-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगिता में 5 जोन से 360 खिलाड़ी भाग लें रहे हैंकबड्डी, खो-खो एवं रग्बी खेल का होगा आयोजनखेल से जिंदगी में अनुशासन आता है - सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरीमशाल जलाकर व ध्वजारोहण कर किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भमहासमुंद : जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ आज सासंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहरण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगे जर्सी में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सासंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने शपथ दिलाई। यहां शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिकारी एवं खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे।कार्यक्रम का समापन 26 सितम्बर 2024 को मिनी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ के पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मौजूद थे।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत गर्व और खुशी महसूस कर रही हूँ। यह प्रतियोगिता न केवल हमारी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे मानसिक और नैतिक विकास का भी प्रतीक है। खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेना, चाहे परिणाम जो भी हो, सबसे महत्वपूर्ण होता है। खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है। जो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, वे पहले से ही विजेता होते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राज्य को गौरवान्वित करेंगे।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि आज के खिलाड़ी ही भविष्य के सफल इंसान बनेंगे। आज आप मैदान पर है कल किसी और बड़े स्थान में आपकी जगह होगी। उन्होंने कहा कि हार और जीत से ज्यादा आवश्यक मैदान में उतरकर खेलना है। ये आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाते है। आप सभी खेल भावना को बनाए रखते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें। अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सह-खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक सच्चे खिलाड़ी की तरह खेलें।उन्हांने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े से सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री संदीप दीवान, पार्षदगण श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्रीमती मीना वर्मा, श्री मुन्ना देवार, श्री मनीष शर्मा, राहुल चंद्राकर एवं श्रीमती कौशिल्या बंसल, श्री आनंद साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती निरंजना शर्मा, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे।
विदित है कि प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा सहित कुल 5 जोन से कुल 360 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिसमें से प्रत्येक जोन से 72 खिलाड़ी एवं 5 जोन से कुल 100 कोच व मैनेजर रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 03 खेल शामिल किए गए है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो में 14 वर्ष बालक/बालिका एवं रग्बी में 17 वर्ष बालक/बालिका कुल 180-180 बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सोहर गीत और पोषण गान के माध्यम से दी गई संगीतमय जानकारीशहरी परियोजना सेक्टर 1 में पोषण माह और वजन त्यौहार का आयोजनमहासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक महासमुंद जिले के कुल 1790 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के अंतिम सप्ताह में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों द्वारा रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस रैली का उद्देश्य बच्चों और ग्रामीणों में संतुलित आहार के साथ साथ पोषण आहार की निरंतरता, मात्रा और खाने के तरीके पर लोगो तक जन जागरूकता लाना है। सही मात्रा में पौष्टिकता युक्त भोजन लेने पर ही हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है ।महासमुंद शहरी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 1 के ईमली भाठा यतियतन लाल वार्ड के सेन भवन में पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संतुलित आहार एवं खानपान की जानकारी दी गई।
विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन कर गर्भवती और शिशुवती माताओं को खानपान के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने कहा कि गर्भवती माताओं के लिए जीवन के सुनहरे एक हजार दिन विशेष होते हैं। बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य या मस्तिष्क 90 प्रतिशत विकास हो जाता है। इस अवधि में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। उन्होंने महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की समझाईश देते हुए कहा कि समय पर पौष्टिक आहार लेवें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी का भी लाभ उठाएं। इस दौरान बच्चों का वजन लिया गया एवं रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा सोहर गीत और पोषण गान गाकर बच्चों के आशीष और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। पोषण गीत के माध्यम से भी उनके स्वास्थ्य और मानसिक, शारीरिक विकास हेतु प्रेरित किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक ने बताया कि महिला को स्वस्थ रहने के लिए 20 मिलीग्राम आयरन प्रतिदिन चाहिए। यदि लंबे समय तक शरीर में पोषण की कमी बनी रहती है तो वही धीरे-धीरे कुपोषण के रूप में दिखाई देता है।18 से 35 वर्ष की महिलाओं में उनके बैलेंस डाइट पर कार्य करने की जरूरत है महिला जैसे विवाहित होती है उसकी लगातार काउंसलिंग करने से उसके शरीर में खून की मात्रा का पता कर शरीर में खून की कमी ना हो इसके लिए लगातार परामर्श देना प्रारंभ करना अति उत्तम समय होता है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक शीला प्रधान, कुंती यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हाजरा निशा खान, जानकी आर्य, राखी शर्मा, कुंती साहू सहित महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 24 सितंबर को शाम को कुपोषण मुक्ति हेतु मशाल रैली, 25 सितंबर को बाजार हाट में पोषण जागरूकता, 26 सितंबर को समस्त कार्यकर्ता की पोषण भी पढ़ाई भी पर कार्यशाला, 27 सितंबर को पंचायतों में विशेष पोषण सभा (जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ), 28 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा ( आंगनवाड़ी और पोषण वाटिका, हितग्राही के पोषण बाड़ी की साफ-सफाई ) एवं 29 सितंबर को व्यंजन, रंगोली, मेहंदी और पोषण खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठेकेदारों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शुक्रवार शाम जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो एजेंसी कार्य कर रहे हैं वह अपने कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें तथा तृतीय पक्ष परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि रेट्रो फिटिंग और हर घर जल पहुंच योजना को समय सीमा पर पूर्ण करें, पहले जल स्रोत की जांच करें उसके पश्चात ही टंकी और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि पाइपलाइन और टोंटी की टूट के लिए ग्राम पंचायत के साथ मिलकर समन्वय बनाएं और निगरानी करें। श्री लंगेह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता में हर घर जल पहुंचना जरूरी है, सभी को स्वच्छ जल पहुंचाना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। बैठक में सभी क्रियान्वयन एजेंसी शामिल थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी तीन-तीन माह में जल जीवन योजना की समीक्षा कार्य योजना बनाकर प्रगति की जानकारी दें साथ ही कहा कि प्रत्येक माह जल जीवन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि तृतीय पक्ष निरीक्षण कार्य के गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए अति महत्वपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस एजेंसी के द्वारा ग्रामवार कार्य की प्रगति निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने के पश्चात ही समय वृद्धि प्रदान किए जाने की निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी ठेकेदारों को तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी, आई एस ए जिम्मेदारी के साथ गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रिट्रोफिटिंग, सोलर आधारित योजना एवं जल स्त्रोत की उपलब्धता व खनन की समीक्षा की।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में अभी तक 59 ग्राम पंचायत में पूर्ण रूप से हर घर जल सेवा पहुंच चुका है तथा शेष कार्य अभी जारी है। उन्होंने बताया कि हर घर जल प्रमाणित ग्राम की संख्या 59 है। कार्य पूर्ण ग्राम 194 है क्रेडा के माध्यम से 43 में से 37 कार्य पूर्ण हो गए हैं। एक समूह जल योजना में कार्य जारी है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, सभी क्रियांवायन एजेंसी सहित पी एच ई के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वजन त्यौहार में अयाज, हर्षित, रोली, टियार ने खुश होकर वजन नपवायापोषण माह में भाजी के महत्व को समझाया जा रहाशिशुवती एवं गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही हैमहासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए महासमुंद शहरी सेक्टर क्रमांक 01 में निरंतर पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सेक्टर क्रमांक 01 के परसदा और विश्वकर्मा नगर में परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक के मार्गदर्शन में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। आज शुक्रवार को महासमुंद शहरी सेक्टर के क्रमांक 01 के संजय नगर नयापारा वार्ड में पर्यवेक्षक शीला प्रधान के मार्गदर्शन में पोषण जागरूकता, वजन त्यौहार और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीमती नाविक ने उपस्थित बालिकाओं एवं गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को परामर्श देते हुए कहा कि माता यदि जागरूक स्वस्थ्य हैं तो उनके आने वाली संतान भी स्वस्थ्य व सुपोषित होगें।
माता सृजनकर्ता हैं अतः माताओं को अपने संतान के पोषण पर ध्यान रखना चाहिए। यहां बच्चों का वजन कराकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लिये गये वजन एवं ऊंचाई की जॉच की गई। सही वजन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का सही वजन लेकर उनके पालकों को पोषण स्तर से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। पोषण माह के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि माता के गर्भवती होने के बाद उसके शरीर में खून की कमी होती है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान माता का ही रक्त बच्चे के शरीर की गतिविधि को संचालित करती है। पोषण अभियान के विभिन्न थीमों (एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, समग्र पोषण, बेहतर प्रशासन परदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकीय) के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।संजय नगर नयापारा वार्ड में पोषण माह अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन32 गर्भवती एवं शिशुवती माताएं हुई लाभान्वितराष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 1 से 30 सितंबर तक जन सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता अंतर्गत आज महासमुंद शहरी सेक्टर के क्रमांक एक के संजय नगर नयापारा वार्ड में पोषण जागरूकता, वजन त्यौहार और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने बताया कि माताओं का शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो इसके लिए खान पान की सही आदत, उत्तम दिनचर्या से भी शरीर स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है।पोषक तत्वों की सही मात्रा और निरंतर लेने से शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से स्वस्थ्य रह सकते है। इस दौरान महिला विकास विभाग के समन्वय से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 32 गर्भवती एवं शिशुवती माताओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। उन्हें एनीमिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया। वजन त्यौहार अंतर्गत अयाज खान, हर्षित, टियार, रोली देवांगन का वजन किया गया। यहां सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में पाया गया।
उन्होंने बताया कि महिला को स्वस्थ रहने के लिए 20 मिलीग्राम आयरन प्रतिदिन चाहिए। यदि लंबे समय तक शरीर में पोषण की कमी बनी रहती है तो वही धीरे-धीरे कुपोषण के रूप में दिखाई देता है। 18 से 35 वर्ष की महिलाओं में उनके बैलेंस डाइट पर कार्य करने की जरूरत है महिला जैसे विवाहित होती है उसकी लगातार काउंसलिंग करने से उसके शरीर में खून की मात्रा का पता कर शरीर में खून की कमी ना हो इसके लिए लगातार परामर्श देना प्रारंभ करना अति उत्तम समय होता है , हमें अपने रोज के भोजन में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है जब हमें उसकी पौष्टिकता के बारे में पता चलती है तो उसके सेवन से हम बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं।बैलेंस डाइट में सात प्रकार का खाना सभी को जरूरी है अनाज या कंद मूल, दाल या बीज, दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर या दही, अंडा, चिकन या मांस मछली, फल के रूप में पीले फल, सब्जियों के रूप में हरे पत्तेदार सब्जियां इन सात प्रकार के भोज्य पदार्थ में से यदि हमारे रोज के खाने में कोई भी पांच भोज्य पदार्थ को शामिल करते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी रह सकता है। प्रतिदिन भाजियों का सेवन करना चाहिए। इस दौरान स्थानीय पार्षद कमला बरिहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीना तनवीर, रिपा बिहारी, पुष्पा साहू, अंजू चंद्राकर व मितानिन, किशोरी बालिका तथा महिलाएं उपस्थित रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पिथौरा ब्लॉक के ग्राम लामीडीह की महिलाओं ने अपने दृढ़ संकल्प और परिश्रम से एक नई सफलता की इबारत लिखी है। एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के अंतर्गत “दुर्गा महिला स्व सहायता समूह“ को छत्तीसगढ़ महिला कोष से फैंसी स्टोर्स के संचालन हेतु 2 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया। इस समूह में कुल 11 सदस्य हैं, जो सामूहिक रूप से दुकान का संचालन करते हैं। समूह की सचिव श्रीमती चित्ररेखा चंद्राकर, जो शिक्षित हैं, समूह के लेन-देन और हिसाब-किताब का प्रबंधन करती हैं।समूह की अध्यक्ष, श्रीमती शीतला गौतम के नेतृत्व में, समूह ने “दुर्गा फैंसी स्टोर्स“ की स्थापना की, जो अब ग्रामीण क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण दुकान बन चुकी है। प्रतिदिन दुकान की बिक्री लगभग 500 से 600 रुपये होती है। समूह के सदस्य हर सप्ताह बैठक लेकर बिक्री और खर्चों का हिसाब-किताब करते हैं। हर तीन महीने में सामग्री की लागत निकालने के बाद 50 प्रतिशत लाभांश समूह के सभी सदस्यों में बांटा जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।दुकान के माध्यम से समूह न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि स्थानीय समुदाय भी रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है। समूह की नियमित रूप से जमा की गई किश्तों ने उनके व्यवसाय को सफल बनाया है। यह कहानी उन सभी ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ना चाहती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : हर किसी का सपना होता है कि वह अपने खुद के पक्के घर में रहे, जहां वे निश्चिंत होकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सकें। महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत मरौद निवासी श्री बरसाती कमार का भी यही सपना था। वह कई वर्षों से अपने परिवार की गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कच्चे मकान में रहने को मजबूर था। परंतु, उनकी किस्मत तब बदली जब उन्हें प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के तहत पक्का घर मिल गया।बरसाती कमार ने अपने पुराने कच्चे मकान में जीवन बिताने की कठिनाइयों के बारे में बताया कि बारिश के मौसम में उन्हें सबसे अधिक परेशानी होती थी। बारिश के पानी से घर में रखा सारा सामान खराब हो जाता था और हर साल मकान की मरम्मत में बहुत पैसे खर्च हो जाते थे। मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले बरसाती के लिए पक्का मकान बनवाना सपना ही था। गरीबी के कारण वे अपना एक स्थिर और सुरक्षित घर बना सकें। जब ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री जन-मन योजना की आवास चयन सूची में आ गया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस योजना के तहत उन्हें तीन किस्तों में धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई और काम के आधार पर उन्हें कुशल मजदूरी का भुगतान भी किया गया। इससे उन्होंने अपने पक्के घर का निर्माण पूरा किया और अब वे उसी घर में रहने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना ने उनके सपनों को साकार किया है और अब वह निश्चिंत होकर अपने घर में जीवन बिता रहे हैं। बरसाती कमार को सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है, इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सरकारी सेवाओं से जोड़ा गया है। जैसे कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाते बनाए गए, जिससे उनकी पहचान और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
राशन कार्ड के माध्यम से अब परिवार को नियमित रूप से सरकारी राशन मिल रहा है, जिससे उनके भोजन की समस्याएं काफी हद तक सुलझ गई हैं। आयुष्मान भारत कार्ड से अब उनका परिवार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकता है। बैंक खाते और आधार कार्ड के माध्यम से उन्हें सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहे हैं। उनके घर को नल कनेक्शन की भी सुविधा दी गई।इससे अब उनके परिवार को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी घर पर ही हो गई है। यह उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत है, जो पहले पानी के लिए कई कष्ट झेलता था। बरसाती कमार ने प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के तहत मिले इस पक्के घर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगिता में 5 जोन से 360 खिलाड़ी भाग लेंगेप्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो एवं रग्बी खेल आयोजित होंगेमहासमुंद : महासमुंद के मिनी स्टेडियम में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासुपर एवं सरगुजा जोन से कुल 360 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें से प्रत्येक जोन से 72 खिलाड़ी एवं 5 जोन से कुल 100 कोच व मैनेजर रहेंगे। कलेक्टर एवं अध्यक्ष आयोजन समिति श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें अलग-अलग जोन के लिए आवास व्यवस्था एवं मार्च पास्ट की जोन प्रभारी नियुक्त किए गए है।कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 26 सितम्बर को होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेम्बर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 03 खेल शामिल किए गए है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो में 14 वर्ष बालक/बालिका एवं रग्बी में 17 वर्ष बालक/बालिका कुल 180-180 बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी राज्योत्सव के अवसर पर दिए जाने वाले “दानवीर भामाशाह सम्मान 2024“ के लिए योग्य व्यक्ति और संस्थाओं से प्रविष्टियां मंगाई गई हैं। यह सम्मान उन व्यक्तियों या संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा जो दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। चयनित व्यक्ति या संस्था को एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पात्रता में व्यक्ति या संस्था का छत्तीसगढ़ में निवासरत और कार्यरत होना आवश्यक है।पूर्व में किए गए कार्यों में उत्कृष्टता होनी चाहिए और वर्तमान में भी वे सक्रिय हों। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी अन्य पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं तो उसका विवरण देना होगा। किए गए कार्यों पर प्रकाशन या प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणी, पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख आदि का उल्लेख करना होगा। कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र आवश्यक होगा, जिसमें उनके कार्यों की निरंतरता और निर्विवादता पर टिप्पणी हो। पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति और पासपोर्ट साइज के 03 फोटोग्राफ्स भी जमा करने होंगे। प्रविष्टियां 25 सितंबर 2024 से पूर्व उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, महासमुंद को भेजी जा सकती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण वाटिका और बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच, वजन और ऊंचाई का किया सत्यापनमहासमुंद : जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को परियोजना पिथौरा के आंगनबाड़ी केन्द्रों में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती अर्चना राणा सेठ ने दौरा कर वजन त्यौहार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नयापारा खुर्द और पण्डरीखार के सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर सत्यापन किया।संयुक्त संचालक अर्चना राणा सेठ ने पोषण वाटिका का भी दौरा किया और बच्चों के लिए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और बच्चों के समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डे उपस्थित थे।बतादें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से वजन और ऊंचाई मापने की इस प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों के शारीरिक विकास पर नजर रखी जा रही है। विभाग का उद्देश्य इन गतिविधियों के जरिए बच्चों में कुपोषण को कम करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली प्रदान करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा निकाली गई स्वच्छता पर अधारित संदेश रैलीमहासमुंद : माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार महात्मा गंाधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर दिनांक 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक ’’स्वच्छता ही सेवा’’ दिवस मनाए जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि उक्त अभियान ’’स्वच्छता ही सेवा’’ के परिपेक्ष्य में आज जिला न्यायालय परिसर महासमुंद में न्यायाधीशगण सहित न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई किया गया तथा सम्मिलित सभी को स्वच्छ तथा अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा अभियान में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता गतिविधिया की भावना स्वैच्छिकता और श्रमदान है। यह स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य लोगों में अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उपन्न करना है। स्वच्छता हमारें जीवन का अभिन्न अंग है और इसे हम बचपन से सीखते आए है और उम्र के साथ ये हमारी आदत बन जाती है।हम बचपन से अन्य व्यव्हार जैसे बोलना, चलना सिखते है ठीक उसी प्रकार हमे सफाई की भी शिक्षा मिलती जाती है। हमे जीवन भर स्वच्छता का विषेष ध्यान रखना चाहिए। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। इसी तरह ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पर अधारित तहसील मुख्यालयों में स्थित न्यायालयों के अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा न्यायालय कक्ष तथा न्यायालय परिसरों की साफ-सफाई की गई।इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण सहित अधिकारी-कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ पीएलव्ही उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम चनाट की निवासी श्रीमती भूमिका पटेल ने अपनी लगन और मेहनत से खुद के जीवन को एक नई दिशा दी है। पति के निधन के बाद जब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में, श्रीमती पटेल ने हार नहीं मानी और खुद का व्यवसाय करने का निर्णय लिया। आर्थिक संकट से जूझ रही भूमिका को पता चला की मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना द्वारा महिलाओं को व्यापार करने के लिए ऋण और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक से हुई।उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी दी और जाना कि वह इस योजना के लिए योग्य हैं। भूमिका ने योजना के तहत आवेदन किया और अपने स्वरोज़गार की योजना को प्रस्तुत किया। आवेदन करने पर उन्हें बालविकास परियोजना बसना द्वारा 40,000 रुपये का ऋण प्रदान किया गया, जिसका उपयोग उन्होंने बकरी पालन के व्यवसाय में किया। उनके इस प्रयास ने उन्हें न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद की, बल्कि उन्हें अपने आत्म-सम्मान को भी बढ़ाने का अवसर दिया।
भूमिका ने बताया कि सक्षम के तहत जो ऋण लिया था उसकी नियमित किस्त जमा करती है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष के भीतर, बकरी पालन से होने वाले मुनाफे ने उनके परिवार को स्थिर आय प्रदान की। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने गांव में कृषि भूमि को गिरवी रखकर खेती की शुरुआत भी की, जिसने उनके व्यवसायिक विस्तार और आर्थिक सुदृढ़ता को बढ़ाया है। सक्षम योजना के अंतर्गत मिले इस सहयोग ने श्रीमती भूमिका पटेल को न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन भी प्रदान किया। यह योजना आर्थिक परेशानियों से घिरी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ अपने पैरों में खड़े होने का मौका भी प्रदान कर रही है।भूमिका ने इस योजना के संचालन के लिए शासन को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्वयं सक्षम सुरक्षा योजना प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने सभी पात्र महिलाओं को कम ब्याज दर पर हमें प्रदान करने का प्रावधान किया है जिससे वह सभी महिलाएं अपना लघु उद्योग शुरू कर सकें । व्यवसाय आरंभ करने हेतु आसान शर्तों पर एक लाख रुपये तक का प्रदाय किया जाता है । उक्त की वापसी साधारण वार्षिक ब्याज की दर पर किस्तों में की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत अंकोरी के ग्राम नायकटांडा में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उल्लास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. सावंत, जिला परियोजना अधिकारी उल्लास कार्यक्रम श्री रेखराज शर्मा, जे.आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, श्री पुर्णानंद मिश्रा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक बसना उपस्थित थे।शिक्षार्थी गीता नायक, भूमिसुता नायक, वेदबाई, रमशिला नायक, मालती बाई, सिरा बाई, गणेशी नायक, कौशल्या नायक, पनी बाई, विमला नायक स्वयंसेवी, श्रीमती कुसुम नायक ने कलेक्टर का स्वागत बंजारा गीत गा कर तथा हुलहुली बजा कर किया। स्वयं सेवी शिक्षक कुसुम ने उल्लास प्रवेशिका को कैसे पढ़ाएंगे इसकी जानकारी दी तथा 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कराने की बात कही। इस अवसर पर सीएसी श्री आरिफ बेग, प्रधानपाठक श्री पृथ्वीलाल पारेश्वर, उपसरपंच श्रीमती लखनेश्वरी नायक एवं अन्य सहयोग कर्ता श्री नारायण राठौर व श्री गंगाराम राठौर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब बुनकरों के दिन फिरेंगेशाला निरीक्षण में प्राचार्य और शिक्षक को नोटिस देने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को भंवरपुर में संबलपुरी साड़ी निर्माण में लगे बुनकरों और कारीगरों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने कहा कि संबलपुरी साड़ी की बाजार में अच्छी मांग है, यहां गुणवत्तापूर्ण और अनेक रंग बिरंगे और पारंपरिक डिजाइन में साड़ी तैयार की जा रही है। जिसकी सराहना कलेक्टर द्वारा की गई। कलेक्टर ने बुनकरों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए उचित बाजार की व्यवस्था की जाएगी।ऑनलाइन मार्केटिंग से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों को सीधा फायदा हो, ना कि किसी भी बिचौलियों के माध्यम से। इसके लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। ज्ञात है कि उड़ीसा प्रान्त से लगे होने के कारण यहां छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संबलपुरी साड़ियों की विशेष मांग है। कलेक्टर ने बुनकरों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने कहा। इस दौरान बुनकर समिति के अध्यक्ष श्री रमेश देवांगन ने कलेक्टर को बुनकरों की समस्याओं और उपलब्धियां की भी जानकारी दी।
तत्पश्चात कलेक्टर ने भंवरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां साफ सफाई और अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छता को लेकर प्राचार्य को विशेष निर्देश दिए एवं बिना ऑनलाइन आवेदन देकर अवकाश में गई शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य को भी इस संबंध में नोटिस जारी करने कहा गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
26 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और 800 किग्रा. महुआ लाहन के साथ दो आरोपी गिरफ़्तारमहासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश के तारतम्य में आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गश्त के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम गड़बेड़ा, थाना पिथौरा में आरोपी परसराम उम्र 31 वर्ष एवं राहुल बघेल उम्र 27 वर्ष से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर उसके रिहायशी मकान, बरामदा एवं बाड़ी की विधिवत तलाशी ली जाने पर आरोपी परसराम गर्गे के रिहायशी मकान की बरामदा से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्चीमहुआ शराब एवं 460 किलोग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान बरामद हुआ एवं आरोपी राहुल बघेल के रिहायसी मकान व बाड़ी से 11 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 340 किलोग्राम शराब बनाने योग्य महुआ लहान बरामद हुई, जिसे विधिवत जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की प्रकृति धारा 59 (क) आब. एक्ट के तहत अजमानतीय होने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई उत्तम बुध्द भारद्वाज सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त पिथौरा की टीम द्वारा की गयी, जिसमें समस्त आबकारी स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिलबसना के ग्राम अंकोरी में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर शिविर मे बड़ी संख्या में आए ग्रामीणकुल प्राप्त आवेदन में से 149 का मौके पर हुआ निराकरणमहासमुंद : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज बसना विकासखंड के दूरस्थ एवं ओड़िशा प्रान्त से लगे ग्राम अंकोरी में आयोजित किया गया। यहाँ कलेक्टर श्री विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशानिक अधिकारी शिविर मे मौजूद थे। शिविर में अंकोरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुपोषण शपथ भी लिया गया। शिविर में कुल 323 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 149 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर मे अध्यक्ष श्रीमती रुखमणी सुभाष पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदावती सोमनाथ पाड़े, विधायक प्रतिनिधि श्री अरविन्द मिश्रा, श्री ओपी चौधरी, श्री शीत गुप्ता, श्री विजय पटेल, श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, श्री टी के लाल साव, सरपंच अंकोरी श्री रविन्द्र डडसेना सहित जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रविराज ठाकुर, जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुखमणी पटेल ने कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए दूरस्थ अंचल में शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती ने कहा कि जो लोग यहाँ उम्मीद से आए हैं, उनका समस्या का निराकरण प्राथमिकता से हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित किया गया है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंकोरी में आज जिले का दूसरा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में आमजनों द्वारा शिकायत और मांग संबंधी अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं।संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन में आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि हम सब यहाँ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आये हैं। इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है।
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
स्टॉल का किया निरीक्षण
शिविर में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों, शिकायतों के संबंध में लिखित आवेदन एवं मौखिक माध्यम से कलेक्टर को समस्याओं के बारे में बताया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा। इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।शिविर स्थल में प्राथमिक शाला करनापाली के छात्राओं ने वैदिक गणित मौखिक रूप से हल करके कलेक्टर को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहाँ 60 बच्चों को वैदिक रीति से गणित सिखाया जा रहा है। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा देखकर शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। हायर सेकेण्डरी स्कूल अंकोरी में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती सायकल अंतर्गत 35 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया।
नन्हें शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं को दी गई सुपोषण टोकरी
महिला एवं बाल विकास द्वारा शिविर में विभागीय योजनाओं के तहत 2 नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं 02 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, परिवहन, श्रम पंजीयन के लिए स्टॉल लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 190 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप और उपचार किया गया।
शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण
शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासकीय योजनाओं के संबंधित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आज वार्ड नम्बर 26 पंचशील नगर वार्ड शहरी परियोजना में पोषण माह के तहत वजन त्योहार का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद श्री मनीष शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को तिलक लगाकर की। वार्ड पार्षद ने अपील की कि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों का वजन अवश्य कराएं। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुम नामदेव, सुधा अंबिलकर, हर्षा बोटकेवर, यूनानी डॉ. अशपक अहमद, उषा बघेल व बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे। गर्भवती, शिशुवती, महिला, किशोरी बालिका सहित करीब 65 महिलाएं उपस्थित थी।
महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक कुंती यादव ने वार्ड वासियों को जानकारी दी की आंगनबाड़ी केंद्र में पालक गण अपने बच्चों का वजन अवश्य कराएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ले की बच्चों का वजन स्तर क्या है। उन्होंने बताया कि किशोरी बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण किया जाता है उसके साथ ही एनीमिक महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाता है। उन्होंने 36 प्रकार की भाजियों का सेवन कर एनीमिया की समस्या से निजात पाने महिलाओं को जानकारी दी।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुपोषण कम करने महिलाओं को एनीमिया मुक्त होना आवश्यक है। इसके लिए महिलाओं को पौष्टिक पोषण लेना अनिवार्य है। हीमोग्लोबिन 11 ग्राम या उससे ज्यादा हो तभी महिलाएं गर्भधारण करें. ताकि बच्चा गर्भ में अपना पूर्ण विकास कर सके। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुम नामदेव के द्वारा पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें यह दर्शाया गया कि व्यंजन में सभी प्रकार के विद्यमान पौष्टिक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार नगरपालिका, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) तैयार करने के लिए तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने कहा कि किसी भी निर्वाचन की सफलता में निर्वाचक नामावली का शुद्ध होना बहुत आवश्यक है। अतः निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्य में पर्याप्त सावधानी बरती जाएं। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली को आधार मानकर नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए वार्ड वार मतदाता सूची तैयार की जाएगी।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत वार मतदाता सूची तैयार की जाएगी। तत्पश्चात इनका प्रारम्भिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। जिसके लिए नगरीय क्षेत्रों में 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 की अवधि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।
इस दौरान सभी मतदान केन्द्रां में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा मतदाताओं से प्रारूप क में नाम जोड़ने के लिए, प्रारूप ख में संशोधन के लिए तथा प्रारूप ग में मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। किसी मतदाता का नाम नगरीय अथवा पंचायत क्षेत्रों के मतदाता सूची में तभी जोड़ा जाएगा जब उसका नाम पहले से ही संबंधित विधानसभा के मतदाता सूची में हो। ऐसा न होने पर उस मतदाता को पहले अपना नाम विधानसभा के मतदाता सूची में जुड़वाना होगा।तत्पश्चात प्रारूप क (1) में सीधे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा तभी उसका नाम नगरीय अथवा पंचायत क्षेत्रों के मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रपत्र जैसे आधार पत्रक भाग एक एवं भाग दो, प्रकरण रजिस्टर तथा विभिन्न प्रारूपों को भरने की भी जानकारी दी गई। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने नगरीय तथा पंचायत क्षेत्रों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्री संजय शर्मा, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्रीमती मोनिका साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था।प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन की सार और देश के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान की झलक दिखाई देती है। उन्होंने सभी छायाचित्रों का अवलोकन करते हुए गर्व महसूस की। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भेंट किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मनाया जाएगा। जिसमें 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों में स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता (स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल) तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि जिले में सभी जनपद पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया जाना है।जिसमें जनपद पंचायत बागबाहरा में 23 सितम्बर, महासमुंद में 24 सितम्बर, पिथौरा में 25 सितम्बर, बसना में 26 सितम्बर और सरायपाली जनपद पंचायत में 27 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर में स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कामगार में श्रम पंजीयन एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर लाभ पहुंचाया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्री आलोक ने सभी सफाई मित्रों को इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल 18 और 19 सितम्बर को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल आज 18 सितम्बर को शाम 06ः30 बजे गरियाबंद से प्रस्थान करेंगे तथा 08ः00 बजे महासमुंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री बघेल गुरुवार 19 सितम्बर 2024 को 10ः30 बजे स्थानीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 02ः00 बजे से 04ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात शाम 06ः00 बजे रायपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों के पोषण स्तर से पालकों को अवगत कराने दिए निर्देशमहासमुन्द : संतुलित आहार ही स्वस्थ शरीर का आधार है। किसी भी राष्ट्र के विकास में हर नागरिक का स्वस्थ्य रहना आवश्यक होता है उसमे सबसे बड़ा योगदान महिलाओं और बच्चों का रहता है वे जब शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होंगे तो समाज भी निरोगी होगा। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता के लिए विकासखंड सरायपाली के आंगनवाड़ी केंद्र खम्हारपाली बी एवं छुईपाली बी में आज आयोजित पोषण जागरूकता शिविर में विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद शामिल हुए।विधायक श्रीमती नंद द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि माता यदि जागरूक स्वस्थ् हैं तो उनके आने वाली संतान भी स्वस्थ् व सुपोषित होगें। माता सृजनकर्ता हैं अतः माताओं को अपने संतान के पोषण पर ध्यान रखना चाहिए। विधायक श्रीमती नंद द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारपाली में कुमारी काब्या प्रधान की वजन कराकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लिये गये वजन एवं ऊंचाई की जॉच की गई। सही वजन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का सही वजन लेकर उनके पालकों को पोषण स्तर से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
पोषण माह के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए श्री अजय कुमार साहू जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला महासमुंद ने बताया कि माता के गर्भवती होने के बाद उसके शरीर में खून की कमी होती है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान माता का ही रक्त बच्चे के शरीर की गतिविधि को संचालित करती है। परियोजना अधिकारी जी आर नारंग ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सरायपाली में पोषण अभियान के विभिन्न थीमों (एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, समग्र पोषण, बेहतर प्रशासन परदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकीय) के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।उक्त कार्यक्रम में रनिता भोई, नीलिमा, कमलिनी प्रधान की गोद भराई और भारती का अन्नप्राशन विधायक द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ नायक, निर्मल बढ़ाई, श्री रविशंकर साहू, सम्भूनाथ दीप, मित्रभानू प्रधान, बसंत साहू, षैलेन्द्र साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती दीक्षा बारिक, ग्राम पंचायत सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीन, किशोरी बालिका तथा महिलाएं उपस्थित रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता - कलेक्टरमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमो के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित और अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्वीकृत कार्यां का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए हैं।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना अंतर्गत जिले में निवासरत पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जिले में समग्र ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यों में लक्ष्य अनुसार प्रगति लायी जाए। उन्होंने समग्र आईडी, आधार कार्ड बनाने के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।साथ ही जिले में सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तेज गति से बनाने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिरायु टीम में स्क्रीनिंग के साथ ही फॉलोअप पर ध्यान देने कहा और छूटे हुए राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से स्कूल निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली, जिसमें बच्चों के दर्ज संख्या एवं पढ़ने-लिखने के स्तर के साथ-साथ अक्षर ज्ञान, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही स्कूलों में आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए एवं पीएम श्री स्कूल का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करने एवं पीएम श्री के तहत स्वीकृत स्कूलों का तेजी से निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में सभी एसडीएम को कहा कि राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, बंदोबस्त सुधार त्रुटि, डिजिटल हस्ताक्षर, नक्शा अपडेशन राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने सभी तहसीलदारों से अपने क्षेत्र पटवारी को 100-100 नक्शा अपडेशन करने व उनकी हर हफ्ते मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों को हल करने में अमला जितनी तत्परता दिखाएगा, सरकार की छवि भी उतनी ही अच्छी बनेगी। डिजिटल क्रॉप सर्वे, भू नक्शे की जियो-रिफ्रेंसिंग आदि के माध्यम से इस क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को इस समस्या को लेकर जिला स्तर पर आने की आवश्यकता न हो, तहसील स्तर पर ही उसका निराकरण करें।श्री लंगेह ने कृषि विभाग की समीक्षा में कहा कि सभी पात्र किसानों का केसीसी बनाएं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की जिस जिस गांव में पेंडेंसी है वहा पर केसीसी शिविर लगाकर उन्हें निराकृत करे। उन्होंने मिलेट्स एवं मक्का की खेती हेतु किसानों को किसान चौपाल के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमला फील्ड में जाकर किसानों से चर्चा करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेती किसानी जोरों पर है ऐसे में किसानों को खाद की किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक भण्डारण और उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीकल माउंटेन डीजे पर भी माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पंचायत, महिला बालविकास,मत्स्य ,और पशुपालन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी टीम बागबाहरा द्वारा सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम देवरी थाना कोमाखान के निवासी राकेश पटेल के आधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में 35 नग हिरन छाप पाउच कुल 7 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 1400 रुपए बरामद कर जप्त किया तथा मौक़े पर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गश्त के दौरान बोईरगाँव थाना कोमाखान पहुंचे, जहाँ एक व्यक्ति आबकारी वाहन को देख कर भाग गया। उसका पीछा किया गया किन्तु पकड़ में नहीं आया।
स्थल पर पहुंचने पर एक प्लास्टिक बोरी में 75 नग हिरण छाप पाउच कुल 15 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब कीमत 3000 रुपए बरामद कर जप्त किया गया। पतासाजी करने पर आरोपी के बारे में पता नहीं चल पाया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), 36 ,59 (क) का गैर जमानतीय अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास बढ़ेन्द्र द्वारा की गयी जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सोमवार 18 सितम्बर 2024 को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के शासकीय हाई स्कूल में किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं, शिकायतों, और समस्याओं से संबंधित आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने सभी विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिक से अधिक हितग्राहियों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से मिलती है प्रेरणा - विधायक श्री सिन्हाकलेक्टर, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूली बच्चे और महिलाओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकनमहासमुंद : महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’ विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को प्रदर्शित करना था। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति, तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक दृश्य प्रस्तुति नहीं है, बल्कि यह ’विकसित भारत’ की परिकल्पना की नींव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसके लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने इस प्रदर्शनी को केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।इसके पूर्व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला श्रमिक और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से जुड़े जीवन की कहानियों को देश के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से उकेरा गया है, जैसे उनका बचपन, देशभक्ति की भावना, उनके संघर्षों की कहानी, मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने की यात्रा, और उनके द्वारा देश के विकास के लिए उठाए गए कदम। इसमें महामारी के दौरान भी न थमा सुधारो का दौर ’डिजिटल इंडिया’, ’जल शक्ति’, ’आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब’, और ’अंतरिक्ष शक्ति’ वर्षो का अंधेरा छटा घर-घर सूरज उगा, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया है।फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग की पत्रिका ’जनमन’ का निःशुल्क वितरण भी किया गया, जिससे प्रदर्शनी में आए लोग देश की विकास यात्रा से बेहतर तरीके से जुड़ सकें। अवलोकन के दौरान स्थानीय मीडिया कर्मियों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्री मनीष शर्मा, श्री दिग्विजय साहू, श्री श्याम साकरकर, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती सुधा साहू, श्रीमती निरंजना शर्मा, श्रीमती सुरेखा कंवर, श्रीमती शुभ्रा साहू, श्री आनंद साहू, श्री अरविन्द प्रहरे एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।