-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले से चयनित 158 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना होगा। यह योजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नागरिकों को भगवान श्रीराम के पवित्र धाम अयोध्या के दर्शन कराने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। जिला नोडल अधिकारी के अनुसार, चयनित तीर्थयात्रियों में 88 ग्रामीण क्षेत्रों और 65 नगरीय निकायों से हैं। इनके साथ 5 एस्कॉट अधिकारी भी यात्रा का हिस्सा होंगे। यह यात्रा न केवल धार्मिक अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि अयोध्या की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को भी समझने का अवसर देगी।
चयनित यात्रियों का यह समूह 25 नवंबर 2024 को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने यात्रा की सफलतापूर्वक योजना और संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें यात्रा के दौरान उनकी स्वास्थ्य सेवाओं और ठहरने की उचित व्यवस्था शामिल है। विदित हो कि श्री रामलला दर्शन योजना राज्य सरकार का एक अभिनव प्रयास है, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देकर नागरिकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है। यह यात्रा भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या की धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्राम पंचायत खरोरा में शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ. एकता लंगेह द्वारा नवनिर्मित मितानिन भवन और रोजगार प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मितानिनों द्वारा विभिन्न तरह के खेल जैसे मटका फोड़, नुककड़ नाटक, प्रेरणादायक गीत और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. एकता लंगेह ने कहा की मितानिन भवन के निर्माण से यहां महिलाएं आपस में बैठकर अपने स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक समृद्धि और अन्य भविष्य की योजनाओं पर कार्य कर सकते हैं। यहां भवन बनने से उन्हें इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे है, यहां महासमुंद में महिलाएं प्रत्येक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग ले रही हैं।
महिला एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी की धुरी है। उनके पास धैर्य भी है और काबिलियत भी है आज वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना आवश्यक है ताकि वे अपने जरूरतो को भी पूरा कर सके, परिवार और समाज की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वावलंबी से महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगी। डॉ. लंगेह ने कहा कि महिला स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है यदि महिला स्वस्थ है तो परिवार भी स्वस्थ रहेगी उन्होंने मितानिनों से कहा कि वह अपने काम बखूबी निभा रही है और भविष्य में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरे मनोयोग से करते रहे। कार्यक्रम में सरपंच सुनीता चंद्राकर सहित मितानिन समन्वयक राजमणि पवार स्थानीय पंच, सहित सखी सेंटर के सदस्य और मितानिन मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ब्लेंडेड मोड में पहली बार दिया जा रहा है सेवा कालीन प्रशिक्षणनई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति में 50 घंटे का प्रशिक्षण महत्वपूर्णमहासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय के समन्वयक दुर्गा सिन्हा के निर्देशन में जिले के जीव विज्ञान व्याख्याताओं की चार दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग तथा तीन दिन का ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ऑफलाइन प्रशिक्षण 21 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में सभी विकासखंड के चयनित व्याख्याता सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सुबोध कुमार तिवारी तथा विकास यादव ने प्रशिक्षण के विभिन्न मॉड्यूल के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को बताया। नई शिक्षा नीति 2020 छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लागू किया गया है, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी डाइट में जीव विज्ञान की समन्वयक दुर्गा सिन्हा ने दिया। शिक्षा में सतत् विकास के लक्ष्य ,गुणवत्ता शिक्षा, शिक्षा में शिक्षको का विकास, एवं अन्य मॉड्यूल पर प्रशिक्षिण दिया गया।
प्रशिक्षण अवधि में अतिथि व्याख्यान के लिए माता करमा शासकीय महाविद्यालय की डॉ श्वेतलाना नागल ने फोल्ड स्कोप के विषय में एक्टिविटी आधारित जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस 30 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी व्याख्याताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र आगे चलकर उनकी क्रमोन्नति एवं पदोन्नति में उपयोगी होगा।इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में डाइट के सीनियर फैकल्टी श्री के. सिंग, श्रीमती उमा देवी शर्मा, श्री राजेश चंद्राकर, श्रीमती सुमन दीवान, श्रीमती तिलोत्मा प्रधान, श्री संतोष साहू श्री किरण कन्नौजे श्री ईश्वर चंद्राकर झरना साहू, सुश्री गरिमा सिंह राजपूत ,श्रीमती मीना साहू, अजय, उदित, हीरामन का अमूल्य योगदान रहा। उक्त जानकारी विषय समन्वयक श्रीमती दुर्गा सिन्हा ने दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हैंडबॉल प्रतियोगिता में 30 राज्य से 796 खिलाड़ी भाग लें रहे हैंखिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हामशाल जलाकर व ध्वजारोहण कर किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भमहासमुंद : जिले में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ आज सुबह 11 बजे स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहरण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगे जर्सी में 30 राज्य के खिलाड़ियों ने कोच सहित मार्च पास्ट किया। विधायक श्री सिन्हा ने शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने शपथ दिलाई।यहां शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिकारी एवं खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन 29 नवंबर 2024 को मिनी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ झारखण्ड और नवोदय विद्यालय संगठन के मध्य हुआ। इसके पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और परिचय लेते हुए हौसला अफजाई की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल एशोसियन संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूँ। यह प्रतियोगिता न केवल हमारी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे मानसिक और नैतिक विकास का भी प्रतीक है। खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेना, चाहे परिणाम जो भी हो, सबसे महत्वपूर्ण होता है। खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है। जो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, वे पहले से ही विजेता होते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने राज्य को गौरवान्वित करेंगे।
विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि आज के खिलाड़ी ही भविष्य के सफल इंसान बनेंगे। आज आप मैदान पर है कल किसी और बड़े स्थान में आपकी जगह होगी। यहां से खेलकर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सह-खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक सच्चे खिलाड़ी की तरह खेलें। उन्हांने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े से सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस आयोजन के लिए बधाई दी।जिला हैंडबॉल एशोसियन संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाते हैं। खेल का जीवन में महत्व को नकारा नहीं जा सकता। खेल के माध्यम से भी आप नए ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि जितने वाले खिलाड़ी को बधाई परंतु जो जीत नहीं पाए उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 5 दिवसीय राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों का ठहरने और भोजन की समुचित प्रबंध किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजन की सभी तैयारी पूरी की गई है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। विदित है कि प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में हैण्डबॉल खेल शामिल किए गए है। जिसमें 14 वर्ष के 404 बालक एवं 392 बालिका भाग लेंगे। साथ ही 30 राज्यों से 127 कोच व मैनेजर तथा जिले के 125 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, पार्षदगण श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, श्री महेन्द्र सिक्का, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती कौशिल्या बंसल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रमेश साहू, श्री मुन्ना साहू, श्री अरविन्द प्रहरे, श्री बंटी शर्मा, श्री दिनेश रूपरेला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में आयुष एमओ (आरबीएसके), फार्मासिस्ट (आरबीएसके), एएनएम (आरबीएसके) एवं एएनएम के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आयोजित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उक्त कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का विवरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। सभी अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरंड में “ग्राम पंचायत प्लानिंग एन्ड फैसिलिटेशन टीम“ (जीपीपीएफटी) के माध्यम से पंचायत को सशक्त और विकसित बनाने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एसएमसी) और बिल्डिंग ऐज़ लर्निंग ऐड (बाला) जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा करना था। इस दिशा में गांव के विकास के लिए एक समर्पित टीम गठित कर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्राम पंचायत की सरपंच, श्रीमती पार्वती तांडे ने कहा, “बच्चों का विकास ही गांव का विकास है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत राज संस्थान (पीआरआई), स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, युवा और स्थानीय नेतृत्व मिलकर काम करेंगे। प्राथमिक शाला की हेडमास्टर श्रीमती निशा विकास चंदेल ने स्कूल मैनेजमेंट कमिटी और बाला लर्निंग टूल्स के क्रियान्वयन में पंचायत के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।पिरामल फाउंडेशन की एस्पिरेशनल भारत कोलेब टीम ने बैठक में सशक्त पंचायत और सतत विकास के लिए एलएसडीजी के 9 थीमों पर विस्तार से चर्चा की। पंचायत ने “बाल हितैषी गांव“ और “स्वच्छ एवं हरित गांव“ बनाने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत के सभी पंच, हेडमास्टर और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर ऋचा और सुरेंद्र, डिस्ट्रिक्ट लीड महेंद्र आर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज धान उपार्जन केंद्र बिरकोनी और बेलसोंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु केंद्र प्रभारी और समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, खाद्य निरीक्षक, राजस्व मंडी अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा और उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने धान की तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जांच, और रिकॉर्डिंग की जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए।
इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, जैसे बोरियों की संख्या, वजन मापदंड, और परिवहन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी किसान बिना किसी कठिनाई के अपनी उपज बेच सकें। इसी कड़ी में आज डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले ने बेलसोंडा, बम्हनी और बरोंडाबाजार के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्रीमती कोसले ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन-प्रशासन के संवेदनशील और त्वरित पहल के लिए आवेदकों ने दिया धन्यवादआवेदकों ने कहा आदेश जारी होने से चिंता मुक्त हुएमहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में लोगों को त्वरित समाधान और राहत मिल रही है। उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अनुकम्पा नियुक्ति के चारों प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख शाखा को आवेदन प्राप्त होने के तत्काल पश्चात नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की। जिसके फलस्वरूप कुछ ही महीने के भीतर नियुक्ति आदेश जारी किया गया।इस आशय का आदेश गुरुवार को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू मौजूद थे। अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों ने शासन और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि कलेक्टर वित्त स्थापना महासमुंद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्राप्त प्रकरण अनुसार जिले के अन्य विभागों के दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार के सदस्य को जारी अनुकम्पा नियुक्ति के अद्यतन एकजाई निर्देश-2013 में निहित प्रावधानानुसार भू-अभिलेख शाखा महासमुंद में अनुकम्पा नियुक्ति के तहत पटवारी के रिक्त पद के विरूद्ध पटवारी प्रशिक्षण शाला जिला रायपुर में आगामी प्रशिक्षण सत्र में पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के चार आवेदकों का चयन किया गया है।जिसमें अनुकम्पा नियुक्ति आवेदक श्री कौशल कुमार बुड़ेक पिता स्व. श्री सुरत लाल बुड़ेक, ग्राम खम्हन पिथौरा, श्री राजनारायण झारेय पिता स्व. श्री चिंताराम झारेय, रमन टोला मचेवा महासमुंद, श्रीमती पूनम नंद पति स्व. श्री संतोष कुमार नंद ग्राम लुकापारा, तहसील बरमकेला, सारंगढ़-बिलाईगढ़, श्री भूपेन्द्र कुमार सेन पिता स्व. श्री कृष्ण कुमार सेन, वार्ड क्रमांक 04 शारदा मंदिर महासमुंद शामिल है।
आवेदक भूपेन्द्र कुमार सेन ने बताया कि उनके पिता स्व. श्री कृष्ण कुमार सेन जनपद पंचायत महासमुंद में विकास विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। वर्ष 2022 में उनके अचानक मृत्यु हो जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी और अनुकम्पा नियुक्ति के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा था। जिससे मानसिक और आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही थी। नए सरकार के गठन के पश्चात प्रक्रिया में तेजी आई और जैसे ही आवेदन भू-अभिलेख शाखा में पहुंचा वैसे ही त्वरित समय में आवेदन का निराकरण हुआ और हमें प्रमाण पत्र मिला।उन्होंने कहा कि वास्तव में यह संवेदनशील सरकार की सुशासन का ही परिणाम है। पिताजी के असामयिक गुजर जाने के पश्चात बहन और माता की जिम्मेदारी भी उनके उपर आ गई थी। भूपेन्द्र सहित अन्य अभ्यर्थियों ने भी इस पहल के लिए शासन को धन्यवाद दिया। जारी आदेशानुसार चयनित अभ्यर्थियों को पटवारी पद पर नियुक्ति पूर्व एक वर्ष का निर्धारित पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण पश्चात पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पृथक से आदेश जारी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली तहसील के ग्राम बोंदा में साई कृपा ट्रेडर्स के गोदाम पर अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को किए गए निरीक्षण में गोदाम में 500 क्विंटल अवैध धान का स्टॉक पाया गया, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री धर पंडा, राजस्व मंडी अधिकारी, पटवारी मौजूद थे।
सुश्री चौबे ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और धान का अवैध भंडारण खाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है। मौके पर ही अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया और स्टॉक जब्त कर लिया। सुश्री चौबे ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध धान भंडारण जैसे मामलों पर सख्ती से कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों की रक्षा और बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता को दर्शाती है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगिता में 30 राज्य से 796 खिलाड़ी भाग लेंगेप्रतियोगिता में हैंडबॉल खेल आयोजित होंगेमहासमुंद : महासमुंद के मिनी स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में हैण्डबॉल खेल शामिल किए गए है। जिसमें 14 वर्ष के 404 बालक एवं 392 बालिका भाग लेंगे। साथ ही 30 राज्यों से 127 कोच व मैनेजर तथा जिले के 125 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं अध्यक्ष आयोजन समिति श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत को संगठन सचिव एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री सतीश नायर एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 25 नवंबर को प्रातः 12ः00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 29 नवंबर को होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल, भोजन, आवास, अनुशासन एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बालकों के रूकने के लिए 5 संस्थाओं में तथा बालिकाओं के लिए 2 संस्थाओं में आवास की व्यवस्था की गई है। वही आवास स्थल से क्रीड़ागन तक लाने ले जाने तथा बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए 8 परिवहन की व्यवस्था की गई है। ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वेबसाइट के माध्यम से सिरपुर के वैभव और समृद्ध इतिहास का अवलोकन कर सकेंगे आम नागरिकमहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के सुशासन में ऐतिहासिक, पुरातात्विक और प्राचीनतम पर्यटन स्थलों को विश्व के मानचित्र पटल में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले में स्थित पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरीय सिरपुर के पुरावैभव को आम लोगों तक पहुंचाने वेबसाइट का निर्माण किया गया है। जिसे महासमुंद सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने गुरुवार को दिशा समिति की बैठक के पश्चात सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सिरपुर ने डिजिटल युग में कदम रखते हुए वैश्विक जुड़ाव का एक नया अध्याय शुरू किया।
इस पहल के तहत सिरपुर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से विश्व पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसके माध्यम से इतिहासकार, वैज्ञानिक, वास्तुविद, पुरातत्वशास्त्री और अन्य शोधकर्ता सिरपुर की विलक्षणताओं और विशेषताओं से परिचित हो सकेंगे। इसमें आम नागरिक घर बैठे सिरपुर के वैभव और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जान सकेंगे। वेबसाइट https://sirpursada.com/home पर अवलोकन किया जा सकता है।इसमें सिरपुर के विशेष दार्शनिक और प्राचीन स्थल जैसे सुरंग टीला, लक्ष्मण मंदिर, बौद्ध स्तूप, गंधेश्वर महादेव मंदिर, बौद्ध स्वास्तिक विहार को देखा जा सकता है। इसमें सिरपुर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी संलग्न की जाएगी। जिससे दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को सहुलियत होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में सिरपुर की धरोहर को संरक्षित करने और उसे वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। यह प्रयास सिरपुर को पर्यटन और अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सिरपुर की समृद्ध संस्कृति, मंदिर वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहरों को एक नई पहचान मिलेगी। लोकार्पण के इस आयोजन ने सिरपुर को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक नई राह प्रशस्त की है।
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक समृद्धि, ऐतिहासिक महत्व और पुरातात्विक धरोहरों से ओत-प्रोत छत्तीसगढ़ के जिले महासमुन्द को एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है सिरपुर। महानदी के तट पर स्थित यह ग्राम पांचवी शताब्दी में शरभपुरिया राजा प्रवरदेव के व्दारा बसाया गया था। यह नगर पाँचवी से बारहवीं शताब्दी तक दक्षिण कोसल राज्य की राजधानी रहा और इसका नाम उस समय श्रीपुर था, जिसका अर्थ घन ऐश्वर्य और वैभवों का नगर होता है। श्रीपुर में अब तक हुए उत्खननों में 12 बौद्ध विहार, 14 शिव मंदिर, 05 विष्णु मंदिर, 03 जैन विहार एक बड़ा बाजार और अन्यान्य आवासीय रचनाएँ यहाँ मिली है।
साथ ही अनके स्वर्ण, अष्टधातु, कांसा और पाषाण प्रतिमाएँ, बर्तन, औजार ताम्र लिपियों और शिलालेख मिले हैं जो उस काल की जीवन शैली, समृद्धि और धार्मिक सहिष्णुता को परिलक्षित करते हैं। वर्तमान राजधानी से 78 कि.मी. की दूरी पर विमानाश्रय से 74 कि मी और महासमुंद रेलवे स्टेशन से 38 किमी की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से 19 किमी की दूरी पर रायपुर-कसडोल मार्ग पर सिरपुर स्थित है। सघन आरक्षित वनों से आच्छादित महानदी के तट पर स्थित इस क्षेत्र के 34 ग्रामों को शामिल कर इस क्षेत्र को विश्व विरासत स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से 2015 में छ.ग. शासन ने सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जंगलबेड़ा धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान लगभग 60 क्विंटल पुराने धान जप्तधान खरीदी प्रभारी श्री भोजराज प्रधान को धान खरीदी कार्य से तत्काल हटाने के निर्देशमहासमुन्द : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिला अंतर्गत 182 धान उपार्जन केन्द्रों में से 176 खरीदी केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रारंभ हो चुका है।जिसके पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्र स्तर पर तथा जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा नोडल अधिकारियों द्वारा उन्हें आबंटित धान उपार्जन केन्द्रो की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।बुधवार को कलेक्टर श्री विनय लंगेह द्वारा धान खरीदी केन्द्र सांकरा, गढ़फुलझर, सागरपाली एवं जंगलबेड़ा एवं सीमावर्ती धान उपार्जन केन्द्र हेतु स्थापित अंतर्राज्यीय जांच चौकी बंजारी नाका, सिरपुर नाका एवं राजाडीह नाका तथा सरायपाली संग्रहण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य एवं राजस्व के अधिकारी मौजूद थे।बंजारी नाका में मंडी कर्मचारी श्री पंकज पटेल अनुपस्थित पाये गये, जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा तहसीलदार सरायपाली को जांच चौकी में ड्यूटी पर लगाये गये समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के अनिवार्य रूप से उपस्थिति के संबंध में निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा जांच चौकी पर वाहनों के आवागमन की गंभीरता से जांच करने एवं पंजी संधारण करने के निर्देश दिये गये है।जंगलबेड़ा धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण में उपार्जन केंद्र में 150 बोरे लगभग 60 क्विंटल पुराने धान गिरधारी लाल ग्राम राजाडीह के द्वारा उपार्जन केन्द्र में विक्रय हेतु लाया गया था। जिसे कृषि उपज मंडी सरायपाली द्वारा जप्त किया गया है। धान खरीदी केंद्र में शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य में लापरवाही बरतने के कारण धान खरीदी प्रभारी श्री भोजराज प्रधान को धान खरीदी कार्य से तत्काल हटाने के निर्देश उपायुक्त सहकारी संस्थाएँ महासमुंद को दिये गये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्नमहासमुन्द : लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन की योजनाएं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और योजनाओं के प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। सांसद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति का मूल्यांकन करना है। शासन की सभी योजनाएं लोक हितैषी है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना हमारा दायित्व है। उसे बोझ की तरह न लेकर उत्सव की तरह संपादित करें जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि जल-जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है। उन्होंने पीएचई को जल-जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जहाँ कार्य पूरे हो गए है वहाँ जनप्रतिनिधियों को भी लेकर जाए। काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख््त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, उनकी शिकायतों और उनकी समस्याओं का समाधान करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत करने और बिना किसी कारण के लंबित नहीं रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को नियमित रोजगार मुहैय्या कराएं और जिले में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करे। श्रीमती चौधरी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि किसानों को आदान सामग्री वितरण के लिए हितग्राहियों की सूची तैयार करते समय जनप्रतिनिधियों से सलाह अवश्य लेवें। उन्होंने शासन के अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए।
विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड से नियमानुसार ही राशि का आहरण करें। उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत संबंधित अस्पतालों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नियमानुसार ही हितग्राहियों का चयन करें और किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा परम्परागत कृषि को बढ़ावा देने की कोशिश किया जा रहा है, जिसे अधिक से अधिक विकासखण्डों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से किसानों को सलाह देने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 8 हजार से अधिक महिला हितग्राहियों का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अंतर्गत 45476 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 12 पीएम श्री स्कूल संचालित है, जिसमें से 04 हाईस्कूल, 08 प्राथमिक शाला शामिल है।इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान सिरपुर विकास प्राधिकरण अंतर्गत सिरपुर के पुरावैभव को आम जन तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट और लोगो का अनावरण सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी है। आज श्री उमेश कुमार साहू एसडीएम बागबाहरा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बागबाहरा अनुभाग के तहसील कोमाखान के ग्राम भिलाईदादर में सिन्हा किराना स्टोर्स में 1120 कट्टा अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया गया। इस कार्यवाही में मंडी सचिव श्री कुशल राम धु्रव, मंडी इंस्पेक्टर श्री, हल्का पटवारी श्रीमती पूजा साहू शामिल थे।वहीं इस अभियान में ही अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान में ग्राम टेमरी श्री साहू एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश साहू के नेतृत्व में 170 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई, जिसमें हल्का पटवारी श्री टोप सिंह धु्रव, श्री नंद कुमार सिदार मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहे। अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान के ग्राम बोईरगांव में हल्का पटवारी श्री क्रांति कुमार यादव द्वारा 300 कट्टा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी है। आज श्री उमेश कुमार साहू एसडीएम बागबाहरा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बागबाहरा अनुभाग के तहसील कोमाखान के ग्राम भिलाईदादर में सिन्हा किराना स्टोर्स में 1120 कट्टा अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया गया। इस कार्यवाही में मंडी सचिव श्री कुशल राम धु्रव, मंडी इंस्पेक्टर श्री, हल्का पटवारी श्रीमती पूजा साहू शामिल थे।वहीं इस अभियान में ही अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान में ग्राम टेमरी श्री साहू एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश साहू के नेतृत्व में 170 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई, जिसमें हल्का पटवारी श्री टोप सिंह धु्रव, श्री नंद कुमार सिदार मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहे।अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान के ग्राम बोईरगांव में हल्का पटवारी श्री क्रांति कुमार यादव द्वारा 300 कट्टा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्नमहासमुन्द : लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन की योजनाएं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और योजनाओं के प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। सांसद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति का मूल्यांकन करना है। शासन की सभी योजनाएं लोक हितैषी है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना हमारा दायित्व है। उसे बोझ की तरह न लेकर उत्सव की तरह संपादित करें जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि जल-जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है। उन्होंने पीएचई को जल-जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जहाँ कार्य पूरे हो गए है वहाँ जनप्रतिनिधियों को भी लेकर जाए। काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख््त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, उनकी शिकायतों और उनकी समस्याओं का समाधान करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत करने और बिना किसी कारण के लंबित नहीं रखने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को नियमित रोजगार मुहैय्या कराएं और जिले में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करे। श्रीमती चौधरी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि किसानों को आदान सामग्री वितरण के लिए हितग्राहियों की सूची तैयार करते समय जनप्रतिनिधियों से सलाह अवश्य लेवें। उन्होंने शासन के अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए।
विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड से नियमानुसार ही राशि का आहरण करें। उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत संबंधित अस्पतालों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नियमानुसार ही हितग्राहियों का चयन करें और किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा परम्परागत कृषि को बढ़ावा देने की कोशिश किया जा रहा है, जिसे अधिक से अधिक विकासखण्डों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से किसानों को सलाह देने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 8 हजार से अधिक महिला हितग्राहियों का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अंतर्गत 45476 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 12 पीएम श्री स्कूल संचालित है, जिसमें से 04 हाईस्कूल, 08 प्राथमिक शाला शामिल है।इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान सिरपुर विकास प्राधिकरण अंतर्गत सिरपुर के पुरावैभव को आम जन तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट और लोगो का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुगम बनाने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्नसड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपना जीवन सुरक्षित रखें - सांसद श्रीमती चौधरीसड़कों पर गति अवरोधक निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप बनाएं - विधायक श्री सिन्हाबिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले कुल 383 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 1,91,500 समन शुल्क की वसूलीरेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन कुल 1151 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर राशि 3,45,300समन शुल्क की वसूलीमहासमुन्द : सासंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में सासंद श्रीमती चौधरी ने जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वयं और साथी यात्रियों की सुरक्षा के लिए आम नागरिक वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करें। हेलमेट नहीं पहनने के कारण ही दुर्घटना में अधिकांश लोगों की मृत्यु हुई है। सड़क में संकेतक नहीं होने से यात्रियों को लम्बी दूरियों का सफर करके अनावश्यक परेशानियां होती है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड गाड़ियों पर भी नियमित कार्रवाई किया जाए तथा खनिज परिवहन के लिए प्रयोग होने वाले वाहनों में तिरपाल से ढका जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में शासकीय व निजी हाई स्कूल-कॉलेजों में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, हेलमेट पहनकर आए इसका पालन कराने के लिए संबंधित संस्था के प्राचार्य उत्तरदायी होंगे। स्कूली वाहनों में भी क्षमता से अधिक छात्रों को नहीं बैठाएं। स्कूलों में वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था के बाद ही नए स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आएं।हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटों और अन्य टर्निंग पॉइंट पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था, स्पीड लिमिट बोर्ड, रंबल स्ट्रीप, कैमरा, रोड मार्किंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने हाई कोर्ट के आदेशानुसार वाहनों में प्रेशर हॉर्न, तेज आवाज वाले साइलेंसर और तेज आवाज मे डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा है।
बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ओवर स्पीडिंग करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को शासन से निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अनियंत्रित गति से चलने वाले हाइवा और ट्रैक्टर पर पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।उन्होंने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कॉलेजों और अन्य स्थानों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों को तिराहा, चौराहा, स्टेट और नेशनल हाईवे मोड़ और खुले पुल-पुलिया, खतरनाक मोड आदि दुर्घटनाजन्य स्थानों में भी संकेतक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद ने सरायपाली क्षेत्र में वाहनों के फिटनेस के लिए विशेष कैम्प लगाने कहा। उन्होंने ओवरलोड गाडियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने शहरी क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था आवश्यक सुधार के लिए पुलिस विभाग के समन्वय से कार्रवाई करने का सुझाव दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आम नागरिकों के अलावा 177 शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 88,500 समन शुल्क वसूल किया गया। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 62 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें राशि 6,20,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
मालवाहक वाहन में यात्री परिवहन करने वाले कुल 148 चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 44.400 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। लाइसेंस निलंबन, निरस्तीकरण हेतु विभिन्न धाराओं के तहत कुल 16 प्रकरणों में संबंधित जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया जिसमें सभी का 03 माह के लिए लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही किया गया। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले कुल 383 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 1,91,500 समन शुल्क वसूल किया गया।रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन कुल 1151 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर राशि 3,45,300 समन शुल्क वसूल किया गया। ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले कुल 73 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर राशि 73000 समन शुल्क वसूल किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मिता चंद्राकर, सदस्य श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती सुनीता देवांगन एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं खनिज विभाग की टीमों द्वारा सतत निरीक्षण और छापेमारी के जरिए अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में आज खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक हाईवा गाड़ी को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान टीम को सूचना मिली कि हाईवा गाड़ी में अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम ने गाड़ी को रोका और जांच की। जांच में गाड़ी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, रेत का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था। इसके बाद हाईवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया और उचित कार्रवाई के लिए थाना तुमगांव को सुपुर्द कर दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महासमुंद नगर में 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ी और 200 अधिकारी भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षा विभाग के निर्देशन में किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान और अन्य सुविधाओं को खिलाड़ियों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से कृषकों के कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन, तथा पंजीकृत फसल/रकबे में संशोधन करने की अंतिम तिथि अब 25 नवंबर 2024 कर दी गई है। यह तिथि पूर्व में 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए है जो राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम, असर्वेक्षित ग्राम, डुबान क्षेत्र, संस्थागत/रेगहा/बटाईदार/लीज आदि में फसल पंजीकरण और रकबे के संशोधन के लिए शेष हैं। ऐसे किसान जिनका पंजीकरण या संशोधन कार्य बाकि है, वे अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय के तहसीलदार से संपर्क कर सुधार कार्य करवा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नशामुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार, 26 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह बैठक समय-सीमा की बैठक के बाद होगी। बैठक में अभियान की प्रगति, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, परामर्श और उपचार सुविधाओं की निगरानी सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों से तय समय और तिथि पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल उत्सव का आयोजन कर हर घर जल ग्राम घोषितमहासमुंद : केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से जिले के ग्रामों में हर घर जल योजना का सपना फलीभूत हो रहा है। जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत स्थित झिटकी ग्राम पंचायत के आश्रित गाँव मुड़पार उड़ीसा सीमा से सटे वनांचल क्षेत्र है। जहां गांव में जल उत्सव का आयोजन कर जल जीवन मिशन योजना के तहत इस गाँव को “हर घर जल ग्राम“ घोषित किया गया। गाँव के सरपंच पुनऊराम ठाकुर, सचिव कृष्णचंद पटेल, और जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता देव प्रकाश वर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सफल प्रयास किए।वनांचल क्षेत्र होने के कारण मुड़पार में जल आपूर्ति प्रणाली स्थापित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। प्राकृतिक बाधाओं और दूरस्थ क्षेत्र में आवश्यक संसाधन जुटाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, जिला प्रशासन ने गाँव के लोगों की भलाई को प्राथमिकता दी और हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुँचाने का संकल्प लिया। 53.13 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर क्षमता की जल टंकी का निर्माण किया गया, और 158 घरों में नल कनेक्शन स्थापित किए गए।
जल आपूर्ति परियोजना पूरी होने के बाद, गाँव के लोग अब घर में ही शुद्ध पानी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे उन्हें पहले की तरह लंबी दूरी तय कर पानी लेने नहीं जाना पड़ता। यह न केवल समय की बचत कर रहा है, बल्कि गांव वासियों के स्वास्थ्य और जीवनशैली में भी सकारात्मक परिवर्तन लाया है। शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष राहत मिली है, और पूरे गाँव में एक खुशहाल वातावरण बन गया है। हर घर जल योजना के सफलतापूर्वक पूरा होने पर गाँव में “हर घर जल उत्सव“ मनाया गया। जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने जल आपूर्ति प्रणाली का निरीक्षण किया, और सरपंच पुनऊराम ठाकुर ने परियोजना की सफलता की घोषणा की।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक जल आपूर्ति का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जाता था, लेकिन अब इसे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा जाएगा। गांव वासियों ने जल योजना के रखरखाव के लिए पंप ऑपरेटर का चयन किया और इसके मानदेय के लिए 50 रुपये प्रति घर शुल्क निर्धारित किया गया। जल उत्सव के दौरान ग्रामवासियों ने अपने सहयोग से इस योजना की सफलता को साझा किया। सरपंच, सचिव, मितानिन दीदी, और जिला समन्वयक के साथ गाँववासियों ने मिलकर इस अवसर पर खुशियाँ मनाईं। यह परियोजना न केवल एक बुनियादी सुविधा प्रदान करती है, बल्कि गाँव में सामुदायिक सहयोग और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे के निर्देशन में बसना के ग्राम टाडा, पंचायत अंकोरी में गंगेश्वरी के घर में 160 बोरी धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए धान बोरी जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि टाडा के गंगेश्वरी के घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है।तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 130 केंद्रों में 10 हजार तक की राशि निकासी की सुविधाकिसानों को बैंक तक भाग दौड़ से राहतमहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार की संवेदनशील पहल पर किसानों के लिए समितियों में ही राशि निकासी के लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। जहां किसान खाते में पैसा आते ही 10 रुपए तक निकासी कर सकते है। इससे बेवजह भागदौड़ से छुटकार मिलेगी और किसानों को समिति में ही राशि मिलेगा। जिले में धान खरीदी समितियों में किसानों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा सभी 130 समितियों में नई व्यवस्था की गई है। इसमें धान बेचने के तुरंत बाद लगभग दस हजार रुपए तक की राशि का भुगतान हो सकेगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के द्वारा इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत कर दी गई है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के 130 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। वहीं इस बार किसानों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है, जिसमें माइक्रो एटीएम सभी धान खरीदी केन्द्रों में लगाया गया है। इसके माध्यम से किसानों को सुविधा मिलेगी। धान बेचने के बाद 10 हजार रुपए तक की नगद राशि किसान माइक्रो एटीएम के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपए तक जमा करने की भी सुविधा माइक्रो एटीएम के माध्यम से दी गई है।
जिले के महासमुंद विकासखंड अंतर्गत कृषि एवं साख सहकारी समिति झालखम्हरिया में माइक्रो एटीएम की सहायता से किसान नगद राशि का आहरण कर रहे हैं। समिति में आए किसान संतूराम साहू, ग्राम मोंगरा ने बताया कि इससे पहले अगर तत्काल पैसे की जरूरत होती थी तो सहकारी बैंक की लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था, अब माइक्रो एटीएम की सुविधा हो जाने से मंडी से ही तत्काल पैसे निकालने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने माइक्रो एटीएम की सहायता से 5 हजार रुपयों का आहरण भी किया एवं इस तत्काल मिल रही सुविधा के लिए शासन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कुल 2 एकड़ में उन्होंने फसल ली है, अब विष्णु देव साय सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलने से उन्हें आत्मविश्वास मिला है, धान खरीदी से मिलने वाली राशि का खेती किसानी के कार्यों में उपयोग करेंगे, साथ ही मकान निर्माण कार्य में राशि का उपयोग करेंगे।
इसी क्रम में ग्राम मोंगरा के किसान दीनदयाल साहू ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में फसल ली है, एवं धान खरीदी से मिलने वाली राशि का उपयोग बिटिया की शादी में करने वाले हैं, इसके साथ ही कुछ पैसे आवास निर्माण के काम में लगायेंगे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें 40 हजार रुपये की पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है, उक्त राशि से अब उन्हें आवास के कार्यों को पूरा करने में सहुलियत होगी। उक्त योजना से मिल रहे लाभ एवं उपार्जन केंद्रों में स्थापित माइक्रो एटीएम की सुविधा को लेकर उन्होंने विष्णु देव साय सरकार के कार्यों की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 21 नवंबर 2024 को आयोजित होगी। बैठक सांसद, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी संबंधित सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।