- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान धनबल, प्रलोभन आदि के दुरुपयोग को रोकने तथा सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा संयुक्त कार्रवाई दल का गठन किया गया है।संयुक्त कार्रवाई दल में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव एवं वाणिज्यकर अधिकारी श्री आशुतोष भोई होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदें
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र के तीसरे दिन तक आज कुल 8 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रभात मलिक के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिनमें श्री धनसिंग कोसरिया राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, श्री नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना भारत देश (4 सेट में), श्री ईश्वर मारकांडे निर्दलीय, श्री ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2 सेट में), श्रीमती रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी, श्री कालिया प्रसाद सेठ निर्दलीय (3 सेट में), विरेन्द्र चौधरी निर्दलीय एवं श्री श्ररेख राम बाग निर्दलीय शामिल है। वहीं 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदें। जिनमें नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी, श्री सुखनंदन देशकर निर्दलीय एवं श्री महेश स्वर्ण लेबर पार्टी आफ इंडिया शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों के कुल 111 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। जिन्हें वन प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति एवं भूमिका, उनके जानने योग्य बातें, मतदान के दौरान ध्यान देने योग्य बातें तथा उनके द्वारा 18 बिंदुओं में तैयार की जाने वाली चेक लिस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए सामान्य आब्जर्वर के नियंत्रण एवं निरीक्षण में कार्य करता है।
वह मतदान केंद्र में मतदान दलों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यां का सूक्ष्म अवलोकन करते हैं। वे मतदान दल के सदस्य नहीं होते। अतः उन्हें मतदान अधिकारियों के किसी भी कार्य में सहायता नहीं करनी चाहिए। मतदान दलों द्वारा किए जाने वाले मॉक पोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को तैयार करने के कार्य का अवलोकन करना चाहिए। उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी भी मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा बताए गए अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के बिना मतदान करने की अनुमति न दी जाए। उन्हें यह भी देखना होगा की मतदान अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में नियमानुसार अमिट स्याही लगाया जाए तथा मतदाता रजिस्टर में विधिवत प्रविष्टि की जाए। एएसडी लिस्ट वाले मतदाताओं से सामान्य पूछताछ करने तथा घोषणा पत्र में उनके हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया का भी अवलोकन करना होगा।
उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्धारित प्रारूप में अपना रिपोर्ट मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री वापसी स्थल में सामान्य आब्जर्वर के हाथों में सौंपना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में अपने मन के सभी सन्देहों को दूर कर लें तथा किसी भी तरह का संदेह लेकर यहां से न जाएं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर श्री दास, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री नंदकिशोर सिन्हा, चन्द्रशेखर मिथलेश, आर.के. बारले उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक(जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।, इसी तारतम्य में आज स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता दीदीयो ने स्थानीय मोती उद्यान, एवं लोहिया चौक में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने दर्शकों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी के लोभ लालच में आए बिना 7 मई को ईमानदारी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श,राष्ट्रीय शहरी अजिविका मिशन की ममता बग्गा,रमा महानंद, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, भूमिका अहम रही - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिःशुल्क प्रशिक्षण 08 अप्रैल से
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरा इंस्टॉलेशन व सर्विंसिंग, सिक्योरिटी अलार्म एवं स्मोक डिटेक्टर का निःशुल्क प्रशिक्षण 08 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) श्री टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा।प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअनिवार्य मतदान के लिए विभिन्न वर्गों के लोग ले रहे है शपथ
महासमुंद : जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधि चलाई जा रही है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर एवं जिन मतदान केन्द्रों में कम मतदान हुए हैं, वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसके तहत मतदाताओं के पास खेत-खलिहान, कार्यस्थल में पहुंचकर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों, नवविवाहितों, दिव्यांगजनों, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं।स्वीप के नोडल अधिकारी स्वीप मैनेजमेंट श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, जनपद सीईओ और अन्य विभागों के समन्वय से पूरे एक माह का कैलेण्डर तैयार किया गया है। जिसमें कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया गया। जिन केन्द्रों में कम मतदान हुआ है उन केन्द्रों का चिन्हांकन कर यहां मतदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं, वृद्धजनों, श्रमिकों और नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान समारोह, महाविद्यालयों एवं स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, वाद-विवाद एवं भाषण तथा रैली निकालकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मतदान दलों का जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में प्रशिक्षण चल रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने वेडनर मेमोरियल स्कूल महासमुंद तथा प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षों में जाकर मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम के संचालन तथा विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने की प्रैक्टिस प्रशिक्षण के दौरान अवश्य किया जाए। इस दौरान एसडीएम बागबाहरा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, नोडल अधिकारी श्री नंदकिशोर सिन्हा, जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी, श्री राजेश कौशिक आदि उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन पालियों में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
महासमुंद: लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में गठित स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के निरीक्षण ऑनलाईन वेबकास्टिंग के माध्यम से निरीक्षण किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 20 में स्थापित स्थैतिक निगरानी (एसएसटी) नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है। प्रथम पाली में प्रातः 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक श्री सुश्री साधना जगत सहायक
वर्ग-03 (6263929706) एवं सुश्री मधु भारती सहायक वर्ग-03 (9301975247) तैनात रहेंगे। इसी तरह द्वितीय पाली में शाम 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री पुष्पेन्द्र डनसना पटवारी (6264283382) एवं श्री कविश देवांगन सहायक ग्रेड-03 (79741146061) तथा तृतीय पाली में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक श्री उपेन्द्र सिंह ठाकुर पटवारी (9691302344) एवं श्री सुषेण साव स्टेनो टायपिस्ट (7000755424) की ड्यूटी लगाई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में संचालित मदिरा दुकानों का ऑनलाइन वेबकास्टिंग के माध्यम से निरीक्षण किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 20 में स्थापित आबकारी शिकायत नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है।प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक श्री हेम कुमार पटवारी (6265567149) एवं श्री महेश कुमार पटवारी (9617070555) तथा द्वितीय पाली में शाम 04:00 बजे से रात्रि 11: 00 बजे तक श्री हेमकुमार पटेल सहायक ग्रेड-02 (9009749909) एवं श्री योगेन्द्र कुमार पांडे सहायक ग्रेड-03 (9977554822) की ड्यूटी लगाई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ की टीम को बधाई देते हुए किया प्रोत्साहितमहासमुंद : बास्केटबॉल खेल में जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो, खेल अकादमी में प्रवेश कर कामयाबी हासिल करने के उद्देश्य से जिले के खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हुए उपलब्धियां हासिल कर रहें हैं। विदित हो कि जिले में इस साल राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे जिले के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। जिले के खिलाड़ियों में आशीष शर्मा, आदित्य पटेल, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, दिव्या रंगारी, स्वाति यादव, सुभाष मंडल, लालू सोनवानी, कुलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय व यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता अगस्त 2023 पांडिचेरी में महासमुंद से दिव्या रंगारी व स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मिनी स्टेडियम महासमुंद में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण साल भर सुबह-शाम दिया जाता हैं तथा जिला प्रशासन तथा खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता हैं।
जिले से बास्केटबॉल खेल व अन्य खेलों में रुचि रखने वाले नागरिक, माता पिता अपने बच्चों को सुबह शाम अभ्यास करने के लिए शामिल करा सकते हैं। खिलाड़ियों के खेल कौशल में विकास, बेहतर प्रदर्शन हेतु जिले में राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं, जिसमें विभिन्न जिलों से चयनित होकर छत्तीसगढ़ टीम के 12 बालक शामिल हुए हैं जो 38 वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पांडिचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है में शामिल होंगे, जिसके लिए छत्तीसगढ़ बालक टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन व सहयोग से महासमुंद जिला बास्केटबॉल संघ और छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के द्वारा 27 मार्च से 06 अप्रैल तक महासमुंद में आयोजित किया गया है।छत्तीसगढ़ यूथ बास्केटबाल राष्ट्रीय टीम के सदस्य में अभिषेक पाठक, हिमांशु पनघरे, हर्ष गहलोत, प्रथमेश द्विवेदी साई सेंटर राजनंदगांव, शरद पाढ़िया, अनुज सिंह, राहुल कोरी, फैजान अली, आदर्श सिंह बीएसपी दुर्ग, शिवम वर्मा रायपुर, पारस सिंह कोरबा, विक्की बघेल अंबिकापुर सरगुजा शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक शिवम दुबे व सहायक प्रशिक्षक विशाल सिंह शामिल हैं। जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक आज मिनी स्टेडियम महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने अपना परिचय दिया व अपने खेल कौशल का प्रर्दशन किया स।श्री प्रभात मलिक द्वारा खिलाड़ियों के आवास, भोजन की जानकारी लेकर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, रेख राज शर्मा, हिरेंद्र साहू व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को सफ़ल बनाने में मार्गदर्शक व सहयोगी खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, किरण महाडिक, जिला बास्केटबाल संघ अध्यक्ष नूरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, पूरन साहू, विवेक मंडल, शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, तारिणी साहू इत्यादि का सहयोग मिल रहा हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर लिया अनुभव
कलेक्टर श्री मलिक ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने आज वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए प्रथम चरण अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिले के महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली विकासखंडों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को कहा कि मतदान कराने में होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें।
कलेक्टर श्री मलिक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लेने कहा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 की नियुक्ति संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की निष्पक्षता, सजगता और कार्यकुशलता पर निर्भर करता है। इसके लिए मतदान केन्द्र के प्रमुख अधिकारी के रूप में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना चाहिए, ताकि वह सहयोगी कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 की होती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की आशंका होती है तो उसे जरूर प्रश्न करें उसका समाधान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 का प्रथम चरण प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखंडों में दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 31 से 4 अप्रैल तक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण अंतर्गत महासमुंद विकासखण्ड में वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में कुल 550 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं बागबाहरा और सरायपाली में 400-400 मतदान अधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया। कल पिथोरा में मतदान अधिकारी 2 और 3 का प्रशिक्षण होगा। इस दौरान अधिकारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रपत्र 12 क भरवाया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण प्रभारी श्री एम.के. सिन्हा एवम मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी द्वारा सरायपाली में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन के दूसरे दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 महासमुंद के लिए 08 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गए। जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे उनमें श्री रेखराम बाघ ग्राम बकमा बागबाहरा निर्दलीय, श्री कालिया प्रसाद सेठ ग्राम तोरेसिंहा भारत विकास पार्टी,
श्री ताम्रध्वज साहू ग्राम पऊवारा दुर्ग इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री मणिक लाल निषाद ग्राम नारी धमतरी निर्दलीय, श्री मुकेश अग्रवाल सरायपाली निर्दलीय, श्री विरेन्द्र चौधरी ग्राम बालसी सरायपाली भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बसंत सिन्हा ग्राम बावनकेरा बहुजन समाज पार्टी एवं श्री आत्मानवरत्न नयापारा महासमुंद बहुजन समाज पार्टी शामिल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्रमांक 09 के महासमुंद, खल्लारी, बसना व सरायपाली के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास (आई.आर.एस.) ने आज महासमुंद अंतर्गत चेक पोस्ट एसएसटी कनेकेरा एवं चिंगरौद का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात स्थैतिक निगरानी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए तथा किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी श्री अब्दुल वहीद खान मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामानव श्रृंखला बनाकर हजारों लोगों ने ली शपथ
जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा है अभियान
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान जागरूकता रैली एवं स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन आज स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृखला बनाकर महिला समूह, विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक मानव श्रृंखला में शामिल होकर उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है। इसके लिए समाज के सभी वर्गां का साथ आवश्यक है। आज स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद कार्यक्रम के आयोजन से सशक्त संदेश देना है।उन्होंने मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान रैली की शक्ल में स्वच्छता दीदीयां, आईटीआई, स्कूल और महाविद्यालयीन विद्यार्थी मिनी स्टेडियम पहुंचे। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन और तख्ती के साथ आम लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सुंदर रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। इसके पूर्व मतदान संबंधित सुंदर गीत और जुम्बा डांस के माध्यम से प्रभावशाली मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री एस. आलोक ने कहा कि आने वाले लोकसभा निर्वाचन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सभी ब्लॉक में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और जिले के 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करना है।स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ने तख्ती के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, स्वीप के सहायक नोडल श्री रेखराज शर्मा सहित जिला अधिकारी एवं मिशन क्लीन सिटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महाविद्यालय, स्कूल, आईटीआई, बीएड कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में स्वीप के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक के मार्गदर्शन में जिला में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां जारी है।
इसी क्रम में लोकसभा चुनाव में नगर का मत-प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश से स्वीप कार्यक्रम के तहत बीते गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के आदेश पर स्वच्छता दीदीयो ने मतदाता जगरूकता रैली निकालकर स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। तथा गुरु घासीदास बस स्टेंड में मतदाताओं को वोट करने की शपथ दिलाई । इसके साथ ही नगर पालिका कर्मी वार्ड में जाकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने कार्यालय नगर पालिका परिषद महासमुंद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने नगर के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने निर्वाचन में मतदान का महत्व बताते हुए सभी व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव और मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है।यह नागरिकों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लेने के अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है। मतदान एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि नगर में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के संकल्प में व्यापारियों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। व्यापारी संघ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है।उन्होंने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को प्रतिष्ठानों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी रेखराज शर्मा, जिला चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष शंभु साहू, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद चन्द्राकर, फुटकर व्यापारी संघ के अमर पाल सिंग, यशवंत प्रसाद दुबे, प्रीतम सिंग, संतोष कुमार गुप्ता, भारत लाल खत्री, विक्की गुरूदत्ता, आदि उपस्थित थे
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टी.वी. चैनल्स, केबल नेटवर्क एवं रेडियो चैनल पर राजनैतिक विज्ञापन देने के पूर्व अनिवार्य रूप से प्रमाणीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए लिखित आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजनैतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों विज्ञापनों का प्रमाणीकरण कराने के लिये निर्धारित प्रपत्र में प्रचार-प्रसार सामग्री की सॉफ्ट कॉपी मेन स्क्रिप्ट के साथ तीन दिन पहले प्रस्तुत करनी होगी।अपंजीकृत राजनीतिक दल को सात दिन पहले प्रस्तुत करनी होगी। आयोग के इस निर्देश का उल्लंघन होने पर संबंधित राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई होगी। राजनैतिक विज्ञापनों के संवीक्षा व प्रसारण का प्रमाणीकरण प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त विज्ञापन की विषयवस्तु एवं मेन स्क्रिप्ट का भलीभाँति परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इसके प्रसारण से किसी भी व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, जाति या वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषा का उपयोग तो नहीं किया गया है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि विज्ञापन के प्रसारण से आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। विज्ञापन की विषयवस्तु व स्क्रिप्ट सही पाए जाने पर निर्धारित प्रपत्र-ब में प्रमाणीकरण जारी किया जायेगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापेड न्यूज एवं सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश
महासमुंद : व्यय प्रेक्षक श्री मनीष दबास एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने जिला पंचायत परिसर में स्थापित किए गए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज पर निरंतर निगरानी रखी जाए और नियमित रिकॉर्ड का संधारण करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। वे मीडिया कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, लाइजनिंग अधिकारी श्री अब्दुल वहीद खान एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती कीर्ति पाराशर, श्री पोषण साहू उपस्थित थे।प्रेक्षक श्री दबास ने मीडिया सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों, मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण केन्द्र की सोशल मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई एवं मीडिया अनुवीक्षण इकाई के नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा करते हुए संधारित पंजी का अवलोकन भी किया तथा संबंधितों को न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, एफ.एम. रेडियो में राजनैतिक स्वरूप के समाचारों, पेड न्यूज, विज्ञापनों की सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विज्ञापन व पेड न्यूज मिलने पर व्यय का आंकलन कर प्रतिदिन प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा को उपलब्ध कराएं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महासमुंद जिले के चारो विधानसभा सरायपाली, बसना, खल्लारी एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री मनीष कुमार दबास (आई.आर.एस. 2014) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास से (76470-44996 व 07723-297460) तथा ई-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उनसे जिला पंचायत में सवेरे 11 से दोपहर 1 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। श्री दबास के लाइजनिंग अधिकारी अब्दुल वहीद खान उपमंडलाधिकारी महासमुंद (98266-30264) को नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निष्पक्षता एवं सजगता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देशमहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक मौजूद थे। व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यय से संबंधित सभी टीम नियमानुसार निष्पक्षता एवं सजगता पूर्वक कार्य करें।उन्होंने राज्य एवं जिले की सीमा से लगे सभी चेक पोस्टों पर चौबीस घंटे वाहनों की जांच करने और अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रकम और वस्तुओं के जब्ती बनाने के दौरान आयकर विभाग तथा जीएसटी के अधिकारियों को अवश्य सूचित करें। उन्होंने चेक पोस्टों पर निगरानी दल द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी-रिकॉर्डिंग आदि करने के निर्देश दिए। ताकि लेखा टीम को गणना करने में दिक्कत नहीं हो।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : निर्वाचन संचालन के नियम 1961 के नियम-3 सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 31 के अधीन लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन प्ररूप 1 एवं उपाबंध टप् में मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन आज 28 मार्च को 11ः00 बजे लोकसभा क्षेत्र 09 महासमुंद अंतर्गत रिटर्निंग ऑफिसर महासमुंद कार्यालय, कलेक्टर गरियाबंद/धमतरी, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसील कार्यालय, नगरीय निकाय, जनपद एवं लोकसभा क्षेत्र-09 महासमुंद के सभी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर प्रकाशन किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा4 अप्रैल तक महासमुंद में जमा होंगे अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र महासमुंद क्रमांक-09 में 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार आज 28 मार्च (गुरुवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने का कार्य भी प्रारंभ हो गया। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या श्री उमेश कुमार साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थियों या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा कक्ष क्रमांक 06, न्यायालय कलेक्टर जिला महासमुंद में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक प्राप्त व जमा किया जा सकता हैं। निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल 2024 को की जायेगी। अभ्यर्थिता (नाम) वापिस लेने की तिथि 8 अप्रैल 2024 है। आगामी 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद द्वारा शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। महासमुंद-09 में विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली (अ.जा.), 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद एवं विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम, 57-कुरूद, 58-धमतरी में मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ (अ.ज.जा.) के 09 मतदान केन्द्र 75-कमारभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बडे़ गोबरा, 114-गवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-सहाबीनकछार एवं 122-कोदोमाली में प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक मतदान होगा तथा शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक रहेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनाव संबंधी गतिविधियों में विभिन्न राजनैतिक दलों, प्रचार-प्रसार एजेंसियों एवं चुनाव कार्य में संलग्न विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा बच्चों के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार कार्यो में नियोजन एवं बच्चों के परिजनों द्वारा उक्त कार्यो में किसी भी प्रकार की बच्चों से मदद लेने से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही बच्चों से स्कूल के समय में बाल कलाकार के रूप में किसी भी प्रकार के दृश्य, श्रव्य कार्यक्रमों द्वारा राजनैतिक प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित किया गया है।14 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बालक/बालिका को नियोजित करना बाल व कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है, जिसके अंतर्गत अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित को 50 हजार रूपये तक जुर्माना या 02 वर्ष तक के कारावास या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। बाल श्रम नियोजित पाये जाने पर जनसाधारण इसकी सूचना संबंधित थाने, चाइल्ड लाईन, श्रम विभाग या पेंसिल पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
जिले के 45 हजार नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य
महासमुंद : जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व्यापक कार्ययोजना के लिए महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सीइओ श्री एस. आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू एवं संबंधित विभागों के अधिकारी ने बैठक में विस्तृत कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की।बैठक में विभिन्न चिन्हांकित संस्थानों में आनंद मेला के तर्ज पर चूनई मड़ाई का आयोजन किया जाएगा। जिले के विभिन्न विकासखंडों में युवा सम्मेलन और युवा संसद का आयोजन, रात्रि कालीन मतदाता जागरूकता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिसमे धनराशि पुरुस्कार भी दिया जाएगा।विकासखंडों में नए युवा वोटरों को जोड़ने मतदाता जागरूकता युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, अंतर विद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जहा वोटिंग प्रतिशत कम है, वहां प्रमुख रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग सम्मेलन, पीवीटीजी मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान कराने, विशेष समूह तृतीय समुदाय जो कि बागबाहरा में करीब 20 परिवार को जागरूक करने का लक्ष्य, शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालयीन परिसरों, गैर राजनीतिक संघो में 100 प्रतिशत मतदान करने शपथ, उद्योग एवं मिलो में कर्मचारियों को जागरूक करने का लक्ष्य, सोशल मीडिया में रील के माध्यम से प्रचार प्रसार, 85 साल के ऊपर वोटरों को होम वोटिंग का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही 10 पिंक बूथ, 5 यूथ बूथ, 5 दिव्यांग बूथ बनाए जाएंगे।व्हील चेयर की पर्याप्त मात्रा हर बूथ में उपलब्धता सुनिश्चित करना, सेल्फी जोन, वृद्धों के बूथ तक पहुंचने आदर्श सीढ़ियो का निर्माण, स्वयं सहायता समूहों को साधने का लक्ष्य, व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन, जिला व ब्लाक के शैक्षणिक संस्थानों में चिन्हांकित आईकॉनो से मतदान के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य, शहरी स्वच्छता मिशन केन गड़ियो में प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न ब्लॉक में पर्याप्त बैनर पोस्टर लगाने का लक्ष्य, नरेगा श्रमिकों को प्रेरित करने कार्य स्थल पर स्वीप गतिविधियों को लेकर प्रचार प्रसार, एक मतदान दीप के नाम का भी आयोजन, पानी टंकियों में चित्रकारी के माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिचित, हॉस्टलो में बच्चो को अपने परिजनों को पोस्टल कार्ड के माध्यम से मतदान अपील करने का निर्णय लिया गया। बैठक में श्री रेखराज शर्मा, महाविद्यालय के नोडल अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में माना
महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) से वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। आयोग ने गत दिवस अधिसूचना जारी कर आयोग द्वारा प्राधिकृत पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है।डाक मतपत्र से मतदान करने की यह सुविधा उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रेलवे, बीएसएनएल, बिजली और स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, आपदा प्रबंधन, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के कर्मचारी सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।