- महासमुंद: महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल बागबाहरा तहसील के ग्राम लालपुर के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम लालपुर को नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग 353, ,दक्षिण दिशा में रेल्वे की खाली भूमि, रेल लाईन, पूर्व दिशा में गणेश वस्त्र भंडार और पश्चिम दिशा में बाजार पारा जाने का मार्ग।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री भगत प्रसाद जायसवाल अनुविभागीय दण्डाधिकारी बागबाहरा को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार सुश्री लितेश सिंह अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डॅा0 आर.के परदल को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम आर यदु को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा डाॅ0 राजकुमार कुरूवंशी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक कुमारी भावना गुप्ता को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के आर कोवाची को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार श्री बलराम तंबोली को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अंम्बिलकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड क्रमांक 27 गुडरुपारा नगर पालिका परिषद महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 27 गुडरुपारा को नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में यादव का मकान,दक्षिण में , सतबहनिया चैक, पूर्व दिशा में लोकनाथ चंद्राकर का क्वार्टर और पश्चिम दिशा टाउन हाल जाने का रस्ता है ।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार श्री नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालनअभियंता श्री एस.आर.सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डॅा0 आर.के परदल को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तारम को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी तुमगाँव डाॅ0 विपिन कुमार राय को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक कुमारी स्वरूपा भोई को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार श्री मूलचंद्र चोपड़ा को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अंम्बिलकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य सभा की बैठक 7 सितंबर 2020 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से कोविड-19 को ध्यान में रखकर विडियों क्रान्फेसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। सर्व संबंधितों को जनपद पंचायत के विडियों क्रान्फेसिंग हाल में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। बैठक में वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
- गोधन न्याय योजना सहित अन्य हिग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राही गौठानों में मिलेगी नकद राशि
महासमुंद : महासमुंद जिले की 84 गौठानों में सप्ताह में एक दिन ‘‘डिजी पे‘‘ ( वी.एल.ई.) के माध्यम से हितग्राहियों को नकद राशि के आहरण की सुविधा मिलेगी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देशों जारी किया है । जारी पत्र में कहा गया है कि वी.एल.ई डिजि पे एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों के खाते से नकद आहरण की सुविधा प्रदान करेंगे । जिन 84 गौठानों में यह सुविधा मिलेगी उनमें महासंमुद तहसील के सर्वाधिक 23 गौठान, बागबाहरा के 20, पिथौरा के 15 गौठान, सरायपाली विकासखंड और बसना नगर पंचायत के 13-13 गौठान शामिल
यह एक प्रकार का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एप्स) है। नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया (एन.पी.सी.आई) द्वारा विकसित एक सिस्टम है। जो लोगों को आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन की मदद से वैरिफिकेशन करके माइक्रो-एटीएम द्वारा वित्तीय ट्राॅजैक्शन करता है। इसके लिए हितग्राहियों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना अनिर्वाय है। बायोमेट्रिक उपकरण से पात्र हितग्राही के बैंक खाते से नकद आहरण की सुविधा मिलेगी । बशर्ते उनके खाते में जमा राशि हो।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.मित्तल द्वारा जारी पत्र के साथ विकासखंड/नगरीय निकाय/ सूची भी दी है। कहा है कि सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर वी.एल.ई. की सेवा ली जा सकती है। जिस हेतु तिथि एवं समय का निर्धारण कर इनके बैठने के लिए समुचित व्यवस्था यथासंभव गौठान के समीप किया जाये। पत्र में यह भी कहा कहा गया है कि हितग्राहियों को भुगतान करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनिवार्यत पालन किया जावे ।
शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों की राशि गौठानों में ‘‘डिजी पे‘‘ ( वी.एल.ई.) के माध्यम से बैंक खाता धारक अपनी जरूरत की राशि प्राप्त कर सकेंगे । डिजी पे के माध्यम से चलता-फिरता बैंक संचालित कर जरूरत अनुसार रूपए बैंक कस्टमर को आपूर्ति की जायेगी । इसके चलते अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंक से पैसे निकालने के लिए शहरों में आने की जरूरत नहीं पढ़ेगी। वह सप्ताह में एक दिन अपने इलाके गौठानों में ‘‘डिजी पे‘‘ ( वी.एल.ई.) के माध्यम से जरूरत की राशि नकद ले सकते है। कोराना संक्रमण के चलते लोग जब घरों से नहीं निकल पा रहे हैं तब उनकी जरूरतों के लिए बैंक से राशि ले जाकर डिजी पे ओर ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलए) गौठानों में गो न्याय योजना, पेंशनधारी बुजुर्ग, मनरेगा, जनधन, किसान सम्मान निधि, अनुदान एवं अन्य राशि के भुगतान की बैंकिग सुविधाएं गौठानों में उपलब्ध होगी । ताकि लोगों को राशि आहरण हेतु बैंक तक नहीं जाना पडें । -
नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भेजकर पंजीयन करवा सकते हैं
महासमुंद: छत्तीसगढ सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए महासमुंद जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले के परीक्षार्थियों को परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है । परीक्षार्थी निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाईल नंबर के साथ श्रम निरीक्षक श्री अमित चिराय के व्हाट्सएप नंबर 62616-76581 एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विजय साहू के मोबाइल नंबर 93403-68633 पर उक्त जानकारी भेज का कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा परिहन के लिए निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। छात्रा अभ्यर्थियों के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी। यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी । विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । - समयबद्ध भुगतान के लिए जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की तय की गई है जवाबदेही
महासमुंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) कार्यों में लगे श्रमिकों को मजदूरी भुगतान के लिए 97 प्रतिशत फण्ड ट्रांसफर आर्डर (एफ.टी.ओ.) समय-सीमा में जारी हो रहे हैं। मजदूरी भुगतान के लिए समय पर फण्ड ट्रांसफर आर्डर जारी करने में पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला सबसे आगे (अव्वल ) है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक 99.39 प्रतिशत फण्ड ट्रांसफर आर्डर समय-सीमा के भीतर जारी किए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत समयबद्ध मजदूरी भुगतान के लिए फण्ड ट्रांसफर आर्डर जारी करने का राष्ट्रीय औसत 94 प्रतिशत है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव मजदूरी भुगतान की स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरुआत में ही सभी जिला पंचायतों को मनरेगा कार्यों में शत-प्रतिशत समयबद्ध मजदूरी भुगतान के लिए मास्टर रोल बंद होने के आठ दिनों के भीतर द्वितीय हस्ताक्षर कर फण्ड ट्रांसफर आर्डर अनिवार्यतः जारी करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मजदूरी भुगतान की प्रगति कम होने पर जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की गई थी।
प्रदेश में इस वर्ष समयबद्ध मजदूरी भुगतान की कार्यवाही में 99.39 प्रतिशत के साथ महासमुंद जिला शीर्ष पर है। वहीं दूसरे नम्बर पर जिला कोरबा 99.33 प्रतिशत, और तीसरे पायदान पर जिला सरगुजा ने 98.86 प्रतिशत फण्ड ट्रांसफर आर्डर निर्धारित समय-सीमा में जारी किए है। - महासमुन्द : कोविड-19 की जिले में जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव की बढ़ती संख्या पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने जिले की आमजन से अपील कि वे भीड़-भाड़ से बचें, सही विधि के साथ मास्क पहने, उपयोग करें और सावधानी से उतार कर नष्ट करें। या तो भली प्रकार धोने के बाद सुखा कर उपयोग में लाएं या फिर हर बार नया मास्क ही उपयोग में लाएं। जितना हो सके बार-बार साबुन से हाथ थोते रहे। सावधानी ही कोविड-19 से बचाव का हल है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे ने बताया कि इस वायरस प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरोध की क्षमता कम होती है। प्रभावित कर सकता है। सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास आदि के लक्षण होने पर तुरंत नज़दीक स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराए ।
यद्यपि कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर में जिला प्रदेश के सुरक्षित क्षेत्रों में शुमार है। हाल ही में महासमुंद में भी एका-एक संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। यहां, प्रतिदिन औसतन तीन अंको से भी कहीं ज्यादा कोविड जांच की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में नवीन धनात्मक प्रकरण भी उजागर होते जा रहे हैं। संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य का प्रबुद्ध वर्ग उच्चस्तरीय मंथन कर लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड 15 नगर पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद के संदिग्ध मरीज़ों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड 15 नगर पंचायत पिथौरा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा गली व सत्यनारायण का मकान,दक्षिण में विकास ट्रेडर्स का मकान,पूर्व दिशा में तालाब व हरज़िंदर का मकान और पश्चिम दिशा में सत्यनारायण का मकान व ख़ाली प्लाट सीमा/परिधि को कन्टन्टमेंट जोन धोषित किया गया है ।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई होगी ।कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं।
- महासमुंद: महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 30 नगर पालिका परिषद महासमुंद के संदिग्ध मरीज़ों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 30 के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।उत्तर दिशा में सी.सी. रोड बली साहू का मकान,,दक्षिण में, रामलीला रोड, पूर्व दिशा पानी की टंकी एवं गली ख़ाली प्लाट औरपश्चिम दिशा में राष्ट्रीय राज्यीय मार्ग(बाग़बाहरा की ओर)कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार श्री नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर.सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाक्टर आर.के परदल को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तारम को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी तुमगाँव डाक्टर विपिन कुमार राय को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक कुमारी स्वरूपा भोई को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमतीएस. चन्द्रसेन को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार श्री मूलचंद्र चोपड़ा को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी,ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अबिलंकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि विगत दो दिवसों में ऐसे तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जो अलग-अलग बिमारियों से पीड़ित थे। जिनमें एक पहले से ही क्राॅनिक लिवर और हेपेटाइटिस-बी पाॅजिटिव की बीमारी से ग्रस्त थे। दूसरे की मृत्यु सैफ्टिक शाॅक की वजह से हुई। वहीं, तीसरे मरीज में कोविड-19 के लक्षण महससू होने के बावजूद उन्होंने उपचार कराने में विलंब किया।
जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार 27 अगस्त 2020 को दो मरीजों की मृत्यु हुई है। पहला प्रकरण विकासखण्ड सरायपाली का है। जिसमें तिरालीस वर्षीय महिला की कोविड-19 उपचार लेने के पूर्व ही मृत्यु हो गई। वे राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में क्राॅनिक लिवर डिजिज एवं हेपेटाइटिस बी का उपचार ले रही थीं, इसके लिए हाल ही में वे हैदराबाद भी गई थीं। किंतु, 17 अगस्त 2020 को उनके सरायपाली वापस आने के बाद जिला स्वास्थ्य कोई जानकारी नहीं दी।
उन्हें गुरूवार की देर रात एकाएक सांस लेने में तकलीफ हुई, उसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल को सूचित किया। सूचना मिलने पर तत्काल चिकित्सक व स्टाफ ने तत्काल प्रभाव से उनका रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया। जिसमें उन्हें कोविड-19 से पाॅजिटीव पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरे मामले में ग्राम कौंनकेरा, तुमगांव विकासखण्ड महासमुंद निवासी ग्यारह वर्षीय बालिका की राजधानी स्थित एम्स चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मृत्यु हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे 26 अगस्त 2020 सेे एम्स में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा था। इस दौरान सैफ्टिक शाॅक आने की वजह से बालिका ने दम तोड़ दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीसरा प्रकरण शुक्रवार 28 अगस्त 2020 का है। जहां, विकासखण्ड पिथौरा के वार्ड क्रमांक 15 की रहने वाली पच्चीस वर्षीय युवती की मृत्यु हुई है। अस्वस्थ होने के कारण पूर्व में राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा था। इस दौरान उनका एक्स-रे भी लिया गया। कोविड-19 संबंधी लक्षणों की आशंका होने के बावजूद वे वापस आकर सरायपाली के निजी चिकित्सालय में भर्ती हो गईं। जहां की गई कोविड जांच में उनकी रिपार्ट धनात्मक आई। शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे के आस-पास उनकी मृत्यु हो गई। सभी का स्वास्थ्य विभाग की गाईडनाईन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है। - महासमुंद : महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील के टाउन हाॅल मे आज ं छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 (क्रमांक 23 सन् 1973) की धारा 18 की उपधारा (1) के उपबन्धों के अनुसार पिथौरा विकास योजना (प्रारूप) 2031 का प्रकाशन कार्य संबंधी प्रारूप का प्रस्तुतिकरण समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया।
समिति के संयोजक सूर्यभान सिंह ठाकुर उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगंाव द्वारा किया गया। जिसमें विकास योजना में प्रस्तावित आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक, औद्योगिक, यातायात एवं आमोद-प्रमोद हेतु आरक्षित क्षेत्रफल एवं प्रस्तावित स्थल के संबंध मंे जानकारी दिया जाकर चर्चा की गई।
बैठक में समिति के निम्न सदस्य/जनप्रतिनिधि अध्यक्ष, जनपद पंचायत-महासमुन्द, अध्यक्ष, नगर पंचायत-पिथौरा, विधायक प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत-पिथौरा, निवेश क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, प्र. सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश एवं क्षेत्रीय कार्यालय महासमुन्द के कर्मचारी गण उपस्थित हुए। -
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड के ग्राम लभराखुर्द में सात मवेशी की अचानक मृत्यु तथा सात मवेशी गंभीर अवस्था में होने की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा की टीम स्थल पर पहुंची । गंभीर मवेशियों का पशु चिकित्सा द्वारा इलाज किया जा रहा है।
तत्काल एक टीम वस्तु स्थिति जांच करने और एक टीम मौके पर पहुंची । इस जांच टीम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, नायब तहसीलदार, स्थानीय सरपंच, सचिव तथा हल्का पटवारी शामिल थे । टीम ने वस्तुस्थिति से अवगत होकर जांच की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ग्राम लभराखुर्द में ग्रामवासियों द्वारा खेतों में ग्राम के एवं अन्य ग्राम के घुमंतु मवेशियों को रोकने के लिए रखवार की व्यवस्था की गई थी।
रखवार को प्रति घर खेत के हिसाब से धान के रूप में मेहताना दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा नर्सरी की जमीन में तार घेरा कर बाड़ बनाया गया है जिसमें रखवार खेतों में चरने वाले मवेशियों को लाकर नर्सरी में रखा जाता था । रखें गये मवेशियों को ग्राम वासियों द्वारा चारापानी की व्यवस्था की जाती थी ।
जांच में पाया गया कि रखवार द्वारा नर्सरी में पांच-छः दिन पूर्व लगभग 20-25 घुमंतू मवेशियों को उनके द्वारा नर्सरी में रखा गया था । तीन दिनों से बारिश होने के कारण मवेशियों के लिए चारा-घास की व्यवस्था नहीं की गयी और न ही इस और ध्यान दिया गया । कोटवार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीणो द्वारा मवेशियों को अस्थायी रूप से नर्सरी में रखने की व्यवस्था पिछले वर्ष से की जा रही है। जलेकिन इस की जाकनारी ग्राम पंचायत या अन्य संबंधित विभाग को नहीं दी गई ।ग्राम लभरा के उपस्थित प्रमुखों ने बताया कि गांव के खेतों में घुमंतू मवेशियों द्वारा फसल क्षति को रोकने के लिए रखवार की व्यवस्था तथा नर्सरी में तार घेरा कर उन मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई थी। घटना दिनांक से 5-6 पहले 15-20 मवेशियों को नर्सरी में रखा गया था।भारी बारिश के चलते पशु आहार एवं बारिश से बचने संबंधी समुचित उपाय मवेशियों के लिए नहीं किया गया था, जिससे यह घटना हुई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें दफनाया गया तथा गंभीर पशुओं का ईलाज कराया गया। - महासमुंद : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए रविवार 30 अगस्त 2020 को मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।जिसके फलस्वरूप उक्त दिवस जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दूकाने तथा मद्य भंडागार पुर्णतः बंद रहेगी।
- महासमुंद : जिले में अब तक 1141.6 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 28 अगस्त 2020 को 106.3 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 124.2 मिमी, पिथौरा तहसील में 72.3 मिमी, बागबाहरा तहसील में 150.4, सरायपाली तहसील में 72.4 मिमी एवं बसना तहसील में 112.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- आपात कालीन और आपदा प्रबंधन केन्द्र खुले रहेंगेमहासमुंद : कल शनिवार 29 अगस्त एवं रविवार 30 अगस्त को (दो दिन) महासमुंद कार्यालय कलेक्टोरेट सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा । बीते दिनांे दो अधिकारी-कर्मचारियों की कोराना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी थी ।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कार्यालय सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन 29 एवं 30 अगस्त को बंद रहेगा। 29 अगस्त को शनिवार और 30 अगस्त को रविवार है। इस अवधि में कार्यालय की सभी शाखायें बंद रहेगी ।सिर्फ आपात कालीन और आपदा प्रबंधन केन्द्र (कक्ष) खुले रहेंगे । कार्यालय और सभी शाखाओं के कक्षों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि वैसे भी कोराना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है।सोमवार 31 अगस्त से कर्मचारी पालियों में अपनी डयूटी करेंगे और काम सुचारू रूप से संचालित होगा ।
-
महासमुन्द : गुरूवार को पुलिस अधीक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने और बीते दिनों कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटव आने पर जिला चिकित्सालय की कोविड-19 जांच दल की यूनिट दोनों कार्यालय में पहुंची है।
चिकित्सा जांच टीम द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक के 76 स्टाफ और 4 सीएफ (छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स ) के जवानों की कोविड-19 की जांच की गई । सीएफ के एक जवान की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी। शेष 79 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
इसी प्रकार कलेक्टोरेट 50 कर्मचारियों की कोराना जांच कही गई । सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उक्त बात की पुष्टि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने की है।
-
हल्का बुखार महसूस होने पर करायी कोविड की जांच, रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी
महासमुन्द : अपर कलेक्टर महासमुंद को कल गुरूवार रात को हल्का बुखार महसूस होने के कारण उन्होने एहतियात के तौर पर आज शुक्रवार को सवेरे कोविड-19 टेस्ट कराया। उनकी जांच रिपार्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है। वह 14 दिन के लिएहोम आइसोलेट (होम क्वरंटीन) हो गये है। जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। अपर कलेक्टर को गाइड लाइन अनुसार चिकित्सक दल ने उनके निवास स्थल का निरीक्षण किया गया । शासन द्वारा जारी गाईन लाईन के अनुसार अपर कलेक्टर को 14 दिन के होम आइसोलेट (क्वरंटीन) किया गया है।जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने कहा कि अपर कलेक्टर को कोरोना के विशेष लक्षण नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है। चिकित्सक दल की यूनिट ने उनके परिवार सदस्यों सहित 9 व्यक्तियों की भी कोविड-19 जांच की । परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अपर कलेक्टर के निवास पर पिछले एक सप्ताह से किसी अन्य व्यक्तियांे का आना-जाना नही था । एहतियातन काॅटेक्ट टेªसिंग की जा रही है। - बाढ़ की आशंका होने पर बंधे मवेशियों को खोल दें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह मूक प्राणी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश में चलते उफनते नदी-नालों को पैदल पार नहीं करें, किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठायें। आवाजाही के लिए पुल-पुलियों का इस्तेमाल करें। पुल-पुलियों पर बारिश का पानी होने पर उसे पार नही करें। जोखिम भरे शॉटकट रास्ता से आवाजाही क़तई न करें। कलेक्टर ने जिले की जनता से बारिश के चलते सुरक्षा मानकों का पालन करने का आग्रह किया है ।कलेक्टर ने जारी संदेश में कहा कि बाढ़ की आशंका होने पर बंधे मवेशियों को खोल दें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह मूक प्राणी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। कलेक्टर ने कहा कि तेज बारिश में उफनते नालों को व्यक्ति पार न करें।पानी उबालकर-छान कर पीयें। बारिश में आपके आसपास बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने या प्राकृतिक आपदा, घटना-दुर्घटना की जानकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण केन्द्र महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर कर सकते है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कार्यालय कलेक्टर महासमुंद में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा । जिलेवासी किसी भी विपरीत परिस्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष में दे सकते है।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि आज शाम को पड़ोस के ज़िला गरियाबंद के सिकासेर डेम से 20000 क्यूसेक और सोढूर जलाशय से 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । इसी तरह उड़ीसा राज्य के नवापार ज़िला पतोरा बांध से भी 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।ओड़िसा के सीमावर्ती ग्राम से लगे जोंक नदी में जल स्तर की स्थिति अभी सामान्य। कही भी बाढ़ की स्थिति नही। नदी से लगे ग्रामों में पटवारियो और कोटवारों को सतर्क रहने निर्देशित दिए गए है। मुनादी भी कराई गई है। - महासमुंद : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ के हर जिले में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के चेम्बर आॅफ कॉमर्स द्वारा सराहनीय निर्णय लिया है।जिला मुख्यालय की सभी कारोबारी अपनी कल शुक्रवार 28 अगस्त से रविवार 30 अगस्त 2020 (शुक्रवार,शनिवार और रविवार) को दुकाने बंद रखेंगे । सिर्फ मेडिकल की दुकानें, पेट्रोल पम्प, घरेलू गेस एजेंसी आदि ही खुली रहेंगी ।चेम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राकेश झाबक ने बताया कि सिर्फ कल शुक्रवार 28 अगस्त को सब्जी की दुकान खुली रहेंगी । लेकिन शनिवार 29 अगस्त से सोमवार 31 अगस्त तक सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी ।श्री झाबक ने बताया कि इसके पीछे मकसद महासमुद में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रेाकथाम एवं उस पर नियंत्रण करना है।नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर का भी पूरा सहयोग है ।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला चेम्बर आॅफ कॉमर्स के कोराना के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए इस काल में स्वतः स्फूर्त सहयोग की सराहना की है। उन्होंने शहर के नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे भी इस समय संयम, सजकता और सतर्कता का परिचय दें । उन्होनंे कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों के सहयोग और मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद और उपलब्ध है।
- हल्की मौसमी सर्दी के कारण उन्होंने ऐहतियात के तौर पर आज कोविड-19 RAT टेस्ट कराया, उनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी
महासमुंद : महासमुंद पुलिस अधीक्षक को कल हल्की मौसमी सर्दी के कारण उन्होंने ऐहतियात के तौर पर आज कोविड-19 RAT टेस्ट कराया । उनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है । स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार डाक्टरों ने उनके बंगले का निरीक्षण किया । गाइड लाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 14 दिन के लिए होम क्वरंटीन (home quarantine )किया गया है । डाक्टरों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है ।चिकित्सा दल ने परिवार के सदस्यों सहित 19 व्यक्तियों की कोविड-19 की जाँच की गई । परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों कीजाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पुलिस अधीक्षक से पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले लोगों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल कहा कि पुलिस अधीक्षक जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटेंगे ।श्री गोयल ने ऐसे व्यक्तियों से आग्रह किया कि जो पिछले एक सप्ताह के दौरान एस.पी. से सरकारी कामकाज या अन्य सिलसिले में मिले है और उन्हें सर्दी,खांसी,बुख़ार या हल्के से भी कोविड-19 के लक्षण दिखायी दें तो वे अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जाँच अवश्य करायें। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 1035.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 27 अगस्त 2020 को 61.9 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।
तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 51.3 मिमी, पिथौरा तहसील में 47.3 मिमी, बागबाहरा तहसील में 80.8, सरायपाली तहसील में 76.6 मिमी एवं बसना तहसील में 53.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- सड़क हादसे से पशुधन को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी
महासमुंद : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महन्त रामसुंदर दास गत दिवस महासमुंद जिले के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गौ सेवा में लगे रहना चाहिए। पशुधन सनातन धर्म की रीढ़ है। हमारी भारतीय ऋषि और कृषि संस्कृति का आधार है। पशुधन के बिना इसकी कल्पना नही की जा सकती। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा व संवर्धन के लिए राज्य शासन संकल्पित हैं। उन्होंने जिले के पांच गौ शालाओं का निरीक्षण किया। श्री महन्त ने विकासखंड महासमुंद के ग्राम भलेसर में स्थित श्री वेदमाता गायत्री गौशाला पहुंचे। इस अवसर पर श्री सेवनलाल चंद्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चंद्राकर ने कटिवस्त्र, उपर्णा एवं श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया।इसके बाद श्री महन्त ने गायों की पूजा कर गुड़ खिलाया तथा वहां बने गोबर से बने उत्पादों एवं गौ अर्क मशीन का अवलोकन किया। उन्होंने पशुधन संरक्षण, सुरक्षा व संवर्धन के लिए नरूवा, गरूवा, घुरवा, बारी- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी की कल्पना मुख्यमंत्री बनने से बहुत पहले श्री भूपेश बघेल ने की थी। उसके अनुरूप योजना के गरूवा घटक के अंतर्गत गौठान निर्माण, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी कार्यक्रम की शुरूवात छत्तीसगढ़ के प्रमुख कृषि पर्व हरेली से उन्हांेने की है। इस योजना के लागू होने से महिला समूहों एवं अन्य लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही पशुधन की रक्षा हो रही है। आम जनता एवं वाहन चालकों की सजगता एवं सतर्कता से सड़क हादसे में पशुओं को हताहत और अकाल मृत्यु होने से उन्हंे बचाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में गौ अभ्यारण्य बनाया जाएगा।जिसकी शुरूवात बेमेतरा जिले के झालम गौ अभ्यारण्य से हो चुकी है। इस अवसर पर वेदमाता गायत्री गौशाला के सचिव श्री सीताराम सोनी ने गौशाला की उपलब्धियों एवं समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर गौ शाला के संस्थापक सदस्य, श्री नरेन्द्र दुबे ने गौ शाला का परिचय दिया तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशु कल्याण अधिकारी नियुक्ति की बात कही। गंधेश्वर ट्रस्ट सिरपुर के सचिव श्री नुकेश चंद्राकर ने ग्राम खड़सा में नवीन गौशाला निर्माण के लिए आवश्यक भू-खण्ड की मांग की। इस अवसर पर श्री राजेश जैन, श्री चमन चंद्राकर, श्री शेखर चंद्राकर, श्री मूलचंद लढ्ढा, श्री ताराचंद चांडक, श्री दिलीप जैन, सरपंच ग्राम पंचायत भलेसर श्रीमती टेमिन,सिन्हा, डॉ. चंद्रशेखर चंद्राकर एंव श्री आर.आर. साहू उपस्थित रहे।इसके बाद उन्होंने आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम गौशाला कोसरंगी, बागबाहरा के गौ लोक धाम गौशाला हाथीगढ़, विद्यादेवी गौशाला भीखापाली, गोविंद कमला गौशाला जोगीदादर पहुंचे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. धरमदास झारिया, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. डी.एन.पटेल, डॉ. एस.पी.चौधरी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री राजेश्वर खरे, श्री प्रकाश पण्डा, श्री गोपालचंद भोई, श्री नंदकुमार दुबे, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - महासमुंद : पिथौरा विकास योजना 2021 (प्रारूप) का प्रकाशन छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 की धारा 18 (1) के तहत 28 अगस्त 2020 को अपरान्त 12 बजे से पिथौरा के टाउन हॉल में किया जाएगा।नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क आदि सुरक्षात्मक उपायों का पालन किया जाना अनिवार्य है।
- महासमुंद : महासमुंद 26 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला महासमुंद अंतर्गत नगर पंचायत के पिथोरा के वार्ड क्रमांक 6 व 11 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। कलेक्टर के हस्ताक्षर से आज जारी ताज़ा आदेश में कहा गया है कि दिनांक 13 अगस्त। 2020 को नगर पंचायत पिथोरा के वार्ड क्रमांक 6 व 11 में कोरोना वायरस (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्र्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन्हें अब कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 26.8.2020 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत संबंधित दोनो कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 69 लोगों का सैम्पल जांच नकारात्मक (निगेटिव) प्राप्त हुआ है एवं सक्र्रिय सर्विलेंस सर्वे प्रपत्र के अनुसार किसी भी प्रकार के कोविड-19 से संबंधित धनात्मक प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उपरोक्त दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। - महासमुंद : महासमुंद जिले में अब तक 974.4 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 26 अगस्त 2020 को 17.1 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई।तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 40.0 मिमी, पिथौरा तहसील में 4.8 मिमी, बागबाहरा तहसील में 0.0, सरायपाली तहसील में 28.4 मिमी एवं बसना तहसील में 12.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।