चौपाल, लोक सेवा गारंटी, जन शिकायत, पीएम पोर्टल, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन सहित अन्य प्रकरणों को पहले निपटाएं। राजस्व कार्यालय में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को समयावधि पर बनाएं और इसका सतत समीक्षा करते रहें। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण एवं नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफीट भूमि का आबंटन व नियमितीकरण लक्ष्य के अनुरूप करें। आरबीसी 6-4 के अतंर्गत लंबित मुआवजा राशि के भुगतान का निराकरण निर्धारित समय पर करें। उन्होंने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि यह राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में काफी रियायती दरों पर दवाइयां उपलब्ध होता है। अधिकारी ने बताया कि जिले के पांच नगरीय निकायों में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रारम्भ हो चुका है। पिथौरा में जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन 2 अप्रैल से किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।
कलेक्टर ने जिले के सभी जर्जर छात्रावास, आश्रम एवं स्कूल भवनों का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिले में क्लब गठन किया जाना है। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शीघ्र आवेदनों का परीक्षण कर कार्रवाई करने साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को गठित क्लबों को राशि जारी करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने कहा कि सभी सीईओ गोबर की खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के भुगतान, सभी गौठानों में समिति का गठन हो जाए यह सुनिश्चित कर लिया जाए। जिन विभागों ने वर्मी कम्पोस्ट खाद लिया है उसका भुगतान करें। ताकि समूह की महिलाओं को भुगतान किया जा सकें। वर्मी कम्पोस्ट जिन विभागों को चाहिए उसकी मात्रा संबंधित अधिकारी को बता दें और उसका उठाव भी कर लिया जाए। जिन गौठानों में कोई बोर नहीं है वहां अनिवार्य रूप से बोर खनन का कार्य कराएं। गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य नियमित रूप से करते रहें। एनआरएलएम की सभी गतिविधियां गौठान से सम्बद्ध है। यदि किसी गौठान पर साग, सब्जी, भाजी का उत्पादन किया जाता है तो संबंधित स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी के लिए अनिवार्य रूप से गौठानों से ही खरीदी करें। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत 30 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। महासमुन्द जिले में आंकलन के लिए 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें से 09 केन्द्र नगरीय निकाय, एवं 58 केन्द्र ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिये 67 केन्द्राध्यक्ष व 20 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। पढ़ना-लिखना अभियान के तहत जिले से 1199 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति को महापरीक्षा अभियान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे। जिनका नाम सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका ऑक्षर झांपी का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 34वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा भिवानी, हरियाणा में 24 से 29 मार्च तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की जूनियर बालक टीम ने कांस्य पदक जीता। महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक अम्बिलकर का टीम में शामिल रहकर टीम को मेडल दिलाने में योगदान रहा।
खेल अधिकारी ने बताया कि सब जूनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता 2021-2022 का आयोजन छत्तीसगढ़ नेटबॉल एसोसिएशन एवं जिला नेटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में 4 एवं 5 दिसंबर, 2021 को किया गया था। जिसमें प्रदेश के सब जूनियर एवं जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम् तिवारी एवं हिमांशु सिंह, सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्या रंगारे एवं जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक अंबिलकर एवं अजय सिन्हा का चयन किया गया था।कोविड 19 के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लीग मैच का आयोजन नागपुर, महाराष्ट्र में 22 मार्च से खेला गया, जिसमें क्वालिफाई करने वाली जूनियर बालक टीम आगे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भिवानी, हरियाणा रवाना हुए जो 24 से 29 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया।
जिसमें प्रदेश के जूनियर बालक टीम में महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक अंबिलकर ने हरियाणा में छत्तीसगढ़ की टीम से प्रतिनिधित्व किया। हरियाणा में प्रदेश का पहला मैच वेस्ट बंगाल विरूद्ध छत्तीसगढ़ का हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ ने वेस्ट बंगाल को 43-32 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में केरला से हार का सामना करना पडा। कांस्य पदक मैच में छत्तीसगढ़ ने गुजरात को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
खिलाडियों के चयन एवं मेडल जीतने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी। जिला नेटबाल संघ के पदाधिकारी में अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सचिव विजय महतो, कोषाध्यक्ष पुरन साहू, लालू सोनवानी, आकाश सोनी, विकास सोनी, कुंदन, शुभम, विवेक मंडल, राहुल, अजय, नेहा एवं सभी खिलाड़ियों व नुरेंद्र चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, आदि के साथ विभिन्न खेल संघों से रमाकांत ध्रुव, अंकित जैन, इमरान अली, आशिष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, सुभाष मंडल, सन्मय, राजेन्द्र, राज झारे सहित परिवार ने बधाई ने दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 47 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण
महासमुंद : लगभग दो वर्ष के बाद ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण करने के लिए एवं शासन की योजना और विभागीय गतिविधियों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परसदा के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में विकासखण्ड स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन गुरुवार 24 मार्च को किया गया। परसदा में आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ऋतु हेमनानी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। ।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा काफी लम्बे समय के बाद राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी गांव में पहुंचकर आप लोगों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए पहुंचे है। आप लोगों से आग्रह है कि सभी लोग अपनी और अपने आसपास के गांवों के समस्याओं के बारे में बताएं। ताकि उनका निराकरण समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन आप लोगों के लिए हर विभाग में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका आप भरपूर लाभ उठाएं। अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग ने कहा कि विकासखण्ड के अधिकारी विकासखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समस्याओं का निराकरण तो करते ही हैं। लेकिन आज सभी विभाग के अधिकारी यहां आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आए हुए है। जन चौपाल शिविर में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। गर्भवती माताओं की गोद भराई, छोटे बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। शिविर में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 47 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी देंगे अपने विभाग की गतिविधि और योजनाओं की जानकारी, ग्रामीणों की समस्याओं का होगा निराकरण
महासमुंद : जन चौपाल शिविर कल गुरुवार 24 मार्च को विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत परसदा और सरायपाली की ग्राम पंचायत पैंकिन में लगेगा। परसदा में जन चौपाल प्राथमिक शाला भवन में प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक और पैंकिन के ग्राम पंचायत भवन में दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक चलेगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय योजना और गतिविधियों की जानकारी ग्रामीणों को देंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं और उनसे प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी करेंगे। कोरोना काल के चलते जन चौपाल कार्यक्रम काफी लम्बे वक्त से बंद था। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा की बैठक में ग्रामों में जन चौपाल शिविर पुनः शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिससे ग्रामीणों के समस्याओं का शिविर में ही निदान हो सकेगा।
वहीं शुक्रवार 25 मार्च को बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टेमरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित होगा। इसी प्रकार बुधवार 30 मार्च को बसना ब्लॉक के बरोली के पंचायत भवन में प्रातः 11ः00 से शाम 5ः00 बजे तक, गुरुवार 31 मार्च को बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसुली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में दोपहर 2ः00 बजे से और इसी दिन पिथौरा ब्लॉक के पेंड्रावन के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए 25 मार्च 2022 से इलेक्ट्रिशियन, दोपहिया वाहन मरम्मत, सीसी टीवी इंस्टालेशन, एसी फ्रीज रिपेयरिंग प्रशिक्षण के लिए पंजीयन आरंभ की जा रही है। पंजीयन पूर्ण होने पर प्रशिक्षण प्रारंभ की जाएगी।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुॅंच कर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 7723-299155, श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 में सम्पर्क कर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है तथा प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें
कलेक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर 1ः00 बजे जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश और पालन करते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने जिले के स्थानीय निकाय के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पैरामीटर इंडिकेटर की भी समीक्षा की गई। स्वच्छता के संबंध में निकायों द्वारा की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एडीएम श्री ओ.पी. कोसरिया, प्रभारी अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला उपस्थित थे।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने एनजीटी एक्ट के सभी नियमों के पालन करते हुए वार्षिक बैठक माह अप्रैल में करने की बात कही। इसके अलावा अब तक की गई गतिविधियों की रिपोर्ट भी देने की बात कही। नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट को सीमेंट प्लांट को दिया जाता है। बाकि बचे मटेरियल स्व सहायता समूह द्वारा विक्रय कर राशि उनके खातें में डाला जाता है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि शहर को गंदा करने वालो के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की जाए। नगरीय निकाय के नजदीकी स्थानों पर कचरा लाने के लिए एवं क्षेत्र में पूर्व में पड़े कचरे को भी उठाकर डम्पिंग यार्ड तक निस्तारण के लिए लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत जिले में सभी स्कूलों में स्वच्छता के बारे में जानकारी देने और शहरों को गंदा करने वाले व्यक्तियों से भी जुर्माना वसूल कर उसकी सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिशन अंतर्गत आमंत्रित की गयी निविदा दर अनुमोदित
महासमुंद : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्टर श्री निलेशकुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में हुई। आज 22 मार्च को विश्व जल दिवस भी है। इसका उद्देश्य सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल पहुंचाना है। साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान देना है। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 सिंगल विलेज, 5 रेट्रोफिटिंग एवं 2 रनिंग वाटर योजनाओं के लिए आमंत्रित की गई निविदा की दरों पर चर्चा की गई और न्यूनतम दरों को अनुमोदित किया गया। बैठक में समिति सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि सहित सहायक संचालक जनसम्पर्क मौजूद थे।बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक हम सबने कहते हुए सुना होगा कि जल ही जीवन है। जल मनुष्य और जीव जंतु के लिए बेहद जरूरी है। खेती किसानी से लेकर घर के कामकाज तक सभी कामों में पानी का उपयोग होता है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। देश सहित प्रदेश के कई जिले, गांव, मजरा, टोला ऐसे है, जहां गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है। पीने के पानी की कमी का संकट एक विकट समस्या के रूप में सामने है। ऐसे में कैसे जल को बचाया जा सके और जल का क्या महत्व है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। मालूम हो कि ब्राजील के रियो द जेनेरियो में पर्यावरण तथा संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मेलन 1992 में आयोजित किया गया। इसी दिन यह घोषणा की गई कि हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाएगा। 22 मार्च 1993 को पहला विश्व जल दिवस मनाया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के आला अधिकारी सहित सायकल यात्री होंगे शामिल
बड़ी सायकल यात्रा 30 किलोमीटर की
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने दिया अंतिम रूप
महासमुंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार 26 मार्च को टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा निकाली जाएगी। सायकल यात्रा में इस बार छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय धरोहर, सिरपुर के पुरातात्विक धरोहर, संस्कृति और प्रकृति से लोगों को और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टूर डे सिरपुर का आयोजन 26 मार्च को महासमुंद से होगा। यह सायकल यात्रा 5, 10 ,12 और 30 किलोमीटर की होगी। सुविधानुसार सायकल सवार इस यात्रा में शामिल हो सकते है। तीस किलोमीटर की सायकल यात्रा शनिवार 26 मार्च को सबेरे 7ः00 बजे वन विद्यालय महासमुंद से रवाना होगी। जिसमें सिरपुर तक तीन स्टॉपेज होंगे। पहला स्टॉपेज बेमचा, दूसरा वन चेतना केंद्र कोडार और तीसरा सिरपुर लक्ष्मण मंदिर परिसर होगा। महासमुंद जिले के सायकल यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। ऑनलाईन आवेदन के लिए https://bit.ly/TDS-mahasamund में जाकर आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 96175-00148 और 82197-84154 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया। विगत मंगलवार 15 मार्च को सायकल यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विस्तृत चर्चा और रूपरेखा बनायी गयी थी। इस बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे आदि उपस्थित थे।
यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शनिवार 26 मार्च को महासमुंद जिले के सायकल यात्रा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए है। यह महासमुंद से सिरपुर 30 किलोमीटर तक जाएगी। जिसमें वहां के पुरातात्विक महत्व से सायकल यात्रियों को रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा रास्तें में पड़ने वाले प्रकृति और कोडार जलाशय भी देखने को मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा विधानसभा सत्र के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सघन रूप से भ्रमण कर प्राथमिकता के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी स्तर पर फीडबैक तथा जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर आज समय-सीमा की बैठक में संबंधित विषय की समीक्षा और संभावित फीडबैक बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉं. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि जिले की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ताकि लोग जिले के पर्यटन और पुरातात्विक धरोहर और संस्कृति से रूबरू हो सके। यह सायकल यात्रा महासमुंद के वन विद्यालय महासमुंद से शनिवार 26 मार्च को सबेरे 7ः00 बजे सिरपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में लम्बित प्रकरणों की निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कलेक्टर जन चौपाल के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इससे पहले मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत, पीएम पोर्टल आदि के प्रकरणों को पहले निपटाएं। उन्होंने 12 से 14 साल के बच्चों को लगायी जाने वाली कोविड वैक्सीन के बारे में भी जानकारी ली। इसके लिए अलग से बैठक कर पूरा प्लान बनाने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने कहा खरोरा तालाब के सौन्दर्यीकरण और गहरीकरण के साथ ही गर्मी के मद्देनजर लोगों के पेयजल समस्या को दूर करें। इसके लिए सभी हैण्डपम्प, ट्यूबवेल आदि को दुरुस्त करा लें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोजमर्रा के कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो और उनकी मॉनिटरिंग भी करते रहें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान बताया कि बजट सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा करने वाले है। वे क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करेंगे तथा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करेंगे। आम लोगों, महिला समूहों, व्यापारियों आदि से सीधी बातचीत करके शासन और जिले में चल रहे कामकाज का फीडबैक भी लेंगे। महासमुंद क्षेत्र का भी दौरा रहेगा। वे गौठानों में चल रही गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने कामों को देख ले और उसे पूरा कर लें। कहीं से कोई शिकायत आने पर कार्यवाही होगी। रोजमर्रा के कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो, उनकी मॉनिटरिंग भी करते रहें। जो काम शेष हैं, उन्हें पूरा कर लें। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित थी।कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत मिलने वाली प्रथम किस्त सभी के खाते में पहुंची कि नहीं सुनिश्चित कर लिया जाए। किसी त्रुटिवश यदि राशि नहीं पहुंची है तो उसमें सुधार कर राशि खाते में पहुंचे यह भी देख लें। बिजली ट्रांसफार्मर के प्राप्त आवेदन पर भी समय रहते कार्यवाही कर लिया जाए। स्कूल शिक्षकों के नियमित उपस्थिति के संबंध में भी संबंधित अधिकारी अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि गोबर की खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के भुगतान, सभी गौठानों में समिति का गठन हो जाए यह सुनिश्चित कर लिया जाए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने कहा कि जिन विभागों ने वर्मी कम्पोस्ट खाद लिया है उसका भुगतान करें। ताकि समूह की महिलाओं को भुगतान किया जा सकें। वर्मी कम्पोस्ट जिन विभागों को चाहिए उसकी मात्रा संबंधित अधिकारी को बता दें और उसका उठाव भी कर लिया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.आर. बंजारे, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल,, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित जिला स्तरीय संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि कल 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को टीके लगाए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन हो जाए और जिले के सभी एसडीएम देख ले कि संबंधितों को राशि भी नियमानुसार मिल जाए। आगामी गर्मी को देखते हुए हैण्डपम्प, बोरवेल जिन्हें दूरस्थ कराया जाना हो उसे करा लिया जाए और नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन के लिए तेजी से काम किया जाए। उन्होंने शेष धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की दुकानों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बोले अब आने-जाने में होगी आसानी
महासमुंद : महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम झलप और फिरगी के दिव्यांग सुश्री टिकेश्वरी जांगले और श्री तिलकराम को आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के हाथों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली। कलेक्ट्रेट परिसर में ही उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (बैटरी चलित) की चाबी सौंपी। कलेक्टर ने दोनों से नाम पूछा और कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने दोनों दिव्यांगों को जरूरत और आवश्यकता मुताबिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण देने कहा। समय-सीमा पर बैटरी चार्ज और अन्य तकनीक के बारे में जानकारी लेने की बात भी कही।
कलेक्टर के हाथ से ट्राई साइकिल पाकर वे बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब वह अपने गांव में कहीं भी आ जा सकते है। पहले आने-जाने के लिए परिजन या किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अपने हिसाब से वे जल्द ही कोई कामकाज करेंगे। जैसे डबल रोटी, बिस्किट आदि बिक्री या फूल, माला आदि का काम कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेंगे और अपने पैरों पर खड़ा होंगे। इस मौकें पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थे।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता ने बताया कि बहुत पहले दोनों दिव्यांग 80 प्रतिशत् से अधिक दिव्यांग हैं, इसलिए ऑटोमेटिक ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई है। ताकि वे अपने रोजमर्रा के काम सरलता से कर सकें। उन्होंने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (बैटरी चलित) आज कलेक्टर के हाथों से उपलब्ध करायी गयी है ताकि ये अपना रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शांति व्यवस्था भंग करने वाले के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
महासमुंद : इस महीने के 17 तारीख को होलिका दहन एवं उसके दूसरे दिन 18 तारीख को होली तथा शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्टर श्री निलेशकुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में आयोजित की गई।
उन्होंने बैठक में जिला एवं पुलिस प्रशासन से कहा कि जिले वासियों से परंपरा अनुरूप हमेशा की तरह आने वाली होली एवं शब-ए-बारात त्योहारों को भी आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा महासमुंद जिले की गौरवशाली परम्परा रही है। हमें इसे आगे भी कायम रखना है।
उन्होंने होली के पावन पर्व के अवसर पर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम प्रभावशील है। होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करे, आपत्तिजनक पोस्ट करना गंभीर मामलों की श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। कलेक्टर ने जिले की जनता से भी रंग के त्यौहार और शब-ए-बारात को भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी करें। यदि कोई सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य ब्लॉकों से एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जुडे़। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत 19 सिंगल विलेज, 3 रेट्रोफिटिंग एवं 2 रनिंग वाटर योजनाओं के लिए प्रशासकीय स्वीकृति तथा आमंत्रित ऑनलाइन निविदावार प्राप्त न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 3 सोलर आधारित योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा आमंत्रण हेतु चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
अब प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन दोपहर 1ः00 बजे से 2ः00 बजे तक होगा
महासमुंद : जिला स्तरीय आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में राशन कार्ड, वनाधिकार पट्टा, आरबीसी 6-4, नल जल योजना, आर्थिक सहायता राशि, अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। जनदर्शन में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। अब जन चौपाल प्रत्येक मंगलवार को यानि 22 मार्च से दोपहर 1ः00 बजे से 2ः00 बजे तक होगा।
आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों ने कहा योजना की पहली किस्त की राशि बैंक खाते में आयी
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत व्हाट्सएप वीडियों कॉलिंग एवं फोन के जरिए महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बम्हनी, सिरपुर और अछोली के हितग्राहियों से बातचीत की। उन्होंने अछोली के नैनदास सतनामी और ग्राम बिरकोनी के टेकसिंह धुरी से वीडियों कॉलिंग के जरिए अलग-अलग बात की और योजना की पहली किस्त की राशि के बारे में भी जानकारी ली। दोनों हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें इस योजना के तहत दो हजार रुपए उनके बैंक खाते में आ गए है।इसी प्रकार कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने ग्राम सिरपुर की शांताबाई धीवर से मोबाइल कॉल के जरिए योजना के किस्त के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भी बताया कि उन्हें योजना की राशि दो हजार मिल गई है। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों को बधाई दी और कहा कि वे जानना चाहते है कि शासन द्वारा इस योजना के तहत दी गई राशि सही सलामत उनके खाते में पहुंची है कि नहीं।कलेक्टर द्वारा शासन की इस नवीन योजना के बारे में जब पूछा तो सभी हितग्राहियों ने बताया कि हम जैसे गरीब मजदूर के लिए यह योजना बहुत अच्छी है। कलेक्टर ने उनसे कामकाज के बारे में जानकारी ली। हितग्राहियों द्वारा बताया कि गांव में ही मजदूरी कर गुजारा करते है। कलेक्टर ने उन्हें श्रम कल्याण विभाग के योजना के तहत पंजीयन कराने को भी कहा। यदि पंजीयन नहीं हुआ है तो पंजीयन करा लें। श्रम विभाग की योजना भी श्रमिकों के लिए लाभदायक है। इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।राज्य शासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की है। उसमें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के नाम से एक नया अध्याय जुड़ गया है। इस योजना के तहत जिले में 29166 हितग्राहियों को योजना की पहली किस्त की राशि रुपए दो हजार सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच गई है। इस योजना के लिए पंजीयन की शुरुआत 1 सितंबर 2020 से हुई थी। जिले में कुल 30503 पात्र हितग्राही है। पहले इस योजना से प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि दी जानी थी। जिसे बढ़ाकर अब 7 हजार कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी कर्मचारियों ने स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री जमकर खरीदी की
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां जो विशेष तौर से होली पर्व के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की गुणवत्ता देखकर उनकी सराहना करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे होली पर्व के लिए महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीदी करंे। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों सहित जन चौपाल में आए दूर-दराज के ग्रामीणों, नागरिकों ने स्व सहायता समूह की निर्मित सामग्रियां जमकर खरीदी।
कलेक्टर को महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे हर्बल गुलाल सहित अन्य सामग्रियां निर्मित करती है। विशेष तौर पर होली पर्व के अवसर पर उनके द्वारा प्राकृतिक रूप से निर्मित गुलाल बनाए गए है। इनमें सभी रंग जैसे हल्दी, मेंहदी, बेसन, सेम पत्ती, लाल भाजी, पलास, जलेबी रंग, पोई भाजी से गुलाल निर्मित की गई है। इसके अलावा वे आम, कटहल, नींबू, लहसून, जिमीकंद, मिर्च के आचार, बड़ी, पापड़, अरसा, तिल लड्डू, कड़ी लड्डु, खुर्मी, फिनॉयल, डिटर्जेंट, साबुन, शैम्पू, हैण्डवॉश, फेसवॉश, ऑवला जूस, बेल शरबत, एलईडी बल्ब, झाडू, बांस से निर्मित टोकरी, सुपा, सजावटी सामग्री सहित अन्य उपयोगी सामग्री बनाते है। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे अब तक हजारों रूपयों की निर्मित सामग्रियों की बिक्री कर चुके हैं। आज कलेक्ट्रेट परिसर में महासमुंद विकासखण्ड के जय माता दी स्व सहायता समूह डोकरपाली, दुर्गा महिला स्व सहायता समूह भोरिंग एवं संजीवनी विक्रय केन्द्र महासमुंद की महिलाओं ने स्टॉल लगाए थे। बतादें कि राज्य शासन द्वारा महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रशिक्षण, बैंकों से रियायत दर पर ऋण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित समस्त देयक कोषालय/उपकोषालय में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इसके पश्चात देयक वित्त विभाग की अनुमति से 31 मार्च 2022 तक जमा किए जा सकेंगे। 25 मार्च तक कोषालय द्वारा स्वीकार किए गए देयकों का ली गई आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण कर प्रस्तुत किए जाने वाले देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी कर दिए गए है।
एक अलग आदेश में 25 मार्च 2022 को शाम 5ः00 बजे तक समस्त चेक आहरण अधिकारी अपनी चेकबुक कोषालय अधिकारी के पास जमा करेंगे तथा उपयोग किए गए/निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेकबुक के साथ देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने होली त्यौहार (जिस दिन रंग खेला जाएगा) के अवसर पर शुक्रवार 18 मार्च 2022 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप उक्त दिवस मंे जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानंे, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टारेंट तथा मद्य भंडागार पूर्णतः बंद रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छतीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की नियमों के तहत कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला महासमुंद के अंतर्गत विकासखंड पिथौरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के नवीन आबंटन के लिए 27 ग्राम पंचायतो इनमें डोंगरीपाली, खेडीगाँव नयापाराकला, दुरगपाली, अमलीडीह, मेमरा, धनोरा, कुम्हारीमुड़ा, परसदा, नवागांवखुर्द, बिराजपाली, डोंगरीपाली, अठारहगुढी, राजासवैया, खैरा, लक्ष्मीपुर, जंघोरा, बरतुंगा, डोडरकसा, मोहगांव, कंचनपुर, रिखादादर, चारभाठा, देवलगढ़, बरनईदादर, भकुंदा, पिरदा, बामडाडीह के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें से सभी 27 ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जाँच हेतु गठित समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच की गई है। समिति के द्वारा प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन किया जाना है। उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के सम्बन्ध में यदि किसी संस्था / समूह को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे 14 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिथौरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और इस चयन को अंतिम माना जायेगा। समिति के द्वारा अनुसंशित/प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सूची कार्यालय के सूचना बोर्ड और जनपद पंचायत पिथौरा के सूचना बोर्ड में चस्पा की गई है।