-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कु. जया साहू को राष्ट्रीय तीरंदाजी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर दी शुभकामनाएं
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में तीरदांजी के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए तीरंदाजी खेल सामग्री प्रदान कर खिलाड़ियों को और आगे अच्छे खेलते रहने ओर अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को तीरंदाजी खेल सामग्री के लिए दो लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने एवं प्रशिक्षित कोच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम बिहाझर की कु. जया साहू पिता सोमनाथ साहू को अंडर 14 इंडियन राउंड आर्चरी नेशनल प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में 23 से 31 मई तक आयोजित 30 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि कु. जया साहू की यह तीसरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इससे पहले वे सब जूनियर ओपन नेशनल खेल प्रतियोगिता अमरावती (महाराष्ट्र) में शामिल हुई थी। जिसमें टॉप 10 में जगह बनाई थी। इसके पश्चात रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना (राजस्थान) के नेशनल खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।
उल्लेखनीय है कि महासमुन्द जिले के बागबाहरा ब्लाक के बाल आश्रम बिहाझर में स्कूली छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता के लिए सामने आ रहे है। क्षेत्र में यहाँ पर प्रशिक्षण सीखने वाले बच्चे राज्य स्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें हैं। जया की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, बाल आश्रम के अधीक्षक पुणंेद्र चंद्राकर, पिरीत साहू, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य राम प्रसाद मोहंती, अरविन्द छाबड़ा, ऋषि कपूर, एवन साहू एवं छत्तीसगढ़ के सभी आर्चरी कोच ने शुभकामनाएं दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने विगत दिवस जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी मानसून 2022 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध मंे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को प्राकृतिक आपदा के समय अस्पतालों में 108 वाहन, आपातकालीन मोबाईल चिकित्सा दल तथा ड्राईवर सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था, तत्कालीन उपचार के लिए दवाई एवं इन्जेक्शन की व्यवस्था करने, जीवन रक्षक दवाई, मौसमी बीमारी की दवा कीट, क्लोरीन टेबलेट वर्षा ऋतु में सर्पदंश आदि के प्रकरणों में पर्याप्त एण्टीवेनम इंजेक्शन रखने, बाढ़ आपदा चिकित्सा दल का गठन कर चिकित्सा दल की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जिला सेनानी, नगर सेना को प्राकृतिक बाढ़ आपदा की बचाव के लिए बचाव दल को तैयार रखने एवं तैराकों की व्यवस्था, मोटर बोट चालू हालत में रखने, कोविड-19 का गाईड लाईन का पालन करते हुए बचाव दल के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क व सेनेटाईजर उपलब्ध कराने को कहा ।
नगरीय निकाय के अधिकारियों को टैंकर के माध्यमों से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, सभी नाली व गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिससे मौसमी बीमारियां जैसे उल्टी, दस्त, पीलिया आदि का फैलाव न हो।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा संभाग को बाढ़ की स्थिति में राहत शिविरों में शुद्ध एवं साफ पेयजल उपलब्ध कराने, कुआं, हैंडपम्प, नलकूपों एवं जल स्त्रोतों के आस-पास साफ-सफाई कराने सहित ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित करने केे निर्देश दिए। खाद्य विभाग को आवश्यकतानुसार संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों के राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न चांवल एवं दाल, जलाऊ लकड़ी, कंडा, केरोसीन प्रत्येक शिविर में भण्डारण सुनिश्चित कराने एवं हितग्राहियों को यथा समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी को मानसून के समय निर्बाध गति से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए मानसून से पूर्व विद्युत तार के आस-पास के पेड़ों की छटाई-कटाई, होर्डिंग्स, पोल, विद्युत तारों की मरम्मत आदि समय पूर्व सुनिश्चत करने कहा। जल संसाधान संभाग को वर्षा काल में नदी-नालें के जल स्तर बढ़ने एवं गंगरेल जलाशय तथा पतोरा जलाशय से पानी छोड़ने की सूचना एवं अन्य जगहों की जल भराव की जानकारी निर्धारित समय से पूर्व संबंधित गांवों में उपलब्ध कराने, प्रतिदिन जल स्तर की जानकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें।
पुलिस प्रशासन को प्राकृतिक आपदा के समय बचाव के लिए पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना एवं सुरक्षा व्यवस्था करने, वन विभाग को बांस-बल्ली आदि की व्यवस्था करने, भू-अभिलेख शाखा को बाढ़ प्रभावित ग्रामों की सूची एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की नक्शा उपलब्ध कराने एवं शासन को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने तथा तहसील स्तर पर वर्षा मापी यंत्रों की स्थापना करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को बाढ़ आपदा बचाव के लिए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने एवं प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति, मकान क्षति, जनहानि प्रकरणों पर आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा के बचाव के लिए सरपंच, सचिव को सतर्क रखने एवं सूचना देने के संबंध में राहत शिविर लगाने, लोक निर्माण विभाग को बाढ़ आपदा से पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर आमजनों के लिए तत्काल आवागमन की व्यवस्था करने, मत्स्य पालन विभाग को बाढ़ प्रभावित ग्रामों की अच्छे तैराकों एवं मछुआ समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मोबाइल नम्बर एवं सूची उपलब्ध कराने, कृषि विभाग को बाढ़ प्रभावित ग्रामों की फसल क्षति की जानकारी उपलब्ध कराने, किसानों के लिए आवश्यकतानुसार मिनी कीट उपलब्ध कराने, पशु चिकित्सा विभाग को बाढ़ एवं बीमारियों की स्थिति में मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थानों में रखने एवं उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार 07 जून को रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टाॅप कैरियर रायपुर द्वारा अकाउंटेंट के 05 पद, टैली काॅलर के 10 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 पद, ड्राइवर के 05 पद, सेल्स मार्केटिंग के 10 पद, डिलीवरी बाॅय के 10 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पद के लिए 10वीं, कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8000-12000 रुपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों तथा पंचो के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आम निर्वाचन, उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना विगत दिनों जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 3 जून को प्रातः 10.30 बजे की जाएगी। तत्पश्चात् नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। इसी ही दिन अर्थात् 3 जून को ही प्रातः10.30 बजे से सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केंद्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून 2022 को अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) 10 जून 2022 को प्रातः10.30 बजे से होगा। अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक, तत्पश्चात् निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन और प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 28 जून 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी। यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 29 जून 2022 को दोपहर 3 बजे से मतगणना, पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में खण्ड मुख्यालय में 30 जून को सुबह 9 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जनपद पंचायत महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली क्षेत्र के लिए पंचायत उप निर्वाचन 2022 सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। इनमें जनपद पंचायत महासमुंद के लिए तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री सूरज कुमार बंछोर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, बागबाहरा के लिए तहसीलदार श्री रमेश मेहता को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री फकीरचरण पटेल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत पिथौरा के लिए तहसीलदार श्री लीलाधर कंवर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री देवेंद्र नेताम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, बसना के लिए तहसीलदार श्री रामप्रसाद बघेल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सरायपाली के लिए तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर को रिटर्निंग आॅफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री रामलखन चैहान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए
जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 में नियंत्रण कक्ष स्थापित
आपदा नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07723-223305
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। मानसून 2022 में बाढ़ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आपदा नियंत्रण के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना 01 जून 2022 से की गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07723-223305 (कार्यालय) तथा फैक्स नम्बर 07723-223302 है। नियंत्रण कक्ष के लिए राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 88786-54326 एवं भू-अभिलेख कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्री लवन कुमार मंडन को सहायक नोडल अधिकारी बाढ़-आपदा नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नम्बर 98274-04084 है। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष वर्षाकाल के प्रारंभ से 31 अक्टूबर तक 24 घंटे कार्य करेगा। इसके लिए तत्कालीन व्यवस्था के तहत् कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है। ड्यूटी में संलग्न कर्मचारी के अवकाश में रहने की स्थिति में उनके स्थान पर लिंक कर्मचारी कार्य संपादित करेंगे।
01 जून से 30 जून तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्री राजकुमार कुशवाह, श्री लेखराम साहू, भृत्य श्री रामशरण यादव एवं श्री सूदन राम सोनवानी की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक ग्रेड-03 श्री लोकेश कुमार दत्ता, श्री गुलाब खेस, भृत्य श्री अमित कुर्रे एवं श्री विवेक परदेशी शामिल हैं। रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्री विक्रमसिंह बरिहा, श्री जितेन्द्र कुमार तण्डवीर, भृत्य श्री राकेश कुमार पैकरा एवं श्री विरेन्द्र कुमार कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसी प्रकार अगले माह 01 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्री लखेराम साहू एवं श्री राज कुमार कुशवाहा, भृत्य श्री सूदन राम सोनवानी एवं श्री रामशरण यादव की ड्यूटी लगाई गई हैं। दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक वर्ग-02 श्री गुलाब खेस एवं सहायक ग्रेड-03 श्री लोकेश कुमार दत्ता, भृत्य श्री विवेक परदेशी एवं श्री अमित कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्री जितेन्द्र कुमार तण्डवीर एवं श्री विक्रम सिंह बरिहा, भृत्य श्री विरेन्द्र कुमार कुर्रे एवं श्री राकेश कुमार पैकरा की ड्यूटी लगाई गई हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक व्यक्ति 10 जून तक आवेदन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को हाॅस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन के निर्माण विस्तार के लिए अनुदान सहायता के लिए कामकाजी महिला हाॅस्टल योजना का संचालन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कामकाजी महिला हाॅस्टल के नवीन दिशा-निर्देश के तहत केन्द्रांश, राज्यांश एवं संस्था का अंशदान 60 अनुपात 15 अनुपात 25 है। हाॅस्टल भवन निर्माण के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित प्रारूप जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र 10 जून तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर बनाया गया
महासमुंद : सरायपाली के एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर सरायपाली तथा बसना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस तारतम्य में आज जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत महादेव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सागरपाली में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत सागरपाली, माधोपाली, लम्बर, बिछिया सा. और उनके आश्रित गांव शामिल थे। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने उपस्थित होकर शिविर में विभिन्न मांग, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 56 आवेदन विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सौंपे। जिसमें से 09 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल में ही किया गया। शेष 47 आवेदनों को यथाशीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शिविर में राजस्व विभाग को 07, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल को 06, पंचायत विभाग को 03, समाज कल्याण, लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 02-02, शिक्षा विभाग एवं कृषि विभाग को 01-01 तथा वन विभाग को 31 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल में निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी पटेल, सागरपाली की सरपंच श्रीमती कालिन्दी अग्रवाल सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आज गुरूवार 02 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईको कार्डियोग्राफी मशीन से जाॅच किया जाएगा। जाॅच उपरांत बच्चों के हृदय रोग से ग्रसित पाए जाने पर उनका निःशुल्क ईलाज एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा।
अन्य रोग से ग्रसित बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर से शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. किन्जल बक्शी अपनी सेवाएं दंेगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिसमें एम.डी. मेडिसिन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देगें। इस शिविर में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जाॅच एवं विगत 06 माह में एनआरसी में भर्ती रहे बच्चों की जाॅच एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि बच्चों को विकासखण्ड स्तर से चिरायु दलों द्वारा वाहनों के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय लाया जाएगा। बच्चों के भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित बच्चों को शिविर में लाने का आग्रह किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रतिवर्ष 3 जून को पूरे विश्व में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को साइकिलिंग के फायदों के बारे में समझाना है। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की मानें तो बढ़िया सेहत पाने के लिए वॉकिंग और साइक्लिंग एक सबसे बढ़िया माध्यम है।
जिले में विश्व सायकल दिवस का आयोजन जिला प्रशासन, वन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 03 जून कोे महासमुंद के वन विद्यालय से किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सबेरे 6ः00 बजे वन विद्यालय में पहुंचना होगा। नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक ने बताया कि सायकल यात्रा 12 किलोमीटर बागबाहरा रोड पचेड़ा के लिए रवाना होंगे। इसके उपरांत सायकल यात्रियों का पुनः वापसी पचेड़ा से वन विद्यालय महामसुंद में होगा।
सायकल यात्रा में भाग लेने के लिए प्रतिभागी https://forms.gle/zRPqRAArDNT4kvho8 लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है अथवा अधिक जानकारी के लिए 62606-07306 एवं 93027-65530 पर सम्पर्क कर सकते है।
बतादें कि साइकिल चलाने के कई सारे फायदे होते हैं। साइकिल चलाने से वजन कम करने में तो सहायता मिलती है, साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चलाना एक बहुत अच्छी क्रिया है, यह वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक है। साथ ही साइकिल चलाने में किसी प्रकार के ईंधन का भी खर्च नहीं होता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) की नियुक्ति 09-09 माह के लिए किया जाना है। उन्हें मानदेय यात्रा भत्ता सहित क्रमशः 18 हजार एवं 15 हजार रुपए देय होगी। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी है एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्रता स्नातक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षाें का कार्यनुभव, उम्र 40 वर्ष से अधिक ना हो तथा आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ 10 जून 2022 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों को 20 से 27 जून 2022 के मध्य निर्धारित तिथि अनुसार साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला यूनियन की पंजीकृत उपविधि के अनुसार मंडल के लिए निर्वाचित किए जाने वाले 11 सदस्यों इनमंे सामान्य वर्ग से 06, अनुसूचित जाति वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से 03 मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिसके लिए नामांकन पत्र 10 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ महासमुंद में प्रस्तुत कर सकते है।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) एवं वैद्य नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 11 जून को होगा। 12 जून 2022 को नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव के अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। विशेष साधारण सम्मेलन में चुनाव एवं मतगणना रविवार 19 जून को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक वन रक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद में होगा। रिक्त स्थानों का सहयोजन यदि हो तो 20 जून को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
21 जून को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी होगा। जिसके लिए नामांकन 26 जून को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक, नामांकन जांच दोपहर 12ः10 बजे से 01ः00 बजे तक एवं मतदान दोपहर 01ः10 बजे से 02ः00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद में होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
02 जून को बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार 02 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईको कार्डियोग्राफी मशीन से जाॅच किया जाएगा। जाॅच उपरांत बच्चों के हृदय रोग से ग्रसित पाए जाने पर उनका निःशुल्क ईलाज एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा। अन्य रोग से ग्रसित बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर से शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. किन्जल बक्शी अपनी सेवाएं दंेगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिसमें एम.डी. मेडिसिन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देगें। इस शिविर में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जाॅच एवं विगत 06 माह में एनआरसी में भर्ती रहे बच्चों की जाॅच एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि बच्चों को विकासखण्ड स्तर से चिरायु दलों द्वारा वाहनों के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय लाया जाएगा। बच्चों के भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित बच्चों को शिविर में लाने का आग्रह किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम अमलोर निवासी दिव्यांग उमेन्द्र कमार को श्री निलेशकुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें कलेक्टर जनदर्शन के उपरांत व्हील चेयर सौंपी। कलेक्टर ने उनसे चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गुरूवार 02 जून को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के लिए आयोजित शिविर में लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने और दिव्यांग उमेन्द्र कमार का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने, संबंधित अधिकारियों को उन्हें पात्रतानुसार बहुविकलांग विद्यालय में भर्ती कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री विजय सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुलिस के जवानों को तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कोटपा एक्ट 2003 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
जवानों को तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार 31 मई को ‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पुलिस बल परसदा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने जिला पुलिस बल के जवानों को तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कोटपा एक्ट 2003 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने जिला पुलिस बल के जवानों को तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पादों की बिक्री करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन किए जाने पर कोटपा एक्ट 2003 के धारा 06 (ब) के तहत जुर्माने के रूप में 200 रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जाएगी।
एनटीसीपी के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार ने तंबाकू के सेवन से होने वाले मुख कैंसर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू के सेवन से 100 व्यक्तियों में से 70 व्यक्तियों को मुख कैंसर होना स्वाभाविक है। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री नीतिश आर.नायर ने जिला पुलिस बल के जवानों को तंबाकू एवं नशीले पदार्थों के सेवन न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री राहुल कुमार ठाकुर सहित पुलिस जवान शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं मागों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ढाबाखार के सरपंच ने आश्रित ग्राम भैरोपुर के शासकीय प्राथमिक शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 119 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस स्कूल से प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययन के लिए विद्यार्थियों का चयन होता है। कलेक्टर ने वहां के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके लगन से यह सम्भव हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि भैरोपुर विद्यालय के लिए खनिज न्यास निधि के अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी जा चुकी है।
इसी तरह महासमुंद विकासखंड के ग्राम खरोरा निवासी दिव्यांग श्री उसत राम ने वृद्धावस्था पेंशन वर्ष 2019 से नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्हें वृद्धावस्था पेंशन उनके खातें में नियमित रूप से आ रहा था। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम लाफिनखुर्द के श्री दशरथ पुरैना ने स्वयं की इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाने, बरबसपुर के श्री मनोज कुमार चंद्राकर ने रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पेयजल, आर्थिक सहायता, आरबीसी 6-4, प्रधानमंत्री आवास, पानी की समस्या, सहायता राशि सहित अलग-अलग योजनाओं के कार्यों के भुगतान संबंधी, पटवारी शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना, वनाधिकार पट्टा, भूमि बंटवारा और दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डाॅ. नेहा कपूर, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर स्थल में में 18 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई की सुविधा उपलब्ध कराया गया
राजस्व विभाग द्वारा मौके पर विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाया गया
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन तथा जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत महादेव, तहसीलदार श्री रामप्रसाद बघेल के मार्गदर्शन में 30 मई को ग्राम पंचायत भंवरपुर में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत भंवरपुर, उमरिया, बरतिया भांठा एवं उड़ेला और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में 41 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 18 आवेदनों का तत्काल शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। शेष से 23 आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी सुभाष पटेल ने दो हितग्राहियों को ट्राई साइकिल वितरण किया।
शिविर में राजस्व विभाग को 10, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 11, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन, पुलिस, सहकारिता को एक-एक, चिकित्सा विभाग, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, को 02-02 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल में मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई की सुविधा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बसना के अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी सुभाष पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी विनोद पटेल, सरायपाली विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर सिंह राय, लीला कांत पटेल सहित आस पास के सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण आम नागरिकों के मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन ने अपने कार्यालय में सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित लम्बर-बोडेसरा-बिरकोल-सिंघोड़ा मार्ग के लिए आपसी सहमति से पैकेज-6 के तहत ए.डी.बी. भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा राशि का भुगतान ग्राम बिजातीपाली के सात किसानों को 20 लाख 84 हजार पांच 523 रुपए चेक के माध्यम से वितरण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली के एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर को ग्राम पंचायत सिंघोडा में आज जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत खरखरी, चिवराकुंटा, छुईपाली और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आसपास के ग्रामीणों ने 52 आवेदन मांग एवं शिकायतों से संबंधित सौंपे। इनमें से 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व विभाग को 13, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 32, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 03, वन विभाग, विद्युत एवं महिला एवं बाल विकास को एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 32 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा पात्र 6 महिला स्व सहायता समूह के महिला कृषकों को उड़द, मक्का बीज पैकेट वितरण किया गया। इनमें श्रीमती राधिका सेठ, श्रीमती जमुना प्रधान, श्रीमती सुभाषिनी, श्रीमती गुरूवारी, श्रीमती उमा एवं श्रीमती सुमती शामिल है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जनपद उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जनपद सदस्य श्रीमती गीता साहू, श्री चंद्रा सिदार, श्रीमती राजकुमारी बरिहा, श्री मोहन चैहान, सिंघोड़ा के सरपंच श्रीमती कुसुमलता मिरी, खरखरी के सरपंच श्री राकेश कुमार साहू, श्री छुईपाली के सरपंच श्री हेमंत कुमार सिदार, चिवराखुटा की सरपंच श्रीमती सूर्यकांती बरिहा उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपने-अपने मांग, समस्याओं और शिकायतो से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंपा। शिविर में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू, तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की
सिकलसेल, टी.बी. और कुष्ठ रोग के उन्मूलन में तेजी लाने के निर्देश दिए
महासमुंद : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज विभागीय कार्यों की समीक्षा की। महासमुंद जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने महासमुंद मेडिकल काॅलेज और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मेडिकल कॉलेज को दवाईयों के लिए सीजीएमएससी को इंडेंट देने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों को जेनेरिक दवाईयां ही प्रिस्क्राइब करने कहा ताकि लोगों को सस्ते दरों पर इलाज मुहैया हो सके। बैठक में वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डाॅ. सी.आर. प्रसन्ना और महासमुंद मेडिकल कॉलेज की डीन डाॅ. यास्मिन खान भी उपस्थित थीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जिससे कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा दवाईयां निःशुल्क मिलें। उन्होंने जिले के अस्पतालों में सीजीएमएससी द्वारा भेजी गई दवाईयों को लेने के लिए पुश करने कहा। श्री सिंहदेव ने सिकलसेल, टी.बी. और कुष्ठ रोग के उन्मूलन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में आईपीडी मरीजों को उपलब्ध कराए गए इलाज की क्लेम राशि के प्रस्ताव ज्यादा से ज्यादा संख्या में भेजने कहा। उन्होंने जिले के अस्पतालों द्वारा क्लेम के लिए कम संख्या में प्रस्ताव भेजने पर नाखुशी जतायी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों की स्थिति, उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता तथा स्टाफ की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए अलग से एमबीबीएस डाॅक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने जिले में कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी ली।
श्री सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना के तहत गौठान एवं चारागाह निर्माण से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, जीपीडीपी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चैदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को वितरित राशि तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्याें की समीक्षा की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जिले के 551 गौठानों में से 358 में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर की खरीदी की जा रही है। जिले के अलग-अलग गौठानों में कुल 3802 स्व-सहायता समूहों की महिलाएं विभिन्न रोजगारपरक गतिविधियों में संलग्न हैं। जिले के 129 चारागाहों में कुल 751 एकड़ में चारागाह विकसित किया गया है। मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत जिले में बनने वाले 75 सरोवरों में से 53 के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3277 नए परिवारों में व्यक्तिगत शौचालय और 262 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं।
महासमुंद मेडिकल काॅलेज के कार्याें की समीक्षा के दौरान डीन डाॅ. यास्मिन खान ने बताया कि नए मेडिकल काॅलेज के लिए खरोरा में 90 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। उन्होंने काॅलेज और इससे संबद्ध अस्पताल के लिए स्वीकृत सेटअप की जानकारी दी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से वर्ष 2021-22 में जिले के 89 हाट बाजारों में एक लाख 12 हजार से अधिक लोगों को इलाज उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान जिले में 17 हजार 299 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। बीते वित्तीय वर्ष में करीब 18 हजार बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू और सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समूहों द्वारा तैयार सामग्रियों की बिक्री की जानकारी ली
महासमुंद : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अपने महासमुंद प्रवास के दूसरे दिन जिला पंचायत परिसर में जिले की स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से चर्चा कर इन समानों को तैयार करने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति, इनकी बिक्री और इनसे हो रही कमाई के बारे में भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित जिले के विभिन्न समूहों द्वारा निर्मित मिट्टी के समान, छिंद के समान, लड्डू, पापड़, बड़ी, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अचार, साबुन, फिनाॅयल, हैण्ड सैनिटाइजर, हैण्ड वाॅश, टाॅयलेट क्लीनर, वाॅशिंग पाउडर, अगरबत्ती, पेन, मोबाइल पर्स, पैरदान, चूड़ी, कुशन, खस और बांस से निर्मित सामग्रियों को बारिकी से देखा। उन्होंने महिलाओं की लगन और कौशल की प्रशंसा करते हुए उनके बनाए समानों की अधिक से अधिक बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
02 जून को बच्चों की जांच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार 02 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में एनएचएमएमआई हाॅस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईको कार्डियोग्राफी मशीन से जाॅच किया जाएगा। जाॅच उपरांत बच्चों के हृदय रोग से ग्रसित पाए जाने पर उनका निःशुल्क ईलाज एनएचएमएमआई हाॅस्पिटल रायपुर में किया जाएगा। अन्य रोग से ग्रसित बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर से शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. किन्जल बक्शी अपनी सेवाएं दंेगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।जिसमें एम.डी. मेडिसिन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देगें। इस शिविर में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जाॅच एवं विगत 06 माह में एनआरसी में भर्ती रहे बच्चों की जाॅच एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि बच्चों को विकासखण्ड स्तर से चिरायु दलों द्वारा वाहनों के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय लाया जाएगा। बच्चों के भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित अपने बच्चों को शिविर में अवश्य लेकर आएं ताकि बच्चे शिविर का लाभ उठा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के लिए मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया राशि का अंतरण
महासमुंद : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को वर्चुअल माध्यम सेे राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महंत राम सुंदरदास के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित शंकराचार्य भवन, बागबाहरा रोड महासमुंद में राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से उपस्थित कृषक, हितग्राहियों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021 में लगभग 22 लाख 87 हजार 882 पंजीकृत किसानों को फसल उत्पादन के लिए आदान सहायता की प्रथम किस्त की राशि 17 करोड़ 20 लाख 11 हजार रुपए उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 3 लाख 55 हजार हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में दो हजार प्रति परिवार के हिसाब से 71.08 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण उनके खातें में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महंत राम सुंदरदास ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जो-जो वादा किये थे उसे समय से पूर्व ही पूरा कर लिया जा रहा है। आज राजीव गांधी जी की सपनों के अनुरूप आम आदमी को न्याय मिले इस दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना से आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। एवं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत गौ माता की सेवा का कार्य कर रही है। उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए राज्य संकल्पित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में किसान, मजदूर, गरीब खुशहाल है। राज्य में किसान और गरीबांे को हजारों करोड़ रुपए दिए गए, ताकि उन्हें समृद्ध बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है। राज्य शासन द्वारा लगातार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जा रहा है और उसे जमीनी स्तर पर भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आम आदमी को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाह रही है। गोधन न्याय योजना से कई पशुपालक किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए है।
उन्होंने कहा कि आज गौठानों के माध्यम से समूह को विभिन्न आजीविका से जोड़कर महिलाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। और गौठानों को मिनी उद्योग के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ बीज अनुसंधान उपसिमिति के संचालक श्री दाऊलाल चंद्राकर एवं डाॅ. रश्मि चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, हितग्राही कृषक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) माध्यम से जुड़ें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदकों को दिया निराकरण का भरोसा
महासमुंद : कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे लोगों की समस्या और शिकायतों को पूरी गम्भीरता के साथ सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदकों को उनकी समस्या और शिकायतों के निराकरण का भरोसा दिया।कलेक्टर जन चौपाल में पेयजल, आर्थिक सहायता, आरबीसी 6-4, प्रधानमंत्री आवास, पानी की समस्या सहित अलग-अलग योजनाओं के कार्यों के भुगतान संबंधी, पटवारी शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना, वनाधिकार पट्टा, भूमि बंटवारा और दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। जन चौपाल में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।
महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम तोरला के ग्रामीणजनों ने ग्राम पंचायत में पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी की समस्या को लेकर आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल स्त्रोत में गिरावट होने के कारण उनके गांव में इस भीषण गर्मी की वजह से गांव के लोगों को पानी की समस्या हो रही है। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह बसना विकासखण्ड के ग्राम साजापाली के श्री लेतराम कोसरिया ने बताया कि वे आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत् थे। उन्हंे सेवानिवृत्ति होने के उपरांत भी अब तक लंबित जी.पी.एफ. ग्रेज्युटी, अवकाश पेंशन एवं समय वेतनमान का एरियर्स राशि प्राप्त नहीं होने पर शीघ्र भुगतान कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जनदर्शन में उपस्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को परीक्षण कर नियमानुसार उनके राशि का भुगतान कराने को कहा।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया के श्री जगन्नाथ पटेल ने वनाधिकार पट्टा दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज विगत 75 वर्षाें से अधिक उक्त वनभूमि पर काबिज हैं। लेकिन उन्हें अब तक वनाधिकार पट्टा प्रदान नहीं किया गया है। इसी तरह ग्राम परसवानी के श्री पप्पू साहू ने बताया कि वर्ष 2021 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चार सप्ताह का कार्य किए है। लेकिन उन्हें अब तक मजदूरी भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा बागबाहरा विकासखण्ड के मरारकसही बाहरा के श्री नीलराम साहू ने अपने जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिए।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सरायपाली एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण, वन विभाग महासमुंद के खेल मैदान में होगा
चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शेैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेंईंग किट, दुर्घटना बीमा सहित अन्य सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग एवं कबड्डी बालिका वर्ग खिलाड़ियों के लिए आवासीय खेल अकादमी आरंभ की जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शेैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेंईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण, वन विभाग के खेल मैदान महासमुंद में बुधवार 18 मई को प्रातः 07ः00 बजे से किया जाएगा। चयन परीक्षण में मोटर एबिलिटी टेस्ट (30 मीटर फ्लाईंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, शटल रन, बाल थ्रो, 800 मीटर दौड़ ) एवं स्कील टेस्ट का परीक्षण किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन संचालनालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष होना अनिवार्य है। अण्डर-14 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2008 से 01 अप्रैल 2009 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार अण्डर-16 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2006 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए एवं अण्डर-17 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2005 से 01 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए। जिला महासमुंद से एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 06 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। तथा कबड्डी में अण्डर-14 में 03 बालिका, अण्डर-16 में 05 बालिका एवं अण्डर-17 में 05 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए 25 मई से 27 मई 2022 को रायपुर कोटा स्टेडियम में शामिल होना होगा।
चयन परीक्षण में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 18 मई तक सुबह जमा किया जा सकता हैं। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ चाही गई आवश्यक दस्तावेज के साथ राज्य, राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर आएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के मोबाईल नम्बर 96175-00748 पर संपर्क कर सकते है।