-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संवितरण अधिकारी एवं लिपिकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षणमहासमुंद : संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि से प्राप्त निर्देशानुसार निकास वापसी अनुरोध (एग्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट)/त्रुटि सुधार मोड (इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल) के संबंध में आज ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में जीपीएफ ऋणात्मक शेष एवं ऑनलाइन जी.पी.एफ., अंतिम भुगतान के प्रकरणों तथा पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण वित्त निर्देश 33/2007 एवं 28/2018 के तहत पेंशन प्रकरणों का अविलम्ब निराकरण करने के लिए सभी डी.डी.ओ. को निर्देशित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी एवं जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
87 परीक्षा केन्द्रों में 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगेमहासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 02ः15 बजे तक जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित 87 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले से लगभग 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे को सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस की गतिविधियों की समीक्षारेडक्रॉस समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बढ़ाने पर जोरदेह दान देने वाले श्री सुभाष गिरी गोस्वामी को किया सम्मानितमहासमुंद : राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम.के. राउत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला रेडक्रॉस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मौजूद थे। बैठक में रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनरल सेक्रेटरी, एम.के. राउत एवं पदाधिकारियों का स्वागत रेडक्रॉस इकाई कॉलेज की वालेंटियर छात्राओं ने रेडक्रॉस के ध्वज गीत द्वारा अभिनंदन किया गया।बैठक में श्री राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने, प्रबंध समिति के लिए चुनाव कराने हेतु तिथि, स्थान, समय निर्धारित कर समिति के सदस्यों का चयन 30 सितंबर तक करने कहा। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो।
उन्हांने रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो। कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 188शासकीय, 82 अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 17 समस्त महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस इकाइयों का गठन किया गया है। वहीं जिले में 251 लोगों को आजीवन सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 342 निःक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में विमर्श किया। इसके साथ ही जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
रेडक्रॉस के कार्यां और गतिविधियों से प्रभावित होकर श्री सुभाष गिरी गोस्वामी ने देह दान करने की घोषणा की थी। उनके इस मानवीय पहल के लिए रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी व चेयरमेन सहित सभी सदस्यों ने मानवता की अद्भुत मिशाल पेश करने के लिए श्री गोस्वामी को शॉल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी की सभापति श्रीमती अनिता जी रावटे, उपसभापति श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्रीमती रश्मि चंद्राकर सदस्य, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला रेडक्रॉस समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह संजय उद्यान महासमुंद के सामने शासकीय बहु विकलांग विशेष आवासीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक मौजूद थे।
बहुविकलांग आवासीय विद्यालय का जीर्णोद्धार होगा
कलेक्टर ने बच्चों को चॉकलेट दिए और हाथ मिलाया
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शासकीय बहु विकलांग आवासीय विद्यालय पहुंचकर यहां व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भवन का जीर्णोद्धार कर पुनः नए स्वरूप में लाने की आवश्यकता है। भवन की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बच्चों का शयन कक्ष और रसोई का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के अनुकूल और अन्य सुरक्षा और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य करें।उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यहां अध्ययन कर रहे बच्चों से बात करते हुए उन्हेंने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा करते हुए पढ़ाई, भोजन और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान विद्यालय की अधीक्षिका ने बताया कि यहां 34 बच्चे दर्ज हैं। जो नियमित तौर पर अध्यापन करते हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बहुविकलांग बच्चे विशेष बच्चे हैं, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखा जाए।स्वास्थ्य और हाइजीन का विशेष ख्याल रखते हुए उसी तरह की सुविधा मुहैया कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में हो तथा शयन कक्ष और अध्यापन कक्ष में एसी लगवाएं। बच्चों की सामग्री रखने की अलमारी कवर्ड हो। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में मरीजों से चर्चा कर उनका हाल पूछा व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली
फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखें
चिकित्सक नियत समय पर आएं
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन, समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद का अवलोकन किया। उन्होंने यहां संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान ने संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। तत्पश्चात उन्होंने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पंजीयन काउंटर में पंजीयन के लिए कतारबद्ध महिलाओं से बात भी की। उन्होंने पंजीयन के संबंध में कोई असुविधा के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, गहन शिशु चिकित्सा सेंटर, महिला वार्ड और अलग-अलग कक्षों में जाकर बारीकी से अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मरीजों से चिकित्सा और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर समय पर आएं, इलाज करें और समय पर जाएं।उन्होंने नियमित तौर पर साफ-सफाई, बेड शीट को बदलना, शौचालय की सफाई और मरीजों को दी जाने वाली भोजन के बारे में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा के मद्देनजर फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करने कहा तथा इसके लिए आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा के दौरान कहा कि सभी दवाईयां हॉस्पिटल में ही निःशुल्क मिलेंगे। इसलिए बाहर से दवाई खरीदने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो दवाई उपलब्ध है उसी दवाई को डॉक्टर मरीजों को उपलब्ध कराएं। तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया जाएगा। ज्ञात है कि यहां महासमुंद में 125 सीटर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। जिसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खरोरा अंतर्गत जारी है। जो दिसम्बर 2025 तक बनकर तैयार होगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ बसंत माहेश्वरी सहित चिकित्सक मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाउल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारम्भमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार सत्र 2027 तक पूर्ण साक्षर जिला, प्रदेश, देश बनाने जन जन को साक्षर करने के उद्देश्य को लेकर डाइट में बीआरजी प्रशिक्षण आयोजित है उक्त बीआरजी प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने विकासखंड में उल्लास केंद्र में असाक्षरों को साक्षर करने वाले स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे जिनके द्वारा जिले के असाक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने का पुण्य कार्य करेंगे।विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि जो हमारे 10 वीं और 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अगर स्वयं सेवी शिक्षक का कार्य करते है तो छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रोत्साहन हेतु 10 अंक बोनस का प्रावधान है साथ ही इस पुण्य कार्य में जिसने भी शिक्षक या अन्य व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आहुति दे रहे है उन सभी के लिए कृतज्ञता प्रेषित करता हूं।
प्रशिक्षण को श्री संदीप दीवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि,जिला शिक्षा अधिकारी एम आर सांवत, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद ,के सिंह प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया।प्रशिक्षण में डीआरजी समूह से टेकराम सेन ने उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाए, उल्लास संदर्शिका, प्रवेशिका की समझ, ईश्वर चंद्राकर ने स्वयं सेवी शिक्षक की भूमिका, बीआरजी के मार्गदर्शक बिंदु, पाठ योजना एवं श्रीमती बद्रिका ध्रुव ने स्वयं सेवी शिक्षक को कैसे प्रेरित करे एवं गतिविधि पर आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की समापन हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप दीवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रमेश साहू, हरबंश सिंह ढिल्लो, विष्णु चंद्राकर, मनोज वर्मा, संतोष साहू व्याख्याता डाइट, नोडल अधिकारी द्वय ईश्वर चंद्राकर महासमुंद, श्रीमती ममता चक्रधारी बागबाहरा, अरुण कुमार देवता पिथौरा, वीरेंद्र साहू बसना, दुष्यंत पटेल सरायपाली सहित समस्त प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआवेदकों को फोन नम्बर पर जानकारी देवें - कलेक्टर श्री लंगेहसीमांकन, खाता विभाजन जैसे समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित करेंसड़कां पर मवेशी हटाने के लिए पेनाल्टी नियमित तौर पर लगाएंमहासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे (आईएएस), श्री उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं।
उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित और अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्वीकृत कार्यां का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए हैं। खरीफ फसल गिरदावरी के कार्यां में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्हांने कहा कि समय सीमा के पूर्व राजस्व और कृषि विभाग की टीम खेतों में पहुंचकर वास्तविक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करें और उसकी ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 31 अगस्त को सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बलौदा में ही आयोजित किया गया। यहां प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि जन समस्या शिविर में लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं अतः उनके आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आवेदक को उनके मोबाईल नम्बर पर किए गए निराकरण की जानकारी अवश्य देवें। कलेक्टर श्री लंगेह बैठक में कहा कि शांति समिति का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठक करें। आवश्यकता अनुसार पुनर्गठन की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं धार्मिक स्थलों के परिसर में भिक्षुक जो दान से अपना गुजारा चलाते हैं उनके समुचित व्यवस्थापन के लिए संबंधित परिसर के ट्रस्ट से चर्चा कर कार्ययोजना बनाएं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांवों में राजमार्ग से जुड़ने के पहले लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग भी लो वोल्टेज की समस्या को दूर करें और आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर लगाएं। राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन को समय सीमा पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को इस समस्या को लेकर जिला स्तर पर आने की आवश्यकता न हो, तहसील स्तर पर ही उसका निराकरण करें। कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों का केसीसी बनाएं। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमला फील्ड में जाकर किसानों से चर्चा करें।
ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुसाफिरों के लिए पंजी को अद्यतन करें और घर-घर सर्वे कर इसकी जानकारी पुलिस थाना में भी देवें। उन्होंने कहा कि कई मुसाफिर लम्बे समय से बिना जानकारी दिए निवास कर रहें हैं इनकी जानकारी मुसाफिर पंजी में दर्ज किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्धारित शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करें यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। श्री लंगेह ने कहा कि वर्तमान में खेती किसानी जोरों पर है ऐसे में किसानों को खाद की किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक भण्डारण और उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीकल माउंटेन डीजे पर भी माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजैविक खेती क्लस्टर बनाने पर जोरयोजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेसहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी बढ़ाएं - श्रीमती शहला निगारमहासमुंद : जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के विकास कार्यों से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव श्रीमती निगार ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा समितियें में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, दलहन-तिलहन खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि महासमुंद में जैविक खेती को बढ़ावा देने क्लस्टर बनाकर कार्ययोजना बनाई जा सकती है। प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारी से जैविक खेती के तहत कृषकों से ब्लैक राइस, मिलेट्स की खेती हेतु प्रोत्साहित करने कलस्टर का चयन कर प्रदर्शन लगाने तथा जिले में बीज बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन, फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने उद्यान विभाग के अधिकारी से जिले में संचालित राज्य पोषित योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत फल एवं सब्जी, पुष्प क्षेत्र तथा प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता विभाग से जिले में गठित समस्त सहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि समितियों को और किसान समृद्धि केन्द्रों को एक जीवंत केन्द्र के रूप में विकसित करना है।
यहां किसान अपनी समस्याओं और प्रयासों को लेकर चर्चा करे। उन्होंने कहा कि मछली पालन और पशुपालन से संबंधित जो प्रकरण बैंक भेजे गए है उनकी स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्रता से करें। ताकि किसानों को उसका समुचित लाभ मिल सके। श्रीमती निगार ने दुग्ध समितियों को भी अधिक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम लोगों के कार्य को सरलता और शीघ्रता से निराकरण करें। ताकि उन्हें बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से कार्रवाई सुनिश्चित करें।प्रभारी सचिव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से केंद्र शासन की जल जीवन स्कीम की समीक्षा करते हुए जिले में नल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी ली।इसी प्रकार प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं रुके कार्यों की मौजूदा स्थिति को जानते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी सक्रियता से काम करें टीम भावना से कार्य करें। हर कार्य को बेहतर करने का प्रयास करें और परिणाम देवें। जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अवगत कराया कि शासन की योजनाओं का विभागों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभागवार जानकारी भी दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापोरा कार्यक्रम में हुई शामिलविधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के निवास में धूमधाम से मनाया गयाछत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार पोरामहतारी वंदन से महिलाओं का आत्मविश्वास उभर कर सामने आया है - श्रीमती राजवाड़ेमहासमुंद : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज महासमुंद विधायक निवास श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार तीजा-पोरा कार्यक्रम में शामिल हुई। विधायक निवास में ‘तीजा-पोरा के भव्य आयोजन में शामिल होने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। आज छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने तीजा, पोरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी तीजा, पोरा मनाने अपने भैया के घर आए हैं।हमारे मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व तीजा, पोरा को धूमधाम से मना रहे हैं, हम सब उनका धन्यवाद करते हैं। श्रीमती राजवाड़े ने कहा प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, यहां महिला एवं बच्चों की सेवा का पुण्य मिलता है। इसी तरह समाज कल्याण विभाग में बुजुर्गों की सेवा करने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ये सभी परिवार के प्रमुख अंग हैं, उनसे ही परिवार है। उनकी सेवा करना हमारा फर्ज है।
उन्होंने कहा कि गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र केवल कार्यकर्ता से ही नहीं चल सकता आम महिलाओं की भागीदारी भी होनी चाहिए। समय-सयम पर हमारी दीदी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और कमियों को सुधारने का प्रयास भी करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री मोदी जी विकसित भारत अभियान के तहत राष्ट्र को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। उसी तरह हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विकसित छत्तीसगढ़ बनाने संकल्पित है। हम सब उनके सपनों को मिलकर साकार करें। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय परम्परागत खेल फुगड़ी, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ आदि के विजेता दीदीयों को पुरस्कार भी वितरित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मंत्री श्रीमती राजवाड़े की विशेष उपस्थिति में महासमुंद की महिलाएं पोरा तिहार मनाने एकजुट हुई है, यह छत्तीसगढ़ की परम्परा में किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है। इसके साथ ही तीन दिन बाद तीजा है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। उन्होंने कहा कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए तीजा का कठिन व्रत किया था। विधायक श्री सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को तीजा पोरा की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज के दिन शंकर-पार्वती की पूजा करते हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत बहनों को एक-एक हजार रुपए मिल गया है, उनके चेहरे पर ख़ुशी दिख रही है।
जिस तरह भगवान शंकर-पार्वती सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना रखते हैं उसी तरह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है। निवास में तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों में फुगड़ी, कुर्सी दौड और मटका फोड़ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को श्री रामप्रताप जी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली एवं समृद्ध परम्परा को एक साथ मनाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह के आयोजन से हम एकता के सूत्र में बंधते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को तीजा और पोरा की बधाई दी। ज्ञात है कि तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 2 सितम्बर को प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रुपए की राशि का भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड के जरिए किया।
महतारी वंदन योजना के तहत सातवीं किश्त में 70 लाख महिलाओं को 653 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। इसे मिलाकर अब तक 4578 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिले में 3 लाख 26 हजार महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रामप्रताप सिंह, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री संदीप दीवान, श्रीमती अनिता रावटे, श्री पवन पटेल, श्री मनीष शर्मा, श्री देवीचंद राठी, श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, श्री मंगेश टाकसाले, श्रीमती माधवी सिक्का, श्रीमती सुधा साहू, श्री हरबंश सिंह ढिल्लो, श्री प्रकाश शर्मा, श्री पप्पू पटेल, श्री श्याम साकरकर, श्री धरम पटेल, श्री दिग्विजय साह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद का आज प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। विद्यालय में 17 बच्चे उपस्थित थे, जिनमें 12 छात्र और 5 छात्राएं शामिल थीं। श्रीमती निगार ने दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था, भोजन-पानी की गुणवत्ता, और रसोई कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता की समीक्षा की और दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही गतिविधियों को और बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय और संस्था के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव के इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था, ताकि दिव्यांग बच्चों को एक सुरक्षित और समृद्ध वातावरण में शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिएमहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 45 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।
इनमें महासमुंद विकासखण्ड के नेहा राजपूत ने श्रम कार्ड में सुधार हेतु, ग्राम कुकराडीह के श्री बुधारू ने पेंशन राशि दिलवाने, ग्राम डुमरपाली के श्री प्रेमसिंह ध्रुव ने दाखिल खारिज में त्रुटि सुधार एवं तुमगांव के श्री नेतराम धीवर ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के संबंध में आवेदन सौंपा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली के श्री जयशंकर प्रसाद तिवारी ने खाता बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण के लिए, श्री पालिडीह के श्री डमरूधर नायक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में आवेदन दिए।इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लोहराकोट के श्री लोकनाथ खुटे ने खाद वितरण केन्द्र में जांच हेतु, ग्राम सरगतोरा की दुर्गेश्वरी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन सौंपी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद की हरिता पटेल की कहानी उनके उस संघर्ष, धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास की मिसाल है। जिसने हरिता को एक साधारण महिला से एक सफल बिजनेस वुमन और कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तक का सफर तय करने में मदद की। सरायपाली विकासखंड के ग्राम चकरदा की रहने वाली हरिता पटेल का जीवन एक साधारण किसान परिवार में शुरू हुआ था। वर्ष 2016 में उनकी शादी हुई, लेकिन यह विवाह ज्यादा समय तक नहीं चला और 2017 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद, हरिता को समाज और परिवार से कठोर आलोचनाओं और संघर्ष का सामना करना पड़ा। इस कठिन समय ने उनके आत्मसम्मान को चुनौती दी, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय खुद को मजबूत किया।हरिता के जीवन में बदलाव तब आया जब उन्हें विहान में सक्रिय महिला के रूप में चुना गया। यहां से उनकी संघर्ष की यात्रा ने एक नई दिशा ली। उन्होंने अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके साथ ही सिलाई-कढ़ाई का कार्य शुरू किया। इस नए कदम ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में भी मदद की। हरिता ने सिलाई-कढ़ाई के बाद विहान की सहायता से बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक लिंकेज गतिविधि के माध्यम से अगरबत्ती निर्माण का कार्य शुरू किया।उन्होंने धीरे- धीरे अपने व्यापार को गांव से बाहर तक फैलाया। आरसेटी के सहयोग से, उन्होंने स्व सहायता समूह के साथ मिलकर घरेलू उत्पाद जैसे बड़ी, पापड़, साबुन, फिनाइल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का निर्माण और विक्रय का कार्य भी शुरू किया। इन कार्यों के माध्यम से हरिता न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करने लगीं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए।
हरिता को एच.डी.एफ.सी परिवर्तन और जीटी संस्था के सहयोग से वर्ष 2021 में सरायपाली स्वाभिमान महिला कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में चुना गया। इस नई जिम्मेदारी ने उनके सोचने के दायरे को और विस्तार दिया। उन्होंने महिला किसानों की समस्याओं को हल करने और शासकीय योजनाओं जैसे बीज ग्राम, पोषण बाड़ी, पशुपालन, और कृषि प्रशिक्षण को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।वर्तमान में, इस कंपनी में 512 शेयरधारक हैं, जो हरिता के नेतृत्व की सफलता का प्रमाण है। हरिता पटेल ने बताया कि सरायपाली मे सिलाई सेंटर का संचालन करके और घरेलू उत्पाद सामग्रियों के विक्रय से उन्हें प्रति माह 30 से 35 हजार रुपये मिल जाते है। इससे वो आर्थिक रूप से सक्षम हो गई है और वे हमेशा अन्य महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहती हैं तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।साल में 04 लाख रूपये से भी ज्यादा कमाने वाली हरिता अब लखपति दीदी बनकर बेहद खुश हैं। वह उन जैसी अनेक महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिये कई स्व-रोजगार योजनाएं चलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बार-बार आभार जताती हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन एवं निराकरण के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्र नाथ पात्र ने बताया कि इन कैंपों का आयोजन विकासखंडवार अलग अलग तिथियों पर किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाए। इस संबंध मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराएं, ताकि सभी श्रमिकों को इस कैंप की जानकारी दी जा सके।
मोबाइल कैंप का आयोजन सरायपाली विकासखण्ड में 03 सितंबर को ग्राम रक्सा में, 06 सितंबर को जोगनीपाली और 25 अक्टूबर को तोरेसिंहा में किया जाएगा। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 10 सितंबर को टेका, 13 सितंबर को लक्ष्मीपुर एवं 21 अक्टूबर को चंगोरा में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत 18 सितंबर को भूकेल, 20 सितंबर को बंसुला एवं 18 अक्टूबर को अरेकेल में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 24 सितंबर को दारगांव व घुंचापाली, 27 सितंबर को खल्लारी व ओंकारबंद, 15 अक्टूबर को कोमाखान एवं 29 अक्टूबर को पतेरापाली में, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 01 अक्टूबर को कोसरंगी व झालखम्हरिया, 04 अक्टूबर को लाफिनखुर्द व शेर में तथा 08 अक्टूबर को नांदगांव व बेलसोंडा में मोबाईल कैंप का आयोजन किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं जिसमें पोला - 02 सितंबर 2024 सोमवार, महाअष्टमी/महानवमी 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार और गोवर्धन पूजा 01 नवंबर 2024 शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। लेकिन बैंक, कोषालयऔर उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशिविर मे विधायक श्रीमती चातुरी नन्द और कलेक्टर शामिल हुएसरायपाली के ग्राम बलोदा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरशिविर मे बड़ी संख्या मे आये ग्रामीणकुल 343 प्राप्त आवेदन में से 222 का मौके पर हुआ निराकरणमहासमुंद : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज सरायपाली विकासखंड के दूरस्थ एवं ओड़िशा प्रान्त से लगे ग्राम बलौदा में आयोजित किया गया। शिविर में बलौदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे।उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर में कुल 343 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 222. आवेदन पर मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। शिविर मे स्थानीय विधायक श्रीमती चातुरी नन्द, कलेक्टर श्री विनय लंगेह सहित, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नन्द ने कहा कि कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए दूरस्थ अंचल मे शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आवेदनो का निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलौदा में आज जिले का पहला जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में आमजनो द्वारा शिकायत और मांग संबंधी अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं।संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन मे आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण कि स्थिति से अवगत कराया जा सके।
शिविर को श्री प्रदीप साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अब पुनः जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनना प्रारम्भ कर दिया है. सभी ग्रामीण इसका लाभ उठाये। इस दौरान क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सदस्य गीता भोई, सरपंच कमलेश्वरी दीवान, प्रदीप साहू, विजय प्रधान, शारदा तिवारी, भवानी शंकर तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीइओ एस. आलोक, एसडीएम श्री रविराज ठाकुर, जनपद सीईओ श्री नारायण बंजारा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
स्टॉल का किया निरीक्षण
शिविर में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों, शिकायतों के संबंध में लिखित आवेदन एवं मौखिक के माध्यम से कलेक्टर को समस्याओं के बारे में बताया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियो को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा।इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
नन्हे शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं को दी गई सुपोषण टोकरी -
महिला एवं बाल विकास द्वारा शिविर में विभागीय योजनाओं के तहत 03 नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं 07 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण, आधार कार्ड, श्रम पंजीयन, के लिए स्टॉल लगाया गया था।
शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण -
शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासकीय योजनाओं के संबंधित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया।
राशन जल्द ही मिलेगा
जंगलबेडा के ग्रामीणों ने नियमित राशन नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री लंगेह ने खाद्य अधिकारी को तत्काल समस्या के निराकरण कर निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को हर माह राशन मिलना सुनिश्चित हो। इसी तरह दिव्यांग बालिका बबिता भोई का अब आधार कार्ड बनेगा. उनकी मां ने कलेक्टर को बताया कि फिंगर प्रिंट के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
73 वर्षीय सुमित्रा बाई अब सुन सकेगी
शिविर मे ग्राम कटंगपाली की 73 वर्षीय सुमित्रा बारीक पहुंची,जहाँ उन्होंने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. कलेक्टर ने मंच से उतर कर उनकी समस्या सुनी. उन्होंने राशन की मात्रा बढ़ाने आग्रह किया. जब कलेक्टर को महसूस हुआ की उन्हें सुनने मे दिक्क़त है तो तत्काल समाज कल्याण विभाग को श्रवण यँत्र प्रदान करने का निर्देश दिया और मौके पर ही विधायक श्रीमती चातुरी नंद एवं कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रवण यँत्र प्रदान किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 30 अगस्त को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी टीम सरायपाली द्वारा ग्राम परसा पाली गौठान के पास दबिश दी गयी। आबकारी टीम को आता देख आरोपी फरार हो गए। झोपड़ी की तलाशी ली जाने पर पांच नग चढ़ी भट्टी से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया। मौक़े पर 525 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मूल्य 1,05,000 रुपएतथा 6000 किलोग्राम महुआ लाहन मूल्य 3,00,000 रुपए एवं पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई, जिसे कब्जे आबकारी लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) क, च, एवं 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली के नेतृत्व में की गयी, जिसमें नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना, आरक्षक राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, संजय मरकाम एवं आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन और UDID कार्ड बनाने हेतु बसना विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बडेसाजापाली में आयोजित होने वाले शिविर की तिथि में बदलाव किया गया है।पहले यह शिविर 02 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन पोला त्योहार का स्थानीय अवकाश होने के कारण अब यह शिविर 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे नए तारीख के अनुसार तैयारी करें और पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात मृत्यु, अशक्तता के प्रकरणों में शासकीय सेवकों द्वारा ओपीएस का विकल्प का चयन करने के उपरांत पेंशन भुगतान के लिए वित्त निर्देश 10/2023 अनुसार शीघ्र कार्यवाही किया जाना है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी ने बताया कि 02 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण स्थानीय अवकाश होने के कारण अब 4 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे होगा.ऑनलाईनमाध्यम से एक्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट (ईडब्ल्यूआर)/इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल (ईआरएम) के संबंध में है। उक्त कार्यशाला के लिए पृथक से लिंक डीडीओ ग्रुप में प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा अधीनस्थ संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आग्रह किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाराज्यपाल ने पर्यावरण संवर्धन हेतु सभी से एक पेड़ लगाने का किया आह्वानराज्यपाल ने महासमुंद में ली अधिकारियों की बैठकमहासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए पर्यावरण संर्वधन के लिए सभी से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। राज्यपाल श्री डेका ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उक्त आशय के विचार व्यक्त किया। राज्यपाल ने जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलावा सामाजिक हितों के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से इसका लाभ जन-जन तक पहुंचता है। उन्होंने अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से करने कहा। राज्यपाल श्री डेका ने अधिकारियों से एजेण्डावार 20 विषयों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही इस पर प्रशासनिक अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया।बैठक में राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि जल संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी शासकीय कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कार्य किया जाए। यह सुनिश्चित करें कि वर्षा का जल संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शासकीय अधिकारी और कर्मचारी मानवीय संवेदना को ऊपर रखकर कार्य करें। केन्द्र और राज्य सरकार के सभी फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए।योजनाएं तभी कारगर है जब इसका लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम पर आह्वान को घर-घर पहुंचाना चाहिए। उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक घरों में एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। राज्यपाल ने कहा कि वन विभाग पीपल, गुलमोहर जैसे अन्य छायादार और फलदार पौधें उपलब्ध कराएं।
इन्हें सुरक्षित रखते हुए सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने औषधीय पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। राज्यपाल ने अधिकारियों को नियमित तौर पर फील्ड विजिट करने के भी निर्देश दिए हैं। टी.बी. मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि हमें यह विश्वास दिलाना होगा कि टी.बी. जैसे बीमारी को अब जड़ से खत्म किया जा सकता है।इसके लिए मितानिन और आशा दीदीयों का सहयोग लिया जाए। उन्हांने सहकारिता के माध्यम से किसानों को जोड़ने और समिति का संचालन करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को इसमें जोड़कर क्रियाशील करना आवश्यक है। इस अवसर पर जिले की 10 बिहान महिला समूहों की लखपति दीदीयों ने हस्तनिर्मित सामग्री राज्यपाल को भेंट किया। राज्यपाल श्री डेका ने महिला समूहों के कार्यां की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में उनके कार्यां का अवलोकन करने जरूर पहुंचेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में जल संरक्षण एवं जागरूकता, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, स्वच्छता एवं जीवनशैली, बेहतर जीवन के लिए योग, टी.बी. उन्मूलन, लिंग अनुपात एवं बालिका शिक्षा, अनाथ बाल श्रम शिक्षा, एकीकृत पुस्तकालय, सामाजिक एवं नैतिक विकास, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत, असहाय एवं परित्यक्त वरिष्ठ नागरिक, भिखारियों का पुनर्वास, एसएचजी आजीविका, नशा-मुक्ति एवं दुरुपयोग मुक्त नशा, सहकारिता संवर्धन, रेड क्रॉस सोसायटी की उपलब्धियों के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महामहिम को अवगत कराया। कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक हितों पर किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ जिले की विकासात्मक गतिविधियों से भी अवगत कराया।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे इसके पूर्व महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका सर्किट हाउस महासमुंद पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एवं कलेक्टर श्री विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने राज्यपाल श्री डेका से सौजन्य भेंट किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाएक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत आम पेड़ का किया रोपणलक्ष्मण मंदिर, तिवरदेव विहार और सुरंग टीला का किया अवलोकनमंदिरों के निर्माण शैली को देखकर हुए अभिभूतमहासमुंद : महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका महासमुंद प्रवास के दौरान आज शाम पुरातत्व और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में प्रसिद्ध और प्राचीन लक्ष्मण मंदिर का अवलोकन किया। राज्यपाल मंदिर की भव्यता और निर्माण शैली को देखकर मंत्रमुग्ध हुए। ज्ञात है यह मंदिर केंद्रीय संरक्षित स्मारक है। जिसका निर्माण 6 वीं शताब्दी मे किया गया था। इस मंदिर की विशेषता है कि यह लाल ईंटों से निर्मित है। इसके अलावा राज्यपाल ने तिवरदेव विहार और सुरंग टीला का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मंदिरों के इतिहास और निर्माण शैली की विस्तार से जानकारी दी।राज्यपाल ने इस अवसर पर विजिटिंग रजिस्टर में मंदिरों के रख रखाव की सराहना की और इनके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने सुझाव भी दिए। राज्यपाल श्री डेका ने ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशी आम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी, एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम महासमुंद श्री उमेश साहू उपस्थित थे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात मृत्यु, अशक्तता के प्रकरणों में शासकीय सेवकों द्वारा ओपीएस का विकल्प का चयन करने के उपरांत पेंशन भुगतान के लिए वित्त निर्देश 10/2023 अनुसार शीघ्र कार्यवाही किया जाना है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी ने बताया कि इसी तारतम्य में 02 सितम्बर 2024 को दोपहर 12ः30 बजे ऑनलाईन माध्यम से एक्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट (ईडब्ल्यूआर)/इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल (ईआरएम) के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला के लिए पृथक से लिंक डीडीओ ग्रुप में प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा अधीनस्थ संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आग्रह किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, जिला हॉकी संघ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा के तत्वाधान में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में खेल दिवस समारोह हर्ष के साथ मनाया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में हॉकी खेल आयोजन कराया गया।जिसमें खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद की को याद किया एवं उत्साह के साथ हॉकी खेल का आयोजन किया गया। जिला हॉकी संघ द्वारा स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में फ्लड लाइट हॉकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि हॉकी मिनी वर्ग प्रतियोगिता में बेमचा की टीम विजेता बना व जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में महासमुंद जिला हॉकी टीम विजेता बना।
आयोजन के अतिथि यशवंत चंद्राकर व जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राहुल चंद्राकर, सचिव राजेश दीवान ने विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। अतिथियों एवं निर्णायकों का सम्मान किया गया। आयोजन में बेस्ट प्लेयर के रूप में राहुल ध्रुव को सम्मानित किया गया। आयोजन को संपन्न करने में निर्णायक दुर्गेश कन्नौजे, दुलामनी रौतिया की भूमिका रहीं। आयोजन को सफल बनाने में सेवन दास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, पप्पू यादव, राहुल, ईश्वर ध्रुव, मनिश्वर यादव, राजेंद्र, वेद प्रकाश, मेघा दुबे, हर्षिता कन्नौज एवं खिलाड़ियों का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 1017.1 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 723.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1017.1 मिलीमीटर, बसना में 866.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 698.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 658.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 600.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 497.3 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 30 अगस्त को 33.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 50.5 मिलीमीटर, कोमाखान में 43.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 39.2 मिलीमीटर, बसना में 33.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 18.2 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
20.370 किलोग्राम गांजा सहित 03 आरोपी गिरफ्तारमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को रेलवे पुलिस बल महासमुंद से सूचना प्राप्त होने पर आबकारी टीम महासमुंद रेलवे पुलिस बल के बताए अनुसार घटनास्थल महासमुंद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 पहुंची।आर पी एफ प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ गया था, जिनके व्यक्तिगत कब्जे में कलीनुमा मादक पदार्थ हैं. मौके पर आर पी एफ प्रभारी ने संदेहियों से पहचान कराया। संदेहियों से पूछताछ करने पर नाम क्रमशः श्याम सिंह उम्र 38 वर्ष, जाति सौंधिया निवासी ग्राम सेमली, थाना सुसनेर, जिला आगर, मध्यप्रदेश, जीवन सिंह सिसोदिया उम्र 31वर्ष, जाति सौंधीया, निवासी डोंगरगांव, थाना सुसनेर, जिला आगर, मध्यप्रदेश एवं शिवलाल सिंह उम्र 30वर्ष, जाति सोंधिया, निवासी करनालिया, थाना बड़ोद, जिला आगर, मध्यप्रदेश बताया गया।
उक्त संदेही व्यक्तियो की विधिवत तलाशी लेने पर पृथक-पृथक पिठ्ठू बैग में से क्रमशः काले रंग के पिट्ठु बैग में 04 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 8.100 किलोग्राम गांजा, भूरे रंग के पिट्ठु बैग में 02 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 4.090 किलोग्राम गांजा तथा बैगनी रंग केपिट्ठु बैग में 04 प्लास्टिक पॉलीथिन (3 हरे रंग एवं 1 पीले रंग की ) में 8.180 किलोग्राम गांजा, कुल मात्रा 20.370 किलोग्राम गांजा, बाजार मूल्य 2,03,700 रुपए बरामद होने पर धारा 20 (बी) (सस) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल महासमुंद दाखिल कराया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी निधीश कुमार कोष्टी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद शहर मुकेश कुमार वर्मा द्वारा की गयी जिसमें आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर नेताम, हृदय कुमार तिरुपुड़े, विकास बढेंद्र, आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी तथा रेलवे पुलिस बल से उप निरीक्षक ए. के. गरनायक, सहायक उपनिरीक्षक पेट्रीक टिर्की एवं आरक्षक प्रवीन संयुक्त कार्यवाही में उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
365 लोगों ने उठाया शिविर का लाभमहासमुंद : जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन 12 अगस्त से 9 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 अगस्त को विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत परसवानी में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 365 व्यक्ति सम्मिलित हुए। जिसमें 165 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन, 37 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, विभिन्न उपकरण के लिए 10 दिव्यांगों का चिन्हांकन, यूडीआईडी के लिए 64 फार्म संकलन किया गया।शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण तथा जनपद सीईओं श्री चंद्र प्रकाश मनहर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महासमुन्द के मेडिकल बोर्ड के समन्वय एवं जनपद पंचायत महासमुन्द के समाज शिक्षा संगठक श्री दिनेश दीक्षित एवं जनपद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। आगामी शिविर बसना विकासखण्ड में 02 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं विधायक श्री सम्पत अग्रवाल भी हुए शामिलमहासमुंद प्राइड अवार्ड 2024 का आयोजनमहासमुंद : प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित महासमुंद प्राइड अवार्ड 2024 अंतर्गत जिले का नाम रोशन करने वाले कई शख्सियतों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले शख्सियत मौजूद थे।आज शाम स्थानीय शंकराचार्य भवन में आयोजित महासमुंद प्राइड अवार्ड 2024 का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्राइड अवार्ड में शिरकत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि यह विशेष गौरव का क्षण है कि आज महासमुंद में कार्य करने वाले शख्सियत की पहचान कर उनका सम्मान किया जा रहा है। इसके लिए आयोजक टीम को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेहनत, समर्पण और दूरदर्शिता से अपनी एक पहचान बनाई है और नाम हासिल की है ऐसे लोग वास्तव मे सम्मान के हक़दार है। ऐसे मं ये शख्श विशेष है, जिन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल की है।उन्होंने कहा कि आप छोटे-छोटे काम करके बड़ा बनते है। हम सूर्य बनकर पुरी दुनिया को रौशनी नहीं दे सकते लेकिन एक दीपक बनकर आसपास मे रौशनी फैला सकते है। उन्होंने अपील किया कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उसको तैयार करें और सुरक्षित भी रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सन 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की ओर आगे बढ़ रहे है। आइये उनके सपने को मिलकर साकार करें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब हमारी सरकार आने से खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हो रहा है। खिलाड़ियों के खाते मे सीधे जा रही है। मंत्री श्री वर्मा ने विश्वास दिलाया कि खेल के विकास और सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
अवार्ड समारोह मे सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि मेहनत और लग्न को सम्मान को स्थान देने के लिए आयोजक टीम को बधाई। उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी इसी तरह सभी अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ते रहे। महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम सराहनीय है।उन्होंने पूरी टीम को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में अनेक उपलब्धि हासिल किया होगा। महासमुंद मे खेल की प्रतिभा तो बहुत है लेकिन खेल मैदान की कमी है। आने वाले समय में स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मंत्री श्री वर्मा से आग्रह किया।
बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल ने कहा क़ि इस तरह का कार्यक्रम आयोजन से जी प्रतिभाएँ रहते है, वे अधिक लगन से कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजक टीम को इस शानदार पहल के लिए बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि जिले में ऐसे अनमोल की कमी नहीं है, उनका सम्मान वास्तव में सबका सम्मान है। समारोह में श्री सतपाल सिंह पाली, महेन्द्र जैन, मनीष शर्मा, मुन्ना देवार, प्रदीप चंद्राकर, संदीप दीवान, प्रकाश शर्मा, रमेश साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।