-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधियों ने भी लगाए पारंपरिक और जीवनोपयोगी पौधे
महासमुंद : संसदीय सचिव व विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर महासमुंद के संजय कानन में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कृष्ण कुंज में कदंब का पौधा लगाया। उन्होंने दही हांडी तोड़ी। साथियों ने मानव पिरामिड बनाया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सरपंच श्रीमती नीलम रेवाराम, पार्षद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और सफ़ाई कर्मी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने भी यहां कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम, कदम्ब, आम, आदि पारंपरिक और जीवनोपयोगी पौधे लगाए।
संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक वृक्षों के संरक्षण के लिए यह अभिनव पहल की है। उन्होंने कहा कि हम अपने व्यस्थ जीवन में पारंपरिक और जीवनोपयोगी पेड़-पौधों से दूर होते जा रहे है। शहरी क्षेत्रों में पेड़ पौधों की कमी का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य देखा जा रहा है। हमारे जीवन में पारंपरिक वृक्ष पर्यावरण के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा इन पेड़ पौधों को विलुप्त होने से बचाना आवश्यक है। इस पहल से इन वृक्षों को संरक्षित किया जा सकेगा और आने वाली पीढ़ी भी इनके महत्व को समझ सकेगी। उन्होंने नागरिकों से अपेक्षा की वह भी अपने घरों के आसपास खाली ज़मीन पर पारंपरिक और जीवनोपयोगी पौधे लगाए लगाए।
महासमुंद के संजय कानन में बनाये गए कृष्ण कुंज के 2.00 हेक्टेयर में 1250 पौधे लगाए जा रहे है। इनमें बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए। इसके अलावा जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी के पौधे लगाए जा रहे है। ज़िले के पाँच नगरीय क्षेत्रों महासमुंद सहित तुमगाँव, पिथौरा, बसना और सरायपाली के 5.160 हेक्टेयर कृष्ण कुंज में लगभग 4000 पौधारोपण किया जा रहा पौधा रोपण। वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कल शुक्रवार 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुष्क दिवस (ड्राई डे ) रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) मंत्रालय महानदी भवन से शराब दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसकी वजह से शुक्रवार को शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने संबंधित विभाग को शुष्क दिवस पर दिए गए निर्देशों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शुष्क दिवस में प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। ज़िले के सभी रेस्टोरंेट बार, होटल बार, क्लब आदि में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नही होंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुरुवार को पूरे ज़िले में एक लाख पात्र लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
ज़िले में डेढ़ लाख कोविड डोज़ उपलब्ध, 30 सितम्बर तक निःशुल्क लगेंगी
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पात्र लोगों से पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ लगाने अपील की
जिले में 393 सेशन बनाए गए इतनी ही टीम रहेंगी तैनात
महासमुंद : पूरे महासमुंद ज़िले में वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा और बचाव के लिए कल गुरुवार 18 तारीख़ को कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत एक लाख पात्र लोगों को कोविड की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ लगायी जाएगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए ख़ास तैयारियाँ की गई है।
महाअभियान के तहत जिले में 393 सेशन बनाए गए है। जिसमें 393 टीम कार्यरत होगी, जो कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकृत करेंगे। इस महाअभियान में एक लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने जानकारी दी कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कॉर्बाेवेक्स वैक्सीन की 1,50,000 (ढेड़ लाख) वैक्सीन डोज़ उपलब्ध है। इनमें कोविशील्ड की 1,00,000 डोज, कोवैक्सीन की 40,000 और कॉर्बाेवेक्स की 10,000 डोज है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंजारे ने जिले की जनता से अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति अधिक से अधिक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज जो आगामी 30 सितम्बर तक ही शासन द्वारा प्रदाय की गई है, का लाभ लेकर कोविड-19 से प्रतिरक्षित करते हुए निकट करीबी व्यक्तियों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
इस टीकाकरण महाअभियान में सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य अमला, मितानिन, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियो, जनता और ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। जिले के समस्त हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकृत (प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज) किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस दिन एक लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिए कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए दायित्व निर्धारित किया गया है। इनमें पुलिस विभाग को प्रत्येक चौक चौराहों व पेट्रोलिंग के दौरान मेगा फोन के माध्यम से टीकाकरण महाअभियान के जानकारी पहुंचाने, पंचायत विभाग को समस्त सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने, टीकाकरण सत्र स्थल पर सभी लोगों को एकत्रित तथा आवश्यकतानुसार वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने। राजस्व विभाग को महाअभियान के 2 दिवस पूर्व कोटवार के माध्यम से सुबह-शाम मुनादी सुनिश्चित कराने, टीकाकरण सत्र स्थल के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर पहुंचकर हितग्राहियों को टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने एवं आगनबाड़ी में उपस्थित होने वाले माताओं के माध्यम से उनके परिवार वालों को टीकाकृत के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार स्कूल विभाग को टीकाकरण महाअभियान से पहले प्रत्येक स्कूल के माध्यम से प्रीकॉशन डोज के लिए जागरूकता रैली का आयोजन करने एवं विद्यार्थियों के माध्यम से परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने की सलाह देने तथा प्रत्येक सत्र स्थल पर निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए शिक्षक की ड्यूटी लगाने, वन विभाग को पंचायत स्तर पर बनी समितियों के साथ घर-घर पहुंचकर टीकाकरण जागरूकता अभियान तथा आवश्यकतानुसार टीकाकरण सत्र स्थल हेतु हितग्राहियों का मोबिलाईजेशन करने, खाद्य विभाग को पीडीएस व उचित मूल्य की दुकान पर आने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने, मितानिन कार्यक्रम ब्लॉक समन्यक, मितानीन प्रशिक्षक व मितानिनों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण सत्र स्थल तक पहुंचाने का कार्य, नगरीय निकाय के अधिकारियों को कर्मचारियों के माध्यम से कोविड टीकाकरण संबंधी जानकारी सभी वार्डों में पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने, टीकाकरण सत्र हेतु स्थल की सुविधा सुनिश्चित करने, आदिम जाति कल्याण विभाग को हॉस्टल अधीक्षकों द्वारा हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारजनों को टीकाकरण कराने की सलाह देने, कृषि विभाग को मंडियों व समितियों के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाने, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट गाईड, रेडक्रास, एनजीओ को नुक्कड़ नाटक, रैली, सोशल मीडिया, घर-घर पहुंच जागरूकता अभियान, स्वयं सेवकों व युवा मंडलों के साथ जागरूकता संबंधी बैठक करेंगे।
एनआरएलएम., एसआरएलएम को महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण स्थल पर हितग्राहियों को एकत्रित करने तथा स्वास्थ्य विभाग को सभी सत्र स्थल पर वैक्सीन, वैक्सीनेटर वेरिफायर की व्यवस्था करने, समस्त आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने, समय से टीकाकरण प्रारंभ कराने एवं उनका सतत मॉनिटरिंग, सभी हितग्राहियों का डाटा कोविड पोर्टल में अपडेट करने, किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना के लिए चिकित्सा दल आवश्यक दवाईयों, एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण कराएं एवं टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदकों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम आमाकोनी निवासी श्री पुरुषोत्तम ठाकुर ने बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु कोविड-19 के कारण वर्ष 2021 में हो गई थी। उन्होंने तहसील कार्यालय बागबाहरा में सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन किया था। लेकिन कई माह बीत जाने के उपरांत भी उन्हें कोविड-19 का एग्रेसिया राशि अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने कलेक्टर को एग्रेसिया राशि शीघ्र भुगतान कराने का अनुरोध किया।
ग्राम बम्बूरडीह के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बिकने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। जिसके कारण बच्चों पर
भी उनका बुरा असर पड़ रहा है। इसी तरह सिंघरूपाली के श्री रूपलाल साहू, श्री कुंजराम ध्रुव, शिवनारायण, मेहत्तर दीवान एवं अन्य तेंदूपत्ता संग्राहकों ने तेंदूपत्ता संग्रहण की लाभांश राशि दिलाने की मांग की। ग्राम बसुलाडबरी के किसान श्री आकाश चंद्राकर ने वर्ष 2021-22 खरीफ विपणन वर्ष में धान बिक्री की बकाया अंतरण राशि दिलाने एवं ग्राम अछरीडीह के श्री किरण साहू ने वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन सौंपा। इसी तरह अन्य आवेदनकर्ताओं ने अपनी-अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आम नागरिकों से टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का किया आग्रह
बारिश से हुई फसल एवं मकान क्षति का सर्वे कर शीघ्र मुआवजा प्रकरण तैयार करें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण के मुहिम की रफ्तार बढ़ाने कहा है। कोविड टीकाकरण के लिए जिले में 18 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए हर पात्र व्यक्ति को कोविड टीका लगा लेना चाहिए। कलेक्टर ने सभी लोगों को बूस्टर डोज टीका लगवाकर समाज में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करने की अपील भी की है।
कलेक्टर ने 18 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने स्कूली बच्चों को लगाए गए टीके की भी जानकारी ली। टीकाकरण अभियान में छूटे हुए एवं पात्र लोगों का चिन्हांकन कर शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया। इस दिन जिले में कम से कम एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से कार्य करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सीजीएमएससी लिमिटेड के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएमएफ द्वारा स्वीकृत कार्याें के प्रगति की जानकारी, महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत संजय कानन उद्यान एवं अन्य विकासखण्डों में बनाए जा रहे कृष्ण कुंज की जानकारी ली तथा शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने गोठानों में वर्मी और गोबर ख़रीदी, चारागाह में नेपियर घास, मुख्यमंत्री वृक्षारापेण प्रोत्साहन योजना, हाट बाजार योजना, आयुष्मान कार्ड, महतारी दुलार योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, धन्वंतरी सस्ती दवाई दुकान, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीयन, गौ अभ्यारण्य आदि की जानकारी ली तथा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिले में अत्यधिक बारिश के कारण हुई जनहानि, पशुहानि, फसल एवं मकान क्षति के मामलों में पीड़ितों को पूरी संवेदनशीलता के साथ तत्काल राहत दिलाने के लिए सर्वे कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही करने कहा है। उन्होंने बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का निरीक्षण कर जर्जर सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को दिए हैं।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों, 7500 वर्ग फीट भूमि का आबंटन, नियमितीकरण, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा, व्यपवर्तन, नक्शा-बंटाकन, डिजिटल हस्ताक्षर, खाता विभाजन, अभिलेख शुद्धता, नजूल आदि लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारी एवं तहसीलदारों को अपने-अपने मुख्यालयों में रहने और तत्परता से कार्य करने के लिए कहा। जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने स्कूली बच्चों को निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण सहित अन्य के बारे में पूछा तथा शेष वितरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहीद स्मारक खरोरा में बोर खनन, सिरपुर एवं स्कूलों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने, एकलव्य स्कूल, हिंदी मीडियम स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं। प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय के हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से समन्वय स्थापित कर रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करें। आदिवासी छात्रावास एवं आश्रमों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है। संबंधित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी छात्रावास एवं आश्रमों का विस्तार से निरीक्षण कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करे। इसके अलावा कलेक्टर ने योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारीगण जुड़े थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आज 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरा होने और 76 वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में जिला जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक श्री तुलाराम गायकवाड़ को उनके उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने आज मंच से पुरस्कृत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल, सीईओ श्री एस. आलोक, वन मंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशिरत्न पाराशर, श्री हेमनाथ सिदार, अधिकारी-कर्मचारी सहित मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। श्री गायकवाड़ को जनसम्पर्क संचालनालय के अधिकारियों द्वारा भी बधाई दी गई।
श्री तुलाराम गायकवाड़ 2 जुलाई 2011 से जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वे लगभग 11 साल से धूप, बारिश की परवाह किए बिना राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के समाचार फोटो कव्हरेज के लिए कार्यालय के अधिकारी और फोटोग्राफर एवं पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल तक सकुशल और सुरक्षित लाने ले जाने का काम को बखूबी निभा रहे है। वे अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का दायित्व निभाते आ रहें हैं। उनके इस 11 साल की सेवा को देखते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मालूम हो कि इससे पूर्व जिला चयन समिति द्वारा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस 2021) को गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार को और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस 2022) को सहायक ग्रेड-01 श्री सुखराम श्रीवास को भी उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया था।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विश्व आदिवासी दिवस पर आज जिले के 11 हितग्राहियों को वन अधिकार एवं 5 सामुदायिक वन संसाधन के पत्र सौंपे गए
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने श्री मकरध्वज बाघ को पोल्ट्री फार्म व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपा
कलेक्टर ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक लाने पर कु. पुष्पलता दीवान को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितमहासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस पर हर साल की तरह, इस साल भी जिले के सर्व आदिवासी समाज ने अलग-अलग ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। देवी-देवताओं की पूजा के बाद आदिवासी समाज ने तीर-धनुष, बाजे-गाजे के साथ बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ’आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के वीडियो संदेश का भी विमोचन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के ग्राम बोरिद निवासी कृषक पुत्र सुरेन्द्र कुमार ध्रुव जो प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत थे, उन्हें 90.04 प्रतिशत अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बतादें कि सुरेन्द्र कुमार ध्रुव के माता-पिता कृषक हैं। वर्तमान में वे आईआईटी की तैयारी कर रहे है।