-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी प्रोएक्टिव होकर कार्य करें: कलेक्टर श्री क्षीरसागर
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में आकस्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आज आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी कामकाज की समीक्षा के लिए 4 मई से विभिन्न जिलों का दौरा शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर ने मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति, राशन दुकानों का बेहतर संचालन, आंगनबाड़ी केंद्रों मंे पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं, धनवंतरी मेडिकल स्टोरों, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजस्व विभाग के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण, पेंशन वितरण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं गोधन न्याय योजना का संचालन सहित अन्य शासकीय काम काज में और अधिक कसावट लाने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी गौठानों मंे गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट बनाने सहित अन्य अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन, कृषि, उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को नागरिकों एवं किसानों के राजस्व प्रकरणों को नियमानुसार समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त लंबित आवेदनों को संबंधित विभागों द्वारा त्वरित निराकरण करने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में नल जल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी है वहां शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होंने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने, भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण, आयुष्मान कार्ड, इंग्लिश मीडियम स्कूल में व्यवस्था, हाट बाजारों में शेड निर्माण, हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन कार्यों को बरसात के पहले तक पूर्ण करने, सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता, नामांतरण-बंटवारा, राशन दुकान, मजदूरी भुगतान, भू-अर्जन का मुआवजा, वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने, अतिक्रमण हटाने, वन भूमि पट्टा प्रदान करने, उपचार हेतु आर्थिक सहायता, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार पेंशन, दिव्यांगजनों को आवश्यकता अनुरूप उपकरण प्रदान करने सहित अन्य संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, एसडीएम सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम महासमुंद श्री भागवत जायसवाल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 37 सिंगल विलेज योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 14 सिंगल विलेज एवं 10 रनिंग वाटर योजनाओं के लिए आमंत्रित ऑनलाइन निविदावार प्राप्त न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. आर. बंजारे के मार्गदर्शन आज बसना के एक स्थानीय नर्सिंग होम में राजधानी रायपुर के सुपेर्स्पेसिअलिटी हॉस्पिटल, द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चो की निशुल्क 52 बच्चो की जांच की गई, जिसमे 24 बच्चो को सर्जरी के लिए कहा गया, 8 बच्चे सामान्य पाए गए और 20 बच्चो को अभी मेडिसिनल फॉलो अप में रखा गया है । सभी 24 बच्चो की सर्जरी राजधानी रायपुर के निजी सुपेर्स्पेसिअलिटी हॉस्पिटल, में निशुल्क किया जायेगा। इस शिविर के लिए 2 दिनों से तैयारी की जा रही थी। आज तड़के सुबह से ही सभी चिरायु दलों द्वारा बच्चो को उनके निवास स्थान से इकठ्ठा किया गया, और 10 बजे के पूर्व सभी बच्चे शिविर में उपस्थित हो चुके थे। इस विशेष शिविर में नवजात शिशु एवं बच्चो की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. किंजल बख्शी ने बच्चो की जांच की। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. आर. बंजारे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमे बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमित अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित वर्मा, आर. एम. एन. सी. एच. ए. सलाहकार डॉ. मुकुंद राव, एवं चिरायु दल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही में बी.पी.एड., डी.पी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शासकीय स्कूलों मे कार्यरत् इच्छुक नियमित सहायक शिक्षकों, सहायक शिक्षक पंचायत आवेदन कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बी.पी.एड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु पुरुष वर्ग के लिए 10 एवं महिला वर्ग के लिए 5 तथा डी.पी.एड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 5-5 विभागीय सीट उपलब्ध हैं।उन्होंने बताया कि विभागीय उम्मीदवारों को डी.पी.एड. हेतु हायर सेकेण्डरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं बी.पी.एड. हेतु स्नातक में 50 प्रतिशत अंको के साथ डी०पी०एड० में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एन.सी.टी.आई के द्वारा निर्धारित अर्हता मान्य की जावेगी। 01 जुलाई 2022 को न्यूनतम सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर उसी कार्यालय में जमा कर सकते है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्र वरिष्ठता क्रम में तैयार कर 23 मई 2022 तक हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद में जमा करंेगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 मई 2022 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में रखी गई है। उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, वन विभाग एवं आकांक्षी जिला महासमुंद के प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी जिला के सूचकांकों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आकांक्षी जिला के विभिन्न सूचकांकों, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल एवं वित्तीय समावेश, बुनियादी ढांचे सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की तथा डेल्टा रैंकिंग में सुधार के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्रीमती संगीता ने समीक्षा करते हुए कहा कि आकांक्षी जिलों की प्रगति अन्य जिलों की तुलना में और अधिक तेज गति से होना चाहिए। इसके लिए समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने जनसामान्य में भी जागरूकता लाने के लिए विशेष रूप से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने क्षेत्रीय विकास एवं समस्याओं और उसके समाधान के लिए भी अधिकारियों से विस्तार से बात की। उन्होंने कहा नीति आयोग की ओर से जारी लिस्ट में कुछ पैरामीटर में न्यूट्रिशन में और ज्यादा काम करने की जरूरत है। इसकी पूरी योजना बनाकर और तेजी से काम किया जाए। शासन द्वारा योजनाएं लोगों के हित के लिए बनायी जाती हैं।
स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने कहा गया। उन्होंने कहा एनीमिया दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पौष्टिक गरम भोजन वितरण के समय हितग्राहियों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाया जाए। सभी गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं संस्थागत प्रसव, हीमोग्लोबिन की जांच, आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं केा गरम भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के सूचकांकों में महासमुंद जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा सतत् रूप से नवाचार अपनाकर कार्य कर रहें है। इससे निश्चित रूप से शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल होगी। जैविक खेती एवं फसल चक्र अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसानों के फसलों की उपज में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी।
अधिकारियों ने बताया कि महासमुंद जिले में कृषि एवं जल संसाधन विभाग को नीति आयोग द्वारा सितम्बर माह में पशुधन में बेहतर कार्य जैसे टीकाकरण, कृत्रिम गर्भधान एवं पशुओं में पशुधन की उच्च प्रगति के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसका मुख्य कारण यहां के नागरिकों की जागरूकता एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पशुपालकों के साथ बेहतर समन्वय रहा है।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत हितग्राहियों को 6 माह से तीन वर्ष के 10768 बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की 15 हजार से अधिक एनीमिक महिला हितग्राहियों को सप्ताह में तीन दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गरम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले कमार जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के 77 पंचायतों की आंगनबाड़ी केन्द्रोें में हितग्राहियों को सप्ताह में तीन दिन उबला अण्डा खिलाया जाता है। जिले के सात सौ से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों पोषण वाटिका विकसित की गई है। जिसके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाड़ी में लगे फल और सब्जी का प्रयोग गरम भोजन प्रदाय में कर रही है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में कोविड महामारी के दौरान सीखने की कमी को दूर करने के लिए पढ़ाई तुंहर दुआर, सौ दिन सौ कहानियां, अंगना में शिक्षा कार्यक्रम, कोचिंग तुंहर दुआर, स्मार्ट क्लास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नवकिरण अकादमी का गठन, आईटीआई के साथ समन्वय स्थापित कर रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा, गुड मॉर्निंग महासमुंद जैसे अन्य विभागों में भी नवाचार अपनाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनपोस्ट डेबिट/क्रेडिट प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी 09 मई से 11 मई 2022 तक महालेखाकार रायपुर दल द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी महालेखाकार दल को जी.पी.एफ. की अनपोस्ट एवं क्रेडिट के प्रकरणों के निराकरण के लिए सुसंगत दस्तावेज एवं अभिलेख उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। अनपोस्ट डेबिट एवं क्रेडिट की लंबित जानकारी लिंक https://ekoshonline.cg.nic.in/GPF Unposted credit/Debit में अवलोकन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कोषालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे 09 मई को जिला कोषालय महासमुंद के अंतर्गत, 10 मई को उप कोषालय बागबाहरा/पिथौरा के अंतर्गत एवं 11 मई 2022 को उप कोषालय सरायपाली के अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी जी.पी.एफ. की अनपोस्ट एवं क्रेडिट के प्रकरणों के निराकरण के लिए सुसंगत दस्तावेज एवं अभिलेख उपलब्ध कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, वन विभाग एवं आकांक्षी जिला महासमुंद के प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने आज आंकाक्षी जिला महासमुंद के विकासखण्ड बागबाहरा के आवर्ती चराई क्षेत्र विकास कार्य ग्राम ढोड़ एवं बोड़राबाँधा गौठानों तथा वन विभाग द्वारा कराए गए कार्याें का आकस्मिक भ्रमण कर विकास कार्याे का अवलोकन किया। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों विशेषकर नवाचारों की जमकर तारीफ की। जिस उद्देश्य के साथ आकांक्षी जिलों के परिवर्तन की योजना बनाई है, वह काफी सराहनीय है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, एसडीएम श्रीमती स्निग्धा तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री पूजा बंसल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्रीमती संगीता ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की दीदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों का भी अवलोकन किया। उन्होंने समूह की दीदीयों और स्वयं-सेवी संगठनो के साथ जिले में महिलाओं को सशक्त और उद्यमी बनाने के संबंध में चर्चा की। ढोड़ एवं बोड़राबाँधा के गौठान में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इसकी मांग बाजार में अधिक होता है। उन्होंने महिलाओं के आग्रह करने पर अतिरिक्त शेड स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।महिलाओं ने बताया कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है तथा इसका पैकिंग कर बिक्री भी कर रहें हैं। इसके अलावा समूह की महिलाओं द्वारा कपड़े में गोदना आर्ट, बांसशिल्प, अगरबत्ती, अचार, बड़ी, पापड़, साबुन, निरमा, करी लड्डू, महुआ लड्डू सहित अन्य आजीविका से संबंधित गतिविधियां कर रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में आजादी का अमृत महोत्सव के तारतम्य में कल शुक्रवार 22 अप्रैल को खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा। इस स्वास्थ्य मेले में मधुमेह, ब्लड प्रेसर, कैंसर, क्षय रोग, चर्म रोग, नाक, कान एवं गला, मानसिक रोग आदि सहित गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया। दांत संबंधी रोग के साथ ही मलेरिया की भी जांच की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी पीड़ित लोगों से इस मेले का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में विकासखण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के मार्गदर्शन में और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस स्वास्थ्य मेले में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर, क्षय रोग, चर्म रोग, नाक, कान एवं गला, मानसिक रोग आदि सहित गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की जांच एवं उपचार किया गया।
स्वास्थ्य मेले में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने स्वास्थ्य की जांच कराने आए लोगों से बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों से लोगों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि आज इस स्वास्थ्य मेले में 792 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें से एक मरीज को कैंसर से बचाव के लिए कीमोथेरेपी दी गई। 34 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही 50 हितग्राहियों के मोतियाबिंद की जांच एवं चश्मा वितरण किया गया। दो हृदय रोग और 50 नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग एवं जरूरी दवा दी गई। वहीं 88 मरीजों के रक्त की जांच भी की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर जिला अधिकारियों से कहा है कि ‘अक्षय तृतीया’ के अवसर पर बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह के बारे में परिवारों से बातचीत करके उन्हें समझाया जाए तथा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सूची तैयार की जाए। ‘अक्षय तृतीया’ के मौके पर कई ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कुछ समुदायों में बाल विवाह का चलन है। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि ‘अक्षय तृतीया’ के मौके पर कई ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कुछ समुदायों में बाल विवाह का चलन है।
उन्होंने जिला अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कई खबरों से पता चलता है कि बाल विवाह होते हैं। पता चलने पर अधिकारी मौक़े पर पहुँच कर माता-पिता सगे संबंधी आदि को समझाकर विवाह रुकवाते भी है। उन्होंने कहा कि विवाह की रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनायी है। उसके मुताबिक़ इस बुराई को रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको अवगत होना चाहिए कि बाल विवाह निषेध कानून, 2006 की धारा 13 (4) में प्रावधान है कि अक्षय तृतीया जैसे किसी मौके पर सामूहिक बाल विवाह के आयोजन को लेकर जिला अधिकारी को बाल विवाह निषेध अधिकारी माना जाएगा।’’
उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा है कि वे गांव, नगर/वार्ड, जिला, तहसील स्तर पर जागरुकत कार्यक्रम चलाएं तथा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सूची बनाएं तथा ऐसे बच्चों की शिनाख्त करें जो बाल विवाह का शिकार हो सकते हैं।
अक्षय तृतीया’ पर गाँव में बाल विवाह के मामलें सामने आते है। यह एक गम्भीर सामाजिक बुराई है समाज में इस कुप्रथा का स्वरूप बहुत ही भयावह है। सामान्य रूप से प्रचलित वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे, किसी भी स्थिति में बाल विवाह न हो, यह प्रशासन के द्वारा सामुदायिक सहयोग से ही संभव है जिसके लिए कई तैयारियां की गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में गौठान पहुंच दिवस पर संकलित रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में संबंधित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बतादें कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नरवा, गरवा ,घुरूवा और बाड़ी अंतर्गत जिले मंे 8 अप्रैल 2022 को गौठान पहुंच दिवस मनाया गया था। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसका उद्देश्य गौठानों में शहरी, ग्रामीण और आवर्ती चराई में एक-एक अधिकारी गौठान पहुंचकर गौठान का निरीक्षण किया गया। संबंधित हितधारकों (स्टेकहोल्डर) यथा सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य चरवाहा गौठान से संबंद्ध स्व सहायता समूह की महिलाओं से गौठान की स्थिति के संबंध में बातचीत भी की गई। अधिकारी गौठान के संचालन, गोबर खरीदी, वर्मी उत्पादन, मवेशियों के पानी एवं चारे की उपलब्धता, चारागाह की स्थिति और मवेशियों की उपस्थिति के साथ ही गौठान में संचालित आजीविका गतिविधियों के बारे में भी लोगों से विस्तार से चर्चा की गई थी। संबंधित नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद एक रिपोर्ट तैयार की थी। उसकी आज कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने समीक्षा की। उन्होंने बारी-बारी से नोडल अधिकारियों से गौठानों की स्थिति और चल रही गतिविधियों और गोबर भुगतान आदि संबंधित जानकारी ली।समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों ने गौठान में कुछ कमियां देखी या कोई सुझाव हैं, तो वे बताएं। ताकि इसमें और बेहतर सुधार किया जा सके। उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी उत्पादन, मवेशियों के पानी एवं चारे की उपलब्धता, चारागाह की स्थिति और मवेशियों की उपस्थिति के साथ ही गौठान में संचालित विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही। कुछ अधिकारियों ने बताया कि गौठानों में बोर है किंतु गर्मी के कारण पर्याप्त उपलब्ध नहीं है। इसके लिए पास के ही तालाब, नदी से, टैंकर या अन्य माध्यम से गौठान में आने वाले मवेशियों या अन्य कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था किया जाना होगा। कुछ ग्रामीण अपने स्तर से मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध करा रहें हैं। भीषण गर्मी के कारण गौठानों में आजीविका संबंधी गतिविधियां कम है। समूह की महिलाएं अपने घर से ही यह गतिविधियां संचालित कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साहू समाज संगठित होकर सामाजिक जनों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा
महासमुंद : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती एवं भामाशाह जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री श्री साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा साहू समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस समाज में संत कर्मा माता, दानवीर भामाशाह, जैसे विभूति रहे हैं, जो आज हमारे समाज के लिए पूजनीय व प्रेरणास्रोत हैं। मंत्री श्री साहू ने पहले माता कर्मा के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर पूजन किया। तत्पश्चात भामाशाह साहू जी के तैल चित्र पर भी चंदन वंदन माल्यार्पण पर पूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर भक्त माता कर्मा की रेत से बनाई गई प्रतिमा का अवलोकन किया। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री थानेश्वर साहू, दुग्ध सहकारी संघ समिति के अध्यक्ष श्री विपिन साहू सहित जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आगे कहा कि साहू समाज संगठित होकर तेजी से सामाजिक जनों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है। समाज को सकारात्मक दिशा में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। समाज के द्वारा नवाचार अपनाया जा रहा है और ऐसी कुरीतियों को त्याग किया जा रहा है जो समाज के हितों के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा संगठन में बड़ी शक्ति होती है। साहू समाज सकारात्मकता के साथ अपने उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इससे समाज को और पूरे प्रदेश को लाभ हो रहा है। अच्छे विचारों के साथ युवाओं को निःस्वार्थ रूप से आगे आना चाहिए। समाज प्रमुखों को चाहिए कि वे अपने समाज के बारे में आने वाली पीढ़ी को अच्छी जानकारी दें। ताकि वे समाज के गौरवशाली इतिहास को जान सकें।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने कहा कि हमारे साहू समाज द्वारा समय के साथ समाज के अंदर कई नई बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज को एक और बदलाव करना चाहिए, जिसमें समाज के गरीब होनहार छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा तथा निर्धन परिवार के लड़का-लड़की के शादी के लिए सहायता राशि समाज द्वारा उपलब्ध कराके उनकी मदद करनी चाहिए। इससे और भी हमारे समाज का नाम होगा। इसके अलावा समाज के द्वारा भी कैसे रचनात्मक कार्य हो इसके लिए सभी को एकजुट होकर चिंतन करना चाहिए। साहू समाज सभी समाजों को एक साथ लेकर चलने वाला समाज है। इस अवसर पर अन्य समाज के वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय महासमुंद के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी अपने-अपने विभागों में और बेहतर अच्छा काम करें-गृह मंत्री
महासमुन्द : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों में और बेहतर अच्छा काम करें। राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाये। सभी निर्माण कार्यों और नवनिर्मित कामों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें। बैठक में कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने ज़िले में चल रही विकास और निर्माण गतिविधियों की जानकारी दी।
गृह मंत्री श्री साहू ने विद्युतीकृत पम्पों के लंबित कनेक्शन स्वीकृति को शीघ्रता से स्वीकृत करने और ट्रांसफर क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन देने के पूर्व पंचायत स्तर पर प्रस्ताव लेने और व्यवहारिक पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुनें। उसके अनुसार काम करें। जनप्रतिनिधियों की ओर से पत्र आता है उनका जवाब दें। विभाग के लंबित काम जो मंत्रालय या विभाग स्तर के है उन्हें कलेक्टर के ज़रिए भेजें। ताकि उनका जल्द निराकरण हो सके। उन्होंने गर्मी के मौसम में लू से बचाव एवं प्रबंधन के लिए रोकथाम-आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप चालू हालत में हो जहाँ ख़राब है उन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एनीमिया और कुपोषण जैसे बीमारी से निपटने में यह चावल कारगर
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा राज्य के आकांक्षी जिलों और दो हाई वर्डन जिलों में कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पीडीएस सिस्टम के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जा रहा है। महासमुंद जिले में भी संचालित उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि फोर्टिफाईड चावल में आयरन, फॉलिक एसिड, विटामिन बी 12 जैसे पोषक तत्व होते है जिसके सेवन से पोषक तत्व की कमी होने से होने वाले एनीमिया एवं कुपोषण जैसी बीमारियों की रोकथाम होगी।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के उपभोक्ताओं को अपील की कि वे जिले को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों से वितरित फोर्टिफाईड चावल को उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी से दूर रहें। इस चावल में काफी पोषक तत्व होते है, जो एनीमिया और कुपोषण को दूर करने में कारगर है।खाद्य अधिकारी ने बताया कि फोर्टिफाईड चावल वितरण योजना की शुरुआत में आमजन में जानकारियों के अभाव की वजह से फोर्टिफाईड चावल को प्लास्टिक चावल समझा गया था, जो कि सही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि फोर्टिफाईड राईस से कर्नल्स को अलग करके पकाया जा रहा है, जो कि उचित प्रक्रिया नहीं हैं। उचित मूल्य की दुकान से वितरित फोर्टिफाईड चावल में 100ः1 के अनुपात में सामान्य चावल एवं फोर्टिफाईड चावल कर्नल्स मिश्रित होता है। इस राईस में पौष्टिक तत्व होते है, जो शरीर को भरपूर ऊर्जा प्रदान करती है एवं शरीर को बीमारी से दूर रखते है। दरअसल छत्तीसगढ़ की 12 जिलों में लोग खासकर आकांक्षी जिलों में कुपोषण और एनीमिया से प्रभावित है। इस समस्या से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य शासन ने विशेष पहल करते हुए फोर्टिफाईड राईस उचित मूल्य की दुकानों से वितरण करने का फैसला लिया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग एवं इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बायो डीजल भंडारण एवं विक्रय करने वाले सीजी एग्रोटेक बायोफ्यूल प्रोपराइटर प्रशांत अग्रवाल एवं जय रामेश्वर फ्यूल बायो डीजल झलप प्रोपराइटर वेगडा आलाप कुमार के पम्पों की जाँच की गई। जाँच के समय मौके पर दोनों पम्प के प्रोपराइटर एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। खाद्य विभाग की जांच में यह मामला पकड़ में आने के बाद दोनों पम्पों को सील कर दिया गया है।
अधिकारियों द्ने बताया कि संबंधित से मोबाईल से सम्पर्क करने पर दोनों ने अन्यत्र स्थान पर होना बताया गया। दोना फर्म के द्वारा बॉयोडीजल पम्प के संचालन से सम्बंधित वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण दोनो पम्पों को सील किया गया एवं पम्प पर नोटिस चस्पा किया गया । नोटिस में कहा गया कि स्वयं कलेक्टर खाद्य शाखा में सम्पूर्ण कागजात के साथ उपस्थित हो। खाद्य शाखा महासमुन्द व इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों पम्पो को कोई वैध अनुमति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय नहीं की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हाल ही में जन्में बेटी-बेटा की माँ को भेंट किए बच्चे के हल्के मुलायम कपड़े
केन्द्रीय मंत्री ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भी किया निरीक्षण
महासमुन्द : केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामलें श्री हरदीप सिंह पुरी आज गुरूवार महासमुंद के पटेवा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। सुसज्जित, सुव्यवस्थित और साफ़ सफ़ाई आदि के लिए पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने मीना चंद्राकर द्वारा कई हजार नॉर्मल डिलिवरी की जानकारी मिलने पर उनकी तारीफ की। ऐसा ही अन्य उपचार हेतु आने वाले मरीज़ों की ऐसी ही स्वास्थ्य सेवा करने कहा। उन्होंने विभिन्न वार्ड कक्ष और दवाई भण्डार कक्ष का भी अवलोकन किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी ने आज सवेरे बेटे को जन्म देने वाली माँ हराबाई और कल शाम को बेटी को जन्म देने वाली माँ लता मनहर को बच्चे के लिए हल्के मुलायम कपड़े भेंट किए। उन्होंने माँ और बच्चे को अपनी शुभकामनाएं दी।
मंत्री ने इसके बाद महासमुंद के जिला अस्पताल में स्थित शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, चिकित्सा सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) के आधार पर कमियों को दूर करने की बात कही। इसके लिए केन्द्र सरकार से जो भी मदद चाहिए उसे पूरा किया जाएगा। कॉलेज की डीन डॉ. यास्मिन खान ने महाविद्यालय संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सहित कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. एस.आर. बंजारे सहित अधिकारी उपस्थित थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
न्यूट्रिशन में और ज्यादा काम करने पर दिया बल
महासमुन्द : केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले श्री हरदीप सिंह पुरी आज महासमुंद प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने किए जा रहे कार्यों का प्रोजेक्टर के जरिए प्रस्तुतीकरण दिया।
मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा आप लोग जिले के लोगों और यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विकास और समस्याओं और उसके समाधान के लिए भी अधिकारियों से विस्तार से बात की। उन्होंने कहा नीति आयोग की ओर से जारी लिस्ट में कुछ पैरामीटर में न्यूट्रिशन में और ज्यादा काम करने की जरूरत है। इसकी पूरी योजना बनाकर और तेजी से काम किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनसे जो भी मदद चाहिए वो उन्हें बताएं। उनकी ओर से हर संभव मदद मुहैया करायी जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी के छत्तीसगढ़ राज्य में आंकड़ों पर भी बात की। वहीं उन्होंने महासमुंद का प्रधानमंत्री आवास का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में 6692 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। जिसमें 4591 आवास पर काम हो रहा है। जिसमें 2796 हितग्राही लाभान्वित हुए है। उन्होंने इसमें आ रही समस्या और उसके समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं लोगों के हित के लिए हैं। इन योजनाओं में यदि कोई परेशानी या दिक्कत आती है, उसे बताने में कोई परहेज नहीं करना चाहिए। महासमुंद के न्यूट्रिशन में केन्द्र कैसे सहायता कर सकती है या कोई योजना हो उसे भी सामने रखें। कलेक्टर ने बताया कि कमार जनजाति के 3 से 6 वर्ष आयु के बालक एवं 1 से 49 वर्ष की बालिका और महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन उबला अण्डा दिया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की स्वच्छता मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना या अन्य योजना में जिले में कितनी डिमांड है या कोई डिमांड बचती है वो भी रखें। उन्होंने जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। देश विदेश के लोगों को यहां की कुदरती खूबसूरती को करीब से देखने का मौका मिले। वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां के कोडार जलाशय में वन चेतना केन्द्र, टैंटिंग, बोटिंग विकसित किया गया है। जिसे सैलानियों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। टैंटिंग में रुकने और बोटिंग के वाजिब दाम रखे गए है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद, महासमुंद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सहित कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. एस.आर. बंजारे सहित अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री श्री हरदीप सिंह को म्यूजिक एलईडी बल्ब ने काफी आकर्षित किया
महिला समूह की प्रशंसा की और ऐसे ही कार्य करने और आगे बढ़ने की बधाई एवं शुभकामना दी
महासमुन्द : केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामलें श्री हरदीप सिंह पुरी ने जिला पंचायत परिसर मेें बिहान समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों के लगाए गए हर्बल, एलईडी बल्ब, सूती वस्त्र (साड़ी), टेराकोटा, बांस से निर्मित सामग्री, मसाले और किचन उपयोगी सामग्रियों आदि के लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। समूह की महिलाओं से आत्मीय बातचीत की। उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रशंसा की। मंत्री श्री पुरी को म्यूजिक एलईडी बल्ब ने काफी आकर्षित किया।
उन्होंने उसकी कीमत और उत्पादन की प्रक्रिया भी जानी। समूह की महिला से म्यूजिक एलईडी बल्ब जलाने और म्यूजिक कैसे चलता है को बताने कहा। समूह की महिला ने मंत्री को म्यूजिक एलईडी बल्ब अपने मोबाईल के ब्लूटुथ के जरिए लाईट जलाकर और बल्ब म्यूजिक बजाकर दिखाया और छोटे रिमोट के जरिए एलईडी बल्ब के लाईट और म्यूजिक चालू और बंद करके भी दिखाया। कीमत 350 रुपए बतायी। मंत्री श्री पुरी ने सभी समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्रियों की काफी प्रशंसा की और ऐसे ही कार्य करने और आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सहित कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द से 25 किमी दक्षिण की ओर खल्लारी गांव की पहाड़ी के शीर्ष पर खल्लारी माता का मंदिर स्थित है। हर साल चौत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। ऐतिहासिक स्थल खल्लारी में हर वर्ष चौत्र पूर्णिमा में लगने वाला मेला प्रसिद्ध है। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा प्रांत से भी दर्शनार्थी माता का दर्शन एवं मेला का आनंद लेने आते हैं। खल्लारी को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने के बाद हर वर्ष ज़िला स्तर पर मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कोरोना के चलते खल्लारी मेला महोत्सव नही हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री पूजा बंसल ने बताया कि खल्लारी महोत्सव 2022 का आयोजन तीन दिवस 15.17 अप्रैल तक होगा। मेला गुरुवार 14 से 18 अप्रैल तक चलेगा। महोत्सव में लोक कला संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम का रात्रिकालिन में होगा। पूरे तीन दिन खल्लारी मेला महोत्सव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी। बागबाहरा और महासमुंद के बीच भीमखोज के पास खल्लारी में लगने वाले मेले में इस बार भी बच्चों के लिए हवाई झूला, चांद तारे झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेक डांस झूला, मिक्की माउस बच्चों की वाहन धूम मोटर का विशेष आकर्षण रहेगा।
मां खल्लारी के दरबार में राज्य के कोने.कोने से लोग चौत्र पूर्णिमा मेले के दिन खल्लारी पहुंचते है। मां खल्लारी की विशेष पूजा अर्चना करते है तथा चौत्र पूर्णिमा के दिन इस क्षेत्र का माहौल किसी बडे़ त्योहारो से कम नहीं रहता है। जहां इस दिन हर जगह खल्लारी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
खल्लारी मेला महोत्सव आयोजन जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा होता हैए जिसमें अब तक छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के साथ स्थानीय लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाता रहा है। जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ती थी। इस बार भी जनपद पंचायत बागबाहरा द्वारा कलाकारों को ही आमंत्रित किया गया है। जिसके कारण दर्शनार्थी उत्साहित है।
खल्लारी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान अपने विभाग के आला अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे जहां प्रतिवर्ष मेले में लगने वाले भीड़ के मद्देेनजर इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। जहां पुलिस के जवान मां खल्लारी के दोनों मंदिरोंए मेला महोत्सव स्थलए खल्लारी मेला स्थलए आदि जगहों में में तैनात रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन दिन देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी.
महासमुंद : महासमुन्द से 25 किमी दक्षिण की ओर खल्लारी गांव की पहाड़ी के शीर्ष पर खल्लारी माता का मंदिर स्थित है। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। ऐतिहासिक स्थल खल्लारी में हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा में लगने वाला मेला प्रसिद्ध है। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा प्रांत से भी दर्शनार्थी माता का दर्शन एवं मेला का आनंद लेने आते हैं। खल्लारी को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने के बाद हर वर्ष ज़िला स्तर पर मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कोरोना के चलते खल्लारी मेला महोत्सव नही हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री पूजा बंसल ने बताया कि खल्लारी महोत्सव 2022 का आयोजन 14-17 अप्रैल तक होगा है। मेला कल गुरुवार 14 से18 अप्रैल तक चलेगा। महोत्सव में लोक कला संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम का रात्रिकालिन में होगा। पूरे तीन दिन खल्लारी मेला महोत्सव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी। बागबाहरा और महासमुंद के बीच भीमखोज के पास खल्लारी में लगने वाले मेले में इस बार भी बच्चों के लिए हवाई झूला, चांद तारे झूला, सूपर ड्रेगन, ब्रेक डांस झूला, मिक्की माउस, बच्चों की वाहन धूम मोटर का विशेष आकर्षण रहेगा।
मां खल्लारी के दरबार में राज्य के कोने-कोने से लोग चैत्र पूर्णिमा मेले के दिन खल्लारी पहुंचते है। मां खल्लारी की विशेष पूजा अर्चना करते है तथा चैत्र पूर्णिमा के दिन इस क्षेत्र का माहौल किसी बडे़ त्योहारो से कम नहीं रहता है। जहां इस दिन हर जगह खल्लारी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
खल्लारी मेला महोत्सव आयोजन जनपद पंचायत बागबाहरा के द्वारा होता है, जिसमें अब तक छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के साथ स्थानीय लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाता रहा है। जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ती थी। इस बार भी जनपद पंचायत बागबाहरा द्वारा कलाकारों को ही आमंत्रित किया गया है। जिसके कारण दर्शनार्थी उत्साहित है।
खल्लारी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान अपने विभाग के आला अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे जहां प्रतिवर्ष मेले में लगने वाले भीड़ के मद्देेनजर इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। जहां पुलिस के जवान मां खल्लारी के दोनों मंदिरों, मेला महोत्सव स्थल, खल्लारी मेला स्थल, आदि जगहों में में तैनात रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा 18 अप्रैल को महासमुन्द आयेंगे। दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 4ः00 बजे महासमुंद से गरियाबंद के लिए रवाना होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले भारत सरकार, नई दिल्ली श्री हरदीप सिंह पुरी कल गुरुवार 14 अप्रैल को महासमुंद प्रवास में रहेंगे। मंत्री श्री पुरी राजधानी रायपुर से सबेरे 8ः00 बजे कार द्वारा रवाना होकर 9ः30 बजे महासमुंद पहुंचेंगे। वह यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी अपराह्न 3ः30 बजे महासमुंद से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामना भी दी
महासमुंद : कन्या का विवाह एक पवित्र संयोग मन कहा जाता है। आज रामनवमी के शुभ दिन महासमुंद के संजय कानन उद्यान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 200 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामना भी दी और उपहार भेंट किए। महिला एवं बाल विकास विभाग के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 200 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र बंधन है। पति-पत्नी का संबंध दुनिया का सबसे विश्वसनीय संबंध होता है। सुख-दुख में वे हमेशा एक-दूसरे का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाते है। चाहे वे सामाजिक दायित्व का मामला हो या पारिवारिक मसला वे हर परिस्थिति में खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान है। इस योजना के माध्यम से फिजुल खर्च एवं दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। अब ऐसे कन्याओं के माता-पिता को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने नवदम्पतियों को सुखद एवं सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री चंद्राकर ने कहा कि शादी सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। समाज में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, चाहे वो सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो। हम सबको मिलजुल कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है। राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई बेहतर योजनाएं बनाई है। जिनमें से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी एक है, जिसका फायदा राज्य के हर वर्ग के गरीब व्यक्ति को मिल रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने वर-वधुओं को अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद की अध्यक्ष श्रीमती अरूणा शुक्ला, जनपद पंचायत महासमुंद की उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम सहित संगठन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि चंद्राकर, श्रीमती राशि महिलांग, श्रीमती अन्नू चंद्राकर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता मंगलवार 5 अप्रैल को महासमुंद जिले के बागबाहरा के घुंचापाली स्थित मॉ चण्डी मंदिर प्रांगण में शाम 4ः00 बजे से आयोजित होगी। नोडल अधिकारी प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) डॉ. नेहा कपूर ने सभी जनपद सीईओ को कहा है कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडली विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि से अवगत कराएं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित रामायण मंडली को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आगामी 8 से 10 अप्रैल तक शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को 50 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
राज्य शासन के निर्देशानुसार रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में ग्राम पंचायत, दूसरे चरण में जनपद पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। अब तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया बागबाहरा में 5 अप्रैल को होगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को समन्वय अधिकारी नामांकित किया है। वहीं नोडल अधिकारी प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) डॉ. नेहा कपूर, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे और जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा को बनाया है।