-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय आम जन से साफ़-सफ़ाई और कचरा, सफ़ाई कर्मियों को देने की अपीलमहासमुंद : महासमुंद के इमली भाठा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2, 3, और 10 में सार्वजनिक विद्युत पोल पर लगी लाइट्स दिनभर जलती रहीं, स्थानीय निवासियों ने अनावश्यक दिन में लाइट जलने की खबर दी। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग एवं नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम को तत्काल भेजा गया और समस्या का निवारण किया गया। परिणामस्वरूप, विद्युत पोल पर लगी लाइट्स को बंद कर तकनीकी समस्या को सुधार कर सही ढंग से संचालित किया गया, जिससे अनावश्यक बिजली की बर्बादी रोकी जा सकी।
इसके साथ ही, क्लब पारा में स्थानीय निवासियों और समाचार पत्र की खबर पर फैले कचरे की सफाई की गयी। नगरपालिका ने इस पर भी सक्रियता दिखाई और सफाई कर्मचारियों को तैनात कर तुरंत सफाई करवाई। इस प्रयास से क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित की गई और स्थानीय निवासियों को एक साफ-सुथरा वातावरण मिला। वही नगर पालिका अधिकारी ने भी आम जन से अपील की कि वे घरेलू कचरा सफ़ाई-कर्मियों के आने पर सफ़ाई वाहन को दें, इधर-उधर ना डाले अपने शहर को साफ़-सुधारा रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी अपील कि कही कचरे या गंदगी दिखायी दे तो नगर पालिका को सूचित करें।
इसी प्रकार महासमुंद बाग़बाहरा नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते खतरे को देखते हुए, आमजनों की शिकायत पर नगरपालिका ने तत्काल कदम उठाए हैं। नगरपालिका ने मवेशियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। साथ ही उनके गले में रेडियम बेल्ट भी लगाया गया। इस तरह की कार्रवाई आगे भी सुनिश्चित की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 13 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम जोबा के मृतक लव कुमार साहू, ग्राम नांदगांव के मृतक श्री जनकराम चेलक, बसना विकासखण्ड के ग्राम छिर्राबाहरा के मृतक श्री परसराम सिदार और ग्राम उड़ेला की मृतिका ओनिका रात्रे, सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम केन्दूढार के मृतक श्री नान्हू राम साहू एवं विकासखण्ड कोमाखान के ग्राम घोयनाबाहरा के मृतक समीर ठाकुर के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम भीखापाली की मृतिका गौरी कोसरिया और तुषार कोसरिया एवं बसना विकासखण्ड के ग्राम रंगमटिया के मृतक सुदर्शन बरिहा तथा आग से जलने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम धनसुली की मृतिका जुगेश्वरी, ग्राम सिंघौरी के मृतक श्री प्रभुलाल चेलक, विकासखण्ड कोमाखान के ग्राम कुसमी की मृतिका श्रीमती मुजू ठाकुर तथा गाज गिरने से मृत्यु होने पर बसना विकासखण्ड के ग्राम भंवरचुंवा के मृतक पुनेश यादव के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्था (समिति) रायपुर के वित्तीय सहयोग से कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर ग्रामीण युवक, युवतियों के लिए 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 प्रशिक्षणार्थियों को कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। छः प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने मुर्गी पालन से जुड़ी जानकारी और कुक्कुट पालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व मुर्गी एवं उसके रख रखाव तथा संतुलित आहार की जानकारी दी।सहायक प्राध्यापक डॉ. सम्भूति शंकर साहू ने कुक्कुट के किस्मों, बीमारियों, तथा टीकाकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने कुक्कुट पालन की सामान्य जानकारी एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई। डॉ. रवीश केशरी द्वारा कुक्कुट पालन के लिए संरचना, डॉ. निर्झनी नंदेहा द्वारा अजोला उत्पादन, डॉ. साकेत दुबे द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री के साथ पोषण बाड़ी तथा प्रशिक्षण सह संचालक श्री कमलकांत द्वारा चूजों के रखरखाव, हैचरी यूनिट, बटेर पालन संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 261.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 327.3 मिलीमीटर, बसना में 303.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 259.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 251.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 243.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 186.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 22 जुलाई को 10.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 14.4 मिलीमीटर, सरायपाली में 11.8 मिलीमीटर, बसना में 11.1 मिलीमीटर, पिथौरा में 9.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 7.7 मिलीमीटर एवं सबसे कम वर्षा महासमुंद में 7.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जन चौपाल में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 14 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। आज जन चौपाल में अवैध कब्जा हटाने, ऋण पुस्तिका प्रदान करने, खाता बंटवारा एवं नवीन धान उपार्जन केन्द्र स्वीकृति सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्तमहासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कालीदरहा थाना बलौदा में आरोपी प्रमोद सेठ से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर उसके रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली जाने पर आरोपी के रिहायशी मकान से 5-5 लीटर क्षमता वाली 3 नग प्लास्टिक जरकेन में भरी हुई हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 15.00 लीटर बरामद हुई, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में जप्त मदिरा की मात्रा 5 लीटर से अधिक होने के कारण अपराध की प्रकृति धारा 59 (क) आब. एक्ट के तहत अजमानतीय होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. उपरोक्त कार्रवाई दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली एवं नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमें आरक्षक राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, संजय मरकाम, सैनिक लक्ष्मीचरण, कविग्वाल एवं समस्त आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डायरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग ने बताई सावधानियांमहासमुंद : ज़िले में वर्षा ऋतु में उल्टी दस्त, मलेरिया, पीलिया, व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए पूर्व में ही उचित रोकथाम एवं प्रबंध किए गए है। आम जन को मौसमी बीमारियों से बचाव उपाय के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि महासमुंद जिले में कुल 264 ओ.आर.टी कार्नर की स्थापना की गई है जिसमें 227 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 01 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय है।जिसमें आई व्ही फ्लूड, पैरासिटामाल दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जिले में ओ.आर.एस 96000 पैकेट एवं 244000 जिंक टेबलेट उपलब्ध है। सभी केंद्रों में पेयजल की व्यव्स्था की गई है। उन्होंने बताया कि मितानिनो के दवा पेटी में प्रयाप्त मात्रा में मौसमी बीमारी से निपटने हेतु समस्त दवाईयो जैसे ओर.आर.एस, जिंक, पैरामिटामाल एवं अन्य आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करा दी गई है।
डॉ. कुदेशिया ने उक्त बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जैसे खाने-पीने की वस्तुओं और पानी को ढककर रखने, बासी भोजन, सड़े गले फलो का सेवन न करने व हमेश ताजा भोजन करने कहा है। इसी तरह दस्त होने पर ओ.आर.एस. (जीवन रक्षक घोल) बनाकर थोडी-थोड़ी देर में पीते रहने, पानी को उबालकर या क्लोरीन की गोली डालकर ही पीने के लिए उपयोग में लाने, भोजन से पूर्व और शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने की सलाह दी है।104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श या निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह लिया जावें। दस्त होने के तुरन्त ही घरेलू उपचार आरंभ करें, नारियल का पानी, नमकीन लस्सी, नींबू की शिकंजी, चावल का मांड, हल्की चाय, दाल का पानी आदि का सेवन लगातार करते रहें तथा शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद की जागृति को मिला 20 हजार का चेकमहासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के लिए मिनीमाता महतारी जतन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से उन गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान की जा रही है, जो भवन निर्माण तथा असंगठित क्षेत्र में निर्माण कार्य में मजदूरी करती हैं या जिनके पति मजदूरी करते हैं। इस योजना से श्रमिक परिवारों में जच्चा और बच्चा की देखभाल अब आसान हो गई है। सरकार गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी के लिए 20 हजार रुपये की सहायता देती है।महासमुंद जिले में मिनीमाता महतारी जतन योजना की शुरुआत से अब तक 8846 हितग्राहियों को लाभ मिला है। जिसमें सुभाष नगर, महासमुंद की श्रीमती जागृति साहू को 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। जागृति ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं। उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि का उपयोग बच्चे के रहन-सहन और उचित देखभाल में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मिनीमाता महतारी जतन योजना का लाभ लेने के लिए महिला श्रमिकों का छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, शिशु के जन्म प्रमाण पत्र तथा मूल दस्तावेज के साथ श्रम विभाग, लोक सेवा केंद्र या वीएलई के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग सरायपाली अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली द्वारा सेवा सहकारी समिति जंगलबेड़ा द्वारा संचालित २ासकीय उचित मूल्य की दुकान जंगलबेड़ा के तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। २ासन के निर्देशानुसार २ासकीय उचित मूल्य दुकान जंगलबेड़ा का नवीन आबंटन किया जाना है। ग्राम पंचायत जंगलबेड़ा में उचित मूल्य दुकान की आबंटन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।जिसके तहत विकासखण्ड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 26 जुलाई 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली कार्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 302.3 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 232.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 302.3 मिलीमीटर, बसना में 278.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 239.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 218.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 200.7 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 156.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 19 जुलाई को 6.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 19.4 मिलीमीटर, कोमाखान में 10.7 मिलीमीटर, बसना में 3.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 1.1 मिलीमीटर एवं सबसे कम वर्षा महासमुंद और सरायपाली में 1.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खुद के पक्के घर में निश्चिंत होकर कौन नहीं रहना चाहता। यह सभी का एक बड़ा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिये हर व्यक्ति जी जान से मेहनत करता है। सुमिन कमार भी पक्के घर का सपना दिल में लिए जी रही थी। महासमुंद जिले की पिथौरा जनपद पंचायत के सोनसिल्ली गांव की सुमिन कमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पिथौरा द्वारा उसे बताया गया कि 2023-24 में उसका नाम प्रधानमंत्री जन-मन योजना की आवास चयन सूची में आ गया है।योजना के तहत उसे तीन किस्तों में काम के आधार पर धनराशि सीधे उसके बैंक खाते में दी गई, साथ ही उन्हें मनरेगा योजना के तहत कुशल मजदूरी का भुगतान भी किया गया और अब उसे प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना से खुद का पक्का घर मिल गया है। पक्का घर पाकर वे बेहद प्रसन्न हैं। इस योजना ने पक्के घर में रहने का उनका बरसों पुराना सपना साकार कर दिया है।
सुमिन कमार बताती है कि वे बेहद गरीब परिवार से हैं और सालों से कच्चे मकान में रहती थी। कच्चे मकान में रहने पर बारिश में उन्हें बड़ी परेशानी होती थी। बारिश की वजह से उसका घर-गृहस्थी का सामान भीगकर खराब हो जाता था। हर साल बारिश से पहले घर की मरम्मत में बहुत पैसा खर्च हो जाता था। वह मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करती थी।गरीबी के कारण वह अपना पक्का मकान नहीं बना पा रही थी। सुमिन कमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना से उसका पक्का घर बन गया है और अब वह इसमें रहने भी लगी हैं। वे यह भी बताती है कि वे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह में जुडी हुई है साथ ही पति श्री घासीराम कमार के साथ मिलकर बांस से बने हस्तशिल्प बनाकर उन्हें विक्रय करती हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय का निर्माण भी कराया है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया है जिससे बड़ी से बड़ी चिकित्सा सहायता हो सके। नल जल योजना के तहत भी सुमिन को नल कनेक्शन प्रदान किया गया है जिससे घर पर ही पेय जल की सुविधा हो गयी है एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना से आवास निर्माण का लाभ मिला जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार हुआ। इन सभी जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होकर सुमिन कमार के दिन अब बदल गए हैं। वे प्रधानमंत्री जन-मन योजना से उसे पक्का घर देने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार जताती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुखदेव ने 2 स्वर्ण पदक व नोशन पटेल ने 1 कांस्य पदक जीतामहासमुंद : पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल सब जूनियर एवं जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन श्री कांतिरावा आऊटडोर स्टेडियम बेंगलुरु में 15 से 17 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की दल से कुल 6 पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य दल के प्रशिक्षक व मैनेजर निरंजन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सुखदेव केंवट, नोशन लाल पटेल, दिनेश पटेल, निखिल यादव, जिला बालोद से उदयराम कुमार निषाद, सूरजपुर जिले से यशोदा राजवाड़े शामिल हुए।जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य कुल 6 पदक जीतने में सफल रहें। महासमुंद जिले से सुखदेव ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जिले के नोशन लाल पटेल ने 1500 मीटर दौड़ में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सुखदेव एवं नोशन पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विदित हो कि जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा खुर्द के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सुखदेव केंवट और निखिल यादव का चयन हॉल ही में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) बेंगलुरू में हुआ हैं। जो जुलाई माह से आवासीय राष्ट्रीय अकादमी में प्रवेश लेकर नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।जिले के खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप बेंगलुरु में पदक जीतने पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, सहायक संचालक शिक्षा श्री सतीश नायर, छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री डिकेश टंडन, जिला पैरा एथलेटिक्स संघ से तोरण यादव, विश्वनाथ पाणिग्रही, भेख लाल साहू, अतुल बग्गा, डॉ. विकास अग्रवाल, अध्यक्ष फॉर्च्यून फाउंडेशन निरंजन साहू एवं समस्त शाला परिवार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 301.3 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 226.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 301.3 मिलीमीटर, बसना में 274.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 238.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 199.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 199.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 146.2 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 18 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 12.9 मिलीमीटर, बसना में 10.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 10.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 7.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 6.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 5.4 मिलीमीटर पिथौरा तहसील में दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला दण्डाधिकारी श्री प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 (क) (ख) के तहत धीरज साहू ऊर्फ धीरज सरफराज पिता फूल चंद साहू उम्र 39 साल निवासी सुभाष नगर महासमुंद, थाना व जिला महासमुंद को जिला महासमुंद एवं सीमावर्ती जिलों से निष्कासित (जिला बदर) कर दिया है। संबंधित के विरुद्ध आगामी एक वर्ष के लिए महासमुंद जिले के सीमावर्ती जिला रायपुर, धमतरी, गरियाबंद,रायगढ़ एवं बलौदाबाजार तथा जिला महासमुंद की सीमाओं से बाहर रहने का आदेश जारी करते हुए जिला बदर की कार्यवाही की है। आदेश के 24 घंटे के भीतर जिले से बाहर जाना होगा। जिला दंडाधिकारी ने इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि तक बिना उनके वैधानिक पूर्वानुमति के महासमुंद एवं जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने कहा है। इस आदेश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपुरक कार्यक्रम 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा। डॉ. पी. कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान 09 माह से 05 वर्ष के आयु वर्ग वाले बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण सत्र के दौरान वर्ष में दो बार विटामिन-ए अनुपूरक, 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप प्रदान किया जाना, 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाना, प्रसव पश्चात् स्तनपान के विषय में संवर्धन हेतु प्रचार-प्रसार एवं परामर्श गतिविधियों का आयोजन, अभियान के दौरान स्तनपान के साथ-साथ 06 माह पश्चात् आयु के अनुरूप आहार की जानकारी प्रदान करना, कुपोषित बच्चे जो अति गंभीर कुपोषित की श्रेणी में है उन्हें चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना आदि गतिविधियों संचालित की जाएगी।
प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से 4.00 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएगी। शिशु संरक्षण माह में जिले के 9 माह से 5 वर्ष तक के 99241 बच्चों को विटामिन "ए" की खुराक पिलाने तथा 06 माह से 05 वर्ष तक के 106674 बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप की खुराक दी जाएगी। डॉ. पी. कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से शिशु संरक्षण माह में मातृ एवं शिशु कल्याण सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मैनाडोंगरी पहाड़ी में 250 लीटर कच्ची शराब एवं 2300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्तमहासमुंद : अवैध रूप से आसवित हानिकर कच्ची शराब के विनिर्माण, भण्डारण तथा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई में मंगलवार को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त सरायपाली तथा बसना द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम छुईयापाली स्थित मैनाडोंगरी पहाड़ी में दबिश दी गयी। आबकारी टीम द्वारा मैनाडोंगरी पहाड़ी में तलाशी ली जाने पर 2 चढ़ी भट्ठी, जिसे तोड़ने पर 50 बल्क लीटर कच्ची शराब एवं 2 नग 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे 200 लीटर कुल 250 लीटर कच्ची शराब तथा 11 नग 100-100 किलो क्षमता वाली एवं 6 नग 200-200 किलो क्षमता वाली कुल 17 नगप्लास्टिक ड्रम मे भरी हुई महुआ लाहन कुल 2300 किलो ग्राम बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) (क), (च), 34(2) एवं 59 (क ) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों की पता साजी की जा रही है।उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली श्री दरसराम सोनी एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना श्री नितेश बैस के संयुक्त टीम में आरक्षक श्री राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, श्री मरकाम, सैनिक लक्ष्मीचरण, कविग्वाल एवं आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम सराईपतेरा निवासी 52 वर्षीय नयन भोई ने समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का सहारा लेकर अपने जीवन को सरल और स्वतंत्र बनाया है।जन्म से ही दिव्यांग नयन भोई को दैनिक गतिविधियों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त करने के बाद उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है। अब वे आसानी से अपने व्यवसायिक कार्यों को कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे सरायपाली क्षेत्र में ओड़िशा बरगड़ से मशरूम मंगा कर स्थानीय चौक चौराहों में में बेचते हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है और वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुगमता से कर पा रहे हैं। अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने शासन, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों को समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने दिये निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्टोरेट सभाकक्ष समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि उनका समय पर निराकरण करें, साथ ही संबंधित को भी की गयी कार्रवाई से अवगत करायें। कलेक्टर श्री मलिक ने अधिकारियों से कहा कि आमजन बड़ी उम्मीद से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों में आते है, इसलिए उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से त्वरित समाधान होना चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री मलिक ने किसानों को समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व खाद-बीज की कालाबाज़ारी की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने कहा। साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि अंतर्गत दिये गये लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र किसानों किसान सम्मान निधि के आवेदन करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने उन्होंने कहा कि सीमांत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाए जिससे कम दर पर ऋण प्राप्त कर सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषकों को अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए। यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मलिक ने महिला एवं बाल विकास विभाग को मातृत्व वंदन योजना के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।इसी तरह बिजली विभाग को ब्लाइंड स्पॉट चिन्हांकित कर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए कहा। उन्होंने वनपट्टाधिकार पत्र की पोर्टल में एंट्री करने कहा। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, पोषण वाटिका और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण के संबंध में की गई कार्यवाही जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, समाज शास्त्र एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों पर योग्य एवं अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि शिक्षण सहायक/क्रीड़ा सहायक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।प्राचार्य चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन समस्त दस्तावेज सहित रजिस्टर डाक अथवा वाहक के हस्ते 25 जुलाई 2024 शाम 05ः00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनां पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट www.govtcollegepithora.ac.in में अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मशरूम उत्पादन हेतु आवश्यक सामग्री का किया गया वितरणमहासमुंद : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद द्वारा 4 से 10 जुलाई 2024 तक ग्रामीण युवा कौशल प्रशिक्षण के तहत मशरूम उत्पादन पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम धनसुली/कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मशरूम उत्पादन हेतु आवश्यक सामग्री जैसे मशरूम स्पॉन, बाविस्टीन, फार्मलीन इत्यादि का वितरण भी किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सतीश वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा मशरूम की महत्व व संभावनाओं के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दिया तथा उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन को समूह के माध्यम से भी इसे व्यावसायिक रूप से लिया जा सकता है। श्रीमती रजनी डी. आगाशे, वैज्ञानिक (कृषि विस्तार) द्वारा मशरूम के पौष्टिक व औषधीय गुण, आयस्टर मशरूम, पैरा फूटू मशरूम उत्पादन विषय पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अगले दो दिनों तक डॉ. प्रफुल्ल सोनी, सहायक प्रध्यापक, कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र, कांपा द्वारा (मशरूम बीज) बनाने के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिणार्थियों को केन्द्र के श्री उत्तम साहू द्वारा मशरूम स्पॉन बनाने में उपयोग में आने वाले उपकरणों की प्रायोगिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में धनसुली ग्रामीण तथा नयापारा की सक्रिय युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री रोहित बांधे, श्री टुम्मन लाल साहू एवं ओंकार साहू का विशेष योगदान रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ’’एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. सतीश वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद द्वारा ग्राम पंचायत धनसुली परिसर में वृक्षारोपण किया गया।बता दें कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में मशरूम उत्पादन की तकनीकी सैद्धांतिक व प्रायोगिक रूप से जानकारी लेकर उनमें कार्यकुशलता विकसित करना है, ताकि वे इसे लघु व्यवसाय के रूप में अपनाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सके तथा बेरोजगारी से रोजगारी की दिशा में अग्रसर हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने दिव्यांग श्री टिकेश्वर पटेल एवं गौरी खंडेल को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाबी सौंपी। कलेक्टर ने दोनों से चर्चा कर उनके कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांगों को जरूरत और आवश्यकता मुताबिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण देने कहा तथा समय-समय पर बैटरी चार्ज और अन्य तकनीक के बारे में जानकारी लेने की बात भी कही। 34 वर्षीय दिव्यांग श्री टिकेश्वर पटेल पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम अठारहगुड़ी के रहने वाले है, जो सब्जी एवं फल व्यवसाय का कार्य करता है। 30 वर्षीय गौरी खंडेल ग्राम रेमडा में निवास करती है जो पूर्व में निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर थी। कलेक्टर के हाथों ट्राई साइकिल पाकर वे दोनों बहुत खुश हैं।
उन्होंने बताया कि पहले आने-जाने के लिए परिजन या किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिल जाने से अब उन्हें गांव या गांव से बाहर आने-जाने में आसानी होगी। दिव्यांग टिकेश्वर पटेल ने बताया कि अब उन्हें अपने व्यवसाय के द्वारा आर्थिक स्थिति में और सुधार करने का मौका मिलेगा। इसी तरह गौरी खंडेल ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से मुझे अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिला है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि दोनों दिव्यांग 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं, इसलिए ऑटोमेटिक ट्राई साइकिल समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई है। ताकि वे अपने रोजमर्रा के काम सरलता से करे तथा रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करें कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर श्री मलिकमहासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू, श्री ओंकारेश्वर सिंह, श्री हरिशंकर पैकरा, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, श्री मनोज कुमार खांडे, जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए।उन्होंने इन स्थानों पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था, स्पीड लिमिट बोर्ड, रंबल स्ट्रीप, कैमरा, रोड मार्किंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस हेतु यातायात, परिवहन, एनएचपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, विभागों को संयुक्त टीम बनाकर सभी ब्लैक स्पॉट स्थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने नियमित अभियान चलाने तथा रेडियम पट्टा पहनाने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि जिले में शासकीय व निजी हाई स्कूल-कॉलेजों में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए इसका पालन कराने के लिए संबंधित संस्था के प्राचार्य उत्तरदायी होंगे। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कहा कि कार्यालय के सामने ही सूचना चस्पा किया जाए कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आएं। हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।उन्होंने परिवहन अधिकारी को हर महीने ब्लॉक में शिविर लगाकर लर्निंग एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मौत की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहन चेकिंग उड़नदस्ता सक्रिय रहें।साथ ही बिना हेलमेट पहने, बिना सीट बेल्ट लगाए, ओवर स्पीडींग करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए तीन सवारी वाहन चालकों, मुख्य मार्गों एवं व्यस्त सड़कों पर मोबाईल पर बात करते हुए मोटर सायकल चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अनियंत्रित गति से चलने वाले हाइवा और ट्रैक्टर पर पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 291.3 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 216.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 291.3 मिलीमीटर, बसना में 263.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 230.3 मिलीमीटर, पिथौरा में 194.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 191.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 130.5 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 16 जुलाई को 13.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 19.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 15.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 14.7 मिलीमीटर, महासमुंद में 11.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 10.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 6.6 मिलीमीटर बागबाहरा तहसील में दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए बुधवार 17 जुलाई 2024 को मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने मोहर्रम के लिए घोषित शुष्क दिवस पर महासमुन्द जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट तथा देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार, महासमुन्द को बंद रखने हेतु आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद (लोहराकोट) में सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी एवं वाणिज्य के रिक्त पदों पर योग्य एवं अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षक सहायक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन समस्त दस्तावेज सहित रजिस्टर डाक अथवा वाहक के हस्ते 25 जुलाई 2024 शाम 05ः00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनां पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा की वेबसाइट www.govtcollegepithora.ac.in में अवलोकन किया जा सकता है।