- महासमुंद : वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 190 आमानारा जंगल के अंदर (बिजली) जी.आई. तार का फंदा बनाकर उसमें विद्युत प्रवाह करते हुए वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया गया था। अपराध कारित करने में उपयोग किए गए औजार एवं सामग्री 63 नग बांस चिरान, एक नग सब्बल, 02 नग कुल्हाड़ी, 69 नग कांच का बोतल, 09 किलोग्राम जी.आई.तार सहित जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर रात्रि 08ः30 बजे आरोपी हिराखन वल्द हिरऊ जाति कमार, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीमुड़ा को गिरफ्तार कर वन अपराध कारित पाए जाने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-2 की उपधारा 16(ख), 9, 39 की उपधारा 1 ख एवं घ, 49 एवं 51 के तहत जुर्म कायम कर पी.ओ.आर, नम्बर 9672 किया गया। गिरफ्तार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 25 मई 2020 को न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। इसी घटना में संलिप्त फरार अपराधी संतु कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 34 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा, रामनाथ कमार पिता सालिकराम कमार उम्र 22 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा एवं कुमार कमार पिता दुखूराम कमार उम्र 30 वर्ष, ग्राम सिर्रीपठारीमुड़ा इन तीनों आरोपी को 29 जून 2020 को गिरफ्तार कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके उपरांत न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 366.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 29 जून 2020 को 9.3 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 2.3 मि.मी., पिथौरा तहसील में 7.6 मि.मी., बागबाहरा तहसील में 28.4 मि.मी., सरायपाली तहसील में 4.2 मि.मी एवं बसना तहसील में 4.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। -
महासमुंद : जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में 29 जून को आबकारी दल द्वारा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम जीवतरा में अवैध मदिरा विक्रय की सूचना मिलने पर दबिश दी गई। श्री वासनिक ने बताया कि वहां बगनई नदी के किनारे श्री गंगूराम पिता श्री महतू राम कमार के कब्जे से 02 जरीकेन में कुल 9.0 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अल्ताफ करीम खान, आबकारी उपनिरीक्षक श्री मधुकर श्याम हरित तथा आबकारी आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला, श्री इरफान अली, श्री लेखराज देशमुख श्री घनश्याम साव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
अब चिकित्सालय परिसर में तंबाकू सेवन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की होगी जाॅचसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली के बी.एम.ओ. ने एक कर्मचारी को गुटखा चबाते पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई कर पचास रुपए का जुर्माना वसूला
महासमुंद : तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी या गुटखा, गुड़ाखू इस सामाजिक बुराई ने आज हर आम और खास लोगों के बीच गहरी पैठ बना ली है। चिकित्सालय परिसर एवं शासकीय दफ्तरों से ताल्लुक रखने वाले ऐसे लोग, जो तथाकथित रूप से सार्वजनिक स्थलों में तंबाकू की गिरफ्त के बाहर नहीं निकल पाए हैं। उनके नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के समस्त चिकित्सालय परिसरों को पूर्णतः तंबाकू मुक्त करने के अभियान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निर्देशिका का कड़ाई से पालन करवाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में विगत दिवस सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर ने कोट्पा अधिनियम-2003 के प्रावधान अंतर्गत एक कर्मचारी का चालान कर पचास रुपए का जुर्माना वसूला तथा जुर्माना राशि को सरकारी खजाने में जमा भी करवाया। विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह ने बताया कि विगत दो वर्षों से परिसर में पान, गुटखा, तंबाकू इत्यादि नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों में लगतार समझाईश दी जाती रही है।
शुक्रवार 26 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभ्यास पुनः दोहराया गया। इसके बावजूद 27 जून को दिन में ड्यूटीरत एक कर्मचारी को चिकित्सालय भवन में गुटखा सेवन करते पाया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसपी वारे के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहलेडर की अगुआई में चालानी कार्रवाई किया गया। इसके उपरांत जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिसर में दोबारा तंबाकू सेवन करते पाए जाने पर अगली बार प्रावधान अनुरूप अधिकतम चालान किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय भवन में जारी तंबाकू उत्पादों की दैनिक जमा-तलाशी के दौरान आज सबेरे एक युवक गुटखा व तंबाकू सेवन करते पकड़ा गया। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़कर चिकित्सालय प्रबंधन को सौंपा तथा उससे चालानी कार्रवाई कर दो सौ रुपए का अर्थदण्ड वसूलते हुए, फिर कभी सार्वजनिक स्थल में तंबाकू सेवन न करने की समझाईश देकर उसे छोड़ा गया।
नियम सबके लिए बराबर
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि नियम सभी के लिए बराबर हैं। चाहे मरीज उनके परिजन हो या स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी और चिकित्सालय में ड्यूटीरत स्वास्थ्यकर्मी, प्रतिबंधित क्षेत्र में तंबाकू सेवन करते पाए गए तो उनसे दो सौ रुपए का चालान या एक साल की सजा, या फिर दोनों हो सकती हैं। -
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 02 जुलाई 2020 को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित की गई है। मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि बैठक में शिशु संरक्षण माह विटामिन ‘‘ए’’ अनूपुरक कार्यक्रम जुलाई-अगस्त 2020 के संबंध में चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया हैं। -
महासमुंद : जिले में 29 जून 2020 को कोरोना के 03 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी संक्रमित बसना विकासखण्ड के हैं। इनमें 2 पुरुष एवं 1 महिला हैं। ये तीनों ही संक्रमित ग्राम अखराभाठा तुकड़ा (बसना) के हैं, इन तीनों की उम्र 21 वर्ष है और ये सभी हनुमान गंज (उत्तरप्रदेश) से आए हैं। ये सभी संक्रमित क्वारेन्टीन सेंटर में हैं और इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। -
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर 31 मई 2020 को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम खरोरा एवं चैकबेड़ा में तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम बरतियाभाठा, सुखापाली, जलकोट एवं भूकेल में कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 28 जून 2020 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि महासमुन्द जिला अंतर्गत ग्राम खरोरा, चैकबेड़ा, बरतियाभांठा, सुखापाली, भूकेल में कन्टेनमेंट जोन बनाये जाने के पश्चात् 28 दिनों में आज तक उक्त कंटेन्मेंट जोन में आने वाले ग्रामों में कोविड-19 के कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 139 लोगों का आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल, एम्स रायपुर भेजा गया था, जिसका परिणाम नकारात्मक प्राप्त हुआ हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुए 31 मई 2020 द्वारा ग्राम खरोरा एवं चैकबेड़ा एवं ग्राम बरतियाभांठा, सुखापाली एवं भूकेल में घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 28 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी धनात्मक (पॉजिटिव) मरीज की पुष्टि नही होने धनात्मक (पॉजिटिव) मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का एम्स रायपुर में प्रेषित सैंपल का परिणाम नकारात्मक (निगेटिव) आने के कारण ग्राम खरोरा, चैकबेड़ा, बरतियाभाठा, सुखापाली एवं भूकेल को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए उक्त कार्यालयीन आदेश को प्रभावहीन किया गया है। जारी आदेश के तहत् ग्राम जलकोट के लिए आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों द्वारा कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं को दी गई छूट तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अतर्गत लागू की गई धारा 144 उक्त ग्रामों में भी प्रभावशील होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। - महासमुंद: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों को एक बड़ी राहत देते हुए अब जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करते हुए प्रमाण पत्रों को आवेदकों के घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है।इस आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार को पत्र प्रेषित किया है। जारी पत्र के तहत् उन्होंने कहा है कि जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात संबंधित आवेदकों से डाक रजिस्ट्री शुल्क लेकर प्रमाण पत्र उनके घर के पते पर भेजा जाए। इसके लिए लोक सेवा केन्द्रों तथा तहसील कार्यालयों द्वारा आवेदकों से डाक रजिस्ट्री व्यय शुल्क लेकर और व्यय शुल्क की पावती देते हुए आवेदकों के निवास के पते पर प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिससे आवेदकों को पुनः तहसील कार्यालयों एवं लोक सेवा केन्द्रों में आने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा अनुसार जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवेदकों के घर भिजवाने की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।उल्लेखनीय है कि कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तहसील कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी कर प्रदाय किए जाते हैं। वर्तमान प्रचलित व्यवस्था में आवेदकों द्वारा लोक सेवा केन्द्रांे तथा तहसील कार्यालयों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र जमा कर निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त किए जाते हैं। अब आवेदकों को डाक द्वारा घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।
- महासमुंद : कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जिले के क्वारंटीन केंद्रों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटरीन पर रखा गया है। इनमें से कुछ लंबे समय से सिगरेट, बीड़ी, गुड़ाखू, गुटखा या शराब इत्यादि के नशे के आदी रहे हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे के निर्देशन में जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र द्वारा लगातार दौरा कर क्वारंटीन केंद्रों में नशा उन्मूलक जागरूकता जानकारी दी जा रही है। शनिवार 27 जून 2020 को सरायपाली के ग्राम कनकेवा के क्वारंटीन केंद्र में जब कुछ कोरोना संदिग्ध मरीजों ने नशे की तलब से अधिक बेचैनी होने की परेशानी बताई तो राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव द्वारा उन्हें मनोवैज्ञानिक तरीकों से स्वयं को नियंत्रण में रखने की सलाह देते हुए अधिक परेशानी होने पर क्वारंटीन केंद्र में रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण करने आ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से खुल कर बात करने के साथ-साथ निःसंकोच परामर्श एवं दवा लेते रहने की सलाह दी गई।
- महासमुंद: वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिले के बसना तहसील ग्राम केंवटापाली के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम केंवटापाली के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में रूपानंद का मकान, दक्षिण दिशा में बादल का मकान, पूर्व दिशा में कृषि भूमि एवं पश्चिम दिशा मंे कांतीबाई का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाईकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्तकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर के रूप में सरायपाली विकासखण्ड के अनुविभागीय अध्किारी श्री कुणाल दुदावत, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री .एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ जयप्रकाश प्रधान, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती स्वर्णलता मैथ्यू, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे.आर. डहरिया, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।ग्राम अर्जुनी को कन्टेंनमेंट जोन किया गया घोषित
वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिले के पिथौरा तहसील ग्राम अर्जुनी के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम केंवटापाली के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में भोगसिंग का मकान, दक्षिण दिशा में गणेशराम का मकान, पूर्व दिशा में हेमानंद का खेत एवं पश्चिम दिशा मंे कच्चा सड़क शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाईकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्तकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर के रूप में पिथौरा विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पुपलेश कुमार, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री .एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा अग्रवाल, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता साहू, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के.ठाकुर, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री टीकाराम देवांगन होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। - महासमुंद : कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल की शुरूआत करने के बाद अब जल्द ही कोविड-19 के उपचार में एक और सुविधा जुड़ने जा रही है।जुलाई माह के पहले सप्ताह से जिले के कोरोना संदिग्धों और संक्रमित मरीजों दोनों की जांच जिला स्तर पर ही की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 27 जून 2020 को गोवा की अनुबंधित कंपनी ने जिला चिकित्सालय के कोविड सेक्शन में एक नग ट्रू-नाॅट मशीन इंस्टाल की है। जिसकी क्षमता प्रतिघंटा चार नमूना जांच करने की है। इसके शुरू होते ही कोरोना के नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे जाने की बाध्यता भी समाप्त हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एक और ट्रू-नाॅट मशीन भी लगाई जाएगी। जिसके बाद नमूने जांचने का काम दो-गुना रफ्तार से किया जाना संभव हो सकेगा। इस दौरान सिवल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने मशीन इंस्टाल करने वाले कलकत्ता के इंजीनियर श्री शुभादीप शीत से उपयोग संबंधी पूरी जानकारी ली और बताया कि वर्तमान में जिले के पैथोलाॅजी स्टाफ और चुनिंदा लैब तकनीशियनोें को आईआरएल रायपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग ने जुलाई माह के पहले हफ्ते से कोविड-19 के सैंपल जांच करने के लिए तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। मशीन इन्स्टाॅलेशन के समय कोरोना में ड्यूटीरत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी-कर्मचारियों में जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री उत्तम श्रीवास, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर श्री विनय नाग, मैडिकल लैब टैक्नोलाॅजिस्ट श्री उमेश ठाकुर एवं एसटीएलएस श्री अरविंद सिदार ने उपस्थित रह कर जांच संबंधी डेमो का पूर्वाभ्यास किया।
-
लोक सेवा गारंटी के प्रकरणांे को त्वरित निराकरण करें: कलेक्टर
महासमुंद 27 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों तथा लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लेकर उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से कहा कि कोई भी आवेदन जो कोई भी नागरिक, मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, लोक सेवा गारंटी, विभिन्न आयोगों उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों तथा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण शीघ्रता से करें।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर होना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिए। राज्य शासन के दिशा-निर्देश पर महिला बाल विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कार्यों में भी तेजी लाने तथा 03 वर्ष तक के बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने, गर्भवती माताओं को गर्म भोजन एवं सूखा राशन देने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती माताओं के लिए आयरन, कैल्शियम सहित अन्य प्रकार की आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को आश्रम, छात्रावास के विद्यार्थियों के उपयोग के लिए कराने को कहा।
इसी तरह साडा सिरपुर निवेश क्षेत्र में शामिल 34 गाॅवों में कोई भी विभाग बिना साडा की अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य नहीं करेगा। निर्माण कार्य करने से पूर्व साडा से अनुुमति लेना अनिवार्य हैं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण एक सप्ताह के भीतर करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत् जाति प्रमाण-प्रत्र लोक सेवा केन्द्र या सी.जी. स्वान के सहयोग से कराने को कहा ताकि विद्याार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावा पढ़ाई तुहर दुआर के तहत् साॅफ्टवेयर के माध्यम से वर्चुअल कक्षाएं लेने को कहा इसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भागीदारी अधिक से अधिक हो। इसकी प्रति सप्ताह शिक्षा विभाग के अधिकारी माॅनिटरिंग करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मुॅह पर माॅस्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा हैं। इसके अलावा जो कोई बाहरी व्यक्ति आवश्यक कार्य के लिए कार्यालय में प्रवेश करता हैं, उन्हें भी माॅस्क पहनना अनिवार्य होगा।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि 06 जुलाई को जिले के सभी स्कूल, आॅगनबाड़ी, छात्रावास एवं आश्रम में 05-05 मुनगे के पौधे लगाया जाएगा। इसके अलावा 11 जुलाई को विभिन्न विभागों को पौध रोपण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, वहां पौध रोपण किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय या क्षेत्र के रिक्त चिन्हांकित भूमि पर अभी से पौध रोपण के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य कराने की कार्रवाई प्रारम्भ कराएं तथा इसी दिन वन क्षेत्र तथा गैर वन क्षेत्र पर सब्जी व फलदार के लिए सीड रोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौध रोपण के लिए ऐसे परिसर का चुनाव करें, जहां फैंसिंग की व्यवस्था हो। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को पौधे का वितरण किया जाएगा और उन्हें पौधें को सही तरीके से सुरक्षा एवं बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके पश्चात् जब वे दो-तीन वर्ष उपरांत नवीनीकरण कराने के लिए आएंगे तो उनके द्वारा लगाए गए पौधे के बारें में जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। -
महासमुंद 27 जून : महासमुंद जिले में अब तक 352.4 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 27 जून 2020 को 0.7 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 3.6 मि.मी बारिश दर्ज की गई है। -
महासमुंद 27 जून : जिले में आज कोरोना के 02 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से एक पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी के क्वारेंटाईन सेंटर पर थी, जो 22 वर्षीय गर्भवती महिला है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के ग्राम केंवटापाली क्वारेटाईन सेंटर पर रखे गए 55 वर्षीय पुरूष हैं। -
बाड़ी में साग-सब्जी का उत्पादन कर किसान हो रहे हैं आत्मनिर्भर
महासमुंद 27 जून : राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना संचालित की है। जिसके तहत् नरवा का जीर्णोद्धार, घुरूवा में खाद निर्माण और बाड़ी में सब्जी-भाजी के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बसना विकासखण्ड के ग्राम हाड़ापथरा के कृषक श्री यादराम साव का डी.एम.एफ. बाड़ी विकास अंतर्गत चयन किया गया है। वे अपने बाड़ी में साग-सब्जी की खेती कर रहें हैं।
किसान श्री यादराम साव ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाता है। उनके द्वारा लगाई गई फसल से अनेक सब्जियों का उत्पादन होे रहा है। जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से भिण्डी 10 किलोग्राम, बरबटी 5 किलोग्राम, टमाटर 10 किलोग्राम एवं बैंगन 15 किलोग्राम। इसी प्रकार 02 दिवस के अंतराल में लौकी 20 नग, 03 दिवस के अंतराल में करेला 05 किलोग्राम एवं 05 दिवस के अंतराल में मिर्च 01 किलोग्राम उत्पादित हो रहा हैं। जिससे उन्हें अच्छी लाभ प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि घर में सब्जी के उपयोग के साथ अब तक लगभग 35 हजार रुपए तक सब्जी का विक्रय उनके द्वारा किया जा चुका है। कृषि विभाग द्वारा उन्हें 20 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट, टमाटर बीज 05 ग्राम, बैंगन बीज 05 ग्राम, भिण्डी बीज 556 ग्राम, करेला बीज 40 ग्राम, लौकी बीज 40 ग्राम एवं मिर्च बीज 15 ग्राम उपलब्ध कराया गया था।
इसी प्रकार ग्राम कलमीदादर के बाड़ी कृषक श्री अहिबरन सिदार ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदाय भिण्डी बीज के साथ-साथ बरबटी की फसल भी उनके द्वारा लिया जाता है। भिण्डी दो दिन के अंतराल मे 18-20 किलोग्राम एवं बरबटी प्रतिदिन तीन किलोग्राम निकल रहा है। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी कृषकों को विभागीय मैदानी अमलें द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिससे आत्मनिर्भर होकर सफलतापूर्वक सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम कछारडीह के कृषक श्री नंदुराम पटेल को बाड़ी योजना के तहत् भिण्डी एवं लौकी के बीज तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद प्रदाय किया गया है। कृषक के द्वारा लगाई गई भिण्डी की फसल दो दिन के अंतराल मे 10-12 किलोग्राम निकल रहा है। जबकि जिले मे 4000 बाड़ी क्रियान्वित है। जिससे प्रतिदिन लगभग 250 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो रहा है, जिससे उनके लिए अतिरिक्त आय का साधन बन गया है। जो कि कोरोना संकट के समय लाॅकडाउन की स्थिति में कृषकों के लिए वरदान साबित हुआ है।
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को पोषण बाड़ी के लिए सलाह
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को पोषण बाड़ी के लिए सलाह दी हैं। जिसमें किसानों को अपने निवास स्थान के आसपास के खाली भूमि का बाड़ी कार्य के लिए समुचित उपयोग करना, सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाना, जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करना, झाड़ियों, लताओं एवं वृक्षों की समय-समय पर कटाई छटाई करते रहना, बाड़ी में घेरा लगाए, घेरा के लिए किसान जैव फैसिंग के रूप में नींबू, मेंहदी, करौंदा, सेसबेनिया आदि लगाए, जिससे फसल सुरक्षा हेतु फैंसिंग के साथ-साथ उक्त पौधों से फल प्राप्त कर अतिरिक्त आमदनी कमाई कर सके, लता युक्त सब्जियों को पंडाल या फेंसिंग द्वारा सहारा देना चाहिए तथा लता युक्त सब्जियों केा किनारे में लगाए जिससे अधिक स्थान ना लें, टमाटर की फसल को लकड़ी द्वारा साहारा देना चाहिए, जिससे फल जमीन के संपर्क में न आए, समय-समय में सिंचाई करें, बाड़ी में पानी का भराव न होने दे, रासायनिक दवाईयों के स्थान पर जैविक कीटनाशी दवाईयों का प्रयोग करें, कीट नियंत्रण के लिए प्रकाश फेरोमेन प्रपंच का प्रयोग करे तथा माहू जैसे कीट के लिए स्टीकी प्रपंच का प्रयोग करे एवं बाड़ी में अधिकतम उत्पादन हो इसके लिए संतुलित उद्यानिकी क्रियाएं अपनाई जाए।
पोषण बाड़ी में क्या ना करंे .
किसानों को रासायनिक कीटनाशी दवाईयों का कम से कम उपयोग करना चाहिए, रासायनिक कीटनाशी दवाईयों के उपयोग के 5-10 दिन तक सब्जियों एवं फलांे की तुड़ाई नहीं करनी चाहिए एवं घने छायादार वृक्षांे को नहीं लगाना चाहिए। -
तंबाकू नियंत्रण के लिए अस्पताल वालों से भी की गई जमा-तलाशीएक-दूसरे के पाॅकेट टटोल बताया तंबाकू मिली तो होगा सबका चालानराष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की छापामार कार्रवाई ड्यूटीरत खण्ड चिकित्सा अधिकारियों तक की जमा-तलाशी ली गई
महासमुंद: जिले में यह पहला मौका रहा जब शुक्रवार 26 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारक दिवस के अवसर पर जांच कर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया। चिकित्सालय परिसरों में नशीलंे पदार्थ विशेष कर तंबाकू युक्त उत्तेजकों के प्रतिबंधात्मक अभियान में जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिन-भर औचक निरीक्षण चलता रहा। तंबाकू उत्पाद तो जब्त नहीं हुए परंतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे के निर्देशानुसार यह संदेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ कि अब चिकित्सालय परिसरों में कोई भी हो यानी मरीज, मरीज के परिजन, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय या फिर गैर चिकित्सकीय अधिकारी-कर्मचारी तंबाकू उत्पाद लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा।इस दौरान विकासखण्ड महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली और बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शासकीय सेवारत चिकित्सकीय अमले को भी गणमान्य नगारिकों के समतुल्य जागरूकता समझाईश के दौर से गुजरना पड़ा। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू निषेध बक्से रखवा कर परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाया गया। उपस्थित लोगों ने भी चिकित्सकीय परिसरों को स्वच्छ एवं साफ रखने के साथ-साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध लगाने की शपथ ली।
तुमगांव के बीएमओ ने खुद से की शुरूआतसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेंद्र चंद्राकर के आग्रह पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय ने सबसे पहले स्वयं अपनी जमा-तलाशी दी। डॉ. राय ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी भी नशीली पदार्थ को हाथ नहीं लगाया और वे चाहते हैं कि आज से उनके चिकित्सालय में नशीलें उत्पादों पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू हो। स्पष्ट है कि यहाँ समय-समय पर औचक निरीक्षण चलता रहेगा और नियम तोड़ने वाले मरीज, उनके परिजन और तो और स्वास्थ्यकर्मियों पर भी चालानी कार्रवाई हो सकती है।
पिथौरा में एमओ ने रखे डब्बे, बीपीएम भी एक्टिवसमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में आज तंबाकू नियंत्रण की नींव रखी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र चैधरी और डॉ. राजीव पटेल तंबाकू निषेध का बक्सा लिए परिसर में घूमते देखे गए, उनकी अगुआई में नर्स एम. ताण्डी और एस निर्मलकर ने भी तंबाकू निषेध के लिए नशा उन्मूलक नारे लगाए। अभियान में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा ने भी निरंतर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशों का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया।
सरायपाली के बीएमओ ने दी लास्ट वार्निंगसमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर ने स्वास्थ्यकर्मियों को अंतिम चेतावनी दी कि अब तो सुधर जाओ। नशीले पदार्थ चाहे तंबाकू हो या शराब, मरीज के परिजन हों या चिकित्सालय के कर्मचारी, नियम सबके लिए बराबर हैं। अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह ने भी कहा कि परिसर में तंबाकू उत्पादों का सेवन कोरोना वायरस को निमंत्रण दे सकता है। इसलिए शासकीय प्रावधान अंतर्गत कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।
जिला चिकित्सालय में डॉ छत्रपाल ने की समीक्षाकोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने जिला चिकित्सालय परिसर में तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल की जाॅच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को तलब किया गया, कार्यक्रम की मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार भी उपस्थित थी। डॉ. छत्रपाल ने चालानी कार्रवाई के लिए सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव को निर्देशित किया, जिसके बाद परिसर में उपस्थित लोगों की दोबारा तलाशी ली गई और एक और गुटखाबाज धर दबोचा गया। -
विधायक श्री चन्द्राकर ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामहासमुंद 26 जून :प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं वन मंत्री श्री मो. अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा महासमुन्द जिले के शहरी क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के लिए निःशुल्क पौधों की घर पहुॅच सेवा प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जिला पंचायत महासमुन्द के द्वारा मनरेगा के माध्यम से तैयार पौधों को निःशुल्क प्रदाय की व्यवस्था की शुरूआत की गई है। वन विभाग द्वारा रोपण की व्यवस्था के लिए गड्ढा खोदना, कार्बनिक खाद एवं जीवामृत का प्रयोग कर पौधों को रोपने के लिए मजदूर भी रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस श्रम साध्य कार्ययुक्त सामग्री के लिए 10 रूपए का न्यूनतम शुल्क प्रति पौधा रखा गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत फलदार, शोभादार पौधों को अपने बाड़ी, आंगन या घर के सामने लगाया जा सकता है।महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्री कुणाल चन्द्राकर एवं वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, उप वनमण्डलाधिकारी श्री एस.एस. नाविक, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री मोहनदास मानिकपुरी सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा पौधा वितरण प्रभारी श्री नवीन शर्मा 9981346971 एवं अन्य नंबर 6263734763, 9977483109 प्रकाशित किये गये है जो वाहन के फ्लैक्स में भी अंकित है। इस फोन नंबर पर संपर्क करने से संबंधित व्यक्ति के घर तक पौधा प्रदाय किया जाएगा। - किसान बाड़ी में हरी सब्जियों के साथ फल-फूल का कर रहे पैदावारबाड़ी में सब्जी-भाजी के उत्पादन के लिए किसानों को किया जा रहा हैं प्रोत्साहित
महासमुंद 26 जून : राज्य सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत् नरवा का जीर्णोद्धार, घुरूवा में खाद निर्माण और बाड़ी में सब्जी-भाजी के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं गौठान को बहुउद्देशीय केन्द्र के रूप में विकासित किया जा रहा है। गौठान में महिला स्व-सहायता समूह को दायित्व सौंपे गए हंै। गौठान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा जैविक खाद निर्माण, फेंसिंग पोल का निर्माण, सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिले में डी.एम.एफ. मद से बाड़ी फल-फुल रही है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री निदान सिंह कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार का बाड़ी अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषक अपने निवास स्थान के समीप उपलब्ध भूमि पर फल, सब्जी एवं पुष्प की खेती कृषकों द्वारा कराया जाना ही सुराजी गांव योजना अंतर्गत बाड़ी निर्माण की परिकल्पना का मुख्य आधार है।
जिले में बाड़ी विकास का लक्ष्य
जिले में वर्ष 2019-20 में राज्य पोषित पोषण बाड़ी विकास योजना अंतर्गत 1332 लक्ष्य प्रदाय किया गया है, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। डी.एम.एफ. बाड़ी अंतर्गत जिले में चार हजार लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमेें जिले में कुल चार हजार बाड़ी निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत बाड़ी में भिण्डी, बरबट्टी, मिर्च, अमारीभाजी, बैंगन, टमाटर, लौकी एवं करेला की फसल ली गई है, जिसमेें चार हजार डी.एम.एफ. बाड़ियों के कृषकों द्वारा स्वयं के परिवार केे लिए ताजे सब्जी के रूप में उपयोग करने के साथ ही शेष अनुमानित एक हजार 200 मीट्रिक टन सब्जी का उत्पादन कर एक करोड़ 80 लाख रूपए से अधिक आय स्थानीय बाजारों में विक्रय कर प्राप्त किया गया हैं। जो कोरोना संकट के समय किसानों के लिए लाभदायक साबित हुआ हैं।
सब्जी बीज की व्यवस्था
बाड़ी में रोपण के लिए गुणवत्तायुक्त बीज टमाटर-20 किलोग्राम, मिर्च-5 किलोग्राम, बैंगन-20 किलोग्राम, बरबट्टी-100 किलोग्राम, लौकी-160 किलोग्राम, भिण्डी-800 किलोग्राम, अमारीभाजी-67 किलोग्राम एवं करेला-160 किलोग्राम की व्यवस्था विभाग द्वारा प्रमाणित संस्था से क्रय कर बाड़ियों में वितरण कराया गया है। जिसका रोपण जिले के बाड़ी कृषकों द्वारा किया गया है और सब्जी उत्पादन कार्य लिया जा रहा है।
खाद दवाई की व्यवस्था
जिले में संचालित राज्य पोषित पोषण बाड़ी विकास योजना अंतर्गत एक हजार 332 बाड़ी में वितरण के लिए गोठानों में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट का क्रय किया जा रहा है। जिसके तहत् अभी तक 485.40 क्विंटल खाद 04 लाख 12 हजार 590 रूपए से अधिक का उद्यानिकी विभाग द्वारा क्रय कर बाड़ी कृषकों को वितरण किया गया है। डी.एम.एफ. अंतर्गत स्वीकृत चार हजार बाड़ियों में एजाडिरेक्टिन चार हजार नग, कार्बेन्डाजिम, चार हजार नग दवाई का वितरण किया गया है। बाड़ी अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कराया जाना ही सुराजी गांव योजना अंतर्गत कृषक के निवास स्थान के समीप उपलब्ध भूमि बाड़ी निर्माण की परिकल्पना है। -
महासमुंद 26 जून : महासमुंद जिले में अब तक 351.7 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 26 जून 2020 को 17.0 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 37.0 मि.मी, बसना तहसील में 48.0 मि.मी., बारिश दर्ज की गई है। - महासमुंद 26 जून : जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए महासमुंद जिले के सभी विकासखण्डों में 11 जनवरी-2020 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2020 के नतीजे एवं कक्षा-9वीं में रिक्त 05 सीट के लिए 08 फरवरी 2020 को आयोजित लेटरल एंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रशांत जी रहाटे ने बताया कि कक्षा-6वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप से चयनित 80 विद्यार्थियों की सूची एवं कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप से चयनित 05 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।
कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, तो वे नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाईट www.navodaya.gov.in से एडमिशन नोटिफिकेशन में जाकर प्रपत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर संबंधित व्यक्ति एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर [email protected] विद्यालय के मेल आई डी में सम्पूर्ण प्रपत्र स्केन कर 01 जुलाई से 05 जुलाई 2020 तक अनिवार्य रूप से भेजें। यदि मेल के माध्यम से उक्त प्रपत्र भेजने में कोई कठिनाई हो तो निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकते हैं तथा जिन विद्यार्थियों का कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु चयन हुआ है वे 22 जून से 30 जून 2020 के मध्य सम्पूर्ण दस्तावेजों को उक्त मेल आईडी में मेल करेंगे ।
जो अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाना नहीं चाहते हैं तो वे अपना असहमति पत्र इसी मेल आई-डी में निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं ताकि प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के रिक्त सीट की जगह प्रतीक्षारत् सूची मंगाई जा सके। -
महासमुंद 25 जून : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के क्वारन्टीन केंद्रों में अस्थाई रूप से ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को लेकर जागरूकता-जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला चिकित्सालय के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव द्वारा बसना विकासखण्ड के ग्राम बोहरपारा बसना एवं सिंघनपुर तथा सरायपाली के पांच क्वांरन्टीन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तनाव प्रबंधन एवं तंबाकू नशा उन्मूलन के संबंध में जागरूकता जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रवासी मजदूरों को बताया गया कि कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा तंबाकू उत्पादों के सेवन से और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में उन्हें नशे की बुरी आदत का तत्काल त्याग कर देना चाहिए। इसके लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से हल्का व्यायाम, योग और प्राणायाम का अभ्यास करने के साथ-साथ हरी मिर्च एवं खट्टी चीजें जैसे नींबू इत्यादि का सेवन करने की भी सलाह दी गई। -
युवक को जुर्माने के तौर पर देने पड़े दो सौ रुपए
महासमुंद 25 जून : जिला चिकित्सालय को पूर्णतः तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित करने की मुहिम में निरंतर समझाइश और चालानी कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र ने जिला चिकित्सालय के प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर तंबाकू जामा तलाशी बक्से रख आए थे। यहाँ रोजाना की जा रही जांच पड़ताल में आज एक बार फिर चालानी कार्रवाई की गई। ओपीडी के समय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण दल के कर्मचारियों सहित चिकित्सालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने परिसर के सभी वार्डों में निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्राम कोसमखूंटा से आए एक युवक को चिकित्सालय के पहले माले में स्थित बरामदे के कोने में गुटखा खाकर थूकते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जिस पर उसे परिसर के तंबाकू मुक्त होने की जानकारी देते हुए दो सौ रुपए का अर्थदंड लगाते हुए चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र की मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। सुरक्षाकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। -
महासमुंद 25 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक व्यक्तियों के परिवारजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सरायपाली विकासखंड के ग्राम नानकपाली निवासी कुमारी रजनी भोई की मृत्यु 02 सितम्बर 2017 को तालाब के पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री वेद कुमार भोई को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई ह। - महासमुंद 25 जून : जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए महासमुंद जिले के सभी विकासखण्डों में 11 जनवरी-2020 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2020 के नतीजे एवं कक्षा-9वीं में रिक्त 05 सीट के लिए 08 फरवरी 2020 को आयोजित लेटरल एंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रशांत जी रहाटे ने बताया कि कक्षा-6वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप चयनित 80 विद्यार्थियों की सूची एवं कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु अस्थायी रूप से चयनित 05 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।
कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, तो वे नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाईट www.navodaya.gov.in से एडमिशन नोटिफिकेशन में जाकर प्रपत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर संबंधित व्यक्ति एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर [email protected] विद्यालय के मेल आई डी में सम्पूर्ण प्रपत्र स्केन कर 01 जुलाई से 05 जुलाई 2020 तक अनिवार्य रूप से भेजें। यदि मेल के माध्यम से उक्त प्रपत्र भेजने में कोई कठिनाई हो तो निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकते हैं तथा जिन विद्यार्थियों का कक्षा-9वीं में प्रवेश हेतु चयन हुआ है वे 22 जून से 30 जून 2020 के मध्यम सम्पूर्ण दस्तावेजों को उक्त मेल आईडी में मेल करेंगे ।
जो अभिभावक अपने पाल्य, पाल्या को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाना नहीं चाहते हैं तो वे अपना असहमति पत्र इसी मेल आई-डी में निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं ताकि प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के रिक्त सीट की जगह प्रतीक्षारत् सूची मंगाई जा सके। - महासमुंद 25 जून : महासमुंद जिले में अब तक 334.7 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 25 जून 2020 को 1.2 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 2.2 मि.मी, पिथौरा तहसील में 3.8 मि.मी., बारिश दर्ज की गई है।