-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़, नवा रायपुर द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्रदान के लिए शुरू की गई एक ई-गवर्नेंस पहल है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्लेस्टोर्स के माध्यम से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है।इस एप्प के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवा अपना स्वप्रमाणित रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण आदि कार्य मोबाईल के माध्यम से सम्पन्न कर सकते हैं। इसके साथ ही रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प, जॉब फेयर आदि की जानकारी समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बातया कि इस एप्प के माध्यम से सभी जिलों की भर्ती वेबसाइट पर जाकर किसी भी जिले में की जा रही भर्ती की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा योग्यता अनुसार रिक्त पदों पर अपना आवेदन संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार एप्प का उपयोग करने अपील किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवक-युवतियों के लिए महिला सिलाई प्रशिक्षण 27 अगस्त व फास्ट फुड (केक मेकिंग) प्रशिक्षण 03 सितम्बर से प्रारंभ किया जाएगा। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 24 अगस्त 2024 तक पंजीयन करा सकते है।पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कमार बसाहटों में जाकर देगी योजनाओं की जानकारीमहासमुंद : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) का द्वितीय चरण 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा। आज स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने पीएम जनमन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मंशानुरूप समाज के पिछड़ी जनजाति कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों के विकास और उत्थान के लिए यह योजना चलाई जा रही है।इस योजना का लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को मिलना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि यह आजादी के पश्चात अभिनव योजना है। जिसमें केवल विशेष पिछड़ी जनजातियों को लाभ दिया जाएगा। ताकि उन्हें मूलभुत सुविधा सहित समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर मिले। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि रथ जिले के सभी जनजाति बसाहटों में जाए और योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़े सभी शासकीय अमले के साथ ही अशासकीय संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील है कि इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग ले तथा पीवीटीजी समुदाय को मोबलाईज करें, ताकि उन्हे विकास के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। इस अवसर पर श्री संदीप दीवान, श्री रमेश साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शिल्पा साय सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
योजना अंतर्गत 10 सितम्बर तक विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय (पीवीटीजी) निवासरत जिलों एवं बसाहटों में यह महाभियान चलाया जाएगा, ताकि पीवीटीजी सदस्यों को एवं उनकी बसाहटों में शिविर के माध्यम से शेष सदस्यों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन, इत्यादि से संतृप्त किया जा सके।इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास, संपर्क सड़के, विद्युतीकरण, पेयजल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने में गति लाई जा सके। इस अभियान के दौरान सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी का पीवीटीजी राज्यों के लाभार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित है।ज्ञात है कि जिले के तीन विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा और पिथौरा में कमार जनजाति निवासरत है। इनमें महासमुंद के 41 ग्रामों में 461 परिवार जिनकी कुल संख्या 1687 है, निवास करते है। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड के 32 गांवों में 390 परिवार निवास करते है, जिनकी संख्या 1385 है। पिथौरा विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में 44 परिवार 168 सदस्यों के साथ निवासरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 640.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 882.8 मिलीमीटर, बसना में 761.6 मिलीमीटर, महासमुंद में 653.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 581.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 540.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 420.5 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 23 अगस्त को 27.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 79.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 32.6 मिलीमीटर, कोमाखान में 21.9 मिलीमीटर, महासमुंद में 14.0 मिलीमीटर, बसना में 12.4 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 6.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक 31 दिसंबर तक नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि गठन से आज दिनांक तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए 01 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु आज तक की स्थिति में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है, ऐसे निर्माण श्रमिक 31 दिसंबर 2024 तक पंजीयन / नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है तथा तत्पश्चात ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वन विद्यालय प्रशिक्षण शाला में आज आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी राजस्व, वन एवं आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों के नामांतरण, सीमांकन एवं त्रृटि सुधार के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षक श्री श्रीधर पंडा, तहसीलदार एवं जितेंद्र सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी (वन) द्वाराद्वारा 26 जुलाई 2024 के छत्तीसगढ़ राजपत्र में शामिल वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र धारकों के मृत्यु फौत होने पर विधिक वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का हस्तांतरण एवं राजस्व/वन अभिलेखों में दर्ज करने और अन्य भूमि संबंधित की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
नामांतरण हेतु विधिक वारिसानों के द्वारा काबिज वन भूमि यदि वन विभाग के अभिलेख में दर्ज है, तो आवेदक को संबंधित रेंज ऑफिसर तथा राजस्व विभाग के अभिलेख में दर्ज भूमि हेतु संबंधित तहसीलदार के पास मृत्यु प्रमाण पत्र, सभी वारिसानों के आधार कार्ड की प्रति तथा मोबाईल नंबर के साथ आवेदन करना होगा।किसी प्रकार की दावा आपत्ति/विवाद की स्थिति में रेंज आफिसर केस को अनुविभागीय अधिकारी (वन) तथा तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रिफर कर सकेंगे। विधिक वारिसानों के मध्य वनाधिकार पत्र के वन भूमि के बटवारें के लिये पृथक-पृथक अथवा सम्मिलित रूप से आवेदन किया जा सकता है। राजस्व अभिलेख में दर्ज भूमि के सीमांकन/त्रुटि सुधार भूमि के बटवारे के लिये तहसीलदार एवं वन विभाग के अभिलेख में दर्ज भूमि के सीमांकन/त्रुटि सुधार के लिये रेंज आफिसर को अधिकृत किया गया है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री पंकज राजपुत, वनमंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल महासमुंद, श्रीमती शिल्पा साय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास महासमुंद, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) समस्त अनुविभागीय अधिकारी (वन) जिला महासमुंद, समस्त तहसीलदार जिला महासमुंद एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि विकासखण्ड पिथौरा में 29 अगस्त को उप स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा में शिविर का आयोजन किया जाना था जिसमें स्थल परिवर्तन कर उसी तिथि को ग्राम पंचायत परसवानी में शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधितों को समय पर उपस्थित होने कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 29 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग से संबंधित योजनाओं एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्यों को शामिल होने आग्रह किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया जाना है। जिसके अंतर्गत आज महिला समूहों के सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय वन परिसर में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। श्री सिन्हा ने बेल पौध का रोपण करते हुए अपने आस-पास और गांव और पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु अपील किया।उन्होंने कहा कि सबसे आवश्यक है कि रोपे गए पौधों की सुरक्षा करना। रोपण के बाद संबंधित विभाग पौधों की सुरक्षा और बढ़ोत्तरी के लिए विशेष प्रयास करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, श्री प्रकाश शर्मा, उप वनमण्डलाधिकारी महासमुंद श्री अब्दुल वहीद खान, परिक्षेत्र अधिकारी श्री एस.आर. कर्माकर, जिला पंचायत, वन एवं महिला समूह के सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारियों वन विभाग के प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी टीम बसना एवं सरायपाली द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पुरुषोत्तमपुर के जंगल में अवैध हाथभट्टी महुआ शराब निर्माण पर कार्रवाई की गई। आबकारी टीम द्वारा दबिश देने पर महुआ लाहन 03 प्लास्टिक बोर एवं 03 ड्रम (50 किलोग्राम क्षमता) में कुल 300 किलोग्राम किण्वन अवस्था में महुआ लाहन कीमत 15000 रुपए तथा 10 लीटर वाली प्लास्टिक जेरिकेन में भरी हुई एवं एक ड्रम हाथ भट्टी महुआ शराब 50 लीटर कुल 60 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब कीमत 12000 रुपए कुल बाज़ार मूल्य 27000 रुपए उक्त मदिरा हाथ भट्टी महुवा शराब को विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया, महुवा लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।
उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बसना के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री नितेश सिंह बैंस के नेतृत्व में की गई। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सरायपाली श्री दरसराम सोनी तथा आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 612.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 803.8 मिलीमीटर, बसना में 749.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 639.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 548.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 543.0 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 398.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 22 अगस्त को 26.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 52.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 32.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 24.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 24.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 18.0 मिलीमीटर एवं कोमाखान तहसील में 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के तीन पीवीटीजी बसाहट ग्राम सिरपुर, हाड़ाबंद और भीथीडीह में शिविर आयोजितमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय ने बताया कि इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।इसी कड़ी में आज जिले के महासमुंद विकासखंड के सिरपुर ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आश्रित पीवीटीजी बसाहट सिरपुर, खमतराई, मरौद, नंदबरू, सुकुलबाय के हितग्राहियों के लिए बागबाहरा विकासखंड में ग्राम हाड़ाबंध में शिविर आयोजन हुआ जिसमें हाड़ाबंध, मामाभाचा के हितग्राहियों के लिए तथा पिथोरा विकासखंड में ग्राम भीथीडीह में शिविर का आयोजन हुआ। इन शिविरों में विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं से जोड़ने हेतु पंजीयन किया गया। इन शिविर में आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास, लीड बैंक, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग के स्टाल लगाए गए थे।
इन सभी शिविरो के माध्यम से पीवीटीजी हितग्राहियों के कुल 38 आधार पंजीयन, 30 आयुष्मान कार्ड पंजीयन, 02 जनधन से बैंक खाता, 18 जाति प्रमाण पत्र कार्यवाही, 43 राशन कार्ड, 03 उज्ज्वला गैस पंजीयन, 08 महतारी वंदन पंजीयन, 03 किसान सम्मान निधि पंजीयन किया गया। गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गिरदावरी कार्य का निरीक्षण कियामहासमुंद : अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज महासमुंद तहसील के ग्राम जोबा और गुडेलाभाठा के साथ-साथ तहसील बागबाहरा के ग्राम ओंकारबंद और पतेरापाली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में जानकारी ली।गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान, अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गिरदावरी कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि किसानों के फसल नुकसान का आकलन सटीक और निष्पक्ष होना चाहिए, ताकि उन्हें सही मुआवजा मिल सके।ग्रामवासियों के साथ बातचीत के दौरान, अपर कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलदार, पटवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपर कलेक्टर को गिरदावरी कार्य की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जवाहर नवोदय विद्यालय, सरायपाली में सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।जिला महासमुंद के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए पंजीयन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए, अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 8319595289 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने अतिशीघ्र पानी छोड़ने के दिए निर्देशजिले के जलाशयों में जल भराव और सिंचाई की समीक्षा की गईमहासमुंद : आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा की विशेष उपस्थिति में खरीफ फसल के लिए खेतों में पानी देने पर निर्णय लिया गया। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों की मांग और मौसम को देखते हुए किसानों को पानी देना आवश्यक है। अतः आज शाम से ही खेतों में पानी दिया जाए। इसके लिए जिले के कोडार जलाशय परियोजना, केशवा जलाशय सहित लघु सिंचाई जलाशयों से भी पानी दिया जाएगा। इसके लिए कोटवार के माध्यम से मुनादी करके किसानों तक जानकारी पहुंचाई जाए। अंतिम छोर तक पानी पहुंचे इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।
विधायक श्री सिन्हा ने जिले के वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई जलाशयों से खरीफ फसल सिंचाई हेतु आवश्यक जल प्रदान करने के संबंध में समीक्षा की। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि किसानों की मांग और जलभराव के आधार पर खरीफ फसल सिंचाई हेतु किसानों को जल प्रदाय किया जाए। उन्होंने कहा कि नहर में जल प्रवाह के दौरान किसी तरह नहर के तटों को काटकर पानी के उपयोग पर पाबंदी लगाया जाए। यदि कोई तट काटकर पानी ले जाने की कोशिश करते है तो उन पर भी कार्यवाही की जाए। कोशिश हो कि अंतिम छोर तक पानी खेतों तक पहुंचे।
बैठक में जिले के सभी जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि नदी के संरक्षण के लिए इसके तट पर बनने वाले किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए। इसके लिए जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग के साथ मिलकर आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अजय खरे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, कृषि उप संचालक श्री एफ.आर. कश्यप तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री अजय कुमार खरे ने बताया कि कोडार वृहद परियोजना में जल भराव की क्षमता 149 मि.घ.मी. है। वर्तमान में 63.02 मि.घ.मी. पानी संग्रहित है। जलाशय से प्रथम सिंचाई हेतु 41.12 मि.घ.मी. का उपयोग किया जा सकता है। इससे बायीं व दायी तट नहर से लगभग 49 गांव के 16754 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसी तरह केशवा जलाशय में वर्तमान में 8.36 मि.घ.मी. पानी है। जिसमें से प्रथम सिंचाई हेतु 4.36 मि.घ.मी. जलभराव का उपयोग किया जा सकता है। इससे मुख्य नहर से अनुबंधित 2700 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने हेतु 04 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रितमहासमुंद : जनपद पंचायत सरायपाली के अधीनस्थ ग्राम बहेरापाली, जलगढ़, बलौदा, कुटेला, माधोपाली, जलपुर, बाराडोली, पतेरापाली, पलसापाली, पुटका एवं बिरकोल के सिंचाई जलाशय व तालाबों को मछली पालन कार्य के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने हेतु 04 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली ने बताया कि पट्टा आंबटन प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, जिसमें पंजीकृत मत्स्य सहकारी समिति एवं मछुआ समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक ही क्षेत्र में एक से अधिक स्थानीय पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति को वरीयता के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी। प्राथमिकता क्रम में मछुआ समूह के बाद स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह, मछुआ व्यक्ति, मत्स्य कृषक तथा 1965 या उसके पश्चात डूबान में आए विस्थापित परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पंजीयन प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। आवेदक द्वारा आवेदन सहित आवश्यक दस्तावेज 04 सितम्बर तक जनपद पंचायत सरायपाली के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत सरायपाली के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विशेष अवसर। शिक्षा के प्रति जागरूकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताई खुशीमहासमुंद : रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद की छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता से बनाई राखी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कलाई पर सजाई। सोमवार को प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र के नेतृत्व में स्कूल की छात्राएं पूर्वी देवार, भूमि देवार, नेहा देवार, पीहू बुंदेला और सारिका ढीमर मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचीं।इन छात्राओं में देवार जनजाति की बच्चियों को शामिल देख मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारा और स्नेह जताते हुए शिक्षा के प्रति जागरुकता से बदल रही देवार जनजाति की तस्वीर पर खुशी जताई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चियों की राखी स्वीकारने पर सीएम का आभार जताया।
प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कदमों से वे बच्चे, जो कभी कबाड़ बिनते थे, अब स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कलाई पर इन बच्चियों द्वारा राखी बांधने का यह कदम सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।मालूम हो कि प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने ऐसे घुमंतू बच्चों को स्कूल तक लाने और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा बच्चों के लिए पेंसिल बॉक्स, यूनिफार्म बेल्ट, चॉकलेट और बिस्कुट में खर्च किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है।यहां यह बताना जरूरी होगा कि मुख्यमंत्री की अपील पर प्रधान पाठक और उनकी शिक्षकीय टीम की अथक मेहनत के फलस्वरूप, जो स्कूल कभी कम दर्ज संख्या के चलते बंद होने की कगार पर था, वहां अब 90 से अधिक बच्चों की दर्ज संख्या हो गई है, जिनमें 20 से अधिक बच्चे देवार जाति के हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समझाईश के बाद भी पशुओं के मुख्य मार्ग में पाए जाने पर लगाई जा रही पेनाल्टीकलेक्टर के निर्देश पर जनपद और नगरीय निकायों में की जा रही कार्रवाईमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। पहले पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रेडियम बेल्ट भी लगाए जा रहे हैं। पशु मालिकों को पहले समझाईश दी जा रही है, लेकिन समझाईश के पश्चात भी खुले में छोड़ने या मुख्य मार्ग पर विचरण करते पाए जाने पर पेनाल्टी भी लगाई जा रही है।बसना, सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा एवं महासमुंद नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर कार्रवाई संबंधित सीएमओ एवं सीईओ द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार तुमगांव में पांच पशु मालिकों से 500 रुपए, सरायपाली नगरीय निकाय में सात पशु मालिकों से 700 रुपए, सरायपाली जनपद में 200 रुपए, नगरीय निकाय महासमुंद में एक हजार रुपए, पिथौरा से नेशनल हाईवे 53 परसापाली पिथौरा में 300 रुपए, महासमुंंद जनपद में 500 रुपए, बागबाहरा नगरीय निकाय में 500 रुपए, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1300 रुपए, जनपद पंचायत बसना 2200 रुपए पेनाल्टी काटा गया तथा ग्राम पंचायतों में भी पेनाल्टी लिया जा रहा है।कलेक्टर ने पदभार संभालते ही सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने विगत दिनां समय सीमा की बैठक में भी उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा था। जिसका असर दिखाई दे रहा है पशु मालिकों को भी समझाइश दी जा रही है और आवारा पशुओं को मुख्य सड़क से हटाया जा रहा है। साथ ही काँजी हॉउस में भी रखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों के जमवाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दिए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे। मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों की जिम्मेदारी तय की गयी है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने कहा गया था।साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। श्री लंगेह ने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने नगरीय निकाय सीएमओ और जनपद के सीईओ को सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के धर-पकड़ के संबंध में कार्यवाही कर पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए थे।पशु मालिकों को एक बार समझाईश देने के पश्चात यदि मवेशी पुनः सड़कों पर बैठे तो आवश्यक पेनाल्टी लगाई जाए और रात्रि में नियमित पेट्रोलिंग भी करें। इस संबंध में पशुपालन विभाग को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : एकीकृत बाल विकास परियोजना बागबाहरा अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड कर मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार इन केन्द्रों में रिक्त सहायिका पद पर नियुक्ति की जानी है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बागबाहरा ने बताया कि सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए 27 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना बागबाहरा में कार्यालयीन समय पर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सहायिका पद हेतु आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की हो। वार्ड निवासी सत्यापन के लिए आवेदिकाओं को वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी स्थित है। गरीबी रेखा प्रमाण पत्र सर्वे सूची 2011-12 का होना चाहिए। यह पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बागबाहरा अथवा संबंधित ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी केन्द्रों से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बंदी नीरज भोई पिता श्याम भोई, साकिन- पिपरौद थाना-सांकरा, जिला-महासमुंद का निवासी 12 अगस्त को शाम 05:00 बजे माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिथौरा के अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. के तहत जिला जेल महासमुंद में निरुद्ध था।सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी के जेल प्रवेश के पूर्व एम.एल.सी. रिपोर्ट में सी.एच.सी. पिथौरा के मेडिकल अधिकारी द्वारा उक्त बंदी को क्रोनिक एल्कोहलिक बताया गया। जेल प्रवेश के पश्चात बंदी के द्वारा असामान्य व्यवहार किया जा रहा था। जेल चिकित्सक द्वारा उक्त बंदी का उपचार किया जा रहा था, बंदी में विथड्राल सिस्टम बहुत ज्यादा था जिसके अंतर्गत उसके द्वारा अन्य बंदियों से झगड़ना, गाली-गलौच एवं 03 बंदियों को दांत से काट दिया गया था।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात को उक्त बंदी के पागलपन जैसे हरकत के कारण अन्य बंदियों को नुकसार ना पहुंचे इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्यूटीरत प्रहरी ने उसे हाथ और पैर में हथकड़ी लगाकर बैरक में रखा था। रात 11:40 पर उसके शांत होने पर उक्त बंदी का हथकड़ी खोल दिया गया बाद में उस बंदी का बी.पी. लो होने के कारण तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।जहां 12:35 को चिकित्सक ने मृत घोषित किया। 15 अगस्त 2024 को कार्यपालिक दंडाधिकारी महासमुन्द श्री युवराज साहू एवं फोरेंसिक के डॉ. श्री लवकेश सिंह जेल आए, उनके द्वारा उस बैरक का निरीक्षण संबंधित बंदियों से बातचीत एवं सम्पूर्ण सी.सी.टी.वी फुटेज को देखा गया, जिसमें उक्त बंदी से मार-पीट जैसी घटना दर्शित नहीं हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना कीमहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा पवित्र सावन मास पर आयोजित रूद्रामहाभिषेक हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रुद्र पाठ के मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का ऊं नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अभिषेक किया तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनपद पंचायत पिथौरा के अधीनस्थ शासकीय जलाशय सिरको जलाशय एवं हनुमानडीह सिंचाई जलाशय को मछली पालन कार्य के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने हेतु 30 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा ने बताया कि पट्टा आंबटन प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, जिसमें पंजीकृत मत्स्य सहकारी समिति एवं मछुआ समूहों, अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग की पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों एवं मछुआ समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी।इसी तरह सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह आदि के स्व सहायता समूहों को, अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्व सहायता समूहों एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहायता समूहों को तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूहों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।इसी प्रकार ऐसे मछुआ व्यक्ति जिन्हें डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर मछली पालन का प्रशिक्षण प्राप्त हो।
बेरोजगार युवा जो मछली पालन में रुचि रखते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान, भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हों, उन व्यक्तियों, परिवारों या उनके समूह, समिति को संबंधित जलक्षेत्र में पट्टे पर प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।आवेदक द्वारा आवेदन सहित आवश्यक दस्तावेज विज्ञापन प्रकाशन तिथि के 15 दिन के भीतर जनपद पंचायत पिथौरा के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। आवेदन करने के लिए विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत पिथौरा एवं ग्राम पंचायत सिरको तथा घोघरा के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचनउत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृतमहासमुंद : महासमुंद जिले में 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी के 77 वर्ष पूरा होने के साथ ही 78 वें स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे।मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप के नेतृत्व में 20 वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस की कुल 11 टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं कपोत आकाश में छोड़े गए।तत्पश्चात प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर का परिचय लिया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने जिले में निवासरत शहीद के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
समारोह में 11 विद्यालयों के 345 विद्यार्थियों ने योग विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति और परम्परा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे पोशाकों में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में 6 शालाओं के लगभग 660 बच्चों ने शानदार संगीतमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान आशी बाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान महर्षि विद्या मंदिर मचेवा एवं तृतीय स्थान वेडनर मेमोरियल विद्यालय महासमुंद ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया। पुरस्कार के अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे। इनमें सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान 20वीं वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल, तृतीय स्थान पर नगर सेना महिला प्लाटून रहा।इसी तरह परेड गैर सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान पर एन.एस.एस. महाविद्यालय, द्वितीय सीनियर डिवीजन एनसीसी एवं तृतीय जूनियर डिवीजन एनसीसी रहा। परेड कनिष्ठ में प्रथम गाइड, द्वितीय आत्मानंद एनएसएस दल एवं तृतीय स्काउट को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू तथा गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अपने शासकीयआवास पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, श्री मनोज कुमार खांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं डाईट के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
64 टीकाकरण दलों का किया गया गठनमहासमुंद : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गाय, बैल, भैंस को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष जिले में आगामी 15 अगस्त से 30 सितंबर 2024 तक सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग, महासमुंद खुरपका-मुंहपका (खुरहा चपका) रोग से मुक्त कराने संकल्पित है।उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग महासमुंद द्वारा टीकाकरण हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, परिचारकों, गौ सेवकों एवं प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए 64 टीकाकरण दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा ग्रामों में घर-घर जाकर एफएमडी टीकाकरण किया जाएगा। जिले में 3,28,000 पशुओं में खुरहा चपका टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। खुरहा चपका बीमारी मुख्यतः खुर वाले पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी एवं सूकर जाति में होने वाला विषाणु जनित रोग है इस रोग में मृत्यु दर कम है लेकिन दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन बहुत कम हो जाता है एवं भारसाधक पशुओं की कार्यक्षमता घट जाती है।स्वस्थ पशुओं का सघन टीकाकरण करना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि गाय, बैल, भैंस, भैंसी को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिए उन्हे टीका अवश्य लगवाएं और अपने पशुओं को सुरक्षित करें।