-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन खैरा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवसवृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, खेल कूद प्रतियोगिता, सामग्री वितरण सहितशॉल एवं श्रीफल से किया सम्मानितयुवा पीढ़ी इनके अनुभव और आशीर्वाद से अपने जीवन को और अच्छा बनाएंः कलेक्टर श्री लंगेहमहासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज जिला मुख्यालय महासमुंद के डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन खैरा बागबाहरा रोड महासमुंद में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्य अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह मौजूद थे।इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा सहित अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 600 वृद्धजनों को कम्बल एवं दैनिक उपयोग हेतु किट, 11 वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, 25 छड़ी प्रदान की गई। इसी प्रकार खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 वृद्धजनों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि वृद्धजनों का सम्मान करना पुण्य का काम है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। जिस घर में बुजुर्ग माता पिता है उनका चेहरा देखकर निकलने से ही वास्तु दोष समाप्त हो जाता है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। जिन घरों में बुजुर्गों की कद्र नहीं होती वहां संस्कारों का अभाव रहता है। वहीं जहां बुजुर्गों को सम्मान दिया जाता है वह घर उन्नति के रास्ते पर चलता है।हम सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इसकी शुरुआत हर व्यक्ति को अपने आस-पास के मौजूद लोगों से करनी चाहिए। लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्तियों को बुढ़ापा का सामना करना होता है। इसलिए हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि हम जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसा ही लोगों से अपने लिए उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में वृद्धों को अत्यंत उच्च एवं आदर्श स्थान प्राप्त है। लेकिन विडंबना है कि आज पूरे परिवार को बरगद की तरह छांव फैलाने वाला व्यक्ति को वृद्धाश्रम में असहाय रहना पड़ता है। सोच बदलने व जनचेतना जगाने से वृद्धाश्रम की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद ने कहा कि वृद्धजन अनुभव का खजाना होते है। वृद्धजनों के सम्मान से ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य और बेहतर एवं उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घर की शोभा होते हैं। इनके रहने से आश्रय और संबल मिलता है। साथ ही यह हमारी हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होते है। हर समाज को बुजुर्गों का पूरा आदर और सम्मान करना चाहिए तथा उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की लंबी यात्रा तय की है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, श्री संदीप दीवान, श्री नीलम दीवान, श्री श्याम साकरकर, श्री गोविंद सिंह ठाकुर, श्री आकाश पांडेय, श्री अभिषेक पांडेय, श्री अंबु साहू, श्री डिगेश साहू एवं श्री संतोष पांडेय उपस्थित थे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि वृद्धजन हमारें लिए महत्वपूर्ण धरोहर है। आज की युवा पीढी इनके अनुभवों और आशीर्वाद से अपने जीवन को अच्छा बना सकते है। उन्होंने युवा पीढ़ी से वृद्धजनों के अनुभवों और भावनाओं का सम्मान करने का आव्हान किया।
समाज कल्याण की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों के सम्मान पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज कल्याण में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिले के अलग-अलग जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से आमंत्रित 800 से अधिक वृद्धजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आर्केस्ट ग्रुप शिवा सुरदास एवं कांशीराम कमार म्यूजिकल बैंड की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वृद्धजन एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न पुरस्कार और सम्मान कार्यक्रम संचालित करता है, जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है। इन पुरस्कारों के माध्यम से महिलाओं के अधिकार, साहस, संघर्ष और समाज में बदलाव लाने के प्रयासों को मान्यता दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मिनी माता सम्मान (महिला उत्थान) विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक महिला या अशासकीय संस्था को पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
इसी तरह बहादुर कलारिन सम्मान महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान और समाज में सकारात्मक बदलाव के प्रयासों के लिए संघर्षशील और साहसी महिला को पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। इसी प्रकार वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस और आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में वीरता और साहस का प्रदर्शन करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने हेतु 2 लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस हेतु इच्छुक महिलाएं और संस्थाएं संबंधित कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर, अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल और संबंधित जानकारी के साथ आवेदन पत्र 7 अक्टूबर 2024 तक जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुंद में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट्रेट परिसर मे चला स्वच्छता अभियानकलेक्टर, सी ई ओ सहित जिला अधिकारियों ने की सफाईमहासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरूआत 17 सितंबर को स्थानीय संजय कानन उद्यान में वृहद सफाई अभियान चलाकर किया गया। आज राष्ट्रपिता गाँधी जयंती के अवसर पर और स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन कलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत सी ई ओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू सहित जिला अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे साफ सफाई अभियान चलाकर स्वछता का सन्देश दिया। इसके पूर्व महात्मा गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। ज्ञात है की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
आज सुबह 10 बजे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के नेतृव मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने में हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और खरपतवार को भी हटाया। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों मे भी सफाई अभियान चलाया गया। जिला पंचायत मे सीइओ श्री एस आलोक के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया। क़ृषि विभाग सहित जनपद, पंचायत, नगरीय निकायों मे भी साफ सफाई की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इसी तरह जिला अधिकारियों ने भी साफ-सफाई की। सफाई अभियान में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा, सीएमओ श्री विजय पांडेय एवं जिले के आला अधिकारी भी सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्कूली एवं महाविद्यालयीन एनएसएस. एनसीसी. एवं स्काउट के छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामूहिक श्रमदान कर इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
स्वच्छता ही सेवा हेतु दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, समय देने तथा श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाह आबकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाईराज्य स्तरीय टीम द्वारा शराब दुकानों में औचक निरीक्षणमहासमुंद : राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव श्रीमती आर संगीता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आबकारी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि जो आबकारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मदिरा दुकानों में सभी सेल्समेन और सुपरवाईजर निर्धारित वर्दी में रहे। दुकानों में ओवर रेट बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।इसके पूर्व राज्य स्तरीय टीम द्वारा बागबाहरा, झलप, तुमगांव और पिथौरा के 08 मदिरा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें झलप के अंग्रेजी शराब दुकान और तुमगांव के कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्धारित रेट से अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायत मिली। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही किसी भी दुकानों में वर्दी और आईडी के साथ सेल्समेन नहीं पाए गए। इसी तरह आहता निरीक्षण भी किया गया और यहां साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात सचिव श्रीमती आर संगीता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्हेंने कहा कि आबकारी अपने मूल कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित करें। किसी भी दुकानों में ओवर रेट की शिकायत न मिले। उन्होंने अधिकारियों को दुकानों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वृद्धि के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मदिरा दुकानों और अहाता के व्यवस्थित संचालन को लेकर विभिन्न एजेंडा के आधार पर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मदिरा दुकानों में संलग्न सेल्समेन व सुपरवाईजर की जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिले की सभी दुकानों का निरीक्षण करें और ध्यान रखे कि किसी भी दुकान में निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर मदिरा विक्रय ना किया जाए। आबकारी अधिकारी को हर महीने दुकानों का ऑडिट करने कहा गया। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पांडेय, आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम घोड़ारी के मृतक श्री नाथूराम बंजारे, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री पोखराज ध्रुव, ग्राम चौकबेड़ की मृतिका श्रीमती पार्वती यादव, ग्राम रायतुम के मृतक श्री अभय पटेल तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम पलसापाली के मृतक चंदन सिंग एवं ग्राम झालापाली के मृतक श्री समारू राम भास्कर के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम तुमाडबरी की मृतिका श्रीमती तुलसी रानी एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम शिकारीपाली की मृतिका श्रीमती परमिला बाई के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर जन चौपाल में मिले 69 आवेदनमहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 69 आवेदकों ने मांग, समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।इनमें वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुंद की अश्वनी जोशी ने खसरा एवं रकबा में ऑनलाईन सुधार के लिए, सरायपाली गाम पतेरापाली की कु. दीपा यादव ने जाति पत्र के लिए, पिथौरा किशनपुर के श्री लालहू रावत ने वन पट्टा अधिकार प्रदान करने, बागबाहरा ग्राम दुर्गानगर के श्री रामचंद्र कोसरे ने दिव्यांग योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्रायसायकल के लिए, ग्राम डुमरपाली की जमुना बाई बघेल ने कोरोना काल में मृत्यु पर सहायता राशि हेतु कलेक्टर को आवेदन सौंपे।कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा समय-सीमा की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं समिति प्रबंधक के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं कृषि विभाग व संबंधित विभाग की विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप ने बताया कि उक्त शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में किसानों के क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार करने, किसान सम्मान निधि के प्रकरण के अंतर्गत, पी.व्ही.टी.जी., एफ.आर.ए., सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर ई-के.वाई.सी., रबी बीज मांगएवं रबी में ग्रीष्म धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का, रागी का क्षेत्र बढ़ाने हेतु दीर्घ कृषकों से चर्चा करके क्लस्टर में वृद्धि किये जाने हेतु मैदानी अमलो द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं फसल क्षेत्राच्छादन को शत-प्रतिशत करने हेतु धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का एवं रागी जो कम पानी चाहने वाली हो फसल लगाने हेतु कृषको का प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं अन्य विभागीय योजनाओं का नियमानुसार लाभ देने हेतु समिति/ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि उक्त शिविर में उपस्थित होकर कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों की समस्त योजनाओं का लाभ लेवें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जिला, जनपद पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रशिक्षण समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 एवं विकासखण्ड समन्वयक के रिक्त पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन पश्चात आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के पते पर भेज सकते हैं। उक्त रिक्त पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसके माध्यम से अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
औद्योगिक क्षेत्र कारखानों में नियमित जांच के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि एजेंसी वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वार ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करें जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ग्राम सभा में ऐसे समस्त बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कार्यालयों में राशन कार्ड या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी प्रकार की लेनदेन पर सख्त कार्रवाई करें और संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को औद्योगिक कारखानों की जाँच हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम को नियमित तौर पर औद्योगिक कारखानों और अन्य उद्योगों में सतत निरीक्षण कर सुरक्षा और पर्यावरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में साप्ताहिक प्रगति दिखनी चाहिए। आगामी सप्ताह में 90 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो। इसके लिए आवश्यक शिविर भी लगाएं। पोषण माह अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पोर्टल पर एंट्री की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए वास्तविक एंट्री के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी के लिए भी जनपद के सीईओ खाद्य विभाग के साथ मिलकर विशेष कार्रवाई करें।
उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय से सूचित कर ही बाहर जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने महतारी वंदन, केसीसी, नशामुक्ति अभियान आदि विषयों पर भी समीक्षा की। उन्होंने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की नियमित समीक्षा करने और वास्तविक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण कर आवेदकों को भी इससे अवगत कराएं।उन्होंने आने वाले समय में धान खरीदी को लेकर समीक्षा की और कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में तैयारी और आवश्यक व्यवस्था अभी से कर लेवें। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं। अभी तक 27,450 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
5 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्नबालक सिंगल में वैभव सिंह बिलासपुर एवं बालिका सिंगल में इशिका पोद्दार रायपुर बनीं विजेतामहासमुंद : महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा राज्य बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में योनेक्स सनराइज 23 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 30 सितंबर तक बैडमिंटन हॉल फॉरेस्ट विद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसका समापन समारोह 30 सितंबर को विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने की।विशिष्ट अतिथि में पारस चोपड़ा, प्रलय थीटे, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल से रविन्द्र तिवारी, शैलेंद्र चोपड़ा, सन्नी लुनिया, अमित चोपड़ा, जितेंद्र चंद्राकर, गिरधर यदु, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 13 जिलों के 98 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंहा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन के रुप में कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, खिलाड़ी जब मैदान में उतरता है तो वो उसकी पहली जीत होती है हार या जीत मायने नहीं रखती है। अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को चेक, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है - बालक एकल में विजेता वैभव सिंह बिलासपुर व उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर रहें। बालक डबल में विजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर रहें। बालिका एकल में विजेता इशिका पोद्दार रायपुर व उपविजेता रेवा राजे रायपुर बनी। बालिका डबल में विजेता राशि मल एवं श्वेता परदेशी रायपुर व उपविजेता भाव्या सिंह व रेवा राजे दुर्ग रहें। मिक्स डबल में विजेता सौरभ साहू एवं माही सेन रायपुर बने एवं उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेशी रायपुर रहें।30 सितंबर पांचवे दिन खेले गए सभी फ़ाइनल मैच में सर्वप्रथम मिक्स डबल फ़ाइनल मैच में रायपुर के सौरभ साहू एवं माही सेन की जोड़ी ने रायपुर के ही दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेसी की जोड़ी को 21/18, 21/23, 21/18 से हराकर विजेता बने, दूसरे गर्ल्स सिंगल के फाइनल मैच में रायपुर के रेवा राजे को रायपुर की इशिका पोद्दार ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 11/21, 21/13, 21/11 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, बॉयज सिंगल इवेंट में बिलासपुर के वैभव सिंग ने काफी उलटफेर करते हुए रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल को 19/21, 21/05, 21/10 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
गर्ल्स डबल में रायपुर की राशि मल एवं श्वेता परदेशी की जोड़ी ने दुर्ग के भाव्या सिंग व रेवाराजे की जोड़ी को 21/17, 21/18 से हराकर फाइनल जीता। बॉयज डबल मैच में दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर की जोड़ी ने सरगुजा के सार्थक कांत थॉमस व दुर्ग के गर्वित कंसल की जोड़ी को 21/12, 21/18 से हराकर फाइनल विजेता बने। फ़ाइनल मैच का आनंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने लिया।
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार राशि
विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः बॉयज सिंगल में विजेता को 9000, उपविजेता को 7000, बॉयज डबल में विजेता को 10000, उपविजेता को 8000 की इनाम राशि दी गई। इसी प्रकार गर्ल्स सिंगल में भी क्रमशः विजेता को 9000 तथा 7000 उपविजेता को ईमान राशि प्रदान की गई, मिक्स डबल में विजेता को 10000 व उपविजेता को 8000 प्रदान किया गया। इस तरह कुल सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाले प्रतिभागियों व टीम को 4-4 हजार की इनाम राशि दी गई। इस तरह कुल 114000 राशि दी गई। इस प्रतियोगिता के आधार पर सिंगल इवेंट के विजेता व उपविजेता तथा डबल इवेंट के सिर्फ विजेता टीम का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप भुनेश्वर ओड़िशा के लिए किया गया हैं।
आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह पाहुजा, नरेंद्र पटेल, हेम कुमार पाण्डेय, श्रीराम यादव, रोहित दिवेकर, आदित्य भट्टाचार्य, रामायण जायसवाल नें पूरे मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अनूप उपासे, सचिव घनश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, गौरव चंद्राकर, संदीप साहू, देवेंद्र चंद्राकर संजय तिवारी, प्रदीप चंद्राकर, सुनील पाटिल, गिरीश विश्वकर्मा, राघवेंद्र तोमर, रोशन साहू, राजा गुरुदत्ता, राजू साहू, रोमेश चंद्राकर, कनक चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव का सहयोग रहा।
महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ के युवा खिलाड़ी मयंक श्रीवास्तव, हर्षवर्धन गिरी गोस्वामी, आर्य चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, तन्मय साहू, दिग्विजय सिंह तोमर, पूर्वांश चंद्राकर, अक्षत गुप्ता, निकुंज श्रीवास्तव, आरव चंद्राकर, आराध्य चंद्राकर व सौम्य चंद्राकर जिन्होंने लगातार सभी मैच में लाइन निर्णायक की भूमिका निभाकर अहम योगदान दिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मनीष श्रीवास्तव एवं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त प्रकाश शर्मा ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह ने प्रबंधन कारखाना, मेसर्स करणी कृपा पावर प्लांट, खैरझिटी तहसील व महासमुंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि 08 सितंबर 2024 को दुर्घटना घटित होने से 03 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुये थे तथा दो श्रमिकों की ईलाज के दौरान क्रमशः 12 सितंबर 2024 को श्री भारत वर्मा एवं दिनांक 14 सितंबर 2024 को श्री खिलेश्वर साहू की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना आपके द्वारा जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी।जबकि छ.ग. कारखाना नियमावली, 1962 के नियम 108 (2) के अनुसार यदि किसी कारखानें में कोई ऐसी दुर्घटना या अनुसुची में विनिर्दिष्ट की गई कोई ऐसी खतरनाक घटना हो जाए, जिसके परिणाम स्वरूप किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए या किसी व्यक्ति को ऐसी क्षति पहुँचे जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मृत्यु होने की संभावना हो तो, उसकी सूचना कारखानें के प्रबंधक द्वारा जिला मजिस्ट्रेट, उपखंडीय अधिकारी एवं निकटतम थानें के पुलिस अधिकारी को दिये जाने का प्रावधान है।उक्त दुर्घटना की जानकारी 22.09.2024 को सोशल मीडिया एवं अखबारों में उक्ताशय की खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। अतः उक्त दुर्घटना की जानकारी आपके द्वारा नहीं दिये जाने के संबंध में 03 दिवस की भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने व बताने नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावे।
करणी कृपा पावर प्लांट के दुर्घटना क्षेत्र को किया गया सील
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह के आदेश के तहत आज करणी कृपा पावर प्लांट की दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को सील कर दिया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्रनाथ पात्र एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री मनीष कुंजाम द्वारा यह कारवाई किया गया। ज्ञात है की 8 सितंबर को घटित गंभीर घटना की पुनः जांच हेतु कारखाने में अधिकारी अपस्थित हुये। दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण में गैस कॉडिंग टावर के चारों ओर लगभग 20 मीटर क्षेत्र को श्रमिकों की सुरक्षा हेतु समस्त उपाय अपनाए जाने एवं उन्हें कार्य अनुरूप आवश्यक सुरक्षा उपकरण श्रमिको को कार्य के दौरान अपनाए जाने तक प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर ने औद्योगिक कारखानों की जाँच हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम का किया गठन
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री विनय लंगेह ने छ०ग० शासन, मंत्रालय, आवास एवं पर्यावरण विभाग, महानदी भवन के निर्देशानुसार जिले में स्थित वृहद उद्योगों, खतरनाक उद्योग, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में व माईन्स में खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों तारपोलिन/उपयुक्त सामग्री से सही तरीके से धंके नहीं होने के कारण वायु प्रदुषण की स्थिति निर्मित होती है। जिसकी जांच हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कई वृहद उद्योग स्थापित हैं जिनमें विनिर्माण तथा माईनिंग का कार्य किया जा रहा है।अतः नियमों का पालन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम का गठन निम्नानुसार किया गया है। जिसमे महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खनिज अधिकारी, सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्रम पदाधिकारी,परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर और निरीक्षक, नापतौल विभाग शामिल है। जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त का अभिसरण करते हुए जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जिला, जनपद पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रशिक्षण समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 एवं विकासखण्ड समन्वयक के रिक्त पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन पश्चात आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के पते पर भेज सकते हैं। उक्त रिक्त पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसके माध्यम से अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पिथौरा ब्लॉक के घोघरा ग्राम पंचायत की डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची ट्विंकल जो गंभीर कुपोषण (एसएएम) से जूझ रही थी। अत्यधिक कमजोर होने के कारण उसका शारीरिक विकास रुक सा गया था। उसकी मां ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। एक दिन, ट्विंकल की मां को पिथौरा में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के बारे में पता चला। वहां से मिली जानकारी से प्रेरित होकर वह अपने गाँव लौटीं और स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन से संपर्क किया। उन्होंने एनआरसी के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें ट्विंकल को इस केंद्र में भर्ती करने की सलाह दी।
एनआरसी में भर्ती होने के बाद ट्विंकल की नियमित देखभाल और पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यकर्ता ने ट्विंकल की मां को समझाया कि कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक आहार कितना जरूरी है। उन्होंने काउंसलिंग के दौरान यह भी बताया कि बाजार से मिलने वाले खाने की चीजें ट्विंकल के लिए सही नहीं हैं, और घर का बना पौष्टिक भोजन ही उसे ताकत देगा। आंगनबाड़ी द्वारा प्रदाय रेडी टू ईट को खाने में शामिल करने की सलाह दी गई। कार्यकर्ता ने समझाया कि रेडी टू ईट को कैसे लपसी बनाकर खिलाया जाए, जिससे ट्विंकल के शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।ट्विंकल की मां ने कार्यकर्ता की सलाह को गंभीरता से लिया और पूरी तरह से उसी के अनुसार ट्विंकल का पोषण किया। सिर्फ एक महीने में ही ट्विंकल की सेहत में उल्लेखनीय सुधार हुआ। उसका वजन बढ़ा और वह धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगी। और वह सैम (कुपोषण) की स्थिति से बाहर आकर सामान्य स्थिति में आ गई। एनआरसी की प्रभावशीलता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के सामुदायिक प्रयासों से ट्विंकल की तरह कई बच्चे एनआरसी से लाभान्वित हो चुके हैं, यह कहानी न केवल एक बच्चे के जीवन को बदलने की है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही देखभाल, पोषण और सामुदायिक सहयोग से कुपोषण जैसी समस्याओं पर विजय पाई जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केन्द्रों में की गई साफ-सफाईहितग्राहियों के घर जाकर तैयार किया गया पोषण वाटिकामहासमुंद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिछले एक महीने से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाए जा रहे पोषण माह का समापन स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक सहभागिता से स्वच्छता और सफाई के महत्व को भी बताया गया। हितग्राहियों के घरों में जाकर पोषण वाटिका तैयार किया गया। साथ ही भारत सरकार द्वारा सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर यहां वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम का श्रवण किया गया। आज शहरी परियोजना अंतर्गत पंचशील वार्ड में सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा, जागरूकता, पोषण और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।समापन अवसर पर पोषण माह में किए गए गतिविधियों का पुनः वाचन कर उसके उद्देश्यों को स्मरण किया गया। इस दौरान पार्षद श्री मनीष शर्मा, यूनानी डॉ. असफाक अहमद, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, कुंती यादव, रीतु सिन्हा, कीर्ति परोहा, राजेश्वरी निषाद, दुलारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे मौजूद थी। सफाई कार्यक्रम के पश्चात पार्षद श्री मनीष शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह द्वारा संचालित गतिविधियों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए गए अभियान की सराहना की गई।
तत्पश्चात स्थानीय सुशील सैम्युअल वार्ड में हितग्राहियों के घर जाकर पोषण वाटिका तैयार करने की विधि बताई गई और भाजी व अन्य सब्जियों के बीज रोपण कर पोषण वाटिका तैयार किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की शहरी परियोजना की परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक एवं पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने पोषण वाटिका के महत्व को बताया। उन्होंने माह भर संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार पर केंद्रित था।पोषण माह में स्थानीय प्रशासन और सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान, पोषण पखवाड़े, और पोषण थाली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान, कुपोषण को कम करने, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने, और पोषक आहार के महत्व पर बल दिया गया।पोषण माह के दौरान, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ जीवन की नींव प्रदान की जा सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व सेक्टर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं, सहायिका तथा जनसमुदाय से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से नियमों को शिथिल करते हुए जिले के जरूरतमंद हितग्राही के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम आमाकोनी, खम्हरिया के श्री थान सिंह दीवान के लिए राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राही को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुंद के आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद के सूचना पटल पर 11 सितंबर 2024 को किया गया था। उपरोक्त सूची को अद्यतन कर सूचना पटल में अंतिम रूप से प्रकाशित किया गया है। भारतीय रेडक्रॉस समिति के सचिव डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की सूची के आधार पर शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। जिसमें जिला प्रबंध समिति के गठन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने समस्त संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों को उपस्थित होने आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बुधवार 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट महासमुंद, देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुंद तथा देशी, विदेशी, कम्पोजिट अहातो को बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 02 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखंड बागबाहरा के ग्राम तेन्दूकोना के मृतक श्री श्याम लाल निषाद का पानी में डूबने से मृत्यु होने पर एवं चोरभट्टी की मृतिका श्रीमती लच्छीनबाई ध्रुव की मृत्यु गाज गिरने से होने पर उनके निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2024 को स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन, बागबाहरा रोड, महासमुंद, छत्तीसगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण और सम्मान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों के लिए मनोरंजन और खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुर्सी दौड़, मटका फोड़, बकेट बॉल, नींबू-चम्मच दौड़ जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय सुरक्षा और संरक्षण पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।
आवश्यकतानुसार, कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें सहायक उपकरण जैसे वॉकर, छड़ी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर आदि वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिथौरा के दूरस्थ ग्राम भुरकोनी में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरशिविर में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिलशिविर में पोषण एवं स्वच्छता अभियान की दिलाई गई शपथकलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलायाशिविर मे बड़ी संख्या में आए ग्रामीणकुल प्राप्त आवेदन में से 319 का मौके पर हुआ निराकरणमहासमुंद : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज पिथौरा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम भुरकोनी में आयोजित किया गया। यहाँ कलेक्टर श्री विनय लंगेह सहित जनप्रतिनिधिगण और प्रशानिक अधिकारी शिविर मे मौजूद थे। शिविर में भुरकोनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुपोषण एवं स्वच्छता अभियान की शपथ लिया गया।शिविर में कुल 439 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 319 आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर, सीइओ एवं जनप्रतिनिधि ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग,जनपद सदस्य श्रीमती रुक्मणि साहू ,श्री चेतन बरिहा, पूर्व जिला भूमि विकास बैंक अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौधरी,श्री मनमीत छाबड़ा, संचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, श्री डूलीगेशन साहू, श्री प्रीतम साहू,श्री मनोहर साहू , श्री छबिलाल रात्रे, श्री राधेश्याम अग्रवाल, विधायक निज सचिव श्री नरेंद्र बोरे, सरपंच श्री दिनेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर पैकरा, जनपद सीईओ श्री पी सी मनहर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा कि कहा कि प्रशासन को जनता के करीब लाना है। जनता को विभागीय अधिकारियों से पहचान हो ताकि वे अपनी समस्याएं अधिकारी के समक्ष सही ढंग से रख सके। उन्होंने कहा कि सरकार की यह भाव है कि उनके द्वारा संचालित योजनाओं से जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि समस्या है तो समाधान भी संभव है। समस्या के समाधान के लिए अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु पिथोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरकोनी में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।कलेक्टर ने कहा कि आवेदन में आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि हम सब यहाँ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आये हैं। इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। इस अवसर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली स्टॉल का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग के स्टॉल में अवलोकन के दौरान कहा कि नामांकन, सीमांकन एवं बटवारा तथा अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र समय पर बनाकर देने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत आम जनता को लाभ मिलना चाहिए और पेयजल की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नहर एवं नाली की सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य के लिए लगाए जा रहे शिविर में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए कार्य करें।उन्होंने गर्भवती माताओं को हरी सब्जी एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा। शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार अपने बच्चों को खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा।
इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल भुरकोनी में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती सायकल अंतर्गत 64 बालिकाओं को सायकल वितरण, पांच हितग्राही को आयुष्मान कार्ड, 02 को सिकलिंग और एक हितग्राही को विकलांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार दो किसानों को ऋण पुस्तिका, दो हितग्राही को वनभूमि पट्टा और दो ग्रामपंचायत सुहागपुर और अमलीडीह को वनभूमि का सामूहिक पट्टा, 76 हितग्राही को राशन कार्ड प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने रिवाल्विंग फंड स्व सहायता समूह के तहत 20 समूहों को प्रमाण पत्र एवं लखपति दीदियों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इसके साथ ही बैंक लिंकेज के माध्यम से पांच महिला समूह ग्राम बुंदेली जय घासीदास महिला स्व सहायता समूह, ग्राम विराटपाली जय मां चंडी स्व सहायता समूह, ग्राम चौकबेड़ा जय मां शीतला स्व सहायता समूह, ग्राम बुंदेली जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह, ग्राम छिंदौली सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को डेढ़ डेढ़ लाख का चेक प्रदान किया। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड नई दिल्ली के द्वारा बेस्ट अचीवर 2024 का अवार्ड श्री परमेश्वर डडसेना प्रधान पाठक को मिला था इसके लिए उन्हें शिविर में सम्मानित किया गया
महिला एवं बाल विकास द्वारा शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं के तहत 05 नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, परिवहन, श्रम पंजीयन के लिए स्टॉल लगाया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप जिसमें बीपी, शुगर, आंख, सिकल सेल सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई ह और आवश्यकता अनुसार मरीजों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की ।शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र सक्षम हो - विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हाकुपोषण की स्थिति को सामान्य स्तर पर लाना पहली प्राथमिकता - कलेक्टर श्री लंगेहआंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का मां की तरह लालन-पालन करती है - श्रीमती पाटलेमहासमुंद : जिले में पोषण माह के अंतर्गत “सक्षम सप्ताह“ का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल के सभागार में शहरी परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें विविध व्यंजन, प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर आंगनबाड़ी केन्द्र सक्षम हो। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को अधिक से अधिक जनसमुदाय के साथ जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के लिए मां प्रथम गुरू होता है उसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र शिक्षा का पहला केन्द्र है। यहां बच्चे शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में सही मायने में जागरूक होते है। इसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज यहां विविध आयोजन देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कार्यशाला का शुभारम्भ सरस्वती मां के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र स्वास्थ्य और पोषण का प्रथम सीढ़ी है। यहां बच्चे न केवल बच्चे सुपोषित होते है बल्कि खेल-खेल में शिक्षा भी प्राप्त करते हैं। उन्होंने पोषण माह अंतर्गत किए गए गतिविधियों का शासन के पोर्टल में एंट्री के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरे राज्य में महासमुंद जिला प्रथम स्थान पर है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर ने कहा कि हमारे सामने कुपोषण की स्थिति को शून्य करने की चुनौती है जिसे हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अवश्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर दो बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं दो महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले ने आज के कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आंगबनबाड़ी कार्यकर्ताएं वास्तव में एक मां की तरह बच्चों का देखरेख करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यशोदा मां की भांति हैं, जो भगवान कृष्ण का लालन-पालन किया। श्रीमती पाटले ने कहा कि शून्य से 18 वर्ष के किसी भी बालिका के उपर यदि किसी भी तरह की आपत्तिजनक कमेंट्स या बेड टच किया जाता है तो उसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।उन्हेंने कहा कि किसी भी बालिका या बालक की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बाल संरक्षण आयोग काम करती है। इसके लिए कोई भी पीड़ित आयोग से मदद ले सकते हैं। कार्यशाला को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्रीमती मीना वर्मा, श्री रमेश साहू, श्री बंटी शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में पोषण शपथ भी लिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि सक्षम सप्ताह अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं व सकारात्मक परिवर्तन को विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाना है। साथ ही लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान विभिन्न अभियान चलाकर संतुलित आहार के महत्व, फलों और सब्जियों की उपभोक्ता आदतों को बढ़ावा और आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न स्तरों पर, जैसे विद्यालय, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सहित शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का हो रहा आयोजनमहासमुंद : सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान के तहत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में 'राष्ट्रीय पोषण माह' का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में 01 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के लिए इसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों द्वारा इसे समन्वय पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन मे जिसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का सतत आयोजन 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों मे किया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू के निर्देशन मे आज तक महिला बाल विकास द्वारा 234681 गतिविधियां, जल शक्ति विभाग द्वारा 3312 गतिविधियां, सूचना एवं प्रसारण विभाग के तहत 223 गतिविधियां, आयुष के अंतर्गत 3798 गतिविधियां, खेल एवं युवा विभाग के अंतर्गत 671 गतिविधियां, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अंतर्गत 576 गतिविधियां, मत्स्य एवं पशु विभाग की ओर से 325 गतिविधियां, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 18309 गतिविधियां, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की ओर से 1992 गतिविधियां, पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से 8168 गतिविधियां, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भाग की ओर से 182गतिविधियां, आवासन एवं शहरी कार्य विभाग अंतर्गत 52 गतिविधियां, उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 7075 गतिविधियां, स्वास्थ्य विभाग की ओर से साथिया 36559 गतिविधियां, पंचायती राज विभाग की ओर से 18309 गतिविधियां, शिक्षा विभाग की ओर से 20754 गतिविधियां, जनजाति विकास विभाग द्वारा 244 गतिविधियां, अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 3 गतिविधियां, अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से 6 गतिविधियां, न्याय विभाग की ओर से 2 गतिविधियों आयोजित की गई हैं। गतिविधियों का फोटो सहित पोर्टल मे एंट्री के मामले मे जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस अभियान मे समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के साथ साथ जनसमुदाय का भी विशेष योगदान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बेंगलुरु के राष्ट्रीय निदेशक जी. मुरुगेशन और राज्य निदेशक श्री अशोक सिंग ने बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार के महत्व को समझाते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय निदेशक ने बताया कि आज आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में स्वरोजगार के नए आयाम छू रहा है और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत से बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान महासमुंद आरसेटी के कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया और वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को सितंबर तक प्राप्त करने पर सभी स्टाफ को बधाई दी गई। आरसेटी के निदेशक श्री टूटू बेहेरा ने आगामी लक्ष्यों के संदर्भ में जानकारी साझा की और लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वर्तमान में, संस्थान में 27 अगस्त से 25 सितंबर तक 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का दो बैच चल रहा है, जिसका मूल्यांकन 25 सितंबर को किया गया। इस प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी शामिल किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को आबकारी वृत्त बागबाहरा की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम बागबाहरा निवासी सुनील पांडे के रिहायशी मकान से प्लास्टिक बाल्टी में रखे 2 पॉलीथिन में 9 लीटर एवं एक लीटर वाली 6 प्लास्टिक बोतल में 5.5 लीटर कुल 14.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 2900 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा तथा आबकारी स्टॉफ महासमुंद मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजनमहासमुंद : जिले में पोषण माह के अंतर्गत “सक्षम सप्ताह“ का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक किया जाएगा। सक्षम सप्ताह अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं व सकारात्मक परिवर्तन को विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाना है। साथ ही लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने महिला एवं बाल विकास विभाग को विविध आयोजन के निर्देश दिए हैं।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि इस दौरान विभिन्न अभियान चलाकर संतुलित आहार के महत्व, फलों और सब्जियों की उपभोक्ता आदतों को बढ़ावा और आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न स्तरों पर, जैसे विद्यालय, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाएं, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में जान सकें और स्वस्थ भोजन विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित हों।ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को पौष्टिक भोजन, आहार चार्ट, और बच्चों, महिलाओं, तथा बुजुर्गों के लिए विशेष पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस सप्ताह में समुदाय के विभिन्न समूह, जैसे जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सेवी संस्थाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल शिक्षक, महिला स्व सहायता समूहों, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी होगी।सक्षम सप्ताह का उद्देश्य जागरूकता फैलाने के साथ ही, एक स्वस्थ और पोषक जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों में लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा उत्पन्न करना है।