- महासमुंद : लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा बेरोजगार दिव्यांगजनों युवाओं को निःशुल्क रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में स्टेट लेवल एवं लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ;ैच्स्ैब्द्ध के माध्यम से दिव्यांग युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इसके तहत 18 वर्ष से 30 वर्ष के बेरोजगार दिव्यांगजन युवकों को सेलिंग स्किल्स एवं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।इनके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास (दोनो ट्रेड हेतु) निर्धारित है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह का गैर आवासीय प्रशिक्षण है, इसके लिए यूनिफॉर्म और एक समय का भोजन आईसीआईसीआई अकादमी द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए एड्रेस एवं आईडी पु्रफ आधार कार्ड, एपिक कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य शासकीय दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज के रूप में लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 फरवरी 2020 को दोपहर 01ः00 बजे ग्राम खैरा स्थित शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय महासमुंद के पास समर्थ केन्द्र परिसर में दिव्यांगजनों का कौशल उन्मुखीकरण कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें अपने स्तर से दिव्यांगजनों को अवगत कराना सुनिश्चित करे।
-
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। जिले में निवासरत सभी दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क प्रदाय, शल्य क्रिया प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रम से लाभांवित कर उनके पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न विभागों की सहभागिता अनिवार्य है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आगामी 28 फरवरी से 11 अप्रैल 2020 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा।
विकासखण्ड सरायपाली के सिंघोडा में 28 फरवरी 2020 को कलेण्डा सि., परसकोल, भगत सरायपाली, रक्शा, रिमजी, सिंघोडा, रूढ़ा, लांती, बटकी, खरखरी, चारभांठा, चिवराकुटा, घाटकछार, छिबर्रा रे, पण्डरीपानी, बदलीमाल, बांझापाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 फरवरी 2020 को पाटसेंद्री में पाटसेंद्री, नवरंगपुर, मोहदा, गिरसा, लिमगांव, छिन्दपाली, दमोदरहा, दर्राभांठा, कंवरपाली, बिरकोल, बाराडोली, नवागढ़, बोन्दानवापाली, दर्राभाठा बी, बोडेसरा, बालसी, प्रेतनडीह, कनकेवा, मोखापुटका, बरिहापाली, परसदा, भिखापाली, केन्दुढ़ार, ऑवलाचक्का, बहेरापाली, नूनपानी, मुंधा, जम्हारी, मोहनमुण्डा, डुडुमचुवा, कोसमपाली, केंदुवा, अमरकोट, चकरदा, रिसेकेला, बिजातीपाली, जलपुर, बानीगिरोला, बैदपाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड बसना के पिरदा में 05 मार्च 2020 को चनाट, रंगमटिया, ढालम, दलदली, अजगरखार, सरकण्डा, बिजराभांठा, पुरूषोत्तमपुर, चिपरीकोना, लोहडीपुर, जमदरहा, बनडबरी, कुरमाडीह, सलखण्ड, बडेसाजापाली, बुटीपाली, मुनगाडीह, बेलटिकरी, बुन्देलाभांठा, भंवरचुंवा, हरदा में तथा पिथौरा विकासखण्ड के सावित्रीपुर, ढ़ाबाखार, रेमडा, बामडाडीह, नरसिंगपुर, जगदीशपुर, बोइरडीह, चनौरडीह, पिरदा, तरेकेला, बरेकेल, कोटगढ़, भस्करापाली, सांईसरायपाली, रजपालपुर, लिमदरहा, बैतारी, झगरेनडीह, गोडमर्रा, बरनईदादर, भतकुन्दा, भीखापाली, पथरला, जबलपुर, आरंगी, पर. सरायपाली, बम्हनी ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महासमुन्द विकासखण्ड के पटेवा में 07 मार्च 2020 को झलप, छिलपावन, सिंघनपुर, लखनपुर, ढांक, कछारडीह, जामपाली, डूमरपाली, कुर्रूभाठा, सरेकेल, तुरेंगा, कोलपदर, मुनगासेर, पचरी, जोबाकला, बरेकेलकला, नरतोरा, पथर्री, सिंधौरा, छिन्दौली, बावनकेरा, चिरको, रायतुम, रूमेकेल, बनपचरी, भटगांव जोगीडीपा, रामखेड़ा, मानपुर, पाली, झारा, सिंघी, सोरम, चौकबेड़ा, नवागांव, बोड़रा, बम्बूरडीह, तोरला, पटेवा, बंदोरा, चुहरी, मरौद, लोहारडीह, कौंवाझर, खटट्ा, सिनोधा, भावा ग्राम पंचायतों में, 12 मार्च 2020 को जलकी में जलकी, छपोराडीह, अछोला, जोबा, अछोली, बेलटुकरी,भोरिंग,खैरझिटी,कुकराडीह,गढ़सिवनी, परसाडीह, मालीडीह, बांसकुडा, लहंगर, पीढ़ी, सिरपुर, पासिद, अमलोर, सुकुलबाय, अचानकपुर, कौंदकेरा, परसदा ब, सोरिद, कांपा, गोपालपुर, बेलटुकरी, अछरीडीह ग्राम पंचायतों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के भुरकोनी में 14 मार्च 2020 को धनोरा, घोंच, बगारपाली, घोघरा, कुम्हारीमुडा, बढ़ईपाली, मोंहदा, नयापाराकला, खेडीगांव, मुडागांव, भुरकोनी, बिराजपाली, कोदोपाली, नवागांवकला, कोल्दा, नवागांवखुर्द, सोहागपुर, चरौदा, परसदा, बुन्देली, छिन्दौली, बोईरलामी, बेलडीह, लिलेसर में ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। बसना विकासखण्ड के भंवरपुर 19 मार्च 2020 को लम्बर, करनापाली, माधोपाली, लोहरीनडीपा, खोगसा, कुसमूर, सागरपाली, दुर्गापाली, बिरसिंगपाली, सुखीपाली, बिछिया सा, कोटेनदरहा, दुलारपाली, संतपाली, रोहिना, भंवरपुर, मेढ़ापाली, उड़ेला, बरतियाभांठा, उमरिया, पलसापाली ब, रूपापाली, चंदखुरी, भैंसाखुरी, बाराडोली, नौगड़ी, दुरूगपाली, गनेकेरा, कोलिहादेवरी, सिंघनपुर, कुम्हारी, गौरटेक, जगत, जोगीपाली, छुईपाली, बरबसपुर, मोहका, बरडीह, गिधली, भूकेल, खरोरा, गुढ़ियारी, बरपेलाडीह, पौसरा, बडे़टेमरी, पठियापाली, धनापाल, नगर पंचायत बसना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड महासमुन्द के खट्टी में 21 मार्च 2020 को खट्टी, बिरकोनी, घोड़ारी, मुढ़ेना, बेलसोण्डा, बेमचा, खरोरा, साराडीह, नांदगांव, बम्हनी, भलेसर, बरोंडाबाजार, चिंगरौद, लाफिनखुर्द, लाफिनकला, मचेवा, मोंगरा, लभराखुर्द, शेर, कनेकेरा, मोरधा, धनसुली, बकमा, परसदा ख, लभराकला, बोरियाझर, कोसरंगी, झालखम्हरिया, उमरदा, बड़गांव, बरबसपुर, नगर पालिका महासमुन्द के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। पिथौरा विकासखण्ड के लहरौद में 26 मार्च को जम्हर, छिवर्रा, कोकोभांठा, गोडबहाल, मुढीपार, भिथीडीह, अठारहगुडी, लक्ष्मीपुर, सरकंडा, अमलीडीह, लहरौद, किशनपुर, खैरखूंटा, गोपालपुर, टेका, डोंगरीपाली, पिलवापाली, बरेकेलखुर्द, राजासेवैयाखुर्द, परसापाली, जंघोरा, बरतुंगा, खुटेरी, अरण्ड, ठाकुरदियाखुर्द, कौहाकुडा, ठाकुरदियाकला, दुरूगपाली, गड़बेड़ा, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली, लामीडीह, लाखागढ़, चारभांठा, पाटरदादर, अनसुला,सपोस, बल्दीडीह, मेमरा, भोकलुडीह, डुमरपाली, गिरना, सुखीपाली, चिखली, सांकरा, उतेकेल, सागुनढ़ाप, पिपरौद, माटीदरहा, रिखादादर, बगारदरहा, परसवानी, बडेलोरम, सिंहारपुर, लारीपुर, ढ़ोढरकसा, छोटेलोरम, जोराभरन, कटंगतराई, सलडीह, मोहगांव, छुवालीपतेरा, कंचनपुर, जामजुडा, देवरी, पेण्ड्रावन, नवागांव, सिरको, खुर्सीपहार, देवसराल, बडेटेमरी, बिजेमाल, नगर पंचायत पिथौरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड बागबाहरा के सुखरीडबरी में 28 मार्च 2020 को सुखरीडबरी, गबौद, बरबसपुर, खुसरूपाली, दाबपाली, कलमीदादर, डोकरपाली, सिर्रीपठारीमुडा, दारगांव, सुरसुनिया, लमकेनी, तेन्दुकोना, कोमा, पतेनापाली, खल्लारी, बी.के.बाहरा, आंवराडबरी, कन्हारपुरी, शिकारीपाली, हरनादादर, जुनवानीखुर्द, जुनवानीकला, आनवरपुर, नगर पालिका परिषद बागबाहरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी विकासखण्ड के कोमाखान में 04 अप्रैल 2020 को कोमाखान, सिवनीकला, पटपरपाली, घोयनाबाहरा, सुवरमाल, टेमरी, देवरी, सिमगांव, कुसमी, खैरटखुर्द, सालेभाठा, करहिडिह, कसहीबाहरा, हाथीबाहा, टेका, टुहलू, बकमा, भालुचूवां, सोनापुटी, खोपली, खैरटकला, भोथा, घुचापालीकला, टोगोंपानीकला, कोसमर्रा, बोईरगांव, पतेरापाली स, नर्रा झिटकी, परकोम, परसुली, खट्टी, पंडरीपानी, राटापाली, बोकरामुडाकला, बोकरामुडा खुर्द, द्वारतलाकला, कसेकेरा, कुलिया, बिन्द्रावन, कुलिया ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गांजर में 09 अप्रैल 2020 को गांजर, भदरसी, मुनगासेर, मोगरापाली, बिराजपाली, बागबाहराकला, बिहाझर, टेढहीनारा, तुपकबोरा, छुईहा, खुर्सीपार, खाडादराहा, कौसरा, चिंगरिया, बगहामुडा, बोडीदादर, डोंगरगांव, खेमडा, बसुलाडबरी, नरतोरी,मोगरापाली स, सम्हर ग्राम पंचायतों के लिए एवं कमरौद में 11 अप्रैल 2020 को कमरौद, पचेडा, मामाभांचा, अरण्ड, मोहन्दी, हाडाबंद, ओंकारबंद, म.क. बाहरा, चरौदा, भिमखोज, तुसदा, खुटेरी, तमोरा, धरमपुर, खम्हरिया, बोडराबांधा चुरकी, पोटिया, डुमरपाली, ढ़ोड, कुरूभाठा, आमाकोनी, जामली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर पर निर्धारित तिथि 28 फरवरी 2020 से 11 अप्रैल 2020 के मध्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित सत्यापन शिविर में पंजीकृत, अपंजीकृत दिव्यांगजनों को लाया जाएगा एवं उनका परीक्षण कर 40 प्रतिशत से कम या उससे अधिक दिव्यांगता के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय मापदण्ड के आधार पर पृथक-पृथक सूची तैयार कर लाभांवित करने हेतु प्रकरण तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपकरण हेतु आवयक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, फोटो 03 नग दिव्यांगता दर्शित, आय प्रमाण पत्र (60 हजार वार्षिक) प्रस्तुत करना होगा, वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं नवीनीकरण हेतु नवीनीकरण हेतु पूर्व का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो 02 नग दिव्यांगता दर्शित, आधार कार्ड देना होगा।
शिविर स्थल पर आयोजित शिविर में सेक्टर के ग्राम पंचायतों के दिव्यांग हितग्रहियों का प्रमाणीकरण तथा जिन हितग्राहियों का पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा। न्क्प्क् फार्म जिन दिव्यांग जनों का पूर्व में युडीआईडी कार्ड (दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र) जारी नहीं किया गया है, उनका फार्म भरवाना, सहायक उपकरण का चिन्हांकन कर फार्म भरना, दिव्यांगजनों का उनके आवश्यकता अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु फार्म भरना, पेंशन का कार्य, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के नवीन पेंशन प्रकरण हेतु फार्म भरना एवं पेंशन शिकायतों का निराकरण करना, बस पास, रेल्वे पास, दिव्यांगजनों को उनके पात्रता अनुसार बस पास एवं रेल्वे पास के आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे। इन शिविरों के सफल सम्पादन के लिए जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन जिम्मेदारियों के अनुरूप दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए है। - महासमुंद : पशु औषधालय लोहारडीह में 20 फरवरी 2020 को पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड महासमुंद के गौठान ग्राम लोहारडीह, बनसिवनी एवं सोरिद के हितग्राहियों को 16 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत 09 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति एवं 06 अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण कर उन्हे लाभान्वित किया गया है। प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलोग्राम कुक्कुट खाद्यान्न वितरित किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट ईकाई की लागत राशि प्रति ईकाई तीन हजार रूपए है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 10 प्रतिषत हितग्राही अंशदान रहता है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 25 प्रतिशत हितग्राही अंशदान रहता है।लाभान्वित हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से श्री किशन ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, नीलम ध्रुव, मन्नू खैरवार, हरिलाल, दिलेश्वर, तुलसीराम, चुन्नीलाल, सुरेसिंग एवं अनुसूचित जाति वर्ग से मोहित बंजारे है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग से लाभान्वित हितग्राही श्री नेतराम केवट, जगदीश यादव, जगमोहन यादव, हितेश चंद्राकर, संतकुमार निर्मलकर एवं श्री मोहन चंद्राकर शामिल है।
- महासमुंद : राज्य सरकार के मंशानुरुप जिले के मॉडल गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं की आजीविका के साधन बनेंगे। गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह की आजीविका से जुड़ी गतिविधियों के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इसके तहत महासमुन्द विकासखण्ड के मॉडल गौठान कछारडीह द्वारा 27 क्विंटल खाद का निर्माण किया गया। बसना विकासखण्ड के ग्राम नवागांव के भगवती महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा 18 क्विंटल खाद तैयार किया गया है। इसी प्रकार गायत्री महिला स्व-सहायता समूह पिथौरा के द्वारा 10 क्विंटल खाद तैयार किया गया। राधे-राधे महिला स्व-सहायता समूह हाड़ापथरा द्वारा 11 क्विंटल और चिमरकेल बसना के द्वारा 8 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी वर्मी कम्पोस्ट खाद स्व-सहायता समूहों से उद्यानिकी विभाग के द्वारा क्रय किया जा रहा है। इससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है और साथ-साथ इस खाद का उपयोग बाड़ियों में भी किया जा रहा है। जहां से पौष्टिक सब्जियां प्राप्त होगी, जो कि स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होगी। पौष्टिक सब्जियों से कुपोषण को दूर भगाने में काफी मदद मिलेगी तथा बाड़ी वाले कृषकों एवं स्व-सहायता समूह वाली महिलाओं दोनों के लिए आय का जरिया बन रहा है। -
इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है
महासमुंद, : जिला खनिज न्यास मद से जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क कोचिंग नव-किरण अकादमी द्वारा पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की कक्षाएं 17 फरवरी 2020 से प्रारंभ कर दी गई हैं। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 7ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक एवं शाम 04ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक तथा पीएससी मुख्य परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक संचालित है। बताया गया कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 221 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 48 अभ्यर्थियों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से आज की कक्षा में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 165 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 42 अभ्यर्थी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 01 नवम्बर 2019 से संचालित पीएससी प्रांरभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 291 अभ्यर्थियों ने अध्ययन करना प्रारंभ किया था, जिसमें से 192 अभ्यर्थी 09 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में अंशकालीन विषय विशेषज्ञों के अलावा सिविल सेवा में चयनित प्रशासनिक अधिकारियों में भागवत जायसवाल एसडीएम बागबाहरा, सुश्री पूजा बंसल डिप्टी कलेक्टर सहित जिला के अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर विशेष मार्गदर्शन अध्ययनरत अभ्यर्थियों को दिया जाता है। वर्तमान में पीएससी प्रारंभिक की 3 घंटे की कक्षा में छत्तीसगढ़, गणित दो विषय का अध्यापन हो रहा है। नवकिरण अकादमी द्वारा संचालित 17 फरवरी के बैच में पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य में अध्यापन के इच्छुक अभ्यर्थी महासमुन्द ब्लॉक में कार्यालय नवकिरण अकादमी जिला ग्रंथालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर महासमुन्द से एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से फॉर्म 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है । -
महासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) महासमुन्द में छात्रों में परीक्षा में तनाव, चुनौतियाँ एवं समाधान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर के निर्देशानुसार यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे उपस्थित थी। उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में परीक्षा से तनाव मुक्त करने में प्राचार्यो एवं शिक्षकों का अहम योगदान है। अतः सभी प्राचार्य विद्यालयों में बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें मनोरंजक क्रियाविधि द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करें तथा परीक्षा पूर्व छात्र-छात्राओं की काउन्सलिंग भी विद्यालय स्तर पर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्रही द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक प्रध्यापक श्री अरूण प्रधान, व्याख्याता श्री प्रकाश प्रधान, श्री संतोष साहू, श्री राजेश चन्द्राकर, श्री विजय कुमार दुबे द्वारा इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया गया।
परीक्षा पर्व 2.0 बच्चों में तनाव मुक्त करने के लिए विकासखंड महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली से 10-10 प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें महासमुन्द से 10, बागबाहरा से 7, पिथौरा से 9, बसना से 4 एवं सरायपाली से 10 प्राचार्य ने डाईट महासमुन्द में अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्या के द्वारा समूह के निष्कर्षो के आधार पर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा बच्चों में तनाव मुक्ति के लिए अपने अभिमत दिए। -
महासमुंद : किसान कल्याण एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले मे संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के घटक आईल सीड एवं आईल पॉम योजना अंतर्गत ग्राम कोना मे एक दिवसीय कृषक जागरूकता सह किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम मे तिलहन के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड रायपुर के द्वारा सरसां मिनिकीट वितरित किए गए थे, सरसां की किस्म गिरीराज का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है। किसानों के प्रक्षेत्र मे जाकर सरसों प्रदर्शन के वस्तुस्थिति को देखा गया एवं किसानों को बताया गया की सरसां में लगने वाले कीटव्याधी की पहचान एवं इसके नियंत्रण की विधियां से किसानां को जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत कोना के सरपंच श्री विनोद चंद्राकर, राष्ट्रीय बीज निगम के प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री महेन्द्र कुमार, विपणन प्रभारी श्री मनीष कुमार, विपणन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री उमेश चंद्राकर सहित आस-पास के कृषकगण उपस्थित थे। -
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिले के 14 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित हितग्राहियों को आर.टी.जी.एस के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। इनमें ग्राम अछोला के श्री दिलीप कुमार घृतलहरे, नगर पंचायत तुमगांव की श्रीमती शांति बाई बांधे, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़ एवं श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, ग्राम भोरिंग की सीमा चतुर्वेदानी एवं श्रीमती दिपिका टण्डन, ग्राम मुनगाडीह की निशा बंजारे, रीना बंजारे एवं दिनिका बंजारे, ग्राम बुंदेलाभाठा की विनीता सिदार, ग्राम गौरिया के श्री अशोक प्रधान, ग्राम मोहदा के श्री लीलेन्द्र साहू, ग्राम मानपाली के श्री प्रकाश साहू, ग्राम पिटियाझर के श्रीमती रोशनी बंजारे को राशि स्वीकृत की गई है। संबंधितों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज तथा संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा कराना होगा। -
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त पट्टों को भूमि स्वामी हक प्रदान करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में 7 हजार 500 वर्गफीट के अतिक्रामकों को भूमि स्वामी हक प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने संबंधितों को शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को इस संबंध में अतिक्रामकों को नोटिस जारी कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना एवं राजस्व विभाग की प्राथमिकता वाली योजनओं के क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका महासमुन्द एवं नगर पंचायत तुमगांव के विभिन्न वार्डों में राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है है कि राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ उठाएं। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत जिले में कुल तीन हजार 335 व्यक्तियां को सूचना पत्र जारी किया गया है। जिले में कुल तीन हजार 691 अतिक्रामक अधिभोगियों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रामकों का भूमि बाजार मूल्य के 102 प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पट्टेदारों से सूचना पत्र जारी कर आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। जिसके तहत शासन से प्राप्त लक्ष्य 40 करोड़ के विरूद्ध तीन हजार 335 व्यक्तियों को 70 करोड़ 27 लाख की प्रब्याजी, भू-भाटक जमा करने के लिए मांग पत्र, सूचना जारी की गई है।
इसके साथ एक अन्य योजना के तहत परिवर्तित भू-भाटक की राशि एक मुश्त 15 वर्ष का जमा करने पर आगामी 15 वर्ष की वार्षिक भू-भाटक पर छूट प्रदान की जाएगी। जिसके तहत जिले में बड़े बकायादारों को वसूली जमा करने के लिए तहसीलदारों के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में प्रदत्त स्थाई, अस्थाई पट्टेधारियों को भी शासन की योजनानुसार भूमि स्वामी हक प्रदान करने का प्रावधान है। जिसके तहत रियायत पट्टेदारों को प्रचलित गाईड-लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 100 प्रतिशत के बराबर रियायती पट्टो में परिवर्तित करने तथा भूमि के बाजार मूल्य के दो प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार पट्टे धारी अतिक्रमित भूमि व्वस्थापन के लिए अतिक्रामकों भूमि के बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत के बराबर प्रब्याजी देने तथा दो प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आवेदक, पट्टेधारी, अधिभोगी, अतिक्रामक संबंधित तहसील में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
महासमुन्द : जिले में धान की खेती खरीफ फसल में लगभग 2.68 लाख हेक्टेयर में लगाई जाती है। धान की खेती में भूमि की तैयारी से लेकर फसल की कटाई एवं उत्पादन प्राप्त होने तक मक्का फसल की तुलना में धान फसल में अधिक लागत लगती है। उसी प्रकार एक किलो धान की पैदावार के लिए लगभग 3500 से 5000 लीटर तक पानी की आवश्यकता पड़ती है। जबकि एक किलो मक्का की पैदावार के लिए 1100 लीटर से 1200 लीटर तक पानी की जरूरत होती है। वर्षा की अनिश्चितता, भू-गर्भ जल के गिरते स्तर और तापमान में वृद्धि के कारण रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के किसानों से अपील की है कि मक्का की फसल आर्थिक रूप से लाभदायक है, साथ बड़ी मात्रा में पानी की बचत में भी सहायक है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां इस हालात को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की खेती को हतोत्साहित करने का न सिर्फ फैसला लिया बल्कि इसके लिए योजना बनाई गई है, जिसमें मक्का उत्पादन करने वाले कृषकों के द्वारा प्राप्त उपज को शासन द्वारा अधिकृत (नेकाफ) के माध्यम से 1760 रूपए प्रति कि्ंवटल में खरीदने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कई किसान जल संकट का सामना कर रहे है एवं तेजी से भू-जल स्तर में होने वाली गिरावट की दशा को देखते हुए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया गया है कि रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में धान की खेती के बदले मक्का, दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती अधिक से अधिक रकबें में कराया जाए।
धान की खेती में पानी की ज्यादातर खपत एवं जल संकट का सामना कर रहे किसानों के लिए चिंता जाहिर की है इसलिये रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में फसल विविधता व फसल चक्र अपनाया जाए ताकि भूमि की उर्वरता बनी रहे, जीवांश की मात्रा में वृद्धि, मित्र जीवों की संख्या में वृद्धि, खरपतवार की समस्या में कमी, जलधारण क्षमता में वृद्धि, भूमि की भौतिक एवं रासायनिक गुणों मे ंपरिवर्तन, भूमि की क्षारीयता एवं अम्लीयता में संतुलन, फसलों की उत्पादन प्रक्रिया विकसित हो। वर्तमान में सभी विकासखण्डों के कृषि कार्यालय में मक्का बीज किसानों के लिए उपलब्ध है एवं मक्का फसल की बोआई करने का यह उचित समय है। अतः किसान भाईयों से अधिक से अधिक क्षेत्र में मक्का फसल लगाने की अपील की गई है। -
महासमुन्द : जिला पंचायत महासमुन्द अंतर्गत, राज्य मिशन संचालक, एनआरएलएम विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा संविदा नियुक्ति के लिए 05 पद क्षेत्रीय समन्वयक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला पंचायत से मिली जानकरी के अनुसार इनमें 02 पद अनारक्षित, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति एवं 01 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसी तरह संविदा लेखा सह एमआईएस सहायक के 04 पद जिसमें 01 पद अनुसूचित जनजाति, 02 पद अनारक्षित एवं एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची के दावा आपत्ति के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कर दी गई है जिसका अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो वे 26 फरवरी 2020 तक जिला पंचायत महासमुन्द में स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। -
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 फरवरी 2020 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे 2.00 बजे तक निःशुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री ए.ओ.लारी ने बताया कि यह प्लेसमेन्ट कैम्प सुजुकी मोटर्स सुजुकी मोटर्स प्लेसमेंट ड्राईव के लिए किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण पुरूष आवेदक जो अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों सहित रेगुलर हो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत सुजुकी मोटर्स की ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 20 फरवरी 2020 को ही चयन होगा। दो वर्ष के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद निःशुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें एनसीव्हीटी सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से ही चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार 500 रूपये मानदेय व उपस्थिति बोनस 1500 रूपए कंपनी द्वारा दिया जाएगा। उक्त ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए 18 से 20 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की फोटो अवश्य लाएं। इसके अतिरिक्त नियोजक आईसीआईसीआई ऐकेडमी फॉर स्किल्स छ0ग0 द्वारा कार्यालय प्रबंधन, विक्रय कौशल पद के लिए 10वीं, स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों एवं बेरोजगार आवेदकों के लिए ट्रेनिंग, एवं एलआईसी लाईफ इंश्योरेंस महासमुन्द के द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर के 10 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। -
महासमुन्द : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान ‘‘हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ एवं ‘‘संविधान की प्रस्तावना’’ का संचालन जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें महासमुंद जिला अंतर्गत महासमुंद, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तहसील क्षेत्रों में कुल 35 विशेष कार्यक्रम, शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 3 हजार 133 व्यक्ति शामिल हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि अभियान के दौरान निम्न सफल कहानियां रही, इनमें विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू को पोस्ट ऑफिस महासमुंद में खरोरा निवासी श्री गुलजारी लाल चन्द्राकर का मोबाईल प्राप्त होने पर उनसे संपर्क कर उक्त मोबाईल वापस लौटाया गया। नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की पैरालिगल वॉलिटिंयर श्रीमती बॉबी गंड़ेचा को सखी वन स्टाप सेंटर के पास एक विक्षिप्त महिला असहाय हालत में मिली, जिस संबंध में उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय, महासमुंद ले जाया गया तथा हालत में सुधार होने के उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव को आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिनके द्वारा जिला विधि सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के प्रबंध कार्यालय में आवेदन किए जाने पर विशेष अभियान के दौरान पैरालिगल वॉलिंटियर श्री हरिचंद साहू द्वारा ग्राम भुरका निवासी मानिकराम ध्रुव पिता अलखराम ध्रुव का आधार कार्ड अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर स्थित आधार सेवा क्रेन्द्र पहुंचकर बनवाया गया एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनावाने में सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति सरायपाली, पिथौरा एवं बसना स्थित प्रबंध कार्यालयों में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा संपर्क किए जाने पर कुल तीन महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई एवं दो महिलाओं को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर उनकी ओर से घरेलु हिंसा से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर, महासमुंद में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरालिगल वॉलिटिंयर द्वारा घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की ओर से संपर्क किए जाने पर कुल छः महिलाओं को विधिक सलाह प्रदान की गई है। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता क्लबों के विद्यार्थियों के मध्य संविधान एवं मूल कर्तव्य विषय पर सामूहिक परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहिया चौक महासमुंद की छात्राओं को प्लान आफ एक्शन माह जनवरी 2020 के प्रस्ताव अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आत्मरक्षा की तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण रेनबूकान कराते डू एसोसिऐशन के प्रशिक्षक मास्टर नीलकंठ साहू एवं शेखर साहू की सहायता से प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए अपर जिला न्यायधीश श्रीमती निधी शर्मा तिवारी द्वारा स्वयं जलता हुआ टाईल्स तोड़कर हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के पैरालीगल वॉलिटिंयर्स द्वारा घरेलू हिंसा हेतु जागरूकता, संविधान की प्रस्तावना के महत्व एवं नालसा की 10 योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बस स्थान, कलेक्टोरेट जनदर्शन कार्यक्रम, तहसील कार्यालय रोजगार कार्यालय, रेल्वे स्टेशन, परिवहन कार्यालय, अन्य शासकीय कार्यालयों एवं सब्जी मार्केट में आमजनों को योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट्स का वितरण किया गया। - महासमुन्द : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की समस्त प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी लाभान्वित किसानों को शत्-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर बैंकर्स की बैठक ले लेवें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई प्रारंभ करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कई किसानों को इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है, जो सक्रिय नही है, उन सभी को सक्रिय कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंतर्गत अब किसानों को पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए भी ऋण उपलब्ध हो सकेगा। बैठकों में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीएम पोर्टल, पीजीएन सहित कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में अनुपयोगी, स्क्रैप आदि का विक्रय कर निराकरण कराया जाना है। इसके लिए सभी विभाग निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई पूरा कराएं। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ई-कोर्ट, ई-रजिस्ट्री का विधिवत पंजी कराने तथा राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि भूमि डायवर्सन के लिए शासन द्वारा चार फरवरी 2020 को नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें भू-भाटक की नई दरें लागू की गई है। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आगामी 24 फरवरी 2020 से डायलिसिस मशीन चालू हो जाएगा और इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि नव-आरोग्यम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ जिले के मरीजों को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्डों में आम-जन को देवें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नव-जीवन केन्द्र स्थापित किए गए है, इन्हें सक्रिय रखने के साथ वहां उपस्थित पंजी एवं निरीक्षण पंजी भी रखा जाना सुनिश्चित करें। समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारीगण इनका निरीक्षण भी करते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित कर प्रवीण्यता के आधार पर 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर.देवांगन ने बताया कि चयन परीक्षा रविवार 29 मार्च 2020 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र आदिवासी विकास शाखा महासमुन्द, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा एवं विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुन्द में 12 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा। - महासमुन्द : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 13 फरवरी 2020 को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की शिकायतों के संबंध में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिकयतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते हो, वे अपनी शिकायत रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक-सी जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स आई.एन.ए नई दिल्ली-110023 के पते पर या ई-मेल बतण्दीतब/दपबण्पद के माध्यम से 31 फरवरी 2020 तक भेज सकते है। जो शिकायत जांच के लिए उपयुक्त मानी जाएगी उन शिकायतों को जन सुनवाई के लिए ग्राह्य किया जाएगा। जिन पक्षकारों के प्रकरणों को सुना जाएगा,उन पक्षकारों को सुनवाई की तिथि के पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
-
जिले में आज मंगलवार (21 जनवरी) की सुबह सरायपाली थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा है बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुआ गाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल विरेंद्र भोई भी सवार था पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनावों में यह शराब ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में खपाने के मकसद से लाई जा रही थी। हवलदार जिले के सिंघोड़ा थाने में पदस्थ था। पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।
-
चार दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है जिले में छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले 13 जनवरी से डॉक्टरो ने ओपीडी का बहिष्कार किया था. डॉक्टरो का कहना है कि मरीजों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म किया है बता दें कि अपने 10 सूत्रीय मांगो के लिए 34 चिकित्सकों ने 13 जनवरी से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया था. बता दें कि चिकित्सकों की हड़ताल पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए नोटिस भी जारी किया था.