-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बेंगलुरु के राष्ट्रीय निदेशक जी. मुरुगेशन और राज्य निदेशक श्री अशोक सिंग ने बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार के महत्व को समझाते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय निदेशक ने बताया कि आज आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में स्वरोजगार के नए आयाम छू रहा है और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत से बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान महासमुंद आरसेटी के कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया और वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को सितंबर तक प्राप्त करने पर सभी स्टाफ को बधाई दी गई। आरसेटी के निदेशक श्री टूटू बेहेरा ने आगामी लक्ष्यों के संदर्भ में जानकारी साझा की और लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वर्तमान में, संस्थान में 27 अगस्त से 25 सितंबर तक 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का दो बैच चल रहा है, जिसका मूल्यांकन 25 सितंबर को किया गया। इस प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी शामिल किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को आबकारी वृत्त बागबाहरा की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम बागबाहरा निवासी सुनील पांडे के रिहायशी मकान से प्लास्टिक बाल्टी में रखे 2 पॉलीथिन में 9 लीटर एवं एक लीटर वाली 6 प्लास्टिक बोतल में 5.5 लीटर कुल 14.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 2900 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा तथा आबकारी स्टॉफ महासमुंद मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजनमहासमुंद : जिले में पोषण माह के अंतर्गत “सक्षम सप्ताह“ का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक किया जाएगा। सक्षम सप्ताह अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं व सकारात्मक परिवर्तन को विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाना है। साथ ही लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने महिला एवं बाल विकास विभाग को विविध आयोजन के निर्देश दिए हैं।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि इस दौरान विभिन्न अभियान चलाकर संतुलित आहार के महत्व, फलों और सब्जियों की उपभोक्ता आदतों को बढ़ावा और आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न स्तरों पर, जैसे विद्यालय, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में जान सकें और स्वस्थ भोजन विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित हों।ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को पौष्टिक भोजन, आहार चार्ट, और बच्चों, महिलाओं, तथा बुजुर्गों के लिए विशेष पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस सप्ताह में समुदाय के विभिन्न समूह, जैसे जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सेवी संस्थाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल शिक्षक, महिला स्व सहायता समूहों, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी होगी।सक्षम सप्ताह का उद्देश्य जागरूकता फैलाने के साथ ही, एक स्वस्थ और पोषक जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों में लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा उत्पन्न करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 927.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1279.6 मिलीमीटर, बसना में 1021.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 900.0 मिलीमीटर, महासमुंद में 840.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 770.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 752.3 मिलीमीटर सरायपाली तहसील में दर्ज की गई। आज 26 सितम्बर को 6.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 18.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 7.0 मिलीमीटर, महासमुंद में 5.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 3.0 मिलीमीटर, बसना में 1.7 मिलीमीटर एवं कोमाखान तहसील में 0.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तथा 01 सेट मदिरा निर्माण सामग्री जप्तमहासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश के अनुक्रम में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को आबकारी नियंत्रण कक्ष बसना में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि बसना थानान्तर्गत ग्राम जमड़ी के झोरकी नाला के किनारे बांस एवं नीम पेड़ के नीचे कुछ लोगां द्वारा विक्रय हेतु काफी शराब का निर्माण किया जा रहा है।सूचना के आधार पर संयुक्त आबकारी टीम बसना एवं सरायपाली द्वारा दबिश दी गयी। उक्त नाला के पास तलाशी ली जाने पर एक नग चढ़ी भट्टी से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया। मौक़े पर 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमत 14000 रुपए, 600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 30000 रुपए तथा एक सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुआ, जिसे विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया। आबकारी टीम को देख आरोपी वहां से फरार हो गए।आरोपी की पतासाजी की गई, कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1)क, च, इ एवं 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लेते हुए आरोपी की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही नितेश सिंह बैंस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना एवं दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमे आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होने के निर्देशमहासमुंद : करणी कृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी, महासमुंद में मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कक्ष क्रमांक 22. पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने कहा गया है।ज्ञात है कि करणी कृपा पावर प्लांट खैरझिटी तहसील व जिला महासमुन्द में 08 सितंबर 2024 को दुर्घटना घटित होने से 03 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसकी सूचना प्रबंधन द्वारा पुलिस /जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी। विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं, कलेक्टर ने कहा कि कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।
ज्ञात है कि 22 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया एवं अखबारों में उक्ताशय की खबर प्रकाशित होने पर फैक्ट्री में हुई दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। तत्पश्चात इस कार्यालय द्वारा दुर्घटना की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद एवं श्रम पदाधिकारी महासमुन्द की टीम गठित कर दिनांक 23 सितंबर 2024 को फैक्ट्री में जांच कर प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत किया गया।जिसमें ज्ञात हुआ कि 13 सितंबर 2024 को आपके द्वारा महासमुंद जिले में उपस्थित होकर करणी कृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी में दुर्घटना की जांच की गई, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई। 23 सितंबर 2024 को जिला प्रशासन टीम द्वारा जांच के पश्चात् आपके कार्यालय द्वारा मुख्य कारखाना निरीक्षक सह श्रमायुक्त को दुर्घटना की सूचना देते हुए इस कार्यालय को प्रतिलिपि प्रेषित की गई है। चूंकि उक्त गंभीर दुर्घटना आपके संज्ञान में होने के बावजूद आपके द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दिया गया। जिससे सोशल मीडिया एवं अखबारों में जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह ने सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर दुर्घटना के लिए मोटरयान अधिनियम के टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु एवं घायल होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम झलप निवासी श्रीमती बासंती महांती की मृत्यु होने पर उनके पुत्र घनश्याम महांती के लिए 25 हजार रुपए एवं ग्राम पाटनदादर निवासी श्री फिरतूराम के गम्भीर रूप से घायल होने पर उनके पुत्र श्री कांशीराम साहू के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधीक्षिका और मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस
एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देशबच्चों से अध्ययन और सुविधाओं के बारे मे ली जानकारीशयन कक्ष, शौचालय सहित किचन का किया अवलोकनसी सी टीबी 24 घंटे चालू रखने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज शाम प्री मेट्रिक कन्या और बालक छात्रावास काऔचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय रूप से अध्ययन और अन्य मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने किचन, शौचालय और शयन कक्ष मे जाकर साफ सफाई और अन्य सुविधा का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सी ई ओ श्री एस आलोक, सहायक आयुक्त आदिवासी शिल्पा साय मौजूद थे। कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने पटेवा स्थित प्री मेट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रवास का औचक निरीक्षण किया।कलेक्टर ने आश्रम अधिक्षिका श्रीमती अंजु पटेल और मंडल संयोजक श्री टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम मे संबंधी सभी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किचन, शौचालय, बच्चो के शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कक्ष की खिड़कियों में जाली लगाने और साफ सफाई रखने की निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंखे चालू हालत में रहे।
श्री लंगेह ने यहां स्टाक पंजी, आगंतुक पंजी और पालक पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावास में बिना लिखित अनुमति के कोई भी मिलने ना आये। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर भोजन मिलना सूनिश्चित हो और समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यहां अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी निरंतर सजग रहने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मेनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन दिया जाए। तत्पश्चात उन्होंने पटेवा स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया।यहां उन्होंने बच्चों से चर्चा कर अध्ययन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि यहाँ पढ़ाई ही मुख्य उद्देश्य है, आप अच्छे से पढ़ें और अपना कैरियर बनाए। उन्होंने बच्चों की मांग पर यहां किक्रेट किट, वालीबॉल, बैडमिटन और लूडो खेल के लिए सामग्री प्रदान करने की निर्देश दिये हैं। इस दौरान कलेक्टर ने यहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश भी दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हाट बाजारों में भी पोषण अभियान की दी जा रही जानकारीमहासमुंद : महासमुंद जिले के शहरी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत पोषण माह अंतर्गत “सुपोषण से कोई बच्चा छूटे ना“ इसलिए पोषण अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का वजन लिया जा रहा है ताकि बच्चों के पोषण स्तर की सही जानकारी मिल सके और जिन बच्चों में पोषण की कमी हो, उनके लिए उचित कदम उठाए जा सकें। आज शहरी परियोजना अंतर्गत महासमुन्द के इमली भाठा, मे संचालित वृंदावन स्कूल में जाकर वजन लिए गए।इसके अलावा, इस अभियान को व्यापक रूप से फैलाने के लिए एकता चौक, गुलशन चौक, इमली भाठा मे एवं स्थानीय हाट बाजारों में भी पोषण अभियान की जानकारी दी जा रही है। बाजार में आने वाले लोगों को सही पोषण, संतुलित आहार, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस प्रकार से पोषण अभियान को आम जनता तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है ताकि हर बच्चा सुपोषित हो और किसी भी तरह की कुपोषण की समस्या से बचा सके।
इस दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक ने पोषण और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए बताया कि महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन 20 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है। यदि लंबे समय तक शरीर को आवश्यक पोषण नहीं मिलता, तो धीरे-धीरे कुपोषण के लक्षण उभरने लगते हैं। विशेष रूप से 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को अपने संतुलित आहार पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। विवाह के बाद महिलाओं की लगातार काउंसलिंग करने से उनके शरीर में खून की कमी का आकलन कर, उन्हें आवश्यक परामर्श दिया जा सकता है, ताकि खून की कमी न हो और स्वास्थ्य सही बना रहे। उन्होंने सब्जियों के महत्व को बताते हुए भाजी का नियमित सेवन करने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों का संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार देना जरूरी है। बच्चों को सही समय पर भोजन कराएं और उन्हें भोजन में विविधता का अनुभव कराएं। नियमित रूप से तीन मुख्य भोजन और बीच-बीच में हेल्दी स्नैक्स दें।अभियान के तहत बच्चों और उनके माता-पिता को पोषण के महत्व की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। बच्चों का वजन लेकर उनकी पोषण स्थिति की जांच कर और यदि पोषण की कमी हो तो उसके लिए उपाय भी बताया जा रहा है।स्थानीय समुदाय को पोषण अभियान से जोड़कर इसे एक सामूहिक प्रयास बनाया जा रहा है। पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को समझाइश दी जा रही है। इस दौरान पार्षद देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर, सुजाता विश्वनाथन, परियोजना अधिकारी शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, स्थानीय नागरिक शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री प्रभात मलिक ने सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर दुर्घटना के लिए मोटरयान अधिनियम के टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु एवं घायल होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम झलप निवासी श्रीमती बासंती महांती की मृत्यु होने पर उनके पुत्र घनश्याम महांती के लिए 25 हजार रुपए एवं ग्राम पाटनदादर निवासी श्री फिरतूराम के गम्भीर रूप से घायल होने पर उनके पुत्र श्री कांशीराम साहू के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2024-25 के लिए खाद्य पदार्थ कंपनी जैसे राईस मिल, दाल मिल, आटा/बेसन/मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी उत्पाद, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी मिक्सचर, अचार, सॉस, जैम, जेली, हाथी गुड़, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत नई इकाईयों के साथ-साथ पहले स्थापित इकाईयों के विस्तार या मंथन के लिए भी पात्रता की आवश्यकता होगी।साथ ही योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। आवेदक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो। इकाई स्थापना के लिए व्यक्तिगत योजना की वेबसाइट https ://pmfme.mof.gov में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।अधिक जानकारी या सहायता के लिए, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, पंचवटी विहार से या मोबाइल नंबर 8884322242, 8319370847, 7587724731 एवं 9755862158 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू किए गए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत, 2024-25 के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार का सृजन करना है। योजना के तहत निर्माण क्षेत्र में अधिकतम लागत 50 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम लागत 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद में आवेदन करने के बाद, बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ आवेदक के वर्ग के अनुसार 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान स्वीकृत किया जाता है।निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाई एश ब्रिक्स, स्टोन कटिंग, अगरबत्ती निर्माण, साबुन निर्माण, वाशिंग पाउडर निर्माण, फेब्रिकेशन कार्य, दोना-पत्तल निर्माण, फर्नीचर निर्माण, पेपर कनवर्टिंग वर्क्स, प्लास्टिक आयटम निर्माण, सीमेंट फेन्सिंग पोल, वर्मी कम्पोस्ट, बैग निर्माण, रजाई-गद्दा निर्माण, जूता-चप्पल निर्माण आदि सेवा क्षेत्र के अंतर्गत टेंट हाउस, शाकाहारी होटल/ढाबा, मोबाइल रिपेयरिंग, गैस चूल्हा और एसी रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, यात्री गाड़ियां, मुर्गी पालन, मछली पालन आदि सेवाएं ऑनलाइन आवेदन के लिए PMEGP ePortal पर जाकर DIC का चयन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, बीटीआई रोड, महासमुंद में संपर्क करें या दिए गए मोबाइल नंबरों 8884322242, 7987379574, 8319370847, 7587724731 पर कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क किया जा सकता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद के अतिरिक्त किसी भी गैर शासकीय व्यक्ति को इस योजना से संबंधित अधिकार प्राप्त नहीं है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर जन चौपाल में मिले 58 आवेदनमहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 58 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।महासमुंद में एफसीआई रोड में स्कूली बच्चों को आवागमन में हो रही समस्या के सबंध में वेडनर तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ग्राम भिलाई पिथौरा की कु. ऋषिका पुरेना द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन दिए। इसी तरह पिथौरा की गोदावरी बाई दीवान ने धान खरीदी केन्द्र से संबंधित रिकॉर्ड सुधरवाने, महासमुंद के त्रिनाथ ने झुग्गी पट्टा का नामांतरण के लिए आवेदन सौंपा।पाली बागबाहरा के पुनीत राम ने जमीन संबंधित, लाल चंद पटेल ने पिथौरा के कोटवार द्वारा सेवा भूमि को विक्रय करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने आवेदन दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशीली पदार्थों के तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक के पूर्व जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन में मीना बाजार समेत अन्य प्रदर्शनी बाजारों को लगाने के पूर्व लिखित में सूचना दें और अनुविभागीय अधिकारी सुरक्षा के सभी मापदण्डों को परखते हुए अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में मौत कुंआ जैसे गतिविधियों के लिए अनुमति न देवें।उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को गाड़ियों में ओवर लोडिंग के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतः ग्रामीण इलाकों से मालवाहक वाहनों में ओवरलोड भरकर सफर करते हैं उन्हें समझाईश देते हुए उन पर कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि प्राइवेट स्कूल बसों में भी सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करें। मुसाफिर पंजी बनाकर एक कॉपी थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गठित शांति समिति की बैठक आयोजित करते रहें। ताकि जिले में धार्मिक सद्भाव कायम हो।श्री लंगेह ने कहा कि ठेला, गुमटी और दुकानदार निर्धारित सीमा पर ही अपने दुकान लगाएं। सड़क के उपर सामान रखने पर कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करने कहा है जहां एप्रोच रोड में दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ऐसे स्थानों पर रबर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और एनएच को दिए हैं। उन्होंने गांजा और केमिकल ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब बिक्री, अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे (आईएएस), श्री उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर विक्रय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवैध क्लिनिक का संचालन पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह कार्रवाई निरंतर चलते रहें।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वार ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करें जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ग्राम सभा में ऐसे समस्त बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कार्यालयों में राशन कार्ड या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी प्रकार की लेनदेन पर सख्त कार्रवाई करें और संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई करें।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में साप्ताहिक प्रगति दिखनी चाहिए। आगामी सप्ताह में 90 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो। उन्होंने कहा कि सिकल सेल परीक्षण का भी सतत जारी रखें। पोषण माह अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पोर्टल पर एंट्री की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए वास्तविक एंट्री के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए भी जनपद के सीईओ खाद्य विभाग के साथ मिलकर विशेष कार्रवाई करें। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय से सूचित कर ही बाहर जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का फोन स्विच ऑफ न हो।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने महतारी वंदन, केसीसी, नशामुक्ति अभियान आदि विषयों पर भी समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों के फायर ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं। अभी तक 26,750 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहामहासमुंद : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार ने पीएम जनमन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की खुद के पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में बागबाहरा विकासखंड के ग्राम जुनवानीकला के निवासी श्री संतराम कमार एक साधारण ग्रामीण व्यक्ति हैं। उनके परिवार में सिर्फ दो सदस्य हैं - वे और उनकी पत्नी हीराबाई कमार। लंबे समय तक संतराम और उनकी पत्नी के लिए जीवन का संघर्ष भट्ठों पर काम करने तक सीमित था।काम की तलाश में भट्ठों पर जाना उनके जीवन का हिस्सा बन चुका था, जहां अनिश्चितता और कठिनाईयां हमेशा उनके साथ थीं। संतराम का जीवन तब एक निर्णायक मोड़ पर आया, जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक पक्का मकान प्राप्त हुआ। यह योजना उनके लिए सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और स्थायित्व का प्रतीक बन गई। इस पक्के मकान ने उनके जीवन की दिशा बदल दी और उन्हें एक नई उम्मीद दी।
संतराम को प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत उनके सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, और राशन कार्ड बन गए। इन दस्तावेजों ने उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में मदद की। इसके साथ ही उनकी पत्नी हीराबाई को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर महीने मिलने वाली राशि से भी उन्हें वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो गई, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया।सरकारी योजनाओं से मिले लाभ और आत्मनिर्भरता के नए अवसरों ने संतराम को बांस शिल्प का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह पारंपरिक कला उनके लिए एक रोजगार का साधन बना। बांस शिल्प का कार्य करते हुए, संतराम आसपास के क्षेत्रों में रोज़ी-मजदूरी भी करने लगे, जिससे उनके परिवार की आय में स्थिरता आई। आज संतराम और हीराबाई एक सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं, जहां उनके पास अपना पक्का मकान है, सरकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ हैं, और एक स्थायी रोजगार भी। उनकी यह सफलता उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सरकारी योजनाओं का सही इस्तेमाल करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान चूना पत्थर (गिट्टी) का अवैध परिवहन करते 02 ट्रेलर वाहन बसना - सरायपाली से जप्त किया गया। इसी तरह अन्य प्रकरण में राजस्व विभाग की जांच टीम ने चिंगरौद रोड से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा को जप्त किया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते करते कुल 03 हाइवा को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को संबंधित थाना सांकरा तथा थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 921.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1260.8 मिलीमीटर, बसना में 1019.8 मिलीमीटर, बागबाहरा में 897.0 मिलीमीटर, महासमुंद में 835.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 769.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 745.3 मिलीमीटर सरायपाली तहसील में दर्ज की गई। आज 25 सितम्बर को 18.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 33.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 26.7 मिलीमीटर, बसना में 17.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 12.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 12.5 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 11.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए देशी और विदेशी मदिरा दुकानों के अहातों के लिए अनुज्ञप्तियों के आबंटन हेतु ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें देशी मदिरा दुकान बेमचा रोड़, स्टेशन रोड, पिथौरा, सरायपाली, विदेशी मदिरा दुकान एकता चौक, गढ़फुलझर, छुईपाली, सांकरा, सिरपुर देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान - नर्रा, सल्डीह, बलौदा, भुरकोनी, कोल्दा झिलमिला तथा तोरेसिंहा शामिल है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 है।जिसका पूर्ण विवरण वेबसाईट http://excise.cg.nic.in के रिसेंट पोस्ट में तथा राज्य शासन के वेबसाईट http:/cgstste.gov.in के सूचना निर्देशिका एवं लिंक http:/cgstste.gov.in/lenders में उपलब्ध है। अनुज्ञप्तधारियों के चयन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी, महासमुंद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण माह में सुपोषण की कहानीमहासमुंद : एक मां और उसके परिवार की खुशियों और संघर्ष के बीच की कहानी है जो जिला महासमुन्द के विकासखंड बागबाहरा ग्राम शिवनीखुर्द की है। इस गांव में श्रीमती बिरझा बघेल पति श्री मनमीत बघेल के साथ पूरा परिवार रहता है, जैसे ही पता चला कि घर की बहू बिरझा बघेल गर्भवती हुई तो घर व ग्राम में खुशियों का वातारण चारो तरफ फैल गया। खुशियां उस समय दुगुनी हो गई जब पता चला कि गर्भ में जुड़वा बच्चे है। अब परिवार और अतिरिक्त देखभाल में लग गया। इसी बीच आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता दीदी उषा चौहान से मिलकर केंद्र में पंजीयन करवाते हुए नियमित टीकाकरण और पोषण आहार के लिए परिवार भी लगातार सपर्क में बना रहा।कार्यकर्ता दीदी और पर्यवेक्षक लगातार गृहभेट करते रहे और सेवाएं देते रहे। अभी सात महीने ही पूर्ण हुए थे कि एक दिन अचानक गर्भवती को बचैनी महसूस होने पर परिवार वालों ने जांच हेतु चिकित्सक के पास ले गए। तभी चिकित्सक द्वारा प्रसव कराने की बात कही गई मां और बच्चे की सलामती के लिए प्रसव के लिए तैयार हुए और 13 मार्च 2024 को गर्भवती माता बिरझा बघेल ने समय से पूर्व सामान्य प्रसव से जुड़वा बच्चो को जन्म दिया। समय से पूर्व जन्म के कारण बच्चे का वजन सामान्य से कम था। जुड़वा बच्चो में 1 लड़की और 1 लड़का है जिनका वजन जन्म के समय 1500 ग्राम का था।
उसी दौरान महिला एव बाल विकास द्वारा पोषण पखवाड़ा का भी आयोजन किया जा रहा था जहां जुड़वा बच्चे होने की खुशी थी वहीं कम वजन के कारण दोनो बच्चां को बचाना और स्वस्थ रख पाने की बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती को परिवार के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीदी और महिला एवं बाल विकास की टीम ने स्वीकार की और इसे स्वस्थ्य और सुपोषित करने के लिए जुट गए। माता बिरझा और दादी प्रभा बाई ने कार्यकर्ता की समझाइश को ध्यान में रखते हुए 1 घण्टे के भीतर स्तनपान कराने की बात स्वयं हॉस्पिटल में कही जिससे वहां उनकी जागरूकता का परिचय हुआ और माता ने स्तनपान कराया।उसके पश्चात सतत गृह भेंट और स्वास्थ्य परामर्श कर घरवालो को समझाइश देते रहे। उन्हें केवल और केवल स्तनपान और कंगारू मदर केयर की सलाह और उसके महत्व को डेमो करके उसके पति व परिवार को करके दिखाया गया। जिसे घर के सभी सदस्यों ने समझा और किया। श्रीमती बिरझा अपनी सास प्रभा जी के साथ हर सुपोषण चौपाल में केंद्र आती थी और नई सीख लेकर पोषण परामर्श पर चर्चा करती रही। सुपोषण किट का सेवन भी माता बिरझा ने किया।
कार्यकर्ता उषा चौहान ने एक परिवार की तरह इस परिवार को समय समय और सलाह और देखभाल की है। सतत और सक्रिय तर्क पूर्ण गृह भेंट से बिरझा के खानपान में पोषण पेटी के महत्व के बारे में बताकर ऐसा करने हेतु प्रेरित करते रहे जिसका परिणाम ये हुआ कि बच्चों के वजन में वृद्धि होती दिखाई देने लगी और माँ और अन्य सदस्यों के साथ बच्चे का आत्मीय संबंध मजबूत होता दिखा। बच्चे माँ के साथ दादा दादी के पास भी अच्छी तरह रहने लगे। जब माँ ने सामान्य प्रसव से जुड़वा बच्चो लाव्या और लाव्यंश को जन्म दिया ये माता बिरझा की शारीरिक मजबूती की एक उत्तम उपलब्धि रही की सही समय पर पोषण परामर्श शिक्षा और चिकित्सीय सुविधा मिल पाई। परिवार के सभी लोग महिला बाल विकास विभाग को धन्यवाद देते नहीं थकते। इस तरह का साथ उनके परिवार को सक्रियता से मिला।
आज एक परिवार में गर्भवती के गर्भधारण से प्रसव उपरांत वर्तमान में भी सतत गृह भेंट और परिवार द्वारा पोषण परामर्श को सक्रिय रूप से पालन करने से अति कमजोर बच्चे आज परिवार की गोद मे स्वस्थ और सक्रिय रूप से खेल रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन के दौरान 18 सितम्बर 2024 को बच्चों के 6 माह पूर्ण होने से केंद्र में उत्सव के साथ अन्नप्राशन का आयोजन कर लव्या और लाव्यांश दोनो का अन्नप्राशन करवाया गया। इस दौरान बच्चों का वजन लिया गया। जिसमें बच्चों का वजन क्रमशः 5600 ग्राम और 5700 ग्राम हो गया है। इस तरह महिला बाल विकास विभाग के उल्लेखनीय प्रयास और सतत निगरानी से बच्चे आज मां और परिवार की गोद में किलकारियां भर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3149 को स्वास्थ्य लाभ एवं 89 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गयामहासमुंद : राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन, में आज जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में वयोवृद्ध व्यक्तियों के जांच के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आयुष्मान पखवाडा का आयोजन किया गया। उक्त जांच शिविर का आयोजन जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में किया गया।जिसमें वयोवृद्ध व्यक्तियों एवं बुजुर्गों का चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया। इस शिविर में मुख्यतः उच्च रक्तचाप, मधुमेह जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा, बहरेपन की जांच एवं ईलाज प्रदाय किया गया।वयोवृद्ध को मुख्यतः शारीरिक क्रियाशीलता बनाए रखने के लिए व्यायाम करने, तंबाकू, शराब एवं किसी भी प्रकार की नशीली चीजां का सेवन न करने, पौष्टिक एवं ताजा आहार लेने, मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पर्याप्त नींद लेने, प्राणायाम एवं मेडिटेशन करने हेतु जन जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। उक्त शिविर में 3149 वयोवृद्ध व्यक्तियां को स्वास्थ्य लाभ एवं 89 वयोवृद्ध व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनपीएचसीई) डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह कसार के सहयोग से किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक के मार्गदर्शन मे स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए विशेष योजनाएं लागू की हैं, जिससे स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंच रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर से कचरा संग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। विभिन्न ब्लॉकों में हो रहे इस अभियान के तहत गांवों में स्वच्छाग्रहियों की भूमिका अहम हो गई है, जो कचरा संग्रहण और उसके उचित निपटान के काम में जुटे हुए हैं।महासमुंद जिले के कुल पांच ब्लॉकों में से महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में कचरा संग्रहण और प्रबंधन का कार्य बेहद प्रभावी ढंग से हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद ब्लॉक में 158 गांवों में स्वच्छाग्रही हैं, जिनमें से 112 गांवों में ट्राइसाइकिल की सहायता से कचरा संग्रहण किया जा रहा है और 167 गांवों में कचरे का उचित सेग्रीगेशन हो रहा है।
इसी तरह बागबाहरा ब्लॉक में 235 गांवों में स्वच्छाग्रही लगे हुए हैं, लेकिन ट्राइसाइकिल से केवल 65 गांवों में कचरा संग्रहण हो रहा है। यहां 170 गांवों में सेग्रीगेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक चल रही है। इसी प्रकार पिथौरा ब्लॉक में 208 गांवों में स्वच्छाग्रही लगे हैं और 57 गांवों में ट्राइसाइकिल से कचरा संग्रहण हो रहा है, जबकि 183 गांवों में कचरे का सेग्रीगेशन किया जा रहा है।बसना और सरायपाली ब्लॉक में भी स्वच्छता कार्य तेजी से हो रहा है, जहां क्रमशः 80 और 86 गांवों में ट्राइसाइकिल के जरिए कचरा संग्रहण किया जा रहा है और 176 तथा 169 गांवों में सेग्रीगेशन की प्रक्रिया चल रही है।कुल मिलाकर, जिले के 1119 गांवों में से 1025 गांवों में स्वच्छाग्रही संलग्न हैं, जबकि 865 गांवों में कचरे का सफलतापूर्वक सेग्रीगेशन हो रहा है। इन आंकड़े स्पष्ट पता चलता हैं कि जिले में स्वच्छता अभियान को गांव-गांव में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान की यह सफलता जिला प्रशासन की निगरानी और स्थानीय जनता की जागरूकता का परिणाम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 1224.7 मिलीमीटरमहासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 873.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1224.7 मिलीमीटर, बसना में 981.7 मिलीमीटर, बागबाहरा में 829.9 मिलीमीटर, महासमुंद में 792.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 727.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 685.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 23 सितम्बर को 9.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में महासमुंद एवं पिथौरा तहसील में 18.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 8.1 मिलीमीटर, बागबाहरा में 7.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 3.7 एवं कोमाखान तहसील में 1.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खनिज विभाग की कार्रवाईमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा शनिवार को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। ग्राम घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते क जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। खनिज अधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि शनिवार की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाईवा एवं अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया। जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।
लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।खनिज विभाग द्वारा 21.09.2024 को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया।ग्राम घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि 21.09.2024 की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाईवा एवं अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया।जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा आबकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली तथा जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग सरायपाली द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार को मुखबीर से आबकारी नियंत्रण कक्ष सराईपाली में सूचना मिलने पर सूचना के आधार पर थाना बलोदा अंतर्गत ग्राम गेर्रा परसापाली के पटेल चट्टान में पहाड़ी के किनारे आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई। आबकारी टीम को देख आरोपीगण जंगल की ओर भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, परंतु जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पहाड़ी के पास स्थित झोपड़ी की तलाशी ली जाने पर पांच नग चढ़ी भट्टीयों से मदिरा निर्माण कार्य जारी होना पाया गया। मौक़े पर पांच पॉलिथीन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक सफ़ेद पानी टंकी में भरी हुई 350 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक नीले प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर पॉलिथीन में भरी हुई 100 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब, एक एल्युमीनियम की गंजी में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं दो सौ लीटर क्षमता वाली एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 825 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 165000 रुपए तथा 132 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 6600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 330000 रूपए व पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई, जिसे मौके पर जांच बाद लाहन का सेम्पल लेकर कब्जे आबकारी लिया गया।
आरोपियों की पतासाजी किया गया। कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1)क, च, इ एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्रवाई दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली एवं नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमें आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।