-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संजय कानन में चला वृहद स्वच्छता अभियानविधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने की सफाईमहासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत आज स्थानीय संजय कानन उद्यान में वृहद सफाई अभियान चलाकर किया गया। अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है। आज सुबह 9 बजे संजय कानन उद्यान में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आगाज हुआ।विधायक श्री सिन्हा ने कानन में हाथों में झाड़ू लेकर उद्यान की सफाई की और खरपतवार को भी हटाया। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी तरह कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की।
सफाई अभियान में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री प्रदीप चंद्राकर, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, मनीष शर्मा, प्रकाश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सीएमओ श्री विजय पांडेय एवं जिले के आला अधिकारी भी सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्कूली एवं महाविद्यालयीन एनएसएस. एनसीसी. एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामूहिक श्रमदान कर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
स्वच्छता ही सेवा हेतु दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय देने तथा श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ दिलाई। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्री सिन्हा ने जामुन पौध का रोपण किया। पौधरोपण करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है। साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौध रोपण किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम टेमरी मे स्वछता ही सेवा, वजन त्यौहार,अमृत सरोवर का अवलोकनमहासमुन्द : जिले के तहसील कोमाखान अंतर्गत संपूर्ण 119 ग्रामों में डिजीटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया चूका है। जिसके तहत तहसील कोमाखान के कुल 1,14,000 खसरों में से 3000 खसरों का डिजिटल क्राप सर्वे के तहत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सोमवार को तहसील कोमाखान अंतर्गत किये जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा औचक रुप से किया गया, कलेक्टर श्री विनय लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम सीमा अंतर्गत ग्राम टेमरी में सर्वेयरों द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण किया गया।उक्त औचक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत महासमुन्द सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, तहसीलदार बागबाहरा श्री लीलाधर कंवर, तहसीलदार कोमाखान श्री हरीशकान्त ध्रुव एवं जनपद पंचायत बागबाहरा सी.ई.ओ. श्री फकीर चरण पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने खेतों में उतरकर डिजिटल क्रॉप सर्वे का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सर्वे का कार्य पूर्ण कर ले। ज्ञात है कि पूरे प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे के मामले में सरायपाली तहसील में सबसे अधिक सर्वे किया गया है।कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्देशानुसार सर्वे का कार्य पूर्ण करें।
डिजिटल सर्वे के तहत हल्का पटवारियों के द्वारा सर्वेयरों को नियमानुसार अधिकतम टास्क दिया जा रहा है। सर्वेयरों द्वारा दिये गये टास्क के तहत संबंधित खसरों (खेतों) में जाकर लॉगिन किया जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन तहसीलदार कोमाखान के द्वारा सर्वेयरों को ऑनलाईन जानकारी पूछी जा रही है कि क्या आप अवेलेबल हैं, और जैसे ही सर्वेयरों द्वारा हाँ का जवाब प्राप्त होती है वैसे ही प्लॉट की स्थिति, खसरा नंबर, भूमि-स्वामी का नाम अपने आप फीड हो जाता है। सर्वेयरों के द्वारा उक्त भूमि पर क्या फसल लगी है उसका तीन फोटो लांगिट्युट और लेटिट्युट के साथ अपलोड किया जा रहा हैं, जिसका हल्का पटवारी द्वारा पर्यवेक्षक के रुप में राजस्व निरीक्षकों के द्वारा सत्यापनकर्ता के रुप में तथा तहसीलदार द्वारा जांचकर्ता अधिकारी के रुप में किया जाकर सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा रहा है।
उक्त कार्य के अंर्तगत सर्वेक्षकों के द्वारा संपादित सभी खसरे हल्का पटवारी के पास अनुमोदन हेतु प्राप्त हो रहे हैं। हल्का पटवारी द्वारा उक्त खसरे का अनुमोदन किया जा रहा है, या फिर किसी प्रकार का टेक्निकल परेशानियों की स्थिति में पुनः सर्वेयरों को रिसेंड किया जा रहा है। तहसील कोमाखान अंतर्गत ऐसे खसरों की संख्या नगन्य है. जहाँ मौके पर जाकर सत्यापन किये जाने की आवश्यकता हो। टास्क में प्राप्त भूमियों में सर्वेयरों को संबंधित खसरे की भूमि में किस फसल को बोया गया है, फसल की जींस क्या है, मिश्रित फसल की स्थिति में सभी फसलों का अनुमानित रकबा, सिंचित, असिंचित फसल, एकवर्षीय, बहुवर्षीय, मौसमी फसल की स्थिति की जानकारी ऑनलाईन अपलोड़ की जा रही है, भूमि पड़त होने की स्थिति में उक्त भूमि के रकबे की अनुमानित रकबे की प्रविष्टि सर्वेयरों द्वारा किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत साफ्टवेयर में जियोरिफेस्ड रकबा के अनुसार सर्वे किये गये रकबा का योग समान होने पर उक्त खसरा का डेटा सुरक्षित होता है।
सर्वेयरों को तहसीलदार कोमाखान द्वारा निर्देशित किया गया है कि, किसी भी खसरे के मेंड़ में खड़े होकर उक्त संबंधित भूमि का फोटो नहीं लिया जायेगा, यदि ऐसा किया जाता है जो साफ्टवेयर आसपास के खसरों के लैटलांग को नहीं स्वीकार करेगा, अतः सभी सर्वेयर टास्क में दिये गये खसरों के 10 मीटर अंदर जाकर फोटो कैप्चर करेंगें। यदि भूलवश सर्वेयर द्वारा टॉस्क में दिये गये खसरें के फसल में धान के स्थान पर गेंहू अथवा अन्य फसल की प्रविष्टि की जाती है, तो संबंधित हल्का पटवारी उक्त प्रविष्टि को तत्काल निरस्त करते हुए पुनः रिसेंड करेंगें, जिस पर सर्वेयर उक्त प्रविष्टि को सुधार करके पुनः हल्का पटवारी को भेजेगा।धान खरीदी का कार्य हल्का पटवारी द्वारा किये गये गिरदावरी के आधार पर किया जाना है। सोमवार को तहसील कोमाखान अंतर्गत किये जा रहे गया। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम टेमरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम का पैदल चलकर भ्रमण किया।उन्होंने यहां पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा किए गए सफाई व्यवस्था की सराहना की। यहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय व अन्य स्थानों का अवलोकन किया।कलेक्टर ने कहा कि गांव में सफाई के प्रति जागरूकता से अन्य गांव में भी जागरुकता आएगी।
उन्होंने वजन त्यौहार अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों का वजन करना सुनिश्चित हो,तत्पश्चात आकलन कर कुपोषित बच्चों के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में निर्मित अमृतसर का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस आलोक मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सितंबर रविवार को हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित नुवाखायी कार्यक्रम के दौरान माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों की अवहेलना करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित समय सीमा के बाद भी जारी रखा गया। यह घटना कार्यक्रम के दौरान पाई गई जब आयोजनकर्ता ने अनुमति शर्तों का उल्लंघन किया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वनि विस्तारक यंत्र को ज़ब्त कर लिया।इस कार्यवाही के बाद एसडीएम श्री उमेश साहू ने कहा कि भविष्य में भी यदि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया जाता है, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम के आयोजकों को पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया। एसडीएम ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा, और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करें और नियमों का पालन करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा लगातार इस संबंध मे सभी एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैँ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 16 सितंबर 2024 को "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश के मद्देनज़र, जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत अंकोरी, विकासखंड बसना में निर्धारित जिला स्तरीय 'जन समस्या निवारण शिविर' की तिथि को संशोधित कर 18 सितंबर 2024 कर दिया गया है। सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि संशोधित तिथि के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर हितग्राहियों को लाभ दिलाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 1 से 30 सितंबर तक जन सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता के साथ साथ रोज के खाने में किस खाद्य पदार्थ की कितनी मात्रा का सेवन किया जाए जिससे शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो इन विषयों को लेकर अजय कुमार साहू जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा आज वेबिनार का आयोजन किया गया। पोषण माह के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि खान पान की खराब आदत , खराब दिनचर्या से भी शरीर स्वास्थ्य पर असर पड़ता है । इसे हम पोषक तत्वों की सही मात्रा और निरंतर लेने से शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से स्वस्थ्य रह सकते है।
वेबिनार में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि श्री सुधाकर बोदले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि हमारा शरीर हड्डी, खून व मांसपेशियों से मिलकर बना होता है हड्डी की मजबूती कैल्शियम से, खून की कमी आयरन युक्त सामग्री से व मांसपेशी को प्रोटीन एवं वसा की निर्धारित मात्रा से पूरा कर सकते हैं। महिला को स्वस्थ रहने के लिए 20 मिलीग्राम आयरन प्रतिदिन चाहिए। यदि लंबे समय तक शरीर में पोषण की कमी बनी रहती है तो वही धीरे-धीरे कुपोषण के रूप में दिखाई देता है।18 से 35 वर्ष की महिलाओं में उनके बैलेंस डाइट पर कार्य करने की जरूरत है महिला जैसे विवाहित होती है उसकी लगातार काउंसलिंग करने से उसके शरीर में खून की मात्रा का पता कर शरीर में खून की कमी ना हो इसके लिए लगातार परामर्श देना प्रारंभ करना अति उत्तम समय होता है, हमें अपने रोज के भोजन में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है जब हमें उसकी पौष्टिकता के बारे में पता चलती है तो उसके सेवन से हम बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं।
बैलेंस डाइट में सात प्रकार का खाना सभी को जरूरी है अनाज या कंदमूल, दाल या बीज, दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर या दही, अंडा, चिकन या मांस मछली, फल के रूप में पीले फल, सब्जियों के रूप में हरे पत्तेदार सब्जियां इन सात प्रकार के भोज्य पदार्थ में से यदि हमारे रोज के खाने में कोई भी पांच भोज्य पदार्थ को शामिल करते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी रह सकता है। इसके लिए सभी को गृहभेट, शिविर के माध्यम से लोगो को इस जानकारी से लाभान्वित करने से धीरे धीरे एनीमिया और कुपोषण को कम कर सकतें हैं। वेबिनार में जिले के समस्त सीडीपीओ और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत के रूप में मनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बागबाहरा द्वारा आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, स्वच्छ विसर्जन कुंड आदि शामिल हैं।
अभियान के नोडल अधिकारी श्री हेमंत पिस्दा, उप अभियंता, नगर पालिका परिषद बागबाहरा को बनाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के आयोजन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। अभियान का शुभारंभ आगामी 17 सितंबर को सुबह 7:00 बजे नगर पालिका परिषद बागबाहरा से प्रभात फेरी के रूप में होगा, जो झलक चौक तक आयोजित किया जाएगा।इसके बाद वार्ड नंबर 9 नया पुष्प वाटिका में सुबह 8:00 बजे "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण तथा स्वच्छ विसर्जन कुंड कार्यक्रम के तहत स्थानीय मंडी तालाब वॉर्ड क्रमांक 12 में सुबह 10 बजे से गणेश विसर्जन किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक शामिल होंगे।
अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता साइक्लोथान, स्वच्छ फूड स्ट्रीट वेंडर्स कार्यशाला, स्वच्छता लक्षित इकाई जल स्रोत में श्रम दान, स्वच्छता लक्षित इकाई पार्क गार्डन में श्रमदान, स्वच्छता लक्षित इकाई कार्यशाला में श्रमदान, स्थानीय तहसील कार्यालय में साफ सफाई, स्थानीय मिनी स्टेडियम की साफ सफाई, वार्ड क्रमांक 13 14 बागबाहरा का सौंदर्यीकरण, कबाड़ से जुगाड की स्थापना, स्वच्छ मेल स्वच्छ भारत फेस्टिवल, और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खल्लारी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला में साक्षर भारत केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक रामाधीन यादव, प्रधान पाठक श्रीमती मंजू लता यादव, शिक्षक सौरभ गुप्ता, जन प्रतिनिधि गण, VT कु हर्षा ठाकुर, जयंती चक्रधारी उपस्थित रहे।इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साक्षर भारत केंद्र का उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जगाना और लोगों को साक्षर बनाना है।
इस अवसर पर जगमोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि साक्षरता के बिना विकास संभव नहीं है और इस केंद्र के माध्यम से हम लोगों को साक्षर बनाने का प्रयास करेंगे। रामाधीन यादव ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी को दूर करने में मदद करेगा।इस केंद्र के शुभारंभ से खल्लारी और आसपास के क्षेत्रों में साक्षरता की नई किरण जगी है और लोगों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 13 से 23 सितंबर तक सभी 0 से 6 के बच्चो का वजन और ऊंचाई नापने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। पोषण माह और वजन त्यौहार आयोजन के दौरान श्री अजय कुमार साहू ,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महासमुंद ने आंगनवाड़ी केंद्र टोंगोपानीकला , टोंगोदरहा, जोगीडीपा बागबाहरा परियोजना का भ्रमण किया गया ।पोषण जागरूकता शिविर में गर्भवती, धात्री माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि मां को गर्भावस्था से ही खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मां में खून की कमी होने से गर्भ में बच्चे के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी बाधित होता है। मां के शरीर में मौजूद खून से ही बच्चे का पोषण होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माताओं, किशोरी बालिकाओं व ग्राम के अन्य सदस्यों को पोषण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण रंगोली और पोषण स्लोगन के द्वारा सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसके अंतर्गत स्तनपान के फायदे, ऊपरी आहार, प्रथम 1000 दिवस में बच्चों के देख रेख, संतुलित आहार, व एनीमिया (खून की कमी) लंबे समय से खान-पान मे संतुलित आहार के कमी के कारण होता है।साथ ही एनीमिया को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर मे मिलने वाले भाजी का सेवन सप्ताह मे कम से कम 3 से 4 बार करना चाहिए। सेक्टर- कसेकेरा, परियोजना- बागबाहरा की पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रो से प्राप्त होने वाले रेडी टू ईट फूड का सेवन भी निरंतर करने से शरीर को निरोगी रख सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राजस्व सचिव श्री अविनाश चंपावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में एनआईसी वीसी कक्ष से अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू, और अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रमोद कुमार जुड़े थे।राजस्व सचिव श्री चम्पावत ने अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन के प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाएं। नागरिक छोटे-छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं। जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
49 किडनी पीड़ित को वर्तमान में मिल रहा लाभमहासमुंद : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (जीवनधारा) अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुंद में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। जिसका सकारात्मक परिणाम जिले के किडनी के मरीजों को मिल रहा है। अभी तक , प्रति दिवस तीन डायलिसिस सेशन प्रति मशीन के अनुसार अब तक 16828 सेशन किए गये है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क डायलिसिस सुविधा दी जा रही है।अस्पताल में इस समय डायलिसिस हेतु 05 मशीन लगाई गई है। मशीनों द्वारा लगभग 04 घंटे में डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी होती है, मरीज स्थिति के अनुसार मरीज को माह में 08 से बारह बार तक डायलिसिस करवाना पड़ सकता हैं। वर्तमान में डायलिसिस यूनिट में 49 एक्टिव मरीज पंजीकृत है, जो नियमित रूप से डायलिसिस करवाने आते है। उक्त पांच मशीनों में से एक मशीन हेपेटाइटिस सी के मरीजों के लिए कार्य कर रही है।
डायलिसिस के लाभ ले रहे महासमुंद नगर के निवासी 56 वर्षीय रवि तिवारी के साथ आये उनके बेटी वर्षा तिवारी ने बताया कि पहले डायलिसिस के लिए रायपुर जाना पड़ता था, जो काफी खर्चीला और परेशानी भरा होता था अब पास में ही सुविधा मिल जाती है। उन्हे हफ्ते में 02 से 03 बार डायलिसिस के लिए लाता हूं। ग्राम नवागांव तेन्दुकोना के 58 वर्षीय रोहित सिन्हा ने बताया कि लगभग 02 वर्ष रायपुर में जांच के बाद डायलिसिस के सलाह दी गई थी।कुछ समय वहां डायलिसिस के बाद में महासमुन्द के निजी अस्पताल पहुंचे जहां अत्यधिक रूपए व्यय करना पड़ता था परंतु जिला अस्पताल में मिल रही सुविधा से उन्हे राहत मिली है। वर्तमान में डायलिसिस यूनिट के इंचार्ज श्री कृष्णा ठाकुर एवं श्री केशव दिनकर दो टेक्नीशियन कार्यरत है साथ ही दो हाउस कीपिंग स्टॉफ भी रखा गया है, जो निरंतर सेवा दे रहे है। इस युनिट में डायलिसिस के साथ-साथ मरीज को विशेष प्रकार के खानपान के संबंध में भी शिक्षित किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’द’ (ज्भ्24)“ भर्ती परीक्षा रविवार 15 सितंबर 2024 को जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले भर से लगभग 24,198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 87 केंद्रों में दोपहर 12 बजे से 02.15 बजे तक एक पाली में होगा। महासमुन्द जिला मुख्यालय में 38 केंद्रों पर 11,050 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बागबाहरा में 18 केंद्रों पर 4,500, पिथौरा में 18 केंद्रों पर 4,350, बसना में 6 केंद्रों पर 2300 तथा सरायपाली में 7 केंद्रों पर 1998 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और राज्य स्तरीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, हैण्डबॉल 17 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो 14 वर्ष बालक/बालिका, रग्बी 17 वर्ष बालक/बालिका एवं शतरंज में 14,17 व 19 वर्ष के बालक/बालिका हिस्सा लेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम एवं टीकाकरण से संबंधित प्रतिकूल घटनाओं के संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक 11 एवं 12 सितम्बर को रायपुर में आयोजित किया गया था। उक्त कार्यशाला एवं बैठक में जिला महासमुंद को टीकाकरण एवं टीकाकरण से संबंधित प्रतिकूल घटनाओं को रोकने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु राज्य कार्यालय द्वारा डॉ. अरविन्द गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला महासमुंद को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि डॉ. पी.कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मैदानी कार्यकर्ताओं के प्रयास से विगत वर्ष महासमुंद जिले में 95 प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भविष्य में भी अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसी प्रकार की उपलब्धि की अपेक्षा की गई है एवं राज्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किये जाने की शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 सितम्बर को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 820 व्यक्ति सम्मिलित हुए।जिसमें 395 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन, 180 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 165 दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, विभिन्न उपकरण के लिए 22 दिव्यांगों का चिन्हांकन, यूडीआईडी के लिए 345 फार्म संकलन किया गया।शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण तथा जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समन्वय, जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक श्री पुरुषोत्तम दीवान एवं जनपद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर ‘‘जाबो’’ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तमहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु 1 जनवरी 2024 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना है। जिसके तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एंव मतदान प्रक्रिया को सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान योजना बनाई गई है। जिसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर ‘‘जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली की प्रचार-प्रसारसार्वजनिक स्थानों पर किए जाने जिला स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा नगरीय निकाय/जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। नगरीय निकाय के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने जिले के 6 नगरीय निकाय एवं 5 जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें संबंधित नगरीय निकाय व जनपद पंचायत क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे तथा संबंधित नगरीय निकाय के तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में प्रथम चरण अंतर्गत 18 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह द्वितीय चरण अंतर्गत नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को एवं अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा तथा त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर एवं अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से सैकड़ों एकड़ खेतों में छायी हरियालीमहासमुंद : राज्य शासन की लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण योजना से सूखे खेतों में पहली बार पानी पहुंचा है। जिससे सैकड़ों एकड़ सूखे और दरार पड़े खेतों में हरियाली छायी है। किसान अब यहां धान की फसल लेकर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर रहें हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन की झलक सरायपाली अंतर्गत ग्राम टिभुपाली में वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग द्वारा खोदे गए लघु तालाब से किसानों की जिंदगी में खुशी झलक रही है।ग्राम टिभुपाली में वर्ष 2023-24 में लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण योजना अंतर्गत 43.79 लाख रुपए की लागत से तालाब खोदा गया। यहां पहली बरसात में तालाब लबालब हो गया। इससे तालाब के नीचे खेतों में हरियाली बिखर गई। अब यहां के किसान खरीफ में पहली बार धान की फसल ले रहें हैं। तालाब से लगभग 56 किसानों को 39.50 हेक्टेयर क्षेत्र में लाभ होगा।
ग्राम टिभुपाली के किसान श्री विपिल पटेल, रीतु पटेल, शोभित धु्रव, मोनू बरिहा ने बताया कि उनके खेत पहले भर्री किस्म के थे। जिसमें कभी-कभी कुछ फसल लगा दिया करते थे। लेकिन पूरी तरह बरसात के पानी पर और भगवान भरोसे निर्भर रहना पड़ता था। किसान विपिल पटेल जिनकी 6 एकड़ की खेती है ने बताया कि वे पहली बार अपने खेत में धान की फसल लिए है और इस सीजन में भी अच्छी फसल की उम्मीद है।इसी तरह रीतु पटेल के 2 एकड़ खेत, शोभित ध्रुव के 1.50 एकड़ खेत एवं मोनू ध्रवु के 3 एकड़ खेत में धान की फसल लहलहा रही है। ग्राम के सरपंच श्री मोती पटेल ने भी बताया कि इससे फिरहाल 35 एकड़ में सिंचाई हो रही है। 10 किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को इस सफल योजना के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अरण्ड में इसी वर्ष तालाब खनन का कार्य किया गया है। यहां के किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग फसल नहीं हो पाती थी और अंतिम सिंचाई के लिए नाले के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। तालाब खनन से करीब 30 एकड़ खेतों में सिंचाई हो रही है।अरण्ड के सरपंच श्री देवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि तालाब खनन से दोहरा फायदा हुआ है एक तो आसपास के क्षेत्र में भू जल का स्तर बढ़ा है वहीं दूसरी ओर फसल पकने के पूर्व अंतिम सिंचाई के लिए किसान निश्चिंत है। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगामी 05 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों केपेंशन प्रकरणों पर वित्त निर्देश के तहत कार्यवाही के निर्देशमहासमुंद : संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन पर बुधवार को जिला कोषालय अधिकारी कक्ष में जी.पी.एफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुआ। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय कुमार चौधरी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। जिसमें जी.पी.एफ. ऋणात्मक शेष प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा प्रकरण के समय कार्यरत तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियों का विवरण तैयार कर तीन दिवस के भीतर जिला कोषालय महासमुन्द को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आगामी 05 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों पर वित्त निर्देश के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिससे शासन के मंशानुरूप सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा के अंतिम दिवस में आभार आपकी सेवाओं का ऑनलाईन पोर्टल द्वारा जारी जी.पी.ओ. एवं पी.पी.ओ. की प्रति प्रदान किया करते हुए ससम्मान विदाई किया जा सके। महालेखाकार छ.ग. रायपुर द्वारा जारी जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, पेंशन प्रकरण व जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान प्रकरण प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले के अन्य विभागों के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त संबंध में निर्देश जारी किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. के. कुदेशिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथ.स्वा. केन्द्र एवं उप.स्वा.केन्द्र अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए और कम उपलब्धि वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने व ग्रामो को लक्ष्य कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। श्री कुदेशिया ने सिकलसेल जांच प्रति स्वास्थ्य केन्द्र कम से कम 30 जांच कर पोर्टल में एंट्री करे। उन्होनें राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रमो की गतिविधि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सीएमएचओ ने आरसीएच अंतर्गत गर्भवती महिलायो का प्रथम तिमाही में पंजीयन, चार जांच की जानकारी ली गई। हाई रिस्क गर्भवती महिलायो की सूची एवं संभावित प्रसव वाले महिलाओ की सूची केन्द्र मे प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो एवं किसी भी स्थिति मे टीकाकरण हेतु ड्राप आउट एवं लेफट आउट बच्चे न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। युविन एन्ट्री समय मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।कम प्रसव वाले स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं सीएचओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत मुख कैसर, स्तन कैसर, गर्भाशय कैसर के कम स्क्रीनिग किये जाने पर संबंधित सीएचओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो को अपने उप.स्वा. केन्द्र के अंतर्गत ग्रामो मे आउटरीच कैम्प कर समुदाय के समस्त 30 वर्ष से अधिक के व्यक्तियो का स्कीनिग पूर्ण कर पोर्टल मे एन्ट्री करने के निर्देश दिए। एवं रिस्किनिग हेतु लंबित व्यक्तियो का तत्काल स्क्रीनिग करना सुनिश्चित करेगे।
मुख्य ज़िला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष को समस्त प्रकार के आनलाईन एन्ट्री को समय मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अपने क्षेत्र मे किये गये कार्य की जानकारी उच्च स्तर तक प्रदर्शित हो सके। यदि किसी केन्द्र द्वारा एन्ट्री समय मे पूर्ण नही किया जाता है तो उन्हे विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने मौसमी बीमारियो को ध्यान में रखते हेतु समस्त दवाईयां उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। मौसमी बीमारियां जैसे डायरिया, स्वाईन फ्लू आदि का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एस. बढई, आरएमएनसीएच कन्सलटेन्ट श्री संदीप चन्द्राकर, एनसीडी कार्यक्रम से तेजस राठौर, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री हेमकुमार सोनकर, बीईटीओ श्री एम चौधरी एवं सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है, जो 14 फरवरी 2000 से प्रभावी हैं। इस अधिनियम का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव को कम करना और सार्वजनिक स्थानों पर इसके अनुशासन को बनाए रखना है। माननीय उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका में 27 अप्रैल 2017 को यह आदेश दिया कि संबंधित अधिकारी ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ और बिना नागरिकों की शिकायत का इंतजार किए सकारात्मक कार्रवाई करें। यह भी निर्देश दिया गया कि नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।
जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश पालन करने निर्देश दिए हैँ। शासन द्वारा जारी निर्देश में ’’वाहनों पर साउंड बॉक्स और डी.जे. बजाना प्रतिबंध है, यदि ऐसा पाया जाता है, तो साउंड बॉक्स को जब्त कर लिया जाएगा, और दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। ’’शादियों, जन्मदिनों, धार्मिक सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में आयोजकों से ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। यदि आयोजक विरोध करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, साउंड सिस्टम प्रदायकों या डी.जे. संचालकों के उपकरण सीधे जप्त किए जाएंगे।
इसी तरह वाहनों में प्रेशर या मल्टी-टोन हॉर्न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को उसे तत्काल निकालकर नष्ट करने और अपराधियों का डाटा बेस सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। ’’संवेदनशील क्षेत्रों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कोर्ट, और कार्यालयों से 100 मीटर की दूरी के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित है। इस नियम का उल्लंघन करने पर ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को जब्त किया जाएगा और मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना वापस नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पौष्टिक पोषण की जागरूकता एवं एनीमिया और कुपोषण को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों मे विविध गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में बुधवार को पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम की गर्भवती शिशुवती महिला किशोरी बालिका सहित करीब 65 महिलाएं उपस्थित थी।महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री अजय साहू जी द्वारा महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि कुपोषण कम करना है तो सबसे पहले महिलाओं को एनीमिया मुक्त होना आवश्यक है। इस हेतु महिला इतनी जागरूक हो कि हीमोग्लोबिन 11 ग्राम या उससे ज्यादा हो तभी वह गर्भधारण करें. ताकि बच्चा गर्भ में अपना पूर्ण विकास कर सके। पूर्ण गर्भकाल में गर्भवती को पौष्टिक पोषण लेना आवश्यक है। इसके लिए गर्भवती को दिन में बार-बार खाना खाते रहना चाहिए।
गर्भकाल के दौरान समय-समय पर डॉक्टर से चेक करवा कर पौष्टिक गोली आयरन और कैल्सियम फोलिक एसिड, डाक्टर के दिए गए निर्देश अनुसार खानी चाहिए। आंगनवाड़ी में मिलने वाला पौष्टिक रेडी टू ईट गर्भवती स्वयं उसका उपयोग करें क्योंकि वह बहुत पौष्टिक होता है। यदि महिला एनीमिक है तो उसका बच्चा भी कमजोर होगा और जब बच्चा कमजोर होगा तो उसका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाएगा। एनीमिक महिला है तो उसको भी कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक नुकसान हो सकते हैं।जिसका खामी आज उसे स्वयं ही भुगतना पड़ता है। इसके पश्चात सेक्टर पर्यवेक्षक अपर्णा श्रीवास्तव द्वारा कहा गया की छत्तीसगढ़ में 36 प्रकार की भजिया होती है यदि यही भाजी रोज खाई जाए तो एनीमिया की 70 प्रतिशत समस्या वैसी हल हो जाएगी, साथ ही यदि पौष्टिक व्यंजन आपको लेना है तो इसके लिए महतारी वंदन की राशि सरकार द्वारा प्रतिमाह दिया जाता है, जिसे अपने स्वास्थ्य के लिए उपयोग कर सकती है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुन यादव अंजनी साहू कल्याणी यादव चित्ररेखा,और लीला साहू द्वारा पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई.जिसमें यह दर्शाया गया कि इसमें सभी प्रकार के पोष्टीक तत्व होते हैं जो कि हमारे शरीर के बहुत फायदेमंद है स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी फलों का भी उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह शहरी क्षेत्र मे भी महासमुंद के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र मे पूरक पोषण आहार के संबध मे प्रदर्शनी लगाई गई और महिलाओं को पौष्टिक तत्वों और पौष्टिक आहार की जानकरी दी गई। इस दौरान पर्यवेक्षक शीला प्रधान, रितु सिन्हा और कुंती यादव मौजूद थी। जिंदगी को रखना हो खुशहाल, तो रखें स्वस्थ का पूरा ख्याल -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजनानुसार लाभान्वित एवं उपचार करपोषण के सामान्य स्तर में लाएं - विधायक श्री सिन्हामहासमुंद : विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज ग्राम पंचायत खरोरा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में जिला स्तरीय वजन त्यौहार का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों का वजन और ऊंचाई नापी गई। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की और स्वयं बच्चों की वजन का नाप कर उसके पोषण स्तर के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, श्रीमती अनिता जी रावटे, सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर, रमेश साहू, बंटी शर्मा व प्रधानपाठक उमेश गोस्वामी, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय मौजूद थे।
विधायक श्री सिन्हा ने वजन त्यौहार के अवसर पर कहा कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों के पोषण स्तर की जांच पूरी करें। कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजना के अनुसार लाभान्वित एवं उपचार कर पोषण के सामान्य स्तर में लाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ सफाई, टीकाकरण के बारे भी लोगों को जागरूकर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर माताओं के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। अतः सबसे पहले मां को स्वस्थ रखा जाए इसके लिए महिला बाल विकास पूरक पोषण आहार की जानकारी सभी गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रचलित 36 भाजियां का सेवन भी नियमित तौर पर करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
वे नियमित तौर बच्चों के पोषण स्तर की जांच करते रहें। श्री सिन्हा ने मौजूद बच्चों और उनके माताओं से भी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग व अनिता रावटे जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय साहू, परियोजना अधिकारी शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, रितु सिन्हा व कुंती यादव सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, गर्भवती व शिशुवती माताएँ और 0 से 5 वर्ष के बच्चे शामिल रहे।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि 12 सितंबर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर 2024 तक चलेगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। बच्चों के कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित पाए जाने पर उनका समुचित उपचार एवं योजनाओं का लाभ देकर पोषण के सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा। त्यौहार के दौरान किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। एनीमिक पाए जाने पर आयरन फोलिक एसिड दवाई दी जाएगी।
बता दें कि वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन लिंक https://recruitmentmahasamund.in के माध्यम से 26 सितम्बर 2024 तक जिला पंचायत कार्यालय महासमुंद में आवेदन कर सकते हैं।निर्धारित तिथि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। योजना अंतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं संबंधित जानकारी जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित जानकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर महासमुंद की दिव्यांग शांति बाई ठाकुर की प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पैरां से उल्लास लिखकर मुख्यमंत्री को दिखाया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गत दिवस रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय उल्लास मेला कार्यशाला में महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के दैहानीभाठा निवासी आदिवासी समुदाय की श्रीमती शांतिबाई ठाकुर को सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोगों के बीच सम्मान पाकर उत्साहित श्रीमती शांतिबाई ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के, प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती ठाकुर ने उल्लास मेले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होने मंच पर अपने पैर से लिखा जिसके फलस्वरूप श्रीमती शांतिबाई ठाकुर को यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य स्तरीय उल्लास मेले में एक लाख उल्लास साक्षरता केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। इन साक्षरता केन्द्रों को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग के राज्य साक्षरता मिशन द्वारा एक लाख स्वयंसेवी शिक्षक चयनित किए गए हैं।
कार्यक्रम में महासमुंद जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में उल्लास मेला में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महासमुंद जिले से जहां एक ओर डॉ. वीरेंद्र कर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला करना पाली विकासखंड बसना, भारती सोनी शिक्षिका स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद एवं खेमिन साहू शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला बेमचा महासमुंद ने कठपुतली के माध्यम से शब्द प्ले कार्ड अक्षर कार्ड गीत एवं साक्षरता नारों के माध्यम से उल्लास मेला में रायपुर संभाग के टीम की ओर से स्टाल में टीएलएम का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारियों के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मोहन राव सावंत जी, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद की सहभागिता रही। राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह एवं उल्लास मेले में महासमुंद जिले के 100 प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेने एवं महासमुंद जिले का गौरवपूर्ण सहभागिता के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री विनय कुमार लंगेह ने बधाई दी। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने शांति बाई ठाकुर को बधाई देते हुए प्रेरणा स्त्रोत बताएं एवं डीएमसी महासमुंद कमल नारायण चंद्राकर ने भी जिले के अधिकारियों के साथ-साथ टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं महासमुंद जिले को 100 प्रतिशत साक्षर करने हेतु प्रेरित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राचार्य लीडरशिप की भूमिका निभाएं - कलेक्टरमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयको की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विगत वर्ष के कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने औसत से कम प्रतिशत वाले शालाओं के प्राचार्य और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शालाओं के प्राचार्यों से चर्चा कर कमियों और खूबियों के बारे में जानकारी ली।पूरे जिले के प्राचार्य को सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कम से कम 90 प्रतिशत लाने के लिए रणनीति बनाकर लक्ष्य दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत सहित शिक्षा अधिकारी और सभी स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में प्राचार्यों से कहा कि वास्तव में प्रार्चाय स्कूल के धुरी होते हैं वे अपने लीडरशिप भूमिका निभाएं और स्वयं एक उदाहरण बनें। उन्होंने कहा कि जिन विषयों में कमजोर परफॉर्मेंस है उसमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विशेषकर अंग्रेजी और गणित विषयों को लेकर शिक्षक विशेष प्रयास करे। कलेक्टर ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूलों में पालकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। हर माह कम से कम पालक शिक्षक बैठक नियमित रूप से आयोजित किया जाए। परीक्षा के पहले पालकों को परीक्षा की जानकारी दे और उन्हें घर में मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी देवें। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकता था उसमें सुधार करने की रणनीति बनाएं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बच्चों के नियमित टेस्ट पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की साप्ताहिक और मासिक टेस्ट लेना सुनिश्चित करें और प्रगति पत्रक के माध्यम से उनके परिणामों की समीक्षा करते रहें। कलेक्टर ने प्राचार्यों से कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आएं और अपना कोर्स पूरा करें। स्कूल में किसी भी तरह की नशाखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी मिलने पर सीधे सस्पेंड किए जायेंगे। बैठक में परीक्षा परिणाम का पांच वर्गों के अनुसार समीक्षा की गई जिसमें 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय जिनकी संख्या शून्य है, 30 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम वाले शालाओं की संख्या 09, 60 से 90 प्रतिशत तक वाले विद्यालयों की संख्या 97 एवं 90 से अधिक 68 और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 14 विद्यालयों की समीक्षा की गई। ज्ञात है कि जिले में कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले 14 स्कूल एवं 12वीं में 20 स्कूल शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने कहा कि बच्चों से अधिक से अधिक संवाद करने की आवश्यकता है। प्राचार्य भी बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझ कर हल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाना भी आवश्यक है। इसलिए प्राचार्यगण इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में इस सत्र में बेहतर रिजल्ट आएगा। इस अवसर पर हाई स्कूल परसदा, मेमरा, पिथौरा, सिरबोड़ा, केजुवा, महासमुंद नयापारा, पटेवा के प्राचार्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न निर्माण कर प्रति सप्ताह मूल्यांकन करने से, तिमाही, छमाही परीक्षा को बोर्ड पैटर्न में प्रश्न पत्र निर्माण कर बच्चों से हल करने से एवं विगत 5 वर्षों के अनसॉल्वड पेपर को अच्छे से अभ्यास करने से रिजल्ट में सुधार जरूर होगा।
सभी शिक्षक यदि ठान ले कि हमको बेहतर से बेहतर रिजल्ट देना है तो कोई बड़ी बात नहीं है। सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना शामिल था। इसके अलावा लेखन कौशल को भी अभ्यास में लाना होगा।बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर, व श्री नंद किशोर सिन्हा सहायक संचालक, परियोजना समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, पांचो विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर महासमुंद की दिव्यांग शांति बाई ठाकुर की प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पैरों से लिखकर मुख्यमंत्री को दिखाया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गत दिवस रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय उल्लास मेला कार्यशाला में महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के दैहानीभाठा निवासी आदिवासी समुदाय की श्रीमती शांतिबाई ठाकुर को सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोगों के बीच सम्मान पाकर उत्साहित श्रीमती शांतिबाई ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के, प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती ठाकुर ने उल्लास मेले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया।उन्होने मंच पर अपने पैर से लिखा जिसके फलस्वरूप श्रीमती शांतिबाई ठाकुर को यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त हुआ। सीएम साय ने राज्य स्तरीय उल्लास मेले में एक लाख उल्लास साक्षरता केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। इन साक्षरता केन्द्रों को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग के राज्य साक्षरता मिशन द्वारा एक लाख स्वयंसेवी शिक्षक चयनित किए गए हैं। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक श्री रेखराज शर्मा भी मौजूद थे।