- महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ योजना अंतर्गत जिला महासमुन्द जिले के स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर, मिट्टी एवं कपड़े के हस्तशिल्प सामग्री इस बार भी दीपावली में घर आॅगन को रोशन करंेगे।महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए धान से बनी विशेष सजावटी ग्रीटिंग्स कार्ड बना रही हैं।
इसके अलावा गोबर से निर्मित उत्पाद दीया, शुभ-लाभ, ओम स्वास्तिक, गौरी-गणेश की मूर्तियां, पंचगव्य मिश्रित कण्डा तथा मिट्टी से निर्मित दीया, गणेश व लक्ष्मी मूर्ति, कलश एवं चिन्ह, रूई बत्ती, मोमबत्ती बांस से निर्मित दीवाली लाईट और कपड़े के बने तोरण, फ्लोरा ट्रेल विशेष रूप से तैयार किए जा रहे है।
पर्यावरण संरक्षण और महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार से जोड़ने के दिशा में कारगर साबित माना जा रहा हैै। मिट्टी एवं गोबर से निर्मित उत्पाद सामग्री दीपावली में उपयोग करने के बाद जैविक खाद बनाने में उपयोग लाया जा सकता है।इस तरह पर्यावरण को होने वाली नुकसान के स्थान पर गोबर एवं मिट्टी के सामग्री को इको फ्रेन्डली माना जा रहा है। उक्त निर्मित सामग्रियां क्रय के लिए स्थानीय स्तर पर बाजारों में उपलब्ध है। - महासमुंद : पढ़ना लिखना अभियान‘‘ (प्रौढ़ शिक्षा योजना ) कार्यक्रम के संचालन के लिए राज्य स्तर पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (एसएलएमए) की तर्ज पर अब जिला स्तर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा विकासखण्ड व नगरीय निकाय में समितियों का गठन किया जाएगा।इस क्र्रम में जिला पंचायत सामान्य सभा में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिले में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (डीएलएमए) अन्तर्गत दो समितियों का गठन किया जाएगा जिसमें एक सामान्य सभा तथा एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा।
अकादमिक सहयोग के लिए जिले में स्थित डाईट में जिला साक्षरता केन्द्र (डीएलसी) स्थापित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता पर निर्धारित होगा। इसमें आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता प्रदान की गई है। विदित हो महासमुन्द जिला आकांक्षी जिला है। इस जिले में यह कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम स्वयं सेवी अधारित होगा।
स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों एनसीसी. एनएसएस. व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों तथा शिक्षकों के द्वारा संचालित होगा। एनआईओ द्वारा प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए वर्ष में तीन बार बुनियादी साक्षरता का मूल्यांकन किया जाएगा।योजना में लचीलापन व नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षार्थियों एवं स्यवंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन कर उन्हे आकादमिक प्रशिक्षण दी जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, महासमुन्द जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, जनपद पंचायत बागबाहरा श्रीमती स्मिता हितेश चन्द्राकर अध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डांॅ रवि मित्तल सहित जिला पंचायत के, सदस्यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - महासमुंद : बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद के द्वारा पूर्णतः निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा हैं जो कि ग्रामीण व शहरी युवकों एवं युवतियों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
बड़ौदा आरसेटी के निर्देशक ने बताया कि इनमें कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, दोपहिया वाहन मरम्मत, एसी फ्रीज रिपेयरिंग, महिलाओं का सिलाई प्रशिक्षण एवं मोबाईल रिपेयरिंग से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है। जो ईच्छुक प्रशिक्षार्थी निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे जल्द से जल्द पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज बी.पी. एल.राशन कार्ड आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटो तथा आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल (79997-00673) एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता (93402-81974) के मोबाईल नम्बर पर संपर्क सकते हैं। - महासमुंद : सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि सरायपाली अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं।इन ग्राम पंचायतो में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि अनुविभाग सरायपाली अंतर्गत ग्राम पंचायत छिबर्रा, खैरझिटी, अंतरझोला, कसलबा, कलेंडा, माधोपाली, गोहेरापाली, अतरला, कसडोल, केना, खोखेपुर, बैतारी, लिमगाॅव, पैकिंन, चट्टीगिरोला, परसकोल, जलपुर, दर्राभाटा इन ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है।
ऐसे समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजांे के साथ आमंत्रित किए गए हैं। ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र विज्ञप्ति जारीे दिनांक 21 अक्टूबर 2020 से 15 दिवस के भीतर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
महासमुंद : जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय महासमुन्द के नगरीय निकाय क्षेत्र के 08 वार्डों इनमें सुशील सेमुएल वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, पंचशील क्लब वार्ड, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड एवं अयोध्या नगर वार्ड में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 की कंडिका 9 के तहत नवीन उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इन वार्डों में उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए ईच्छुक संस्थाओं से नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति विहित परिशिष्ट-एक में आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ 05 नवम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
ईच्छुक आवेदनकर्ता कलेक्टर ( खाद्य शाखा) महासमुन्द में कार्यालयीन अवधि में (अवकाश दिवस को छोड़कर) आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खाद्य कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
- महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष जिला समिति नर्सिंग होम एक्ट द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के अंतर्गत गठित जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल, सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. एस.एल. पटेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आर.के. हालदार एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल प्रतिनिधि श्री के.सी. साहू तथा श्री पी.के. रबड़े उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और अस्पतालों को बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को नर्सिंग होम एक्ट के पालन करवाने के लिए सभी विकासखण्डों में 5 सदस्यीय समितियों का गठन करने के लिए कहा, जो एक्ट पालन करवाने के लिए औचक निरीक्षण करते रहेंगे।
इस दल में संबंधित एस.डी.एम., बी.एम.ओ., सी.एम.ओ. और सी.एस.ई.बी. एवं आयुष विभाग के अधिकारी होंगे। उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों में बी.एम.डब्ल्यू. यानी बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का पालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। - आज 196 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज बुधवार को 669 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 93 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज 196 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 817 है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 289,ट्रू नाट से 92और एंटीजन से 288 टेस्ट किए गए ।
सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 41 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई । वही बसना ब्लाक से 21,पिथौरा विकासखंड से 17, सरायपाली ब्लाक से 21 और बागबाहरा ब्लाक के लिए आज भी राहत की खबर यहाँ से केवल 3 व्यक्ति पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट में पाए गए है ।
ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4258 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3379 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 817 है । -
कृषि विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गई
महासमुंद : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आज दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में कृषि विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई और कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की ।
बैठक में श्रीमती पटेल ने कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद, वितरण सहित विभागीय योजनाओं गतिविधियों की भी जानकारी ली । उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत प्रगतिरत् कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही पूल-पुलियों की प्रगति के बारें में जानाकरी ली। उन्होंने लोक निर्माण के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारें मंे जाना।
बैठक में वर्ष 2020-21 हेतु नवीनीकरण, साधारण मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव एवं अन्य प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ। बैठक में 15वें वित्त आयोग, अनुशंसा पर वर्ष 2020-21 में प्राप्त सहायता अनुदान, द्वितीय किस्त की राशि वर्ष 2014 की जनसंख्या के आधार पर जिले को प्राप्त कुल आबंटन की स्थिति के बारें में जानकारी दी गयी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल, उप संचालक पंचायत सुश्री दीप्ति साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कोविड-19 के निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया । -
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 14 लालवानी गली निवासी श्री राजेन्द्र सोनी के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
- महासमुंद : कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम अंतर्ला तहसील सरयपाली और ग्राम लमकसा और ग्राम मोहका तहसील बसना जिला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम अंतर्ला तहसील सरायपाली के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
ग्राम अंतर्ला तहसील सरायपाली में उत्तर दिशा में संक्रमित की बाड़ी, दक्षिण दिशा में गली एवं संतोष का मकान, पूर्व दिशा में पूर्णचंद का मकान और पश्चिम दिशा में टंकधर का मकान को कन्टन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम लमकसा तहसील बसना में उत्तर दिशा में सुग्रीव चैहान का मकान, दक्षिण दिशा में बस्ती की ओर रास्ता, पूर्व दिशा में सुग्रीव चैहान की बाड़ी और पश्चिम दिशा में नरहरि का मकान को कन्टन्टमेंट जोन घोषित किया गया है। वही ग्राम मोहका में उत्तर दिशा में शंभु बारिक का मकान, दक्षिण दिशा में श्रीराम का मकान, पूर्व दिशा में संक्रमित की बाड़ी और पश्चिम दिशा में सुरेश का मकान को कन्टन्टमेंट जोन घोषित किया गया है।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई होगीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दंडाधिकारी सरायपाली श्री कुणाल दुदावत को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महासमुंद को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरायपाली को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी सरायपाली को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक सरायपाली को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार सरायपाली को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक महासमुंद को सौंपा गया हैं। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम लाखागढ़ तहसील पिथौरा के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम छिन्दौली तहसील पिथौरा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में ग्राम की मुख्य गली, दक्षिण दिशा में बाड़ी एवं खेत, पूर्व दिशा में नैनसिंह का मकान और पश्चिम दिशा में रामनाथ का मकान को कन्टन्टमेंट जोन घोषित किया गया है।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई होगीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दंडाधिकारी पिथौरा श्री राकेश कुमार गोलछा को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महासमुंद को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिथौरा को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक पिथौरा को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार पिथौरा को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान महासमुंद एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक महासमुंद को सौंपा गया हैं। - सभी अधिकारी -कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से दफ्तर आते-जाते समय हेलमेट का उपयोग करें: सांसद श्री साहू
सभी विभाग के अधिकारी पहल करे तो काफी हद तक यातायात नियम का पालन होगा
कलेक्टर ने पालकों से नाबालिक बच्चों को बाईक नहीं देने का किया आग्रह
महासमुंद : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग सभाकक्ष में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की पहली बैठक संपन्न हुई। समिति की बैठक प्रत्येक तीन महीने में होगी। संसदीय क्षेत्र के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आज अनेक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श हुआ।
बैठक में सड़क में दुर्घटनाओं को रोकने सहायक सड़कों पर रंबल स्ट्रिप बनाने, आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने ड्राइव चलाने तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या वाली सड़कों पर विशेष रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया।सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से बहुत सी अनमोल जाने जाती हैं लेकिन इंजीनियरिंग साईड से थोड़े से तकनीकी परिवर्तन कर बहुत सी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं इस संबंध में कार्य किया जाए।
सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों की तरह महासमुंद जिले में भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को कहा जिले के सभी सरकारी जिला प्रमुखों को अवगत कराएं कि वे अपने अधिकारी-कर्मचारियों को समझाईश दें कि जो दोपहिया वाहन से दफ्तर आते-जाते समय हेलमेट का उपयोग करें ताकि उन्हें इसकी नियमित आदत हो जाए और वे जब भी दोपहिया वाहन का उपयोग करेंगे तो हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकलेंगे। सभी विभाग के अधिकारी पहल करे तो काफी हद तक यातायात नियम का पालन होगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले के सभी खुलने वाले स्कूल-कॉलेजों, शासकीय व निजी व आईटीआई में भी दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए यह सुनिशिचित किया जाए। पालन कराने के लिए संबंधित संस्था के प्राचार्य उत्तरदायी होंगे। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मौत की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कहा कि कार्यालय के सामने ही सूचना चस्पा किया जाए कि कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आए।
हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रवधानों के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कराने अपने कार्यालय से पहल की शुरूआत करने की बात कही है। यदि इस प्रकार यातायात नियमों का पालन होता है तो सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
कलेक्टर ने पालकों, अभिभावकों एवं आमजनों से आग्रह किया है कि वे अपने नाबालिक बच्चों को बाईक चलाने न दें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक, जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू सहित सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, नेशनल हाईवे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय, अशासकीय सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने यातायात विभाग के अधिकारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, ड्रंक एंड ड्रायव्हिंग रोकने आदि पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी मार्गों स्कूल, पुल-पुलिया, अंधा मोड़, सर्पाकार मोड़ यातायात बैरिकेट, पुलिया आदि स्थानों पर रेडियम साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
वहीं चैक चैराहों व तिराहों पर गति अवरोध व सफेद पट्टी लगाने कहा। इसके अलावा उन्होंने पुल-पुलियों पर जहां रोलिंग की जरूरत हो वहां रोलिंग गार्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिए। उन्होंनेे सड़कों पर जानवरों के जमावड़े पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जानवरों के गले या सिंग में रेडियम स्टीकर लगाने भी कहा। शहर की पार्किंग व्यवस्था, मार्गों पर अतिक्रमण, वाहनों का फिटनेश निरीक्षण, ओवर लोडिंग, स्कूल व यात्री बसों की जांच आदि पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए पहले से लागू व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके तहत सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता अब क्षेत्रीय सांसद करेंगे। सभी विधायक बतौर सदस्य शामिल होंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद सीईओ, महापौर या विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, विधायक, उपविभागीय मजिस्ट्रेट, अध्यक्ष द्वारा तय तीन एनजीओ, ऑटोमोबाइल डीलरों के जिला स्तरीय अधिकारी, ट्रेड एसो. के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, नेशनल हाईवे के प्रभारी अधिकारी और आरटीओ समिति के सचिव शामिल हो सकेंगे। जिले में रहने वाले राज्यसभा सांसद विशेष रूप से शामिल होंगे। पहले सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा की जाती थी। - महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लोक सभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में आयोजित किया जाना है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल गुरूवार 22 अक्टूबर को दोपहर 12ः00 बजे आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर विधायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित तहसील स्तर के समस्त अधिकारी एवं सड़क समिति के अशासकीय सदस्य जनपद पंचायत में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने का आग्रह किया है। शेष जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहेंगे। - कैम्प के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नम्बर 07723-222939 पर भी करा सकते है पंजीयन
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना काल में जहां दिन-प्रतिदिन के कार्य प्रभावित हुए है, ऐसी स्थिति में लोगों के मध्य पहुंचकर विधिक जागरूकता का कार्य करना सुरक्षित नहीं है।इसलिए माननीय मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ राज्य में ई-प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर 2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि विशेष ई-मेगा कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर 31 अक्टूबर को संबंधित योजना के अनुरूप राशि अथवा लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जाएगी।
विशेष ई-मेगा कैम्प में प्राप्त एसओपी अनुसार दो स्थान नियत किए गए हैं। जिसमें एक स्थान, जो कोर प्लेस कहलाएगा, वहां माननीय जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेगें। इन दोनों स्थानों को आपस में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जाएगा।चयनित विभागों के वक्ताओं तथा जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के संबोधन पश्चात हितग्राहियों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरूप लाभ, राशि, सहायता का वितरण किया जाएगा। इस कार्यवाही का लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के फेसबुक एवं यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि उन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही हो तो वे तत्काल निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नम्बर 07723-222939 पर सम्पर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करवाकर अपनी शिकायत दर्ज कराकर उक्त विशेष ई-मेगा कैम्प के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। - महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 22 अक्टूबर 2020 (गुरूवार) को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सुबह 11ः00 बजे शुरू होगी।
बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार सामान्य सभा की बैठक दोपहर 01ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें में वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। -
ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटेवा का किया निरीक्षण
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम जोगीडीपा एवं दर्रीपाली में गिरदावरी का सत्यापन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर सहित राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने ग्राम जोगीडीपा एवं दर्रीपाली में खेतों में उतरकर गिरदावरी का मिलान किया। उन्होंने किसानांे के खेत में बोएं गए फसल और पड़त फसल की जानकारी ली और रकबा का सत्यापन किया। राजस्व विभाग के मैदानी अमलो ने बताया कि गिरदावरी कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने कम हुए रकबा की जानकारी दी।
इसके अलावा उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें खरीफ सीजन में सहकारी समितियों के माध्यम से खाद-बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से ऋण मिला है या नहीं इस बारें में भी जानकारी ली। किसानों ने बताया कि उन्हें किसाना क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण एवं खाद-बीज समितियों के माध्यम से प्राप्त हुआ है।इसके अलावा समय-समय पर कृषि विभाग के अधिकारी पहुॅचकर जानकारी भी उपलब्ध कराते है। जोगीडीपा के किसान श्री हरेन्द्र मेहत्तर ने बताया कि वे अपनी पड़त भूमि पर मूॅगफली, मूंग-उड़द लगाए है।
इस पर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों को उनके खेत का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही गिरदावरी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी के आधार पर वनाधिकार पट्टे के आधार पर फसलों की कटाई करने एवं फोटोग्राफ्स एकत्र करने के निर्देश दिए तथा गिरदावरी केे दौरान निर्धारित भूमि धारकों का पंजीयन के संबंध में तत्काल जानकारी लें। साथ ही अतिक्रमण संबंधित प्रतिवेदन सभी पटवारी से प्राप्त कर केस दर्ज करने और भूमि का विवरण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटेवा का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री गोयल ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति पटेवा पहुॅचकर आॅनलाईन भुईया साॅफ्टवेयर पर किसानों के पंजीयन के आॅनलाईन एण्ट्री के संबंध मंे बारीकि से जानकारी ली। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष एक हजार 538 किसानों का पंजीयन हुआ है। उन्होंने समिति के अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार आगामी समय में धान खरीदी करने के निर्देश दिए।इसके अलावा समिति प्रांगण धान उपार्जन केन्द्र को समतलीकरण करने एवं आस-पास में हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटवानें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिससे कि धान उपार्जन केन्द्र में आने वाले किसानों के वाहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
खाद गोदाम का किया निरीक्षणकलेक्टर ने प्रांगण में स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाॅक पंजी, किसानों को उपलब्ध कराए गए खाद की जानकारी ली। गोदाम में रखे खाद की अव्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो दिवस के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। -
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से की बातचीत
महासमुंद : कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को आज बुधवार 21 अक्टूबर सुबह 9ः00 बजे जिला मुख्यालय महासमुन्द के नजदीक परसदा में स्थित पुलिस रक्षित परेड ग्राउण्ड में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।आयोजित कार्यक्रम में पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने ली। शहीदों के नाम का स्मरण करते हुए उनके नाम का वाचन किया गया। बाद में ‘‘लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई गई।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस जवानों ने, शहीदों के परिजन, गणमान्य नागरिकों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने उपस्थित शहीद पुलिस जवानों के परिवारों से आत्मीय बातचीत की और उनकी जरूरी दिक्कतें और समस्याएं भी सुनीं तथा उनके तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बतादें कि पुलिस शहीद दिवस आज से 55 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।तभी से 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है। - आज 72 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज बुधवार को 1041 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 123 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज 72 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 960 है आज की जाँच आरटीपीसीआर से 333, ट्रू नाट से 211और एंटीजन से 497 टेस्ट किए गए ।सर्वाधिक बसना विकासखंड में 37 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई । वही महासमुंद ब्लाक से 36,पिथौरा विकासखंड से 32, सरायपाली ब्लाक से 17और बागबाहरा ब्लाक के लिए राहत की खबर यहाँ से केवल एक व्यक्ति पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट में पाया गया है ।ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4165 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3143 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 960 है । - अब तक 3000 से ज़्यादा पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें
आज 54 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज मंगलवार को 583 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 40 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 152,ट्रू नाट से 70 और एंटीजन से 361 टेस्ट किए गए ।सर्वाधिक महासमुंद विकासखण् 14, पिथौरा विकासखंड में 10,बागबाहरा में 7, बसना विकासखण्ड 6, और सरायपाली विकासखण्ड से 3 की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए ।ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4042 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3071 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 54 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 869 है । - एसडीम अपने क्षेत्र में वेंडिंग जोन घोषित करें : कलेक्टर श्री गोयलमहासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के सभी एसडीम और नगर पालिका अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्र में वेंडिंग ज़ोन घोषित करें ताकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर को इस योजना का फ़ायदा मिले । यह योजना सड़क विक्रेताओं को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने में सक्षम बनाएगी जो COVID-19 लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है ।लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को भी करना पड़ा है। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही ।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत राज्य के किसानो को उनकी धान की फसल पर लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानो को धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का फायदा मुहैया कराई जारही है।इस योजना के तहत खरीफ की धान, मक्का और गन्ना जैसी फसलों पर किसानों को अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6000 रुपये की मदद करती है।अगर पात्र किसानो ने इन योजना का लाभ हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और जानना चाहते हैं कि इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं, तो आप आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के सभी एसडीम और नगर पालिका अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्र में वेंडिंग ज़ोन घोषित करें ताकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर को इस योजना का फ़ायदा मिले ।यह योजना सड़क विक्रेताओं को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने में सक्षम बनाएगी जो COVID-19 लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है । लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को भी करना पड़ा है। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही ।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने विभिन्न विकास एवं लंबित आवेदन प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, एसडीम महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी,डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री गोयल ने बारी-बारी से विभागों के लंबित प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली।कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर या आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेता शहरी आजीविका कार्यक्रम के लाभार्थी बन गए हैं.योजना के पीछे तर्क यह है कि सड़क विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना. जैसा कि हम जानते हैं कि स्ट्रीट वेंडर आमतौर पर छोटी पूंजी आधार के साथ काम करते हैं, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खपत हो गई होगी. तो यह योजना उनकी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सहायक होगी। शहरवासियों के घर-द्वार पर सस्ती दरों पर सामान और सेवाएं उपलब्ध कराने में स्ट्रीट वेंडर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।मालूम हो कि स्ट्रीट वेंडर / हॉकर कौन हैं ।कोई भी व्यक्ति, जो किसी सड़क, फुटपाथ, इत्यादि में सामान, एक अस्थायी निर्मित संरचना या एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान, माल, दैनिक उपयोग के सामान या सेवाओं को अन्य लोगों को पेशकश करने का काम करता है. उनके द्वारा आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं में सब्जियां, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, कारीगर उत्पाद, किताबें / स्टेशनरी इत्यादि और सेवाओं में नाई की दुकानें, कोबलर्स, पान की दुकानें, कपड़े धोने की सेवाएं इत्यादि शामिल हैं.इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा या प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।यह योजना सड़क विक्रेताओं को अपने कारोबार को किक-स्टार्ट करने में मदद करेगी जो COVID-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उनका धन भी समाप्त हो गया है. इस योजना से स्ट्रीट वेंडर को अपनी आजीविका शुरू करने में मदद मिलेगी और अपने कारोबार को खड़ा करने में मदद मिलेगी। -
महासमुंद : कोविड-19 के दौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में ड्यूटीरत 38 वर्षीय पुरुष स्टाफ नर्स श्री विकान्त गार्डिया की रविवार रात को ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल ने की है।
जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक वे हृदय रोग की समस्याओं से पीड़ित थे और करीब छह माह पूर्व ही उनके हृदय की शल्यक्रिया (एन्जियोप्लास्टी) हुई थी। बताया जा रहा है कि वे हमेशा की तरह मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदाय कर रहे थे। इस दौरान 18 अक्टबूर 2020 की रात करीब 10 बज कर 30 मिनट पर उन्हें हृदय संबंधी परेशानी बढ़ गईं और हिचकी आने लगी।
इससे पहले की प्राथमिक उपचार किया जाना शुरू किया जाता उन्होंने देह त्याग दिया। मृत्यु उपरान्त उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें वे धनात्मक निकले थे। कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनके गृह ग्राम में स्थानीय दण्डाधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पिथौरा डाॅ. तारा अग्रवाल सहित संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में उनका विधिवत् अंतिम संस्कार किया गया।
स्व. श्री विकान्त गार्डिया अपने पीछे 75 वर्षीय बुजुर्ग माता, पत्नी एवं 05 वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। विदित हो कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी प्रदर्शन करने वाले कोरोना योद्धाओं में से एक थे। जिला स्वास्थ्य के समूचे परिवार ने इस उनके निधन को बड़ी क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
डाॅ. परदल ने बताया कि शासन की नियमावली के तहत प्रदाय की जाने वाली अनुग्रह राशि उनके परिजनों को तत्काल सौंपी गई। साथ ही कोविड-19 के तहत सेवा प्रदाय करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाले बीमा राशि के भुगतान के लिए भी राज्य शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है। यथाशीघ्र इसका भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
-
फ़र्ज़ी तरीक़े से ऋण पुस्तिका तैयार कराकर कृषक को दी थी
महासमुंद : हाल ही में महासमुंद जिले के बसना तहसील में राजस्व अधिकारियों के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर फ़र्ज़ी कार्यालय सील के ज़रिए गलत तरीक़े अपनाकर किसान किताब जारी करना , नामांतरण, विरासत हकनामा जैसे कई राजस्व मामले सामने आए है।इन पर अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सरायपाली श्री कुणाल दूदावत ने नियमानुसार कड़ी करवाई की और संबंधित पटवारी को निलंबित किया और इससे जुड़े लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया । इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एसडीम ने कार्रवाई और तेज कर दी है।इसी कड़ी में तहसील कार्यालय बसना में पदस्थ पटवारी श्री उग्रसेन चौहान को आज एसडीएम श्री कुणाल दूदावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि श्री उग्रसेन ने बसना में पदस्थ तहसीलदार/ प्रमाणीकरण अधिकारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से हस्ताक्षर कराकर फ़र्ज़ी तरीक़े से ऋण पुस्तिका तैयार कराकर कृषक को दी थी। इस संबंध में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनका जवाब संतोषजनक नही पाया गया।
एसडीम श्री दूदावत ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले प.ह.न.20 भवरपुर तहसील बसना बसना पटवारी श्री उग्रसेन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निलंबित पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय बसना निर्धारित किया गया है।
निलंबनकाल में पटवारी श्री उग्रसेन को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण होने के कारण वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत उक्त निलंबित करने की कार्यवाही की है। - महासमुंद : कोविड-19 के दौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में ड्यूटीरत 38 वर्षीय पुरुष स्टाफ नर्स श्री विकान्त गार्डिया की रविवार रात को ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई।इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल ने की है। जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक वे हृदय रोग की समस्याओं से पीड़ित थे और करीब छह माह पूर्व ही उनके हृदय की शल्यक्रिया (एन्जियोप्लास्टी) हुई थी।
बताया जा रहा है कि वे हमेशा की तरह मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदाय कर रहे थे। इस दौरान 10 अक्टबूर 2020 की रात करीब 10 बज कर 30 मिनट पर उन्हें हृदय संबंधी परेशानी बढ़ गईं और हिचकी आने लगी। इससे पहले की प्राथमिक उपचार किया जाना शुरू किया जाता उन्होंने देह त्याग दिया। मृत्यु उपरान्त उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें वे धनात्मक निकले थे।
कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनके गृह ग्राम में स्थानीय दण्डाधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पिथौरा डाॅ. तारा अग्रवाल सहित संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में उनका विधिवत् अंतिम संस्कार किया गया। स्व. श्री विकान्त गार्डिया अपने पीछे 75 वर्षीय बुजुर्ग माता, पत्नी एवं 05 वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
विदित हो कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी प्रदर्शन करने वाले कोरोना योद्धाओं में से एक थे। जिला स्वास्थ्य के समूचे परिवार ने इस उनके निधन को बड़ी क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। डाॅ. परदल ने बताया कि शासन की नियमावली के तहत प्रदाय की जाने वाली अनुग्रह राशि उनके परिजनों को तत्काल सौंपी गई। साथ ही कोविड-19 के तहत सेवा प्रदाय करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाले बीमा राशि के भुगतान के लिए भी राज्य शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है। यथाशीघ्र इसका भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा। -
महासमुंद : जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर से अवैध मदिरा परिवहन की जानकारी मिलने पर ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा परिवहन को गांजर मुड़ागांव रोड पर नाका लगाकर कार्रवाई करते हुए बागबाहरा थाना के ग्राम मुड़ागांव निवासी आरोपी श्री दिनेश यादव को अपने मोटर सायकल से एक बोरी में 135 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा 200 एम.एल. का कुल 27 लीटर मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार महासमुन्द थाना के ग्राम बनसिवनी (नवडिह) निवासी श्री नकुल ध्रुव के कब्जे से 09 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए मदिरा एवं वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम एवं श्री मधुकर श्याम हरित के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञ शरण शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक श्री लेखराम देशमुख एवं मोहम्मद ईरफान अली एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। - समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से किया जा रहा है: लाभान्वित
महासमुंद : महासमुंद जिले में राज्य एवं कि केन्द्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनांतर्गत पात्र 94 हजार 887 हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है।सामाजिक सुरक्षा पंेशन योजनांतर्गत 27 हजार 207 हितग्राहियों को, सुखद सहारा में 27 हजार 207 हितग्राही, सुखद सहारा योजनांतर्गत 09 हजार 217 हितग्राही, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 12 हजार 253 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत 36 हजार 315 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनांतर्गत 08 हजार 906 हितग्राही एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजनांतर्गत 989 हितग्राही इस प्रकार कुल 94 हजार 887 हितग्राही योजनावार लाभावान्वित हुए है।
उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने जानकारी में बताया कि इसके अलावा जिले में निराश्रित एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप निराश्रित, निर्धन, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान की जा रही है।जिसके तहत दिव्यांग व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों के सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास तथा उनकी दिव्यांगता कम करने एवं चलनशीलता को गतिमान प्रदान करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रित, निर्धन व्यक्ति एवं दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 60 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रति हितग्राही 20 हजार रूपए के मान से कुल 12 लाख रूपए प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के तहत 634, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 30, दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनांतर्गत 02, दिव्यांगजन उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत 22 दिव्यांग हितग्राही लाभान्वित हुए।
राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत 543 वृद्धजनों का चिन्हांकन एवं उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया गया है। इसके अलावा दिव्यांगजन कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना के तहत 215 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। यू.डी.आई.डी. परियोजनांतर्गत 08 हजार 728 दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन कार्ड प्रदान किया गया और तृतीय लिंग कल्याणार्थ योजनांतर्गत कुल 40 तृतीय लिंग व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी किया गया है।