-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण के दिए निर्देशमहासमुंद : कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जन चौपाल में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 34 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
आज जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर ग्राम जामजुड़ा के श्री धनमेत साहू एवं पुराना रावण भाठा महासमुंद की श्रीमती देववती देवांगन ने कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपा। इसी प्रकार वृद्धापेंशन का लाभ दिलवाने हेतु ग्राम कन्हारपुरी की श्रीमती राधा बाई यादव, नयापारा महासमुंद के श्री पूरन बघेल एवं ग्राभ जेराभरन के श्री अरखित साहू ने अपने आवेदन सौंपे। इसके अलावा ग्राम बिहाझर के श्री कोमल साहू ने पी.एम. मुद्रा लोन स्वीकृत कराने आवेदन दिया। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, अवैध कब्जा हटाने, स्वस्थ भारत मिशन के तहत शौचालय राशि दिलाने आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह महासमुंद में रिक्त (संविदा) पदों पर भर्ती हेतु चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी किया गया है। चयनित एवं प्रतीक्षा सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 280.0 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 203.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 280.0 मिलीमीटर, बसना में 243.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 215.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 185.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 178.7 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 119.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 15 जुलाई को 5.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 19.0 मिलीमीटर, महासमुंद में 4.4 मिलीमीटर, सरायपाली में 4.0 मिलीमीटर, बसना में 3.2 मिलीमीटर, कोमाखान में 1.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 0.9 मिलीमीटर पिथौरा तहसील में दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 खण्डपीठांे का गठन कर किया गया मामलों का निराकरणमहासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव, श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा जानकारी दी गई कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश, श्रीमती अनिता डहरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के अधीन आज शनिवार को जिला न्यायालय महासमुंद एवं तहसील पिथौरा, सरायपाली, बसना और बागबाहरा स्थित सिविल, श्रम न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों सहित कुल 23 खण्डपीठांे का गठन कर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।नेशनल लोक अदालत की उक्त सभी खण्डपीठों में श्रमिक विवाद, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं देयकांे के अवशेष बकाया की वसूली और राजीनामा योग्य अन्य मामले के बकाया की वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन मामले, राजस्व न्यायालयों से संबंधित प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गये थे।उक्त मामलों के अलावा राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधि0 की धारा-138 के अधीन परिवाद पर संस्थित मामले, मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले तथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 (क) के तहत विद्युत चोरी के मामले तथा सिविल मामले भी नियत किए गए थे। उक्त खण्डपीठों में उपरोक्त सभी मामलों की सुनवाई करते हुए जिला महासमुंद स्थित विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन संबंधित मामलों में विभिन्न बैंकों रिकव्हरी के कुल 3062 प्रकरण, विद्युत संबंधित 6558 प्रकरण, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सम्पति कर व जल कर के एक तथा श्रम विभाग से संबंधित 196 प्रकरणों के निराकरण किया गया। जिले के सभी तहसील एवं अनुभाग क्षेत्रों के राजस्व न्यायालयों के माध्यम से 33394 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।जिला एवं तहसील स्थित न्यायालयों में लंबित सिविल वाद, दांडिक मामलांे, मोटर दुर्घटना दावा, चेक अनादरण के प्रकरण, इत्यादि के 2083 मामलों में सुनवाई पश्चात् सुलह एवं समझौता के आधार पर निराकरण किया गया और उनमें रूपये 5,72,12,685 की राशि के आवार्ड पारित किए गए।विदित हो कि आज 13 जुलाई को पूरे देश भर मंे माननीय उच्चतम न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक के न्यायालयों में एक साथ हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके सफल आयोजन हेतु विगत कई माह से अनवरत तैयारी की जा रही थी और पक्षकारों को नियत सुनवाई दिनांक के पूर्व राजीनामा हेतु नोटिस प्रेषित कर प्री-सीटिंग कर राजीनामा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया था। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में महासमुंद अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया गया प्रकरण का निराकरणमहासमुंद : आज जिला मुख्यालय महासमुंद के जिला न्यायालय में अयोजित नेशनल लोक अदालत में खंडपीठ क्रमांक-02, के समक्ष दामपत्य जीवन निर्वाहन के पुनस्थापन संबंधित मामला जो कि वर्ष 2022 से लंबित था। जिसमें पीठासीन अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार सोनवानी द्वारा समझाईश दिया गया जिससे प्रेरित होकर दोनों दंपत्ति एक साथ रहने के लिए सहमत होेते हुए अपना दाम्पत्य जीवन एक साथ निर्वाह करने हेतु तैयार हो गया। उक्त प्रकरण सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम कोसमपाली निवासी उर्मिला उम्र-21 वर्ष (परिवर्तित नाम) का है, जिसका विवाह बानीगिरोला निवासी हरिचंद (परिवर्तित नाम) उम्र-24 वर्ष के साथ रिती रिवाजो के साथ 17 फरवरी 2021 में हुआ था।शादी के बाद एक वर्ष तक दोनों दाम्पत्य जीवन अच्छा था, बाद में उसके पति द्वारा गाली-गलौज, दहेज एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे वे दोनो 25 मार्च 2022 से अलग-अलग रह रही था। बाद में प्रकरण कोर्ट में वर्ष 2022 से लंबित था। जिसे आज 13 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत के खंडपीठ के माध्यम से समझाईश एवं आपसी सुलह के माध्यम से निराकरण किया गया। इस प्रकार उक्त प्रकरण न्यायालय में लंबित ना होकर दोनों की आपसी सहमति से प्रकरण में राजीनामा के आधार पर निराकृत किया गया।इसी प्रकार सरायपाली स्थित न्यायालय के खंडपीठ अधिकारी-श्रीमती नमिता मिंज भास्कर के न्यायालय में लक्ष्मीधर दास विरूद्ध राधादास के दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 689/2024 के अपराध धारा-294, 323, 506 भादवि का प्रकरण पति पत्नी के मध्य आपसी घरेलू विवाद होकर मारपीट हो जाने के संबंध में प्रकरण न्यायालय में लंबित था। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के प्रार्थी द्वारा अपने पति लक्ष्मीधर दास के साथ आपसी राजीनामा कर सुलह समझौता कर लिया गया तथा दोनों साथ रहने के लिए हंसी खुशी राजी हुए।इसी तरह एक और मामला दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 239/2023 अपराध धारा 294, 323, 506 भादिव तथा प्रकरण क्रमांक 830/2022 शासन विरूद्ध ललीत व अन्य के प्रकरण जिसमें विवाद होकर मारपीट हो जाने के संबंध में प्रकरण न्यायालय में लंबित था। उक्त प्रकरणों नेशनल लोक अदालत के अवसर पर तालुका सरायपाली स्थित न्यायालय के खंडपीठ के माध्यम से पीठासीन अधिकारी द्वारा आपसी सुलह मशवर्रा के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निराकरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनका नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए सजग है। समाज कल्याण की विभिन्न विभागीय योजानाओं के तहत् महासमुंद जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में 97 हजार 926 हितग्राहियों को छः प्रकार की पेंशनों से लाभान्वित किया जा रहा है।समाज़ कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 60-79 वर्ष आयु वर्ग के 30172 एवं 80 वर्ष के आयु वर्ग के 3998 इस प्रकार 34170 वृद्धावस्था व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। वही इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत् 9932 विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
इंदिरा गांधी निःशक्तजन (दिव्यांग) पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 987 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 24 हजार 874, सुखद सहारा योजना के तहत् 9216 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 18747 पात्र हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। ऐसे व्यक्तियों जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु, निराश्रित वृद्ध या 50 वर्ष या उससे अधिक आयु की निराश्रित विधवा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।प्रदेश में निःशक्त व्यक्तियों की पहचान से लेकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अनुभवों तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के प्रति भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) को सम्मानित किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवाओं के लिए दोपहिया वाहन मरम्मत एवं वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी प्रशिक्षण पंजीयन प्रारम्भ की गई है। पंजीयन पश्चात् 22 जुलाई 2024 से प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा।प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा परिणाम में रोल नंबर एवं नाम पर विसंगति हेतु अभ्यावेदन आमंत्रितमहासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का जिलेवार परीक्षा परिणाम ऑनलाइन पोर्टल http:// eklavya.cg.nic.in पर कर दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा परिणाम में रोल नंबर, नाम में कोई भी विसंगति हो तो विद्यार्थी अपने अभ्यावेदन में पूर्ण विवरण एवं मोबाइल नंबर की जानकारी ईमेल आईडी [email protected] पर 14 जुलाई 2024 तक रात्रि 12:00 तक प्रेषित कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फसल बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 31 जुलाईमहासमुंद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ वर्ष 2024 में ग्राम स्तर पर धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों को अधिसूचित किया गया है, जिसका बीमा 31 जुलाई 2024 तक कराया जा सकता है। इसी प्रकार रबी वर्ष 2024-25 में ग्राम स्तर पर चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित एवं राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर राई, सरसों एवं अलसी फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका बीमा 31 दिसंबर 2024 तक कराया जा सकता है।उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने किसानों को नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से संपर्क कर फसल बीमा कराने और योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2024 का सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए फसल बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। जिसके लिए कृषकों की जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में इन्द्राज करने के लिये पोर्टल को लाईव किया गया है।
श्री कश्यप ने समय सीमा में कृषकों की जानकारी पोर्टल में इन्द्राज किए जाने संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ बैंक/समिति/वित्तीय संस्था/लोक सेवा केन्द्र को खरीफ 2024 योजना अंतर्गत कृषकों के पंजीयन हेतु राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल लाईव होने की जानकारी से अवगत कराते हुये ऋणी एवं अऋणी कृषकों की पंजीयन की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने कहा है। कृषकगण फसल बीमा से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-4316023, 4316032 एवं4316034 तथा जिले में विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इनमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड महासमुंद के श्री मनीराम उइके (94061-03649), बागबाहरा के श्री जी.पी. शरणागत (82260-00146), पिथौरा के श्री राजेश एक्का (96696-75756), बसना के श्री पी.एन. सामल (94255-29174) एवं सरायपाली के श्री बुंदर लाल मिर्धा (62618-18782) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि विकासखण्ड महासमुंंद के श्री राजू कुमार (99260-70445), बागबाहरा के श्री रंजन कुमार नायक (98611-53879), पिथौरा के श्री धर्मेंद्र दास (62610-39755), बसना के श्री विजय कुमार साहू (80853-72515) एवं सरायपाली के श्री जागेश्वर प्रसाद बंजारे (96916-41905) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता पदक सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को नवकिरण अकादमी मे आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मोमेन्टो, पदक, सम्मान राशि बैक ड्राफ्ट 21000 व ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रियांशु साहू बेसबाल 17 वर्ष, झलेन्द्र कुमार साहू बेसबाल 19 वर्ष, कु. डोमेश्वरी साहू बेसबाल 14 वर्ष, शा.उ.मा.वि.भोरिंग व बबिलास मुर्मू कबड्डी 14 वर्ष, योगेश सागर कबड्डी 14 वर्ष जे.एम.एस.उ.मा.वि जगदीशपुर शामिल है। साथ ही व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई शा.उ.मा.वि.भोरिंग व श्री हेमन्त बारीक जे.एम.एस.जगदीशपुर को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहो और दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनो। उन्होंने जिले के व्यायाम शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक खिलाड़ी तैयार करने प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहनराव सांवत ने जिले के व्यायाम शिक्षकों को अपने कार्यशैली में प्रभावी परिवर्तन करते हुऐ खिलाड़ियों के योग्यतानुसार खेल चयन की बात कही।सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री अंजनी बरमाल द्वारा आगामी सत्र 2024-25 का जिला वार्षिक खेल कैलेण्डर हेतु व्यायाम शिक्षकों को स्थान चयन कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर कैलेण्डर अनुसार खेल सम्पादन की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री प्रदीप चन्द्राकर, श्री संदीप दीवान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, श्री मंगेश टंकसाले, श्री सतीश नायर सहायक संचालक, श्री नंदकिशोर सिन्हा सहायक संचालक, श्री रमेश साहू, श्री बन्टी शर्मा उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाग्राम खैरा में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रमसांसद ने बरगद एवं विधायक ने बेल वृक्ष का किया रोपणआमजनों से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाने का किया अपीलमहासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्नान किया था। देश के नागरिकों से इस वर्ष वर्षा ऋतु में अपनी मां के सम्मान के लिए सम्मान स्वरूप एक पौधा लगाने का आह्वान किया है। जिसके तहत सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज एक पेड़ मां के नाम अभियान में ग्राम खैरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वन महोत्सव में विभिन्न फलदार पौधा रोपण किया गया और आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर यहां एक जगह एकत्र हुए हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत ही भावनात्मक अपील की है। पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है। पेड़ जरूर लगाना चाहिए लेकिन सुरक्षा भी करना चाहिए। पेड़ लगाकर भूले नहीं, पेड़ को पानी दे और उसका रखरखाव करें। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे और ग्रामीण अपने घर या खेतों में अवश्य पेड़ लगाएं और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। पेड़ लगाने के नाम से महासमुंद जिला का अलग से पहचान बनाएं। इस अवसर पर उन्हांने अपनी माता श्रीमती हीरावती पटेल के नाम पर बरगद वृक्ष का रोपण किया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मां शब्द से सुनकर एक अलग भावना मन में जागृत हो जाता है। हमारी यशस्वी प्रधानमंत्री के अपील पर अवश्य पेड़ लगाएं। यह पेड़ जब तक रहेगा तब तक मां का नाम रहेगा। आने वाले समय में यही पेड़ पर्यावरण के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ जाली लगाकर पेड़ की सुरक्षा करें। उन्होंने अपनी मां श्रीमती चुमकेश्वरी सिन्हा के नाम पर बेल पेड़ का पौध रोपण किया।उन्होंने कहा कि यहां स्कूल की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल भी बनाया जाएगा। वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने बताया कि पेड़ की असली महत्ता को कोरोना काल ने सिखाया है। आज हर व्यक्ति को अच्छी सेहत के लिए 20 पेड़ की आवश्यकता है। इसलिए हमें कम से कम 20 पेड़ लगाना ही चाहिए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में निःशुल्क वाहन के माध्यम से ही फलदार और छायादार पेड़ों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। सभी ग्रामीण इसका अवश्य लाभ उठाएं। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण कर जिलेवासियों से पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
महोत्सव में लोगों को निःशुल्क पौध का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद्र साहू, पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, श्री महेंद्र जैन, श्री मुन्ना देवार, श्री मंगेश टकसाले, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, सरपंच खैरा श्रीमती नीलम कोसरे, श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्री संदीप दीवान, श्री मनीष शर्मा, श्री प्रकाश शर्मा, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री रमेश साहू, श्री देवेंद्र चंद्राकर, श्री हनीश बग्गा, श्री श्याम साकरकर उपस्थित थे तथा उप वनमंडलाधिकारी श्री अब्दुल वहीद खान एवं परिक्षेत्र अधिकारी श्री करमाकर एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : महासमुंद जिले के नयापारा में निवास करने वाली 47 वर्षीय श्रीमती दशोदा ध्रुव ने अपने पति श्री शारदा प्रसाद ध्रुव के साथ एक आदर्श उद्यमिता की मिसाल पेश की है। उन्हें आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 1,00,000 रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। इस ऋण से उन्होंने एक किराना की दुकान शुरू की, जिसे वो सफलतापूर्वक संचालित कर रही है।इस व्यवसाय के जरिए वे अपने परिवार का भरण-पोषण ही नहीं कर रही हैं, बल्कि ऋण की मासिक किश्त जिसे वे नियमित रूप से चुका रही हैं। श्रीमती दशोदा ध्रुव ने बताया कि उनके पति पहले एक मजदूर के रूप में कार्य करते थे और वे एक गृहिणी थी। उन्होंने बताया कि दुकान खोलने से उनकी मासिक आय में वृद्धि हुई है।
पहले उनकी मासिक आय 5000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 8000 से 10000 रुपये तक हो गई है। इस बढ़ी हुई आय ने न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर किया है। श्रीमती दशोदा ध्रुव की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही समर्थन और संसाधनों के साथ, महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं। आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना ने उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापरीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन के लिएनोडल अधिकारी, उड़नदस्ता एवं परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्तजिले के 5 परीक्षा केन्द्रों में 1473 परीक्षार्थी होंगे शामिलमहासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 14 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय में निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रां में पूर्वाह्न 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले के 1473 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। जिमसें श्री मोहित कुमार अमिला, नायब तहसीलदार, श्री प्रमोद कन्नौजे व्याख्यात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा एवं श्री डी.एन. जांगड़े सहायक कार्यक्रम समन्वयक, शिक्षा विभाग को उड़नदस्ता नियुक्त किए गए हैं।
इसी तरह परीक्षा केन्द्रां तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसमें श्री महेन्द्र कुमार टंडन मंडल संयोजक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।श्री दीपक मंडावी जिला पंजीयक राजस्व को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय भवन) मचेवा, श्री व्ही.पी. सिंह सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी को आशी बाई गोलछा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, श्री नीलेश खाण्डे अधीक्षक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा महासमुंद एवं सुश्री त्रिवेणी रात्रे सहायक परियोजना अधिकारीएनआरएलएम को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा से संबंधित परीक्षा केन्द्रों की फाइल व्यापम से प्राप्त करने श्री अजय कुमार राजा, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सहायक समन्वयक अधीकृत किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियानअंतर्गत फलदार पौधे का किया गया रोपणनारी शक्ति से जल शक्ति अभियान अंतर्गत लिया गया शपथमहासमुंद : ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासमुंद में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा पंचशील वार्ड में स्थित सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र में कटहल पेड़ रोपण कर जिले में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने भी आंगनबाड़ी परिसर में बेल, अमरूद, आंवला आदि वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और सीखने की पहली सीढ़ी आंगनबाड़ी केन्द्र है। यहां परिसर में रोपे गए पौधे बच्चों के स्मृति पटल पर सदैव छाएं रहेंगे। इससे उन्हें पेड़ बचाने का संकल्प जीवन भर याद रहेगा और वे पेड़ों को सुरक्षित भी रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप स्कूल, आंगनबाड़ी और अन्य स्थानों पर एक पेड़ मां के नाम से पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्हांने जल संचयन के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति जब जल संचयन के लिए आगे आयेंगे तब जल का वास्तविक संरक्षण होगा। इस अवसर पर पार्षद श्री मनीष शर्मा ने बेल के पौध रोपे। बच्चों को चॉकलेट और किट भी वितरण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने इस अवसर पर कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कूलर, पंखा और टीवी जैसे सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे अध्ययन, अध्यापन का कार्य मनोरंजक और सुविधाजनक हुआ है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि ’एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के अंतर्गत जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पांच-पांच पौधे लगाए गए है। इसके अलावा कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती, शिशुवती महिलाओं के घरों में भी फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। ’एक पेड़ मां के नाम अभियान’ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण एवं जलसंरक्षण को बढ़ावा देना है। जिससे आने वाले पीढ़ियों को स्वस्थ वातारण के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का प्रयास है जिससे जलसंरक्षण में महिलाएँ अग्रणी भूमिका निभा सके।इसके साथ ही सरकार के ’जल शक्ति से नारी शक्ति’ अभियान के तहत ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामवासियों को जलसंरक्षण करने हेतु शपथ भी दिलाई जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही अभियान के दौरान बेटियों के जन्म, शिक्षा एवं बाल विवाह रोकथाम को प्रोत्साहित करने के लिए ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती शुभ्रा शर्मा, श्री प्रकाश शर्मा, श्री मुन्ना साहू, श्री हनीश बग्गा, परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक, सुपरवाईजर शीला प्रधान, कुंती यादव, रीतु सिन्हा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधारात्रे, सुलेखा शर्मा सहित स्थानीय महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआम जनता को इन कानूनों के बारे में सही जानकारी देने मीडिया से की सहयोग की अपीलमहासमुंद : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने आज पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में देश में विगत 1 जुलाई से लागू हुए 3 नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के संबंध में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जानकारी दी गई और अधिक से अधिक जन जागरूकता लाने एवं न्यूज़ के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों तक नवीन क़ानून की जानकारी साझा करने को कहा ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने नवीन क़ानून की जानकारी देते हुए बताया कि इन कानूनों का उद्देश्य समाज में सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उन्होंने आपराधिक न्याय प्रणाली में किए गए नवाचारों और सुधारों की जानकारी दी, जिससे न्याय की प्रक्रिया और भी प्रभावी और समयबद्ध हो सके।इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता कानून का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल और त्वरित बनाना है। इसके तहत न्यायालयों के कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लागू किया गया है। इसके तहत पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने अंतिम नवीन क़ानून के बारे में बताते हुये कहा कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में साक्ष्यों की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करना है।इसके तहत साक्ष्यों के संग्रहण, प्रस्तुति, और मूल्यांकन में सुधार किए गए हैं। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अजय शंकर त्रिपाठी, एसडीओपी श्री कृष्णा पटेल, रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अजय शंकर त्रिपाठी ने कार्यक्रम में नवीन क़ानून के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से निपटने के
लिए शामिल किए गए धाराओं, न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी का समावेश, अपराधों एवं दंडों का पुनर्परिभाषित, आपराधिक न्याय प्रणाली में परिवर्तन, पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता, आईपीसी और बीएनएस की सामान्यतः प्रयुक्त धाराओं तथा मोबाइल ऐप “एनसीआरबी आपराधिक कानूनों का संकलन“ समय और शीघ्र न्याय के लिए जोड़े गए धाराओं के बारे में एवं कानूनों में किए गए मुख्य परिवर्तन एवं विशेषताओं को विस्तार से समझाया।श्री त्रिपाठी ने कहा कि कानूनों की जानकारी के अभाव में नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का पूरा ज्ञान नहीं हो पाता, जिससे कई बार समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया जन जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मीडिया के माध्यम से सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार होगा और समाज में शांति और सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया इस पहल में सहयोग करेगी और नवीन कानूनों की जानकारी और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बोकरामुड़ा, परसदा, बल्दीडीह एवं देवरी में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 25 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से जिला यूनियन कार्यालय महासमुंद में रजिस्टर एडी./स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत आज 11 जुलाई ’’विश्व जनसंख्या दिवस’’ के अवसर पर माननीय न्यायाधीशों द्वारा विभन्न स्कूलों तथा गांवों में जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस तारतम्य में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के छात्र छात्राओं को जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले समस्याओं तथा उनके रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा विधिक जागरूकता भीम पर अधारित विषयों पर भी चर्चा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को महिलाओं से संबधित होने वाले अपराध तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा गुड टच बेड टच, बाल श्रम कानून, माता पिता वरिष्ठ भरण-पोषण अधिनियम, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।उन्होंने नालसा एव ंसालसा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो तथा उससे मिलने वाले विधिक सलाह एवं सहायता के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए बताया कि पात्र व्यक्ति किसी कानूनी सहायता एवं सलाह की आवश्यकता पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायाधीशों विधिक जागरूकता पर आधारित शिविर का आयोजन किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा।
लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा. 138, परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएंगे।जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किए जाएंगे। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाएं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति महासमुंद द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया है। जिसकी ऋण वसूली लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी वर्ग के हितग्राहियों से प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने अपील करते हुए कहा है कि संबंधितों द्वारा जिला अंत्यावसायी महासमुंद से ली गई ऋण की राशि नियमित रूप से अदा करें। जो हितग्राही कालातीत (डिफाल्टर) है वे अपना ऋण राशि विभागीय कार्यालय एवं कर्मचारियों के पास शीघ्र जमा कराएं।राशि जमा नहीं करने पर आपके विरूद्ध या आपके जमानतदार के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्गों में वितरित किए गए ऋण राशि की वसूली के लिए समुदाय विशेष के समाज प्रमुख, पार्षद एवं अन्य सम्मानीय व्यक्तियों को सहयोग करने हेतु अपील किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला कार्यकारिणी समिति का बैठक सम्पन्नमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘‘ के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री एस. आलोक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित किया गया। सीईओ श्री आलोक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र प्रवर्तित योजना है जो “सभी के लिए शिक्षा“ के लिए प्रारंभ की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में 35000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य है।
सीईओ श्री एस. आलोक ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि “उल्लास नवभारत साक्षरता“ केंद्र को संचालित करने के लिए व्ही.टी. के रूप में स्वयं सेवी, डाइट के अध्ययनरत बच्चे, शिक्षक एवं 10वी, 12वीं में अध्ययनरत बच्चों का चयन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य शासन द्वारा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा व्ही.टी. के रूप में कार्य करने पर 10 अंक बोनस अंक प्रदाय किया जाता है। अतः इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी प्राचार्य बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित करें एवं उनका पंजी संधारित कर असाक्षरों को साक्षर करने प्रेरित किया जाएं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड नोडल अधिकारियों से ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के सर्वे ’’उल्लास एप्प’’ में एंट्री कार्य के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों को 01 सप्ताह के भीतर एंट्री के कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत ने सीईओ को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियां से एंट्री कार्य से आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया उसका समाधान बताया।सीईओ ने सभी अधिकारियों और शिक्षकों को आम जनता को ’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान कर तथा अभियान चलाकर एंट्री कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ने ’’उल्लास केंद्र’’ तथा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन, उल्लास कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण, प्रवेशिका निर्माण, पठन-पाठन सामग्रियों की व्यवस्था, ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं, कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा उल्लास केन्द्रों का संचालन आदि की विस्तृत समीक्षा की।
सीईओ श्री आलोक ने कहा कि 2022-23 से 2024-25 तक जिले के असाक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का शीघ्र ही चिन्हांकन करके उसे उल्लास पोर्टल में दर्ज करना है। इसके लिए सीईओ श्री आलोक ने जिला एवं विकासखंड के सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक एवं नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी की भी चयन कर करें, जिनके माध्यम से यह अभियान सुचारू रूप से समय सीमा में चलाया जाना है।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव श्री मोहन राव सावंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडेय, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती मीना पाणिग्रही प्राचार्य डाइट महासमुंद, श्री रेखराज शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी महासमुंद, ने बैठक को संबोधित किया, श्री डी.एन. जांगड़े, प्रभारी डी.एम.सी. समग्र शिक्षा, श्री ब्रिजेश, प्रभारी युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, महासमुन्द विकासखण्ड के बीईओ, श्री लीलाधर सिन्हा एबीईओ, श्री गजेन्द्र ध्रुव बीआरसीसी, श्री ईश्वर चन्द्राकर नोडल अधिकारी तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली विकासखण्ड बीईओ, बीआरसीसी एवं नोडल अधिकारी अपने जनपद पंचायत के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नवीन आबंटन हेतु 16 ग्राम पंचायतों/नगरीय निकाय के दुकानों के लिए विधिवत आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मोखापुटका, सिंघोड़ा, खरखरी, भगतसरायपाली, डूडूमचूंवा, मोहनमुड़ा, बदलीमाल, गेर्रा, सानपंधी, बरिहापाली, जंगलबेड़ा, छिबर्रा(गेर्रा), डूमरपाली, नवागढ़, भीखापाली एवं शहरी 04 शामिल है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली ने बताया कि 02 ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के दुकान संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए है।जांच हेतु गठित समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की गई हैं। समिति के द्वारा प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन किया जाना है। उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के संबंध में यदि किसी संस्था, समूह को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे 15 जुलाई 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समिति के द्वारा अनुशंसित, प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य दुकानों की सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली एवं जनपद पंचायत सरायपाली के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रितमहासमुंद : परियोजना संचालक आत्मा एवं कृषि विभाग महासमुंद ने डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स (DAESI) कार्यक्रम अंतर्गत पांचवां बैच प्रारंभ करने के लिए जिले के इच्छुक खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं अथवा इस व्यवसाय में इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए हैं। उप संचालक कृषि एफ. आर. कश्यप ने बताया कि आवेदन पत्र विकासखंड एवं जिला स्तर पर कृषि विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक 24 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यक्रम में बैच के लिए 40 सीटें निर्धारित हैं। इस कार्यक्रम हेतु गत वर्ष के शेष आवेदनों पर विचार/चयन करने के पश्चात ही आवेदकों का इस वर्ष के लिए चयन किया जाएगा।
DAESI के पांचवें बैच के संचालन के लिए जिले के अनुभवी/सेवानिवृत्त व्यक्ति फैसिलिटेटर के कार्य हेतु, जिसके लिए कृषि संकाय की न्यूनतम निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बीएससी कृषि/एमएससी कृषि/पीएचडी कृषि उद्यानिकी मत्स्य एवं पशुपालन एवं कृषि से संबंधित अन्य होनी चाहिए, गैर कृषि संकाय की डिग्री पर विचार नहीं किया जाएगा। आप अपना आवेदन बायोडाटा एवं दस्तावेजों के साथ 24 जुलाई 2024 तक निर्धारित समय सायं 5:30 बजे तक उप संचालक कृषि कार्यालय में सीधे उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आवेदन पत्रों में से फैसिलिटेटर का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा विचारोपरांत किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक ने आज समय सीमा की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सीईओ श्री आलोक ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए दूषित पानी से होने वाले डायरिया और संक्रमण की रोकथाम के लिए पीएचई विभाग को पेयजल का क्लोरीनेशन और पाइप लाइन लीकेज की जांच करने के निर्देश दिए।उन्होंने खाद्य विभाग को राशन दुकानों में खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड निर्माण, नवीनीकरण और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आदिवासी छात्रावास और आश्रमों में सिकलसेल एनीमिया जांच के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने संबंधित विभाग को कहा। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में नए सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने और योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। उन्होंने खाद और बीज उठाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : महासमुंद जिले के भिथीडीह गांव की इच्छा बाई एक समय अपनी छोटी सी झोपड़ी में कठिनाइयों से जूझ रही थी। उनके पास न कोई पक्का घर था और न ही स्थायी आमदनी का स्रोत। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और वे दिन-रात अपने बच्चों के भविष्य की चिंता में डूबी रहती थीं। उन्होंने पति के निधन के बाद कई चुनौतियों का सामना किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें एक पक्का घर मिला, जिसने उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की भावना जगाई। अब वे और उनका परिवार एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रह रहे हैं। इस नए घर ने उनकी ज़िंदगी को नई दिशा दी और उन्हें समाज में सम्मान के साथ जीने का मौका मिला।
सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत उन्हें मजदूरी के अवसर भी मिले। इससे उन्हें न केवल आर्थिक सहायता मिली, बल्कि आत्मनिर्भरता का भी अनुभव हुआ। नियमित मजदूरी ने उनकी आमदनी को स्थिर किया और उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का मौका मिला। आज इच्छा बाई की कहानी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने न सिर्फ अपनी स्थिति को सुधारा, बल्कि अपनी मेहनत और समर्पण से अपने परिवार को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला। सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन और उनकी मेहनत ने उन्हें एक बेहतर और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापीवीजीटी समुदाय की महिलाएं बांस के ताने बाने से गढ़ रही है विकासमहासमुंद : पिथौरा ब्लॉक में स्थित सोनासिल्ली ग्राम पंचायत, प्रगति और सशक्तिकरण का एक प्रतीक बनकर उभरा है। पिथौरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, यह गाँव अब एक उल्लेखनीय यात्रा पर है जिसने इसे समृद्धि की ओर अग्रसर किया है। इस परिवर्तन के केंद्र में विशेष पिछड़ी जाति, कमार पीवीटीजी समुदाय है, जो सोनासिल्ली में निवास करते है। उनकी आजीविका बांस की कारीगरी और पारंपरिक खेती पर निर्भर थी, जिससे वे आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपना गुजारा करते थे।बिहान योजना के तहत, जो हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के उद्देश्य से एक विशेष पहल है, ग्राम सोनासिल्ली में तकेश्वरी कमार और सचिव गीता कमार के नेतृत्व में विकास और सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू हुआ। सोनासिल्ली में कमार महिला स्व सहायता समूह का गठन किया गया। इस समूह ने 15,000 रुपये के अनुदान के साथ आत्मनिर्भरता की यात्रा शुरू की। अपने कौशल और संसाधनों का उपयोग करते हुए, उन्होंने बांस की कारीगरी में हाथ आजमाया और साधारण सामग्रियों को बेहतरीन कृतियों में बदल दिया।
इस पहल का प्रभाव तत्काल और परिवर्तनकारी था। सम्मिलित प्रयासों और दृढ़ निश्चय के माध्यम से, समूह ने न केवल गरीबी पर विजय प्राप्त की, बल्कि उन्नति भी की। उनकी कृतियों ने ग्राम संगठन की बैठकों, क्लस्टर सभाओं और स्थानीय बाजारों में अपनी जगह बनाई। यह साधारण पहल जल्द ही एक सफलता की कहानी बन गई, जिसने समुदाय में एक नए आशा का संचार किया। आज, सोनासिल्ली सामूहिक संगठन की शक्ति और सबसे हाशिए पर पड़े समुदायों के भीतर भी बदलाव की क्षमता का प्रमाण है। यह गांव अब सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है, जहाँ नवाचार और सामुदायिक भावना मिलकर एक उज्जवल भविष्य की दिशा में अग्रसर हैं।