-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय के बैगा, गुनिया, सिरहा, वैद्य जैसे परंपरागत उपचारक अपनी प्राचीन विधियों और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जड़ी-बूटियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न रोगों के निदान और उपचार के अनुभव साझा करेंगे। इस आयोजन के तहत 2 दिवसीय सेमीनार, वर्कशॉप, जड़ी-बूटियों का प्रदर्शन और दस्तावेजीकरण किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सभी बैगा, गुनिया, सिरहा और वैद्य जो परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का ज्ञान रखते हैं, से अनुरोध है कि वे अपने उपचारित रोगों के नाम, उपचार की विधियां, और जड़ी-बूटियों की जानकारी के साथ आवेदन करें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024, दोपहर 3 बजे तक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फरवरी 2024 से लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत, उपभोक्ता अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं, जो उनकी बिजली जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ग्रिड में अतिरिक्त ऊर्जा भी सप्लाई करेगा। इसके अतिरिक्त ऊर्जा के बदले में उपभोक्ताओं को आय प्राप्त होगी, जिससे बिजली बिल शून्य होने का लाभ मिल सकता है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय-सीमा की बैठक में विद्युत विभाग और क्रेडा विभाग को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पूर्ति सुनिश्चित करें।
कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री भुनेश्वर दीवान ने बताया कि इस योजना के तहत 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर संयंत्रों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। जैसे कि 1 किलोवाट संयंत्र के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट संयंत्र के लिए 60,000 रुपये, और 3 किलोवाट संयंत्र के लिए 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। हितग्राही को संयंत्र की कुल लागत का केवल 10 प्रतिशत देना होगा, जबकि शेष राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज दर से बैंक ऋण की सुविधा भी है। फरवरी 2024 में लागू हुई इस योजना के तहत महासमुंद जिले में 8000 संयंत्रों का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें कुल 18700 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीयन कराया गया है एवं 04 उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरों में सोलर संयंत्र स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद, वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। योजना के अंतर्गत स्थापित संयंत्रों के सत्यापन के बाद, सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के खाते में सीधे ऑनलाइन भेजी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत अंतिम प्रकाशन अधिसूचना जारीमहासमुंद : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत अंतिम प्रकाशन अधिसूचना जारी की गई है। सरकारी अधिसूचना कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, और जिला पंचायत कार्यालय में चस्पा की व्यवस्था की गई है, जिससे पंजीकरण के लिए सूचना सार्वजनिक हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे के चुटकीले अंदाज ने लोगों को गुदगुदायाअलंकार बैंड पार्टी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कियासंगीत और नृत्य से सजी संगीतमयी शाममहासमुंद : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की रसधार देर शाम तक बहती रही। मुख्य अतिथि श्री दयालदास बघेल, स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री सम्पत अग्रवाल सहित अतिथि एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित आला अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात तक आनंद लिया।कार्यक्रमों की पहली प्रस्तुति में राज्य की प्रसिद्ध महतारी लोक कला मंच, खरोरा के चन्द्रभूषण वर्मा एवं साथी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को सजीव किया। इनकी रंगारंग प्रस्तुति ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया बल्कि छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और नृत्य की खूबसूरती को भी उजागर किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को छत्तीसगढ़ की परंपराओं से रूबरू कराया, जिससे दर्शकों में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा। पैरी छुनछुन बाजे रे और परम्परागत छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस में चार चांद लग गए।
समारोह में हास्य-व्यंग्य के जाने-माने कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की प्रस्तुति ने खास आकर्षण पैदा किया। अपनी चुटीली कविताओं और अनोखे अंदाज में उन्होंने सभी का मन मोह लिया और हंसी के ठहाकों से पंडाल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि महासमुंद से मेरा पुराना नाता है और यहां वे आते रहें हैं। उन्होंने अपने व्यंग भरे लहजे में नेताओं और अधिकारियों को भी नहीं बख्शा। समाज के वर्तमान परिस्थिति को बखूबी अंदाज में प्रस्तुत किया।उनके साथ मंच पर राज्य के कई प्रसिद्ध कवियों ने भी अपनी कविताओं से समां बांधा। कोरबा की किरण सोनी, मुंगेली से देवेन्द्र प्रसाद वीर रस में अपनी प्रस्तुति दी, वहीं कवर्धा के अभिषेक पांडेय ने भी अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कवियों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि देशभक्ति और संस्कृति का गहरा संदेश भी दिया।समारोह के अंत में अलंकार बैंड पार्टी बिलासपुर के युवा कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को संगीत से सराबोर कर दिया। उनके संगीत की धुनों पर देर शाम तक दर्शक झूमते रहे और कार्यक्रम में उत्साह का संचार होता रहा। बैंड पार्टी के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संगीत को आधुनिक स्पर्श देकर दर्शकों के दिलों दिमाग में एक यादगार छाप छोड़ दी।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत और गायन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ की आदिवासी परंपरा और उनकी धरोहर को दर्शाया। वहीं, फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।उनकी संगीतमयी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और साबित कर दिया कि कला और प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के बच्चों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए तंबोरा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
इसके साथ ही कु. राधिक साहू ने भरतनाट्यम की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। अपनी भावभंगिमा से दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ी। इसी तरह कु. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से मंच पर एक अलग ही छटा बिखेरी। उनके नृत्य के मनमोहक अंदाज और पारंपरिक कत्थक शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके नृत्य प्रदर्शन ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और सौंदर्य को प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के पश्चात कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष महासमुंद श्री यतेंद्र साहू, बागबाहरा श्रीमती स्मिता चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीइओ श्री एस. आलोक मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शित योजनाओं और तकनीकी नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई योजनाओं और नई कृषि तकनीकों पर रुचि दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास करें। मंत्री श्री बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए महिला दीदीयों से चर्चा की तथा समूह की दीदीयों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रशंसा की। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मंत्री श्री बघेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 6 को ट्राइसाइकिल, 3 को सी.पी. चेयर, 11 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग श्री सुखदेव केंवट को मोमेंटो प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने जनसाधारण के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के स्टॉल पर उन्होंने शिक्षा की नई पहल और डिजिटल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। मत्स्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल एवं फिश माउंट का वितरण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।राज्योत्सव में कुल 21 विभागों- कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस एवं यातायात विभाग के स्टॉल पर शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने सभी विभागों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसाधारण को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने अधिकारों और सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर विकास करेंगे - श्री बघेलछतीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को - श्री दयाल दास बघेलप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन मे राज्य नित नए विकास कर रहा है - विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हाविभिन्न विभागों द्वारा लगाई शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल का किया अवलोकनमहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल के कर कमलों से हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद्र साहू, सरायपाली जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर, बागबाहरा श्रीमती स्मृति हितेश चंद्राकर, गणमान्य अतिथि, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दयालदास बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’’ की परिकल्पना को साकार करने में लगी है। विगत दस माह में शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। उन्होंने शासन की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर जिले व राज्य को उन्नति की राह पर ले जाने की बात कही।
जिले वासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महासमुंद की पावन धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई को जाता है। उन्हें शत शत नमन। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मोदी जी गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। आने वाले समय मे अन्य और योजनाओं को पूरा करेंगे। इसी माह के 14 तारीख को धान खरीदी की शुरुआत की जाएगी। हमने सड़क, आवास, स्कुल, पंचायत और अन्यअधोसरंचना का विकास कर रही है। उन्होंने राज्योत्सव के शानदार और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महासमुंद जिला बहुत समृद्ध जिला है, यहाँ टीना, कोयला, पत्थर, जैसे खनीज का भरमार है। हम विकास की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी को इस प्रगति में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं, और छोटे उद्योगों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर इसमें योगदान दें। उन्होंने सभी को राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है।इन्होने राज्य के करोड़ों जनता को ये अनुपम उपहार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य मे पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के नेतृत्व मे शानदार विकास किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन मे राज्य नित नए विकास कर रहा है। समर्थन मूल्य मे 21 क्विंटल धान खरीदी हो या महतारी वंदन की राशि 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओ के खाते मे आ रहा हैं। ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है। डबल इंजन की सरकार सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राज्योत्सव के अवसर पर कहा कि महासमुंद जिले ने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास के कई आयाम तय किए है और विकास की उंचाईयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में 1.23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। वन विभाग द्वारा 9745 लोगों को गजयात्रा के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं 3.26 लाख हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है।98,406 हितग्राही पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। महात्मा गांधी नरेगा के तहत 38.61 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। पीएम-जनमन के तहत 3271 परिवारों को लाभ मिला है तथा कक्षा 10वीं और 12वीं में महासमुंद जिले का परीक्षा परिणाम राज्य में शीर्ष स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि हम ज़िले में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निश्चित समय पर पहुँचाए और सतत् विकास के काम करते रहें और ज़िले को और समृद्ध बनाएं।
जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में राज्योत्सव के इस अवसर पर जिले और राज्य की तरक्की की सराहना की और सभी लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी। राज्योत्सव में 21 विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों को शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस, यातायात विभाग एवं महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा, स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी राज्योत्सव के अवसर पर अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। आदिवासी विकास छात्रावास के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में, कु. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। राज्योत्सव मे अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक गण, आम जनता बड़ी संख्या मे मौजूद थे।। साथ ही सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल मंगलवार 5 नवम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल दोपहर 02ः00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 03ः00 बजे महासमुंद विश्राम गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात खाद्य मंत्री श्री बघेल शाम 04:30 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा वे रात्रि 9ः00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपखंड एवं जिला अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटीचयनित अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 6 नवम्बर कोमहासमुन्द : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए फसल धान की प्रविष्टियों का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भुईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियों की रैंडम जांच का निर्देश जारी किया है। इसके तहत, उपखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को चयनित खसरों का भौतिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यापन का यह कार्य चरणबद्ध रूप में किया जाएगा।प्रथम चरण के तहत सत्यापित गिरदावरी प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए जिले के उपखंड एवं जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर एन.आई.सी. टीम द्वारा चयनित अधिकारियों को 6 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे भौतिक सत्यापन ऐप का उपयोग कर सकें।सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी दिए गए लिंक https://fcs.cg.gov.in/ से “भौतिक सत्यापन ऐप“ डाउनलोड कर, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे और चयनित खसरा प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे। तकनीकी सहायता के लिए श्री देवेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबरः 8889870080) और श्री प्रशांत जोशी (मोबाइल नंबरः 98274-83614) से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोबाइल कैम्प शिविर का आयोजनपरसवानी में मोबाइल कैम्प शिविर 5 नवम्बर कोमहासमुन्द : शासन के घोषणा अनुरूप जिले में मोबाइल कैंप का आयोजन कर संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाना है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में 40 स्थलों पर 5 नवंबर से 28 दिसंबर 2024 तक मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसवानी में 5 नवंबर, ग्राम कापा में 13 नवंबर, ग्राम गोपालपुर में 20 नवंबर, ग्राम घोड़ारी में 28 नवंबर, ग्राम बम्हनी में 2 दिसंबर, ग्राम छिंदौली में 12 दिसंबर, ग्राम चिरको में 20 दिसंबर एवं ग्राम बरबसपुर में 28 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मामा भांचा में 8 नवंबर, ग्राम आंवराडाबरी में 11 नवंबर, ग्राम डोंगरीपाली में 18 नवंबर, ग्राम सुनसुनिया में 25 नवंबर, ग्राम नर्रा में 6 दिसंबर, ग्राम अनवरपुर में 10 दिसंबर, ग्राम मोगरापाली (स) में 17 दिसंबर, ग्राम बिंद्रावन में 24 दिसंबर, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लहरौद में 7 नवंबर, ग्राम गोड़बहाल में 14 नवंबर, ग्राम लाखागढ़ में 21 नवंबर, ग्राम पिलवापाली में 29 नवंबर, ग्राम मेमरा में 5 दिसंबर, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में 13 दिसंबर, ग्राम जंगोरा में 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा।
इसी प्रकार बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम हबेकाटा में 9 नवंबर, ग्राम बड़ेढाबा में 16 नवंबर, ग्राम गढ़फुलझर में 19 नवंबर, ग्राम जगत में 26 नवंबर, ग्राम गनेकेरा में 3 दिसंबर, ग्राम दुरूगपाली में 9 दिसंबर, ग्राम नौगढ़ी में 16 दिसंबर, ग्राम ढालम में 19 दिसंबर, ग्राम रंगमटिया में 26 दिसंबर तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम किसड़ी में 6 नवंबर, ग्राम बोंदानवापाली में 12 दिसंबर, ग्राम मोहदा में 22 नवंबर, ग्राम केंदुढार में 27 नवंबर, ग्राम देवलभाठा में 4 दिसंबर, ग्राम कलेण्डा में 11 दिसंबर, ग्राम नवरंगपुर में 23 दिसंबर एवं ग्राम बांझापाली में 27 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के पात्र श्रमिकों से अपील किया है कि वे शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा श्रम पंजीयन, नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड (सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, आय प्रमाण एवं मोबाईल नम्बर शिविर स्थल पर साथ लेकर आएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे अपने कविताओं से बांधेंगे समा
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की बिखरेगी छटामहासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुन्द में 05 नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव का शुभारम्भ मिनी स्टेडियम महासमुन्द में शाम 04ः00 बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरीनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष सरायपाली श्री चंद्रकुमार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मृति हितेश चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती हीरा संतराम बघेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर, नगर पंचायत अध्यक्ष तुमगांव श्री राकेश चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसना श्रीमती रुक्मणी सुभाषचंद्र पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष बसना श्री गजेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिथौरा श्री सत्यभामा नाग एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा श्री आत्माराम यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं गणमान्य अतिथियो, नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।
अतिथियों के आगमान के पश्चात् विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया जायेगा। शाम 05ः00 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे अपने मनभावन कविताओं से समा बांधेंगे। महतारी लोक कला मंच खरोरा की प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ी की समृद्ध लोक संस्कृति की छटा बिखरेगी तथा अलंकार बैंड पार्टी की रंगारंग संगीतमयी कार्यक्रम की धूम रहेगी।
राज्योत्सव में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, जल संसाधन, जिला परिवहन, पुलिस विभाग, जिला सेनानी, रेशम, आईटीआई, विधिक सेवा प्राधिकरण, बैंक, जनसंपर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सद्भावना की ली गई शपथमहासमुंद : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में एकता दौड़ का आयोजन सुबह 7:45 बजे से किया गया। एकता दौड़ का आयोजन विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, सतबहनिया चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में संपन्न हुई।प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती हैं। दीपावली अवकाश होने के कारण 29 अक्टूबर को जयंती समारोह हर्ष के साथ मनाई जा रही हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया साथ ही सभी ने उत्साह पूर्व दौड़ लगाई।
दौड़ में जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, एन सी सी, स्काउट एंड गाइड, खेल संघ व संस्था के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा ने रैली निकाली एवं नारे लगाए तथा उत्साह के साथ दौड़ में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।आयोजन में दाऊ लाल चंद्राकर जिला सलाहकार भारत स्काउट एवं गाइड, येतराम साहू जिलाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर पैकरा, सीईओ महासमुंद दिनदयाल मंडावी, डीईओ मोहन राव सावंत उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर पालिका, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, जागेश्वर सिंहा, उप प्राचार्य सी एल चंद्राकर, भूत पूर्व सैनिक युवराज सिंह चंद्राकर, कनक राम निषाद, तुलेंद्र सागर, प्रमोद कन्नौजे, तिलक साव, राम कुमार साहू, लता वैष्णव, हितेश यादव, वैशाली ठाकुर, अंजनी साहू, एवन कुमार साहू, गणेश राम कोसरे, कमला मांझी, कामता साहू, वेद राम का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिछले एक माह में खाद्य प्रतिष्ठानों से 27 नमूनों का संकलनचलित प्रयोगशाला द्वारा’179 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 165 मानक और 14 अवमानक पाए गएअवमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कर विक्रय से हटा दिया गयामहासमुंद : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने संकलित कर जांच की गई। जिले के अलग-अलग विकासखण्डों में एसडीएम के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंखनाद भोई एवं श्रीमती ज्योति भानु द्वारा निरीक्षण किया गया। चलित प्रयोगशाला की सहायता से मौके पर मिठाइयों की जांच की गई, जिसमें कुछ प्रतिष्ठानों पर अवमानक खाद्य पदार्थ पाए जाने पर उन्हें विनष्ट कर विक्रय से अलग कर दिया गया।इनमें सरायपाली में 08 और 22 अक्टूबर को खाद्य अधिकारी श्री शंखनाद भोई ने विभिन्न मिठाइयों जैसे मलाई पेड़ा, चमचम और खोवा तथा आटा का नमूना संकलित किया। चलित प्रयोगशाला द्वारा 37 मिठाइयों की जांच की गई, जिनमें 33 मानक और 4 अवमानक पाए गए। अवमानक मिठाइयों को मौके पर नष्ट किया गया। 23 अक्टूबर को बसना में पनीर के नमूने संकलित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजे गए। 43 मिठाइयों की जांच की गई, जिनमें से 38 मानक और 5 अवमानक पाए गए। इसी तरह 14 अक्टूबर को बागबाहरा में जलेबी, कलाकंद, मलाई कतली, पेड़ा और घी के नमूने संकलित किए गए।
जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 09 और 16 अक्टूबर को पिथौरा में जयश्री राम चावल, घी, चॉकलेट रोल, मगज लड्डू और रसगुल्ला के नमूने संकलित किए गए। 48 मिठाइयों की जांच में 46 मानक और 2 अवमानक पाए गए तथा 15, 23 और 25 अक्टूबर को महासमुंद में माउथ फ्रेशनर, बिस्किट, बालूशाही, घी और पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया। 52 मिठाइयों की जांच में 49 मानक और 3 अवमानक पाए गए। अक्टूबर 2024 में जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों से 27 नमूने संकलित कर रायपुर प्रयोगशाला भेजे गए। चलित प्रयोगशाला द्वारा’179 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 165 मानक और 14 अवमानक पाए गए।अवमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कर विक्रय से हटा दिया गया। खाद्य अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठानों को खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंगों का उपयोग न करने और तले हुए खाद्य पदार्थों को अखबारी कागज में परोसने से बचने की सख्त हिदायत दी है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। इस जांच अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है, जिससे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह ने मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कसहीबाहरा (मौलीमुड़ा) निवासी श्री भुवनलाल रात्रे की मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री पावन कुमार रात्रे के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रारंभिक प्रकाशन की अधिसूचना के संबंध में दावा आपत्ति 04 नवम्बर तकमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण के लिए प्रारंभिक प्रकाशन की अधिसूचना 28 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसील एवं जनपद पंचायत पर चस्पा कर प्रकाशित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी वयस्क निवासियों को इस संबंध में आपत्ति होने पर 04 नवम्बर 2024 तक कलेक्टर को लिखित में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त आपत्तियों, सुझावों पर विचार कर अंतिम विनिश्चय 06 नवम्बर 2024 को प्रकाशित किया जाएगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. में अध्ययन कर रहें अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन https://postmatric-scholarsip.cg.nic.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित है।
ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 31 जनवरी 2025 तक का समय रहेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि कराएं।पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाएगा। विद्यार्थी आवेदन करते समय आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि कराएं। वर्ष 2024-25 से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन करते समय की जानी है। इस संबंध में संबंधित संस्थाओं द्वारा जानकारी प्रदाय की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी बागबाहरा द्वारापंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्यवाहीमहासमुंद : ग्राम पंचायत बागबाहराकला की सरपंच ’’श्रीमती प्रीति सोनवानी’’ को छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत उनके कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटा दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी बागबाहरा श्री उमेश साहू द्वारा दिए गए आदेशानुसार उन्हें अगले ’’6 वर्षों के लिए किसी भी निर्वाचन में भाग लेने से भी निरर्हित’’ कर दिया गया है। जारी आदेश में ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत बागबाहरा के रिपोर्ट के अनुसार, 17 जुलाई 2024 से प्रीति सोनवानी ग्राम पंचायत कार्यालय से लगातार अनुपस्थित थीं। ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण बैठकों 29 जुलाई, 13 अगस्त और 9 सितंबर 2024 में उनकी गैरमौजूदगी ने पंचायत के कार्यों को बाधित किया।पंचायत की ओर से बताया गया कि सरपंच और उनके पति बिना किसी पूर्व सूचना के अपने बच्चों को रिश्तेदार के घर छोड़कर कहीं चले गए। उनके मोबाइल फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क करना भी संभव नहीं हो पाया। इस अनुपस्थिति के चलते पेंशन, राशन कार्ड, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र और निर्माण कार्य जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गए। सरपंच प्रीति सोनवानी को उनकी अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके निवास पर भी अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम कोटवार के माध्यम से चस्पा नोटिस तामील करवाई गई। नोटिस के जवाब न देने और पक्ष प्रस्तुत न करने के कारण एकपक्षीय कार्यवाही की गई।
जनपद पंचायत बागबाहरा की जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी ने निर्णय दिया कि सरपंच द्वारा अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और पंचायत कार्यों में उदासीनता बरती गई। यह छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 और नियम 1994 के तहत ’’स्थायी समिति के सदस्यों की पदावधि और कार्य संचालन की प्रक्रिया का उल्लंघन है। धारा 40(1) के तहत उन्हें सरपंच पद से पृथक कर दिया गया है और धारा 40(2) के तहत 6 वर्षों के लिए निर्वाचन लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 24 अक्टूबर 2024 को न्यायालयीन हस्ताक्षर और मुहर के साथ जारी की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड के ग्रामीण अंचल की महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की मिसाल कायम कर रही है। बिहान योजना से जुड़ी महिलायें विभिन्न आजीविका को अपने रोजगार का साधन बना रही है। ग्राम पंचायत शेर की सुआ महिला स्वसहायता समूह की महिलायें तार जाली का निर्माण कर खेत-खलिहानों व बागड़ काम में आने वाली विभिन्न प्रकार की लोहे के तार की जाली का निर्माण कर रही।बिहान योजना से जुड़ी महिलायें विभिन्न आजीविका को अपने रोजगार का साधन बना रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं के जज्बे के आगे अब लोहा भी नतमस्तक होता प्रतीत होता है। जब महिलाएं अपने कोमल हाथों से अपनी और परिवार की अच्छी परवरिश आजीविका के रूप में फेंसिंग तार जाली का निर्माण कर रही है। इस समूह के द्वारा अब तक 3000 बंडल तार जाली का निर्माण कर लिया गया है, जिसको सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में विक्रय कर लगभग 6 लाख का आय प्राप्त कर चुकी है।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या नायक बताती है कि समूह में जुड़ने से पहले किसी दूसरे के यहां तार जाली बनाने का कार्य करने जाती थी। तक़रीबन तीन साल पहले बिहान अंतर्गत समूह से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया और समूह से जुड़ कर महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बन सकती है कैसे खुद का स्वयं व्यवसाय कर सकती है सबकी जानकारी मिली। हम सब 11 महिलाएं मिलकर, सुआ महिला स्व सहायता समूह का गठन किया।गठन उपरांत समूह को आरएफ की राशि 15000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदाय किया गया साथ ही 2 लाख का ऋण भी समूह को प्रदाय किया गया। अन्य के यहां से तारजाली कार्य सीखने के बाद स्वयं का तार जाली बनाने का काम शुरू किया। प्राप्त ऋण से मशीन और संबंधित सामग्री खरीदी और उत्पादन करना शुरू किया। बिहान योजना से मिले सहयोग की वजह से आज हम सब बहने आत्मनिर्भर बने है।
मालूम हो कि स्व सहायता समूह की महिलाएं अक्सर सामुदायिक आर्थिक विकास के लिए साथ मिलकर काम करती हैं। समूह के माध्यम से महिलाएं संयुक्त रूप से धन जुटा सकती हैं, लोन ले सकती हैं, और व्यापारिक क्रियाओं में शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा, इन समूहों में महिलाएं आपस में ज्ञान और अनुभव साझा कर सकती हैं, जिससे उनका विकास होता है और उन्हें सामाजिक समरसता की दिशा में भी मदद मिलती है।ये महिलाएं विभिन्न काम करके अपने परिवारों को पालने और अपने जीवनस्तर में सुधार करने का संघर्ष कर अपनी क़िस्मत बदल रही है और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस तरह के महिला समूहों की साहस, संघर्ष, और सफलता को प्रकट करती हैं, और अन्य महिलाओं को समृद्धि की ओर बढ़ने में मदद करती हैं। इन समूहों में महिलाएं साथियों के साथ आर्थिक संगठन और विकास के लिए आगे आ रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्राम पंचायत कोमा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेसिया द्वारा बैठक कर समीक्षा एवं ग्राम कोमा में फैले उल्टी दस्त के रोगियों की निगरानी सहित घर-घर जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें प्रभावित मरीजों का उपचार सहित बचाव एवं रोकथाम करना तथा सर्वे की रिपोर्ट प्रति दिवस दो बार सर्वेकर सर्वे टीम चिकित्सा दल द्वारा घर घर भ्रमण कर उच्च कार्यालय को प्रेषित करना संबंधित निर्देश दिए गए एवं गंभीर मरीज को तत्काल रेफर कर अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार चालू कराना साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश कुमार साहू एवं सीईओ श्री फकीर चरण पटेल द्वारा प्रभावित ग्राम का दौरा कर सर्वे टीम एवं स्वास्थ्य शिविर मे जाकर चिकित्सक से जानकारी लिया गया एवं दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही ग्राम सरपंच श्रीमती सविता गोस्वामी एवं आमजन से स्वच्छता तथा संक्रमित जल स्रोत को बंद कर टैंकर से शुद्ध पेयजल पेय हेतु अनुरोध किया गया एवं ग्राम पंचायत कोमा में लगे स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार करने हेतु निर्देश दिया गया है एवं गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने हेतु चिकित्सा दल को निर्देश दिया गया चिकित्सीय टीम को दिन एवं रात मे शिविर लगाकर उपचार करने सहित प्रति दिवस जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया एवं जिला नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ छत्रपाल चंद्राकर सहित खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस बडई एवं खंण्ड विस्तार अधिकारी मीनकेतन चौधरी तथा बीपीएम हेम कुमार सोनकर सहित डॉ दिलीप सतपति, बी एल मिश्रा सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मीना चन्द्राकर एवं धनंजय साहू सेक्टर सुपरवाइजर सहित सेक्टर खल्लारी के समस्त कर्मचारी सी एच ओ, आर एच सी महिला एवं पुरुष व ग्राम की मितानिन, कोटवार एवं जनप्रतिनिधि आदि बैठक में उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा आज सिरपुर क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ग्राम खड़सा में रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त चैन माउंटेन मशीन टाटा हिताची को नदी क्षेत्र से जप्त किया गया। वहीं सिरपुर क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम केडियाडीही के नदी क्षेत्र से एक चैन माउंटेन लोडर मशीन को जप्त किया गया।अवैध उत्खनन कर्ताओं द्वारा मशीन को नदी क्षेत्र में उत्खनन के पश्चात उत्खनन क्षेत्र से दूर छुपाया गया था जिसमें जांच दल द्वारा चैन मुंडे के निशान को देख कर मशीनों का पता लगाया गया। सभी मशीनों को जप्त कर थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो कि रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन की शिकायत पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के दल ने 23 से 25 अक्टूबर तक रात्रि गश्त करते हुए सिरपुर क्षेत्र से 09 हाईवा वाहनों के विरुद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद में छात्रावासी बच्चों के दिवाली त्यौहार के पूर्व अधीक्षक के द्वारा ट्रैक शूट और जूता का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के द्वारा संचालित प्री मेट्रिक छात्रावास और आश्रमों में प्रतिवर्ष छात्रावासी बच्चों को शिष्यवृत्ति की बच्चा राशि के कॉपी, किताब, पेन, स्कूल बैग, जूता, मोजा, ट्रैकशूट आदि आवश्यक चीजें प्रदाय करने का पिछले वर्ष से प्रावधान है, जिसके अंतर्गत पूरे सत्र के दौरान बीच में बीच में बचत राशि के अनुसार सामग्री का वितरण किया जाना होता है।शासन की इस निर्देश के पालन में प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद के बच्चों को संस्था के अधीक्षक मदन कुमार चौधरी के द्वारा दीवाली के पूर्व जूता मोजा और ट्रैक शूट का वितरण किया गया। छात्रावासी में दूरस्थ पिछड़े अंचलों के बच्चे आकर निवास करते है और यही रहकर आसपास की स्कूलों में अपना शिक्षा प्राप्त करते है, ऐसे में बच्चों को छात्रावास में रहने खाने के साथ ही साथ इस तरह आवश्यकता की सामग्री भी मिलने से आजकल सभी छात्रावासी बच्चों में सकारात्मक विचार बने रहते है साथ ही छात्रावास में रहकर अच्छी पढ़ाई करने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महासमुंद के अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन शाम को बच्चों की सामान्य ज्ञान संबंधी जानकारी भी दी जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 की धारा (17) अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 04 नवंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने समिति के सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैठक सह प्रशिक्षण आयोजितमहासमुंद : समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में दिव्यांगों की सामाजिक सुरक्षा और समावेशी वातावरण निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। साइटसेवर्स इंडिया और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से एक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना और उनके लिए एक सुविधाजनक एवं समावेशी वातावरण तैयार करना था। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, समाजसेवी, और विभिन्न सरकारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया और दिव्यांगों की सुरक्षा, उनके अधिकारों, और उपलब्ध सेवाओं पर गहन चर्चा की। बैठक का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और अवसरों को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
समाज कल्याण विभाग ने इस अवसर पर दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया और इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि उन्हें समाज में सम्मान और अवसर मिले। सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने और दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु समग्र दृष्टिकोण अपनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और समाजसेवियों ने दिव्यांग जनों की आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझने पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने नशा मुक्त भारत अभियान का उल्लेख करते हुए सभी अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को दिव्यांग जनों की सुरक्षा और कल्याण से जोड़ते हुए इसे एकीकृत दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश शुक्ला और एसडीओपी श्रीमती बाज की सक्रिय भागीदारी रही। इन अधिकारियों ने दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश शुक्ला ने दिव्यांगों के लिए अनुकूल परिवहन व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान न केवल दिव्यांग जनों की स्वतंत्रता को बढ़ावा देंगे, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी मजबूत करेंगे।बैठक में यह सहमति बनी कि दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में समाज की भागीदारी जरूरी है।
सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से नीतियों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी। श्री रेखराज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों और संस्थाओं के बीच समन्वय को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नीतियों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान को भी प्रमुखता से शामिल किया गया। श्रीमती संगीता सिंह ने सभी सहभागियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और नशा मुक्ति के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण को भी प्राथमिकता दें।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के क्रियान्वयन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसमें सभी संबंधित विभाग और संस्थाएं मिलकर काम करेंगी। साइटसेवर्स इंडिया और अन्य स्थानीय संस्थाओं ने भी इस दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी सहभागियों ने इस बात पर सहमति जताई कि दिव्यांगों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें सरकारी विभागों, समाजसेवियों, और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रम योजनाओं के नाम पर श्रमिकों से अवैध मांग की शिकायत करें - श्रम विभागमहासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले के 1071 लाभार्थियों को एक करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। यह राशि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में जमा की गई। जिले से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदाय की गई है।इनमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 338 लाभार्थी, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 205 लाभार्थी, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से 433, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना से 66, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना से 26 एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से 03 लाभार्थी को लाभान्वित किए गए हैं। इसके अलावा 09 अक्टूबर को मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 93 हितग्राहियों को 18 लाख 60 हजार रुपए की राशि वितरित की गई।श्रम विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि किसी श्रमिक से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कोई व्यक्ति या कॉमन सर्विस सेंटर अवैध रूप से पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जिला श्रम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना में दर्ज कराई जा सकती हैं। सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ठगी या अवैध मांग की सूचना समय पर संबंधित अधिकारियों को दें ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
माइनिंग परिवहन के दौरान सड़क सुरक्षा का कड़ाई से पालन करें - पुलिस अधीक्षक श्री सिंहमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सड़क सुरक्षा संबंधित विशेष बैठक में कहा कि शाला खोलने और बंद करने के दौरान भारी वाहन के आवागमन और परिवहन पर विशेष सतर्कता बरती जाएं। इस दौरान भारी वाहनों के गुजरने पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि स्कूल परिसर और मुख्य दरवाजे के सामने भारी वाहनों के पार्किंग पर भी कार्रवाई करें तथा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि औद्योगिक संस्थानों में भी परिवहन के समय पर निगरानी रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति नियमित तौर पर औद्योगिक संस्थानों का निगरानी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में अन्य जिलों में माइनिंग परिवहन के दौरान हुए घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। माइनिंग परिवहन के दौरान जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए खनिज विभाग अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि सावधानी पूर्वक वैध परिवहन जारी रहे। लेकिन अवैध परिवहन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के आने-जाने के समय इस बात का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए खनिज विभाग के साथ-साथ संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। कार्यालय आने-जाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाएं। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न घटनाओं से 217 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, उपपुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव 5 नवम्बर को मनाया जाएगामहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सभी उपार्जन केंद्रों पर सभी ज़रूरी व्यवस्थाएँ समय रहते पूरी कर ली जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि पात्र छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड आवश्यक शिविर लगाकर बनाएं। ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नवीनीकरण और ई-केवाईसी के लिए भी जनपद के सीईओ खाद्य विभाग के साथ मिलकर विशेष कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर ने ज़िले के सभी एसडीएम को पटाखा विक्रय स्थलों पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम एवं खाद्य औषधि प्रसाशन के अधिकारियों को आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों की जाचं एवं सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है।
बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन के संबंध में व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन एक जुलाई से चल रहा है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। पंजीयन के लिए सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कैरी फारवर्ड हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में छुटे हुए कृषकों के पंजीयन करने के लिए एसडीएम एवं नोडल अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये।अनुविभागीय अधिकारियों को फसल बीमा प्रयोग एवं प्रत्येक ग्राम के औसत उत्पादकता के आधार पर जिले के औसत धान उत्पादन की जानकारी तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही ग्रामवार पड़त भूमि का सत्यापन कराने, धान के अतिरिक्त लगाये गये अन्य फसल की जानकारी का प्रमाण पत्र पटवारियों से 25 अक्टूबर तक लेने को कहा। जिले में गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर आगामी धान खरीदी की तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे कृषकों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा जो किसान विगत वर्षो में समर्थन मूल्य में धान बिक्री नहीं किए है यदि चालू सीजन में धान विक्रय के लिए पंजीयन करते है तो इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को देने को कहा।
बैठक में कृषकों के पंजीकृत रकबा का एप्प के माध्यम से पटवारियों एवं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा रेण्डम सत्यापन करने को कहा गया। जिसे तहसील स्तर पर 5 प्रतिशत कुल पंजीकृत रकबा का, 5 प्रतिशत जिला स्तर पर और दो प्रतिशत राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके लिए सत्यापन दल का गठन करने के निर्देश दिये। जिला स्तर पर भी जांच दल का गठन एवं उनका प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री लंगेह ने शासन द्वारा जिले के संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों के अतिरिक्त ऐसे समस्त केन्द्रों के पहचान करने को कहा, जहां विगत वर्ष 1 प्रतिशत की अधिक की कमी या धान के निराकरण में कठिनाई हुई हो।इस दौरान गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिन धान उपार्जन केन्द्र को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था। उन केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के लिए विशेष जांच दल का गठन करने एवं गत वर्ष अनुसार 16 चेकपोस्ट में रोस्टरवार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने धान के रख-रखाव के लिए उपार्जन केन्द्रां में मानक स्टेकिंग और ड्रेनेज मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने धान की सम्भावित अवैध बिक्री और परिवहन पर भी अभी से सतर्क रहने और तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। विगत खरीफ वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों को आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकृत माना जाएगा एवं इसके लिए विगत खरीफ वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि एवं धान के रकबे एवं खसरे को राजस्व विभाग के माध्यम से अद्यतन करा लिया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में 05 नवम्बर को राज्योत्सव की तैयारी के संबंध में भी समीक्षा की।उन्होंने कहा कि जिले में राज्योत्सव गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा जिसके लिए अधिकारी दिए गए जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें। उन्होंने पीएम जनमन, नशा मुक्ति अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, आगामी रबी फसल की तैयारी के संबंध में भी समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करें तथा निगरानी करते रहें ताकि सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।