- महासमुंद : समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक ने बताया कि आज 04 नवम्बर को जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 49 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया।
इनमें अस्थिबाधित 31, श्रवणबाधित 05, मानसिक 01, दृष्टिबाधित 10, सिकल सेल 01 तथा 01 मानसिक व्यक्ति को रायपुर भेजा गया है। इन सभी पंजीकृत दिव्यांगों में सभी 49 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 33 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। - सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा स्थानीय स्तर पर होगी शुरूआत
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आॅनलाईन जन्म-मृत्यु पंजीयन कराने के संबंध में निर्देशित किया गया था कि माह नवम्बर 2020 से जन्म-मृत्यु का शत्-प्रतिशत् पंजीयन सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा स्थानीय स्तर पर आॅनलाईन के माध्यम से किया जाए।
इस संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु पंजीयन के अंतर्गत किए जाने वाले पंजीयन भारत के महारजिस्ट्रार नई दिल्ली के पोर्टल ूूूण्बतेवतहपण्हवअण्पद मंे आॅनलाईन किया जा रहा है।
जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन को आॅनलाईन करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) के लिए लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड तैयार कराकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीयन को आॅनलाईन करने की प्रक्रिया का एक वीडियांे क्लिप भी सभी जनपद पंचायतों को प्रेषित किया गया है। जन्म-मृत्यु का पंजीयन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं समाधान के लिए डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट श्री राजू वर्मा के मोबाईल नम्बर 90981-82830 पर सम्पर्क कर सकते हैं। - महासमुंद : बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम लुकुपाली निवासी स्व. श्रीमती गणेशी धीवर जय माॅ चण्डी महिला स्व-सहायता समूह की एक सदस्य थी। उनकी मृत्यु 22 जून 2020 को तबियत खराब होने के कारण हुई थी। श्रीमती गणेशी धीवर जब महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी हुई थी।
उसी दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कोमाखान के बैंक मित्र श्रीमती लक्ष्मी प्रिया द्वारा श्रीमती गणेशी धीवर का 330 रूपए की प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की थी। जय माॅ चण्डी स्व-सहायता की महिलाओं ने श्रीमती धीवर की घर की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए मृत्यु के 30 दिवस पश्चात् बैंक में बीमा क्लेम किया। जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में जीवन ज्योति बीमा योजनांतर्गत 02 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुआ। -
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के स्व-सहायता महिला समूहों द्वारा गोबर का दिये बनाए जा रहे है। जिसमें ओम और स्वास्तिक भी बनाए जा रहे हैं।
इनमें ग्राम जोरातराई से जय दुर्गा स्व-सहायता समूह, कोमा से उज्ज्वल स्व-सहायता समूह, एम.के. बाहरा से हमर एक सपना स्व-सहायता समूह, सिमगांव से मीत महिला स्व-सहायता समूह, तिलाईदादर से लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह, बोडरीदादर से ओम महिला स्व-सहायता समूह एवं अन्नपूर्णा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से दिये बनाए जा रहें हैं।
अब तक समूह की महिलाओं द्वारा गोबर के पाॅच हजार दिये, 100 स्वास्तिक, 150 ओम एवं 100 शुभ-लाभ निर्मित कर चुके है। इसके अलावा दीपावली के लिए अन्य सामग्रियाॅ जैसे मिट्टी के दिये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, कलश, दीप बत्ती तोरण, बांस का तोरण एवं अन्य सजावटी सामग्रियाॅ स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहें है।
जनपद पंचायत बागबाहरा परिसर में विगत दिवस स्टाॅल लगाकर समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित सामग्री का विक्रय किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.आर. यदु, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मिता चन्द्राकर एवं जपनद सदस्यों तथा जनपद प्रतिनिधि ने गोबर से निर्मित सामग्री की खरीदी की। श्रीमती चन्द्राकर ने समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों से अपील की है कि इस वर्ष बागबाहरा अंचल में गोबर के दिये से घर रोशन करेंगे। इसके लिए अधिक से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहें गोबर के दिये एवं सामग्रियों का क्रय करें। - महासमुंद : महासमुंद अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है।इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यायल कलेक्टर (खाद्य शाखा) के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण हेतु 12 अक्टूबर 2020 को 40 ग्राम पंचायतों के उचित मूल्य दुकान के संचालन एजेंसी के लिए ईस्तहार जारी किया गया था। जिसमें 17 ग्राम पंचायतों के लिए कुछ ही आवेदन प्राप्त हुए थे। शेष ग्राम पंचायतों के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हंै।
उन्होंने बताया कि गठित दल के द्वारा विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम पंचायत अमलोर, चुहरी, मरौद, मालीडीह, कौआझर, खैरझिटी, छपोराडीह, बंदोरा, सिनोधा, तोरला, मानपुर, नवागांव, बोड़रा, छिंदौली, चैंकबेड़ा, बंबूरडीह, रामखेड़ा, अछोली, कुकराडीह, कांपा, गोपालपुर, बरबसपुर, बेमचा, लोहारडीह, परसदा (ब), साराडीह, मुढ़ेना, धनसुली, मोरधा, बकमा, खैरा, लभराखुर्द, बोरियाझर, कोसरंगी, ढांक, जामपाली, कोलपदर, छिलपावन, मुनगाशेर एवं नवगठित ग्राम पंचायत भावा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत् पंजीकृत वृहत्ताकार आदिमजाति, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के ईच्छुक है, वे ग्राम पंचायत के लिए आवेदन 13 नवम्बर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, महासमुंद में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। महासमुंद विकासखण्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान की युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई एवं नए संचालन एजेंसी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत् कार्रवाई की जाएगी। - अब तक 4100 से ज़्यादा पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें
आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज मंगलवार 3 नवम्बर को 591 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 26 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।आज की जाँच आरटीपीसीआर से 8, ट्रू नाट से 6 और एंटीजन से 577 टेस्ट किए गए। सर्वाधिक सरायपाली विकासखण्ड 9, महासमुंद और बसना विकासखण्ड मैं 6-6, बागबहारा में 4 जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। वही पिथौरा विकासखण्ड से केवल एक कोरोना पॉज़िटिव आया है।ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4842 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 4181 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें।आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए। आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 592 है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। -
महासमुन्द : जिला आयुर्वेद अधिकारी ने विकासखंड पिथौरा बसना एवं सरायपाली में संचालित आयुष संस्थाओं के प्रभारियों की समीक्षा बैठक विगत दिवस ली।
बैठक में उन्होंने सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट को आगामी शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जानकारी आयुष कार्ड के उपयोग, निर्माण विधि एवं गुण धर्म के विषय में जानकारी भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने को कहा। इस अवसर पर 17 आयुष संस्था प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं आयुर्वेद फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
- महासमुंद : जिले में विगत दिवस ई-मेगा कैम्प का सफल आयोजन किया गया। ई-मेगा कैम्प के नोडल अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग को भी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया था।
जिसके तारतम्य में ई-मेगा कैम्प के माध्यम से जिले में संचालित उद्यानिकी विभाग की योजना नदी कछार, तटों पर लघु सब्जी उत्पादक समुदायों को प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020-21 के तहत् चयनित महासमुन्द विकासखण्ड के 10 कृषकों इनमें ग्राम बड़गांव निवासी श्री रामकुमार पटेल, श्री नंदू पटेल, श्री प्यारेलाल, श्री मंथीर पटेल, श्री भैया राम, श्री आधार एवं श्री बाबूलाल तथा ग्राम खमतराई निवासी श्री काम्ता, श्री मनहरण लाल एवं श्री मनसुख धु्रव को सब्जी बीज टमाटर, बैंगन, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी आदि वितरित किया गया है।
इसके अतिरक्ति विभाग द्वारा विकासखंड महासमुन्द एवं बसना के कुल 04 कृषकों इनमें ग्राम जोगीडीपा निवासी श्री हरिहर, श्री अमृत सिंग तथा ग्राम पठियापाली निवासी श्री राजेन्द्र कुमार साहू और श्री पुष्पेन्द्र को बैंक से उद्यानिकी फसलों की खेती हेतु किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर प्रदाय किया गया, जिससे किसानों को उद्यानिकी फसलों की खेती करने के लिए ऋण के रूप में आर्थिक सहायता मिल सकंे और वे सफलता पूर्वक उद्यानिकी खेतीं कर सके। - महासमुुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल के साथ ही अन्य जिले अधिकारियों ने ओम साॅई बरबसपुर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से दीपावली त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा बनाएं गए गोबर के दीये (दीपक), मोमबत्ती एवं बैम्बू (बाॅस) से बनाई गई सजावटी समान, नाईट लैम्प आदि खरीदें।ओम साॅई की अध्यक्ष सुश्री रेखा चन्द्राकर और सचिव नीलम चन्द्राकर ने अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई। समूह की महिलाओं ने खुशी-खुशी बताया कि उनकी समूह की महिलाओं द्वारा इस बार गोबर से बने सामग्रियाॅ दीया, गमला, दरवाजें, पूजा स्थल पर लगानें वाले शुभ-लाभ के साथ ही अन्य सजावटी सामग्रियाॅ बनाई गई है।जिनकी स्थानीय बाजार के साथ-साथ राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भी अच्छी खासी मांग हैं। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन पर भी गोबर से राखी बनाई थी, जिसकी भी अच्छी मांग थी।
- जिले में धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरी करें: कलेक्टर श्री गोयल
धान उपार्जन केन्द्रों में सभी जरूरी सुविधा पूरी कर लें ताकि कोई दिक्कत न हों
महासमुुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में पिछले साल की तरह ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 दिसम्बर से शुरू होगी। महासमुंद जिले में इसके लिए समय रहते सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उक्त बात कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में कहीं। बैठक आज यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई।उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पिछले साल की तरह ही बफर लिमिट भी तय कर लें। ये भी देखना है कि पिछले साल उनके क्षेत्र में धान का अधिकतम भण्डारण कितना हुआ है।
उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में सभी जरूरी सुविधाएं पूरी कर लें जैसे आने-जाने, कच्चा रोड, उबड़-खाबड़ की समस्या हो तो उसे अभी से दूरूस्त कर लें ताकि असमायिक बारिश में धान वाले वाहनों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। बैठक में उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। सर्दी के मौसम में इसके बढ़ने की पूरी संभावना है।
अतः पूरी सावधानी बरती जाएं। उन्होंने एसडीएम और नगर पालिका अधिकारियों को पुलिस की सहयोग से चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक-एक करके विभिन्न विभागों के समय-सीमा के प्रकरणों, निराकरण की भी जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, एसडीएम महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में तार का घेरा या फेंसिंग होनी चाहिए यह अभी से सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार बारदानें का उठाव गम्भीरता से करें। कलेक्टर ने समितियों में बारदानों का डाटा एण्ट्री कार्य पूर्ण कराने एवं त्रुटिपूर्ण एण्ट्री को सुधार कर सही आकड़े एण्ट्री करने के निर्देश दिए। जिससे बार दानों का उठाव का जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्होेने कहा कि धान की खरीदी जूट वाले बारीें में किए जाने हैं तथा आगामी एक सप्ताह के भीतर बारदानें का उठाव कार्य पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि नए किसानों की पंजीयन के लिए आगामी 10 नवम्बर तक किया जाना है। इसका ग्राम पंचायतों में कोटवारों एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि जिले का कोई भी किसान धान बेचनें के लिए पंजीयन से न छूटें।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में बताया कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु का पंजीयन अब आॅनलाईन शुरू हो गया है। उन्होंने जिले के सभी जनपद सीईओ को कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आॅफलाईन नहीं बनेंगे यह ध्यान रखा जाए। श्री गोयल ने सामाजिक सहायता योजनांतर्गत समस्त पेंशन योजनाओं की आधार सीडिंग करने को कहा। समय-सीमा की बैठक में समयमान, वेतनमान, पदेान्नति, स्थायीकरण जैसे प्रकरणों को त्वरित नियमानुसार निराकरण के भी निर्देश दिए। पेंशन वितरण, ई-डिस्ट्रिक्ट में अपलोड करने को कहा। - महासमुंद : महासमुंद जिले में आज सोमवार 2 नवम्बर को 40 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड से 16, बसना ब्लॉक से 9, सरायपाली से 8, बागबाहरा ब्लाक से 5, पिथौरा से केवल 2 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।इनमें 26 पुरुष और 13 महिलायें और एक बच्ची शामिल है। इसमें सबसे कम उम्र की 6 वर्ष की बच्ची और 63 वर्ष का पुरुष है ।
- ऑनलाइन दाखिला की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा छटवीं और नौवीं की 122 सीटों के लिए सैनिक स्कूल जिला अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म विगत 20अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू हो गये है।
महासंमुद जिले के पात्र इच्छुक छात्रों के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक पात्र छात्र 19 नवम्बर 2020 तक आवेदन भर सकते है।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 6 वीं व कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य सैनिक स्कूल अम्बिकापुर मेण्ड्राकलां जिला सरगुजा से या दूरभाष क्रमांक 07774-261609, 77470-32999 पर सम्पर्क किया जा सका है।
सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाईन फार्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनआईसी डॉट इन) पर भरे जा सकते है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए 400 एवं अन्य वर्ग के बालकों के लिए रूपए 550 परीक्षा शुल्क है ।परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या पेटीएम वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।
प्राचार्य श्री जितेन्द्र डोगरा ने जानकारी में बताया कि परीक्षा केन्द्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और जगदलपुर संभावित हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं के लिए लगभग 100 सीटों और कक्षा 9 वीं के लिए लगभग 22 सीटें है। सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक़ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना/अवधि /पाठयक्रम,उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूड डॉट एनटीए डॉट एसी डाट इन) एवं https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन) व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooladmission.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैनिक स्कूल एडमिशन डॉट इन) का अवलोकन किया जा सकता है । - महासमुंद : शनिवार 31 अक्टूबर 2020 को जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभार में बदलाव हुआ। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एन. के. मडपे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आसीन हुए।कार्यभार ग्रहण करते ही डाॅ. मंडपे ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की वैश्विक महामारी का प्रकोप शांत नहीं हुआ है। ऐसे में, उनकी प्राथमिकता जिले में कोरोना वायरस संक्रमण एवं नियंत्रण रोकथाम को लेकर ही रहेगी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार अनुभवी चिकित्सकीय दल के सहयोग से यह कार्य संपादित किया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर अध्ययन कर अब तक की परिस्थितियों का अवलोकन किया है और इसके आधार पर आगामी रणनीति तय कर क्रियान्वयन किया जाएगा।
बता दें कि वर्ष 1957 में जन्में डाॅ. मंडपे की पहली पोस्टिंग बस्तर सम्भाग में हुई थी। जिसके महज एक वर्ष बाद से ही वे जिला महासमुंद में सेवाएं प्रदाय कर रहे हैं। इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुंद में लगभग 10 वर्षों तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी रहे, साथ ही उन्होेंने जिला स्तर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, कुष्ठ रोग एवं एड्स नियंत्रण जैसे कार्यक्रमों में जिला नोडल अधिकारी का अनुभव अर्जित किया।
दिनांक 25 सितम्बर 2020 को वे सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के पद पर आसीन हुए, वहीं हाल ही में शनिवार दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डाॅ. मंडपे प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक इन दोनों ही पदों का कार्यभार संभालेंगे। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड स्तर के समस्त चिकित्सकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। - महासमुन्द : जिला महासमुंद में भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं (शिक्षा सत्र 2021-22 ) में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया दिनांक 22 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ हो चुका है।
जिले में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राएं दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वेबसाईट पर अपलोड किए जाएँगे
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एवं परिजन के हस्ताक्षर से प्रमाणित होना अनिवार्य है (प्रमाण पत्र की प्रारूप आवेदन करते समय साइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है)2. आवेदक की फोटो3.आवेदक के हस्ताक्षर4. पालक के हस्ताक्षरआवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) के बीच होना चाहिए।
*आवेदन की अंतिम तिथि*- 15-12-2020*परीक्षा की तिथि*- 10-04-2021 समय 11:30 AMऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करेंhttp://cbseitms.in/nvsregn/RegistrationFormClass6.aspxया नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएअधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली परीक्षा प्रभारी श्री बी आर पटेल (मोब- 8319595289) से भी संपर्क कर सकते हैं। - महासमुंद : देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार, प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कार्यालय कलेक्टोरेट सहित ज़िले के विभिन्न ज़िला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने में योगदान देने की शपथ ली।जिला कोषालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण ज़िला पंचायत, यांत्रिकी सेवा सहित सभी एसडीएम व तहसील कार्यालयों के आधिकारियों कर्मचारियो ने भी इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।
- महासमुंद : कार्यालय सहायक संचालक उद्यान महासमुंद अंतर्गत विकासखण्ड पिथौरा में माली के पद पर पदस्थ श्री रणवीर सिंह नरेटी विगत माह अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह से बिना कोई भी पूर्व सूचना के अपने पद से अनुपस्थित है। इसके साथ ही श्री नरेटी को उसके मूल पते निवास पर कई पत्र प्रेषित किए गए।
लेकिन उनके तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया। 15 सितम्बर को भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपस्थित होने को कहा गया था। इस अवधि में उन्होंने विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी से कोई सम्पर्क नहीं किया। जारी पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से सहायक संचालक उद्यान महासमुंद ने अंतिम बार सूचित करते हुए उन्हें 07 दिवस के भीतर अपना उपस्थिति शासकीय नवीन उद्यानिकी रोपणी, खुटेरी विकासखण्ड पिथौरा में देने कहा है। निर्धारित अवधि के बाद श्री नरेटी के खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम सिरको तहसील पिथौरा जिला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में रमेश व चित्रभंजन का मकान,दक्षिण नोहर व संजय का मकान,का पूर्व दिशा नंदलाल का मकान और पश्चिम दिशा में खगेस्वर व गुरमसिंग का मकान है।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री राकेश कुमार गोलछा अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार श्को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। -
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड न. 12 नगर पंचायत बसना जिला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में गुरुनानक धर्मशाला का आहाता एवं रिक्त भूखंड, दक्षिण दिशा में राजेश बंजारा का खेत, पूर्व दिशा में राजेन्द्र पटवा एवं प्रवीण बेहरा का मकान और पश्चिम दिशा में राजेश बंजारा का खेत है ।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री कुणाल दूदावत अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार श्को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : प्रयास आवासीय विद्यालयों मेें वर्ष 2020-21 में कक्षा 09वीं में प्रवेश परीक्षा गुरूवार 05 नवम्बर 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आदर्श बालक/कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में आयोजित होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी का पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए जिन पात्र विद्यार्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त हुआ है वह निर्धारित तिथि को परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होेगें। - महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, (छ0ग0) के सचिव, श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना काल में जहां दिन-प्रतिदिन के कार्य प्रभावित हुए हैं, ऐसी स्थिति में लोगों के मध्य पहुंचकर विधिक जागरूकता का कार्य करना सुरक्षित नहीं है।इसलिए माननीय मुख्य न्यायाधीपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ राज्य में ई प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर 2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित किया गया।
इस विशेष ई-मेगा कैम्प की थीम ‘‘सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय-आर्थिक सशक्तिकरण’’ थी, जो नालसा (गरीबी उन्मुलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन) योजना, 2015 पर आधारित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत के कुशल मार्गदर्शन के अधीन तथा कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय महासमुंद एवं तहसील पिथौरा, सरायपाली तथा बसना में एक साथ जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। सभी तहसील वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आपस में जुड़े हुए थे। विशेष ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन में डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना), पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, दलहन एवं तिलहन योजना, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर संबंधित योजना के अनुरूप 606 लाभार्थियों को 1,48,49,400 रूपए राशि अथवा लाभ दिए गए। साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी संबंधित विभागों द्वारा चयनित वक्ताओं के माध्मय से आमजन को प्रदान की गई। उक्त समस्त कार्यवाही का लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के फेसबुक एवं यू-ट्युब चैनल के माध्यम से किया गया।
कैम्प में ऐसे नागरिकांे जिन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही है, उसकी शिकायतें निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 15100 एवं न्याय एप के माध्यम से 30 नवम्बर 2020 तक पंजीकृत की जाएगी। उक्त शिकायतों का निराकरण जिला प्रशासन के सहयोग से करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, डॉ. मनोज कुमार प्रजापति प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमती निधि शर्मा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश, सुश्री पुष्पलता मारकण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री मरकाम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुनील चन्द्रवंशी एवं समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। - महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शुक्रवार 30 अक्टूबर को 83 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक बसना विकासखंड से 31, पिथौरा ब्लाक से 17, सरायपाली से 17, महासमुंद ब्लॉक से 13 और बागबाहरा से 8 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।
जिले में आज 945 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 83 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 301, ट्रू नाट से 100, एंटीजन से 544 टेस्ट किए गए।आज एक्टिव मरीज़ों की संख्या 676 है। आज तक कुल केस 4719 आए। इनमें से 3977 पूरी तरह स्वास्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर पहुँच गए है । - महासमुंद शहर से सटे सभी गाँव के हल्का पटवारियों को दिए ज़रूरी निर्देश
महासमुंद : प्रॉपर्टी की खरीद में दस्तावेज काफी अहम होते हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी हो जाती है।आमतौर पर लोग पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई घर, प्लॉट या दुकान खरीदने में लगा देते हैं। ऐसे में अगर उनके साथ धोखा हो जाए फिर वह कहीं के नहीं रह जाते।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में गुरुवार को तहसीलदार श्री मूलचन्द्र चोपड़ा एवं नायब तहसीलदार द्वारा महासमुंद शहर के भलेसर रोड स्थित ज़मीन पर कटिंग आवासीय प्लाट की जाँच की गई। भूमि कृषि भूमि के रूप में दर्ज है। भूस्वामी द्वारा अवैध तरीक़े से क्रांकिट रास्ता बनाकर प्लाट का कार्य कर रहा था। जो नियमानुसार सही नहीं पाए गए।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्रभारी सहायक संचालक को भूस्वामी के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महासमुंद शहर से सटे सभी गाँवों में हल्का पटवारियों को कृषि भूमि के छोटे टुकड़े विक्रय पर नज़र रखने के साथ ही ज़रूरी कार्यवाई और कृषि भूमि के छोटे टुकड़े बिक्री पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए। - महासमुंद : महासमुंद ज़िले के ग्राम जगदीशपुर तहसील पिथौरा में बाल विवाह के प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची बसना पुलिस और प्रशासन (राजस्व ) अमले ने बाल विवाह रुकवा दिया। साथ ही किशोरी की उम्र के साक्ष्य चेक किये। किशोरी और दूल्हे के परिजनों को समझाईश दी ।
बीते गुरुवार की रात क़रीब 9 बजे अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सरायपाली श्री कुणाल दूदावत व श्री राकेश गोलछा एसडीएम पिथौरा को ग्राम जगदीशपुर में एक नाबालिग बालिका के बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए रात ही बसना सबइन्सपेक्टर श्री सिकन्दर भोई के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया ।नायब तहसीलदार पिथौरा श्री उमेश कुमार लहरी,स्थानीय अमला,कोतवार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका सराहनीय रही । वही जगदीशपुर,उप सरपंच के जागरूक लोगों ने भी पूरा साथ दिया ।
गाँव का एक परिवार अपनी 15 वर्षीय पुत्री का विवाह कर रहा था। इस पर अधिकािरयों ने परिवार को बाल विवाह नहीं करने को लेकर समझाइश दी तथा पाबंद किया। साथ ही वर पक्ष को भी लड़का-लड़की बालिग़ होने पर विवाह करने को कहा । वर पक्ष को भी बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
लडकी और लड़के वालों के परिवारो से भी पुलिस मौजूदगी में लिखित लिया गया है कि वो गैरकानूनी गतिविधि को दोबारा अंजाम नहीं देंगे व लडकी की काउंसलिंग करेंगे।बच्चों को सही-गलत का फर्क समझायेंगे।
कलेक्टर द्वारा भी समय-समय पर गिरदावरो को सेक्टर प्रभारी बनाकर कृषि पर्यवेक्षको, महिला पर्यवेक्षको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाल विवाह के विरूद्ध माहौल तैयार करने तथा बाल विवाह रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
बतादें कि देश में बाल विवाह पर रोक संबंधी कानून सर्वप्रथम सन् 1929 में पारित किया गया था। बाद में सन् 1949, 1978 और 2006 में इसमें संशोधन किए गए। इस समय विवाह की न्यूनतम आयु बालिकाओं के लिए 18 वर्ष और बालकों के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है। - महासमुंद : महासमुंद जिले में आज गुरुवार 29 अक्टूबर को 78 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। महासमुंद विकासखंड से 28, बागबाहरा विकासखण्ड से 21, पिथौरा और सरायपाली से 11-11 बसना विकासखण्ड से 07 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।
जिले में आज 1070 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 78 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 247, ट्रू नाट से 95, एंटीजन से 728 टेस्ट किए गए । -
महासमुंद : जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 21 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा ‘‘एक मुश्त निपटान’’ व्यवस्था के अंतर्गत उक्त अधिनियम की धारा 15 के प्रावधानानुसार कर, शास्ति एवं ब्याज की वसूली योग्य राशि में 30 सितम्बर 2020 तक छूट प्रदान किया गया था।
लेकिन कोविड-19 महामारी से विषम परिस्थितियाॅ उत्पन्न होने के कारण राज्य सरकार द्वारा इस अवधि को 01 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक अस्थायी रूप से वृद्धि किया गया है। अब एक मुश्त निपटान’’ योजना का लाभ 31 मार्च 2021 तक ले सकते है । ‘‘एक मुश्त निपटान योजना’’ की समाप्ति के पश्चात्, शास्ति सहित पूर्ण राशि वसूल की जाएगी।
परिवहन विभाग द्वारा राज्य के उन सभी व्यावसायिक वाहन मालिकों को जिन्होंने लंबे समय से अपनी व्यवसायिक वाहनों पर कर शास्ति एवं ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है, उन सभी कर दाताओं के लिए ‘‘एकमुश्त कर समाधान योजना’’ (वन टाईम सेटलमेंट स्कीम) लागू की गई थी । जिसकी मियाद अवधि 30 सितम्बर 2020 तक निर्धारित की गई थी । परिवहन विभाग एकमुश्त कर समाधान योजना में कर, शास्ति एवं ब्याज में छूट प्रदान की गई थी।