- महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि संदिग्ध मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लहरौद एवं ग्राम बंजारीडीपा, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम दारगांव एवं कसहीबाहरा तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम पलसापाली के मरीजांे की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए इन सभी ग्राम के चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाईकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विकासखण्डों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं।
- महासमुंद : एक्सटेंशन रिफाॅर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत राज्य, जिला और विकासखण्ड तीनों स्तर के उन्नत कृषक पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई है। यह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में चयनित कृषकों को राज्य स्तर पर 50 हजार, जिलों में 25 हजार और विकासखण्ड में 10 हजार रूपए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।उपसंचालक कृषि से मिली जानकारी के अनुसार एक्सटेंशन रिफाॅर्म (आत्मा) के तहत यह पुरस्कार राज्य स्तर पर धान के लिए 2, दलहन, तिलहन हेतु 2, उद्यानिकी के क्षेत्र में 2, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए 2-2 कृषकों का चयन किया जाएगा। चयनित कृषकों को प्रति कृषक 50 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।जिला स्तर पर धान हेतु 2 दलहन-तिलहन के क्षेत्र में 2, उद्यानिकी के लिए 2 पशुपालन और मत्स्य पालन हेतु 2-2 चयनित कृषकों को प्रति कृषक 25 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।विकासखण्ड स्तर पर धान के लिए 1, दलहन-तिलहन 1, उद्यानिकी 1, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में 1-1 चयनित कृषकों को प्रति कृषक 10 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।इच्छुक कृषक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिला व विकासखंड स्तरीय संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों या डाक से जमा कर सकता है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख अगले माह की 31 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए जिले के कृषि अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है ।
- श्री कवासी लखमा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के जरिए हुए बैठक में शामिलसुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ गोधन न्याय योजना और कोविड-19 के कामों कोप्रथम प्राथमिकता दें: प्रभारी श्री लखमावार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावों का अनुमोदन
महासमुंद: प्रभारी मंत्री एवं जिला खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री कवासी लखमा ने आज राजधानी रायपुर से वीडियों काॅफ्रेसिंग के जरिए शासी परिषद की बैठक ली। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जिले के विकास के लिए विभागवार तैयार की गई कार्ययोजना एवं नियमों में नवीन संशोधन के बारें में पावर प्वाईंट पे्रजंेटंशन के जरिए परिषद के सदस्यों को जानकारी दी। बाद में विभागवार वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2015-16 से लेकर 2018-19 तक की जिला खनिज न्यास संस्थान की आडिट रिपोर्ट एवं 2015-16 से लेकर 2019-20 तक के वार्षिक कार्य योजनाओं का भी अनुमोदन हुआ । चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की यह पहली बैठक थी । बैठक में न्यास के सदस्य जिले के चारों विधायक सर्वश्री विनोद चन्द्राकर, द्वारिकाधीश यादव, देवेन्द्र बहादुर सिंह और किस्मत लाल नंद और जिला प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय सहित शासी परिषद के अधिकारीगण उपस्थित थे।जिला खनिज न्यास के अध्यक्ष श्री कवासी लखमा ने प्रस्तावित कार्य योजना को जिले के चहुंमुखी विकास बताया। उन्होनंे प्रजेंटेंशन कार्य योजना की सराहना की और कहा कि खनन प्रभावित गांवों के सरपंचों से लेकर जिले के मंत्री और विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य प्रस्ताव का भी ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि खनिज न्यास की राशि खनन से प्रभावित लोगों के अलावा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य,महिला बाल विकास के जनहित के कामों के साथ महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के कार्य आंगनबाड़ी, सुपोषण के अलावा गोधन न्याय योजना, कोरोना कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के कामों को प्रथम प्राथमिकता बताया। उन्होंने गोठाानों को ग्रामीणों की आजीविका के सशक्त माध्यम के रूप में विकसित करने पर बल दिया। बैठक में मंजूर हुए सभी प्रस्तावों के क्रियान्वयान के साथ-साथ समुचित निगरानी कर सुनिश्चित ढंग से समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होेंने अधूरे कामों को भी जल्द पूरा करने कहा।कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में वर्ष 16-17 के कामों की प्रगति का ब्यौरा देते हुए बताया कि 288 काम पूरे हो गये। एक भी काम शेष नहीं है। वर्ष 17-18 के सिर्फ दो काम लंबित होने की बात की, जिसे पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा 18-19 के 66 कार्य पूर्ण होने की बात बतायी। इसके अलावा वर्ष 19-20 के सात काम प्रगतिरत् तथा एक काम पूर्ण होने से अवगत कराया। - महासमुंद : उद्योग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार में धान उपार्जन केन्द्र में पक्का चबुतरा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि चबुतरा निर्माण से किसानों से खरीदें गए धान को सुरक्षित और बेहतर तरीके से रख-रखाव होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपार्जन केन्द्रों में पक्के चबुतरें का निर्माण किया जा रहा हैं। अब बेमौसम बारिश होने से खरीदा गया धान खराब नहीं होगा। पहले बिना चबुतरें के जमीन पर रखें धान को बारिश में भींगने और खराब होने का डर बना रहता था। इस अवसर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद चन्द्राकर सहित जनपद प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य सरकारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।जिले के सभी 68 धान उपार्जन केन्द्रों में 461 पक्का चबुतरा का निर्माण किया जा रहा हैं। धान खरीदी केन्द्रों के लिए महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत् 25-25 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई हैं। उपार्जन केन्द्रों में चबुतरा बन जाने से आगामी धान खरीदी सीजन में किसान का धान बेमौसम बारिश से खराब नहीं होगा।
- खरीदें गए गोबर की मिलेगी ईमानदारी के साथ पूरी कीमत: उद्योग मंत्री श्री लखमामंत्री बोलें गौठानों के रख-रखाव में हम सबकी भागीदारी हो
महासमुंद: राज्य सरकार पशु पालकों से खरीदें गए गोबर की ईमानदारी के साथ पूरी कीमत देगी। सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया और 250 रूपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदा। छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के किसान आजादी से पहले भी हरेली पर्व पूरे उत्साह से मनाते हुए आ रहा हैं। आज के इस शुभ दिन पर मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना बनाई। जिसका आज पूर प्रदेश में शुभारंभ हुआ। उक्त बातें आज महासमुंद जिले के ग्राम कछारडीह गौठान मंे योजना का शुभारंभ करते हुए वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहीं। मंत्री श्री लखमा ने गाय को हरा चारा खिलाकर और खेतीं किसानी से जुड़े औजारों की पूजा कर योजन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस गौठान का उद्घाटन भी मेरे हाथों हुआ और इस गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ अवसर पर मैं आया हॅू। इस गाॅव से अब मेरा नया नहीं पुराना नाता हो गया हैं। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि यह देश की अकेली ऐसी सरकार है जिसने हरेली, तीजा, विश्व आदिवासी दिवस, छठ पूजा सहित अन्य त्यौहारों पर शासकीय अवकाश घोषित किया ताकि आमजन के साथ सरकारी कर्मचारीं भी त्यौहारों को उत्साह के साथ मनाएॅ। मंत्री ने पारम्परिक ढोल बजाकर नृत्य किया। उन्होंने गेढ़ी प्रतियोगिता में विजयी बच्चों पुरस्कार दिए।प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने गौठान में गाय को हरा चारा खिलाकर योजना का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर गौठान मंे आधे क्विंटल से ज्यादा गोबर खरीदा। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत गोधन न्याय योजना की शुरूआत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार पशु पालकों से 02 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी। अगर गौपालक गौठान में ले जाकर नहीं बेचता और वो अपने घर से गोबर बेचता हैं तो परिवहन व्यय काटकर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर ईच्छुक किसानों को उचित मूल्य 08 रूपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध करायेगी । इससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे और जैविक खेतीं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा गौठान समितियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित हम सबकी यह भागीदारी होनी चाहिए ताकि गौठानों का बेहतर रख-रखाव हो सकें। जिससे गौठान में मवेशियों को चारा-पानी के साथ-साथ पेड़ो की छाया मिलें।प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के दिनभर चली कार्यक्रम में उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने सिरपुर राम गमन पथ के किनारें पीपल का पौंधा लगाया। उनके साथ उपस्थित अतिथियों ने भी फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाएं। इसके बाद मंत्री जिले के बकमा गौठान में गोधन न्याय योजना शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां भी उन्होंने फलदार आम का पौंधा लगाया। मंत्री ने दोनों गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई जा रही सामग्रियों का स्टाॅल का भी अवलोकन किया। उन्होंने बनाई गई सामग्रियों की तारीफ की। कछारडीह गौठान मंे समूह की महिलाओं ने हाथों से बनाई गई राखी मंत्री सहित अतिथियों को बाॅधीं और भाई बहन के रिश्तें को मजबूत किया। शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ऊषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य सरकारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - धान उर्पाजन केन्द्र चबूतरा का भी करें लोकार्पण
महासमुंद 19 जुलाई 2020 : महासमंुद जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल सोमवार 20 जुलाई को रायपुर से प्रातः 10.30 बजे महासंमुद के कछारडीह पहुंचेगे। वहां वे प्रातः 11.30 बजे गोधन न्याया योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री लखमा 12.20 बजे सिरपुर पहुंचंेगे। वहां वे रामवन गमन पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री श्री लखमा बकमा में दोपहर 2.20 बजे गोधन न्याया योजना का शुभारंभ करेंगे। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा अपरान्ह 3.20 बजे महासमुंद के बरोण्डाबाजार में धान उपार्जन केन्द्र के चबूतरा का भी लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री कवासी लखमा शाम 4ः00 बजे वापस रायपुर लौट जायेंगे । - महासमुंद 19 जुलाई 2020 : भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर भाईयों की कलाई पर राखी सजाने हेतु स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा हैं।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम पंचायत कछारडीह, रायतुम, मंुगाशेर एवं कांपा में श्री कृष्णा, उगता सूरज, राधा कृष्णा एवं सारदा समूह के सदस्यों द्वारा राखी तैयार किया जा रहा है। स्थानीय बाजार में समूह द्वारा बनाई गई राखीं को 10 रूपए से लेकर 50 रूपए तक बेचा जा रहा हैं। जिले के अलावा आसपास के जिलो में भी समूह महिलाओं द्वारा बनाई गई राखीं की अच्छी खासी मांग हैं।घरेलू कार्य के साथ-साथ समूह महिलाओं द्वारा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई के छोट-छोटे कार्य भी कर रही हैं। इससे उनके आमदनी में पहले से ज्यादा इजाफा हो रहा हैं। ये महिलाएँ त्यौहार एवं मौसम के अनुरूप भी कार्य कर, अपने आर्थिक स्थिति सुुदृढ़ कर रहीं हैं। समूह के महिलाओं को समय-समय पर आजीविका संबंधी कार्यो की जानकारी ए.डी.ई.ओ., पी.आर.पी. के माध्यम से दिया जाता है।े
- कल सोमवार का दिन किसान, गो-पालकों के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार होगामहासमुंद 19 जुलाई 2020 : सावन के कृष्ण पक्ष अमावस्या को छत्तीसगढ़ के किसानों का सबसे बड़ा पर्व ‘‘ हरेली‘‘ कल सोमवार 20 जुलाई को मनाया जाएगा। शहरों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली की धूम नजर आयेगी। इस पर्व में कोविड-19 के चलते कुछ फर्क पड़ सकता है। लेकिन कल सोमवार का दिन किसान, गो-पालको के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार होगा। इसी दिन छत्तीसगढ़ की महत्पूर्ण ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ की शुरूआत होगी। हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ किसान अपनी खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते है, वही घरों में छत्तीसगढ़ पकवान भी बनाये जाते है। साथ ही किसान अपने-अपने कुल देवताओं की पूजा-अर्चना करते है। इस दिन बच्चों और युवाओं में भी बड़ा उत्साह देखा जाता है । वे गेड़ी चढ़ने का आनंद लेते है।आबकारी, उद्योग एवं प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जिले में महासमंुद जिले के ग्राम कछारडीह से ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे। जिले की 76 गोठानों में दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जायेगी। घर से दिये जाने वाले गोबर की कीमत परिवहन काट कर दी जायेगी। जिले में 241 गौठान स्वीकृत है। जिसमें से 103 बन कर तैयार है। शेष निर्माणाधीन है। लोकसभा सांसद एवं जिले के क्षेत्रीय विधायक अपनी सुविधानुसार समय पर गौठानों में योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना से पशुपालकों की आय में इजाफा होगा । गोपालक अपने इच्छा से गौठान में जाकर या अपने घर से गोबर बेच सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पशुओं के खुले में चरने में रोक लगेगी। इससे किसानों की फसल को नुकसान भी नहीं होगा ।मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री भूपेश बधेल ने हरेली 2019 को उत्सव के रूप में मनाया । मुख्यमंत्री ने श्री बघेल ने ‘‘हरेली‘‘ पर्व पर छुट्टी की घोषणा की। यह पहला मौका था जब हरेली के उत्सव में ग्रामीणों व किसानों के हर कोई शामिल हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य में त्यौहारों की शुरूआत ‘‘हरेली‘‘ पर्व से होती है। इसी दिन छत्तीसगढ़ के किसान खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते है। गाय-बैलों की भी पूजा की जाताी है। इस दिन गैड़ी सहित अन्य तरह के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है। शहरों और ग्रामीण लोग अपने-अपने घरों के दरवाजों पर नीम की पत्ती, लगाते है। ऐसी मान्यता है कि बारिश में संक्रमण न फैलीे इसे लिए नीम की पत्ती लगाते हे।
- अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चिित करें: डाॅ. मित्तलमहासंमुद 19 जुलाई 2020 : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने आज यहां जिले के सभी पांचों विकासखण्डों महासमुंद, बसना, सरायपाली, पिथौरा और बागबाहरा के जनपद पंचायत, कृषि और पशु चिकित्सा अधिकारियों से कल सोमवार ‘हरेली पर्व से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण योजना ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ की तैयारियों की वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ के शुभारंभ पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव आदि के लिए शासन की जारी गाईड लाइन का पूरा ध्यान रखने की बात कही। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत, कृषि और पशु चिकित्सा जिला अधिकारी उपस्थित थे ।डाॅ. रवि मित्तल ने कहा कि राज्य शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। शासन द्वारा इस योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही जारी दिशा-निर्देशों का सही-सही पालन करें। डाॅ. मित्तल ने कहा कि कल सोमवार 20 जुलाई को ‘‘हरेली‘‘ पर्व के दिन जिले में यह ‘‘गोधन न्याय योजना’’ प्रथम चरण में 76 गौठानों में आरंभ होगी। द्वितीय चरण में यह योजना सभी जिले की सभी 241 गोठानों में शुरू की जाएगी। उन्होनंे कहा कि कल हरेली पर्व से शुरू होने वाले इस योजना में गौठान समिति के अध्यक्ष, सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यह सुनिश्चित किया जाये। गौठानों में पौधा रोपण भी किया जाये। वर्मी बैड प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये।मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. बारी-बारी से जिले के सभी विकासंखडों के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित कृषि एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों से गोबर क्रय, घर से गोबर ढुलाई, गोबर माप के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट तैयार आदि करने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोबर को संग्रहित कर इसका उपयोग किया जायेगा। गोबर क्रय राशि का भुगतान निर्धारित दिवस के भीतर गौठान समिति द्वारा संबंधित गौ-पालकों को किया जाएगा। शुरूआत में गोबर माप के लिए परम्परागत रूप से घमेला या टोकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। गौठान में अद्र्वठोस गोबर दो रूपए और घर से क्रय किया जाने वाला गोबर निर्धारित परिवहन व्यय काट कर क्रय किया जाएगा। अगर गौ-पालक गौठान में गोबर लाकर देता है, तो दो रूपए की दर से क्रय किया जाएगा।डाॅ. मित्तल ने कहा कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार के लिए स्थानीय ईच्छुक स्व-सहायता समूह को चिन्हांकित करने की बात कही।ं उन्होनंे कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गौठानों के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी गौठान समिति से चर्चा कर योजना को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। डाॅ. मित्तल ने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
-
महासमुंद 17 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने एक कन्टेंनमेंट जोन को मुक्त कर दिया हैं। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। तहसील सरायपाली अंतर्गत ग्राम सिंघोड़ा को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया हैं। तहसील सरायपाली के ग्राम सिंघोड़ा को पिछले महीने की 16 तारीख को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछले 28 दिनों से ग्राम सिंघोड़ा कन्टेनमेंट क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज ग्राम सिंघोड़ा कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमंेट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। -
महासमुंद 17 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने पिथौरा के ग्राम सांकरा एवं महासमुंद के ग्राम नांदगांव में कोरोना पाॅजिटीव केस मिलने पर इसे कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया हैं। जोन में समुचित कार्रवाई एवं जरूरी व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इंसीडेन्ट कमांडर बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी श्री कुणाल दुदावत एवं महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार चन्द्रवंशी को बनाया गया हैं। कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं आवागमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नारद कुमार सूर्यवंशी एवं श्री पुपलेश कुमार, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत पिथौरा के प्र.मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान एवं महासमुंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तारम, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा डाॅ. तारा अग्रवाल एवं महासमुंद डाॅ विपिन कुमार राय, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक पिथौरा श्रीमती संगीता साहू एवं महासमुंद श्रीमती शशि जायसवाल, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा श्री के.के ठाकुर एवं महासमुुंद श्रीमती एस. चन्द्रसेन, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार पिथौरा श्री टीकाराम देवांगन एवं महासमुंद श्री मूलचंद चोपड़ा होंगे।
कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद 17 जुलाई : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजों का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सांकरा एवं महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम नांदगांव के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम ग्राम सांकरा एवं ग्राम नांदगांव के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें ग्राम सांकरा के उत्तर दिशा में जगतराम का मकान, दक्षिण दिशा में गली जलिंधर का मकान, पूर्व दिशा में विष्णु मनोहर का खेत एवं पश्चिम दिशा मंे गली मस्जिद शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम नांदगांव के उत्तर दिशा में मानिक का मकान, दक्षिण दिशा में गली एवं अश्वनी धीवर की बाड़ी, पूर्व दिशा में बलराम चन्द्राकर का मकान एवं पश्चिम दिशा मंे मनीष चन्द्राकर का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी। -
तंबाकू नियंत्रण पर जोर देते हुए आवश्यक कार्रवाई तेज
महासमुंद 17 जुलाई : जिले के समस्त चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने के लिए हाल ही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने तंबाकू नियंत्रण पर जोर देते हुए आवश्यक कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके परिपालन में गुरुवार 16 जुलाई को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार सहित जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी औचक निरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली पहुंचे। यहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसके उपरांत जांच-पड़ताल शुरू कर मरीज एवं उनके परिजनों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों की जमा-तलाशी ले कर जागरूकता लाने का अभ्यास दोहराया गया। इस दौरान विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री टी.आर. धृतलहरे ने भर्ती मरीज के एक परिजन को जेब में तंबाकू गुटखा रखे हुए पकड़ा। जिन्होंने औचक निरीक्षण का स्वागत करते हुए स्वस्फूर्त हो कर अपने पास रखे तंबाकू उत्पाद, चिकित्सालय भवन में स्थापित की गई तंबाकू निषेध पेटी में जमा किए। इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाॅय एवं लिपिकीय कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। -
महासमुंद 17 जुलाई : महासमुंद जिले में दो व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें एक कोराना संक्रमित व्यक्ति कुम्हार पारा संकरा ब्लाॅक पिथौरा और दूसरा वार्ड ममक 17 ग्राम नांदगाॅव विकासखण्ड महासमुंद का हैं। इन दोनों का इस महीने 12 एवं 13 तारीख को रैंडम सैंपल लिया गया था। जिसे जाॅच हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजा गया था। संबंधित संस्थान द्वारा जांच के बाद मामले की कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट की कल देर रात सूचना जिला प्रशासन को दी है। प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई हैं। ये दोनों व्यक्ति स्थानीय निवासी हैं, जिन्हें उचित ईलाज हेतु राजधानी रायपुर के अस्पताल भेजा गया हैं। -
सबसे ज्यादा बारिश बागबाहरा विकासखंड में
महासमुंद 17 जुलाई :महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 17 जुलाई तक 595 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 741.6 मिलीमीटर बारिश बागबाहरा तहसील में हुई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना तहसील में 697 मिलीमीटर, सरायपाली में 679 मिलीमीटर, महासमुंद में 484 मिलीमीटर और पिथौरा में सबसे कम 374 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।बतादें कि जिले की सभी पांच तहसीलों में मानसून की संभावित औषत वर्षा सबसे अधिक बसना तहसील में 1268.7 मिलीमीटर महासमुंद की 1265.8 मिलीमीटर सरायपाली की 1225.6 मिलीमीटर पिथौरा की 1172.8 मिलीमीटर और सबसे कम बागबाहरा तहसील की 1026.9 मिलीमीटर है। इस प्रकार मानसून के दौरान जिले की औषत वर्षा 1192 मिलीमीटर है। -
आवेदकों की सुविधा के लिए तिथि में बढ़ोतरी
महासमुंद 17 जुलाई : जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के चार रिक्त प्रबंधक पद बढ़ाईपाली, बसना, मोहनमुड़ा एवं राजासेवैया के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुुलाई थी। आवेदकों की सुविधा के लिए तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया हैं। ईच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा जिला यूनियन महासमुन्द में भेजना होगा। इसके अलावा आवेदक संबंधित समिति कार्यालय में स्वयं जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी संबंधित प्राथमिक वनोपज समिति से प्राप्त कर सकते हैं। - ग्रामवासियों के साथ मिलकर विकास की योजना बनाने एवं काम करने की जरूरत: श्री मुरूगन
महासंमुद 16 जुलाई : अनुसूचित जनजाति परम्परागत निवासी वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं यथा संशोधित नियम 2012 के तहत विगत बुधवार को यहां वन विद्यालय में संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन विषय पर आधारित थी। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री के. मुरूगन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि वनांचल क्षेत्रों में माॅडल सामुदायिक वन अधिकार क्षेत्र विकसित करने पर बल दिया। उन्होनंे पारंपरिक सीमा के अन्तर्गत वनों का संरक्षण, पुर्नजीवन एवं प्रबंधन करने की बात कही। श्री मुरूगन ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अब गांव और वन के विकास के लिए सरकारी विभागों और ग्रामवासियों के साथ मिलकर विकास की योजना बनाने एवं काम करने की जरूरत हैं।
मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक ने वन अधिकार मान्यता अधिनियम की मूल अवधारणाओं के बारे में बताया गया। जिला बलौदाबाजार के वनमण्डलाधिकारी श्री आर.के तिवारी ने प्रशिक्षाणर्थियों को कम्प्यूटर आधारित प्रजेन्टेशन के जरिए अधिनियम की विभिन्न धाराओं, प्रावधान एवं दावा आपत्तियों के निराकरण के साथ ही अन्य जरूरी बातों को समझाया और बताया गया। कार्यशाला में रायपुर वृत्त महासमुंद सहित गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार और रायपुर के वनमण्डलाधिकारी उपस्थित थे। वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय से सभी का आभार व्यक्त किया। -
संक्रमण से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर उपयोगी होगा: कलेक्टर श्री गोयल
महासमुंद 16 जुलाई : बढ़ते संकट को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक महासमुंद ने जिला अस्पताल को एक पोर्टेबल वेंटिलेटर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के हाथों उपलब्ध कराया। पोर्टेबल वेंटिलेटर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे और सिविल सर्जन डाॅ. आर. के. परदल ने ग्रहण किया। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अनूप कुमार वासवानी ने बताया कि पूरे देश के सभी जिला चिकित्सालयों में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनहित में जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण सहयोग के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री गोयल ने वेंटिलेटर को प्रदान करते हुए कहा कि यह जाहिर है कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है और अभी के हालात को देखते हुए वेंटिलेटर की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। वेंटिलेटर कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को सांस लेने में मदद करेगी। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आईसीयू में पहले से भर्ती अन्य बीमारियों के रोगियों के ईलाज में उपयोग होगा। संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने इस बात को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझी। यह उनका सराहनीय काम है, कि हम सरकार के प्रयास में मदद करें। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर छोटा होने के कारण ऐसे पीड़ित मरीजों के पास लाने-ले जाने में सुविधा होगी और यह जगह भी कम लेगा। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण उपस्थित थे । -
महासमुंद 16 जुलाई : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बागबाहरा अनुविभाग क्षेत्र बागबाहरा नगर और कोमाखान, खल्लारी, तेंदुकोना क्षेत्र में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समझाईश एवं जुर्माना की कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं नगरीय निकाय के संयुक्त टीम ने आज गुरूवार को 126 लोगांे पर सार्वजनिक स्थानों बिना माॅस्क के पाए गए लोगों पर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उन्होंने और दुकानदारों को भी मास्क के उपयोग करने की सलाह दी गई। -
उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए 24 जुलाई तकअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पिथौरा में आवेदन जमा कर सकते है
महासमुंद 16 जुलाई : पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायतों का निर्माण किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.एस. मरकाम ने बताया कि निरस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत माटीदरहा में शासन के निर्देशानुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य कि दुकान का आबंटन किया जाएगा। ग्राम पंचायतांे में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण ) आदेश 2016 के तहत् विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों , ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजांे के साथ आमंत्रित किए गए है वे संस्था विहित प्रारूप एक में अपने आवेदन पत्र 24 जुलाई 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। इनमें ग्राम पंचायत डोंगरीपाली (छ.), सानटेमरी, राजपुर शामिल हैं। निरस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान माटीदरहा। चार ग्राम पंचायतो में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
महासमुंद 16 जुलाई : महासमुंद जिले में अब तक 589.0 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 16 जुलाई 2020 को 1.4 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 3.1 मि.मी., बागबाहरा तहसील में 4.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। -
महासमुंद 16 जुलाई : जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के चार रिक्त प्रबंधक पद बढ़ाईपाली, बसना, मोहनमुड़ा एवं राजासेवैया के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुुलाई थी। जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया हैं। ईच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा जिला यूनियन महासमुन्द में कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी संबंधित प्राथमिक वनोपज समिति से प्राप्त कर सकते हैं -
महासमुंद 15 जुलाई : जिला चिकित्सालय में अब तक जब्त किए गए तंबाकू उत्पाद आज दूसरी बार नष्ट किए गए। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के चिकित्सालय परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाने की मुहिम मे दैनिक जमा-तलाषी के साथ-साथ तंबाकू उत्पादों की जब्ती कर नष्ट करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज तक जिला चिकित्सालय परिसर से जब्त किए गए सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी एवं गुड़ाखू इत्यादि तंबाकू उत्पादों को जला कर शेष रह गए अपषिष्ट पदाथों सहित पाॅलीथीन आदि को गढ़ढ़ों में गाड़ कर नष्ट किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल स्वयं मौके पर उपस्थित हुए। डाॅ. वारे ने इस तरह की कार्रवाई को अनुकरणीय बताते हुए विकासखण्ड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे में भी अमल में लाने के निर्देष दिए। वहीं, डाॅ. परदल ने कोरोना वायरस और तंबाकू उत्पादों के खतरे के प्रति आगाह करते हुए चिकित्सालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने में निष्ठापूर्वक योगदान दे रहे सुरक्षाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मनोवैज्ञानिक परामर्षदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित नगर सैनिक श्री धनेष टण्डन, श्री महेंद्र बंछोर, सुरेखा यादव, प्रमोदनी भोई सहित सुरक्षा सुपरवाइजर श्री रमेष कुमार सिंह व सुरक्षाकर्मी श्री रणजीत नारंग, गिरजानंद साहू, श्री लाल कुमार साहू, श्री गिरीष कुमार, श्रीमती कौषल्या नारंग एवं लीला चंद्राकर उपस्थिति रहे।
सिगरेट के डिब्बे में मिला बीड़ी का बंडल
बुधवार को ही डाॅ. परदल ने एक युवक को बिना मास्क पहने चिकित्सालय में प्रवेष करते देखा तो संदेहास्पद स्थिति मे उसकी जमा-तलाषी ली गई। युवक की जेब से सिगरेट के डिब्बे में बीड़ी का बंडल मिला। ऐसे में, उसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू युक्त उत्पाद लेकर प्रवेष करने एवं सार्वजनिक स्थलों में इनके सेवन संबंधी प्रतिबंधात्मक नियमावली से अवगत कराया गया। नियम तोड़ते हुए पकड़े जाने पर युवक को पचास रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। -
महासमुंद 15 जुलाई : हाल ही में जिले में आरंभ हुई कोरोना जांच की सुविधा के साथ ही अब हर घंटे तेज गति से परिणाम प्राप्त होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज तक जिले के अलग-अलग विकासखण्डों से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के कुल 395 नमूने लेकर जिला स्तरीय कोविड लैब में ही जांचे और परखे गए। पायथोलाॅजिस्ट डाॅ. विपिन बिहारी अग्रवाल ने बताया कि विकासखण्डवार आंकलन अनुसार महासमुंद से 137, बागबाहरा से 95, पिथौरा से 24, बसना से 69 और सरायपाली से 70 नमूनों का परीक्षण हो चुका है। जिनमें से सभी के परिणाम ऋणात्मक मिले हैं।
दूसरी ओर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देषानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्षन में बनी इस जिला स्तरीय कोरोना लैब में हो रही सफलतापूर्वक जांच को देखते हुए राज्य का अमला इसकी परीक्षण क्षमता को और अधिक बढ़ाने की तैयारी में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे के अनुसार जल्द ही कोरोना जांच के लिए जिले को एक और ट्रू-नाॅट मशीन उपलब्ध हो जाने के आसार नजर आ रहे है।
पूलिंग से बढ़ी तीन गुना रफ्तार
कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि जिला स्तरीय कोरोना जांच लैब को पूलिंग की पद्धति से परीक्षण की अनुमति भी मिल गई है। यह तीन गुना समय की बचत कर और भी तेज गति से परिणाम उपलब्ध कराती है। दरअसल, इसमें एक साथ तीन संदिग्ध मरीजों के नमूने जांचे जा सकते हैं। परिणाम ऋणात्मक मिले तो तीनों नमूने ऋणात्मक होंगे, किंतु यदि धनात्मक प्रकरण प्राप्त हुआ तो तीनों नमूनो का पृथक रूप से चिन्हांकन कर बारी-बारी पुनः जांच एवं परीक्षण कर धनात्मक प्रकरण का पता लगाया जाता है। -
महासमुंद 15 जुलाई : कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 14 जुलाई को पोषण स्मार्ट गांव लाफिंन खुर्द मे कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण में 10 महिलाएॅ उपस्थित थी। कृषक महिलाओं ने कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर सामाजिक दूरी को बनाकर प्रशिक्षण में भाग लिया।
लांफिन खुर्द में विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ. श्रीमती निवेदिता पाठक द्वारा पोषण वाटिका में वर्षभर की योजना बताते हुए महिलाओं को वाटिका का ले आऊट बताया गया। प्रशिक्षण में कृषक महिलाओं को उत्तम थरहा की विशेषता, बीजोपचार तथा थरहा के लिये ऊँचा बेड बनाना, कद्दूवर्गीय सब्जियों के लिए मचान बनाना, पोषण वाटिका के प्रमुख अंग वर्मीकम्पोस्ट टांका की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सब्जी बीज के साथ बैगन व टमाटर की पौध कृषक महिलाओं को वितरित की गई। कृषक महिलाओं द्वारा 200 वर्ग मीटर की बाड़ी में वर्ष पर विटामिन व खनिज लवण से युक्त सब्जियांें का उत्पादन किया जाएगा। कृषक महिलाओं द्वारा पोषण वाटिका में केन्द्र द्वारा दिए फलदार पौधो आॅवला, मुनगा, सीताफल, आम, करौंदा के पौधों के साथ सब्जियां भी लगाया गया है।