- महासमुंद : प्रॉपर्टी की खरीद में दस्तावेज काफी अहम होते हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी हो जाती है। आमतौर पर लोग पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई घर, प्लॉट या दुकान खरीदने में लगा देते हैं। ऐसे में अगर उनके साथ धोखा हो जाए फिर वह कहीं के नहीं रह जाते।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्रभारी सहायक संचालक ने एक एडवाइजरी की है। ऐसा नहीं है कि यह हिदायतें केवल महासमुंद में रहने वाले लोगों के ही काम की हैं। यह सबके काम की हैं।
नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्रभारी . सहायक संचालक ने बताया कि भवन अथवा भूखंड खरीदने के पूर्व बिल्डर, काॅलानाईजर, भूखंड, भवन विक्रेता, सहकारी समिति अथवा अर्द्धशासकीय संस्थाओं में निम्न दस्तावेजों की मांग कर आवश्यक जांच कर लें एवं वैद्य पाए जाने पर भवन, भूखंड क्रय करने की कार्यवाही करें, अन्यथा कि स्थिति में भूमि या मकान खरीदने वाला का होगा। इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि बिल्डर या संस्था का नगर निगम/नगर पालिका अथवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी काॅलोनाईजर रजिस्टेªेशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए। भूमि क्रय संबंधी दस्तावेज, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास (एप्रूव लेआउट) की प्रति एवं उसमें भूखंड की स्थिति, नगर निगम/नगर पालिका/अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व द्वारा जारी काॅलोनी विकास की अनुमति क्रमांक एवं दिनांक सहित उल्लेख होना चाहिए।
इसी प्रकार शासन के राजस्व विभाग के भू-व्यपवर्तन प्रमाण पत्र, काॅलोनी अथवा समूह आवास की स्थिति में नगर पालिक निगम/नगर पालिका/नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्वीकृत भवन निर्माण अनुज्ञा एवं विक्रेता के पक्ष में नवीनतम बी-1 की प्रति होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत अभिन्यास में आरक्षित 15: ई. डब्ल्यू. एस. भूमि, स्कूल, उद्यान हेतु आरक्षित भूमि बंधक भूखंड/बंधक फ्लैट न खरीदें। कृषि भू-उपयोग वाली भूमि का आवास मद में उपयोग नहीं किया जा सकता है तथा अवैध प्लाटिंग की भूमि भी न खरीदंे। - वाहन चालक सहित हेल्पर का वेतन भुगतान संबंधी देना होगा प्रमाण पत्र
महासंमुद : कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण महामारी की परिस्थितियों के परिणाम स्वरूप यात्री बसों का नियमित संचालन नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनिमय 1991 की धारा 21 की उप-धारा(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियां को प्रयोग में लाते हुए अंतर्राज्यीय/अखिल भारतीय पर्यटक परमिट तथा समस्त मंजिली यात्री वाहनों के माह सितम्बर 2020 एवं अक्टूबर 2020 के देय मासिक कर में निम्नांकित निर्बधनों एवं शर्तो के तहत छूट प्रदान की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि केवल ऐसे बस संचालक छूट के पात्र होंगे, जो अपने प्रत्येक यात्री वाहन के वाहन चालक/परिचालक एवं हेल्पर का माह जून 2020 से माह अगस्त 2020 तक के वेतन/भत्ता आदि का भुगतान करने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर दिया हो या उक्त भुगतान को माह दिसम्बर 2020 तक किए जाने का शपथ पत्र अनिवार्य रूप से संबंधित कराधान प्राधिकारी को प्रस्तुत कर दिया हो। तभी इस छूट का लाभ मिलेगा। - महासमुंद : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में आगामी 07 नवम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है।
-
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज बुधवार 28 अक्टूबर को 67 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। महासमुंद विकासखंड से 26, बसना ब्लाक से 17, सरायपाली से 16 बागबाहरा ब्लाक से 5 और पिथौरा से 3 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।
जिले में आज को 887 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 67 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 23, ट्रू नाट से 78 एंटीजन से 786टेस्ट किए गए । - महासमुंद : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि बुधवार 28 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 39 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया है।
जिसमें अस्थिबाधित 21, श्रवणबाधित 09, मानसिक 03 तथा दृष्टिबाधित 06 हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 23 दिव्यांगजनों को नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 28 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। - महासमुंद : भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण विभाग द्वारा हमारे देश की पवित्र नदी गंगा को 04 नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है। गंगा नदी हमारे देश वासियो की आस्था का केन्द्र है एवं सदियों से ईश्वर की तरह पूजी जाती है।गंगा नदी को साफ-सुथरा रखे जाने एवं पुनर्रूद्धार कार्य के लिए 04 नवम्बर को प्रति वर्ष ‘‘गंगा महोत्सव‘‘ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के तहत इस वर्ष 04 नवम्बर 2020 को भारत सरकार द्वारा गंगा महोत्सव का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों में किया जा रहा है।
इस आयोजन में गंगा नदी की साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार से संबंधित विभिन्न विषयांे पर संगीत, नृत्य, कहानी, क्विज, फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से वरच्युल प्लेटफार्म द्वारा 02 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आम नागरिक, स्कूल-कालेज एवं अन्य संस्थाएं www.gangautsav.in, फेसबुक, ट्विटर, www.nmcg.nic.in यू-ट्यूब आदि के माध्यम से जुड़कर उक्त कार्यक्रम मे कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत निर्धारित मापदंडो का पालन करते हुए सहभागी बन कर देश एवं प्रदेश के नदियों के साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार कार्य के प्रति जन मानस में जागरूकता जागृत कर सकते है। - महासमुंद : कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस ‘‘राज्योत्सव’’ आयोजित नहीं किया जाएगा। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री निवास में केवल राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुवल आयोजन किया जाएगा।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर की रात्रि को सभी जिला मुख्यालय एवं राजधानी रायपुर में स्थित सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है। जिला मुख्यालय महासमुंद स्थित सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी।
मालूम हो कि 1 नवंबर वर्ष 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी। यह भारत का 26 वाँ राज्य बना था और यह भारत का 9 वाँ बड़ा राज्य है। इसके साथ दो और नए राज्य झारखंड एवं उत्तराखंड का निर्माण किया गया था।उत्तराखंड को 27 वाँ राज्य का गौरव मिला तो वही पड़ोसी राज्य झारखंड 28 वाँ राज्य बना। उत्तराखंड का स्थापना दिवस 09 नवम्बर और पड़ोसी राज्य झारखंड का 15 नवम्बर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। - महासमुंद : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने अपने स्वेच्छानुदान मद से महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा निवासी श्रीमती चन्द्रिका भारती के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
महासमुंद : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपद पंचायत महासमुंद के स्व-सहायता समूह द्वारा दीपावली के अवसर पर गोबर के दीएं से घर, आंगन को रोशन करने की तैयारी की जा रही है वही रोजगार के लिए धान से आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड भी बनाया जा रहा है।
महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम कांपा में राधा कृष्णा स्व-सहायता समूह एवं ग्राम कछारडीह के जय श्री कृष्ण स्व-सहायता समूह द्वारा घरेलु समानांे से बहुत ही खुबसूरत सजावटी ग्रीटींग कार्ड बनाया जा रहा है, जो दिखनें में काफी आकर्षक है। इस अनोखी कलात्मक हाथों से बनाए जा रहें ग्रीटिंग की कीमत भी बहुत कम है।
जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय तक इन गांवों की महिलाएं आर्थिक परिस्थितियों का सामना करते हुए अपना परिवार चला रही थी। महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्व-सहायता समूह से जोड़कर प्रशासन द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया गया। यह प्रयास सफल रहा और अब महिलाएं इस अनोखी कलाकारी के जरिए आत्मनिर्भर हो रही है। - महासमुंद : भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण विभाग द्वारा हमारे देश की पवित्र नदी गंगा को 04 नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है।गंगा नदी हमारे देश वासियो की आस्था का केन्द्र है एवं सदियों से ईश्वर की तरह पूजी जाती है। गंगा नदी को साफ-सुथरा रखे जाने एवं पुनर्रूद्धार कार्य के लिए 04 नवम्बर को प्रति वर्ष ‘‘गंगा महोत्सव‘‘ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
जल संसाधान विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के तहत इस वर्ष 04 नवम्बर 2020 को भारत सरकार द्वारा गंगा महोत्सव का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली एवं अन्य राज्यों में किया जा रहा है।
इस आयोजन में गंगा नदी की साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार से संबंधित विभिन्न विषयांे पर संगीत, नृत्य, कहानी, क्विज, फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से वरच्युल प्लेटफार्म द्वारा 02 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आम नागरिक, स्कूल-कालेज एवं अन्य संस्थाएं ूूूण्हंदहंनजेंअण्पद, फेसबुक, ट्विटर, ूूूण्दउबहण्दपबण्पद, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से जुड़कर उक्त कार्यक्रम मे कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत निर्धारित मापदंडो का पालन करते हुए सहभागी बन कर देश एवं प्रदेश के नदियों के साफ-सफाई एवं पुनर्रूद्धार कार्य के प्रति जन मानस में जागरूकता जागृत कर सकते है। - महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल ने बताया कि आज 27 अक्टूबर को विकासखण्ड बसना का रहने वाला 27 वर्षीय पुरूष की मृत्यु हो गई। उनका उपचार राजधानी के एम्स चिकित्सालय में चल रहा था।
बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही बीमारी थी तथा उपचार के दौरान उन्हें कोविड-19 का धनात्मक पाया गया था। कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनकी पार्थिव देह को उनके स्थानीय क्षेत्र तक पहुंचाने की व्यवस्था किया गया।अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समाचार लिए जाने तक उनके अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे थे। कोविड-19 की निर्धारित नियमावली के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। - महासमुंद : पोषण अभियान अंतर्गत केन्द्रीय परियोजना प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीपीएमयू), भारत सरकार द्वारा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (काॅल सेंटर) के लिए टोल-फ्री नम्बर 14408 स्थापित किया गया हैं। जिसका संचालन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक है। टोल फ्री नम्बर पर हितग्राहियों तथा गर्भवती महिलाएं, शिशुवती माताएं एवं बच्चों को दिए जाने वाली सेवाओं के संबंध में शिकायत, सुझाव तथा सेवाओं की गुणवत्ता उन्नयन के लिए गठित इस अनुश्रवण प्रणाली को दे सकते है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि इस प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य टोल-फ्री नम्बर के प्रभावी उपयोग के माध्यम से जन-सामान्य से प्राप्त फिडबैक के आधार पर हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है। इसके लिए जिला स्तर, परियोजना स्तर पर प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों, सुझावों का शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की बेबसाईट का अवलोकन करेंगी एवं नियमानुसार जांच की कार्रवाई कर परियोजना, जिला एवं राज्य स्तर पर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (टोल-फ्री नम्बर 14408) के लिए जिला स्तर पर श्री मनोज सिन्हा के मोबाईल नम्बर 78690-60681 एवं वाॅट्सएप नम्बर 79870-77082, ई-मेल आई.डी. [email protected] एवं विकासखंड परियोजना स्तर पर श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव परियोजना महासमुन्द शहरी के मोबाईल नम्बर एवं वाॅट्सएप नम्बर 99931-99295, ई-मेल आई.डी. [email protected], श्रीमती ज्योति चतुर महासमुन्द ग्रामीण के मोबाईल नम्बर एवं वाॅट्सएप नम्बर 98265-75141, ई-मेल आई.डी. [email protected], सुश्री भावना गुप्ता बागबाहरा के मोबाईल नम्बर एवं वाॅट्सएप नम्बर 70002-05065, ई-मेल आई.डी. [email protected], श्री गेन्दराम नारंग पिथौरा व सरायपाली के मोबाईल नम्बर एवं वाॅट्सएप नम्बर 97543-40519, ई-मेल आई.डी. [email protected] & [email protected], श्री चन्द्रहास नाग बसना के मोबाईल नंम्बर एवं वाॅट्सएप नम्बर 94064-48368, ई-मेल आई.डी. [email protected], नोडल अधिकारी शासन स्तर से नियुक्त किया है। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द एवं विकसखंड स्तर पर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना से संपर्क किया जा सकता है। - आधार सेवा केन्द्रों में सेवा शुल्क सूची चस्पा करने के लिए निर्देश
महासमुुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता मंे आज समय-सीमा की बैठक आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर ने धान कटाई से लेकर आगामी माहों से होने वाली धान खरीदी की तैयारियों के बारें में भी चर्चा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा अधिकारियों से विद्यार्थियों की जाति प्रमाण पत्र की आॅनलाईन एण्ट्री की प्रगति के बारें में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री गोयल ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के लंबे प्रकरणों की निराकरण की जानकारी ली। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मेघा टेम्भुलकर सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के ब्लाॅक मेडिकल आफिसर (बीएमओ) से प्रतिदिन जानकारी ले कि कोविड-19 के लक्षण वाले 250 से 300 लोगों की जाॅच की जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा जाॅच जरूरी है। कलेक्टर ने सामुदायिक वनाधिकार पट्टा की भी जानकारी ली। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि वे चेक लिस्ट के अनुसार ग्राम सभा की बैठक होने से एक दिन पूर्व होमवर्क अवश्य कर लें ताकि वनाधिकार संबंधी आवेदनों पर सही निर्णय लिया जा सकें और आवेदन त्रुटिपूर्ण होने पर सही करा लिया जाए।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि स्थायी फटाखा लाईसेंस, स्तर जाॅच प्रतिवेदन मंगाए जाए और भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उस स्थल के आस-पास स्कूल या अस्पताल तो नहीं है। उन्होंने कहा स्थायी फटाखा लाईसंेस का आपके पास जो अधिकार हैं विस्फोटक अधिनियम को ध्यान में रखकर एक जगह पर बिक्री की अनुमति दी जाए। अनुमति ऐसे स्थान पर दी जाएं जहाॅ जगह बड़ी और खुली हो।
फटाखा विक्रय अनुमति स्थल आने-जाने के अलग-अलग रास्ता होना चाहिए। गली मोहल्लों में फुटकर फटाखा बेचने की अनुमति नहीं दी जाए। इसके अलावा घर के बाहर बे्रंच लगाकर फटाखा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि किसी घटना-दुर्घटन की आशंका न हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए इसकी अभी से तैयारी पूर्ण कर लिया जाए। फटाखा की घटना-दुर्घटना से बचें। कलेक्टर ने कहा कि स्थायी फटाखा का भण्डारण स्थल के आस-पास फटाखा विक्रय की अनुमति नहीं होगी।
कलेकटर श्री गोयल ने आधार कार्ड बनाने में पैसों की माॅग की शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। बायोमेट्रिक करना भी निःशुल्क है। कुछ आधार सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क है, उससे ज्यादा राशि मांगने से संबंधित सेवा केन्द्रों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कहा कि जिले में 25 आधार सेवा केन्द्र हैं, जो शासकीय भवनों में चल रहें है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कर लें वे सही तरीके से संचालित हो रहे है या नहीं। सभी आधार सेवा केन्द्रों में आधार सेवा शुल्क की सूची अवश्य चस्पा कराएं। - 31 अक्टूबर हो रहें हैं सेवानिवृत्त
महासमुुंद : डाॅ. आर.के. परदल प्रभारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल की 31 अक्टूबर 2020 को अर्द्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे है। अंतिम आज की समय-सीमा की बैठक में डाॅ परदल की सेवा को स्मरण करते हुए जिला प्रशासन भावभीनी विदाई दी गई।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में उनकी सेवाओं और कर्तव्य निष्ठा का स्मरण करते हुए डाॅ परदल को शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मेघा टेम्भुलकर सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने संक्षिप्त विदाई समारोह में कहा कि डाॅक्टर और शिक्षक अपने कर्तव्य से जीवन पर्यन्त तक रिटायर नहीं हो सकते। कोरोना संक्रमण काल में डाॅ. परदल ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ कर्तव्य निष्ठा और समर्पण के साथ स्वास्थ्य सेवाएॅ दी हैं। उसे हमेशा स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाॅ. परदल ने सहित पूरे चिकित्सकीय स्टाॅफ द्वारा फ्रंट लाईन वारियर्स के रूप में दिया जा रहा योगदान प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि डाॅ परदल सरकारी सेवा से रिटायर हुए हैं, कर्तव्य से नहीं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। चुनौतीपूर्ण स्थितियों में जब भी जनसेवा के लिए उनकी आवश्यकता होगी। उनका सहयोग मिलता रहेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि सीमित संसाधनों में भी डाॅ. परदल के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले की कर्तव्य परायणता ने अमले और संसाधनों की कमी परिलक्षित नहींे होने दी। डाॅ. परदल ने अपने सेवा काल की अनुभव और यादों को साक्षा किया। कार्यक्रम को डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, प्रभारी संचालक श्री एस.आर. डोंगरे आदि ने भी संबोधित किए। विदाई कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु भारतीय ने किया। - महासमुुंद : आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत् विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने सत्य और निष्ठा, भ्रष्टाचार मुक्ति की शपथ ली।चालू वर्ष 2020 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आज मंगलवार 27 अक्टूबर को आगामी 02 नवम्बर 2020 तक ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’’ विषय के साथ मनाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का आव्ह्नान किया। समय-सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
श्री गोयल ने अधिकारियों से कहा कि सभी को अपने विभाग से संबंधित विषय एवं नियम तथा प्रावधानों की जानकारी रखना आवश्यक है। इस अवसर पर कलेक्टर ने सलाह दी कि आधुनिक टेक्नोलाॅजी का उपयोग कर इस कारगर बनाए। उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए अपने कार्यालयीन दायित्वों के निर्वहन में पारदर्शिता भूमिका निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा इसमें आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार कार्यों का समय पर निपटारा और प्रौद्योगिकी सशक्तीकरण तथा सर्वांगी सुधार शामिल है। जिसमें सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी बनाने पर बल दिया। जिसमेें आउट सोर्स कर्मचारियों को भुगतान, मकान आबंटन, भू-अभिलेख सहित सम्पतियों का अद्यतन और डिजिटलीकरण, पुराने फर्नीचर का निराकरण और निर्धारित प्रक्रियाओं/वर्तमान नियमों का पालन करते हुए पुराने रिकाॅर्ड को नष्ट करना शामिल हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने नागरिकों से भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्य एवं निष्ठा के साथ काम करने की अपील की। - आज 232 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
अब तक कुल 4442 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3772 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज सोमवार 26 अक्टूबर को 887 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 46 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की तारीख़ में 232 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए।अब तक कुल 4442 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3772 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 607 है।
आज की जाँच आरटीपीसीआर से 163, ट्रू नाट से 77 और एंटीजन से 647 किए गए। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 17 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई।वही पिथौरा ब्लाक से 13, बसना विकासखंड से 8, सरायपाली ब्लाक से 5 और बागबाहरा ब्लाक के लिए आज भी राहत की खबर यहाँ से केवल 3 व्यक्ति पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट में पाए गए है । -
भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अब नई-नई तकनीक का उपयोग होने लगा है। अच्छे बीज, खाद और खेती के उन्नत तरीके अपनाकर और सिंचाई सुविधाओं में सुधार ला कर उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। कृषि के क्षेत्र में बेमेतरा जिला मूलरूप से अपने उन्हारी उत्पादन के लिए विख्यात है। यहां के किसान धान के अलावा नगदी फसल के रूप में गन्ना, सोयाबीन का भी उत्पादन कर रहे है। जिले मे दशहरा पर्व के बाद हरुना धान की कटाई चालू हो गई है। जबकी माई धान अभी पका नही है इस कारण इसकी कटाई मे अभी समय है। जिले में रबी फसल के रुप मे चने की बढ़िया पैदावर होती है। दाढ़ी-छिरहा के अलावा नवागढ़ अंचल में चने के साथ-साथ गेहूं का भी उत्पादन किया जा रहा है। किसान अपनी फसल उत्पादन के लिए अब मशीनों का भी सहारा लेने लगा है। बरसों पहले कृषि कार्य के लिए हल का उपयोग होता था, अब उसकी जगह ट्रेक्टर का उपयोग होने लगा है। धान कटाई के लिए हार्वेस्टर का उपयोग किसान कर रहे है। इससे समय की बचत तो हो रही है, किन्तु हार्वेस्टर से काटा गया धान का पैरा मवेशी नहीं खाते है। प्राचीन समय में बेलन से धान की मिंजाई की जाती थी। इसका पैरा जानवर बड़े चाव से खाते थे। हार्वेस्टर के उपयोग करने के बाद किसान फसल का अवशिष्ट खेतों में ही जला देते है, इससे पर्यावरण संरक्षण को नुकसान पहुंचता है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) ने भी फसलों के अवशिष्ट जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है किन्तु इसका पालन किसान नहीं कर रहे है।
आधुनिक समय में खेती-किसानी के उपकरणों एवं उसके उपयोग में वृद्धि हुई है। आज से एक दशक पहले बेमेतरा जिले में गिने-चुने ही हार्वेस्टर नजर आता था, अब जिले मंे इसकी संख्या 150 से 200 तक पहुंच गई है। हार्वेस्टर आॅपरेट करना छत्तीसगढ़ के युवा इसमें रूचि नहीं ले रहे है, इस कारण पंजाब एवं हरियाणा राज्य के हार्वेस्टर आॅपरेटर यहां रोजी-रोटी की तलाश में पहुंचे है। इससे उनको सीजनली रोजगार भी मिल जाता है। बेमेतरा के कोबिया भांठा में अभी हार्वेस्टर की मरम्मत कार्य किया जा रहा है। हार्वेस्टर का रंग-रोगन किया जा रहा है। पंजाब से आये एक हार्वेस्टर आॅपरेटर से जब हमारी मुलाकात हुई तो वे अपने हार्वेस्टर को मेन्टेनेन्स कार्य में जुटे हुए थे और अपने मोबाईल से पंजाबी गाना की धुन में मस्त थे। नाम नहीं छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि वे सीजनली काम की तलाश में एक-डेढ़ माह के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये है। इसके बाद वे गृह नगर चले जाएंगे। जब उनसे बातचीत के दौरान कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक सीजन में वे ढ़ाई से तीन लाख रूपए तक कमा लेते है। यह राशि अपने परिवार को भेज देते है। हार्वेस्टर आॅपरेट करना यहां की युवाओं की बस की बात नहीं है। आने वाले समय में यहां के युवा रूचि ले तो वे भी हार्वेस्टर चलाना सीख जाएंगे। - महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शनिवार को 589 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 31 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 768 है ।आज की जाँच आरटीपीसीआर से 125,ट्रू नाट से 96और एंटीजन से 379 जाँच किए गए । पिथौरा ब्लाक में 13 महासमुंद एवं सरायपाली से 5-5 वही बागबाहरा और बसना विकासखंड से 4-4 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई ।
- महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए शनिवार 24 अक्टूबर 2020 को महाष्टमी/महानवमी पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
- महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड न. 12 नगर पंचायत बसना तहसील व ज़िला महासमुंद क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है ।इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी कर दिए है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज शुक्रवार 23 अक्टूबर 2020 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है।
साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 19 व्यक्तियों का सैम्पल जांच नकारात्मक (निगेटिव) प्राप्त हुआ है एवं सक्रिय सर्विलेंस सर्वे प्रपत्र के अनुसार किसी भी प्रकार के कोविड-19 से संबंधित धनात्मक प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त वार्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। -
आज 81 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी
आज 155 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शुक्रवार को 642 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 81 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।अब तक कुल 4339 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3534 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 742 है ।
आज की तारीख़ में 155 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 143,ट्रू नाट से 77 और एंटीजन से 422टेस्ट किए गए । सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 33 लोगों की जाँच रिपोर्टों पॉज़िटिव पायी गई । वही पिथौरा ब्लाक से 25 बसना विकासखंड से 16 सरायपाली ब्लाक से 6 और बागबाहरा ब्लाक के लिए आज भी राहत की खबर यहाँ से केवल एक व्यक्ति पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट में पाए गए है ।
ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4339 पॉज़िटिव आए जिनमें से 3534 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 742 है । - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष जिला समिति नर्सिंग होम एक्ट द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के अंतर्गत गठित जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल, सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. एस.एल. पटेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आर.के. हालदार एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल प्रतिनिधि श्री के.सी. साहू तथा श्री पी.के. रबड़े उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और अस्पतालों को बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को नर्सिंग होम एक्ट के पालन करवाने के लिए सभी विकासखण्डों में 5 सदस्यीय समितियों का गठन करने के लिए कहा, जो एक्ट पालन करवाने के लिए औचक निरीक्षण करते रहेंगे।
इस दल में संबंधित एस.डी.एम., बी.एम.ओ., सी.एम.ओ. और सी.एस.ई.बी. एवं आयुष विभाग के अधिकारी होंगे। उन्होंने अनाधिकृत रूप से मरीजों का ईलाज करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों में बी.एम.डब्ल्यू. यानी बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का पालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। - ने जिला कोरोना नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महासमुंद : स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम व्यवस्था की समीक्षा की।बैठक में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.के. परदल, सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों और वेंटिलेटर्स के बारें में जानकारी ली।
उन्होंने कोविड केयर सेंटर्स में भी आपात स्थिति के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने बैठक में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए संभावित अस्पतालों की भी जानकारी ली।अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में पर्याप्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सेंटर्स में गुणवत्तापूर्ण भोजन और पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने कहा।
उन्होंने गंभीर लक्षण वाले ज्यादा से ज्यादा मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों का सहयोग लेने कहा। अपर मुख्य सचिव ने होम आइसोलेशन में रहकर ईलाज लेने के ईच्छुक मरीजों के लिए प्रक्रिया को सहज-सरल बनाते हुए उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लक्ष्य के अनुसार सैंपलों की जांच करने कहा।
उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह का समय हमारें लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसके लिए जिले में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय के साथ काम करने पर बल दिया। हमें इस चुनौतीपूर्ण समय में आगे भी धैर्य के साथ काम करते हुए कोरोना से लड़ाई जीतनी है। कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच खुद का ख्याल रखते हुए सभी सावधानियों और प्रोटोकॉल का पालन कर सुरक्षित भी रहना है।
श्रीमती रेणु पिल्ले जी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 के मरीजों का अधिक से अधिक जाॅच करें। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी अधीनस्थ अमलो को मोटिवेट करते करें।मरीजों में कोविड-19 के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर उसका तत्काल परीक्षण कर ईलाज कराएं और नागरिकों को समझाईश दे कि कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसे अनदेखा न करें। स्वास्थ्य अमले को मरीजों का सैम्पलिंग लेते समय शासन द्वारा निर्धारित सैफ्टी किट का उपयोग कर सैम्पल लेने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने जिले में कोरोना महामारी से मौतो की जानकारी लेते हुए मृत हुए व्यक्तियों के मृत्यु के वास्तविक कारणों की भी जानकारी ली। जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि जिले में अब तक 63 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। जिसमें मुख्य कारण विलंब से उपचार कराना ही प्रतीत होता है। सही समय पर उचित ईलाज कराने वाले व्यक्ति प्रायः स्वस्थ हुए हैं। लेकिन लंबे समय तक लक्षण छिपाने एवं अन्य बीमारी होने से संक्रमण बहुत अधिक बढ़ने पर मृत्यु हुई है।
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज जो प्रथम स्टेज मे आते हैं उनमें सामान्यतः सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण पाए जाते है, साथ ही अभी कुछ लोगों में खाना खाने पर स्वाद न आना जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहें है, जिनका सफल ईलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। घरों पर भी रहकर मरीज स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर ठीक हो रहे है। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम पिरदा तहसील पिथौरा के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पिरदा तहसील पिथौरा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में अमृत की बाड़ी, दक्षिण दिशा में चम्पतलाल का मकान एवं कलीराम की बाड़ी, पूर्व दिशा में भेगराज एवं निर्मल का मकान और पश्चिम दिशा में मधुसूदन की बाड़ी है को कन्टन्टमेंट जोन घोषित किया गया है ।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत कार्रवाई होगी। कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दंडाधिकारी पिथौरा श्री राकेश कुमार गोलछा को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महासमुंद को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिथौरा को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक पिथौरा को, नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी नायब तहसीलदार पिथौरा को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान महासमुंद एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक महासमुंद को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद में 22 अक्टूबर 2020 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष काढ़ा के पैकेटों का तथा काढ़े से संबंधित जानकारी का पाॅम्पलेट वितरित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्य गण एवं अधिकारियों को काढ़ा भी पिलाया गया।
डाॅ. जिला आयुर्वेद अधिकारी सुखलाल पटेल द्वारा आयुष काढ़े के निर्माण एवं प्रयोग की विधि तथा काढ़े के गुणों के बारें में व रोगप्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुर्वेदिक उपायों के बारें में जानकारी दी गई। जिले में संचालित होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा ए-सिम्टोमेटिक कोविड-19 धनामत्क रोगियों को होम आईसोलेशन किट के साथ आयुष काढ़ा पैकेट एवं पाॅम्पलेट 01 अक्टूबर 2020 से निरंतर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 23 अक्टूबर 2020 तक कुल 02 हजार 171 आयुष काढ़ा पैकेट एवं पाॅम्पलेट निःशुल्क वितरण किया गया है।