-
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 फरवरी 2020 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे 2.00 बजे तक निःशुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री ए.ओ.लारी ने बताया कि यह प्लेसमेन्ट कैम्प सुजुकी मोटर्स सुजुकी मोटर्स प्लेसमेंट ड्राईव के लिए किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष आवेदक जो अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों सहित रेगुलर हो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत सुजुकी मोटर्स की ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 20 फरवरी 2020 को ही चयन होगा। दो वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद निःशुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें एनसीव्हीटी सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार 500 रूपये मानदेय व उपस्थिति बोनस 1500 रूपए कंपनी द्वारा दिया जाएगा। उक्त ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए 18 से 20 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की फोटो अवश्य लाएं। इसके अतिरिक्त नियोजक आईसीआईसीआई ऐकेडमी फॉर स्किल्स छ0ग0 द्वारा कार्यालय प्रबंधन, विक्रय कौशल पद के लिए 10वीं, स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों एवं बेरोजगार आवेदकों के लिए ट्रेनिंग, एवं एलआईसी लाईफ इंश्योरेंस महासमुन्द के द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर के 10 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। -
महासमुन्द : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान ‘‘हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ एवं ‘‘संविधान की प्रस्तावना’’ का संचालन जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें महासमुंद जिला अंतर्गत महासमुंद, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तहसील क्षेत्रों में कुल 35 विशेष कार्यक्रम, शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 3 हजार 133 व्यक्ति शामिल हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि अभियान के दौरान निम्न सफल कहानियां रही, इनमें विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू को पोस्ट ऑफिस महासमुंद में खरोरा निवासी श्री गुलजारी लाल चन्द्राकर का मोबाईल प्राप्त होने पर उनसे संपर्क कर उक्त मोबाईल वापस लौटाया गया। नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की पैरालिगल वॉलिटिंयर श्रीमती बॉबी गंड़ेचा को सखी वन स्टाप सेंटर के पास एक विक्षिप्त महिला असहाय हालत में मिली, जिस संबंध में उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय, महासमुंद ले जाया गया तथा हालत में सुधार होने के उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव को आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिनके द्वारा जिला विधि सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के प्रबंध कार्यालय में आवेदन किए जाने पर विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू द्वारा ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव का आधार कार्ड अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर स्थित आधार सेवा क्रेन्द्र पहुंचकर बनवाया गया एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनावाने में सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति सरायपाली, पिथौरा एवं बसना स्थित प्रबंध कार्यालयों में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा संपर्क किए जाने पर कुल तीन महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई एवं दो महिलाओं को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर उनकी ओर से घरेलु हिंसा से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर, महासमुंद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालिगल वॉलिटिंयर द्वारा घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की ओर से संपर्क किए जाने पर कुल छः महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई है। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान एवं मूल कर्तव्य विषय पर सामूहिक परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहिया चौक महासमुंद की छात्राओं को प्लान आफ एक्शन माह जनवरी 2020 के प्रस्ताव अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आत्मरक्षा की तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण रेनबूकान कराते डू एसोसिऐशन के प्रशिक्षक मास्टर नीलकंठ साहू एवं शेखर साहू की सहायता से प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अपर जिला न्यायधीश श्रीमती निधी शर्मा तिवारी द्वारा स्वयं जलता हुआ टाईल्स तोड़कर हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के पैरालीगल वॉलिटिंयर्स द्वारा घरेलू हिंसा हेतु जागरूकता, संविधान की प्रस्तावना के महत्व एवं नालसा की 10 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बस स्थान, कलेक्टोरेट जनदर्शन कार्यक्रम, तहसील कार्यालय रोजगार कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, परिवहन कार्यालय, अन्य शासकीय कार्यालयों एवं सब्जी मार्केट में आमजनों को योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट्स का वितरण किया गया। - महासमुन्द : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की समस्त प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी लाभान्वित किसानों को शत्-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर बैंकर्स की बैठक ले लेवें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई प्रारंभ करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कई किसानों को इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है, जो सक्रिय नही है, उन सभी को सक्रिय कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंतर्गत अब किसानों को पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए भी ऋण उपलब्ध हो सकेगा। बैठकों में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीएम पोर्टल, पीजीएन सहित कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में अनुपयोगी, स्क्रैप आदि का विक्रय कर निराकरण कराया जाना है। इसके लिए सभी विभाग निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई पूरा कराएं। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ई-कोर्ट, ई-रजिस्ट्री का विधिवत पंजी कराने तथा राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि भूमि डायवर्सन के लिए शासन द्वारा चार फरवरी 2020 को नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें भू-भाटक की नई दरें लागू की गई है। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आगामी 24 फरवरी 2020 से डायलिसिस मशीन चालू हो जाएगा और इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि नव-आरोग्यम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ जिले के मरीजों को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्डों में आम-जन को देवें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नव-जीवन केन्द्र स्थापित किए गए है, इन्हें सक्रिय रखने के साथ वहां उपस्थित पंजी एवं निरीक्षण पंजी भी रखा जाना सुनिश्चित करें। समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारीगण इनका निरीक्षण भी करते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित कर प्रवीण्यता के आधार पर 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर.देवांगन ने बताया कि चयन परीक्षा रविवार 29 मार्च 2020 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र आदिवासी विकास शाखा महासमुन्द, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा एवं विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुन्द में 12 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा। - महासमुन्द : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 13 फरवरी 2020 को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की शिकायतों के संबंध में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिकयतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते हो, वे अपनी शिकायत रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक-सी जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स आई.एन.ए नई दिल्ली-110023 के पते पर या ई-मेल बतण्दीतब/दपबण्पद के माध्यम से 31 फरवरी 2020 तक भेज सकते है। जो शिकायत जांच के लिए उपयुक्त मानी जाएगी उन शिकायतों को जन सुनवाई के लिए ग्राह्य किया जाएगा। जिन पक्षकारों के प्रकरणों को सुना जाएगा,उन पक्षकारों को सुनवाई की तिथि के पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
-
जिले में आज मंगलवार (21 जनवरी) की सुबह सरायपाली थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा है बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुआ गाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल विरेंद्र भोई भी सवार था पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनावों में यह शराब ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में खपाने के मकसद से लाई जा रही थी। हवलदार जिले के सिंघोड़ा थाने में पदस्थ था। पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।
-
चार दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है जिले में छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले 13 जनवरी से डॉक्टरो ने ओपीडी का बहिष्कार किया था. डॉक्टरो का कहना है कि मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म किया है बता दें कि अपने 10 सूत्रीय मांगो के लिए 34 चिकित्सकों ने 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था. बता दें कि चिकित्सकों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए नोटिस भी जारी किया था.