-
महासमुंद 28 मई : महासमुंद जिले के नए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और विभागों के कक्षों में पहुंचकर वहां का अवलोकन किया तथा वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यो की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल इसके पूर्व बलौदाबाजार-भाटापारा में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, हमर गोहार, चिप्स, राहत शाखा,, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
महासमुंद 28 मई : महासमुंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर के रूप में श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला कार्यालय में आज शाम अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
महासमुंद 27 मई : जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना कमिटी का गठन किया गया हैं, जिसके माध्यम से जरुरतमन्द एवं निराश्रितों की सहायता की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी, जिसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में आपदा प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है। इस क्रम में लॉकडाउन के दौरान वाहनों से एवं पैदल अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए महासमुंद, बागबाहरा एवं खरियार रोड पर ग्राम टेमरी के पास स्थित ओड़िशा बार्डर में प्रशासन द्वारा स्थापित स्टॉप-चेक कैम्प पर प्रवासी श्रमिक सहायता केन्द्र की स्थापना की गई हैं।
जिसमें पैरालीगल वालंटियर श्री हरिचंद साहू की ड्यूटी लगाकर महिलाओं को प्रतिदिन फूड पैकेट, पेयजल (एक लीटर मिनरल वाटर), चप्पलें, बच्चों के लिए दूध, चॉकलेट, फ्रूटी आदि का वितरण किया जा रहा है। वितरण के पूर्व श्रमिकों के हाथों को सेनेटाइजर के माध्यम से साफ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन कराया जा रहा है। - महासमुंद 27 मई : निवृत्तमान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन को आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। ज्ञातव्य है कि श्री जैन का तबादला बलौदाबाजार-भाटापारा में, कलेक्टर के पद पर हुआ हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय को आज शाम अपना कार्यभार सौंपा। श्री जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महासमुंद जिले में अपनेे लगभग एक वर्ष पाॅच माह के कार्यकाल में सहयोग के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि श्री जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के साथ-साथ नवजीवन, नवकिरण एवं नव आरोग्यम् को जिले में क्रियान्वयन किया और इसका अच्छा प्रतिसाद मिला।इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय ने इस अवसर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, एस.डी.एम. महासमुंद श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, बागबाहरा एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
महासमुंद 25 मई : वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत 24 मई 2020 को वन्यप्राणी नर चीतल का अवैध रूप से शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 190 आमानारा जंगल के अंदर (बिजली) जी.आई.तार. का फंदा बनाकर उसमें विद्युत प्रवाह करते हुए वन्यप्राणी चीतल का शिकार किया गया है। इस संबंध में वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय ने बताया कि अपराध कारित करने में उपयोग किये गये औजार एवं सामग्री - 63 नग बांस चिरान, 1 नग सब्बल, 2 नग कुल्हाडी, 69 नग कांच का बोतल, 9 कि.ग्रा. जी.आई.तार सहित जप्त कर, मौके पर रात्रि 08ः30 बजे आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपीगण फरार है जिसके विरूद्ध वन अपराध कारित पाये जाने पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 की उपधारा 16(ख), 9, 39 की उपधारा 1 ख एवं घ, 49 एवं 51 के तहत जुर्म कायम किया गया है। सह अभियुक्त (1) संतु (विडियो) वल्द सालिकराम कमार (2) रामनाथ वल्द सालिकराम कमार (3) कुमार पिता सुखराम कमार (4) दुलार पिता बुधराम, सभी निवासी ग्राम पठारीमुड़ा, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद (छ.ग.) अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी शेष है।
गिरफ्तार आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 25 मई 2020 को माननीय न्यायायल महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा 08 जून 2020 तक का रिमाण्ड देते हुए आरोपी को जेल भेजा गया। -
मुख्यमंत्री के आव्हान पर, झीरम घाटी की नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों का स्मरण करते हुए स्वास्थ्य महकमे ने सोमवार की सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
महासमुंद 25 मई : हाल ही में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से प्राप्त निर्देशानुसार 25 मई 2013 को झीरम घाटी क्षेत्र में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बल के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई के दिन झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने का आव्हान किया गया। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी-कर्मचारियों सहित चिकित्सकीय परिवार सोमवार 25 मई 2020 की सुबह ग्यारह बजे जिला चिकित्सालय पहुंचा और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे की अगुआई में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौन धारण कर शोक प्रकट किया। साथ ही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी जनप्रतिनिधियों और सुरक्षाकर्मियों के राष्ट्रव्यापी एवं प्रदेश स्तरीय योगदान के महत्वपूर्ण बिंदुओं को दोहराते हुए कहा कि हम उनका ऋण नहीं चुका सकते, किंतु प्रदेश के आगामी स्वर्णिम भविष्य की कामना लिए हम उनके श्रेयकर आदर्शाें पर अमल करने का प्रण लेते हैं।
इस दौरान सीएमएचओ डाॅ वारे एवं सिविल सर्जन डाॅ परदल सहित कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ आई नागेश्वर राव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं चिकित्सगण, स्टाफ नर्स और जिला चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे। -
महासमुंद 25 मई : जिला कार्यालय परिसर में आज यहां सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झीरम-घाटी बलिदान दिवस की सातवीं बरसी पर शहीद नेताओं और जवानों को 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। झीरम-घाटी बलिदान दिवस के अवसर पर ’’मैं शपथ लेता हॅू कि मैं छत्तीसगढ़ राज्य में पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्पित रहूंगा कि शपथ कर्मचारियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के संबंधित विभिन्न शाखाओं एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके अलावा जिला पंचायत, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कोषालय, आबकारी विभाग, नगर सेना, नगरीय निकाय, कृषि विभाग, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग, खेल विभाग सहित अन्य सभी शासकीय कार्यालयों में झीरम-घाटी बलिदान दिवस की शपथ दिलाई गई। - खेती-किसानी के लिए खाद-बीज खरीदकर उन्नत खेती करने में मिलेगी मदद
महासमुंद 25 मई : राज्य शासन की ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महासमुंद जिले के किसानों के लिए आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। ऐसे समय में किसानों के खाते में पैसे डालकर राज्य सरकार ने उनकी बहुत मदद की हैं। महासमुंद विकासखंड के ग्राम खट्टी निवासी कृषक श्री चिंताराम मिरी के पास करीब सवा तीन एकड़ खेती जमीन हैं। उन्होंने बताया कि वे 44 क्विंटल धान खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल की मूल्य पर सहकारी समिति के माध्यम से बेचे थे। उन्हें प्रथम किस्त के रूप में 07 हजार 911 रूपए की राशि 21 मई को उनके खातें में आॅनलाईन प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के समय में यह राशि मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं और इस राशि से बारिश से पहले खेती-किसानी की तैयारी करने के लिए उपयोग में लाउंगा, यह राशि हमें सही समय पर मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 मई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आॅनलाईन के माध्यम से प्रदेश में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना ’’ का शुभारंभ किया था। इसके तहत् 2500 रूपए पर धान खरीदी पर अंतर की राशि किसानों तक चार किस्तों में पहुॅचाने की व्यवस्था की गई हैं। इस लोक कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किसान श्री चिंताराम सहित उनके परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की यह राजीव गांधी किसान न्याय योजना इस वक्त मुश्किल हालातों का सामना कर रहें उनके जैसे हजारों गरीब, खेतीहर, मजदूर किसानों के लिए सहारा बनी हैं। जिससे उनके जैसे हजारों किसानों की चिंता दूर हुई हैं। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन और किसानों को उनकी उपज की उचित मूल्य देने के लिए राज्य सरकार को किसानी हितैषी बताते हूए धन्यवाद प्रकट किया हैं। -
बस में बैठ कर मुंबई से पिथौरा आ रहे एक यात्री सहित ट्रेन से ओडिशा जा रहे जा रहे एक अन्य संदिग्ध मरीज की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्षणों का देख स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के स्वाब नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे
महासमुंद 24 मई : रविवार का दिन जिले के लिए कठिनाईयों भरा रहा। प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद समाचार मिले। जिसमें दो संदिग्ध यात्रियांे की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो जाने की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं। जिसमें संदिग्ध यात्री श्री हकीम मलिक, पिता ख्याम मलिक, उम्र 38 वर्ष ने बस के जरिए परिवहन किया और आगमन स्थल पिथौरा पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में तकरीबन शाम सवा सात बजे उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक प्राथमिक जांच में बुखार व सांस लेने जैसी तकलीफें देखीं गईं।
वहीं, दूसरे प्रकरण में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए। जिसमें संदिग्ध यात्री श्री प्रफुल स्वान, पिता श्री अभिमन्यु स्वान उम्र 45 वर्ष रेल मार्ग से गुजरात से ओडिशा राज्य की यात्रा पर था। महासमुंद रेल्वे स्टेशन पहुुंचते-पहुंचते तबियत बिगड़ी आछ से साढ़े आठबजे के बीच उसने दम तोड़ दिया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाू आरके परदल से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही प्रकरणों में बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है। ऐसे में उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर कोविड 19 की जांच के लिए राजधानी एम्स भेजे गए हैं। साथ ही उनसे संबंधित व संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा चुका है। ऐसे में विभाग को अब राजधानी रायपुर से उनकी जांच रिपोर्ट आने का दंतजार है, जिसके बाद ही स्पष्टीकरण मिल पाएगा कि दोनों संदिग्ध यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित थे या नहीं। -
जैसे-जैसे बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे कोविड 19 के संक्रमण फैलाव की आशंका भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले से भी ज्यादा सतर्क और सजग रहने की एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है
महासमुंद / प्रदेश स्तर पर किए जा रहे आंकलन के मुताबिक ऐसे कई जिले हैं, जो पहले तो ग्रीन जोन में आते थे, लेकिन हाल में वे ऑरेंज बेल्ट में तब्दील हो गए। ऐसा पूर्व से संक्रमित प्रवासियों के प्रदेश में प्रवेश करने के कारण अधिक तेजी से होने के अनुमान हैं। दूसरी ओर, तथाकथित रूप से जिले में भी कुछेेक स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता की कमी होने की सूचनाएं भी बढ़ीं हैं। ऐसे में, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग पहले की तुलना में और अधिक सतर्क हो गया है। इसकी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे ने वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए विभागीय कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों से और भी ज्यादा सावधान हो कर रहने की अपील की है। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी डाॅ छत्रपाल चंद्राकर से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों की जांच में विलंब न हो इसके लिए रैपिड टेस्ट किट का भी प्रयोग बढ़ा दिया गया है। 21 मई 2020 तक ही जिले में आरडी किट से कुल एक हजार सात सौ इक्हत्तर संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। जिसमें, रि-एक्टिव एवं नाॅन एक्टिव प्रकरणों का आंकड़ा क्रमशः दस व एक हजार सात सौ इक्सठ प्रकरणों तक रहा। वहीं, अब तक कुल ग्यारह हजार दो सौ इकसठ संदिग्ध यात्रियों को क्वारंटीन कर छह सौ पचास संदिग्धों के नमूनों को जांच के लिए राजधानी भेजा जा चुका है। साथ ही तकरीबन सत्तर फीसदी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है और कुल दो सौ छैंसठ के परिणाम आने अभी शेष हैं।
इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रबंधन की बागडोर सम्हाल रहे जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने भी वर्तमान स्थिति को बिलकुल भी हल्के में न लेने की बात कही। उनके मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा विशेषकर पचपन व साठ वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों सहित बच्चों में अधिक है। साथ ही जिन लोगों को पहले से ही मधुमेह, हृदय रोग यानी दिल की बीमारी और अस्थमा इत्यादी की शिकायतें हैं, उन्हें स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता पहले से ओर भी ज्यादा करनी चाहिए। जनकारों की मानें तो दुनिया भर के टेंªड के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब तक अपने उच्चतम स्तर तक नहीं पहुंच है, यानी खतरा अभी टला नहीं अपितु और अधिक बढ़ गया है। अगले कुछ ही हफ्तों में यह चरम पर होगा, जिसके बाद शनै-शनै गिरता स्तर दिखाई दे सकता है जैसा कि चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में हुआ।
-
महासमुंद : वर्तमान समय में लॉक डाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों के मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। पैदल या विभिन्न साधनों से भूखे प्यासे अपने परिवार के साथ घर को लौट रहे इन मजदूरों को विभिन्न प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इन श्रमिक भाइयों के दुख बांटने एवं इनको सहयोग करने की भावना के साथ जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ द्वारा इनके लिए अल्पाहार, बिस्किट्स एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना है । इस हेतु दिनांक 22 एवं 23 मई 2020 दिन शनिवार एवं रविवार को घोड़ारी(नदीमोड़) में विषय सेवा कार्य किया जाना निर्धारित है।
जिसके प्रथम दिवस में सेवा कार्य हेतु माननीय जिलाध्यक्ष धरमदास साहूजी के मार्गदर्शन में प्रातः 6बजे से युवा प्रकोष्ठ के सहयोगियों द्वारा सेवा कार्य प्रदान किया गया। सेवा कार्य प्रदान करने के लिए मुख्य रूप से गौकरण साहू, तिलक साव, मनी साहू, तुलस साहू, तेजेश्वर साहू, आसकरण साहू, भास्कर साहू, युगलकिशोर साहू, संजय साहू एवं युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष आनंद साहू, अनिल साहू, देवेंद्र साहू कौहाकुड़ा, अजय साहू, पवन साहू, राहुल साहू, तुषार साहू, गौरीशंकर साहू, भूपेंद्र साहू, चन्दन साहू,शशिकांत साहू, सोमनाथ साहू, युवराज साहू, आशीष साहू आदि सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे।
जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ अल्पाहार फलाहार एवं पेयजल वितरण सेवा कार्य के द्वितीय दिवस में दिनांक 24 मई 2020 दिन रविवार सुबह 6:00 बजे से युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद द्वारा विशेष सेवा कार्य किया जाना है। जिला साहू संघ महासमुंद के इस विशेष पुनीत कार्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी, उपाध्यक्ष श्री तुलसी दास साव जी, श्रीमती सरिता साहू जी श्रीमती यामिनी साहू बागबाहरा , राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरजीत साहू जी, संभाग युवा अध्यक्ष प्यारे लाल साहू जी, और साथ हमारे जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष श्री धरम साहू जी, संरक्षक श्री गौ कारण साहू जी, जिला महामंत्री श्री नोहर दास साहू जी, श्रीमती पार्वती साहू जी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।*
_*दिनांक- 24/05/2020*__*दिन- रविवार*_*_समय- सुबह 6 बजे से_**_स्थान- घोड़ारी (नदी मोड़)_*
*विनीत-**आनंद साहू**जिलाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद* -
महासमुंद 23 मई : पिथौरा तहसील के अंतर्गत समस्त ग्राम कोटवारों की संबंधित ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल भवन में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों की निगरानी के लिए स्थापित क्वारेंटाईन सेंटर में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने, अपेक्षित सहयोग नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने के कारण तहसीलदार ने खुर्सीपार के कोट्वार श्री जयमल कुलदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा साल्हेतराई के कोट्वार श्री गयाराम पांडे को ग्राम खुर्सीपार के ग्राम कोटवार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। -
क्वारंटीन के नियमों का पूर्ण-रूपेण पालन हो और कोरोना संक्रमण की संभवना भी क्षीण हो, इसके लिए स्वास्थ्य महकमेे के आला अफसरों ने जमीनी स्तर पर मुआयना कर विकासखंड बसना क्षेत्र में मजदूरों से मुलाकात की और हाल-चाल पूछते-पूछते लगे-हाथ सावधानी समझाईश भी दे डाली
महासमुंद 22 may : कुल ग्यारह हजार दो सौ इकसठ संदिग्ध यात्रियों को क्वारंटीन कर अब तक छह सौ पचास नमूनों को जांच के लिए राजधानी भेजने वाला जिला कोरोना के संक्रमण घेराव से बचा हुआ है। गी्रन जोन में आने वाले महासमुंद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की जोर-आजमाईश भी निरंतर जारी है। इसे और पुख्ता करते हुए आला अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ वाई के सिंह एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार विकासखंड बसना पहुंचे। जहां, उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबर का मुआयना किया साथ ही हाल में मुंबई से आए पांच संदिग्धों को आश्रय देकर क्वारंटीन करने वाले और डोगरीपाली का निरीक्षण भी किया। पहले तो कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम दल में आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहे स्वास्थ्य अमले को सोशल डिस्टिेसिंग एवं क्वारंटीन के नियमों को भली प्रकार पालन करवानेे के निर्देश दिए गए इसके बाद बायो मेडिकल वेस्ट का सुनियोजित प्रबंधन बनाए रखने के लिए कहा गया।
श्री ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए बीस मजदूरों को क्वारंटीन कर उनमें से छह संदिग्धों के स्वैब नमूने कोरोना जांच के लिए राजधानी एम्स भेजे जा चुके हैं। तत्संबंध में निरीक्षणकर्ताओं ने अद्यतन जानकारी हासिल कर कोरोना निगरानी दस्ते को नियमित रूप से जांच करते रहने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि संबंधितों छह संदिग्ध मरीजों में से एक संदिग्ध प्रकरण ऐसा भी है जो छत्तीसगढ़ पहुंचने के पहले ही मलेरिया पाॅजिटिव मिला था। ऐसे में, डाॅ सिंह ने मलेरिया पीडित कोरोना के संदिग्ध मरीज को क्वारंटीन के नियमों का पालन करने के साथ-साथ आगामी चैदह दिनों तक मलेरिया का कोर्स पूरा करने ही समझाईश भी दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण एवं रोकथाम प्रयासों में कसावट लाने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया और आने वाले समय में भी इस तरह के क्रियाकलाप जारी रहेंगे। - महासमुंद 22 मई : मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की अनुशंसा पर जिले के 08 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें श्री अभय नवीन मिंज, श्री बेलोचन राणा, श्रीमती खुशबू राणा, श्री लखन लाल पटेल, श्री संतू दास, कु. अनिता नायक, श्रीमती लोकेश्वरी साहू एवं सपना डड़सेना शामिल हैं। संबंधित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आपको आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जा सके।
- महासमुंद 22 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव में पदस्थ नेत्र सहायक श्रीमती सरोज मिश्रा को कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों के उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया था। इसके उपरांत निलंबन अवधि में श्रीमती मिश्रा का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में नियत किया गया था। उक्त आदेश में संशोधन करते हुए श्रीमती सरोज मिश्रा का मुख्यालय कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी महासमुंद में निर्धारित किया गया हैं।
-
महासमुंद 22 मई : जिले में रुर्बन मिशन के अंतर्गत 09 स्टॉप डेम निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बसना विकासखंड के उमरिया एवं बरतियाभाठा में 02-02, भँवरपुर एवं उड़ेला में 01-01, पलसापाली में 03 स्टाॅप डेम का निर्माण कृषि विभाग के देख-रेख में तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने से क्षेत्र के हजारांे किसानों को इसका लाभ मिलेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ज.ेक.े चंद्रकार, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस. आर. डोंगरे एवं जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोनवानी ने बसना क्षेत्र के भँवरपुर, बरतियाभाठा, उमरिया और पलसापाली में बन रहे स्टॉप डेम का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. मित्तल और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कृषि विभाग द्वारा बनाए जा रहे स्टॉप डेम के निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्टॉप डेम निर्माण कार्य कराने को कहा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य रूर्बन मिशन के तहत कराया जा रहा है। प्रत्येक स्टॉप डेम के निर्माण के लिए लगभग 20-20 लाख रूपए की राशि जारी किया गया है। स्टॉप डेम निर्माण कार्य में आस-पास के मजदूरों को बड़ी संख्या में रूर्बन योजना के माध्यम से रोजगार मिल रहा है, जिसमें श्रमिकों को प्रतिदिन 190 रुपए की मजदूरी के अनुसार भुगतान किया जा रहा है, इसमें आस-पास के सैकड़ांे मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे है। वर्तमान समय में 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और बरसात के पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा हंै।
उल्लेखनीय है कि इन गांवों में बहने वाली छोटी नदियांे का पानी बेवजह बह जाता है, स्टाॅप डेम के निर्माण होने के बाद पानी जमा होगा और गर्मियों में भी पानी का लाभ मिलेगा। किसान अपनी फसलों के उपज के लिए स्टाॅप डेम से पानी ले सकते हैं। किसानों ने बताया कि स्टॉप डेम निर्माण होने से खेतों में पानी के सिंचाई के लिए आसानी होगी, वही कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्टॉप डेम के निर्माण से पानी के कमी के समय पम्प के सहारे सिचाई के लिए उपयोग ककिया जा सकेगा और आस-पास के वाटर लेबल में भी बढ़ोत्तरी होगी और इसके फलस्वरूप आस पास के ट्यूबवेल में ज्यादा मात्रा में पानी की सिचाईं खेतांे में होगा जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। -
महासमुंद 21 मई : नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने जिले के 05 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें श्रीमती रंभा देवी, लखनी चतुर्वेदानी, श्रीमती अश्वनी गायकवाड़, श्रीमती अहिल्या गायकवाड़, श्री रिखी राम निर्मलकर शामिल हैं। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा, ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
महासमुंद 21 मई : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के आदेशानुसार महासमुंद जिले में स्थित सभी उप पंजीयक कार्यालय महासमुंद, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा को सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस में दस्तावेज पंजीयन कार्य के लिए खोला जाएगा। जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 04 मई से जिले के पंजीयन कार्यालयों को सीमित ढंग से खोलने की अनुमति दी गई थी। अब शासन की नई व्यवस्था के अनुसार जिले के सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह के सभी कार्य दिवस में दस्तावेज के पंजीयन के लिए खुले रहेगें। दस्तावेजों के पंजीयन हेतु प्रत्येक कार्य दिवस के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति एवं संस्था पूर्व में बनाई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाईन अपाईटमेंट बुक करा सकते है। नगद भुगतान कम से कम हो इसके लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है। दस्तावेज पंजीयन के इच्छुक पक्षकार विभाग के वेब पोर्टल https://epanjeeyan.cg.gov.in.IGRPortalWeb जाकर अपाईन्टमेंट बुक करा सकेंगे। अपाईन्टमेन्ट की बुकिंग के लिए विभाग द्वारा एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है जो कि एंड्रायड मोबाईल उपयोगकर्ता के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। ऑनलाइन अपाईन्टमेंट स्लाट बुक करने के पश्चात ही पक्षकार कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे। ऑनलाइन अपाईन्टमेंट स्लिप दिखाने पर ही पंजीयन कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी। अपाईटमेंट के आधार पर नकल एवं खोज की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इस व्यवस्था में दस्तावेजों के नकल खोज वाले आवेदक को ऑनलाईन अपाईटमेंट लेना होगा और निर्धारित समय पर उपस्थित होकर शुल्क जमा कर दस्तावेज प्राप्त करना होगा। बिना मास्क के किसी पक्षकार अथवा वाहनों को पंजीयन कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पक्षकारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को इंस्टाल कर चालू रखना होगा ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी हो सके। पक्षकार एवं वाहनों के अलावा अन्य व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मुख्यालय में दीगर तहसील की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध होगा। ई-स्टाम्प की व्यवस्था के लिए जिले में अधिकृत ई-स्टाम्प वेंडर को विक्रय की अनुमति दी गई है। -
महासमुंद 21 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय महासमुन्द द्वारा पूर्व में विभिन्न पदों का पदवार पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों से अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों का निराकरण चयन समिति द्वारा पदवार निराकरण सूची जारी किया गया है। निराकरण सूची जिले की वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर चस्पा की गई हैं। -
महासमुंद 21 मई : रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र ने कल शाम जिले में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने महासमुंद विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल झलप में बनाए गए क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि झलप के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे 137 प्रवासी श्रमिकों को क्वारंेटाईन किया गया हैं, जिसमें ओड़िशा, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र से आए प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ढांक में बनाए गए क्वारेंटाईन संेटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पिथौरा विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार, पिथौरा के सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय रणजीत सिंह कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्याालय के क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य सुविधाएं, मिल रहे भोजन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान प्रवासी श्रमिकों ने क्वारेंटाईन समय के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध करानें का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि क्वारेंटाईन संेटर पर मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। यहां रूके लोगों ने भी संतुष्टि व्यक्त की। संभागायुक्त ने कोरोना के बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी, दिनचर्या में परिवर्तन, खाली समय पर प्रेरक पुस्तकें, पत्रिका पढ़नें एवं विशेष सावधानियां बरतनें, स्वच्छता एवं वृहद वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ़महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्वारेंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
महासमुंद 21 मई : जिले के सरायपाली विकासखंड में पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के विकासखंड प्रभारी श्री आई.पी.कश्यप के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार प्रधान तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री यशवंत कुमार चैधरी के द्वारा इसका लाभ लेने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल सीजीस्कूल डाट इन अंतर्गत पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने का एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है, जहां बच्चे अपनी रुचि के साथ-साथ आनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं। वहीं शिक्षकों के लिए भी एक नया अवसर है कि इस लाकडाउन ग्रीष्मावकाश काल में भी बच्चों के लिए पीपीटी स्लाइड आदि बनाकर डिजीटल प्लेटफार्म से जुड़कर प्रभावी रूप से शिक्षण करने और बच्चों के साथ घुल-मिलकर सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।
शिक्षकों द्वारा सीखने की प्रक्रिया को सहज और आकर्षक बनाया जा सके इस दिशा में सतत् कार्य योजना बना रहे हैं। सीमित समय में अवधारणा स्पष्टता, समझ शक्ति के विकास करने एवं परस्पर संवाद बना रहे इसके लिए शिक्षकों के साथ पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम की टीम काफी प्रयासरत हैं। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों के समस्या, शंका समाधान भी किया जा रहा हंै, जिससे विषय वस्तु में अवरोध को दूर किया जा सके और आगे बढ़ने में सहयोग मिल सके। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के बच्चों की सहभागिता बढ़ रही है। शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य असाइनमेंट पूरा कर विद्यार्थी अपने शिक्षकों तक आनलाईन पहुंचा रहे हैं, जिस पर शिक्षक अपनी अभिमत सुधारात्मक टीप के साथ दे रहे हैं।
बताया गया कि बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आनलाइन क्लास लेने का सिलसिला जारी है, जिसमें स्कूल के शिक्षक चन्द्रभानू पटेल के द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी की विभिन्न टापिक्स पर नियमित कक्षाएं ले रहे हैं वहीं अनुसूया के द्वारा पर्यावरण अध्ययन, माधव प्रसाद पंडा द्वारा विज्ञान विषय एवं चंद्रशेखर पटेल द्वारा गणित साथ ही तेजकुमारी भोई अंग्रेजी ,यशवंत चैधरी द्वारा विज्ञान एवं नैतिक शिक्षा ,दया नायक द्वारा गणित, शशिभूषण रावल सामजिक विज्ञान ,हेमसागर चैहान द्वारा विज्ञान,संदीप कुमार भोई द्वारा विज्ञान विषय एवं सविता पटेल द्वारा गणित विषय के टापिक्स पर ज्ञानवर्धक आनलाइन क्लास लिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉ.जया भारती चन्द्राकर ,जिला शिक्षा अधिकारी राबर्ट मिंज, सहायक संचालक सतीश नायर एवं हिमांशु भारतीय, एपीसी पी.सी. पुरोहित, जिला नोडल अधिकारी विवेक कुमार वर्मा के सहयोग एवं मार्गदर्शन में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। -
महासमुंद 21 मई : जिला कार्यालय परिसर में आज यहां सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर ’’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में द्वढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेतेे है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे की शपथ कर्मचारियों द्वारा ली गई। साथ ही हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शक्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचानें वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के संबंधित विभिन्न शाखाओं एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई। -
पहली किश्त के रूप में 130 करोड़ 38 लाख 57 हजार रूपए किसानों के खाते में डाले गएमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ
महासमुंद 21 मई : देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए किसानों के लिए आज पूरे प्रदेश में ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी भी वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए जुड़े रहे। प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना से जिले के एक लााख 28 हजार 642 किसानों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता के लिए ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरूआत की गई है। योजना के तहत खरीफ मौसम के धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी तथा रबी में गन्ना फसलों को शामिल किया गया है। योजना के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप् से बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नन्द, खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद रहंे।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के एक लाख 28 हजार 642 किसानों ने कुल 72 लाख 60 हजार 67 क्विंटल धान उपार्जित किया। अब अंतर राशि 496 करोड़ 70 लाख 74 हजार रूपए उन्हंे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चार किश्तों में मिलेगी। आज योजना के शुभारंभ अवसर पर पहली किश्त के रूप में विपणन संघ द्वारा 26.25 प्रतिशत यानि 130 करोड़ 38 लाख 57 हजार रूपए की राशि जिले के एक लाख 28 हजार 642 किसानों के बैंक खाते में डाली गई। -
महासमुंद 20 मई 2020/ रबी मौसम के धान कटाई व मिंजाई इस समय पूरे महासमुंद में चल रहा है, लेकिन किसानों की बड़ी समस्या पैरा एकत्र करने की होती हैं, परन्तु बेलर मशीन के द्वारा पैरा एकत्र करने के कार्य को आसान बना दिया है। इस सुविधा को प्रदान करने का श्रेय कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग को जाता है। हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद पैरा एकत्रित करने में अधिक मजदूरी लगने के कारण खेतों में ही किसान पैरा जला देते है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, पैरा जलाने पर सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंध लगाई है। इसके विकल्प के रूप में बेलर मशीन से पैरा एकत्रित करने का दोहरा लाभ है एक तो प्रदूषण से मुक्ति और सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूआ, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत गौठान ग्राम के लिए आसानी से पैरा भी उपलब्ध हो जा रहा है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेलर मशीन पैरा को इकट्ठा कर बंडल बना देता है। पहले मजदूरों से पैरा उठवाने की स्थिति में समय एवं पैसा दोनों की खपत होती थी, परन्तु आज कृषि यांत्रिकीकरण से राउंड बेलर मशीन द्वारा पैरा इकट्ठा करना आसान हो गया है। महासमुंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, जो कि ग्राम मुड़मार के कृषक भी है। उनके द्वारा राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना एनजीजीबी के प्रचार-प्रसार के लिए कृषि विभाग की प्रेरणा से पशुचारा हेतु 10 एकड़ के रबी फसल की पैरा को दान किया जा रहा है, जिसमें उनके खेतों में बेलर मशीन द्वारा पैरा एकत्रित कर स्वंय के ट्रैक्टर ट्राली से पतेरापाली गौठान में इकट्ठा किया जा रहा है, इससे अन्य कृषकों को भी प्रेरणा मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह अन्य किसान भी पैरादान कर रहे हैं। गौठान ग्राम पतेरापाली के लिए ग्राम मुड़मार में राउंड बेलर मशीन द्वारा कुल 70 बंडल पैरा एकत्र करने का कार्य किया गया। इस संबंध में जनपद अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने कृषकांे से अपील की है कि बेलर मशीन द्वारा रबी फसल के पैरा को एकत्र करके पशु चारा कि समस्या से निजात पाने हेतु गौठानों में पशु चारा के रूप में बंडल बनाकर रखा जा रहा है। बेलर मशीन कृषको के लिए पैरा एकत्र करने के लिए वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.आर. घोड़ेसवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, श्री विनोद शेण्डे सहित कृषकगण उपस्थित थे।
-
हासमुंद 20 मई 2020/प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले के 53 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें महासमुंद विकासखंड से रेल्वे क्राॅसिंग वार्ड 03 निवासी श्री अब्दुल जीशान खान, नयापारा वार्ड 05 निवासी श्रीमती छेदिन बाई यादव, श्री सोनमत बेलदार एवं शशि यादव, नयापारा वार्ड 06 निवासी श्रीमती गौरी पार्वती देवांगन, श्रीमती धनिया, श्रीमती राजकली साहू एवं श्रीमती माया पाण्डे, नयापारा वार्ड 07 निवासी श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती भाना बाई जगत, श्रीमती सविता पटेल एवं श्रीमती अनिता निषाद, नयापारा वार्ड 08 निवासी श्री मुख बधीर, दलदली वार्ड 11 निवासी श्रीमती कुमारी बाई, श्रीमती टीकेश्वरी ताण्डी एवं श्रीमती कुंजबाई विश्वकर्मा, वार्ड नम्बर 13 निवासी श्री सुनील कुमार बैद्य एवं श्रीमती कौशिल्या बाई सोनवानी, वार्ड नम्बर 22 निवासी श्रीमती हेमलता जगत, शिव चैक वार्ड 24 निवासी श्री लोकनाथ सिन्हा, नगर पंचायत तुमगाॅव निवासी श्री भोजराम निर्मलकर, श्री बिसरू पटेल, श्री घनश्याम पटेल, कोपा वार्ड 05 बिरकोनी निवासी श्री दिनेश सोनी, पीढ़ी वार्ड 04 निवासी श्रीमती मथुरा साहू, ग्राम बनसिवनी निवासी श्री नीलम ध्रुव, ग्राम कांपा निवासी श्रीमती अंजोरी युगर, ग्राम अरंड निवासी स्नेहल चंद्राकर शामिल है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्त सहकारी समितियां भी शामिल हैं। इनमें गुरू सेवा के श्री गुरूप्रीत सिंह, जय हनुमंत के श्रीमती ममता सोनी, जय सतनाम के श्री विनोद युगर, जय मां समिति के श्री रमेश ठाकुर, ओम सांई समिति एवं सरायपाली से मां शारदा समिति के श्री तेजराम साहू शामिल हैं। बागबाहरा विकासखंड से बागबाहरा निवासी श्री सुनील नरेड़िया, श्री नरेश निर्मलकर, श्री भारत बघेल, श्री गणेश ध्रुव एवं श्री जितेन्द्र सेन, ग्राम एम के बाहरा निवासी श्री पोखन साहू, ग्राम घोयनाबाहरा निवासी श्री तूफान दीवान, ग्राम सोरम निवासी श्री परमानंद बरिहा, ग्राम सम्हर निवासी श्री जितेन्द्र कुमार जगत, ग्राम हरनादादर निवासी श्री हीरादास टंडन, ग्राम बेतारी निवासी श्रीमती तुलसी प्रधान एवं श्री सनातन भोई, ग्राम छिंदपाली निवासी श्री अधिकारी नायक, ग्राम बोंदानवापाली निवासी श्री नेहरू आचार्य, ग्राम भोथलडीह निवासी श्री विलास बढ़ाई शामिल हैं। इसी तरह सरायपाली विकासखंड से ग्राम मानपाली डीडापारा निवासी श्री प्रकाश साहू एवं वार्ड नम्बर 04 पतेरापाली निवासी श्री भोजराज साहू शामिल हैं। इनमें संबंधित सभी हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।