- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवायोग हमारे संस्कृति का हिस्सायोग से तन और मन रहता है स्वस्थदशम जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन मंगल भवन मेंमहासमुन्द : आज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व मांगलिक अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया। आज पूरा विश्व योग कर रहा है। हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी योग का संदेश दिया है।इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि योग करें और निरोग रहे। प्रतिदिन योग के लिए 40 मिनट का समय दें। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे अपने जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री पवन पटेल, पार्षद श्री देवीचंद राठी, सतपाल सिंह पाली, प्रकाश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना होगा साकारमहासमुन्द : महासमुंद के हृदय स्थल में भव्य और सुसज्जित जिला ग्रंथालय आकार ले रहा है। जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही साहित्य और पुस्तक प्रेमी नागरिकों को भी यह सुविधा अपने नगर में ही मिलेगी। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के पहल पर जिला ग्रंथालय का निर्माण किया जा रहा है। यह जल्दी ही बनकर तैयार होगा। विदित है कि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करती है। इसके बावजूद पुस्तकालय का महत्व कम नहीं हुआ है। लाइब्रेरी को रूचिकर और आकर्षक बनाने के लिए उसका स्वरूप बदला जा रहा है। नगर के कचहरी और २ानि मंदिर के पास 3328.20 वर्ग मीटर क्षेत्र में 6.66 करोड़ की लागत से जिला ग्रंथालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 500 से अधिक लोगों के लिए अध्ययन की व्यवस्था होगी।
ज्ञात है कि पिछले वर्ष 2023 से नवकिरण अकादमी में नवकिरण लाइब्रेरी की २ारूआत की गई है। जहां ई-लाइब्रेरी, वाई-फाई सहित ए.सी. जैसी सुविधा के साथ ही 8000 से अधिक की संख्या में पुस्तकें उपलब्ध है। लाइब्रेरी सप्ताह के सभी दिन संचालित हो रही है। इस सत्र में 281 प्रशिक्षु लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे हैं। अब तक लाइब्रेरी से कुल 443 प्रशिक्षु लाभान्वित हुए है। युवाओं की रूचि को देखते हुए जिला ग्रंथालय का सपना भी जल्द ही पूरा होगा।
जिला ग्रंथालय के बनने से प्रशिक्षुओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का मूल्य अधिक होने के कारण पुस्तक क्रय करने में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। उन्हें एक ही परिसर में कई विद्वान और नामचीन लेखकों का साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें ऑनलाईन पढ़ने की सुविधा मिल पाएगी। नवकिरण अकादमी में अध्ययन कर रहे मोहन साहू ने बताया कि जिला ग्रंथालय खुलने से हमें एक ही छत के नीचे सभी लेखकों और जरूरत की विषय वस्तु की जानकारी आसानी से मिल पाएगी। निश्चित रूप से इससे हमें काफी मदद मिलेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकृषक उन्नति योजना की राशि पुनः खातों में जमाशाखा प्रबंधक पिरदा श्री शिवनाथ पटेल निलंबितमहासमुन्द : ग्रामीण सेवा सहकारी समिति जाड़ामुड़ा में फर्जी रकबा बढ़ाकर धान खरीदी किए जाने की शिकायत को लेकर जांच टीम गठित की गई है। टीम द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की गई है। तत्पश्चात फर्जी रकबा बढ़ाकर धान खरीदी करने संबंधी शिकायत की प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना बसना मे दर्ज कराई गई है। शिकायत में उल्लेखित किसानों के खातों में कृषक उन्नति योजना की राशि 12 मार्च 2024 को जमा की गई है एवं इन खातों को होल्ड किया गया था। जिसे श्री शिवनाथ पटेल शाखा प्रबंधक शाखा पिरदा द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया गया।राशि भुगतान संबंधी जानकारी संज्ञान में आने पर पुनः संबंधित बैंक से राशि को रिवर्स करवाकर पुनः उन्ही खातों में राशि जमा कर लिया गया है एवं खातों को फ्रीज कर दिया गया है। नोडल अधिकारी श्री जी.एन. साहू ने बताया कि श्री शिवनाथ पटेल तत्कालीन शाखा प्रबंधक शाखा पिरदा द्वारा की गई इस लापरवाही के लिये बैंक मुख्यालय द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा160 लोगों का सिकल सेल जांच किया गयामहासमुन्द : राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिंघनपुर के आश्रित ग्राम गौरटेक में विश्व सिकलीन दिवस वर्ष 2024 का थीम “ प्रगति के माध्यम से आशा वैश्विक सिकल सेल देखभाल उपचार को आगे बढ़ाना है“ के थीम पर मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. कुदेशिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण साहू, सेक्टर प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र पटेल, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्याम लाल सिदार, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक डोलचंद नायक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस शिविर में 160 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया। जिसमें 5 सिकलिन पॉजिटिव मिला।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि सिकलीन बीमारी एक अनुवांशिक रोग है जिसमें लाल रक्त कोशिकाओं का आकार हंसिया के तरह हो जाता है जिसे अंग्रेजी में सिकल कहा जाता है। जिसके कारण से शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त प्रवाह में रुकावट पैदा होता है और मरीज को असहनीय दर्द होने लगता है। लाल रक्त कोशिका जल्दी-जल्दी नष्ट होने से शरीर में खून की कमी हो जाता है। सिकलीन पॉजीटिव मरीज को फॉलिक एसिड गोली खाने की सलाह दिया जाता है। चूंकि यह बीमारी एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी में स्थानांतरित होता है जिसे रोकने के लिए शादी के पूर्व लड़का लड़की का सिकलीन जांच आवश्यक है।उन्होंने सिकलीन बीमारी के लक्षणों को बताते हुए मरीज को नियमित अपने खून की जांच कराने, फाइबर युक्त भोजन एवं मौसमी फल को अपने आहार में शामिल करने, तैलीय व मसालेदार खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं करने तथा नियमित योग के लिए आवश्यक सलाह दिए। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सुकमुनि रावल, उपसरपंच श्रीमती सुशीला गहिर, पंच निरंजन कानूनगो, वरिष्ठ नागरिक दयानिधि नायक, सुपरवाइजर एस. बी. साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक खेल बाई कुलदीप, उपेंद्र प्रधान, सीएचओ वर्षा रानी नंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोषनी कानूनगो, रेखा नायक, मितानिन पवित्र भोई, सुबलया कानूनगो, तारा धुवेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 रविवार 23 जून 2024 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में कक्षा 1-5 तक अध्यापन पात्रता के लिए परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा 6-8 तक अध्यापन पात्रता के लिए परीक्षा अपराह्न 0200 बजे २ाम 4:15 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित है। जिला मुख्यालय में प्रथम पाली में 23 परीक्षा केन्द्रों में 6859 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 35 परीक्षा केन्द्रों में 10098 परीक्षार्थी २ामिल होंगे। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल 20 और 21 जून को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल आज 20 जून को रात्रि 8ः00 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे तथा 9:00 बजे महासमुंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री बघेल शुक्रवार 21 जून को प्रातः 7:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा प्रातः 10:00 बजे खाद्य विभाग से संबंधित विभागीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात २ाम 06:00 बजे रायपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा21 जून को जिला स्तरीय योग अभ्यास हाईस्कूल मैदान मेंमहासमुन्द : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योग अभ्यास का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय (हाईस्कूल मैदान) महासमुन्द में सुबह 7 से 8 बजे तक किया गया है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री सम्पत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर २ामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों सहित आमजनों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे मुख्य अतिथिमहासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां आज से प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्री साहू ने बताया कि पूर्व की भांति ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल (हाई स्कूल मैदान) में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू होंगे। वहीं कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्रीधर पंडा तहसीलदार महासमुंद को नियुक्त किया गया है। अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर ने बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ मंच बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
मौके पर पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमें मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम लोक निर्माण विभाग, पेयजल एवं साफ सफाई नगर पालिका, स्वल्पाहार खाद्य विभाग, पानी पीएचई, योग प्रशिक्षण आयुष, शिक्षा, एवं समाज कल्याण विभाग समन्वय कर एवं मंच संचालन शिक्षा विभाग शामिल है। गौरतलब है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमे कर्मचारी-अधिकारियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में एसडीएम श्री उमेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, पीएचई, जनपद सीईओ, सीएमओ, सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री एस. आलोक की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने समस्त बीईओ, बीआरसीसी, नोडल अधिकारी को समय सीमा के भीतर ग्राम प्रभारियों द्वारा सर्वे, वीटी चिन्हित कर कार्य पूर्ण एवं उल्लास ऐप में ऑनलाइन पंजीयन करने तथा स्कूल यूजर/सर्वेयर यूजर चयन का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण करने निर्देशित किए।उन्होंने विकासखंड को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए सर्वे को पूर्ण करने कहा। ‘‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘‘ के घटक मुलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता एवं अन्य महत्वपूर्ण घटक जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा (समानता), सतत शिक्षा, के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, बुनियादी कानूनी साक्षरता, स्वास्थ्य व स्वच्छता साक्षरता, जैसे क्षेत्रां में कार्य के लिए उल्लास एप के माध्यम से ग्राम स्तर पर सर्वे कार्य के लिए निर्देश दिए।
बैठक में श्री एम. जी. सतीश नायर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव महासमुंद, श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद, श्री रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी महासमुंद, ने बैठक को संबोधित किया, उक्त बैठक में डॉ मालती तिवारी, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री डी.एन. जांगड़े, प्रभारी डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, श्री ब्रिजेश, प्रभारी युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, महासमुन्द विकासखण्ड के बीईओ, श्री लीलाधर सिन्हा एबीईओ, श्री गजेन्द्र ध्रुव बीआरसीसी, श्री ईश्वर चन्द्राकर नोडल अधिकारी तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली विकासखण्ड बीईओ, बीआरसीसी एवं नोडल अधिकारी अपने जनपद पंचायत के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाचेक डेम जीर्णोद्धार एवं नाला सफाई कार्यमहासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार परियोजना अंतर्गत गोद लिए हुए गांव परसवानी में कृषि एवं कृषि से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य जिसमें गांव के चेक डेम का जीर्णोद्धार एवं नाला की सफाई का कार्य किया जाना है। प्रथम चरण में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है एवं उसके बाद चेक डेम की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।इस कार्य से नाले की जल भराव क्षमता बढ़ेगी एवं चेक डेम के उपरी भाग में बारिस का बहकर आया हुआ पानी जमा होगा। चेक डेम में पानी के रूकने से पानी रिसकर जमीन के नीचे जाएगा एवं भूजल रिचार्ज होगा। चेक डेम में उपलब्ध पानी खरीफ सीजन में अपर्याप्त वर्षा होने की स्थिति में सिंचाई हेतु उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही रबी सीजन में पानी उपलब्ध होगा, जिसका उपयोग रबी फसल के लिए किया जा सकता है। चेक डेम में इकट्ठा हुआ पानी गांव के पशुओं के लिये भी अधिक समय तक उपलब्ध हो पाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने से योजनाओं का लाभ मिलेगा - सासंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरीसमन्वय और जागरूकता से सिकल सेल में कमी लायी जा सकती है - विधायक श्री राजू सिन्हाअतिथियों ने कार्यक्रम में दिव्यांग प्रमाण पत्र और पहचान पत्र प्रदान किएमहासमुंद : राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन विश्व दिवस पर आज स्वास्थ्य विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी व अध्यक्षता विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में 13 लाभार्थियों को पहचान कार्ड और 5 हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया तथा सिकल सेल उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झण्डी रिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रसारण को देखा गया। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि २ासन द्वारा सिकल सेल के उन्मूलन के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। यह खुशी की बात है कि अब सिकल सेल पीड़ितों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इससे उन्हें २ासन की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। उन्हांने कहा कि जिले में जितने भी सिकल सेल के मरीज है उनका परीक्षण कर उपचार आवश्यक है। इसके लिए विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी शिविर लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षण के पश्चात उनका समुचित इलाज भी आवश्यक है। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि सिकल सेल एक गम्भीर बीमारी है, इसके लिए हमें सजग होना पड़ेगा और समय पर इसका इलाज नियमित तौर पर कराना पड़ेगा। उन्हेंने कहा कि मैदानी अमला जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, एनएएम सिकल सेल संबंधी जानकारी को परिवार के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों का उपचार किया जाए। श्री सिन्हा ने कहा कि २ासन और प्रशासन तथा जनसहयोग से सिकल सेल को मिलकर दूर करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल ने कहा कि इस बीमारी के चिन्हांकन के पश्चात जागरूकता और काउंसलिंग आवश्यक है। आने वाली पीढ़ी सिकल सेल से पीड़ित न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग समन्वय कर उपचार सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कहा कि जिले में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए लगातार शिविर लगाकर काउंसलिंग की जा रही है। इस वर्ष वार्षिक लक्ष्य 2,43,786 के विरूद्ध 2,80129 उपलब्धि हासिल की है तथा तीन वर्ष हेतु दिये गये लक्ष्य 731359 के विरूद्ध अब तक जिला महासमुन्द ने 389672 लाभार्थियों का सिकल सेल जॉच कर सिकल सेल एप में प्रविष्टि की गयी जो कि तीन वर्ष के लक्ष्य के विरूद्ध 53.28 प्रतिशत उपलब्धी हॉसिल की गई है। उक्त जॉच उपरांत जिले में अब तक 649 सिकल सेल के धनात्मक मरीज व 8856 सिकल सेल केरियर पाए गए। जिला प्रशासन द्वारा अब तक 649 सिकलसेल के मरीजों में से 539 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। ग्रामस्तर एवं चिकित्सकीय संस्थान स्तर पर सिकल सेल साल्युबिलिटी जाँच में धनात्मक आये गये प्रकरणों को पी.ओ.सी. कीट अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला अस्पताल स्तर पर उपलब्ध इलेक्ट्रो फोरोसिस टेस्ट के माध्यम से अंतरिम सिकल सेल मरीजों अथवा सिकल सेल कैरियर की पुष्टी की जाती है। कार्यक्रम में महासमुंद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, श्री संदीप दीवान, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री महेन्द्र जैन, श्री प्रकाश २ार्मा, श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. कुदेशिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, डीपीएम श्रीमती नीलू धृतलहरे एवं स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग एवं महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और लाभार्थी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : अनुविभाग पिथौरा अंतर्गत सहकारी समितियों, स्व सहायता समूहों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों समर्पण किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर खाद्य २ाखा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण तथा उक्तानुसार नवीन आबंटन किया जाना है। ग्राम पंचायत ढाबाखार 582003092, पेंड्रावन 582003091, डोंगरीपाली (छ) 582003134 व नवागांव 582003110 के २ासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन 29 जून 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी मिलेगा लाभप्रधानमंत्री श्री मोदी का किसान आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम - विधायक श्री सिन्हामहासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। जिसके तहत देशभर के 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक का लाभ मिलेगा। साथ ही 34000 हजार कृषि सखी को पैरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में प्रमाणीकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में 17वीं किस्त जारी किया। आज महासमुंद जिले के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि का लाभ मिला। जिले के एक लाख 13 हजार 229 किसानों के खाते में 23 करोड़ 31 लाख रूपए डीबीटी के माध्यम से पहुंचा।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था उसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात तत्काल पूर्ण किया है। आज देश के किसान खुशहाल है और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वास्तव में प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह योजना किसानों के आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं पी.एम. किसान उत्सव दिवस के रूप में कृषि विकास किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, महासमुंद एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक, विधानसभा - महासमुंद एवं अन्य अतिथि श्री नानू, श्री सुरेश यादव, श्री बंटी चावला, वेणुगोपाल अग्रवाल उपस्थित हुए।साथ ही जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, डीपीओ श्री रेखराज शर्मा, उप संचालक कृषि श्री एफ.आर कश्यप, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक (इंचार्ज) इंजि. रविश केशरी, विषय वस्तु विशेषज्ञ (जल एवं मृदा अभि.), डॉ निर्झरणी नन्देहा विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान.), डॉ. पुनिथा कार्तिकेयन, प्रोग्राम सहायक (कम्प्यूटर), श्री कमलकांत लोधी, प्रक्षेत्र प्रबंधक, एवं आस-पास ग्राम के महिला एवं पुरूष कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उसके उपरांत स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खाद प्रबंधन, दलहन तिलहन एवं लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।जिले के सभी विकासखण्डों में भी पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) अंतर्गत पात्र कृषको को लाभांवित किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत समस्त कृषक परिवार को प्रत्येक चार माह में 2000 एवं वर्ष में 6000 रूपये कृषि आदान सामग्री बीज, खाद एवं दवाई हेतु प्रोत्साहन राशि सीधे किसान के खाते में हस्तांतरण किया जाता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्तमहासमुंद : अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत भानू प्रसाद शर्मा उम्र 60 वर्ष, ग्राम लोहराकोट, थाना-सांकरा के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक लीटर क्षमता वाली 07 नग प्लास्टिक बोतल में भरी कुल मात्रा 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, बाजार मूल्य 1400 रुपये को विधिवत आबकारी कब्जा लेकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टाफ सांकरा उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में सिकल सेल और उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की परीक्षण प्रदेश में सर्वाधिकप्रधानमंत्री जन आरोग्य के क्लेम रेट में रिकॉर्ड वृद्धिमहासमुंद : स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासन द्वारा वर्तमान योजनाओं के माध्यम से व्यापक सुधार लाने का प्रयास किया गया है जिससे कई स्वास्थ्य संकेतकों में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई देता है। महासमुंद जिले में स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए गए है। जहां शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समन्वय और रणनीति बनाकर कार्य किया गया है। वहीं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा नियमित समीक्षा से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ संसाधनों का विस्तार किया गया जिससे मरीजों को समुचित उपचार मिल रहा है। जिले में 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कार्य किया गया है। यहां अब पहले की तुलना में बेहतर आधारभूत संरचनाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की गई है।सिकल सेल परीक्षण के लिए अभियान, राज्य में सर्वाधिक प्रमाण पत्र जारी
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जिले में वर्ष 2022-23 में कुल 3,66,801 सिकल सेल परीक्षण किए गए जिसमें 673 सिकल सेल मरीजों की पहचान कर उनमें से 539 मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। यह राज्य में जारी सर्वाधिक दिव्यांग प्रमाण पत्र है। साथ ही जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 17.5 लाख रुपए की लागत से इलेक्ट्रोफोरेसिस मशीन प्रदत्त की गई है, जिससे मरीजों का सिकल सेल वाहक (एस.) अथवा ग्रसित (एस.एस.) होने का चिन्हांकन किया जाता है।परीक्षण कर 205 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए
इस वर्ष श्रवण बाधित बच्चों की पहचान और उनके निदान के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं विशेष अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से कुल 690 श्रवण बाधित बच्चों को चिन्हांकित कर 205 पात्र बच्चों/मरीजों को बैटरी सहित श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। श्रवण यंत्र तिवरण के लिए आरबीएसके टीम द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी में संभावित बाधित बच्चों का चिन्हांकन किया गया। साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर चिन्हांकन किया गया। चिन्हांकन के लिए टीम द्वारा हाट बाजार पहुंचकर परीक्षण किया जाता था व मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चिन्हांकन किया गया।एनीमिक महिलाओं और किशोरियों की पहचान के लिए विशेष अभियान
जिले के 10 से 49 वर्ष तक की 1,71,343 किशोरियों एवं महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई जिसमें गंभीर बालिकाओं एवं महिलाओं को फॉलो अप किया गया। 7-11 ग्राम रक्त अल्पता वाली किशोरियों व महिलाओं का चिन्हांकन कर महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय करते हुए विभिन्न योजनाओं के द्वारा उन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उच्च जोखिम गर्भवती जांच, राज्य में सर्वाधिक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष गतिविधियों के माध्यम से वर्ष 2023-24 में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं में से कुल 4,174 यानि 21 प्रतिशत गर्भावस्था के हाई रिस्क प्रेगनेंसी केस चिन्हांकित किए गए जो कि राज्य में सर्वाधिक है। यह आंकड़ा पिछले सत्र से 5 प्रतिशत अधिक है। मैदानी स्तर पर कार्यरत मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), स्टाफ नर्स एवं ग्रामीण चिकित्सा सहायक का हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पर प्रशिक्षण कर उच्च जोखिम प्रकरण पहचानने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया गया है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य के क्लेम रेट में रिकार्ड वृद्धि
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने विशेष प्रयास किए गए। वर्ष 2022-23 में 7,659 आयुष्मान क्लेम के विरूद्ध 2 करोड़ 48 लाख (28 प्रतिशत) राशि क्लेम की गई थी, वहीं 2023-24 में 14,475 आयुष्मान क्लेम के विरूद्ध 4 करोड़ 67 लाख (58 प्रतिशत) राशि क्लेम की गई। यह पिछले सत्र की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वच्छता पालन सहित गुणवत्तापूर्ण,स्वादिष्ट भोजन बनाने प्रशिक्षित हुए ब्लॉक सरायपाली के रसोईयापौष्टिक और स्वच्छ भोजन बनाने तथा आवश्यक सावधानी बरतने रसोइयों को मिला प्रशिक्षणमहासमुंद : जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री मोहन राव सावंत के दिशानिर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन में विकासखंड सरायपाली के विद्यालयों को चार जोन - सरायपाली, पाटसेन्द्री, तोरेसिंहा, सिंघोड़ा बनाकर 257 प्राथमिक शाला एवं 90 उच्च प्राथमिक शाला के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों को आमंत्रित कर प्रशिक्षित किया गया।बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी द्वारा प्रशासनिक कसावट लाते हुए बच्चों के सुपोषण हेतु ताजा गरम,पौष्टिक भोजन मुहैया कराने शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही रसोईयों को कीचन शेड की साफ सफाई,कीचन में सामग्रियों की उचित रखरखाव करने, एहतियातन विगत सत्र के बचे हुए खाद्य सामग्रियों/मसाले,हल्दी आदि सामानों को उपयोग पर न लाने,स्कूल खुलने से पहले ही मध्याह्न भोजन प्रदायगी व्यवस्था को व्यवस्थित दुरुस्त करने एवं शाला स्तर पर पोषण वाटिका/कीचन गार्डन बनाने आदि के लिए रसोईयों को कुशल मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।जोन स्तर पर प्रशिक्षकों द्वारा रसोईयों को रसोई घर की नियमित साफ - सफाई संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए तीन बिन्दुओ में सारगर्भित जानकारी दिया गया जिसमें भोजन बनाने से पूर्व,भोजन बनाते समय एवं भोजन परोसते समय आवश्यक सावधानियां बरतने ट्रेनिंग दी गई साथ ही बर्तनों की साफ सफाई एवं उचित रखरखाव,विभिन्न सामग्रियों का जांच /परीक्षण करने संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
बच्चों को भोजन परोसने के पूर्व अनिवार्य रूप से चखने, बच्चों को बैठाकर व्यवस्थित भोजन कराने, भोजन निर्माण की सतत निगरानी रखने, भोजन को खुले में न रखने, किसी भी परिस्थिति में दूषित/जहरीला/विषाक्त भोजन बच्चों को न परोसने,दाल/सब्जी/भोजन आदि की गुणवत्ता अच्छा रखने, स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने,कीचन शेड में पर्याप्त रोशनी एवं हवा निकासी हेतु रोशनदान की व्यवस्था रखने,चावल की समुचित साफ सफाई के साथ भण्डारण रखने, भोजन उपरांत थाली गिलास बर्तनों की सफाई एवं उचित रखरखाव करने प्रशिक्षण दिया गया।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत नियमानुसार प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाता है।जो विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने,प्रतिधारण और उपस्थिति बढ़ाने तथा पोषण स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।मध्याह्न भोजन स्किम विद्यार्थियों के ज्ञानात्मक, भावात्मक, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायता करता हैं। रसोईयों को प्रशिक्षण देने प्रशिक्षक मण्डल में सर्व सीएसी - कैलाशचन्द्र पटेल, प्रभात मांझी, सुशील चौधरी, कामता पटेल, कृष्णचंद्र पटेल, लालभूषण पाढ़ी, हारून गार्डिया,नेहरूलाल चौधरी शामिल रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवागैस में खाना बनाने से स्वच्छ और धुंआ रहित वातावरण में पढ़ रहे हैं बच्चेमहासमुंद : जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भीषण गर्मी में भी बच्चे आनंद और २ाकून के साथ पढ़ रहे है। एक ओर सुखद वातावरण मिलने से जहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है वहीं कूलर और पंखे की व्यवस्था से आंगनबाड़ी केन्द्रों में भीषण गर्मी से निजात मिली है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की पहल से जिले के सभी 1789 आंगनबाड़ी केन्द्रों में २ात प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। यहां सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है। इनकी व्यवस्था से बच्चों की उपस्थिति में सुधार देखा जा रहा है। वहीं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में धुंआ से मुक्ति के लिए गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया है।जहां बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल रहा है। इस व्यवस्था से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के पालक भी खुश नजर आ रहे हैं। महासमुंद के सुशील सैम्युअल वार्ड में संचालित आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली सिद्धी देवार की मां श्रीमती लिलिमा देवार ने कहा कि इस साल आंगनबाड़ी में कूलर के लगने से हमारे बच्चे नियमित रूप से आंगनबाड़ी जा रहे हैं। पिछले वर्ष गर्मी में वे आंगनबाड़ी जाने से आनाकानी करती थी। लेकिन इस वर्ष वे खुशी-खुशी आंगनबाड़ी जाती है। इसी तरह नयापारा वार्ड नम्बर 11 स्थित आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले सौरभ धीवर के पिता श्री विष्णु धीवर ने बताया कि इस वर्ष गर्मी थोड़ा अधिक पड़ने से हम लोग चिंतित थे लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र में इस वर्ष कूलर लगने से बच्चों को लू लगने की आशंका नहीं रहती। इसलिए हम लोग निश्चिंत होकर बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित तौर पर भेज रहे है।
ज्ञात है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, स्वास्थ्य और पोषण के लिए २ासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। कुपोषण को सामुदायिक आधारित प्रबंधन के माध्यम से निजात पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और पोषण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य और मितानिनों का नियमित बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की जाती है। बच्चों को पौष्टिकता से भरपूर गर्म भोजन दिया जाता है। सुपोषण अभियान के तहत मोरिंगा और रागी से निर्मित चिकीबार भी दिया जाता है। इसके अलावा बच्चों को पूरक पोषण आहार के रूप में रेडी-टू-ईट भी दिया जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि इस वर्ष एनीमिया से पीड़ित 400 किशोरी बालिकाओं को सामान्य स्थिति में लाया गया है।जिले में 2023-24 में मनरेगा अभिसरण से कुल 46 नवीन आंगनबाड़ी का निर्माण स्वीकृत किया गया है। अभी जिले में अब स्वयं के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रां की संख्या 1699 हो गई है। इस वर्ष 91 नए केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं कुपोषित बच्चों के लिए पिथौरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र भी प्रारम्भ किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं के लिए जन्मपूर्व और प्रसवपूर्व देखभाल सुनिश्चित करते हैं और नवजात शिशुओं और शिशुवती माताओं के लिए निदान और देखभाल करते हैं। 0 से 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करते हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य और चिकित्सा जाँच की निगरानी उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में से एक है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाखाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या विस्तार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रितमहासमुंद : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र जैस राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, मिक्चर, अचार उत्पाद आदि स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन इकाई या इकाई के विस्तार के लिए क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति योजना के वेबसाईट https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद या मोबाईल नम्बर 88843-22242, 83193-70847, 75877-24731 एवं 97558-62158 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : प्रशासकीय दृष्टिकोण से २सकीय कार्यां के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को आगामी आदेश पर्यंत तक प्रभार व दायित्व सौंपा गया है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले को अतिरिक्त तहसीलदार महासमुंद एवं नायब तहसीलदार श्रीमती नंदिनी देवी वर्मा को नायब तहसीलदार बागबाहरा का नवीन प्रभार सौंपा गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : शिक्षा सत्र 2024-25 में शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में बी.पी.एड/ डी.पी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शासकीय स्कूलों में कार्यरत् इच्छुक नियमित सहायक शिक्षकों/सहायक शिक्षक (एल.बी.)/सहायक शिक्षक पंचायत आवेदन कर सकते है। विभागीय हेतु द्विवर्षीय पाठयक्रम बी.पी.एड में पुरूष व महिला के लिए 05-05 एवं डी.पी.एड में पुरूष के लिए 10 व महिला के लिए 05 सीट उपलब्ध है। इसी तरह स्वाध्यायी के लिए द्विवर्षीय पाठयक्रम बी.पी.एड एवं डी.पी.एड. दोनों में ही पुरूषों के लिए 35-35 व महिलाओं के लिए 15-15 सीट उपलब्ध है।
विभागीय उम्मीदवारो को डी.पी.एड. हेतु हायर सेकेण्ड्ररी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं बी.पी.एड. हेतु स्नातक में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एन.सी.टी.आई के द्वारा निर्धारित अर्हता मान्य की जावेगी। 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। विभागीय एवं स्वाध्यायी आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर उसी कार्यालय में जमा कर सकते है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकरी केवल विभागीय आवेदन पत्र वरिष्ठता क्रम में तैयार कर दिनांक 27 जून 2024 तक हार्ड एवं साफ्ट् कापी में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द जमा करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : विगत वर्षां की भांति वर्ष 2024-25 में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित रहेगा। सहायक संचालक मछली पालन ने बताया कि वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि हेतु उन्हें संरक्षण देने के लिए राज्य में उन सभी तालाबों एवं जल स्त्रोतों में जिनका संबंध नदी नालों से नहीं है, इसके अतिरिक्त जलाशयों में किए जा रहे केज कल्चर को छोड़कर सभी प्रकार के जल संसाधनों में मत्स्याखेट कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10,000 रुपए का जर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह महासमुंद में रिक्त संविदा पदों पर मेरिट के आधार पर चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि चयनित एवं प्रतीक्षा सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआकांक्षी सूचकांकों की प्रगति की समीक्षापरम्परागत व्यवसायों को भी कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ जोड़े - श्रीमती छिब्बरमहासमुंद : नीति आयोग की महानिदेशक (वि.अ.मु.का.) व राज्य नोडल अधिकारी आकांक्षी विकास कार्यक्रम एवं जिले के प्रभारी सचिव श्रीमती निधि छिब्बर ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी सचिव श्रीमती छिब्बर ने आकांक्षी जिला के विभिन्न सूचकांकों, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल एवं वित्तीय समावेश, बुनियादी ढांचे सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की तथा रैंकिंग में सुधार के लिए और बेहतर प्रदर्शन करते हुए कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्रीमती छिब्बर ने समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति सूचकांकों के अनुरूप तीव्र गति से होनी चाहिए। इसके लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जागरूकता बहुत जरूरी है। सिकल सेल जैसे बीमारी को रोकने के बेहतर प्रयास किए जा रहे है इसकी पहचान करने अभियान चलाकर कार्य किया जाए। कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में सघन मॉनिटरिंग की जाती है, परंतु स्कूल में प्रवेश के पश्चात मॉनिटरिंग धीमी पड़ जाती है। इसके लिए शिक्षक भी आवश्यक प्रयास करें।शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विभिन्न सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारम्परिक व्यवसाय जैसे कमार के द्वारा बांस और बसना क्षेत्र में बुनकरों द्वारा संबलपुरी साड़ी का निर्माण किया जाता है उसे कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ जोड़ा जाए तथा उत्पादों को बेचने के लिए भी विशेष प्रयास किया जाए।
श्रीमती छिब्बर ने कहा कि आकांक्षी जिलों के लिए विभिन्न विभागों के लिए सूचकांक निर्धारित किए गए है। उन सूचकांकों के अनुरूप लक्ष्यों की उपलब्धि हासिल की जानी है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष रूप से प्रयास करें। साथ ही डाटा एंट्री के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि एंट्री सही तरीके से हो सके। उल्लेखनीय है कि जिले में पिथौरा विकासखण्ड को आकांक्षी जिला के रूप में चयन किया गया है। श्रीमती छिब्बर ने सूचकांकों के सुधार के लिए जन्म के समय बच्चों के कम वजन को ध्यान में रखते हुए एनआरसी में भर्ती कराने और पोषण ट्रेकर के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है। साथ ही महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और मितानिनों का बैठक लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया कि टीबी मुक्त पंचायत के लिए 292 ग्राम पंचायतों का चयन कर टीबी मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। यह आंकड़ा राज्य में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिकल सेल जांच अभियान में 366801 सिकल सेल परीक्षण किए गए है। जिसमें से 539 मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए है यह भी राज्य में सर्वाधिक है। किशोरी एवं महिलाओं का लगातार एनीमिया जांच किया जा रहा है। जिले में स्वयं के भवन पर 1699 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है।इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में २ात प्रतिशत विद्युतीकरण और गर्मी से बचने के लिए पंखा और कुलर की व्यवस्था की गई है। साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस व चूल्हा से खाना पकाया जाता है। मरीजों को रिपोर्ट सीधे उनके मोबाईल नम्बर के माध्यम से भेजा जा रहा है। प्रतिदिन 200-250 ई-लैब रिपोर्ट मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य सूचकांक के संदर्भ में भी चर्चा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आलोक ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित प्रगति एवं लक्ष्य के संबंध में पावर पाइंट प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजूपत, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास एवं जिले के विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 05 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बावनकेरा के मृतक श्री नेतराम निषाद, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री कौशल निषाद के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम कसेकेरा के मृतिका श्रीमती राधिका ठाकुर एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आग में जलने से मृत्यु होने पर के ग्राम भुरकोनी की मृतिका श्रीमती हरिमती व बिजली गिरने से मृत्यु होने पर ग्राम सोनासिल्ली की मृतिका श्रीमती मोतिम यादव के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातीन पालियों में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटीनियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगी संचालितमहासमुंद : मानसून सत्र 2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना 01 जून 2024 से की गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07723-223305 तथा ई-मेल उेंउनदकण्बह/दपबण्पद है। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैकरा (राहत २ाखा) (मो.नं. 88895-90284), नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रमोद कुमार (मोबाईल नम्बर 99079-78919) होंगे। जिले में वर्षा काल प्रारम्भ से वर्षा काल समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगी।
तत्कालीन व्यवस्था के तहत माह जून एवं जुलाई के लिए तीन-तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 1 से 30 जून तक प्रथम पाली में प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक श्री हिमांशु कुंजाम वर्ग-03, आबकारी विभाग व लिंक कर्मचारी श्री दशरथ देवांगन सहायक वर्ग-03 एवं श्री रामचरण यादव भृत्य, आदिवासी विकास विभाग व लिंक कर्मचारी श्री रामचंद यादव भृत्य, शिक्षा विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री पुरुषोत्तम ध्रुव वर्ग-03 व लिंक कर्मचारी श्री कन्हैयालाल धीवर सहायक वर्ग-03, स्वास्थ्य विभाग एवं श्री बीरेन्द्र कुमार कुर्रे भृत्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व लिंक कर्मचारी श्री सूर्यकांत ध्रुव भृत्य, स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय पाली में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक श्री अजय कुमार रोहिदास कुशल सहायक वर्ग-03, जल संसाधन विभाग व लिंक कर्मचारी श्री ओम प्रकाश ध्रुव सहायक ग्रेड-03 जिला अंत्यावसायी एवं श्री रेवाराम साहू परिचारक चतुर्थ श्रेणी, जल संसाधन विभाग व लिंक कर्मचारी श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन भृत्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह 1 से 31 जुलाई 2024 तक के लिए माह जून में ड्यूटीरत कर्मचारियों में से लिंक कर्मचारियों का संलग्न के रूप में एवं संलग्न कर्मचारियों का लिंक कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है तथा कार्यावधि यथावत रहेगी। नियंत्रण कक्ष वर्षा समाप्ति की अवधि 31 अक्टूबर 2024 तक कार्यरत होगा। संलग्न कर्मचारी के अवकाश में रहने की स्थिति में उनके स्थान पर लिंक कर्मचारी कार्य संपादित करेंगे।