-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 15 जून को जांच एवं उपचार शिविर आयोजित होने के कारण बुधवार 15 जून को जिला मेडिकल बोर्ड आयोजित नहीं होगा। आगामी जिला मेडिकल बोर्ड का आयोजन शुक्रवार 17 जून को होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आबकारी वाहन चालक श्री गांधीराम ठाकुर को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी अधिकारी ज़िला महासमुंद निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि विगत 7 जून को सरायपाली के ग्राम बिछिया में एक मकान में दबिश देकर आबकारी अमले द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब ज़ब्त की थी। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई एवं चिकित्सकीय मुलाहिज़ा कर महासमुंद जेल दाखिल किया गया। आरोपी की 10 जून को आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर ने 11 जून को घटना की मजिस्टीरियल जाँच के आदेश दिए थे। कलेक्टर द्वारा आयुक्त आबकारी रायपुर को जानकारी देते हुए आबकारी उप निरीक्षक सरायपाली के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड की ग्राम पंचायत बेलसोंडा के सरपंच को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन नहीं करने तथा वित्तीय मामलों में गड़बड़ी किए जाने के लगे आरोप और आरोप जांच में बाधक व असहयोगात्मक रवैये के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39 के तहत् सरपंच पद से निलंबित किया गया है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। प्रकरण धारा 40 पर आगामी सुनवाई हेतु 16 जून 2022 को नियत की गयी है।
मालूम हो कि उपसरपंच ग्राम पंचायत बेलसोंडा द्वारा न्यायालय में सरपंच ग्राम पंचायत बेलसोंडा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन नहीं करने एवं वित्तीय मामलांे में गड़बड़ी किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। एसडीएम न्यायालय द्वारा आवेदन को स्वीकार करते हुए सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। किंतु निर्धारित तिथि तक सरपंच द्वारा कोई जवाब नही दिया। इस कारण नियमानुसार निलम्बन की कार्रवाई की गयी। इस हेतु शिकायत की जाँच हेतु जाँच टीम गठित की गयी थी। सरपंच द्वारा जाँच टीम को न सहयोग किया और न ही कोई संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोल में जन चैपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बिरकोल, दर्राभांठा, नवागढ़, कंवरपाली और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 16 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। राजस्व विभाग को 07, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 12, जल संसाधन विभाग को 03, मुख्यमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को 01-01, शिक्षा विभाग को 02, विद्युत विभाग को 05 आवेदन प्राप्त हुए। जिसको तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा 02 किसान ऋण पुस्तिका जारी कर प्रदाय किया गया। कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले मिनी कीट का वितरण जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जनपद उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जनपद सदस्य श्रीमती जयंती जयलाल पटेल एवं श्री पंडित राम पटेल द्वारा किया गया। किसानों को 04 पैकेट उड़द, 04 पैकेट मक्का बीज तथा 04 किसान विकास पत्र का वितरण किया गया। आवेदनों, शिकायतों एवं मांग के निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नौ राज्यों के 250 खिलाड़ियों के मध्य होगा मुकाबला
75 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी करेंगे शिरकत
महासमुंद जिले से 55 खिलाड़ी होंगे शामिल
5 दिनों तक होगा खिलाड़ियों के मध्य कड़ा मुकाबला
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विद्यालय में पहली बार ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का आयोजन आज 11 जून से प्रारम्भ होकर 15 जून तक किया जाएगा। जिसकी तैयारी की समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक एवं वनमंडलाधिकारी ने संयुक्त रूप से ली।
इस दौरान उन्होंने महासमुंद ट्राॅफी आॅल इंडिया फीडे रेटेड चेश टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आवश्यक व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। इनमें खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा एवं श्री एम.जे. सतीश नायर तथा उनके टीम को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेय जल व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था, विद्युत विभाग को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक दवाईयां, पुलिस विभाग को महिला पुरूष आवास स्थल पर आरक्षक की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए परिवहन अधिकारी को, सजावट के लिए उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य सचिव श्री हेमन्त खुटे तथा आयोजन समिति के जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार महासमुंद में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 09 राज्यों से कुल 250 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल से 75 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वही अकेले महासमुंद जिला से 55 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है, जो महासमुंद के लिए नया कीर्तिमान है।
जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों का बड़ी संख्या में भाग लेने की वजह से महासमुंद ट्रॉफी प्रदेश में सुर्खियों में बनी हुई है। इस टूर्नामेंट के संचालन एवं व्यवस्था में सभी लोग अभी से जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों की काफी तादात में भागीदारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यशैली को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यही कारण है कि हर आयोजन में खिलाडियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रही है।
देश में पहली बार चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही चेस ओलम्पियाड को लेकर भी एक उत्साहजनक वातावरण निर्मित हो रहा है। महासमुंद ट्रॉफी से निश्चित रूप में जिले व प्रदेश के उन नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनकी ईलो रेटिंग नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस रेटिंग टूर्नामेंट को विश्व शतरंज महासंघ (फीडे) ने मान्यता प्रदान की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खाद्य अधिकारी ने बताया कि ‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड‘‘ के अंतर्गत माह अप्रैल 2022 से जिले में संचालित समस्त 590 उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा ई-पाॅस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ई-पाॅस मशीन में राशन कार्डधारी परिवार के मुखिया अथवा परिवार के सदस्य का अंगूठा के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण किया जाता है तथा आधार प्रमाणीकृत होने के पश्चात् दुकान का विक्रेता ई पास मशीन में शासन द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार हितग्राही को प्रदाय की जा रही राशन सामग्री की मात्रा दर्ज करता है। उक्त कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् ई-पाॅस मशीन से खाद्यान्न पावती की पर्ची प्रिंट होकर निकलती है। जिसमें मुख्यतः हितग्राही का नाम, राशनकार्ड क्रमांक, आबंटन माह, वितरण दिनांक, वितरित वस्तु का नाम, मात्रा, दर एवं कीमत तथा संपूर्ण राशि दर्ज रहती है।
उन्होंने जिले के सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् विक्रेता से ई-पाॅस मशीन से निकली खाद्यान्न पावती पर्ची प्राप्त कर पर्ची में दर्ज सामग्री की मात्रा एवं राशि का उन्हें प्राप्त सामग्री तथा उनके द्वारा विक्रेता को प्रदाय की गई राशि से अवश्य मिलान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा रविवार 12 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से शाम 04ः15 बजे तक होगी।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों तक प्रथम एवं द्वितीय पाली में गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें परीक्षा केन्द्र 2301 के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के सहायक अभियंता, 2302 के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी, 2303 के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड महासमुंद, 2304 के लिए जिला पंजीयक राजस्व, 2305 के लिए कृषि विभाग के उप संचालक, 2306 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक, 2307 के लिए लोक निर्माण विभाग उप संभाग महासमुंद, 2308 के लिए जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, 2309 के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एवं 2310 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता को परिवहन अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र 2311 के लिए पशुचिकित्सा सेवाएं के उप संचालक, 2312 के लिए उप वन मंडल अधिकारी महासमुंद, 2313 के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी महामसुंद, 2314 के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी महासमुंद, 2315 के लिए श्रम पदाधिकारी महामसुंद, 2316 के लिए छ.ग. गृह निर्माण मंडल हाउसिंग बोर्ड संभाग महासमुंद के सहायक अभियंता, 2317 के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, 2318 के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं परीक्षा केन्द्र 2319 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद को गोपनीय सामग्री पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा परीक्षा केन्द्र 2320 के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, 2321 के लिए प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी, 2322 के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, 2323 के लिए जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, 2324 के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग बागबाहरा के सहायक अभियंता, 2325 के लिए परिक्षेत्र अधिकारी (वन) बागबाहरा, 2326 के लिए जनपद पंचायत बागबाहरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, 2327 के लिए तहसीलदार बागबाहरा, परीक्षा केन्द्र 2328 के लिए जल संसाधन उपसंभाग बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी, 2329 के लिए जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 01 महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी एवं परीक्षा केन्द्र 2330 के लिए तहसीलदार पिथौरा को परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक ओ.के. रिपोर्ट नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन को सौपेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित
प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा में 7,693 एवं प्री.डी.एल.एड. में 5,100 परीक्षार्थी होंगे शामिल
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा रविवार 12 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से शाम 04ः15 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा प्री.बी.एड. निर्धारित 30 परीक्षा केन्द्रों में एवं प्री.डी.एल.एड. निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रों में होगी। प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा में 7,693 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. में 5,100 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री लवन कुमार मंडन को प्रथम पाली में 08 एवं द्वितीय पाली में 06 परीक्षा केन्द्रों के लिए, कोडार नहर जल संसाधन उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री पीयूष देवांगन को प्रथम पाली में एवं द्वितीय पाली में 10-10 परीक्षा केन्द्रों के लिए तथा अतिरिक्त तहसीलदार श्री युवराज सिंह कुर्रे को प्रथम पाली में 12 केन्द्र एवं द्वितीय पाली में 05 केन्द्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान हेतु 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अतुल सिन्हा एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगड़े तथा नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, ग्रामोद्योग के सहायक संचालक श्री डमरूधर पटेल एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमल नारायण चन्द्राकर को को प्रथम पाली में 10-10 एवं द्वितीय पाली में 07-07 परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा बागबाहरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बागबाहरा श्री एच.आर. देवांगन एवं सहायक बागबाहरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरें को प्रथम पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों तथा नायब तहसीलदार पटेवा श्री क्षीर सागरनाथ बघेल, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे एवं आई.सी.पी.एस. जिला महिला एवं बाल विकास श्री खेमराज चैधरी को द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
महासमुंद : जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा पहली बार महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट 2022 का आयोजन शनिवार 11 जून को प्रातः 09ः00 बजे से बुधवार 15 जून 2022 तक वन विद्यालय महासमुंद में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर शामिल होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर, जनपद पंचायत महासमुंद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका परिषद महासमुंद के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर एवं जनपद पंचायत महासमुंद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव शामिल होंगे।
इसी तरह 15 जून को दोपहर 03ः00 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव शामिल होंगे। नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद पंचायत महासमुंद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका परिषद महासमुंद के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर एवं जनपद पंचायत महासमुंद के उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव शामिल होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में बुधवार 08 जून को महासमुंद जिले में क्रेडिट आउटरीच शिविर का आयोजन बड़ौदा आरसेटी, बारोंडा बाजार के प्रांगण में अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित किया। मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक, एसएलबीसी, रायपुर श्री विजय वसंत रायकवाड द्वारा सभी बैंकों में स्वीकृत ऋण का स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। वित्तीय साक्षरता कैंप भी आज आयोजित की गई जिसमें सीएफएल द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। कुल 113 लाभार्थियों को 5.25 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र बैंकों द्वारा वितरित किये गए। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) श्री प्रियव्रत साहू एवं आरसेटी निदेशक श्री संजीव प्रकाश उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के निर्देशन में महासमुंद जिले में स्थित समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत फिट गवर्नमेंट एम्प्लॉई एवं टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन 6 जून से 11 जून तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों का जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थित होकर ईलाज एवं परामर्श की सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिले के समस्त मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। क्योंकि जिले के अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्र दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित है। इसे ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पहले केवल शहरी क्षेत्रों में ही टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो पाता था। लेकिन अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी टेलीमेडिसिन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत गैर संचारी रोग जैसे शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर की स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। महासमुन्द जिले में 6 जून से 8 जून के बीच 5966 मरीजों का इलाज एवं परामर्श टेलीमेडिसिन के द्वारा किया जा चुका है, जो कि दिए गए लक्ष्य का 118 प्रतिशत है। कार्यक्रम का मॉनिटरिंग एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार, प्रभारी सलाहकार राहुल कुमार, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट प्रशांत कुमार द्वारा किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर में उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों को दलहन, तिलहन एवं राशन कार्ड वितरित किए गए
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर तथा जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी के मार्गदर्शन में आज शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आंवलाचक्का में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत आंवलाचक्का, बहेरापाली, मोहनमुण्डा और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में 71 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 40 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। इनमें राजस्व विभाग को 27, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 28, लोक निर्माण विभाग को 02, जल संसाधन, कृषि, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग को 01-01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 04, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग को 03-03 आवेदन प्राप्त हुए। जिसको तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा धान के बदले में तिलहन, दलहन एवं मक्का की खेती को प्रोत्साहन योजना के तहत 05 हितग्राहियों को उड़द, 4 महिला कृषकों एवं 2 स्व सहायता समूह को मक्का का बीज वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण सर्वश्री संजय डडसेना, श्री कुसुम सिदार उपस्थिति थे। शिविर में आम नागरिकों से प्राप्त हुए आवेदनों, शिकायतों एवं मांग के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें विकासखण्ड अधिकारियों ने नागरिकों के आवेदन, मांग एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया। इस दौरान तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री विनोद कुमार श्रीवास, खंड चिकित्सा अधिकारी श्री बी.बी कोसरिया, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एन. के भोई, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एन. चौधरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.एस. सिदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद जिले से 50 खिलाड़ी होंगे शामिल
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विद्यालय में पहली बार ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 11 से 15 जून तक किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है।
प्रवेश की अंतिम तिथि पश्चात् आठ राज्यों से कुल 240 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। प्रतियोगिता संचालक एवं राज्य सचिव श्री हेमन्त खुटे तथा आयोजन समिति के जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार महासमुंद में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 8 राज्यों इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल से 65 अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वही अकेले महासमुंद जिला से 50 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है, जो महासमुंद के लिए नया कीर्तिमान है।
जिला शतरंज संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों का बड़ी संख्या में भाग लेने की वजह से महासमुंद ट्रॉफी प्रदेश में सुर्खियों में बनी हुई है। इस टूर्नामेंट के संचालन एवं व्यवस्था में सभी लोग अभी से जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों की काफी तादात में भागीदारी से छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यशैली को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यही कारण है कि हर आयोजन में खिलाडियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रही है।
देश मे पहली बार चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही चेस ओलम्पियाड को लेकर भी एक उत्साहजनक वातावरण निर्मित हो रहा है। महासमुंद ट्रॉफी से निश्चित रूप जिले व प्रदेश के उन नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनकी ईलो रेटिंग नही है। उल्लेखनीय है कि इस रेटिंग टूर्नामेंट को विश्व शतरंज महासंघ (फीडे) ने विधिवत मान्यता प्रदान की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका शुभारम्भ 03 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है। इस योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम किस्त की राशि 2000 रुपए प्रति हितग्राही के मान से 21 मई 2022 को हितग्राहियों को उनके खाते में सीधा डी.बी.टी. किया गया था। जो कि प्रतिवर्ष 6000 रुपए के स्थान पर 7000 रुपए प्रति हितग्राहियों को प्रदान किया जाना है। किंतु अभी भी कुछ पात्र हितग्राही छूट गए है या जिले में नए आवेदन प्राप्त हो रहे है। छूटे हुए पात्र हितग्राही एवं प्राप्त नवीन आवेदन के पंजीयन के लिए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
इनमें राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के नवीन पंजीयन के लिए 10 जून तक आवेदन जमा कर सकते है। तहसीलदार द्वारा 24 जून तक पंजीकृत आवेदनों को स्वीकृति एवं निरस्त की जाएगी। आवेदनों के सत्यापन पश्चात दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 27 जून को सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सूची ग्राम सभा के समक्ष दावा-आपत्ति के लिए प्रस्तुत करने की समय-सीमा 30 जून से 07 जुलाई 2022 तक होगी। विशेष ग्राम सभा में दावा-आपत्ति आवेदनों का निराकरण 08 जुलाई 2022 को किया जाएगा। ग्राम सभा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार पात्र-अपात्र हितग्राहियों का वेबसाइट में अद्यतीकरण 09 से 15 जुलाई तक जनपद स्तर पर होगा तथा अंतिम सत्यापित सूची का प्रकाशन 18 जुलाई 2022 को किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी बरोंडा बाजार, महासमुंद के मैदान में कल बुधवार 8 जून पूर्वाह्न 11ः00 बजे से क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने जिला शाखा प्रबंधकों से कहा है कि कम से कम 10 हितग्राहियों का सुबह 11ः00 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना की सुनिश्चित करें।
साथ ही आयोजन स्थल पर सुबह 10ः30 बजे तक पहुंच कर अपना-अपना स्टॉल एवं बैनर तैयार कर लंे। कल हितग्राहियों को सैंक्शन लेटर, डिसबर्समेंट के चेक एवं लेटर, अच्छे बैंक कर्मचारियों एवं बैंक मित्र एवं बैंक सखी को सम्मान पत्र देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से विशेष आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभागों के लंबित ऋण के प्रकरणों की स्वीकृति बैंक से करवाना सुनिश्चित करें, जिनके सैंक्शन लेटर कल वितरित करवाना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली।बैठक में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 06 सिंगल विलेज एवं 01 सोलर 04 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आमंत्रित ऑनलाइन निविदावार प्राप्त न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं
कलेक्टर ने अधिकारियों को नागरिकों के समस्याओं का शीघ्र निराकृत करने के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से पहंुचे आमजनों की समस्याओं एवं मागों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में आज 103 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें महासमुंद विकासखण्ड के लाफिनखुर्द के सरपंच एवं ग्रामीणों ने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन से मुख्य सड़क मार्ग तक क्रांकीटीकरण कराने का अनुरोध किया। उन्हांेने बताया कि कच्ची सड़क एवं उबड़ खाबड़ होने की वजह से विद्यार्थियों को बारिश के समय स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम बिरकोनी के श्री पुरूषोत्तम साहू ने बताया कि उनके पैरावट में मवेशियों के लिए पैरा रखा गया था। जिस पर आग लगने से उनके 3 एकड़ का पैरा पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस पर उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने का अनुरोध किया।
ग्राम बुंदेली के श्री विमल दास महंत ने स्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था के तहत अन्यत्र पदस्थापना करने की शिकायत की।
उन्होंने संबंधित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थ करने की मांग की। सोनासिल्ली के श्रीमती संतोषी बाई ने आधार कार्ड बनाने, खैरा के गोपालराम कंडरा ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दी जाने, बुंदेली के रामकुमार डड़सेना ने प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि दिलाने, बम्हनी की श्रीमती बिसाहीन साहू ने मजदूर पंजीयन कार्ड बनाने, खेड़ी गांव के गणेशराम दीवान ने ऋण माफ करने, बिजेमाल के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने पर जांच की मांग कराने, घोड़ारी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव को हटाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डाॅ. नेहा कपूर, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर सरायपाली तथा बसना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत महादेव के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत सिंघनपुर में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ग्राम पंचायत सिंघनपुर, गौरटेक छुईपाली, मोहका, गिधली और उनके आश्रित ग्राम शामिल थे। शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से कुल 42 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। इनमें राजस्व विभाग को 24, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 14, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, पंचायत विभाग को 02-02, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को 01-01, कृषि विभाग को 03 एवं अन्य विकासखण्ड सरायपाली को 01 एवं पुलिस थाना को 01 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग द्वारा शिविर स्थल में आय, जाति, निवास प्रमाण प्रत्र बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल मे निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत बसना की अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी पटेल सहित आस पास के पंचायत प्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित विद्यार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द कक्ष क्रमांक-35 में संपर्क कर प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग फार्म भरकर (समस्त प्रमाण पत्रों सहित) 10 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पात्र और पीड़ित व्यक्ति शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न हो इस दिशा में भी प्रयास करें: कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने गत दिवस अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), जनपद सीईओ, तहसीलदारों और जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड में दौरा करने के साथ-साथ शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण पर कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं है, पीड़ित को न्याय दिलाना और पात्र व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जिले में आम नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सभी अधिकारी प्रयासरत रहें। कोई भी पात्र और पीड़ित व्यक्ति शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न हो इस दिशा में भी प्रयास करें। इसके लिए सभी अधिकारियों की सहभागिता जरूरी है। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक ने दिए गए निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थी या जरूरतमंद हितग्राहियों और फील्ड में योजनाओं, निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ लोगों के बीच बेहतर तालमेल भी बनाकर रखें। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के साथ एसडीएम और तहसीलदारों से पीड़ित को न्याय दिलाने तक कार्य करने कहा। जनपद सीईओ को शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, नरेगा के कार्यों का अवलोकन, पंचायत स्तर पर योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए। ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्रों में नल द्वारा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंशन सहित अन्य प्रकरण किसी भी स्थिति में लंबित न रहे।
उन्होंने जिले में खाद,बीज के भंडारण और वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि किसानों को खाद,बीज समय पर वितरण सुनिश्चित हो इस दिशा में कार्य करे। बैंकों में किसानों की लग रही लाइन पर बैंक प्रबंधन को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों में कार्यों का मूल्यांकन समय पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें विलंब या लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से पौष्टिक लड्डुओं के वितरण की जानकारी ली और एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्य सामग्री वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। समाजकल्याण विभाग को दिव्यांगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा विकासखण्ड के अधिकारीगण वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलसोंडा के उपसरपंच द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार ग्राम पंचायत बेलसोंडा के सरपंच को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन नहीं करने तथा वित्तिय मामलों में गड़बड़ी के संबंध में छ.ग. पंचायत राज अधिनियम के तहत् कार्रवाई किए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर बर्खास्तगी की मांग की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी ने उक्त शिकायत आवेदन की जांच के लिए एक दल का गठन किया है। जिसमें ग्राम पंचायत बेलसोंडा के सरपंच को अपना पक्ष शिकायत बिंदुवार जवाब सहित 07 दिवस के भीतर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा आपके विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39 एवं 40 के तहत् एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नम्रता जैन ने किसानों को सही दर पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरायपाली विकासखण्ड के लिए नायब तहसीलदार श्री रामलखन चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाईल नंबर 90981-48200 है।
उन्होंने बताया कि खाद की निर्धारित दर यूरिया प्रति बोरी 266 रुपए, सुपर फास्फेट (पावडर) 340 रुपए प्रति बोरी, सुपर फास्फेट (दानेदार) 370 रुपए, पोटाश 1700 रुपए प्रति बोरी, डी.ए.पी. 1350 रुपए, एनपीके 1460 रुपए प्रति बोरी है। उन्होंने किसानों से कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद का क्रय करें एवं पी.ओ.एस. मशीन से पावती प्राप्त करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कृषक नोडल अधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 55 आवेदनों का किया गया निराकरण
महासमुंद : सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती नम्रता जैन के निर्देश पर सरायपाली तथा बसना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस तारतम्य में जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू एवं सुश्री ममता ठाकुर के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत भोथलडीह में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत चट्टीगिरोला, बैतारी, छिंदपाली और उनके आश्रित ग्राम शामिल हुए। शिविर में कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 55 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया। शेष 21 आवेदन को तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग को श्रीमती नम्रता जैन, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली द्वारा निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग को प्राप्त 13 मांग में से 8 मांग निराकृत किया गया। पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को प्राप्त 58 मांग में से 45 निराकृत किया गया। स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, विद्युत विभाग को प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को प्राप्त 2 मांग में से 2 मांग प्रक्रियाधीन है। जिसको तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 5 आय प्रमाण पत्र, 5 जाति प्रमाण पत्र एवं 2 किसानों को किसान किताब पुस्तिका वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 4 किलोग्राम उड़द 4 महिला कृषकों मक्का का बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सदस्य श्रीमती रजनी नायक, सरपंचगण श्री रविशंकर अजगर, श्री वासुदेव मांझी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती नोहर बाई सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। आगामी शिविर सोमवार 06 जून को ग्राम पंचायत केदुवां में आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत केदुवां, बिजातीपाली एवं जलपुर तथा उनके आश्रित ग्राम के नागरिक मांग एवं समस्या समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग, सी द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अगस्त माह में आयोजित है। यह परीक्षा 1 से 8 अगस्त के बीच किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों की सूची नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, यदि आरक्षित श्रेणी के है, तो जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा जिस विषय की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। उसका उल्लेख करते हुए पूर्ण जानकारी सहित 10 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में प्रस्तुत करें। ताकि सूची समयावधि में आयुक्त रायपुर को भेजी जा सके। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने स्पर्धा को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
स्पर्धा में खिलाड़ियों को एक लाख 50 हजार रुपए का दिया जाएगा पुरस्कार
8 राज्यों से अब तक 202 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विद्यालय में पहली बार ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 11 से 15 जून तक किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन, खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में अब तक 8 राज्यों से 202 खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है। प्रतिभागियों को स्पर्धा में भाग लेने के लिए 750 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 01 जून तक रखी गई थी तथा 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। अभी तक 8 राज्यों के खिलाडियों की एंट्री आई है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल शामिल है।
यह स्पर्धा ओपन है इसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है। मुख्य पुरस्कार के तहत स्पर्धा के टॉप टेन खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि इस प्रकार है। इनमें पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए, तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए, चैथा पुरस्कार सात हजार रुपए, पांचवा छः हजार 500 रुपए, छटवां पांच हजार रुपए, सातवां चार हजार रुपए, आठवां तीन हजार रुपए, नौवां दो हजार 500 रुपए, दसवां दो हजार 500 रुपए एवं अन्य पुरस्कारों के अंतर्गत 1000-1200, 1201 से 1400 तथा 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि दो हजार 500 रुपए, द्वितीय दो हजार रुपए, तृतीय एक हजार 500 रुपए, चतुर्थ 750 रुपए शामिल है। इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी, वूमेन व वेटरन खिलाड़ी के लिए भी तीनों वर्गों से प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए एवं 750 रुपऐ की नगद राशि बतौर इनाम दिए जाएंगे।
विभिन्न आयु समहों के तहत अंडर-10, अंडर-12 ,अंडर-14 व अंडर-16 केटेगरी में अपने-अपने आयु समहों प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए, 750 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इनके अलावा बेस्ट महासमुन्द के लिए प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए प्रदाय किए जाएंगे। इस तरह से स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि तथा ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु ग्रैंडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर,फीडे मास्टर ,वूमेन ग्रेंड मास्टर, वूमेन इंटरनेशनल मास्टर एवं वूमेन फीडे मास्टर हेतु एंट्री व लॉजिंग बोर्डिंग निःशुल्क रखा गया है वही अन्य खिलाडियों के ठहरने हेतु निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।
स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2022-23 हेतु पंजीयन आवश्यक है। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा अपने वेबसाइट पर महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के नाम से प्रास्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। महासमुंद जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहें तो प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने स्पर्धा के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को कार्य एवं दायित्व सौंपे है। इनमें वन विभाग को आयोजन स्थल, सभागार, हाल, आवास हेतु भवन, नया जिम हाल एवं रूम, रेस्ट हाउस, फर्नीचर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एसडीओ को कहा गया। आदिवासी विकास विभाग को आवास के लिए छात्रावास, पुलिस विभाग को आयोजन स्थल एवं महिला, पुरुष आवास में रात्रि विश्राम के समय आरक्षक की ड्यूटी लगाने, शिक्षा विभाग को आवास के लिए स्कूल एवं छात्रावास एवं खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाने कहा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी की व्यवस्था, नगर पालिका परिषद को पानी टैंकर, नियमित साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस सेवा सहित पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन रखने, परिवहन विभाग को आयोजन स्थल से आवास स्थल तक वाहन व्यवस्था, सीएसईबी को विद्युत व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से आवास एवं भोजन की व्यवस्था, प्राचार्य डाईट को आवास के लिए भवन एवं छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग को प्रचार-प्रसार करने, एस डी एम महासमुंद को आयोजन स्थल में आवश्यक तैयारियां के लिए समन्वय करने, पीडब्ल्यूडी को रेस्ट हाउस आरक्षित करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं, इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग, जनपद पंचायत, एवं नेहरू युवा केन्द्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है।