-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पिथौरा विकासखंड में मंगलवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवी शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सोनासिल्ली, सांकरा, और पिरदा जोन के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और विधियों से अवगत कराना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को शिक्षण कौशल, छात्रों के साथ संवाद करने के तरीके, और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के तरीकों पर प्रशिक्षित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में स्वेच्छा से योगदान देने के इच्छुक हैं।
इस अवसर पर जोन पिथौरा के शिक्षा अधिकारी ने कहा, “इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नए शिक्षण तरीकों से अवगत कराना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुछ दिनों तक चलेगा और इसके समापन के बाद सभी प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने जोन में जाकर नए तरीकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आजीवन सदस्यों की सूची 11 सितम्बर को किया जाएगा प्रकाशितमहासमुन्द : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द में प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीईओ सह जनरल सेक्रेटरी, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा छत्तीसगढ़ के अर्द्धशासकीय पत्र के अनुसार, जिले के गणमान्य नागरिकों को सूचित किया गया है कि प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर 11 सितंबर 2024 को किया जाएगा।यदि किसी भी सदस्य को आपत्ति हो तो 16 सितंबर 2024 तक समय सायं 05ः30 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 16 सितंबर के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला शाखा महासमुंद के प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2024 को प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एनएबीएफआईएनएस लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस ऑफिस के पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18 हजार रुपए प्रति माह की दर पर की जाएगी। आवेदन हेतु आवेदक के पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसेकेरा के हाई और मिडिल स्कूल में आज “उल्लास पुस्तक पठन“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वचन जागरूकता वेन के आगमन पर विद्यार्थियों ने विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्ञान के नए आयामों से जोड़ना था। वचन जागरूकता वेन के आगमन ने पूरे स्कूल परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकों से परिचित होने का मौका मिला। स्कूल के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व को समझाया। छात्रों ने बेहद रुचि और उत्साह के साथ पुस्तकों का अध्ययन किया। कुछ ने पहली बार किसी पुस्तक को इतने ध्यान से पढ़ा, जबकि कुछ ने पहले से पढ़ी हुई कहानियों को फिर से ताजा किया। कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे पुस्तकों ने उनकी सोच में बदलाव लाया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों में पठन की आदत को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को किताबों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी समझाया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
120 प्रगणकों सहित समस्त सुपरवाइजरों एवं नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणमहासमुन्द : भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 21 वीं पशु संगणना कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 8 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमें संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छ.ग. के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी 21वी पशु संगणना के संबंध में जिले के 120 प्रगणकों सहित समस्त सुपरवाइजरों एवं नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।भारत में सर्वप्रथम पशु संगणना की शुरूआत वर्ष 1919 में हुई थी। इस क्रम में पूर्व में वर्ष 2019 में 20 वी पशु संगणना संपन्न हुई थी। वर्तमान में 20 वी पशु संगणना अनुसार जिले में 3,05,163 गौवंशी, 21,813 भैसवंशी, 15,970 भेड़ प्रजाति, 1,23,765 बकरी प्रजाति, 1884 सूकर प्रजाति, 7 अश्व प्रजाति के इस प्रकार कुल 468608 पशुधन एवं 10,90,530 पक्षीधन, 1435 श्वान तथा 350 खरगोश प्रजाति के पशु-पक्षी महासमुन्द जिले में उपलब्ध है।
21 वी पशु संगणना का कार्य भारत सरकार के सांख्यिकी प्रभाग द्वारा विकसित किए गए भारत पशुधन एप के माध्यम से किया जाएगा जो की गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। 120 प्रगणकां द्वारा उक्त जानकारी गांव-गांव, घर-घर जाकर एकत्र की जाएगी तत्पश्चात एप में ऑनलाइन इन्द्राज करके सुपरवाइजर को भेजी जाएगी, सुपरवाइजरां द्वारा वेरीफिकेशन पश्चात उक्त जानकारियों को अपने जिला नोडल अधिकारी को भेजा जाएगा। वहॉ से समस्त जानकारियां राज्य नोडल अधिकारी के माध्यम से ऑनलाईन भारत सरकार को भेजी जाएगी।बता दें कि पशु संगणना एक अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है इससे सरकार को नीतियॉ निर्धारण करने, बेहतर योजनाओं को तैयार करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता मिलती है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने पशुधन- पक्षीधन की जानकारी प्रदाय करने में प्रगणकों को पूर्ण सहयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल कार्रवाई करें - कलेक्टरविद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र मिशन मोड में बनाएंअवैध क्लिनिक संचालन और अवैध सोनोग्राफी बर्दाश्त नहीं की जाएगीमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर विक्रय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवैध क्लिनिक का संचालन पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।यह कार्रवाई निरंतर चलती रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी क्लिनिक शासन के मापदंड के अनुरूप और नर्सिंग होम एक्ट के तहत ही संचालित हो। उन्होंने ऐसे क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि किसी भी क्लिनिक पर अवैध सोनोग्राफी परीक्षण भी नहीं किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा एवं मनोज कुमार खांडे सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में जनचौपाल, मुख्यमंत्री जनदर्शन आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करें एवं प्रत्येक समय सीमा की बैठक में साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसे मिशन मोड में पूर्ण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराकर एक साथ प्रस्ताव पारित करेंं।श्री लंगेह ने राजस्व विभाग अंतर्गत अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार और व्यपवर्तन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक की समस्याओं का गम्भीरता के साथ समाधान करें। वहीं लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में प्रत्येक बसाहट और घरों में बिजली पहुचाएं। अभी तक 32 कमार बसाहटों का विद्युतीकरण किया गया है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने शांति समितियों की बैठक लेकर आने वाले त्योहारी सीजन में लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी थाना अंतर्गत बैठक अनिवार्य रूप से करें और समितियों का पुनर्गठन भी करें। कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि किसी भी मेला अथवा बाजारों की प्रदर्शनी के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी निर्धारित मापदंड के अनुसार ही अनुमति देवें।बैठक में बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा माह का आयोजन 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी तरह 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले पोषण माह की भी जानकारी दी गई। बैठक में पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड सहितजाति प्रमाण पत्र से लाभान्वित हो रहे हैं कमार जनजातिमहासमुंद : शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय ने बताया कि अभी तक कुल 21 बसाहटों में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 175 लोगों का आधार कार्ड पंजीयन, जनधन बैंक खाता 127, आयुष्मान कार्ड पंजीयन 128, राशन कार्ड पंजीयन 241, किसान सम्मान निधि पंजीयन 95, महतारी वंदन योजना में 11 महिलाओं का पंजीयन और 94 लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है।इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
जिले में 21 अगस्त से अब तक 21 स्थानों पर शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिरपुर, खड़सा, जलकी, अचानकपुर, बनपचरी, लभराकला, चुहरी, खट्टी, खड़सा, बनसिवनी एवं झलप में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हाड़ाबंध, मोहंदी, तुसदा, धरमपुर, जोगीडीपा, कुर्रूभाठा, सिर्रीपठारीमुड़ा एवं जोरातराई तथा पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत भिथीडीह और सोनासिल्ली में शिविर का आयोजन किया गया।इन शिविरों में विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं से जोड़ने हेतु पंजीयन किया गया। इन शिविर में आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास, लीड बैंक, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग के स्टाल लगाए गए थे।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आज समय-सीमा की बैठक में स्वाइन फ्लू से बचने एवं सतर्कता बरतने संबंधी सामान्य निर्देश सीएमएचओ डॉ. पी. कुदेशिया द्वारा दिए गए। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू, जिसे एच1एन1 फ्लू’’ भी कहा जाता है, एक वायरस जनित श्वसन संक्रमण है। यह इन्फ्लूएंजा वायरस के एच1एन1 स्ट्रेन के कारण होता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या संक्रमित सतहों को छूने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति सामान्यतः एक सप्ताह के भीतर सामान्य उपचार से स्वस्थ हो जाता है, परन्तु उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जैसे गर्भवती महिलायें, पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं किसी अन्य रोग से ग्रसित व्यक्तियों में इस संक्रमण की जटिलताएँ होने की सम्भावना होती है।
लक्षण : स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन इनमें कुछ अतिरिक्त लक्षण भी शामिल हो सकते हैं। जिसमें बुखार (आमतौर पर 100°थ् से अधिक), सर्दी और खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, शरीर में दर्द और थकावट, ठंड लगना, नाक बहना या बंद होना, उल्टी या दस्त (कुछ मामलों में) शामिल है। बचाव एवं सुरक्षा : छींकते एवं खांसते समय मुंह को रूमाल / कपड़े से अवश्य ढकें। नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन / साफ पानी से धोएं। सार्वजनिक जगहों पर न थूकें।बुखार, खांसी, जुकाम, छींक, गले में खराश, आंखों में लाली, सांस लेने में कठिनाई के लक्षण वाले व्यक्ति से कम से कम 01 मीटर दूरी अवश्य बनाकर रखें। हाथ मिलाना, गले लगाना, चूमना आदि से बचें। यदि आपको फ्लू के लक्षण लगें तो घर पर ही रहें, स्कूल, कार्यालय अथवा भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं तथा निष्प्रयोज्य सामग्री का उचित निस्तारण करें।
घर पर उपचार : स्वाइन फ्लू के उपचार में कुछ सामान्य घरेलू देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य लक्षण वाले मरीज जिन्हें अस्पताल से होम आइसोलेशन की सलाह के साथ डिस्चार्ज किया गया है उन्हें 07 दिवस तक होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए, पानी, नारियल पानी, या फलों के रस जैसी चीजें पिएं। शरीर को पर्याप्त आराम दें ताकि वह वायरस से प्रभावी ढंग से लड़ सके। हाइजीन का ध्यान रखें’’ः बार-बार हाथ धोएं, छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को ढकें। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, और यदि आप संक्रमित हैं तो दूसरों के संपर्क में आने से बचें तथा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। फलों, सब्जियों और प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं। घर में कमरे की खिड़की खुली रखें ताकि बाहर की साफ हवा आयें।
संक्रमण अवधि सामान्यतः 1-02 दिवस - संक्रमण का प्रसार संक्रमित व्यक्ति में लक्षण प्रारंभ होने के 3-05 दिवस तक अन्य व्यक्तियों में हो सकता है। संक्रमण का प्रसार सामान्यतः संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ड्रॉपलेट इंफेक्शन के माध्यम से होता है। स्वाइन फ्लू से बचावः उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए (स्वाइन फ्लू वैक्सीन) टीकाकरण उपलब्ध है, जो संक्रमण से बचाव में मदद करता है। नियमित रूप से हाथ धोएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें। पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें। अगर किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द, या अत्यधिक कमजोरी, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे वजन त्योहार मेंबेमचा आंगनबाड़ी केन्द्र में एनीमिया की जांच की गईमहासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने रोस्टर बनाकर गांव-गांव में वजन त्यौहार का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी गांवों में मुनादी कराने कहा।उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार के आयोजन की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीनों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में आयोजित वजन त्यौहार में सभी संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आंगनबाड़ी केन्द्रां में जाकर वजन त्योहार में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित कियाय जाएगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा।
कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सके। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
पोषण माह अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच
पोषण माह अंतर्गत ग्राम बेमचा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले और किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच किया गया। बेमचा आंगनबाड़ी केन्द्र में 55 किशोरी बालिकाओं सहित गर्भवती और शिशुवती माताओं की जांच की गई। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू ने एनीमिया से बचाव, पौष्टिक आहार, नियमित स्वास्थ्य चेकअप के संबंध में जानकारी देते हुए अन्य सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।ज्ञातव्य है कि पोषण माह अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में एनीमिया जांच सहित खान-पान के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शीला प्रधान, सरपंच श्री हरीश धु्रव, उप सरपंच श्री देवेन्द्र चंद्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग से एएनएम मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने फोन लगाकर अधिकारी को दिए निराकरण के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज जन चौपाल में एक आवेदक की समस्या को लेकर मौके पर ही अधिकारी को फोन लगाकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए और निराकरण के पश्चात आवेदक को इसकी फोन पर जानकारी देने कहा। जिला कलेक्ट्रेट में प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चौपाल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए।जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 33 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
दरअसल में आज जन चौपाल में ग्राम फुलझर पोस्ट तुसदा निवासी श्री सालिक राम अपनी पत्नी के नाम फर्जी हस्ताक्षर से बैंक खाते से रकम आहरण करने संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से 8 हजार रुपए की राशि का आहरण 5 सितम्बर को किसी के द्वारा कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है कि किसने राशि आहरित किया। इसकी जानकारी उन्होंने जन चौपाल में कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने तत्काल लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से बैंक मैनेजर को फोन लगाकर आवेदक की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए और निराकरण के पश्चात फोन नम्बर पर हितग्राही को सूचना देने को कहा।
इसी तरह जन चौपाल में स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु ग्राम रामसागर पारा पटेवा से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वे विगत 2014 से इस ग्राम में निवास कर रहें हैं। लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित होना पड़ रहा है।यहां के गणेश ध्रुव, सुरेश कुमार, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने गुहार लगाई है। इसी तरह अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पति से अलग होने के बाद दो बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह मेरे कंधो पर आ गई। कचरा बीनकर जो कुछ मिलता उसे बच्चों की देखभाल और जीवन यापन के लिए खर्च करती थी। बमुश्किल से प्रतिदिन 100-150 रुपए तक ही कमा पाती थी। मेरा बटुआ हमेशा खाली रहता था। किंतु विगत सात महीने से मेरा बटुआ भरा रहता है। जबसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हम महिलाओं को खाते में हर महीने एक हजार रुपए दे रहे हैं, तबसे बटुआ खाली रहने की नौबत नहीं आई।महासमुंद वार्ड नम्बर 4 ईदगाह भाठा, शारदा मंदिर के पीछे देवारों की बस्ती में एक छोटा सा घर नंदनी टांडी का भी है। वे यहां अपने दो बच्चों के साथ रहती है। बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपनी हालत के बारे में बया करते नंदनी भावुक हो जाती है। वे कहती है कि अकेले रहने का दर्द मैं बखूबी झेलती रही हूं।
एक तो आर्थिक समस्या दूसरी ओर बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेदारी, कठिन परिस्थितियों में सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए दिया जाना हम महिलाओं के लिए नया सहारा बना है। वे कहती है कि मुझे बकरी पालने का शौक है। अभी मेरे पास एक बकरी है, महतारी वंदन के पैसे से मैं जल्दी ही दूसरी बकरी खरीदूंगी। मेरी बेटी भी 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। उसे भी आगे पढ़ाऊंगी। नंदनी कहती है कि मुझे हर महीना अपने मोबाईल पर घंटी बजने का इंतजार रहता है। सच कहूं तो अब मेरा मन और बटुआ दोनों भरा रहता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 16 सितम्बर 2024 को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों, और समस्याओं से संबंधित आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने सभी विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद एवं विधायक हुए शामिल हुएमहासमुन्द : कृषि विज्ञान केन्द्र, भलेसर, महासमुंद एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांपा, महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में कृषि देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती पर भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर भगवान श्री बलराम की पूजा अर्चना एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ माता की पूजा अर्चना किया गया।भगवान श्री बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में “प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद में उपस्थित अतिथि एवं कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं अन्य अतिथिगणों के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर प्राकृतिक एवं गौ आधारित खेती“ विषय पर संगोष्ठी एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में किया गया जिसमें कृषकों को प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि तकनीकी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिले के जैविक खेती करने वाले उन्नतशील कृषकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, श्री प्रदीप चन्द्राकर, श्री राहुल चन्द्राकर, श्री रमेश साहू, श्री मुन्ना साहू, श्री बंटी शर्मा, भारतीय किसान संघ जिला- महासमुंद के सदस्य एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी डॉ अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, महासमुंद, श्री एफ. आर. कश्यप, उप संचालक कृषि, डॉ. कमरजहां, उप संचालक पशुपालन, श्री बी.आरघोड़ेसवार, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, इंजि. हितेन्द्र परगनिया, सहा. कृषि अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साकेत दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) एवं प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, द्वारा किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 1194.2 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 846.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1194.2 मिलीमीटर, बसना में 952.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 805.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 766.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 684.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 676.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।आज 10 सितम्बर को 91.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 141.8 मिलीमीटर, कोमाखान में 115.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 94.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 76.2 मिलीमीटर, बसना में 63.4 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 60.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने स्वछता ही सेवा देशव्यापी अभियान अंतर्गत जिले में भी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अभियान में स्वच्छता के प्रति आम जनता के सोच में बदलाव हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। श्री लंगेह ने शासन के निर्देशानुसार जिले में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सीइओ जनपद पंचायत , नगरीय निकाय के सी एम ओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान मनाया जा रहा है। जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से ग्रामीणजन अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। विदित हो कि वर्ष 2024 में ’स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ की दसवीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक ’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सेवा संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक लोगोें की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस दौरान गांव के गंदे एवं कचरे के ढेर जमा होने वाले स्थानों की साफ-सफाई, मेगा स्वच्छता ही अभियान का आयोजन के अलावा स्वच्छाग्राही एवं सफाई मित्रों के योगदान की सराहना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने की जानकारी दी।कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान अधिकारियों को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण कराने के अलावा स्वच्छता पर आधारित शैक्षणिक सामुहिक प्रदर्शन, स्वच्छ फूट स्ट्रीट, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन, जीरो वेस्ट इवेन्ट, वेस्ट टू आर्ट, एन.जी.ओ एवं स्व-सहायता समूहों का मोबिलाईजेशन, स्वच्छता आउटरिच अभियान, स्वच्छता दौड़, साईकिलरैली और मैराथन, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता, स्कूल के बच्चों को अभियान में शामिल करना, वाॅल पेंटिंग्स एवं जिले के पार्क, उद्यानों एवं आवागमन वाले स्थानों का सौंदर्यीकरण आदि गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा विभिन्न कचरा पॉइंट का चिन्हाकन की साफ सफाई और सफाई मित्रों के मेडिकल चेकअप के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली अनुविभाग की राजस्व अधिकारी (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे ने आज ग्राम कोकड़ी में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सुश्री चौबे ने कहा कि गिरदावरी फसलों की जानकारी एकत्रित करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि से किसानों और राजस्व विभाग के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को सटीक और समय पर जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेत की सही जानकारी, फसल की स्थिति और कृषि भूमि के वास्तविक उपयोग को रिकॉर्ड करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई विवाद या समस्या न हो। उन्होनें मौके पर उपस्थित पटवारियों से विस्तार से चर्चा की और उन्हें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके डेटा एकत्रित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि सही गिरदावरी से किसानों को सरकारी योजनाओं और लाभों का सही लाभ मिल सकेगा।निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलदार, पटवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने एसडीएम को गिरदावरी कार्य की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में एसडीएम सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में बागबाहरा अनुभाग अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वे (DCS) के सुचारु संचालन के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण तहसीलदार बागबाहरा और तहसीलदार कोमाखान के द्वारा प्रदान किया गया । इसमें अनुभाग के सभी पटवारी, सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक (आर.आई.), और वेरिफायर को DCS ऐप के माध्यम से फसल सर्वेक्षण कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफार्म का सही उपयोग कर फसलों का सटीक और समयबद्ध सर्वेक्षण करना था। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को DCS ऐप के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कैसे किया जाता है, डेटा कैसे दर्ज किया जाता है, और फील्ड में काम करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इस पर विशेष जोर दिया गया।साथ ही, ऐप में आने वाली संभावित तकनीकी कठिनाइयों से निराकरण के उपाय भी समझाए गए।प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया गया कि फसल सर्वेक्षण में तकनीकी सुधारों से पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को भी सीधा लाभ होगा। डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल से सर्वेक्षण प्रक्रिया में मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सकेगा और समय पर सटीक डेटा उपलब्ध हो सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी पटवारी, सुपरवाइजर, और अन्य अधिकारी ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया। एसडीएम चंद्राकर ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण की महत्वता और जिम्मेदारी को समझते हुए इसे पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण के आयोजन से यह अपेक्षा की जा रही है कि बागबाहरा और कोमाखान तहसील में डिजिटल फसल सर्वे(DCS) प्रणाली का प्रभावी और समय पर क्रियान्वयन हो सकेगा -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
87 परीक्षा केन्द्रों में 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगेनोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तमहासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 02ः15 बजे तक जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित 87 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले से लगभग 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे को सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला मुख्यालय के लिए महासमुंद श्री एसडीएम श्री उमेश साहू, तहसील बागबाहरा के लिए एसडीएम श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, पिथौरा के लिए एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, बसना के लिए एसडीएम डॉ रविराज ठाकुर एवं तहसील सरायपाली के लिए तहसीलदार श्री जुगल किशोर को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलाने के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद में तीन दल, बागबाहरा और पिथौरा में दो-दो दल तथा बसना एवं सरायपाली में एक-एक दल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में सूक्ष्म मिलान का कार्य किया जाएगा। इसी तरह गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्ति उपरांत कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सीलबंद कर जमा करने हेतु 87 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय टाउन हॉल महासमुंद मेंमहासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग हाथकरघा के सौजन्य से कोसा एंड कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र सह विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल महासमुंद में 07 सितम्बर से 13 सितम्बर तक किया जाएगा। यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के आकर्षक कोसा एवं कॉटन वस्त्रों का संग्रह के साथ-साथ विक्रय भी किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारम्भ 07 सितम्बर को स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग नगरपालिका अध्यक्ष, महासमुंद करेंगी।हाथकरघा के सहायक संचालक श्री बी.आर. सेन्द्रे ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत छत्तीसगढ़ के हाथकरघा कुशल बुनकरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलात्मक वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को प्रदर्शनी में आने और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शपथ के साथ समापनमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रशिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से महासमुंद जिला जल्दी ही पूर्ण साक्षर जिला बनने की ओर अग्रसर है। प्रशिक्षण में बताए गए बातों को गंभीरता के साथ लेते हुए फील्ड में जाकर कार्य करें। हम जिले को पूर्ण साक्षर बनाने से कुछ कदम ही दूर हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 16 हजार असाक्षर हैं जिन्हें पूर्ण साक्षर कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी स्वयं सेवकों को पूर्ण साक्षर बनाने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि 87 ग्राम पूर्ण साक्षर हो गए हैं। यहां साक्षरता के साथ वित्तीय, डिजिटल, बुनियादी, स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा साक्षरता पर प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में हर ब्लॉक में 10-10 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन नियुक्त हैं। 14 सितम्बर से बुनियादी साक्षरता प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. सावंत, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद के सिंह प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया।प्रशिक्षण में डीआरजी समूह से टेकराम सेन ने उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाए, उल्लास संदर्शिका, प्रवेशिका की समझ, ईश्वर चंद्राकर ने स्वयं सेवी शिक्षक की भूमिका, बीआरजी के मार्गदर्शक बिंदु, पाठ योजना एवं श्रीमती बद्रिका ध्रुव ने स्वयं सेवी शिक्षक को कैसे प्रेरित करे एवं गतिविधि पर आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, संतोष साहू व्याख्याता डाइट, नोडल अधिकारी द्वय ईश्वर चंद्राकर महासमुंद, श्रीमती ममता चक्रधारी बागबाहरा, अरुण कुमार देवता पिथौरा, वीरेंद्र साहू बसना, दुष्यंत पटेल सरायपाली सहित समस्त प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जो ठेकेदार कार्य में रूचि नहीं ले रहे उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने प्रस्ताव भेजेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर स्वीकृति, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, जिला खनिज न्यास से संपादित होने वाले पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के समस्त स्वीकृत कार्यों के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं निर्माण एजेंसियों के कार्यपालन अभियंता और उप अभियंता सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्कूल जतन योजना के तहत विभिन्न मदों में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को अध्ययन के लिए जितने बेहतर सुविधा हो सकती है, उन्हें उपलब्ध कराएं। इसके तहत छोटे-छोटे विभिन्न कार्य जैसे दीवार निर्माण, फर्श निर्माण और अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें तत्काल पूरा करें, इन सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। इसके अलावा विद्यालयों में रिनोवेशन से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यों को उनके प्राक्कलन तत्काल तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी कराएं।
उन्होंने आरईएस विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई प्रारम्भ करें। आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा 273 कार्य स्वीकृत किए गए है जिसमें से 128 कार्य पूर्ण हो गए है। 18 कार्य अप्रारम्भ है। कलेक्टर ने समग्र शिक्षा और पीएम श्री के स्कूलों के उन्नयन कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।जल संसाधन विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 19 कार्य पूर्ण हो गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों में भूमि अर्जन के लिए अवार्ड पारित हो चुका है उसके रिकॉर्ड दुरुस्त करें यह संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। इसी तरह पीडब्ल्यूडी के समीक्षा के दौरान कहा कि कोई भी कार्य हैंडओवर करने से पहले यह आवश्यक रूप से चेक कर लेवे कि निर्माण कार्यां में किसी तरह की दरार और सिपेज न आए। जो ठेकेदार जिम्मेदारी पूर्वक कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं या टेंडर स्वीकृति के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नहीं किए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने प्रस्ताव भेजें।
बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मार्च 2023 तक जितने भी कार्य स्वीकृत किए गए हैं और प्रगतिरत है, उन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाए। इस दौरान श्री लंगेह ने निर्माण एजेंसियों से कहा कि वे कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजते समय मौके पर पहुंचकर उनके प्राक्कलन तैयार करें। इससे कार्यों को पूरा करने में आसानी होगी और कार्य समय पर पूर्ण हो सकेंगे। विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा अधोसंरचना, विधायक निधि, सांसद निधि, खनिज न्यास के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ उनके फोटोग्राफर्स एवं यूसीसी तत्काल भेजे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 21 सिंतबर 2024 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है।आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय प्रधान जिला न्एवं सत्र यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के सभाकक्ष में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई।बैठक में बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ चर्चा के दौरान माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा प्री लीटिकेशन संबंधी मामले प्रस्तुत कर प्रकरणों का निराकरण कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा बैंक के प्री-लिटिगेशन जैसे संबंधित मामले इस प्रकार के प्रकरणों को अधिक से अधिक नेशनल लोक अदालत में रखे जाने के निर्देष दिए ताकि ऐसे प्रकरणों को आसानी से आपसी सुलह के माध्यम से निराकरण किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत आज जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फल एवं छायादार पौधे लगाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देषानुसार एवं प्लान आफ एक्षन के तहत विषेष दिवसो पर किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत आज अभियान ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ के तहत न्यायाधीशगण तथा न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए तथा अपने अपने वृ़क्षों की सुरक्षा, पानी संबंधी देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गई।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा अभियान एक पेड़ मा के नाम के अवसर पर न्यायालयीन अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में हो रही प्रदूषण समस्याओ का निजात पाने के लिए प्राकृतिक संरक्षण किया जाना ज्यादा जरूरी है। सभी व्यक्ति वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम भागीदारी निभाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेडक्रॉस समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बढ़ाने पर जोरदेह दान देने वाले श्री सुभाष गिरी गोस्वामी को किया सम्मानितमहासमुंद : राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम.के. राउत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला रेडक्रॉस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मौजूद थे। बैठक में रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनरल सेक्रेटरी, एम.के. राउत एवं पदाधिकारियों का स्वागत माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के वालेंटियर्स द्वारा रेडक्रॉस के ध्वज गीत द्वारा अभिनंदन किया गया।बैठक में श्री राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने, प्रबंध समिति के लिए चुनाव कराने हेतु तिथि, स्थान, समय निर्धारित कर समिति के सदस्यों का चयन 30 सितंबर तक करने कहा। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो।
उन्हांने रेडक्रॉस के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, पुलिस विभाग में खासकर नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच को जोड़ने के साथ ही उन्हें फर्स्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों से कहा। ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो।कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय, अशासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 17 समस्त महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस इकाइयों का गठन किया गया है। वहीं जिले में 251 लोगों को आजीवन सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 342 निःक्षय मित्र बनाए गए हैं। उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा संचालित दवा दुकान, ब्लड बैंक के सम्बंध में जानकारी दी।
रेडक्रॉस के कार्यां और गतिविधियों से प्रभावित होकर श्री सुभाष गिरी गोस्वामी ने देह दान करने की घोषणा की थी। उनके इस मानवीय पहल के लिए रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी व चेयरमेन सहित सभी सदस्यों ने मानवता की अद्भुत मिशाल पेश करने के लिए श्री गोस्वामी को शॉल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी की सभापति श्रीमती अनिता जी रावटे, उपसभापति श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्रीमती रश्मि चंद्राकर सदस्य, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला रेडक्रॉस समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जागरूकता एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजनमहासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार परियोजनांतर्गत अंगीकृत ग्राम धनसुली के 25 कृषकों के लिये कृषि अभियांत्रिकी संकाय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कृषकों द्वारा स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स छत्तीसगढ़चैम्बर, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 29-30 अगस्त 2024 को आयोजित 36 वें कृषि अभियंता सम्मेलन एवं सतत् विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार का तरीका विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत पशुपालन का मशीनीकरण पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जागरूकता कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मानव चलित एवं पशु चलित आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम उपस्थित सभी कृषकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी.सिंह, परियोजना समन्वयक, पशुपालन का मशीनीकरण अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा मानव पशु चलित कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा पशुपालन एवं कृषि में पशुओं के उपयोग पर चर्चा की। राष्ट्रीय सेमीनार में आए हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. इंद्रमणि, कुलपति, बसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ परमनी (महाराष्ट्र) ने किसानों के साथ वितरित किए गए यंत्र के उपयोग पर चर्चा किए।