- महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 894.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 19 अगस्त 2020 को 0.2 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- महासमुंद : प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डाॅ. मनिन्दर कौर द्विवेदी आज जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बरोण्डा बाजार और बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम ढोड़ और खल्लारी पहुॅचकर गिरदावरी कार्य की जमीनी हकीकत तथा प्रगति का जायजा लिया। इससे पहले वे ग्राम बरोण्डा बाजार में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की।उन्होंने स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मिट्टी से विभिन्न सजावटी और घरेलू उपयोग की सामग्री बनाई जाती है उसका अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से निर्माण एवं विक्रय उपरांत समूह को हुई आमदनी के बारें में जानकारी ली।स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि मिट्टी के सामग्रियों से बनाए गए सजावटी समानों की अच्छी बिक्री होती हैं। जिससे उन्हें लाभ प्राप्त होता हैं। इस पर डाॅ. द्विवेदी ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्यों को बारीकि से अवलोकन किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्दर नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के बैठक के दौरान कहा कि कोविड-19 के चलते निजी शालाओं द्वारा फीस वसूलने के संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश दिनांक 31 जुलाई 2020 के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय दिनांक 09 जुलाई 2020 का अक्षरशः पालन किया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी निजी विद्यालयों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। कोविड-19 के कारण निजी विद्यालय के शाला प्रबंधन द्वारा आॅनलाईन पढ़ाई, प्रोजेक्ट कार्य, परीक्षा, अन्य अकादमिक कार्यों की ऑनलाइन व्यवस्था किया जाए। सामान्य स्थिति होने तक पिछले सत्र के अनुरूप ट्यूशन फीस लिया जा सकता है।इस शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पिछले शैक्षणिक सत्र की फीस संरचना में कोई वृध्दि नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन की अवधि में ट्यूशन फीस के अतिरिक्त किसी भी मद की फीस की वसूली नहीं किया जा सकता है। यदि पालकों को किसी विद्यालय द्वारा ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई फीस की मांग कि जाती है या बाध्य किया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के फोन नम्बर 07723-223484 पर कार्यालयीन समय में फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते है।
- महासमुंद : जिले में कोरोना पॉजिटीव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसे रोकने एवं नियंत्रण में रखने के लिए सभी संभावित उपाय किया जा रहा है। गणेशोत्सव का आयोजन आगामी दिवसों में होना है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए गणेश उत्सव के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि पंडाल, मूर्ति स्थापना हेतु निर्देश मूर्ति की ऊंचाई एवं चैड़ाई 4×4 फीट से अधिक न हो, मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 10×10 फीट से अधिक न हो। पंडाल के सामने कम से कम चार हजार वर्ग फीट की खुली जगह हो, पंडाल एवं सामने चार हजार वर्गफीट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित न हो, मंडप, पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शकों एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये जाएंगे।
किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक न हो, मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर उसमें दर्ज किया जाए, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर उनका कांटेक्ट टेªसिंग किया जा सके। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति कम से कम 04 सीसीटीवी कैमरे लगाएगा ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। इसकी प्लेसमेंट स्थानीय पुलिस द्वारा तय की जाएगी। मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जाएगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित एवं समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हेण्डवाॅश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी। आयोजन स्थल पर थूकना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा, व्यक्ति अथवा समिति द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग हेतु, आगमन एवं प्रस्थान की पृथक से व्यवस्था, बांस बल्ली से बेरिकेटिंग कराकर कराया जाए।यदि कोई व्यक्ति, जो मूर्ति स्थापना स्थल पर जाने के कारण संक्रमित हो जाता है, तो ईलाज का संपूर्ण खर्च मूर्ति स्थापना करने वाला व्यक्ति अथवा समिति द्वारा किया जाएगा, पंडाल में धार्मिक किताबों, मूर्ति, मूर्तियों को पुजारी के अलावा अन्य किसी को छूने की अनुमति नहीं होगी, कंटेनमेंट जोन में मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं है। यदि पूजा की अवधि के दौरान भी उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है, तो केवल एक पुजारी जाकर पूजा कर सकता है एवं विसर्जन हेतु संबंधित क्षेत्र के इन्सीडेंट कमांडर (अनुविभागीय दण्डाधिकारी) के आदेश के पश्चात् ही विसर्जन की अनुमति दी जाएगी।
मूर्ति विसर्जन हेतु निर्देश
मूर्ति स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के भोज, भंडारा, जगराता आयोजन अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति स्थापना के समय, स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के दौरान प्रसाद, चरणामृत या कोई भी खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरण की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए एक से अधिक वाहन की अनुमति नहीं होगी, मूर्ति विसर्जन के लिए पिकअप, टाटाएस (छोटाहाथी) से बड़े वाहन का उपयोग प्रतिबंधित होगा। मूर्ति विसर्जन के वाहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी।
मूर्ति विसर्जन के लिए 04 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे एवं वे मूर्ति के वाहन में ही बैठेंगे पृथक से वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी, मूर्ति विसर्जन के लिए प्रयुक्त वाहन पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक रास्ते में कहीं रोकने की अनुमति नहीं होगी, विसर्जन के लिए इन्सीडेंट कमांडर (अनुविभागीय दण्डाधिकारी) द्वारा निर्धारित रूट मार्ग एवं तिथि एवं समय का पालन करना होगा शहर के व्यस्त मार्गों से मूर्ति विसर्जन वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी, विसर्जन के मार्ग में कहीं भी स्वागत, भंडारा प्रसाद वितरण, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी, सूर्यास्त के पश्चात एवं सूर्योदय के पहले मूर्ति विसर्जन के किसी भी प्रक्रिया की अनुमति नहीं होगी।
उपरोक्त शर्तों के साथ घरों में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति होगी। यदि घर से बाहर मूर्ति स्थापित किया जाता है, तो कम से कम 7 दिवस पूर्व संबंधित नगर पालिका, नगर पंचायत के कार्यालय में निर्धारित शपथ पत्र मय आवेदन देना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी से अभिमत प्राप्त करने के उपरांत ही मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देंगे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं सहरुग्णता वाले व्यक्ति को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश दिनांक 04 जून, 2020 के अंतर्गत जारी एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होगा तथा निर्देश के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत् कठोर कार्यवाही की जाएगी। - महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद जो की बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आर.से.टी. के संकाय सहायक ने बताया कि संस्थान के द्वारा पूर्णतः निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा हैं।जिसमें ग्रामीण व शहरी युवकांे के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) प्रशिक्षण 24 अगस्त 2020 से प्रारंभ किया जाएगा, जिले के ईच्छुक प्रशिक्षार्थी जो निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे शीघ्र पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटो तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हैं वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड क्रमांक 10 नगरपालिका सरायपाली को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया हैं। कोविड-19 पाॅजिटिव मिलने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था।घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से सतत् निगरानी पश्चात् कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है। उक्त वार्ड के कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश कल देर रात जारी कर दिए हैं।
- शत-प्रतिशत गिरदावरी कार्य सुनिश्चित किया जाए - कलेक्टर श्री गोयलकिसानों के पंजीयन कार्य भी तय समय पर करेंमहासमुंद : खरीफ के लिए गिरदावरी का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस कार्य को हर हालत में सितम्बर अन्त से पहले पूरा कर लिया जाये। हल्का पटवारी मौके पर वास्तविक रूप से गिरदावरी का कार्य करें साथ ही यह ध्यान रखें कि भू-स्वामी के नाम में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो।मुख्यमंत्री द्वारा गिरदावरी कार्य को अत्यन्त गंभीरता से लिया जा रहा है। शत्-प्रतिशत गिरदावरी कार्य सुनिश्चित किया जाए। उक्त बातें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान-मक्का खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन काम भी तय समय पर करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, सहित महासमुंद सहित सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र आवेदन की आॅनलाईन एन्ट्री की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि हर सप्ताह कम से कम 500 आवेदन की आॅन लाइन एन्ट्री होनी चाहिए। ताकि पात्र बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जा सके। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में गणेशोत्सव आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं नगरपालिका अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चिित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति की चैड़ाई और ऊंचाई 4ग4 अधिक न हो। मूर्ति विसर्जन हेतु जारी निर्देशों का भी पालन किया कराया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल और जन शिकायत (पीजीएन) में प्राप्त आॅन लाइन आवेदन के निराकरण की भी जानकारी ली।उन्होंने विभिन्न पेंशन योजना हितग्राहियों के आधार सीडिंग के लिए जरूरी हो तो तय कार्यक्रम आयोजित कर पेंशनधारियों की आधार सीडिंग करायी जाये। कलेक्टर ने बारी-बारी से अधिकारियों से लंबित प्रकरण के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के प्रकरणों में हम सब की जवाबदारी तब तक बनी रहेगी। जब तक प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाता। इसलिए प्रकरणों का परीक्षण कर समय पर निराकरण सुनिश्चिित किया जाये।
- महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 894 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 18 अगस्त 2020 को 1.5 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 3.1 मि.मी, बागबाहरा तहसील में 0.4 मिमी, सरायपाली तहसील में 3 मिमी एवं बसना तहसील में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- महासमुंद : राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफीट तक की अतिक्रमित शासकीय भूमि पर भू-स्वामी हक में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, आबंटन करने तथा संबंधित से प्रीमियम, वार्षिक भू-भाटक निर्धारित कर वसूली किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।बागबाहरा तहसीलदार ने बताया कि बागबाहरा नगरीय क्षेत्र में 22 अतिक्रामकों द्वारा शासकीय घास भूमि पर आवासीय/व्यवसायिक प्रायोजन में उपयोग किया जा रहा हैं।जिसे शासन के निर्देशानुसार अतिक्रामकों से निर्धारित प्रीमियम/वार्षिक भू-भाटक लेकर पट्टा दिया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में मद परिवर्तन, कब्जा, अतिक्रमण व्यवस्थापन के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति एवं संस्था को कोई दावा-आपत्ति हो तो वे पेशी तिथि 03 सितम्बर 2020 को या इसके पूर्व अपना दावा-आपत्ति तहसील न्यायालय में पेश कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं किया जाएगा।
-
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भदरसी और ग्राम पंचायत पचेड़ा जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम सचिवों को क्रमशः श्री चंदन लाल सोनवानी और श्री नरेन्द्र पटेल को सेवा से पदच्यूत कर दिया हैं। इस आशय के आदेश आज कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद जारी कर दिए हैं।ग्राम भदरसी के ग्राम पंचायत सचिव श्री चंदन लाल सोनवानी पर गलत तरीकें से सरकारी राशि का आहरण, अभिलेखों का विधिवत् संधारण नहीं करना और जनपद स्तर की पाक्षिक बैठकों में अनुपस्थित रहना एवं जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के आरोप थे। विभागीय जाॅच के दौरान आरोप सही पाए जाने के कारण उनकों सेवा से पदच्यूत किया गया है।इसी प्रकार दूसरे ग्राम सचिव ग्राम पंचायत पचेड़ा के श्री नरेन्द्र पटेल पर भी पेंशन राशि का आहरण कर हितग्राहियों को वितरण न कर गमन करना, सरकारी राशि बिना प्रस्ताव या अनुमति के आहरण करना, ग्राम पंचायत पचेड़ा का प्रभार समय पर नहीं देने के साथ ही अन्य कार्यालय लापरवाही के आरोप थे। जो विभागीय जाॅच के दौरान सही पाए गए। दोनों ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के पाॅच शास्तियां (ख) (7) के तहत् सेवा से पदच्यूत किया गया हैं। - महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 892.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 17 अगस्त 2020 को 24 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 40 मि.मी, पिथौरा तहसील में 9.2 मिमी, बागबाहरा तहसील में 18.3 मिमी, सरायपाली तहसील में 24.6 मिमी एवं बसना तहसील में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
-
प्राचार्या सुश्री अमी रूफस ने कक्षा 10 वीं के विधार्थियों को आॅन लाईन पढ़ाया
महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुन्द में खोले गये गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज सोमवार 17 अगस्त से आॅन लाईन कक्षा शुरू हो गयी है। स्कूल की प्राचार्या सुश्री अमी रूफस ने कक्षा 10 वीं के विधार्थियों को अंग्रेजी विषय की आॅन लाईन कक्षा लेकर पढ़ाई की शुरूआत की। कोविड-19 के चलते वर्तमान में शिक्षक वर्चुअल क्लास लेंगे। एक कक्षा में 40 से अधिक बच्चें नहीं होंगे। सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल जिला मुख्यालय महासमुन्द स्थित शासकीय हाईस्कूल नयापारा को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया है। महासमुंद में इस स्कूल के खुल जाने से अब पालकों को प्राईवेट स्कूल के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेंगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल पढ़ाई शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्या, सुश्री अमी रूफस सहित स्टाफ और बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चों की बेहतरी के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि स्कूल सुचारू रूप से संचालित होने पर बच्चों को स्कूल में अच्छा वातावरण मिलेगा। जिले व शहरवासियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में एक सौगात मिली है।स्कूल की प्राचार्या सुश्री रूफस ने बताया कि पहली कक्षा से लेकर 11 कक्षा तक कुल पुराने व नये 403 बच्चों ने दाखिला लिया है। इसके वर्तमान संचालन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था हो गयी है। पहली से लेकर 11 वीं तक कक्षों के लिए 40-40 सीटें है। इसमें गणित, विज्ञान और काॅमर्स के विषय रखें गए है। उन्होंने बताया कि प्रवेश देते समय शासन से मिले दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। स्कूल में स्टाॅफ की तत्कालिक व्यवस्था हो गयी है। कुछ आंशिक काम बाकि है वह किया जा रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री राॅबर्ट मिंज ने कहा कि जिला मुख्यालय में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू होने से दूरगामी अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। बच्चों और शिक्षा में काफी परिवर्तन आयेगा। गरीब बच्चों को फायदा होगा। आने वाले समय में बच्चों का विकास और भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होंगे। जहां अंगेे्रजी माध्यम से गरीब परिवार के बच्चों को कक्षा पहली से लेकर 11 तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है। स्कूल में लैब, लाइब्रेरी हर तरह की सुविधा है। - सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कराए नि:शुल्क जाँच:- कलेक्टर
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 संक्रमण जांच की सुविधा उपलब्ध
महासमुंद : मानव स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखना हर समय ही महत्वपूर्ण होता है, पर वर्तमान में जिस तरह से कोविड-19 चल रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है। इसके अलावा, हवा में नमी, गंदगी का माहौल और बुनियादी निवारक उपायों का पालन न करना जोखिम को और भी बढ़ा देता है। बारिश का मौसम भले ही सुहाना लगता है, लेकिन बीमारियों के संक्रमण के लिए यही मौसम सबसे माकूल होता है और इन दिनों कोविड-19 महामारी के संक्रामक दौर में हो रही बारिश के साथ जरा सी असावधानी भी अधिक नुकसानदेह साबित हो सकती है।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने फीवर क्लीनिक में कोविड-19 की जांच और आमजन को जागरूक करने एवं सावधानी बरतने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है । उन्होंने जिले की जनता से अपील की वे इस बरसात के मौसम में मौसमी बीमारी (सीजनल फ्लू और बैक्टीरिया )से दूर रहने के लिए अपने पीने के पानी का खास ध्यान रखें। उन्होंने जिला स्वास्थ्य को इसके लिए सभी तैयारियाँ करने कहा है । जिले में हो रही बारिश के चलते मौसम में आए परिवर्तन को देखते हुए स्वास्थ्य अमला पूरी तरह मौसमी बीमारी से निपटने के लिए मुस्तेद हो गया है । जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रो में ज़रूरी दवाइयों का पर्याप्त स्टाक है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देश जारी किए हैं कि उनके यहां आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर करें। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 संक्रमण जांच की उपलब्धता है। साथ ही उन्होंने फीवर क्लीनिक सेवाओं में विशेष ध्यान देने और निजी चिकित्सालयों में भी यही सावधानी बरते जाने पर ज़ोर दिया है। ताकि, बारिश के मौसम में कोविड-19 के संक्रमणीय खतरे को समय रहते पहचान कर यथाशीध्र उपचारित एवं नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए विभागीय अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट सविर्लेंस ऑफिसर सहित आई.एम.ए. की स्थानीय इकाई सर्दी-बुखार के क्लीनिकों की गतिविधयों की समीक्षा कर नैदानिकी यानी उपचार सेवा प्रदाताओं को सलाह देते रहेंगे।सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल ने कहा कि कुछ दिनो से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम और तेज बारिश के साथ, सर्दी एवं बुखार सहित अन्य बीमारियों के मामलों में वृद्धि होने की संभावना ज़्यादा है। इस दौरान सर्दी एवं बुखार जैसे अन्य लक्षणों के साथ इस तरह के मामलों को लापरवाही पूर्वक मौसमी फ्लू के रूप में नहीं माना जा सकता।उन्होंने आमजन से कहा है कि वे इस मौसम में अपने और अपने परिवार के सेहत का ध्यान रखें । क्या करना है और क्या नहीं ये स्वास्थ्य एडवाइजारी जारी करते हुए अपील की है कि जिन्हें भी सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण प्रतीत हों, वे जिला चिकित्सालय परिसर से लगे फीवर क्लीनिक में आकर स्वास्थ्य जांच कराएं। यहां, जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवा वितरण की सेवा सुविधाएं निशुल्क प्रदाय की जा रही हैं। जरूरत होने पर अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की देख-रेख में संक्रमण परख के लिए नमूना जांच की भी सुरक्षित व्यवस्था है। परीक्षण के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट वाली त्वरित जांच में मात्र 15 मिनट में यह पता लगाया जा सकता है कि संक्रमण है या नहीं। साथ ही इस जांच में कोई खास तकलीफ भी नहीं होती। ऐसे में, कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के साथ-साथ स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने के लिए फीवर क्लीनिक में आकर स्वास्थ्य लाभ लें। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 868.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 16 अगस्त 2020 को 100.5 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।
तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 41.5 मि.मी, पिथौरा तहसील में 92.5 मिमी, बागबाहरा तहसील में 69.9 मिमी, सरायपाली तहसील में 96.5 मिमी एवं बसना तहसील में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है। - नदी-नालों एवं पुराने पुल-पुलियों को पार करते समय एहतियात बरतने कलेक्टर ने की अपील
घटना की जानकारी होने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दें: कलेक्टर श्री गोयल
महासमुंद : मानसून के चलते जिले में हो रही बारिश और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नदी-नालों, पुराने पुल-पुलियां आदि को पार करते समय एहतियात बरतें। इसके साथ ही आपदा की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम 07723-223305 में इसकी सूचना दें। यह कंट्रोल रूम चैबीसों घंटे काम कर रहा है। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 16 अगस्त तक 869 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। बसना तहसील में सबसे ज़्यादा 1058 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई । सरायपाली में 1014 मिलीलीटर, बाग़बाहरा में 969 मिलीलीटर महासमुंद तहसील में 743 मिलीमीटर और पिथौरा तहसील में 459 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार 14 अगस्त जारी सूचना के अनुसार अगले 24 घंटों में जिले में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जतायी गई थी। मौसम विभाग की जारी सूचना अनुसार आज सोमवार 16 अगस्त को जिले में लगभग 100 मिलिमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई की गई है । जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 16 जून तक 869 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है । जिले में बारिश से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो कि 24 घंटे चालू है।बारिश से क्षति होने पर सूचना कंट्रोल रूम नंबर 07723 -223305 पर दी जा सकती है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा दि गई बारिश की सूचना के साथ ही जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों व तहसीलदारों को अधिक वर्षा से बाढ़ एवं जन धन हानि व फसल क्षति की स्थिति होने पर तत्काल जिला कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए है । जिले में बाढ़ से होने वाली जनहानि और धनहानि को रोकने के मकसद से जिला स्तर पर तैयारियां पिछले माह से शुरू कर दी गई है।कलेक्टर श्री गोयल ने जन सामान्य से कहा कि वे अपने शहर या गांव में बाढ़ की संभावना और विगत वर्ष में बाढ़ के सबसे उच्च स्तरों को जानें। अपनी बहुमूल्य वस्तुओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखें। अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य तथा सहायता केन्द्र की जानकारी रखें। आपातकालीन किट तैयार करें, जिसमें सूखा खाद्य पदार्थ, पेयजल, आवश्यक दवाएं, रेडियों, टॉर्च, जरूरी कागजात, आपात दूरभाष नम्बर सूची, मोमबत्ती, माचिस, रस्सी आदि शामिल हों तथा इन्हें उपयोग हेतु चालू हालत में रखंे। बाढ़ की संभावना को देखते हुए पालतू जानवरों को पहले से ही सुरक्षित तथा ऊंचे स्थानों पर भेज दें या जल स्तर बढ़ रहा हो, तो उन्हें खुला छोड़ दें। बाढ़ की चेतावनी मिलने पर उसका पालन करें, अपने पड़ोसियों को सूचित करें तथा सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर चलें जाएं यदि स्थान छोड़ रहे हैं, तो अपने साथ आपाकालीन किट जरूर ले जाएं। घर छोड़ने से पहले बिजली का मुख्य स्विच, गैस और पानी के नलों को बंद कर दें एवं मित्रों व रिश्तेदारों को अपने प्रस्थान की जानकारी दें। पुलिस और दमकल अधिकारियों के अनुदेशों का पालन करें व उन्हें सहयोग दें, आपकी सुरक्षा उनका ध्येय है। उबाला हुआ या क्लोरीन की टेबलेट से साफ किया हुआ पानी पियें। सांप, विषधर प्राणियों से बचकर रहें, प्रायः बाढ़ के समय सांप के काटने की घटनाएं होती है। नवीनतम जानकारी हेतु स्थानीय मौसम और समाचार रिपोर्टों को सुनें। अपने आसपास वातावरण को साफ एवं सवच्छ रखें।कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ का पानी न पियें और न ही उससे भोजन पकाएं। बाढ़ के पानी के सम्पर्क में आया हुआ खाद्य पदार्थ न खायें। बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में न जाएं तथा गाड़ी चलाने से बचें। मदद के बिना बाढ़ के पानी में न जाएं, बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने ना दें। उन बिजली उपकरणों का प्रयोग न करें, जो बाढ़ के पानी में भीगे हों। अफवाहें ना फैलायें और ना ही उन पर ध्यान दें। -
महासमुंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कलेक्टोरेट परिसर में गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया ।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्तिथि में समूह की सविता निषाद ने फीता काट इस अवसर पर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक, समाज कल्याण के उप संचालक श्री धर्मेंद्र साहू सहित डिप्टिकलेक्टर व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने गढ़ कलेवा व्यंजन का स्वाद चखा । कलेक्टर ने अभिनव सक्षम स्वसहायता समूह की महिलाओं को शुभकामना और बधाई दी । गढ़ कलेवा का संचालन अभिनव सक्षम दिव्यांग महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है ।
गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ के परंपरागत सूखे आइटम जैसे ठेठरी, खुरमी, बड़ी, बिजौरी आदि के साथ ही चीला, फरा जैसे नाश्ते की सुविधा उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजनों को आगे बढ़ाने की छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के मुताबिक कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कैंपस में भी गढ़कलेवा आरंभ करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान समूह की महिला सदस्य निशा सोनवानी, हेमा पटवा सूरजु यादव कश्मीरी अली, रामू पाटेल, भारती साहू मौजूद थी। -
73 वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
महासमुंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर जिले की जनता और अधिकारी-कर्मचारियों को 73 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेमनानी, सुश्री पूजा बंसल, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचन
शहीद के परिजनों और कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
महासमुंद : जिला मुख्यालय में 73 वां 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ सादगीपूर्ण समारोह में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिक की टुकड़ियों ने सलामी दी। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर भी मंच मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम पूरी तरह कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंच और अतिथियों के लिए दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगायी गई थी। प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी ।आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का ताममान की जांच के पश्चात की लोगों को समारोह में प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी।कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 12 शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा,पिथौरा और सरायपाली तहसील के विभिन्न विभागों के 182 अधिकारी-कर्मचारी (कोराना योद्धाओं) को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 43, पुलिस विभाग, के 41, जिला पंचायत, के 20, राजस्व व शिक्षा के 22, नगरपालिका के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, बागबाहरा के 04, अनुविभागीय राजस्व, 04, अनुविभागीय राजस्व सरायपाली, के 30, रेडक्रास से 01, वन विभाग से 01, लोकनिर्माण से 01 नगर पालिका से 10, और जिला महिला बाल विकास से 5 कोराना अधिकारी-कर्मचारी को कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कोराना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, वनमण्डालधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एडिशनल कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।हांलाकि कोविड-19 महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का कार्यक्रम हर साल के मुकाबले थोडा अलग था। कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया था। समारोह में स्कूली बच्चों ने हिस्सा नहीं लिया। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकिया भी नहीं निकाली गयी शारीरिक दूरी अपनाकर पुलिस और नगर सैनिक टुकड़ियों ने सलामी दी। - महासमुंद : प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ के गृह, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) को प्रातः 8.58 पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9.00 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे । 9.03 बजे पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा सलामी, गार्ड आॅफ आॅनर दिया जायेगा। मुख्य अतिथि मंत्री श्री साहू 9.15 बजे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। प्रातः 9.50 बजे गृह मंत्री कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे। प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार समारोह एक घंटे तक चलेगा।
- महासमुंद : आत्मा योजनांतर्गत नवीन कृषक सलाहकार समिति गठन करने के परिप्रेक्ष्य में आज 14 अगस्त को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लभराखुर्द महासमुंद में बैठक आयोजित की गई। कृषि विभाग के एस.ए.डी.ओ. श्री भीमराव घोड़ेसवार द्वारा आत्मा योजनांतर्गत होने वाले समस्त घटकों एवं गतिविधियों के बारे मंें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महासमंुद विकासखण्ड को खरीफ वर्ष 2020 के लिए प्राप्त विभिन्न योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन एवं अन्य विभागीय कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।इसके अलावा उद्यानिकी विभाग, मछली पालन, पशु पालन और कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्यगणों को जानकारी दी गई। बैठक में श्री कुलेश्वर सिंह ठाकुर ग्राम बड़गांव को कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र चन्द्राकर, श्री अरूण चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती निधि चन्द्राकर, श्री यतेन्द्र कुमार साहू, श्री शिव पटेल, नारायण पटेल, श्रीमती लता ध्रुव, श्रीमती मीना चन्द्राकर, श्रीमती पार्वती जोशी, श्रीमती शकुनतला अनंत, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती शकुन निषाद, श्रीमती पवन कुमारी देवांगन, श्री अशोक ध्रुव, श्री चन्द्रपाल चन्द्राकर, श्री परस पटेल, श्री पोखन साहू, श्री प्रेमसाहू, श्री मोती सिन्हा, श्री डागाराम साहू, श्रीमती मीना चन्द्राकर, श्री खिलावन सिंह धु्रव, श्री केवल धीवर, श्री शिवचरण यादव, एवं कृषि व समवर्गीय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
- पंचायतों में श्रमदान से की गई सरकारी भवन की साफ-सफाई
महासमुंद : महासंमुद जिले मंे गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जिले में ‘‘गन्दगी मुक्त भारत‘‘ अभियान कार्यक्रम 08 अगस्त से शुरू कर दिया गया है, जो 15 अगस्त 2020 तक चलेगा। जिले के हर ग्राम पंचायत में इसके तहत् व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत परसदा(ब) में श्रमदान द्वारा सरकारी भवनों की साफ-सफाई, दिवाल लेखन, घरों और दुकानों में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हंै। इस कार्य में ग्रामीणजन के साथ ही ज्योति स्व-सहायता समूह, बड़ादेव स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पूरा सहयोग किया गया।ये महिलाएॅ शौचालय के नियमित उपयोग खाना खाने से और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, प्लास्टिक, बाहर न फेंकने, घर पर ही सभी प्रकार के ठोस कचरा, समान एकत्रित कर घर में रखने के बाद सफाईकर्मी को देने की बात भी बतायी जा रही है। इसके अलावा पंचायत भवनों की खानी परिसर की जमीन पर पौधारोपण भी किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत महासंमुद श्री प्रकाश चन्द्र तारम, सरपंच श्री वीरेन्द्र चन्द्राकर, सचिव श्री राजू चन्द्राकर एवं पंचगण व स्वच्छता प्रभारी मौजूद रहे ।गांवों में चल रहे श्रम स्वच्छता के तहत् सिंगल यूज प्लास्टीक एकीकरण एवं पृथकीकरण, सार्वजनिक भवनों की सफाई, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, ठोस अपशिष्ट निस्तारण की योजना का विस्तार, ग्राम पंचायत में सफाई निर्धारित किए गए है। कार्य कर लोगों को जागरूक किया गया। सबसे बेहतर ग्राम पंचायत का चयन कर उसे पुरस्कृत किए जाने के लिए प्रशासन की तरफ से समिति गठित की गई है। यह समिति मूल्यांकन के आधार पर सबसे अव्वल ग्राम पंचायत का चयन करेंगी। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गंन्दगी मुक्त भारत 08 अगस्त से 15 अगस्त 2020 के अन्तर्गत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने ई-रात्रि चैपाल कार्यक्रम में वीडियों क्राॅन्फ्रेसिंग के जरिए जिले के सरपंचों से बातचीत की थी। सरपंचों को सूचीबद्ध कार्यक्रम की जानकारी साझा की थी । - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के माता के लिए लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें बागबाहरा विकासखंड के ग्राम फुलवारी खुर्द निवासी श्री नेमीचंद यादव की मृत्यु 12 जुलाई 2018 को सर्प काटने से होने पर उनकी माता श्रीमती रेवती बाई यादव को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।
-
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि संदिग्ध मरीजों का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें नगर पंचायत पिथौरा वार्ड नम्बर 06 एवं 11 में पाॅच से अधिक पाॅजिटीव प्रकरण के क्लस्टर पाए गए है। मरीजांे की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए पिथौरा वार्ड नम्बर 06 एवं 11 के चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इनमें उत्तर दिशा में शासकीय आवास एवं श्याम हार्डवेयर, दक्षिण दिशा में जयभगवान अग्रवाल एवं पी.डी. अग्रवाल का मकान, पूर्व दिशा में परमेश्वरी मंदिर एवं पश्चिम दिशा में अशोक सिंघल एवं अनिल सोई का मकान शामिल हैं। इसके अलावा इन कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विकासखण्ड में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली, पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल में कन्टेंनमेंट जोन को मुक्त कर दिया हैं। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली तथा पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल को पिछले महीने की 30 तारीख को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछलें 14 दिनों से इन क्षेत्रों में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली तथा पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल के कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी तरह पिछले महीने की 17 तारीख को महासमुंद तहसील के ग्राम नांदगाॅव, पिथौरा तहसील के ग्राम सांकरा एवं लहरौद, बागबाहरा तहसील के ग्राम दारगांव एवं बसना तहसील के ग्राम पलसापाली को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछलें 14 दिनों से इन क्षेत्रों में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 87 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज महासमुंद तहसील के ग्राम नांदगाॅव, पिथौरा तहसील के ग्राम सांकरा एवं लहरौद, बागबाहरा तहसील के ग्राम दारगांव एवं बसना तहसील के ग्राम पलसापाली के कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 768 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 14 अगस्त 2020 को 0.2 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 1.2 मि.मी बारिश दर्ज की गई है।