-
महासमुंद 02 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज 02 जून 2020 मंगलवार को दोपहर 12ः00 बजे से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल द्वारा राजस्व अधिकारीवार किए गए कार्यों के साथ राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व के पूर्व के अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल विशेष रूप से उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री गोयल ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि सीमांकन बंटवारा सहित अन्य राजस्व के अधिक समय से लंबित प्रकरणों की प्राथमिकता के आधार पर राजस्व अधिकारीगण निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दें। विवादित एवं अविवादित प्रकरणों के निपटारें में तेजी लाएं। उन्होने कहा कि सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण तीन सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डायवर्सन के प्रकरणों को भी निराकरण की दिशा में विशेष प्रयास करें।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए राजस्व के मैदानीय अमले विशेष रूप से प्रयास करें। उन्होंने इसके लिए कृषि विभाग से सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आधार की एण्ट्री में भी प्रगति लाने मेें तेजी लाएं। आॅनलाईन लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों के आॅकड़े बढ़ाएं।
इसके अलावा कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा भुगतान, आॅन-लाईन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं आॅन-लाईन, ई-कोर्ट में दर्ज, शेष एवं निराकृत प्रकरणों की स्थिति, पर्यावरण उपकर एवं अधोसंरचना विकास कर, आर.आर.सी की वसूली, लोक सेवा गारंटी योजना के अंतर्गत आवेदनों का निराकरण, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों, डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन की प्रगति, 7 हजार 500 वर्ग फूट तक शासकीय भूमि को फ्री होल्ड करना, नये आबादी पट्टों का वितरण, स्लम पट्टों का नवीनीकरण एवं नियमितीकरण व नवीन स्लम पट्टों का वितरण, कोविड-19 क्वारेंटाईन सेंटरों का सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण, बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। -
कलेक्टर के निर्देश पर ऑनलाइन जानकारी अंकन के लिए सीएमएचओ ने बांटे कार्यभार
कोरोना को नियंत्रित रखने के लिए बाहर से आकर क्वारंटीन और होम क्वारंटीन में रह रहे संदिग्ध मरीजों की निगरानी और बढ़ीस्वास्थ्यकर्मी अब रोजाना पूछ परख लेने के साथ मौके पर तस्वीरें ले कर ऑनलाइन पोर्टल में तत्काल जानकरी अंकन भी करेंगे
महासमुंद 02 जून : कोविड 19 का प्रवेश होते ही सुरक्षा उपायों में सर्तकता बढ़ाने का कार्य प्रगति पर हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे ने जिला सर्विलेंस इकाई एवं मौके पर आपातकालीन सेवाएं प्रदाय कर जानकारी अंकन करने वाले चिकित्सकीय अमले के लिए नई निर्देशिका जारी की है, जिसके तहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त विकासखण्डों के कार्यक्रम प्रबंधकों को क्रमशः जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर क्वारंटीन केंद्रो एवं होम क्वारंटीन में रह रहे संदिग्ध मरीजों के संबंध में प्रतिदिन माॅनीटरिंग करने के साथ-साथ वांछित ऑनलाइन जानकारी अपलोड करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए सीएमएचओ डाॅ वारे के र्मादर्शन में पृथक कार्य योजना बना ली गई है। गा्रमीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मौके पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों में क्रमशः सेक्टर सुपरवाइजर, पीएडीए, सहायक ग्रेड 03 और मितानिन एवं बीईटीओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष सहित अन्य संबंधितों को काम पर लगाया गया है। जो क्वारंटीन केंद्रों के साथ-साथ होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों की दैनिक निगरानी करेंगे और स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मौके पर ली गई तस्वीरों के साथ अद्यतन जानकारी की ऑनलाइन एंट्री भी करेंगे। इस आदेश एवं कार्य योजना के जरिए जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहले से भी अधिक जोर दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ वारे ने भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -
कलेक्टर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस से तंबाकू नियंत्रण की शपथ दिलाते हुए आमजन से अपील की,अवैध बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक ने समझाईश दीमंगलवार से जिला चिकित्सालय में तंबाकू निषेध की पेटियां रखवा कर सीएमएचओ और सिविल सर्जन ने तंबाकू उत्पाद ले कर प्रवेश वर्जित किया
महासमुंद 02 जून : लॉकडाउन के दिनों में भी जिले में तंबाकू नियंत्रण का कार्य प्रगति पर है। इस ओर, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने वीडियो जारी कर आमजन से अपील की है कि तंबाकू उत्पादों का सेवन जानलेवा है और विश्व तंबाकू निषेध दिवस से तंबाकू सेवन का त्याग करें। उन्होंने अपने माहतत् अधिकारी-कर्मचारियों के साथ तंबाकू नशा उन्मूलन की शपथ लेकर संदेश प्रेषित किया है। साथ ही पुलिस अधिक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर भी इस अभियान में बढ़ावा देने के लिए शामिल हो गए हैं। इसी तरह, एसपी श्री ठाकुर ने भी वीडियो के जरिए तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री करने वालों को विराम लगाने के लिए कहा है। उन्होंने, आगाह किया है कि वर्तमान में जिले में महामारी अधिनियम 1897 लागू है, जिसके तहत छापामार कार्रवाई जारी है, आगे भी इसका पालन कड़ाई से करवाया जाता रहेगा।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने मंगलवार 02 जून 2020 को जिला चिकित्सालय को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित कर दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ परदल ने चिकित्सालय परिसर के समस्त प्रवेश एवं निकासी द्वारों में तंबाकू निषेध पेटियां रखवाईं और सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी, कि वे परिसर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की दैनिक रूप से जमा-तलाशी लें। जिस किसी के पास भी तंबाकू युक्त पदार्थ जैसे सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, गुड़ाखू व शराब इत्यादी पाए जाएंगे, तत्काल जब्त कर लिए जाएंगे। यहां, महामारी अधिकनियम के अलावा कोट्पा अधिकनियम 2003 भी यथावत लागू रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए तंबाकू उत्पाद लेकर प्रवेश नहीं करने की शपथ ली गई।
इस दौरान सीएमएचओ डाॅ वारे, विसिल सर्जन डाॅ परदल, ब्लड बैंके के अधिकारी डाॅ वीपी अग्रवाल सहित अस्पताल सलाहकार डाॅ निखिल गोस्वामी, क्षय रोग कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री उत्तम श्रीवास, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा रानी ताम्रकार सहित चिकित्सकगण, नर्सिंग व कार्यालयीन कर्मचारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव उपस्थित थे। -
राजस्व, पुलिस सहित नगरीय निकायों के अधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित हुए
महासमुंद 02 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), उप पुलिस अधीक्षक एवं सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मेघा टेम्बुलकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल विशेष रूप से उपस्थित थी।
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। इन क्वारेंटाईन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाए रखना सुनिश्चित करें। जहां भी बाहर से श्रमिक आते हैं, उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर में रखें और आवश्यकता पड़ने पर नए क्वारेंटाईन सेंटर बनाएं। उन्होंने कहा कि कन्टेंटमेंट जोन घोषित होने पर तत्काल बेरिकेट्स लगाकर चाॅक-चैबंद व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्रों में व्यावसायिक उद्यम प्रारम्भ हैं और उन उद्योगों में लगे श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए ई-पास होना जरूरी हैं। ई-पास जिला स्तर से जारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाॅकडाउन की सीमा 30 जून तक बढ़ाई गई है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन आदेशों के परिपे्रक्ष्य में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने होटल, ढाबे, स्टेडियम, स्पोट्स काॅम्प्लेक्स आदि के संबंध में भी जारी निर्देशों की जानकारी दी और इनका पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विवाह कार्यक्रम और अन्त्येष्टि के लिए अनुमति आदि के संबंध में भी जारी निर्देशों का पालन करने को कहा। श्री गोयल ने क्वारेंटाईन सेंटर की निगरानी के लिए गाॅवों में निगरानी समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि किसी भी कोरोना संक्रमित का पहचान आदि सार्वजनिक नहीं करें, क्वारंेटाईन सेंटर में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जाएगा, केवल स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी सुरक्षा के साथ जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर के स्थान चिन्हांकित कर लेवें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका भविष्य में उपयोग किया जा सकें । -
जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने जिला महासमुन्द के समस्त सीमा क्षेत्र को संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 30 जून 2020 तक
तालाबंदी (लॉकडाउन) करने के दिए आदेश
महासमुंद 02 जून : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देशों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कारोना (कोविड-19) के संपर्क से पीड़ित संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भी यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाए। इसलिए (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका हैं। अभी भी संक्रमण की स्थिति कई स्थानों पर संभावित हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सम्पूर्ण जिले में लागू तालाबंदी (लाॅक डाउन) की समय-सीमा में वृद्धि करते हुए 30 जून 2020 तक लाॅकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के तहत इनमें सार्वजनिक यातायात के संसाधन बस, बस स्टैण्ड आदि से यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जिले में टैक्सी, आॅटो के परिचालन की अनुमति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की जाएगी। जिले के भीतर टैक्सी, आॅटो का परिचालन नियमानुसार हो सकेगा। अंतर-जिला टैक्सी, आॅटो परिचालन एवं आवागमन के लिए आॅनलाईन ई-पास प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेबलिंक ीजजचेरूध्ध्मचंेेण्बहबवअपक19ण्पद के माध्यम से भी मोबाईल नम्बर से रजिस्टर कर अंतर-जिला आवागमन के लिए ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन ई-पास के बिना अंतर-जिला टैक्सी, आॅटो परिचालन की अनुमति नहीं होगी। बिना अनुमति परिचालन की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
टैक्सी, आॅटो में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क धारण करना, स्वच्छता एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना नियंत्रण के लिए अन्य एडवाईजरी का कडा़ई से पालन करना अनिवार्य हैं। टैक्सी, आॅटो अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों का परिवहन नहीं करेगा। ऐसा किए जाने पर अनुमति निरस्त मानी जाएगी एवं उचित कार्रवाई की जाएगी। व्यक्तियों के अन्र्तजिला एवं अन्र्तराज्यीय परिवहन बिना अनुमति प्रवास वर्जित होगा। केवल आपातकालीन चिकित्सा स्थिति, अपरिहार्य स्थिति या अन्य अत्यावश्यक स्थिति में ही निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ई-पास के माध्यम से आवागमन की अनुमति अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय द्वारा की जाएगी।
जारी आदेशानुसार सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल, जिम (व्यायाम शाला), स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, नाट्यशाला बार एवं सभागार एवं इस प्रकार के स्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। शाॅपिंग माॅल, सार्वजनिक पार्क, स्पोट्स काॅम्प्लेक्स एवं स्टेडियम 07 जून 2020 तक बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद, शैक्षिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अन्य सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी संास्कृतिक एवं पर्यटन स्थल जनसाधारण के लिए पूर्णतः बद रहेंगे। धार्मिक सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्थल, पूजा के स्थल 07 जून तक बंद रहेंगे। अंत्येष्ठि, अंतिम संस्कार संबंधित आयोजन मेें 20 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इसकी सूचना एवं शामिल होने वाले व्यक्तियों की सूची देनी होगी। वैवाहिक कार्यक्रम संबंधी आयोजन में 50 व्यक्तियों से अधिक के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। इस कार्यक्रम के लिए अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत् विदेश, अन्य राज्य, अन्य जिले से आने वाले सभी नागरिकों को होम क्वारेंटाईन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखू का उपयोग एवं थूकना सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थल पर थूकते पाए जाने पर जुर्माना किया जाएगा। आवासीय होटल, लाॅज 07 जून 2020 तक बंद रहेेंगे। ग्रामीण एवं नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित ढाबे 07 जून 2020 तक ढाबे, होटल में डायनिंग फैसिलिटी नहीं रहेगी, केवल पैक्ड फूड ही उपलब्ध कराएंगे। सभी कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम अपने समय पर खुलेंगे। सभी दुकानंे, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि प्रातः 07ः00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुली रहेगी एवं मेडिकल स्टोर्स प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुली रहेंगी। ऐसी दुकाने और प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह सप्ताह में 06 दिन खुलेंगे एवं पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश के 01 दिन बंद रहेगी एवं उक्त दिवस आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी।
ठेला, गुमटी संचालक को ठेले, गुमटी में केवल टेकअवे का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। दो ठेलों, गुमटियों के बीच कम से कम 20 फीट की दूरी रहेगी। ठेले, गुमटी में खड़े होकर खाने की सुविधा नहीं दी जाएगी। ठेले के पास गोल मार्किंग की जाएगी, दूरी बनाकर खड़ा होना होगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, सह-रूग्णता, बीमार, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अत्यावश्यक एवं स्वास्थ्यगत कारणों को छोड़कर, घर पर ही रहने की सलाह दी जाती हैं। महासमुंद जिला अंतर्गत शाम 07ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परिभ्रमण नहीं करेगा एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं।
सभी कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं के प्रमुखों की यह जिम्मेदारी होगी, कि लॉकडाउन उपायों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग), स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे। कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्क सेवाओं को ही अनुमति होगी। इन आदेशांे एवं दिशा-निर्देशांे के उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 भारतीय दण्ड संहिता 1860 के धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जैसे लागू हों के अंतर्गत कार्रवाई के भागी होंगे। -
महासमुंद 01 जून : राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी दिनांक 01 जून 2020 में छत्तीसगढ़ में अवरूद्ध उत्तरप्रदेश एवं मणिपुर के श्रमिकों एवं व्यक्तियों को उनके गृह राज्य वापस भेजे जाने के लिए सहमति भेजी गई है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत ने बताया कि देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते महासमुंद जिले में फंसे हुए उत्तरप्रदेश के श्रमिक एवं व्यक्ति जो अपने गृह राज्य वापस जाना चाह रहे है, वे 05 जून 2020 को रायपुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन बस्ती (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होगी। इस संबंध में उत्तरप्रदेश एवं मणिपुर के श्रमिक एवं व्यक्ति जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी0के0 राजपूत के मोबाईल नम्बर 88393-92840 एवं श्रम उप निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम के मोबाईल नम्बर 62616-76581 से संपर्क कर सकते है। -
महासमुंद 01 जून : राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी दिनांक 01 जून 2020 में छत्तीसगढ़ में अवरूद्ध उत्तरप्रदेश के श्रमिकों एवं व्यक्तियों को उनके गृह राज्य वापस भेजे जाने के लिए सहमति भेजी गई है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत ने बताया कि देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते महासमुंद जिले में फंसे हुए उत्तरप्रदेश के श्रमिक एवं व्यक्ति जो अपने गृह राज्य वापस जाना चाह रहे है, वे 05 जून 2020 को रायपुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन बस्ती (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होगी। इस संबंध में उत्तरप्रदेश के श्रमिक एवं व्यक्ति जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी0के0 राजपूत के मोबाईल नम्बर 88393-92840 एवं श्रम उप निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम के मोबाईल नम्बर 62616-76581 से संपर्क कर सकते है। -
महासमुंद 01 जून : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने ग्राम पंचायत तोषगांव के पंचायत सचिव श्री नवीन कुमार सिदार के आवेदन के आधार पर तोषगांव स्कूल भवन में क्वारेंटाईन में रखे गए प्रवासी मजदूर श्री अजय प्रधान द्वारा क्वारेंटाईन संेटर से दीवाल फांदकर अपने साथी बिन्दुसार साहू, हेतराम साहू, ओमप्रकाश बघेल, हेमलाल अजगल्ला एवं महेन्द्र साहू के साथ मिलकर सामुदायिक केन्द्र तोषगांव के पीछे बर्थडे पार्टी मनाएं एवं साथ में बैठकर गांजा पीकर कोविड-19 बेसिक महामारी को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत तोषगांव के क्वारेंटाईन संेटर में रखे अजय प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर कोरोना संबंधी लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर संक्रमण फेैलाने के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (एफ.आई.आर.) कराई हैं।
-
अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दिए निर्देश
महासमुंद 01 जून : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहें हैं और लोगों को इसके लिए सजग करने के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा हैं। महासमुंद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाएं हैं और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण और क्वारेंटाईन सेंटर बनाएं गए हैं, जहां उनके लिए आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है। नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल रविवार को देर रात तक महासमुंद एवं बागबाहरा अनुविभाग का दौरा कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चले कि बागबाहरा सहित में नए पॉजिटिव 07 मरीज पाए जाने के कारण क्षेत्र में तीन कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इनका औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एडिशनल एसपी भी उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री गोयल ने इस दौरान उन्होंने नगर बागबाहरा में घोषित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा उपायों, लगाए गए बेरिकेटिंग, व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके 86 श्रमिकों के आवश्यक व्यवस्था, उनके रुकने, उनके खाने एवं स्वच्छता संबंधी उपायों पर चर्चा की। कंटेनमेंट जोन के कारण बागबाहरा में लगने वाले बाजार के संबंध में भी चर्चा हुई जिसमें एसडीएम की सलाह से बाजार को खुले रखने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही नगर पालिका को दिन में दो बार मुनादी कराने का एवं पुलिस को सुरक्षा वाहनों में दौरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल बागबाहरा के ही भदरसी गांव में जहां पर शाम तक एक पॉजिटिव केस आया था एवं देर रात एक और पॉजिटिव केस आया, के क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी भ्रमण किया गया। उस क्वारेंटाईन सेंटर में ग्राम बस्ती से पृथक स्थापित होने में संतोष प्रकट किया तथा ग्राम सरपंच एवं उपसरपंच को ग्राम निगरानी समिति गठित करने के लिए कहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस बल को चाक-चैबंद रहने के साथ-साथ पंचायत सचिव को इनको क्वारेंटाईन सेंटर में रुके लोगों की आवश्यक व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने चार कोरोना वायरस केस मिले, मुड़पार ग्राम का भी भ्रमण किया। ग्राम मुड़पार में ठाणे (महाराष्ट्र) से आए कुल 09 लोगों को एक अलग से आंगनवाड़ी केंद्र में रुकवाया गया हैं। उस आंगनवाड़ी केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं भी थी। लोगों के क्वारेंटाईन करने की तरीके और स्थान चयन के लिए कलेक्टर ने सराहना की। पंचायत की दूरदर्शिता के कारण ही कोरोना पॉजिटिव का प्रभाव गांव बस्ती में नहीं फैल पाया। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गांव में मुनादी होना चाहिए, जो भी बाहर से आए हैं, उन सभी को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाना हैं और उनके लिए जो भी आवश्यक व्यवस्था होनी है वह सुरक्षित उपायों के साथ सामाजिक दूरी बरतते हुए ही होना चाहिए। उन्होंने बीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार के मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें शीघ्र चिकित्सा सहायता पहुंचाएं। सभी गांव में कोरोना की संक्रमण से बचने के लिए स्व प्रेरणा से ग्रामीणों को सजग रहने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक गांव में ग्राम निगरानी समिति का गठन कर ग्रामीण संक्रमण रोधी व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश भी दिया।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एडिशनल एस.पी. मेघा टेम्भुलकर के साथ खरियार रोड ओड़ीसा सीमा से लगे टेमरी नाका बॉर्डर का भी निरीक्षण किया, जहां नियमित रूप से आने-जाने वाले वाहनों के विवरण की भी जांच की तथा वहां पर लगे स्टाफ से पूछताछ भी की। उन्होंने यहां पर की गई आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी श्रमिकों के आने की स्थिति में उनका मेडिकल चेकअप सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गोयल का यह रात्रि कालीन औचक दौरा सुबह 04ः30 बजे तक जारी था। इस दौरान एस.डी.एम. बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल, एस.डी.ओ.पी सुश्री लितेश, तहसीलदार श्री बलराम तम्बोली, सी.एम.ओ श्री अमरनाथ दुबे एवं बी.पी.एम श्री हेमकुमार सोनकर भी उपस्थित थे। - महासमुंद 1 जून : जिले में 31 मई 2020 को कुल 19 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। इनमे 17 पुरूष और 02 महिला शामिल है। ये सभी अन्य प्रान्तों से आए है। इन सभी 19 पॉजिटिव लोगों को माना रायपुर और एम्स भेजा गया है। ये सभी 18 व्यक्ति प्रवासी श्रमिक थे और एक व्यक्ति इनके सम्पर्क में आने से वो संक्रमित हो गए थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि इनमें बसना विकासखण्ड से 07, बागबाहारा से 07, महासमुंद से 02 और सरायपाली विकासखण्ड से 03 व्यक्ति शामिल हैं।
उलेखनीय है कि बसना विकासखण्ड के ग्राम संतपाली से 03, सुखापाली से 01, भूकेल से 01, जलकोट से 01 एवं बरतियाभाठा से 01 और बागबाहरा के ग्राम भदरसी से 02, बागबाहरा से 01 एवं मुड़पार से 04 व्यक्ति शामिल हैं। इसी तरह महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चैकबेड़ा से 01, महासमुंद से 01 और सरायपाली के ग्राम तोषगाँव से 03 व्यक्ति शामिल हैं। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के पाॅजिटीव केस पाये जाने पर फील्ड लेवल के काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के संबंध में डाटा संकलन का कार्य किया जाएगा। फील्ड लेवल के डाटा का पर्यवेक्षण एवं आवश्यकतानुसार अन्य जिले से समन्वय के लिए जिला स्तर पर कोर टीम का गठन किया गया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.पी. वारे, जिला नोडल अधिकारी, कोविड-19 डाॅ. अनिरूद्ध, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, सहायक संचालक, शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, आवास समन्वयक, श्री अरदीप ढीढी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी, जिले में कोरोना के पाॅजिटीव केस पाये जाने पर तत्काल जिला कार्यालय में उपस्थित होकर फील्ड काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की निगरानी करेंगे एवं फील्ड काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे अधिकारियों से जानकारी संकलित कर उनका परीक्षण करेंगे।
- महासमुंद : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया क जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें ग्राम बसना विकासखंड के ग्राम संतपाली के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम संतपाली को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें पूर्व दिशा में जल्दीलाल चैहान का मकान, पश्चिम दिशा ठंडाराम भोई का मकान, उत्तर दिशा में गेनूराम चैहान का मकान एवं दक्षिण दिशा में दयानिधि भोई का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।कन्टेन्टमेंट जोन में निम्नानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसमें चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्तकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रधान, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती स्वर्णलता मैथ्यू , खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे.आर. डहरिया, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत, सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्यूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
- महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की उसना कस्टम मिलिंग करने के लिये जिले की 44 राईस मिलो ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत राईस मिलो में से कस्टम मिलिंग के कार्य में रुचि नहीं लेने वाले राईस मिलो की जांच करायी गई थी। जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि खाद्य और मंडी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा 13 मई 2020 को में. चंडिका एग्रो इंडस्ट्रीज राईस मिल दुधीपाली बसना, मेसर्स हिन्दुस्तान एग्रोटेक बैतारी सरायपाली एवं मेसर्स सम्लेश्वरी इण्डस्ट्रीज राईस मिल की जाँच की गई।उन्होंने बताया कि में. चंडिका एग्रो इंडस्ट्रीज राईस मिल बसना की जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध 12900 क्ंिवटल धान का उठाव किया जाना शेष होने के बावजूद दिनांक 23 मार्च 2020 के पश्चात् धान का उठाव करने के लिये डीओ जारी नहीं करवाया गया है तथा फर्म के पास 2769 क्ंिवटल चांवल उपलब्ध रहने के बावजूद 18 मार्च 2020 के पश्चात् भारतीय खाद्य निगम को चांवल प्रदाय नहीं किया गया है। जांच अधिकारियों ने फर्म के प्रोपाईटर श्री आशीष अग्रवाल से 101 क्ंिवटल चांवल जप्त किया गया है। मेसर्स हिन्दुस्तान एग्रोटेक बैतारी सरायपाली जिसके भागीदार श्री शंकरलाल अग्रवाल एवं दयानंद अग्रवाल है, इस राईस मिल के जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध धान का उठाव करने तथा चांवल जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है। जांच में अनियमितता पाये जाने पर फर्म से धान 7197.2 क्ंिवटल, उसना चांवल 673 क्ंिवटल अरवा चांवल 202 क्ंिवटल एवं कनकी 1292 क्ंिवटल जप्त किया गया।मेसर्स सम्लेश्वरी राईस मिल बैतारी सरायपाली जिसके भागीदार श्री शंकरलाल अग्रवाल एवं दयानंद अग्रवाल है, इस राईस मिल के जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध चांवल जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है। जांच में अनियमितता पाये जाने पर फर्म से धान 760 क्ंिवटल, उसना चांवल 1389 क्ंिवटल एवं कनकी 969 क्ंिवटल जप्त किया गया।तीनो राईस मिलो द्वारा कस्टम मिलिंग के अंतर्गत धान उठाव एवं चांवल जमा करने लापरवाही एवं अनियमितता बरतने तथा जांच में छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लघंन पाये जाने पर कलेक्टर महासमुन्द श्री कार्तिकेय गोयल के द्वारा तीनो राईस मिलो के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिये है साथ ही इन राईस मिलरो को जारी मंडी अनुज्ञप्ति निरस्त करने तथा कस्टम मिलिंग के अंतर्गत काली सूची में दर्ज करने की कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये है।श्री कार्तिकेय गोयल ने पंजीकृत राईस मिलो के कस्टम मिलिंग के अंतर्गत धान उठाव एवं चांवल जमा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपनी मिलिंग क्षमता अनुरुप कस्टम मिलिंग का कार्य नहीं करने वाले राईस मिलो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
-
महासमुंद 30 मई 2020/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर बसना विकासखंड के ग्राम संतपाली के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना पाॅजिटीव का प्रथम प्रकरण मिलने के कारण जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव के रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा 600 लीटर सैनिटाईजर जिला पंचायत को तथा 400 लीटर सैनिटाईजर पुलिस विभाग को 400 लीटर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया।
इस निर्देश के परिपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंजूश्री केसर ने पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया। जिसे पंचायत विभाग के माध्यम से जिले के महिला स्व-सहायता समूहों को वितरित कराया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से सैनिटाईजर को क्वारंेटाइन सेंटरों एवं ग्राम पंचायतों को कराया जाएगा। इससे जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम में सहायता मिलेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग को 400 लीटर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया हैं, जिससे पुलिस बल के जवान स्वयं सुरक्षित रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा का कार्य कर्मठता से करंेगे। -
महासमुंद 30 मई 2020/ राज्य शासन की ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हुई हैं। किसानों को मानसून के पूर्व उनके खाते में पैसे डालकर राज्य सरकार ने उनकी बहुत मदद की हैं। किसानों को पैसे मिलने के कारण आगामी खरीफ फसल के लिए किसान ने समितियों के माध्यम से अग्रिम खाद-बीज उठाव करना शुरू कर दिया हैं। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से सम्पर्क कर उन्हें अग्रिम खाद-बीज के उठाव के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
महासमुंद विकासखंड के ग्राम गढ़सिवनी के किसान श्री ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पास 1.44 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। वे खरीफ फसल के लिए आवश्यकतानुरूप खाद-बीज का उठाव सहकारी समिति के माध्यम से कर रहे हैं, जिसमें यूरिया 0.36 टन, डी.ए.पी. 0.2 टन एवं बीज 1.2 क्विंटल का उठाव उनके द्वारा किया गया। इसी तरह श्री नाथूराम के पास 1.71 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। उन्होंने यूरिया 0.495 टन, डी.ए.पी. 0.35 टन, पोटाश 1 टन, सिंगल सुपर फाॅस्फेट 0.05 टन एवं बीज 1.5 क्विंटल का उठाव किया गया हैं। इसी तरह गढ़सिवनी के श्री शेषनारायण के पास 3.90 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हैं। उन्होंने 1.35 टन यूरिया, 0.9 टन डी.ए.पी. एवं 1.59 क्विंटल बीज का उठाव किया हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें सही समय में खाद-बीज मिलने से वे काफी खुश हैं। -
महासमुंद 30 मई : जिले में आगामी खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारियाॅ शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिले में कृषि विभाग एवं उससे संबंध विभागों द्वारा आसन्न मानसून को देखते हुए खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं। इस संबंध में जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कृषि सहित सहकारी समिति के अधिकारियों को किसानों के लिए उनकी आवश्कता के मुताबिक खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के 81 सहकारी समितियों के माध्यम से बीज एवं खाद वितरण का कार्य प्रगति पर है। उपसंचालक श्री एस.आर. डोंगरे ने बताया कि जिले में सहकारी समितियों का 40 हजार 700 टन उर्वरक का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध अभी तक 13 हजार 786 टन उर्वरक का उठाव कृषकों द्वारा कर लिया गया है।
निजी क्षेत्र में 29 हजार 800 टन उर्वरक का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध चार हजार 545 टन कृषकों के द्वारा उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार बीज का लक्ष्य 61 हजार 350 क्विंटल है जिसके विरूद्ध 30 हजार 599 क्विंटल बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में किया जा चुका है और इसके विरूद्ध अभी तक 11 हजार 771 क्विंटल धान बीज कृषकों द्वारा उठाव कर लिया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के सहकारी समितियों में लगातार भ्रमण कर कृषकों को खाद एवं बीज के उठाव के लिए प्रेरित की जा रही है कि वर्षा होेने के पूर्व से ही खाद बीज का भण्डारण कृषक भाई कर लेवे, जिससे सहकारी समितियों में एक साथ भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं हो। - बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
महासमुंद 30 मई : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर मानसून 2020 में बाढ़ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आपदा नियंत्रण के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना 1 जून 2020 से की जाएगी। आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07723-223305 (कार्यालय) तथा फैक्स नम्बर 07723-223302 है। नियंत्रण कक्ष के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 99936-81890 एवं भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सहायक नोडल, प्रभारी अधिकारी बाढ़-आपदा नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 99815-84877 है। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष वर्षाकाल के प्रारंभ से समाप्ति तक 24 घंटे संचालित रहेगी। तत्कालीन व्यवस्था के तहत् तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आगामी 01 जून 2020 से 15 अगस्त 2020 तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक कार्यालय निरीक्षक विधिक मापविज्ञान के सहायक वर्ग-03 श्रीमती गायत्री दुबेे, जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्रीमती रूखमणी साहू, आदिवासी विभाग के भृत्य श्री रामशरण यादव एवं सहकारी विपणन संघ के भृत्य श्री भूपेन्द्र कन्नौजे की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक ग्रेड-03 श्री लोकेश कुमार दत्ता, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्री दशरथ देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री हैरिसन गार्डिया एवं सहायक आयुक्त राज्य कर कार्यालय के भृत्य श्री गोविन्द सिंह पैकरा शामिल हैं। इसके अलावा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक उद्यानिकी विभाग केे सहायक ग्रेड-3 श्री कृपाशंकर गिलहरे, राज्य कर कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्री बसु कुमार हारबंश, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री त्रिलोक कुमार मरकाम एवं राज्य सहकारी विपणन संघ के भृत्य श्री नारायण प्रसाद चैधरी की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसके अलावा माह 16 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्रीमती रूखमणी साहू, निरीक्षक विधिक मापविज्ञान के सहायक वर्ग-03 श्रीमती गायत्री दुबेे, सहकारी विपणन संघ के भृत्य श्री भूपेन्द्र कन्नौजे एवं आदिवासी विभाग के भृत्य श्री रामशरण यादव की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्री दशरथ देवांगन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक ग्रेड-03 श्री लोकेश कुमार दत्ता, सहायक आयुक्त राज्य कर कार्यालय के भृत्य श्री गोविन्द सिंह पैकरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री हैरिसन गार्डिया की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सहायक राज्य कर कार्यालय के सहायक वर्ग-03 श्री बसु कुमार हारबंश, सहायक संचालक उद्यान के सहायक ग्रेड-3 श्री कृपाशंकर गिलहरे, राज्य सहकारी विपणन संघ के भृत्य श्री नारायण प्रसाद चैधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री त्रिलोक कुमार मरकाम की ड्यूटी लगाई गई हैं। - महासमुंद 30 मई : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की सहायता एवं नियंत्रण कक्ष की सतत् निगरानी के लिए उनके कार्यों का सम्पादन करने के लिए तहसील कार्यालय पिथौरा में पदस्थ पटवारी श्रीमती अर्चना शर्मा को महासमुंद के बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष में सहायक नियुक्त कर आगामी आदेश तक संलग्न किया गया है।
- महासमुंद 29 मई : महासमुंद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हो गई। विकासखंड बसना में पहले धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार की दोपहर पहले कलेक्टर श्री गोयल ने जिला मुख्यालय में कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हांकित किए गए आरएलसी अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बसना विकासखंड के संतपाली ग्राम में बनाए गए क़वारन्टीन केंद्र में रह रहे एक संदिग्ध मरीज के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ग्राम सुखीपाली का मूल निवासी है। जो हाल ही में मुम्बई से लौटा था। आते ही उसे संतपाली ग्राम में क़वारन्टीन कर दिया गया था। जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर श्री गोयल ने व्यवस्थागत सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया व स्वास्थ्य विभाग से प्रकरण संबंधी पूरी जानकारी ली। सावधानी एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ गाँव भ्रमण कर नियमावली का शब्दशः पालन करने की अपील की। श्री गोयल का निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा जिसमें उन्होंने ओडिशा बॉर्डर के पास सरायपाली विकासखंड के रहेटीखोल ग्राम का भी निरीक्षण किया।
बात दें कि संतपाली के क़वारन्टीन केंद्र में बाहरी राज्य से आये कुल पंद्रह संदिग्ध मजदूरों को रखा गया है। जिनमें से कुछ के संवेदनशील होने के अनुमान होने से जांच नमूने राजधानी रायपुर स्थित एम्स चिकित्सालय भेजे गए हैं, पुष्टीकृत प्रकरण उनमें से ही एक है। जिसे आगामी उपचार के लिए शुक्रवार को ही रायपुर के माना स्थित कोविड चिकित्सालय रवाना कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर आज दिनाँक को ही संतपाली में एक वृद्ध व्यक्ति श्री बंसीधर, पिता श्री भागीरथी उम्र पच्चासी वर्ष की सामान्य कारणों से मृत्यु हो गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐहतियात के तौर पर चिकित्सकों में स्वर्गीय श्री बंसीधर के स्वाब नमूने भी एकत्र कर कोरोना जांच के लिए रायपुर भेजे हैं। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया।
शुक्रवार को हुए निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली (प्रशासन) श्री कुणाल दुदावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं कोरोना वायरस नियंत्रण व रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्रकार सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
महासमुंद 29 मई : उद्यानिकी फसल की सुरक्षा हेतु राज्य प्रवर्तित सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ कृषको द्वारा लिया जा रहा है। खरीफ फसल धान की खेती के बाद कृषकों द्वारा जानवरांे को खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण बहुत से कृषक चाहते हुए भी रबी मौसम में सब्जी आदि उद्यानिकी फसलों की खेती नहीं कर पाते। उक्त परेशानियों को देखते हुए शासन द्वारा कृषकों के हित में उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए सामुदायिक फेंसिंग योजना वर्ष 2016-17 से लागू की गई है।
इसी तारतम्य में जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों द्वारा 35.00 हेक्टेयर में सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लिया गया है। तथा चालू वर्ष 2020-21 में 35.00 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे विकासखंड प्रभारियों को विकासखंडवार विभाजन करते हुए महासमुन्द-7.00 हे., बागबाहरा-7.00 हे., पिथौरा-7.00 हे., बसना-7.00 हे. एवं सरायपाली को 7.00 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिसमें प्रति विकासखंड सामान्य में 3.00 हे., अजजा में 2.00 हे. एवं अजा में 2.00 हे. इस प्रकार जिला स्तर पर कुल सामान्य में 15.00 हे., अजजा में 10.00 हे. तथा अजा में 10.00 हे. निर्धारित है।
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लेने हेतु शर्ते निर्धारित की गई है। इसके तहत् कृषकों को ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर चयन किया जावेगा। योजना के लिए कम से कम 02 कृषक, जो एक ही वर्ग के (सामान्य/अजजा/ अजा) होना अनिवार्य है, सभी लघु/सीमांत (न्यूनतम 0.50 हेक्टेयर एवं अधिकतम 2.00 हेक्टेयर) वाले कृषक हो, तथा सभी कृषकों के चयनित भूमि एक ही प्लाट पर लगे हुए होना अनिवार्य है। योजना में महिला हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जावेगी। कृषकों द्वारा उनके चयनित भूमि में वर्षभर उद्यानिकी फसल लेने के लिए स्वयं का पर्याप्त सिंचाई साधन होना चाहिए। योजनान्तर्गत कृषक/कृषक समूह को एक ही बार लाभ दिया जावेगा। इस योजना के तहत् प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 1,08,970.00 रु. का 50ः राशि 54,485.00 रु. अनुदान दिये जाने का प्रावधान है तथा शेष 50ः राशि 54,485.00 रु. कृषक अंश राशि कृषकों द्वारा बीज निगम में जमा करना होगा, तभी योजना का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लेने वाले कृषकों को विभागीय फलपौध रोपण योजना के तहत् फेंसिंग के लिए चयनित भूमि में पहले फलपौध रोपण करना अनिवार्य होगा। बाद में फेंसिंग का लाभ दिया जायेगा। लाभान्वित होने वाले कृषकों को सीमेंट पोल एवं चैनलिंक वायर लगाने का कार्य, स्वयं से करना होगा। योजना का लाभ लेने हेतु अपने विकासखंड के प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। विकासखंड महासमुन्द के लिए श्री बी.एस. परिहार, मो.नं. 8770250694, विकासखंड बागबाहरा के लिए सुश्री धनिता पटेल, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 6265427233, विकासखंड पिथौरा के लिए श्री भोलाराम पाटकर, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 8370034951, विकासखंड बसना के लिए श्री उपेन्द्र नाग, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 8120379902, विकासखंड सरायपाली के लिए श्री गुरुदत्त यदु, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 9131833408 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के लिए आवेदन पत्र, आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, बी-1, नक्शा, खसरा दस्तावेज अनिवार्य हैं, जिन्हें प्रस्तुत करना होगा। कृषकों द्वारा आदान सामग्री की खरीदी पंजीकृत संस्था से ही किया जावेगा, तथा देयक इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। -
महासमुंद 29 मई : पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बीते 18, 21 एवं 26 मई 2020 को 06 गौठान ग्रामों के साथ ही 15 अन्य ग्रामों के विभिन्न वर्गों के 115 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। विकासखण्ड महासमुंद में 76 हितग्राहियों को कुक्कुट वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से ग्राम जोबा, गढ़सिवनी एवं खड़सा में 01-01, अछोला में 02, खैरझिटी में 07, पीढ़ी में 04 गौठान ग्राम अमलोर में 03, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग से कुकराडीह 11, खैरझिटी 01, परसाडीह 04, गौठान ग्राम बांसकुढ़ा में 05, गौठान ग्राम पासिद में 06, लहंगर में 11, खड़सा में 03 हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खैरझिटी में 10, गौठान ग्राम सिरपुर में 04, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विकासखण्ड बागबाहरा में 39, कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से गौठान ग्राम तुसदा में 06, कुर्रूभाठा में 03, ढोड़ 02, डुमरपाली 03, खम्हरिया 01, गौठान ग्राम तमोरा में 03, गौठान ग्राम खुटेरी में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम तमोरा में 03 व गौठान ग्राम खुटेरी में 01 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम खुटेरी में 03 व ग्राम फुलझर में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। ज्ञात हो कि प्रति इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय रंगीन चूजा एवं 15 किलोग्राम कुक्कुट आहार वितरित किया जाता है। प्रति इकाई 3 हजार रूपये लागत आती है। इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिशत, सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान रहता है। इस प्रकार अनुसूचित जन जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रति इकाई मात्र तीन सौ रूपये एवं सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 07 सौ पचास रूपए अंशदान जमा करना पड़ता है। -
बेरोजगार युवा अप्रेन्टिशीप योजना के माध्यम से अपनी योग्यता एवं अभिरूचि अनुसारकार्यक्षेत्र, कार्यस्थल का कर सकते है चुनाव
महासमुंद 29 मई : जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा रोजगार संगी एप्प तैयार किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित युवाओं का विभिन्न सेक्टर में रोजगार की जानकारी प्राप्त हो सकती है। जिसके लिए जिले एवं जिले के बाहर के नियोक्ताओं की मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड करायी जा रही है। रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्ति के लिए प्रशिक्षित युवाओ को इस एप्प पर पंजीयन कराया जाना होगा ताकि पंजीयन उपरांत रोजगार की जानकारी उनके मोबाईल पर मेसेज के माध्यम से प्राप्त हो सके। साथ ही साथ रोजगार संगी एप्प के माध्यम से युवा रोजगार पंजीयन भी करा सकते है। इस एप्प को ‘‘प्लेस्टोर’’ से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने बताया कि ऐसे उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था एवं प्रतिष्ठान उन्हें प्रशिक्षित युवाओ की आवश्यकता है वे रोजगार संगी एप्प में पंजीयन कराकर रिक्तियों की जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड कर विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित, कुशल युवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं आवश्यकता के अनुरूप कार्य हेतु प्रशिक्षित युवा नियुक्त कर सकते हैं। साथ ही साथ नियोक्ताओं की मांग संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड होने से रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को नियोक्ता की मांग, रिक्तियों की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
अप्रेन्टिशीप योजना
श्रम और रोजगार मंत्रालय (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) भारत सरकार की अप्रेन्टिशीप योजनान्तर्गत जिले में संचालित उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था, प्रतिष्ठानों जो जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, ग्रामोद्योग जिला अंत्यावसायी, समस्त नगर पालिका, पंचायत, खाद्य विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है, इनका ूूूण्ंचचतमदजपेीपचपदकपंण्वतह वेबपोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कराया जाना है। साथ ही साथ उक्त पोर्टल पर जिले के बेरोजगार युवाओं का भी ऑनलाइन पंजीयन कराया जाना है. जिसमें उक्त संस्थान, पंजीयन उपरांत अपनी मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते है। इसी प्रकार बेरोजगार युवा भी इस अप्रेन्टिशीप के माध्यम से अपनी योग्यता एवं अभिरूचि अनुसार कार्यक्षेत्र, कार्यस्थल का चुनाव कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियोक्ताओं को नाम - ऐसे संस्थान जिनके अधीनस्थ कम से कम 04 कर्मचारी कार्यरत है वे अप्रेन्टिशीप योजना के तहत् पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
अप्रेंटीशीप के माध्यम से युवाओं को ऑनलाईन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन किए जाने पर संस्थान को 25 प्रतिशत या अधिकतम राशि प्रति अप्रेन्टिस प्रति हितग्राही प्रति माह एक लाख 50 हजार रूपए शासन द्वारा देय होगी। अप्रेन्टिशीप की अवधि 06 माह से 02 वर्ष तक है। अर्थात उक्त अवधि तक युवा को अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियुक्त कर सकते हैं एव कार्य संतुष्टि जनक पाए जाने की स्थिति में उक्त युवा को नियमित रूप से कर्मचारी के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप में पंजीयन उपरात पूरे भारत के किसी भी जिला अथवा राज्य से मांग, रिक्तियों के अनुरूप युवाओं का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए पॉलीटेक्निक समस्त शासकीय आईटीआई, लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार, च्वाईस सेंटर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद से 78282-23484 में संपर्क कर सकते हैं। युवाओ एवं नियोक्ताओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। -
महासमुंद 29 मई : नए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कोविड अस्पताल आर. एल. सी. का निरीक्षण किया । श्री गोयल ने डाॅनिंग और डाॅफिंग एरिया में शीट और शेड लगाने को कहा साथ ही पार्किंग व्यवस्था में बदलाव के दिए निर्देश। घंटी बजाकर भर्ती वार्ड की सुविधाओं का भी जायजा लिया । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल सहित चिकित्सक गण एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। -
महासमुंद 29 मई : जिले में आज कोरोना के एक धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या एक है।
जिले में आज कोविड-19 के एक प्रकरण की जानकारी विकासखण्ड बसना से मिली हैं। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल 18 मई 2020 को लिया गया था। संक्रमित व्यक्ति पुरुष हैं, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक बताई गई हैं, जो अन्य राज्य से आए हुए मजदूर हैं, तथा उन्हें गांव के क्वारंटाइन सेण्टर में रखा गया था। इनका ईलाज रायपुर के माना में किया जायेगा। कोरोना के लिए समर्पित एम्बुलैंस इन्हें रायपुर के माना ले जाने के लिए सम्बन्धित गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं। उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी खंघाला जा रहा हैं। कलेक्टर ने मरीज मिलने के बाद सम्बन्धित क्वारंेटाईन सेण्टरों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे बाहरी लोगों का इन केन्द्रों में आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है। - महासमुंद 29 मई : जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में अपने कार्यों की प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना (कोविड-19) महामारी का संक्रमण फैला हैं। देश, प्रदेश एवं जिले में इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपाय किए गए हैं और इसके लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से लोगों को बचानें के प्रयास किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहींे फैलें इसके लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारियाॅ कर ली गई थी और अब भी प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी के संक्रमण और फैलाव को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोरोना से कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो इससे घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पूरा भरोसा रखें। इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रारम्भिक उपायों की आम लोगों में विस्तार से जानकारी देवें। बाहर निकलते समय मुॅह पर माॅस्क लगाएं एवं जरूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव में लगे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमलों को विशेष रूप से सपोर्ट करते हुए इनका हौसला आफजाई करें। इसके अलावा बाहर से आने वालों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं ताकि समय पर उनका परीक्षण कर क्वारेंटाईन मेें रखा जा सकें।
उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित क्वारेंटाईन केन्द्रों में उन्हें रखा जा रहा हैं, जहां उनके लिए भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। क्वारेंटाईन का समयावधि पूर्ण होने पर उन्हें आम जन की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें मनरेगा के तहत ् रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में महिला एवं बच्चों के लिए सुपोषण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत् प्रदाय सुपोषण सामग्री का लाभ उन्हें मिले और वे सुपोषित हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को समुचित शिक्षा मिलें इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। उनकी क्षमता एवं उनमें मौजूद संभावनाओं के अनुरूप शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।