-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : परिवहन विभाग द्वारा समस्त स्कूलों में संचालित बसों के भौतिक निरीक्षण हेतु 20 मई 2024 को शिविर का आयोजन किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि पुलिस लाईन परसदा, महासमुंद में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक समस्त स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में सभी स्कूल वाहन एवं वाहन चालक/परिचालक से संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 18 मई को897 परीक्षार्थी होंगे शामिलमहासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार 18 मई 2024 को किया गया है। परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में कुल 897 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।जिसके लिए 3 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में 348 परीक्षार्थी, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 200 एवं वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में 349 परीक्षार्थी प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
24 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रितमहासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें आवेदको द्वारा ऑनलाइन दिए गए जानकारी अनुसार पात्र - अपात्र सूची जारी किया गया है। जिसमें से एमओ- आयुष (आरबीएसके), फार्मासिस्ट (आरबीएसके), ब्लॉक मैनेजर - अकाउंट, फिजियोथेरेपिस्ट (एनयूएचएम), टेक असिस्टेंट - हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन के 5 पदों तथा पीयर सपोर्टर, फार्मासिस्ट (आरबीएसके), वार्ड असिस्टेंट (एमएनएचपी), व स्टाफ नर्स (एसएनसीयू) के 4 पदों पर संविदा भर्ती के लिए 24 मई 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए जारी सूची एवं सूचना का अवलोकन करते हुए 24 मई 2024 शाम 5ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात किसी भी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार/ मान्य नहीं की जाएगी।दावा आपत्ति आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www. Mahasamund.gov.in एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों और विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों का आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यक कैंप लगाने के निर्देश भी दिए।
श्री मलिक ने लंबित समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि अंतर्गत लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों को आवेदन करने के निर्देश दिए। इसी तरह एक हेक्टेयर से कम भूमि धारक किसानों को केसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सीमांत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाया जाए जिससे वे कम दर पर ऋण प्राप्त कर सके। इसके अलावा राशन कार्ड नवीनीकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।समाज कल्याण विभाग को जून माह से दिव्यांगों के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पात्र सभी दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड बनाना है। इस तरह श्रम विभाग में भगिनी प्रसूति योजना अंतर्गत पेंडिंग आवेदनों को आचार संहिता हटने के पश्चात स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही वन अधिकार पत्रों का पोर्टल में शीघ्रता से एंट्री करने के निर्देश दिए। वहीं विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पुराने अनुपयोगी सामग्रियों का नियमानुसार अपलेखन करना भी सुनिश्चित करें। बैठक में सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व अधिकारियों का उन्मुखीकरणराजस्व सचिव श्री अविनाश चम्पावत ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठकमहासमुंद : भूमि और फसल संबंधी रिकॉर्ड को अद्यतन करने जियो रेफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से किया जाएगा तथा खसरा और नक्शा का मैप के माध्यम से वास्तविक रूप से मिलान किया जाएगा। इस संबंध में आज सभी राजस्व अधिकारियों को चिप्स के अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जो वास्तविक खसरा है उसे सैटेलाइट मैप के माध्यम से मिलान किया जाएगा। इससे गांव की सीमा सहित भूस्वामी का वास्तविक खसरा और नक्शा की जानकारी होगी तथा इसे ऑनलाईन देखा जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण में शासकीय जमीन का चिन्हांकन, विवादित जमीन का मौका जांच करना शामिल है।यह कार्य पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में महासमुंद, धमतरी और कबीरधाम जिला में प्रारम्भ है। महासमुंद में भी इस तरह का सर्वे कार्य किया गया है। प्रेजेंटेशन के दौरान राजस्व सचिव श्री अविनाश चम्पावत, संचालक लैंड रिकॉर्ड श्री रमेश शर्मा, चिप्स के सीईओ श्री रितेश अग्रवाल, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, एडिशनल आयुक्त लैंड रिकॉर्ड श्री संतोष देवांगन सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और आरआई, पटवारी मौजूद थे।
राजस्व सचिव श्री अविनाश चम्पावत ने कहा कि इस वर्ष धान खरीदी के पूर्व एप्प के माध्यम से बोये गए फसल का गिरदावरी किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक रणनीति बनाकर इसे सितम्बर, अक्टूबर माह में पूर्ण करना है। गिरदावरी में कृषकों का पंजीयन समेत फसलों की जानकारी फार्म और फार्मर आईडी बनाया जाएगा। इससे फसल बीमा सहित किसानों को लोन लेने में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड को डिजिटलीकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् माह अप्रैल एवं मई, 2024, दो माह का खाद्यान्न का वितरण एक साथ माह अप्रैल में किए जाने हेतु निर्देश दिया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण विलंब से होने के कारण जिले में कुछ हितग्राही माह अप्रैल का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो गए थे।इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण करने हेतु अधिकृत परिवहनकर्ता को जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है तथा कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुन्द की ओर से माह अप्रैल के खाद्यान्न का वितरण माह मई में किए जाने हेतु विकल्प दिए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया गया था जिसके आधार पर शासन की ओर से माह अप्रैल के खाद्यान्न के वितरण का विकल्प ई-पॉस मशीन में प्रदाय करा दिया गया है। उक्त विकल्प प्राप्त होने के उपरांत ऐसे हितग्राही जो माह अप्रैल का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो गए थे, वे अब माह मई के साथ-साथ माह अप्रैल का खाद्यान्न माह मई में प्राप्त कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वर्ष 2024-25 के लिए देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों के लिए अनुज्ञप्तियों के ऑनलाईन आबंटन के लिए 12 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक ऑनलाईन निविदा आमंत्रित किए गए थे तथा अनुज्ञप्तिधारी के चयन की तिथि 26 अप्रैल 2024 एवं 29 अप्रैल 2024 नियत की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन का कार्य 7 मई 2024 तक प्रक्रियाधीन होने के कारण तिथि में संशोधित करते हुए महासमुंद जिले के लिए निविदाकारों का चयन 10 मई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान निविदा दाताओं को निविदा की प्राप्ति अभिस्वीकृति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोबाईल एवं एसी फ्रीज रिपेयरिंग के प्रशिक्षण हेतु 24 मई तक करा सकते है पंजीयन
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बरोंडा द्वारा जिले के युवतियों के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में 15 मई 2024 तक तथा युवकों के लिए मोबाईल रिपेयरिंग एवं एसी फ्रीज रिपेयरिंग के लिए 24 मई तक पंजीयन करा सकते है। इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा।प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा 10 वीं के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाईइस वर्ष कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में 11.23 प्रतिशत एवं10 परीक्षा परिणाम में 9.2 प्रतिशत की वृद्धिकलेक्टर ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
महासमुंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में महासमुंद जिले की छात्रा कु. महक अग्रवाल (वाणिज्य संकाय), ईवास वुडलैंड इंग्लिश स्कूल सरायपाली ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई। जिसमें छात्रा प्रेरणा साहू सेजेस इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद ने सातवां स्थान, रिया साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोरेसिंहा एवं डेनिशा प्रधान एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा सरायापाली ने 9वां स्थान तथा तेजस नायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिबर्रा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से आगे भी ऐसे ही परीक्षा परिणाम लाने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।मालूम हो कि जिले में सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं के लिए 14127 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 13927 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 5041 छात्र और 6672 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इस तरह बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.83 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 86.88 प्रतिशत रहा। कुल परीक्षा परिणाम 84.17 प्रतिशत रहा। इनमें 04 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 10428 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 10348 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 3907 छात्र और 5569 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.89 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 93.62 प्रतिशत इस तरह जिले का 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 91.61 प्रतिशत रहा। जो राज्य के परीक्षा परिणाम से काफी बेहतर है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि पिछले सत्र में जिले का 12वीं का परीक्षा परिणाम 80.38 प्रतिशत व कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.97 प्रतिशत रहा था। इस तरह इस वर्ष कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम में 11.23 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 9.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समग्र शिक्षा अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए जिले के विकासखंड बागबाहरा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, विकासखंड पिथौरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़ एवं विकासखंड बसना के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश फार्म का वितरण 10 मई 2024 से शुरू किया जा रहा है। जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा ने बताया कि प्रवेश फार्म प्राप्त व जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 तक है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया में कक्षा 6वीं में रिक्त सीट 32, लाखागढ़ में 35 तथा बंसुला में रिक्त सीट 36 है।
इच्छुक पालकगण कार्यालयीन समय में उक्त विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अप्रवेशी, शालात्यागी, अधिक उम्र, अनाथ, एकल पालक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग बी.पी.एल. श्रेणी की बालिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार प्रवेश दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व से स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। श्री मलिक ने लंबित समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा की। साथ ही वन अधिकार पत्रों का पोर्टल में एंट्री शीघ्रता से एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद सीईओ जो प्रमाण पत्र पहले से बन चुके है उसे आदिवासी विकास विभाग को देवें ताकि शीघ्रता से ऑनलाईन एंट्री किया जा सके। वहीं विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी सभी अनुविभागीय अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी महिला संयोजकों को छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी तहसील कार्यालय हर सप्ताह जारी करने वाले प्रमाण पत्र की संख्या में वृद्धि करें। इसी तरह कलेक्टर ने कार्यालयों में पर्याप्त साफ सफाई रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पुराने अनुपयोगी सामग्रियों का नियमानुसार अपलेखन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को स्कूल और अन्य कार्यों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू और जिला अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक के निर्देशन व महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में एनआरएलएम के महिला समूह द्वारा पूरे जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु रंगोली, शपथ ग्रहण, नारा लेखन के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में किशोरियों के साथ बैठक कर बाल विवाह की जानकारी देते हुए स्वयं एवं समाज में बाल विवाह पूर्णतः बंद करने की शपथ ले रहे है।साथ ही रंगोली व नारा लेखन के माध्यम से भी गांव के लोगों को समाज में व्याप्त बुराई को मिटाने एवं विवाह की उम्र हो जाने पर ही विवाह करने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा एवं छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाने में आगे बढ़ाएगा। कानूनन रूप से विवाह की उम्र लड़कियों की 18 वर्ष एवं लड़कां का 21 वर्ष तय है जिसका सभी को अनुपालन करना है। निर्धारित उम्र में या उसके बाद ही विवाह करने हेतु शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है एवं इसके विरुद्ध जाने पर कार्यवाही का प्रावधान भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदकों द्वारा ऑनलाईन दिए गए जानकारी अनुसार पात्र-अपात्र की सूची जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संविदा पदों पर भर्ती के लिए 6 मई से 14 मई 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 तक शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर तथा रजिस्टर्ड डाक/स्पीड के माध्यम से दावा-आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात किसी भी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार/मान्य नहीं किया जाएगा। दावा आपत्ति आवेदन का प्रारूप व विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शिक्षा सत्र 2023-24 अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, पाठ्यक्रम सत्र परिवर्तन एवं तीनों परिवर्तन संबंधित विद्यार्थियों की जानकारी संबंधित संस्थाओं से मंगाई गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने उक्त जानकारी निर्धारित प्रपत्र में हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में 10 मई 2024 दोपहर 03ः00 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद में उपलब्ध कराने कहा है। उक्त तिथि तक जानकारी जमा नहीं होने की स्थिति में योजना का लाभ से विद्यार्थी द्वारा वंचित होने की स्थिति में संस्था प्रमुख/विद्यार्थी स्वयं जवाबदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पालना घर (मोर दाई के कोरा) में सोमवार से 3 से 10 साल तक के बच्चों के लिए समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा साथ ही मनोरंजन के लिए ड्राइंग व जुंबा डांस जैसे गतिविधियां कराई जा रही है। जो भी पालक अपने बच्चों को पालना घर के समर कैम्प में भेजना चाहते है वे मोबाईल नम्बर 74770-86380 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समर कैम्प सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राचार्यों को दिया गया प्रशिक्षणविद्यार्थी किसी भी स्थिति में तनाव न लें - कलेक्टरमहासमुंद : माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष घोषित किए जाते हैं विद्यार्थियों के अपेक्षित परिणाम नहीं आने से विद्यार्थी प्रायः तनाव में रहते हैं तथा कुछ विद्यार्थी तो डिप्रेशन में चले जाते हैं, जिला प्रशासन द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिले के हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभी प्राचार्यों का प्रशिक्षण आयोजित की गई।प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने उदबोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने वाले है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले या बाद में विद्यार्थियों को निराश होने या तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। पालकों को भी बच्चों से बहुत अधिक एक्सपेक्टेशन नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे में यह प्रवृत्ति पायी जाती है या इस संदर्भ में कोई भी सूचना मिलती है तो स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर “104/14416 आरोग्य सेवा निःशुल्क परामर्श” पर सूचित किया जा सकता है ।यह टोल फ्री नंबर 24×7 संचालित रहेगा। इसके अलावा जिले के 07723299858 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सूचना प्राप्त होने पर विद्यार्थियों के हित में तत्काल समाधान उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कई बच्चे अपेक्षा अनुसार परिणाम नहीं ला पाते इस स्थिति में तनाव नहीं लेना चाहिए। कम नंबर लाने का मतलब यह नहीं है कि नॉलेज कम है, कई व्यक्तित्व ऐसे हैं जो अपने बचपन में अच्छे नंबर नहीं ला पाए पर आगे जाकर उन्होंने बहुत ख्याति प्राप्त की।
श्री मलिक ने शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों व अधिकारियों को विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के संबध में सतत काउंसलिंग करने के आवश्यक निर्देश दिए। ब्लाक स्तर पर भी इसी तरह का ट्रेनिंग आयोजित किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने अपने अनुभव और नवजीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए पालक व जन सहयोग आधारित कार्यक्रम, स्वयंसेवी की मदद लेने की प्रक्रिया और क्रियान्वयन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे विषय विशेषज्ञ ने कुछ ऐसे व्यक्तित्व का उदाहरण दिया - जिनके प्रारंभिक जीवन में चुनौतियां थी परंतु बाद में भी सफल हुए। उदाहरण के लिए बिल गेट्स, अल्बर्ट आइंस्टीन, थॉमस एडिसन। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा इनकरेज करना चाहिए , फैमिली एनवायरमेंट हमेशा पॉजिटिव होना चाहिए, बच्चों को अन्य बच्चों के साथ कंपेयर नहीं करना चाहिए और हमेशा बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए।
विशेषज्ञों ने अपने उद्बोधन में बताया कि बहुत बार ऐसा देखा गया है कि बहुत अच्छे रिजल्ट लाने वाले बच्चों का परिणाम खराब हो जाता है तो ऐसे बच्चे अपने रिजल्ट को एक्सेप्ट नहीं कर पाते, ऐसे बच्चे तनाव ग्रसित हो जाते हैं कभी-कभी अपने बड़े भाई या बहनों के साथ कंपैरिजन करने पर भी वह अपने आप को कुंठित महसूस करते हैं।
कैरियर काउंसल ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैरियर काउसिंलिंग विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है उन्होंने बताया कि वर्तमान में बच्चों के लिए 5000 से अधिक करियर के ऑप्शन है तथा बच्चों में 21 वीं सदी सेंचुरी स्किल विकसित करने की अत्यंत आवश्यकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत ने कहा कि परीक्षा के बाद बच्चे तनाव ग्रसित हो जाते हैं तथा गलत रास्ते पर चले जाते हैं अतः इस हेतु तनाव प्रबंधन करना अत्यंत आवश्यक है।गौरतलब है कि पहली बार राज्य में परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों में उत्पन्न विभिन्न अवसाद और अन्य जानलेवा समस्याओं से निजात पाने तथा उन्हें पहचान कर नियंत्रित करने, समाज, पालक, स्वयसेवियों, शिक्षकों के माध्यम से निगरानी प्रणाली विकसित करने यह मानसिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी कुदेशिया सहित शिक्षा विभाग के बीइओ ,बी आर सी और जिले भर के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन सदस्यीय उड़नदस्ता नियुक्तमहासमुंद : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) 2024 का आयोजन रविवार 5 मई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। जिले में उक्त परीक्षा में इस वर्ष 1050 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्रवेश पत्र तथा उत्तर सीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलन के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता नियुक्त किया है। जिसमें श्रीधर पंडा प्रभारी तहसीलदार, श्री मोहन राव सावंत जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री मनोज कुमार जिला खेल अधिकारी उड़नदस्ता होंगे।
उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय में निर्धारित चार परीक्षा केंद्रों रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल पिटियाझर रोड, गुड शेफर्ड स्कूल अयोध्या नगर, वेडनर मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल एफसीआइ रोड महासमुंद में आयोजित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मदिरा दुकान घोड़ारी, अछोला एवं सिरपुर में 5 मई शाम 6 बजे से 7 मई मतदान समाप्ति तकमदिरा दुकान नर्रा में 11 मई शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तकमहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रायपुर में मतदान हेतु जिले के कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान घोड़ारी, अछोला एवं विदेशी मदिरा दुकान सिरपुर को बंद रखने शुष्क अवधि घोषित किया है। उक्त तीनों मदिरा दुकान रायपुर जिले की 3 किलोमीटर की सीमा पर स्थित है। शुष्क अवधि 05 मई 2024 शाम 06ः00 बजे से लेकर 07 मई 2024 शाम 06:00 बजे (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व) तक रहेगा।
इसी तरह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कालाहांडी में मतदान हेतु जिले में संचालित कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान नर्रा को बंद रखने शुष्क अविध घोषित किया है। कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान नर्रा सीमावर्ती राज्य ओड़िशा के नुवापाड़ा जिले की 3 किलोमीटर की सीमा पर स्थित है। शुष्क अवधि 11 मई 2024 शाम 06:00 बजे से लेकर 13 मई 2024 शाम 06ः00 बजे (मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व) तक के लिए रहेगा। अतः उक्त अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिले में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने आगामी आदेश तक के लिए नलकूप खनन पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है। आगामी आदेश तक सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के पूर्वानुमति के बिना कोई भी नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा।लेकिन शासकीय, अर्द्धशासकीय, नगरीय निकायों को पेयजल के लिए अपने क्षेत्राधिकारी सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। संबंधित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नगरीय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली से अनुमति लेनी होगी।बोरवेल खनन अथवा बोरवेल मरम्मत का कार्य पंजीकृत बोरवेल एजेंसी द्वारा ही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन कराते पाए जाने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा3 मई तक करा सकते है पंजीयनमहासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण 01 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) श्री टुटु बेहरा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 03 मई 2024 तक पंजीयन करा सकते है।
पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादिव्यांग मतदाता रथ की सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का किया प्रयोगमहासमुंद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन आयोग की अनुकरणीय पहल पर अतिसंवेदनशील लोगों तक पहुंचकर मतदान देने की प्रक्रिया सहज बनाने जिले में ”दिव्यांग मतदाता रथ“ चलाया जा रहा है। दिव्यांगों एवं 80 आयु के वृद्धजन मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए ”दिव्यांग मतदाता रथ“ की सुविधा का पूरी तरह लाभ लिया जा रहा है तथा मतदाताओं द्वारा मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक भी पहुंचाया जा रहा है। 32 वर्षीय दिव्यांग मतदाता सुरजो यादव, 35 वर्षीय दिव्यांग मतदाता काश्मीरी अली ने बताया कि प्रशासन की इस सुविधा से उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने में आसानी हुई। वे हर बार स्वयं ट्रायसायकल के माध्यम से मतदान केन्द्र तक पहुंचती थी। 80 वर्षीय मतदाता रोजन बी ने बताया कि इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिक उम्र के कारण शारीरिक थकान के चलते मतदान केन्द्र तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे दिव्यांग मतदाता रथ की सुविधा मिलने से मताधिकार का उपयोग कर मैं काफी खुश हूं।उल्लेखनीय है कि जिले के चारों विधानसभाओं में यह दिव्यांग रथ विधानसभा मुख्यालय जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कुल 21 वाहन की सुविधा दी गई है। दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं द्वारा 1950 नम्बर पर फोन लगाकर अपने आवास पर बुला सकते है तथा मतदान केन्द्र तक सुगमता से पहुंचकर मतदान करने के उपरांत अपने आवास में सकुशल वापस हो सकते है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने सपत्नीक आज सुबह 9ः00 बजे शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय मचेवा के आदर्श मतदान केन्द्र में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने यहां की गई व्यवस्था का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने सपत्नीक सेल्फी भी ली। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने भी आज सुबह शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय मचेवा के आदर्श मतदान केन्द्र में सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने सेल्फी जोन में आकर अपनी तस्वीरों को कैमरे में कैद किया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : पहली बार मतदान करने 18 प्लस आयु वर्ग के क्लब पारा निवासी युवा मतदाता प्राची मिश्रा बेहद खुश नजर आई। प्राची मिश्रा ने उत्साह के साथ मतदान किया। आदर्श मतदान केन्द्र शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाणिज्य भवन में वे सुबह से मतदान करने पहुंची थी। प्राची ने कहा कि यहां मतदान केंद्र का साज सज्जा देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया, कूलर, पानी की अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था को सराहा और अपने जैसे युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रूट चार्ट अनुसार रवाना किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने यहां पहुंचकर मतदान दलों एवं दिव्यांग दल, संगवारी दल और युवा दल के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। सामान्य प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने मतदान दलों को लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल और मजबूत बनाने पूरी जानकारी और नियमानुसार दायित्वों का निर्वहन करने कहा। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा भी लिया।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक साथ थे। कलेक्टर श्री मलिक ने बताया कि पहला दल सुबह 09ः30 बजे रवाना कर दिया गया था। वहीं आज शाम तक सभी दल सुरक्षित पहुंच गए हैं। सभी मतदान कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छाया, पेयजल, कूलर, चिकित्सा सहायता केन्द्र, पुलिस सहायता केंद्र भी बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 16-16 काउंटर के माध्यम से सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय कर्मियों ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा संसदीय क्षेत्र 9 महासमुंद हेतु मतदान की नियत तिथि 26 अप्रैल है। जिसकी तैयारी के लिए मतदान दल अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में विधानसभावार रूट चार्ट अनुसार अधिग्रहित वाहनों के माध्यम से सकुशल पहुंच गए हैं। मतदान दल के पहुंचने पर वहां के स्थानीय कर्मियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। जिससे माध्यम से वाहनों का लगातार लोकेशन ट्रेस किया गया तथा सुरक्षा की जांच की गई।