- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 05 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बम्हनी की मृतिका सेजल साहू, ग्राम लभराखुर्द के मृतक श्री गौरिषी सांवरा तथा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम बंजारीडीपा के मृतक विकास भोई एवं ग्राम अरण्ड के मृतक श्री प्रदीप ध्रुव के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम तुमाडबरी की मृतिका श्रीमती थनवारीन ध्रुव के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापिथौरा में सोनासिल्ली, दुरूगपाली एवं मेमरा उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षणमरीजो को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा - कलेक्टर श्री मलिकमहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मैदानी स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड पिथौरा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनासिल्ली, दुरुगपाली एवं मेमरा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम के निर्धारित सभी आठ सेवा प्रावधानों के मानकों के अनुसार निरीक्षण किया।राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम के 8 विषय सेवा प्रावधान, रोगियों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सेवाएं, क्लीनिक सेवाएं, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली परिणाम में बांटकर निर्धारित बिंदुओ पर विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन केन्द्रों में मरीजों का आवश्यकतानुसार त्वरित उपचार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता तथा मौके पर मौजूद लोगों से भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक समय पर आएं और मरीजों का बेहतर उपचार करें। बीमारी के गंभीरता को देखते हुए ही जिला अस्पताल रेफर करें। जिले में चल रहे सिकलसेल जांच अभियान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सिकल सेल से संबंधित जो भी मरीज आए उनका उचित परीक्षण एवं उपचार करें। आवश्यक जांच करते हुए पात्र पाए जाने पर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि सिकल सेल को मिटाने जनभागीदारी भी सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले इसके लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति लाएं तथा छूटे हुए लोगों का सर्वे कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने यहां मोतियाबिंद के मरीजों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संधारित होने वाले आवश्यक रजिस्टर एवं रिकॉर्ड का जायजा लिया। कलेक्टर श्री मलिक ने उप स्वास्थ्य केंद्र दुरुगपाली में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले। कलेक्टर ने विकासखंड अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर पैकरा, डीपीएम नीलू धृतलहरे एवं चिकित्सक मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रवेश परीक्षा प्री.बी.एड. में 9,538 एवं प्री.डी.एल.एड. में 14,384 परीक्षार्थी होंगे शामिलडिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे नोडल अधिकारी नियुक्तमहासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन रविवार 30 जून 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। जिला मुख्यालय में प्रथम पाली में प्री.बी.एड. की परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 32 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। वही द्वितीय पाली में जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में प्री.डी.एल.एड. की परीक्षा का आयोजन अपराह्न 02ः00 बजे से शाम 04ः15 बजे तक 50 परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। प्री.बी.एड. की परीक्षा में 9,538 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. की परीक्षा में 14,384 परीक्षार्थी शामिल होंगे।सम्पूर्ण परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविषम परिस्थिति में काम आ रही योजना से मिली राशिमहासमुंद : जहां आमतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से परिवार के पुरूषों पर निर्भर रहना पड़ता है वही छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं को अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। इसकी एक मिशाल जिला मुख्यालय महासमुंद के दलदली रोड वार्ड क्रमांक 11 की निवासी ममता देवार की जिंदगी में आए बदलाव को देखने से मिलती है। ममता एक अंत्योदय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जो शहरो में प्लास्टिक कचरे इकट्ठा कर कबाड़ी का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है।ममता बताती है कि रोजी रोटी के लिए उन्हें प्रतिदिन चाहे कड़ी धूप हो या बरसात के बेरंग मौसम किसी भी विषम परिस्थितियों में उन्हें काम के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस समय परिवार के लिए एक वक्त की रोटी, घर के चूल्हे का जलना कठिन हो गया है।
परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मेहनत करना पड़ता है। वे अपने बीते विषम परिस्थतियों के बारे में भावुक होकर बतायी कि कचरा उठाते समय सड़क पर ट्रक से भिंड़त होने पर उनके दोनों पैर टूटने के बाद पैरो में रॉड लगे हुए है, जिसका ईलाज आज भी चल रहा है। ऐसे में अपने घर चलाने एवं स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के लोक कल्याणकारी एवं महिला सशक्तिकरण को उत्प्रेरित करने वाली महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में पहुंच रही है।ममता देवार ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी की भी गारंटी है आज मेरे बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपए मिल रही है। अब तक चार माह की राशि मेरे खाते में पहुंच चुकी है। जो विषम परिस्थिति में मेरे लिए वरदान है। जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 165.1 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 99.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 165.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 119.1 मिलीमीटर, बसना में 97.8 मिलीमीटर, बागबाहरा में 94.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 82.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 38.8 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 27 जून को 13.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 33.0 मिलीमीटर, बागबाहरा और सरायपाली में 13.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 11.7 मिलीमीटर, बसना में 5.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 4.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर ने बुधवार को तहसीलदार कोमाखान के संयुक्त दल के साथ थाना कोमाखान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना का रोजनामचा नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। थाने के एमएलसी पंजी संधारित पाए गए। मालखाना, बंदी कक्ष एवं अभिलेख कक्ष में बिजली व्यवस्था नहीं होने पर तत्काल बिजली व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। थाने में लगे सभी तख्तियों को विवेचक कक्ष से बाहर लगाने कहा ताकि आम जन तख्तियों का अवलोकन सुगमता से कर सके। आमजन जो रिपोर्ट लिखवाने आते हैं उनके सद्व्यवहार करने तथा उनकी सेवा के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने आज खल्लारी और बी.के. बाहरा में आश्रम, छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आश्रम अधीक्षिका को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ श्री फकीरचंद पटेल भी साथ थे। साथ ही ग्राम पंचायत बिहाझर से विशेष शिविर का २ारूआत किया गया जिसमें घर-घर भ्रमण कर कुष्ठ, लकवा और सिकल सेल के मरीजों की पहचान कर जांच की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती चंद्राकर ने नवीन न्याय संहिता कार्यशाला में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : भारतीय न्याय संहिता के संबंध में पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा 28 जून 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद एवं विभागीय मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान धमतरी द्वारा संचालित आशियाना वृद्धाश्रम दलदली रोड महासमुन्द का 26 जून को कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशियाना वृद्धाश्रम में निवासरत 21 वृद्धजनों से मुलाकात कर संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही वृद्धाश्रम भवन को रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए।इसी प्रकार शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद का निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय में कुल 13 दिव्यांग बच्चे निवासरत थे। कलेक्टर द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों के आवासीय व्यवस्था, भोजन-पानी व्यवस्था एवं शिक्षण प्रशिक्षण संबंधित शिक्षकों के व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्रीमती संगीता सिंह उप संचालक समाज कल्याण महासमुंद, विभागीय एवं संस्था के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों के बारे में दी जा रही है जानकारीमहासमुंद : 01 जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी देने जनपद पंचायत महासमुंद, बसना व बागबाहरा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक साथ ही अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, पुलिस और कानूनविदों की उपस्थिति में सरपंच और सचिवों को आईपीसी 1860, सीआरपीसी 1973 एवं एविडेंस एक्ट 1872 में किये गये संशोधन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय सजा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। तीन नए कानूनों को संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया गया था।
कार्यशाला में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों क्रिमिनल लॉ 01 जुलाई 2024 से अमल में आ जाएगा। लेकिन हिट एंड रन से जुड़े प्रावधान के अमल पर रोक रहेगा। आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह बनाए गए तीनों नए कानून को 1 जुलाई 2024 से अमल में लाने के लिए नोटिफाई कर दिया है।केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य एक्ट को 01 जुलाई से लागू किया जाएगा। लेकिन नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-106 (2) को फिलहाल होल्ड कर दिया है यानी धारा-106 (2) फिलहाल लागू नहीं होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 26 जून से २ारू होने वाले शाला प्रवेशोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पालक, समुदाय और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शाला स्तर पर प्रवेशोत्सव मनाया जाए इसके लिए आवश्यक तैयारी कर लेवें। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और गणवेश भी वितरित किया जाए। जिला मिशन समन्वयक श्री चंद्राकर ने बताया कि 26 से 30 जून तक प्रत्येक शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा ब्लॉक स्तर पर प्रवेशोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारी कर ली गई है।
कलेक्टर ने मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत ऐसे महिलाओं के नाम जोड़ने कहा है जो किसी कारणवश पात्र होते हुए भी छूट गए हैं। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह आयुष्मान की संख्या में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ग्राम पंचायत सचिवों से तालमेल बिठाकर छूटे हुए हितग्राहियों का 30 जून तक की स्थिति में नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्री मलिक ने सभी विभागीय अधिकारियों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। अतः सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा खाद बीज भण्डारण और वितरण की जानकारी ली गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में 26 जून से 28 जून 2024 तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड के लिए स्थान तिथि एवं समय का निर्धारण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड में 26 जून को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सेजेस (स्वामी आत्मानंद) हिन्दी माध्यम विद्यालय महासमुंद में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह 27 जून को सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस सरायपाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं बसना विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस बसना में दोपहर 2 बजे से २ाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 28 जून को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस सांकरा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत सेजेस बागबाहरा में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्कूल जतन योजना अंतर्गत 333 स्कूलों के मरम्मत और जीर्णोद्धार से २ालाओं की बदली तस्वीरमहासमुंद : नए शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही जिले के 333 स्कूलों को नए कलेवर और आकार मिला है। इन स्कूलों में मरम्मत और जीर्णोद्धार के पश्चात नए कलेवर और साज-सज्जा के साथ बच्चे उत्साह के साथ पढ़ने आयेंगे। स्कूल भवन छात्रों के २ौक्षिक अनुभव को आकार देने और उनके समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके मद्देनजर जिले में स्कूल खुलने के पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रभावी शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक अन्य संसाधनों से सुसज्जित स्थान प्रदान करने लोक शिक्षण मद से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूल भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिले में लोक शिक्षण मद से स्कूलों के मरम्मत कार्य अंतर्गत कुल 518 कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसमें से 333 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा २ोष २ालाओं में मरम्मत कार्य प्रगतिरत है।
नवीन शिक्षा सत्र 26 जून से प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें बच्चों को नए कलेवर और रंग-रोगन के साथ सुसज्जित २ालाओं में प्रवेशोत्सव कराया जाएगा। इससे बच्चों के मन में स्कूलों के प्रति लगाव और पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा होगा। जिले में ऐसे 333 स्कूलों भवनों का मरम्मत और रंग-रोगन कर आकर्षक बनाया गया है। २ोष स्कूलों में कार्य भी पूरा किया जा रहा है। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक २ाला सिरबोड़ा को नवीन भवन मिल गया है। यहां के बच्चे स्कूल जाने उत्साहित है।खपरैल और जर्जर वाले स्कूल भवन अब पक्के और छत वाले आकर्षक स्कूल में तब्दील हो गया है। इसी तरह बागबाहरा ब्लॉक के प्राथमिक २ाला ठोंगा में भी २ाला भवन जर्जर स्थिति में था जिसे नया रूप दिया गया है। ज्ञात है कि जिले में कुल २ासकीय प्राथमिक २ाला 1278, मिडिल स्कूल 493, हाई स्कूल 62 और हायर सेकेण्डरी 126 २ासकीय २ालाएं संचालित है। जिसमें लगभग 1 लाख 62 हजार 303 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। प्राथमिक २ाला में 71 हजार 36 बच्चे, मिडिल में 46 हजार 964, हाई स्कूल में 25 हजार 178 और हायर सेकेण्डरी में 19 हजार 125 बच्चे अध्ययनरत् है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 85.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 132.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 103.4 मिलीमीटर, बसना में 92.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 80.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 70.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 33.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 24 जून को 8.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 27.6 मिलीमीटर, बसना में 18.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 2.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 2.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 1.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा27 को संभाग स्तरीय प्रतियोगितामहासमुंद : विकासखंड एवं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली में विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता में रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल, गुड शेफर्ड स्कूल व वेडनर स्कूल की अंडर 17 वर्ष की टीम ने भाग लिया। विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी हिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पहला मैच रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल विरुद्ध गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद ने गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला वेडनर स्कूल महासमुंद विरुद्ध रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें वेडनर स्कूल महासमुंद ने विकासखंड प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया।तत्पश्चात द्वितीय पाली में जिला स्तरीय मुकाबला खेला गया जिसमें पिथौरा विकासखंड की टीम और महासमुंद विकासखंड की टीम वेडनर स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा मैच का परिणाम टाई रहा। तत्पश्चात एक्स्ट्रा टाइम दिया गया उसमें भी परिणाम टाई रहा तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट दिया गया फिर भी परिणाम टाई रहा फिर गोल्डन सूट दिया गया उसमें वेडनर स्कूल महासमुंद की टीम विजेता हुआ और आगामी 27 तारीख को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। मैच का प्रारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं क्रीडा सेक्शन अधिकारी श्रीमती हिना ढालेंन के द्वारा किया गया।इस अवसर पर सेवा निवृत्त वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री नीलमणि चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच को संपन्न कराने में श्री गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, सुशील कुमार रनवी कौनेन अहमद, मीत कुमार, सलिल चौधरी, पिथौरा विकासखंड से आए व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार साहू, नारायण गभेल, मकरध्वज पटेल का विशेष योगदान रहा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जन चौपाल में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।आज जन चौपाल में बसना के नीलकंठ बिंझवार ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में आवेदन दिया।उन्होंने बताया की लोकसेवा केंद्र में आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक जाति प्रमाण नही बना है।कलेक्टर श्री मलिक ने आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए हैं। इसी तरह ग्राम पतेरापाली के विजय मिर्धा ने अपनी जमीन का सीमांकन करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से सीमांकन नही हुआ है।
ग्राम सिरपुर के विनोद साहनी ने बताया की अत्यधिक विद्युत बिल आने के कारण परेशानी है। उन्होंने आवश्यक कारवाई करने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को जांच कर करवाई के निर्देश दिया हैं। अनुकंपा नियुक्ति के लिए श्रीमती पूनम नंद ने आवेदन दिया है। उन्होंने जल्दी से जल्दी से अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरण के लिए गुहार लगाई। इसी तरह असंगठित कर्मकार योजना के तहत भगिनी प्रसूति योजना का लाभ लेने आवेदन दिया। कलेक्टर ने श्रम विभाग को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।इसके अलावा नया राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि राशि, वृद्धावस्था पैंशन, पीएम आवास योजना संबधी आवेदन दिया। आज जन चौपाल में अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात है की प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 से कलेक्टर कार्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 132.1 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 9.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 132.1 मिलीमीटर, बागबाहरा में 78.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 75.8 मिलीमीटर, बसना में 74.4 मिलीमीटर, पिथौरा में 67.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 32.3 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 24 जून को 59.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुंद तहसील में 13.0 मिलीमीटर, बसना में 10.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 10.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 10.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 8.7 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 7.0 मिलीमीटर पिथौरा तहसील में दर्ज की गई।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता श्री अग्नि चन्द्राकर के निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चन्द्राकर की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ ही पीड़ित परिवारजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा13 किलोग्राम गांजा सहित 01 आरोपी गिरफ्तारमहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में रविवार को आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर हमराह आबकारी स्टाफ के साथ रवाना होकर गवाहों को नोटिस जारी कर आरोपी के संबंध में जानकारी देकर बताए हुए स्थान पर उपस्थित होने कहा। गवाहों के सहमति के पश्चात रेलवे स्टेशन महासमुन्द पहुंचकर सूचना से अवगत करा कर आर. पी. एफ .थाना महासमुन्द को सूचित कर संयुक्त रूप से महासमुन्द रेल्वे प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में मुखबिर के बताए अनुसार ट्रॉली बैग एवं पिट्ठू बैग के साथ एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में खड़ा था।जिसे पूछे जाने पर अपना नाम रानू मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र - 23 वर्ष निवासी राजापुर, यमुना रोड़, चित्रकूट (उ. प्र.) का निवासी होना बताया। उक्त संदेही व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कर तलाशी हेतु सहमत होने पर अपने पास रखे बैंगनी रंग के ट्रॉली बैग में 04 पैकेट पॉलीथिन में 8 किलोग्राम एवं एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 1 पैकेट पॉलीथिन में 5 किलोग्राम कुल मात्रा 13 किलोग्राम मादक पदार्थ को मौके पर परीक्षण करने पर गांजा होना सिद्ध होना पाया जाने पर आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20 (ख)(ii)(B) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में जिला जेल महासमुंद दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष जिला महासमुंद एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक श्री दरस राम सोनी, श्री नितेश सिंह बैस, शिव शंकर नेताम, श्री हृदय कुमार तिरुपुड़े, श्री विकास बढेंद्र आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी एवं रेलवे पुलिस बल से निरीक्षक श्री पी. एस. धाकड़, उपनिरीक्षक श्री ए. के. गरनायक, आरक्षक क्र.0902 मंदीप सिंह, 0635 एम.एम. सिंह संयुक्त कार्यवाही में उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देशमहासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद श्री उमेश साहू ने ग्राम बिरकोनी, बरबसपुर और बड़गांव में रेत भंडारण स्थल की जांच हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया है। तहसीलदार द्वारा तीनों रेत स्थल भंडार स्थलों की जांच के लिए राजस्व निरीक्षक सुश्री नीलम मक्कड़ और लक्ष्मीकांत साहू के नेतृत्व में पांच पटवारियों का टीम गठन किया है। उन्होंने कहा है कि टीम स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएंदवाइयों की उपलब्धता बनाए रखें, मरीजों को सहूलियत का रखें ध्यानमहासमुंद : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं उनकी टीम ने शुक्रवार को महासमुंद जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, ड्रग वेयर हाउस एवं ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखें, मरीजों की सहूलियत का भी ध्यान रखें।अपर मुख्य सचिव एवं उनके टीम द्वारा सर्वप्रथम सीजीएमएससी ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर दवाईयों के रखरखाव व उपलब्धता हेतु इंडेट की जानकारी ली गई। ड्रग वेयर हाउस के साईनेज बोर्ड प्रदर्शित करने, रंग रोगन करने एवं विभिन्न दवाईयों व सामग्रियों को व्यवस्थित रखने तथा परिसर की उचित साफ-सफाई रखने तथा दवाईयों के वितरण में नियर एक्यपायरी दवाईयों का पहले वितरित किया जावे तथा वितरण नहीं हो पाने की स्थिति में राज्य कार्यालय को अवगत कराते हेतु निर्देशित किया गया।
मितानिन की नेम प्लेट पर मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने उसके उपरांत ग्राम कुहरी का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ पर मितानिन श्रीमती डोमेश्वरी चक्रवती से भेंट किया गया, उनके घर के सामने नेम प्लेट प्रदर्शित पाया गया है, जिसमें मोबाईल नम्बर भी अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। उनकी मितानिन दवाई पेटी का निरीक्षण किया गया तथा तथा मितानिन दीदी से ग्राम की जनसंख्या, समस्त का स्वास्थ्य जाँच, सिकलिन जॉच एवं ग्राम में किसी प्रकार की अन्य स्वास्थ्यगत समस्याओं पर जानकारी ली गई।
ओपीडी, लाइन टेस्ट, दवाइयों की उपलब्धता की ली जानकारी
तदुपरांत अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप वि.ख. महासमुन्द का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर ऑनलाईन ओपीडी पर्ची एवं संबंधित पोर्टल की जानकारी ली गई। लैब टेस्ट, दवाईयों की उपलब्धता, एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव व आईपीडी की जानकारी ली गई। संस्था के नेत्र सहायक अधिकारी से उक्त क्षेत्र में स्कूलों में किये गये नेत्र जाँच तथा निःशुल्क चश्मा वितरण की जानकारी ली गई। आईपीडी के विरूध्द शत् प्रतिशत् आयुष्मान क्लेम करने तथा विगत वर्ष आयुष्मान क्लेम से प्राप्त राशि एवं इस वर्ष उक्त राशि में वृध्दि आदि की जानकारी लेते हुए मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेतु निर्देशित किया गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) टेका का निरीक्षण
इसके उपरांत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) टेका वि.ख. पिथौरा का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) से स्वास्थ्य सुविधाओं व उपलब्ध दवाईयों तथा गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाले सुविधाओं की जानकारी लेते उच्च जोखिम वाली महिलाओं की सूची बोर्ड में प्रदर्शित करते हुए उनका नियमित फॉलोअप करने हेतु निर्देशित किया गया।
मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता तथा प्रदाय किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली गई
अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र टेका को NQAS हेतु तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना का निरीक्षण किया गया, उक्त संस्था के एक्स-रे कक्ष, ओपीडी आईपीडी कक्ष एवं लैब आदि का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में पोषण पुर्नवास केन्द्र प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव भेजने तथा सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ महासमुन्द को दिया गया। आईपीडी के विरूध्द शत् प्रतिशत् आयुष्मान क्लेम करने हेतु निर्देशित किया गया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता तथा प्रदाय किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ पर सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष में ऑनलाईन पर्ची एवं संबंधित पोर्टल की जानकारी ली गई। उसके उपरांत फार्मेसी कक्ष में दवाई वितरण प्रणाली की जानकारी लेते हुए संस्था में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली गई। इसी कड़ी में लैब का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर लैब रिपोर्ट के ऑनलाईन एंट्री एवं मरीजों को व्हाट्सअप व हार्ड कॉपी में दिये जाने की जानकारी प्रदाय किया। इसके उपरांत एक्स-रे कक्ष, स्टोर रूम का भ्रमण किया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र सरायपाली के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चे के मॉ से संस्था द्वारा दिये जा रहे भोजन व नास्ता व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा उन्हें डिस्जार्च होने के उपरांत शासन की ओर से मरीजों को दिये जाने वाले राशि की जानकारी दी गई।इसके उपरांत लेबर रूम में भर्ती मरीजों से प्रदाय स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता व प्रसव उपरांत कितने दिनों तक भर्ती रखे जाने आदि के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने हेतु निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना एवं अन्य आवश्यक सुविधा हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सीएमएचओ महासमुन्द, डीपीएम महासमुन्द एवं राज्य स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री उत्तम बुद्ध भारद्वाज मंडल सरायपाली के मार्गदर्शन में दिनांक 21 जून को आबकारी वृत्त सांकरा की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम उतेकेल थाना सांकरा निवासी दुबेलाल निषाद के आधिपत्य से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपए एवं 7 kg महुआ लाहन कीमती 350 रुपए जुमला कीमती 2350 रुपए जप्त किया गया।उक्त प्रकरण में अधिक मात्रा में अवैध शराब का धारण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)(च), 34(2) 59 (क) का गैरजमानतीय प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं रिमांड लेकर जेल दाखिल कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टॉफ सांकरा उपस्थित थे |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : राज्य शासन द्वारा शनिवार 22 जून 2024 को कबीर जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने 22 जून को कबीर जयंती के लिए घोषित शुष्क दिवस के दौरान जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट महासमुंद तथा देशी मदिरा भाण्डागार महासमुंद को बंद रखने हेतु आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवान्यायाधीश सहित अधिवक्तागण, अधिकारी-कर्मचारियों ने किया योगाभ्यासमहासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलसपुर के निर्देशानुसार स्टेट प्लान एक्षन के तहत विशेष राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय दिवसों के अवसर किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वधान में जिला न्यायालय परिसर में प्रतिवर्ष की भांति दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायाधीश एवं न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि योगाभ्यास समारोह में योग प्रशिक्षक आचार्य तिलक साहू द्वारा योगाभ्यास कराए जाने के दौरान पद्मासन, ताड़ासन, वज्रासन, मकरासन, नौकासन, भुजंगासन, शवासन, कपाल भारती, अनुलोम विलोम सहित सूर्य नमस्कार जैसे महत्वपूर्ण योग के बारे में आसन की प्रक्रिया तथा उनके महत्व के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।योगाभ्यास शिविर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी ने योगाभ्यास में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने जीवन शैली में नियमित रूप से योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है। क्योंकि इसका संबंध मनुष्य के शरीर और मन को स्वस्थ रखने से होता है तथा योग के नियमित अभ्यास से बेहतर एकाग्रता बढ़ती है। योग थीम बसुधैव कुटुंबंकम के लिए योग अर्थात धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है।योग प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं उच्च सभ्यता का परिचायक होता है। योग हमारे दैनिक क्रियाकलापों से हमारे विचार, मन और प्रकृति को जोड़ता है, जिससे स्वास्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मन का वास होकर हमारे मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न करते है। सभी को नियमित रूप से समय निकाल कर योग करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चित्रलेखा सोनवानी, सिविल न्यायाधीश सुश्री श्वेता मिश्रा, सुश्री तान्या ब्रम्हे, सुश्री खुषबू जैन सहित अधिवक्तागण, न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : खाद्य सचिव द्वारा राज्य में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। इस संदर्भ में खाद्य अधिकारी ने खाद्य निरीक्षकों को २ोष राशन कार्ड का नवीनीकरण कर वितरण पूर्ण करने सुनिश्चित करने कहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 3,30,702 राशन कार्ड प्रचलित है।उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को अपने प्रभार क्षेत्रांतर्गत स्थानीय निकाय, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शासन द्वारा नियत तिथि 30 जून 2024 तक २ोष बचे हितग्राहियों के राशन कार्डों का नवीनीकरण ऑनलाईन हितग्राही एप्प, दुकानदार एप्प के माध्यम से पूर्ण कराकर २ात प्रतिशत नवीन राशन कार्डों का वितरण पूर्ण करने कहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकार्यस्थल से लेकर विभिन्न संस्थानों में किया गया सामूहिक योगाभ्यासमहासमुन्द : आज दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही विकासखण्ड स्तर और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सामूहिक योग का आयोजन किया गया। जहां जनप्रतिनिधिगण, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास करते हुए योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी योग दिवस मनाया गया। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरपुंगा में मनरेगा अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों ने अमृत सरोवर के समीप योग दिवस मनाया।इसी तरह ग्राम पंचायत देवसराल में और बागबाहरा, बसना, सरायपाली में भी विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। एकलव्य आवासीय परिसर भोरिंग में भी बच्चों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ योग दिवस मनाया। ज्ञात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश सहित जिले में भी योग दिवस मनाया गया।