-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का आकस्मिक दौरा करते हुए दो अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को सील कर दिया। इन क्लीनिकों का संचालन बिना वैध दस्तावेज और उचित अनुमति के किया जा रहा था।इस दौरान टीम ने ’’चन्द्रहास क्लीनिक’’ और ’’बंगाली क्लीनिक’’ का निरीक्षण किया, जहां कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई।क्लीनिकों के पास आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण नहीं थे। संयुक्त टीम ने दोनों क्लीनिकों में उपलब्ध दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और उपचार सामग्री को तत्काल जप्त कर लिया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि ’’अवैध रूप से संचालित चिकित्सा केंद्रों’’ पर नकेल कसने के लिए इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी की जाएगी। ताकि आम जन को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पीएम जन-मन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को आज अपना खुद का मकान मिल रहा है। इसी कड़ी में महासमुंद विकासखंड के ग्राम साल्हेभांठा की निवासी श्रीमती सीमा कमार का परिवार वर्षों से एक पक्के घर का सपना देख रहा था। श्रीमती सीमा ने बताया कि वे पति श्री रमेश कमार, सास और दो छोटे बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रह रही थीं।इस मकान में हर मौसम की मार ने उनके जीवन को बेहद कठिन बना दिया था। उनके पति मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे कभी पक्का मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं कर सके। सीमा का हमेशा से सपना था कि उनका भी एक पक्का और सुरक्षित घर हो, जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। एक दिन उनके पति को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत बेघर और कच्चे मकानों में रहने वालों को पक्के मकान दिए जा रहे थे। उन्होंने तुरंत आवेदन किया।
सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को इस योजना के लिए पात्र पाया, और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए धनराशि स्थानांतरित कर दी गई। सीमा ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की। उन्होंने बताया कि, “पहले तो ये सब मुझे एक सपने जैसा लगता था, लेकिन अब हमारा पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए।बैंक खाता खोलने से परिवार को आर्थिक प्रबंधन में सुविधा मिली, और अब वे छोटी-छोटी बचत कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रहे हैं। इस योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है। सीमा कमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके परिवार के लिए एक वरदान साबित हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बाल श्रम (निषेध और नियमन) के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सभी सदस्यों और स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) नियम 2017 की धारा 17 सी(2) के तहत संयुक्त निरीक्षण की कार्रवाई करें।उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों की जानकारी, जो एक माह से विद्यालय में अनुपस्थित हैं, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्रम विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इन चिन्हांकित बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 4 के तहत उचित आयु वर्ग की औपचारिक शालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर ने होटल, ढाबों और औद्योगिक संस्थानों में सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी श्री डी.एन. पात्र ने बताया कि समिति के माध्यम से संयुक्त टीम द्वारा 1 से 30 जून 2024 तक 09 एवं 1 से 30 अगस्त 2024 तक 23 संस्थानों में निरीक्षण कार्रवाई किया गया तथा 26 संस्थानों को धारा 12 अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र एवं संचालक निदान सेवा परिषद श्री सुरेश शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन चौपाल में प्राप्त हुए 47 आवेदनमहासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से एक-एक कर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। जनसुनवाई में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जन चौपाल में महासमुंद सिरगिड़ी के श्री जीवराखन साहू ने पेंशन दिलाने, तुमगांव के श्री मनोहर यादव ने आर्थिक सहायता राशि के लिए, पिथौरा परसदा की गंधर्वी यादव ने नया राशन कार्ड बनवाने, बागबाहरा के श्री भगतराम यादव ने राजस्व अभिलेख में आवेदक का नाम दर्ज कराने, लालपुर के श्री लुमन ध्रुव ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए तथा बसना बनडबरी के जामबाई बिंझवार ने त्रुटि सुधार के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपे। इसी तरह आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जन चौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले अनेक आवेदकों से कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय आने से पूर्व एक बार संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार को अपना आवेदन अवश्य दें। वहां कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर जनचौपाल में आएं, ताकि आवागमन में व्यर्थ पैसे और समय बर्बाद न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में दो निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बेलटिकरी निवासी श्री रामेश्वर पटेल की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती द्रोपती पटेल एवं वार्ड नम्बर 11 विरेन्द्र नगर सरायपाली निवासी श्री गुरूमुख सिंह सलूजा की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रजिन्दर कौर सलूजा के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उप मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंद हितग्राही के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग निवासी श्री अजीत ढीढी के लिए राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राही को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखंड बागबाहरा के ग्राम डूमरपाली की मृतिका श्रीमती मीना टण्डन, ग्राम तमोरा के मृतक श्री भेखराम यादव, ग्राम खट्टी के मृतक श्री तुलाराम मांझी सरायपाली विकासखंड के ग्राम भोथलडीह के मृतक श्री उस्मन दास एवं ग्राम झिलमिला के मृतक श्री लिंगराम प्रधान के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड के ग्राम केन्दूढार की मृतिका कु. सिमरन राणा एवं ग्राम मोहनजुड़ा की मृतिका श्रीमती धोबनी बाई उरांव तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर ग्राम मुड़पहार की मृतिका श्रीमती सत्यभामा के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने समय-सीमा की बैठक के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति के संबंध में विभागों से गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गठित समिति के सदस्यों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत सघन रूप से व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने समाज कल्याण विभाग को कहा कि वे शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक एक-एक मास्टर वालंटियर नियुक्त करें। इसके अलावा, विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को समिति में शामिल किया जाए। उन्होंने जमीन स्तर पर नशा के विरुद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और जन समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाने निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए हॉटस्पॉट का चिन्हांकन कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्कूल व कॉलेजों में निरंतर अभियान चलाए जाए व शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उन्हें रोका जा सके।साथ ही स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में नशीली पदार्थों के विक्रेताओं को हटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के आपसी समन्वय से अवैध तरीके से हो रहे नशे के व्यवसाय पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते पूर्णतः विराम लगाए जाने की दिशा में कार्य करने कहा। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल, जिले, राज्य और पूरे भारत स्तर पर नशा मुक्ति की शुरुआत करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित हरदा गांव में पीने के पानी की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत किए गए विशेष प्रयासों से आज हरदा गांव को “हर घर जल“ गांव के रूप में घोषित कर दिया गया है। यह सफलता न केवल गांव के विकास की निशानी है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में एक नया अध्याय भी है। पहले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के जलस्रोतों से पानी लाना पड़ता था।महिलाओं को रोज़ाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उनका समय और ऊर्जा नष्ट होती थी। जल स्रोत सीमित होने और सुविधाएं न होने के कारण कई बार ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कार्यपालन अभियंता श्री देव प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में हरदा में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन बिछाने का कार्य तेजी से पूरा किया गया। वनांचल क्षेत्र होने के कारण पाइप लाइन बिछाने में चुनौतियां जरूर आईं, लेकिन अधिकारियों और पंचायत के समर्पण ने इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
गांव में सभी घरों तक नल कनेक्शन पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत हरदा में “हर घर जल उत्सव“ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच मोंगरा बाई जगत और सचिव अमर सिंह सिदार ने इस उपलब्धि की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। अब गांव के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से पानी की कमी की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है, जिससे ग्रामीणों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है। योजना के संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जिसे अब पानी की आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।ठेकेदार से संचालन की जिम्मेदारी पंचायत को सौंपते हुए गांव के पंप ऑपरेटर का चयन भी किया गया है। पंप ऑपरेटर के मानदेय और रखरखाव के लिए प्रति घर 40 रुपये का मासिक शुल्क तय किया गया है। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, मितानिन दीदियों, जिला समन्वयक, और ग्रामीणों ने उत्सव के रूप में जल की इस उपलब्धि का जश्न मनाया। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि गांव में पानी की आपूर्ति निरंतर बनी रहे और भविष्य में किसी को जल संकट का सामना न करना पड़े।हरदा गांव अब “हर घर जल“ का सफल मॉडल बन गया है, जहां हर घर में पीने का साफ पानी उपलब्ध है। इस परियोजना ने गांव के जीवन को खुशहाल बना दिया है। महिलाओं को अब पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती, और उनके समय की बचत से वे अन्य गतिविधियों में अधिक योगदान दे रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय प्रदर्शनी होंगे आकर्षण का केन्द्रमहासमुंद : 01 नवम्बर को राज्य स्थापना के 24 वें वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शाम स्थानीय मिनी स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मिनी स्टेडियम में 05 अक्टूबर 2024 को राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण गरिमा और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी।जिसमें राज्य शासन की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्योत्सव में स्थानीय और राज्य की संस्कृतियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छटा बिखरेगी। उन्होंने मंच सहित स्टॉल और बैठक व्यवस्था, पार्किंग आदि की तैयारी समय पूर्व करने कहा है। साथ ही कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु रिहर्सल भी प्रारम्भ कर देवें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण सहित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्योत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के दृष्टिकोण से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी महासमुंद श्री रवि कुमार साहू राज्योत्सव के नोडल अधिकारी एवं एस डी एम महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह वन विभाग को बेरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, पानी टैंकर एवं शौचालय व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कृषि, मत्स्य, महिला बाल विकास, कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन करने कहा है। उद्यानिकी विभाग को मंच सजावट एवं फूल, बुके की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी हेतु पंडाल की व्यवस्था एन आर एल एम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। इसी तरह पेयजल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे हुए दायित्वों का गंभीरता से संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 96 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदन उपरांत आवेदकों से प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण पश्चात मेरिट पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इस सूची का विस्तृत विवरण महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास के लिए हौसला आफजाई कीमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में शूटिंग खिलाड़ी कु. मेघा तिवारी ने मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मेघा तिवारी ने हाल ही में महासमुंद में सम्पन्न हुए ’27वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। उन्होंने ’प्रोन 50 मीटर महिला ओपन राइफल शूटिंग’ में ’गोल्ड मेडल’ तथा ’एवीएम राइफल शूटिंग 50 मीटर महिला ओपन’ में ’सिल्वर मेडल’ हासिल किया। इससे पहले, कु. मेघा तिवारी ने 26वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2023 में जो पंचकुला हरियाणा में आयोजित हुआ था, राइफल शूटिंग में ’एक गोल्ड’ और ’एक सिल्वर मेडल’ जीती थी। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में जिले का नाम रोशन करने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व अभी हाल ही में पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर से बारनवापारा प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनसे जरूरी मार्गदर्शन भी लिए। ओलम्पिक विजेता कु. मनु भाकर ने भी कु. मेघा की हौसला आफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के सुझाव दिए। कु. मेघा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था । वे लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही है। इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता श्री सुरेश तिवारी, परिवारजनों और कोच एवं साथी खिलाड़ियों को दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मद्यपान और अन्य मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जिले के सभी विकासखंडों में विगत 02 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रचार मध्यमों के ज़रिए अभियान चलाया गया। ज़िला और समाज कल्याण विभाग द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 30 ग्राम पंचायतों में नवीन भारत माता वाहिनी का गठन किया गया और जनपद स्तर पर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसके साथ ही आईटीआई सरायपाली, चन्द्रपाल डडसेना स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरा सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं जनपद पंचायतों में नशामुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत, नशामुक्ति के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने के लिए रैली, संकल्प सभा, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही फ्लैक्स, होर्डिंग और ब्रोशर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बत्तख और मुर्गियों का पालन कर आमदनी कर रहेंमहासमुंद : महासमुंद ज़िले के लखनपुर, झलप निवासी श्री बुधराम साहू, जो 70 प्रतिशत अस्थि बाधित हैं। उन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी अपने सपनों की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण किया बल्कि एक सफल व्यवसायी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। श्री साहू की प्रेरणादायक यात्रा तब शुरू हुई जब समाज कल्याण विभाग ने उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। इस ट्राइसाइकिल ने उनके जीवन में नया मोड़ लाया, जिससे उन्हें आस-पास के गांवों में साग-सब्जी, मशरूम, इमली चॉकलेट जैसी चीजें बेचकर अपनी आजीविका शुरू करने का अवसर मिला। यह ट्राइसाइकिल उनकी स्वतंत्रता का प्रतीक बन गई और उनके जीवन को गतिशील एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया।
वर्तमान में, श्री साहू 40 बत्तख और 80 देशी मुर्गियों का पालन कर रहे हैं। उनकी मुर्गियाँ प्रतिदिन अंडे देते हैं, चूजों में परिवर्तित उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती है। श्री बुधराम साहू ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। श्री बुधराम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा, उन्हें मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए 95 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया। उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और धीरे-धीरे अपने मुर्गी पालन व्यवसाय को सफलतापूर्वक विकसित किया। उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम यह रहा कि वे हर महीने लगभग 15 हजार रुपए की आमदनी करने लगे। उन्होंने अपने ऋण की पूरी राशि समय से पहले ब्याज सहित चुका दी, जिसके फलस्वरूप सरकार ने ब्याज की राशि उन्हें सब्सिडी के रूप में वापस कर दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वसूली की करवाई की जाएगीकलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर किया गया भौतिक सत्यापनमहासमुंद : खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राईस मिल तहसील बागबाहरा, महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया. जिसके संबंध में कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 124 विंवटल शासकीय धान कम पाये जाने के पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 124 क्विंटल धान की एवज में राशि तीन लाख दस हजार जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नही करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा जिला महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया जिसके संबंध में कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 1681.60 क्विंटल शासकीय धान कम पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता द्वाराखरीफ वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 1681.60 क्विंटल धान की एवज में राशि बयालिस लाख चार हजार रूपये जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नहीं करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। आज सरायपाली के ग्राम चट्टी गिरोला मे श्री चंदन अग्रवाल द्वारा निजी जमीन पर 14 घन मीटर के हिसाब से 12 ढेर अर्थात 168 घन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एस डी एम द्वारा औचक निरी क्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई।साथ ही उसी स्थान से एक हाइवा मे रेत का परिवहन करते हुए भी पाया गया,जिसे जप्त कर सिंघोड़ा थाना मे अभिरक्षा मे रखा गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री हरी प्रसाद भोई भी मौजूद थे। ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। ज्ञात है कि सरायपाली के ग्राम चट्टीगिरोला मे 168 घंन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एस डी एम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई। इसी कड़ी में शनिवार शाम कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर पिथौरा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत - डोंगरीपाली मे हरिओम राइस मिल के पीछे भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया था |प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री ओम्कारेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार नितिन ठाकुर द्वारा मौके पर पहुंच कर जप्ती की कार्यवाही की गयी एवं ग्राम पंचायत को सुपुर्दगी की गयी है | ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेत के अवैध परिवहन, उतखनन और भण्डारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी एस डी एम को सतत निगरानी रखते हुए नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद हरिशंकर पैकरा के द्वारा महासमुंद विकासखंड में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और आदिवासी बालक आश्रम परसदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों ही संस्थाओं में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मोहनीश दीवान एवं पुष्कर चंद्राकर अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित पाए गए। अधिकारी निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, स्नानागार, किचन आदि के साफ सफाई व्यवस्था के देखने के पश्चात बच्चों एवं कर्मचारियों से उचित रख रखाव के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित प्रतिमाह होने की जानकारी मिली ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर उनसे उनकी पढ़ाई लिखाई के संबंध में चर्चा की जिसमें बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी की किताबों को पढ़ने कहा गया साथ ही गणित के पहाड़े और आकृतियों के बारे में पूछा गया, बच्चों के जवाब से संतुष्ट हो अधिकारी ने छात्रावासी बच्चों के पढ़ाई के स्तर पर खुशी जाहिर की। आदिवासी बालक आश्रम परसदा पहुंचने पर बच्चों के भोजन का समय होने के कारण एसडीएम खाने की गुणवत्ता को जांचने बच्चों के साथ ही भोजन करने बैठ गए, भोजन के दौरान ही बच्चों को मिलने वाले नाश्ता खाना के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी ली गई जिसमें बच्चों ने पर्याप्त और पौष्टिक भोजन मिलना भी बताया।दोनों ही छात्रावास में निरीक्षण के दौरान आंशिक मरम्मत कार्यों को कराने संबंधित निर्देश अधीक्षकों को दिया गया साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया। छात्रावास परिसर में मिट्टी और रेत होने के कारण बच्चों के खेलने हेतु उचित व्यवस्था न होने पर उसमें पेवर ब्लॉक लगाने संबंधी अनुरोध अधीक्षकों के द्वारा करने पर, आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त को निर्देश देने की बात कही गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विभिन्न रोजगार व स्वरोजगारोन्मुखी विषयों में निशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण देने जाने के लिए "कौशल पखवाड़ा" का आयोजन 14 से 30 अक्टूबर तक ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत आज जनपद पंचायत बागबाहरा द्वारा आज कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हितग्राहियों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिसमें प्रशिक्षण से संबंध विभाग,जनपद, स्व सहायता समूहो , श्रम विभाग आदि शामिल थे।प्रशिक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्टालों के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदन भराए गए। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में मदद करना है।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा चयनित स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरण कर सम्मानित किया गया।यह चेक उन समूहों को उनके सफल कार्यों और भविष्य की योजनाओं के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कौशल पखवाड़ा के तहत युवाओं और महिलाओं को मुख्य रूप से लक्षित किया गया, ताकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कुशल बनाया जा सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें। पखवाड़े के आयोजन का उद्देश्य था कि ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलें और उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद के जिला चिकित्सालय में नए भवनों के निर्माण कार्य प्रस्तावित एवं प्रक्रियाधीन है। नायब तहसीलदार महासमुंद द्वारा उक्त निर्माण कार्य के बाद पार्किंग की कमी को देखते हुए, जिला चिकित्सालय के सामने स्थित शासकीय भूमि (खसरा नंबर 1607, रकबा 0.490 हेक्टे.) एवं उससे लगी अन्य शासकीय भूमि को जिला चिकित्सालय महासमुंद के नाम पर आबंटित करने के लिए कलेक्टर महासमुंद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है।इस प्रस्ताव पर किसी भी व्यक्ति या संस्था को यदि कोई आपत्ति या दावा है, तो वह 28 अक्टूबर 2024 को नियत तिथि तक स्वयं या अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में कुल 11 हजार 557 माताओं को कुल राशि 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपए की सहायतामहासमुंद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र शासन द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अपने और अपने बच्चे की स्वास्थ्य की देखभाल और इस अवस्था में मजदूरी राशि की भरपाई हो पाए इस उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे के नेतृत्व में समस्त पात्र महिलाओं का विशेष अभियान चलाकर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू ने बताया कि योजना में अब तक प्रथम प्रसव वाले पंजीकृत 8534 में से 7050 लाभान्वित तथा द्वितीय प्रसव बालिका के रूप में पंजीकृत 3180 में से 2756 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 11 हजार 557 माताओं को कुल राशि 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग माताएं स्वस्थ्य एवं निरोगी बच्चे जन्म ले इस हेतु कर रहे है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के ग्राम ’’राजा डेरा’’ की रहने वाली ’’रोशनी यादव’’ के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव तब आया, जब उसने पहली बार गर्भवती होने का सुखद अनुभव पाया। इस नए सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूरा ठाकुर’ और ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की अहम भूमिका रही। गर्भवती होने के बाद, नूरा ठाकुर ने रोशनी का ’’आंगनवाड़ी में पंजीकरण’’ किया और सभी ’’स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध’’ कराईं।गर्भावस्था के दौरान ज़रूरी ’’टीकाकरण’’ सुनिश्चित किया गया, जिससे वह स्वस्थ बनी रहें। जब नूरा ने रोशनी को बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर वह ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की पात्र हैं, तो रोशनी ने तुरंत आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में योजना के तहत 3,000 रुपए की पहली किस्त उनके ’’बैंक खाते’’ में जमा हो गई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रोशनी को सलाह दी कि वह इस राशि से ’’पोषण पेटी’’ तैयार करें, जिसमें ’’चना, गुड़, तिल, फल्लीदाना, और फल’’ जैसे पौष्टिक आहार शामिल हों। रोजाना इन चीजों का सेवन करने से रोशनी का ’’हीमोग्लोबिन स्तर 11 ग्राम’’ हो गया, जिससे वह गर्भावस्था के दौरान हमेशा ऊर्जावान और स्वस्थ रहीं। नौ महीने बाद, रोशनी ने ’’नॉर्मल डिलीवरी’’ के जरिए ’’3 किलो 700 ग्राम’’ के स्वस्थ ’’बच्चे कान्हा’’ को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, और यह उनके सही पोषण और समय पर की गई देखभाल का नतीजा था।बच्चे के साढ़े तीन माह का टीकाकरण पूरा होने के बाद, रोशनी को ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ की दूसरी किस्त’’ के रूप में 2,000 रुपए और मिले। इस राशि के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ’’परियोजना अधिकारी पिथौरा और पर्यवेक्षक’’ ने रोशनी के घर जाकर उसे फिर से ’’पोषण पेटी’’ तैयार करने के लिए प्रेरित किया। पोषण पेटी और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाते हुए, आज रोशनी और उसका बेटा दोनों ही ’’स्वस्थ और निरोगी’’ हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में रखी गई है। बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी. विभाग, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग से संबंधित एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सर्व संबंधितों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अक्टूबर माह में अब तक 16 खाद्य नमूना संकलित03 प्रकरणों में एक लाख 10 हजार रुपए दंडित किया गयामहासमुंद : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार दीपावली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा गुणवता जांच एवं निरीक्षण कार्य सतत जारी है। इसी क्रम में श्रीमती ज्योति भानु, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शंखनाद भोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थ चॉकलेट रोल, मगज लडडू, रसगुल्ला, पेड़ा, बूंदीलडडू, पेड़ा, जलेबी, कलांकद, पेड़ा, मलाई कतली, राजभोग आटा,माउथ फेसनर, बिस्किट, गीट्स घी, अनिक घी, तथा चावल के माह अक्टूबर 2024 में आज दिनांक तक कुल 16 खाद्य नमूना संकलित किया गया है। उक्त खाद्य नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर को प्रेषित किए गए है। ज्ञातव्य है कि विगत दो माह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी, महासमुंद के न्यायालय द्वारा कुल 03 प्रकरणों में कुल 110000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है। तथा उक्त फर्म को सचेत किया गया है।
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री हरिशंकर पैकरा ने बताया कि माह अगस्त एवं सितंबर 2024 में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 36 नमुना संकलित कर जांच हेतु परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर को प्रेषित किया गया है। जिसमें से 08 के रिपोर्ट प्राप्त हुए है। 02 खाद्य पदार्थ को अवमानक घोषित किया गया है तथा 02 खाद्य पदार्थों के लेबल परीक्षण में मिथ्याछाप पाया गया है। शेष खाद्य पदार्थों के रिपोर्ट अप्राप्त है। खाद्य पदार्थों के जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से भी जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन जांच एवं निरीक्षण किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चलित प्रयोगशाला की टीम द्वारा अखाद्य रंगों के उपयोग नहीं करने तथा तले हुए खाद्य पदार्थों को अखबारी पेपर से नहीं परोसने के सख्त निर्देश दिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के रोकथाम हेतु त्यौहारी सीजन में बहुतायत उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा जांच किया जा रहा है तथा विधिक एवं सर्विलेंस नमुना संकलित कर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर को प्रेषित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन से कछारडीह में पेयजल समस्या से मिली निजातमहासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर स्थित ग्राम कछारडीह लंबे समय से पेयजल समस्याओं से जूझ रहा था। गांव के पास पानी के कुछ साधन जैसे 4 हैंडपंप और 2 पावर पंप थे, लेकिन गर्मियों में वे सूख जाते थे, जिससे पानी की भारी कमी हो जाती थी। कई परिवारों के घरों में पीने के पानी की कोई निजी व्यवस्था नहीं थी, और उन्हें तालाबों और कुओं से निस्तारी के लिए पानी लाना पड़ता था। महिलाओं और बच्चों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पीने के पानी की सुविधा का अभाव था, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा था।
ग्राम कछारडीह में परिवर्तन की शुरुआत तब हुई जब जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को इस योजना के उद्देश्यों और लाभों से अवगत कराया गया। क्रियान्वयन के लिए संगम सेवा समिति को जिम्मेदारी दी गई। इस योजना अंतर्गत ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन किया गया, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्राम सरपंच और सचिव के रूप में पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई।जल जीवन मिशन के तहत गांव में गांव में 66.09 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर की जल टंकी का निर्माण किया गया। 635 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई, जिससे हर घर में नल से पानी पहुंचना संभव हुआ। जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल परीक्षण समिति बनाई गई। इस समिति में मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे फील्ड टेस्ट कीट और विधि से पानी की शुद्धता की नियमित जांच कर सकें।
अब हर घर में पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे महिलाओं को पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। ग्रामीणों ने शौचालयों का नियमित उपयोग शुरू किया, जिससे निस्तारी की समस्याएं कम हुईं। शुद्ध पेयजल मिलने से जलजनित बीमारियों में कमी आई। ग्रामीणों में जल संसाधनों के प्रति जागरूकता बढ़ी और वे अब अपने जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर रहे हैं। हर परिवार से 50 रुपये का जल कर लिया जा रहा है, जिससे योजना का संचालन और रखरखाव सुनिश्चित हुआ।पानी के आपूर्ति तंत्र को सुचारू रखने के लिए पंप ऑपरेटर उमेंद्र कुमार ध्रुव की नियुक्ति की गई है, जो सुबह और शाम पानी की आपूर्ति का प्रबंधन करते हैं। जिले में हर-घर जल प्रमाणीकरण का गौरव 5 अक्टूबर को कछारडीह को प्राप्त हुआ। जल जीवन मिशन ने कछारडीह को न केवल शुद्ध पानी उपलब्ध कराया, बल्कि गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अग्रसर किया है। ग्रामीण अब अपनी समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयास से कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री निधीष कोष्टी के मार्गदर्शन में बुधवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम सांकरा द्वारा बिजेपुर से गौरिया जंगल मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर दोपहिया वाहन से परिवहन करते आरोपी दुर्गेश बाघ उम्र 20 वर्ष साकिन बिजेपुर, थाना सांकरा के कब्जेसे अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 10 लीटर जिसका बाजार मूल्य 2000 रुपए एवं जप्त वाहन का बाजार मूल्य लगभग 25000 रुपए, जिसे छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत विधिवत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई।