- महासमुन्द : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 13 फरवरी 2020 को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की शिकायतों के संबंध में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिकयतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते हो, वे अपनी शिकायत रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक-सी जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स आई.एन.ए नई दिल्ली-110023 के पते पर या ई-मेल बतण्दीतब/दपबण्पद के माध्यम से 31 फरवरी 2020 तक भेज सकते है। जो शिकायत जांच के लिए उपयुक्त मानी जाएगी उन शिकायतों को जन सुनवाई के लिए ग्राह्य किया जाएगा। जिन पक्षकारों के प्रकरणों को सुना जाएगा,उन पक्षकारों को सुनवाई की तिथि के पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
-
जिले में आज मंगलवार (21 जनवरी) की सुबह सरायपाली थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा है बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुआ गाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल विरेंद्र भोई भी सवार था पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनावों में यह शराब ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में खपाने के मकसद से लाई जा रही थी। हवलदार जिले के सिंघोड़ा थाने में पदस्थ था। पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।
-
चार दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है जिले में छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले 13 जनवरी से डॉक्टरो ने ओपीडी का बहिष्कार किया था. डॉक्टरो का कहना है कि मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म किया है बता दें कि अपने 10 सूत्रीय मांगो के लिए 34 चिकित्सकों ने 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था. बता दें कि चिकित्सकों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए नोटिस भी जारी किया था.