- दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना
महासमुंद : जिला पंचायत में पदस्थ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं (करारोपण अधिकारी) नारायण पटेल के निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, पंचायत के अधिकारियों सहित जिला पंचायत के सदस्यों ने गहरा दुःख जताया है।जिला पंचायत सभागार में आज पूर्वान्ह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। स्वर्गीय श्री पटेल का राजधानी रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था, ईलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया था। - महासमुंद : छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की नियमों के तहत् कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद के अंतर्गत विकासखंड पिथौरा में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आबंटन हेतु 03 नवीन ग्राम पंचायत डांेगरीपाली (छ.), सानटेमरी, राजपुर और 18 अन्य ग्राम पंचायत माटीदरहा, गोड़बहाल, डोंगरीपाली, लिलेसर, बोईरलामी, खेड़ीगाँव, नयापाराकला, दुरुगपाली, अमलीडीह, सोहागपुर, पाटनदादर, मेमरा, सिरको, बगारदरहा, बडे़लोरम, बोईरडीह, झगरेनडीह, उतेकेल हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा ने बताया कि जिसमंे कुल 21 ग्राम पंचायती में से 17 ग्राम पंचायत डांेगरीपाली (छ.), सानटेमरी, राजपुर, माटीदरहा, गोड़बहाल, लिलेसर, बोईरलामी, अमलीडीह, सोहागपुर, पाटनदादर, मेमरा, सिरको, बगारदरहा, बड़ेलोरम, बोईरडीह, झगरेनडीह, उतेकेल हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जाँच हेतु गठित समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच की गई है। समिति के द्वारा प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।उन्होंने बताया कि उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के सम्बन्ध में यदि किसी संस्था, समूह को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो 23 नवम्बर 2020 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और इस चयन को अंतिम माना जाएगा। समिति के द्वारा अनुसंशित, प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सूची कार्यालय के सूचना बोर्ड और जनपद पंचायत पिथौरा के सूचना बोर्ड में चस्पा की गई है। - महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिला महासमुंद तुमगांव निवासी श्री फगुवा विश्वकर्मा के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
- पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग की भी अपील की
संवेदनशील क्षेत्रों के 100 मीटर दूरी तक पटाखे न फोड़े जाये - कलेक्टर श्री गोयल
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने लोगों से पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग की अपील की है और प्रदूषण मुक्त दीवाली के लिए जनजागरण का विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दीपावली को ध्यान में रखकर अधिक आवाज वाले पटाखों पर अंकुश लगाने और ध्वनि प्रदूषण को रोकने लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जारी संदेश में कहा कि दीपावली के अवसर पर बड़ी मात्रा में आतिशबाजियां की जाती है एवं पटाखे फोड़े जाते है, जिनसे हवा और ध्वनि प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखकर संबंधित सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण की समस्या के निराकरण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन हो। दीपावली के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि पटाखे रात्रि 08ः00 बजे से 10ः00 बजे के बीच फोड़े जाएं। उन्होंने जनता से भी अपील की कि रात 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक पटाखे न फोड़े जाए।
उन्होंने पूर्व जारी निर्देशों का हवाला देते जिले की जनता से अपील की कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों जैसे अस्पताल, शिक्षण संस्थायें, अदालत, धार्मिक संस्थायें आदि के कम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखें न फोड़े जायें। उन्होंने चार मीटर की दूरी तक 125 डी.बी. या 145 डी.बी. से अधिक शोर करने वाले पटाखे की बिक्री और इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के भी निर्देश दिए।
श्री कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे विद्यार्थियों को अपने विभिन्न माध्यमों से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी दें साथ ही पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में भी उन्हें बताए। - महासमुंद : राज्य सरकार ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि आदेश के अनुरूप दीपावली के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि पटाखे रात्रि 8 बजे से 10 बजे के बीच फोड़े जाएं।इस सिलसिले में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ज़िले की आम जनता से भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल रात्रि 8 से 10 बजे तक ही करने की अपील की है। राज्य शासन से जारी आदेश में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश में दीपावली के दौरान पटाखों का इस्तेमाल सिर्फ रात्रि 8 से 10 बजे तक, छठ पूजा प्रातः 6 से प्रायः 8 बजे तक, गुरु पर्व पर रात्रि 8 से 10 बजे तक और क्रिसमस तथा नये वर्ष के आगमन पर रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखा चलाने की अनुमति दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने सीरिज वाले पटाखों और लड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सिर्फ ऐसे पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई जिनसे ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर और निर्धारित मानकों के अनुरूप रहे।
सर्वोच्च न्यायालय ने ऐसे ग्रीन और इम्प्रूव्ड पटाखे के निर्माण और बिक्री की अनुमति दी है, जिनसे उत्सर्जन और प्रदूषण कम हो और इन्हें लायसेंस प्राप्त व्यापारियों के द्वारा ही बेचा जाए। अधिकारियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ऑनलाइन पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सभी राज्य सरकारों को आदेश का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा विगत कुछ वर्षो से दीपावली के मौके पर पटाखों के नियंत्रित और संतुलित उपयोग के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाता रहा है। इसके उत्साह जनक परिणाम मिले हैं। विगत कुछ वर्षो में रायपुर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण तथा ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आयी है। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम पिरदा और वार्ड न. 5 नगर पंचायत तहसील पिथौरा क्षेत्र ज़िला महासमुंद को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है।इन क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेशआज मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी कर दिए है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज मंगलवार 10 नवंबर 2020 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त दोनों ग्राम को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। - महासमुन्द : जिला महासमुंद में भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं (शिक्षा सत्र 2021-22 ) में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया दिनांक 04 नवंबर 2020 से प्रारंभ हो चुका है। जिले में किसी भी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है।
आवश्यक योग्यताएँ आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2005 से 30-04-2009 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) के बीच होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 तथा परीक्षा की तिथि 13 फरवरी 2021 हैंऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.nvsadmissionclassnine.inया www.navodaya.gov.in पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली परीक्षा प्रभारी श्री बी आर पटेल (मोब- 8319595289) से संपर्क कर सकते हैं। -
मुख्यमंत्री ने मासिक रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ में ’बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य’ विषय पर रखे अपने विचार
महासमुंद में सुना गया उत्साह के साथ लोकवाणी
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 12 वीं कड़ी में बच्चों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अपनी सेहत, शिक्षा, हुनर, खेलकूद के कौशल के उच्च मानदंड हासिल कर, लगन और संस्कार से देश-दुनिया में अपनी अलग और विशिष्ट पहचान बनाएं।राज्य सरकार द्वारा बच्चों की अच्छी सेहत, उनकी बेहतर शिक्षा, हुनर विकसित करने, खेल कौशल को उत्कृष्ट बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने और उसके संवर्धन, संरक्षण के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रिय समाचार चैनलों पर प्रसारित लोकवाणी में ‘बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य’ विषय पर बच्चों और प्रदेशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए।
महासमुंद में लोकवाणी उत्साह के साथ सुना गया विशेषकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। महासमुंद के रहने वाले अभिज्ञान साहू ने मुख्यमंत्री के साथ हुए चर्चा में बताया कि वह माता कर्मा के महत्व को इसलिए बहुत अच्छे से समझ पाया क्योंकि अब उस दिन अवकाश रहता है । मुख्यमंत्री द्वारा अवकाश देने के कारण अब यह पूरे परिवार के साथ भक्त माता कर्मा की जयंती आनंद के साथ मनाते हैं। उन्होंने इस नेक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। अभिज्ञान साहू कक्षा सातवीं में पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी वह ऑनलाइन पढ़ाई ही कर रहे हैं ।
प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों ने रेडियोवार्ता की 12वीं कड़ी के लिए पढ़ाई, खेलकूद से संबंधित अनेक प्रश्न रिकार्ड करवाए थे। चूंकि 14 नवम्बर को दीवाली के साथ बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू का जन्मदिवस ‘बाल दिवस‘ भी है, इसलिए चाचा नेहरू से जुड़े बाल सुलभ रोचक प्रश्न भी बच्चों ने मुख्यमंत्री से पूछे, ‘चाचा नेहरू फैंसी ड्रेस छोड़कर हमेशा खादी के कपड़े और टोपी क्यों पहनते थे ?‘, ‘चाचा नेहरू को गुलाब के फूल बहुत ज्यादा पसंद क्यों थे ?‘ जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्त्वि, कृतित्व, उनके विचारों और व्यक्त्वि के रोचक पहलुओं से भी परिचित कराया।मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में कहा कि बच्चों की सेहत और ये खुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। खिलखिलाता हुआ बचपन हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अपनी सेहत, शिक्षा, हुनर, खेलकूद के कौशल, लगन, संस्कार के लिए अलग से पहचान बनाएं। आपको ध्यान होगा कि कोरोनाकाल में हम स्कूलों में बच्चों को सूखा राशन दे रहे थे और आंगनबाड़ियों में हमने गर्म खाना देना शुरू किया है। इस दिशा में हमारी योजनाएं और नवाचार लगातार जारी रहेंगे। एक बार फिर दीपावली और बाल दिवस की शुभकामनाएं। -
महासमुंद : पूरे महासमुंद जिले में धनतेरस और दीपावली पर खरीददारी (शॉपिंग) के लिए एटीएम से राशि निकालने (कैश विड्रॉल ) करने वालों के लिए अच्छी खबर है।
दीपावली का त्यौहार के मौके पर बैंक के एटीएम इस बार आपको खाली नहीं मिलेंगे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने लीड बैंक मेनेजर श्री अरुण कुमार मिश्रा को जिले के सभी एटीएम में पर्याप्त राशि रहे यह सुनिश्चित करने कहा है। ताकि लोगों को उनकी बैंक राशि निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लीड बैंक मैनेजर श्री अरुण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहार को देखते हुए कैश कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा। खास बात यह है कि जिले के लगभग 70 एटीएम में पर्याप्त राशि रहेगी।श्री मिश्रा ने कहा कि दीपावली के पांच दिन के त्यौहार दौरान एटीएम से कैश निकालेंगे। इसे देखते हुए बैंकों ने खास तैयारियां की हैं। महासमुंद शहर सहित जिले में स्थित कोई एटीएम खाली न रहें इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाये की गई है। शहर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के एटीएम में कैश भरा जा रहा है।एजेंसियों को संबंधित बैंक की चेस्ट शाखा कैश देती है। शहर के एटीएम में हर रोज पर्याप्त रुपए लोड किए जाएंगे।उन्होंने जिले की सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को पत्र के माध्यम से कहा कि बैंक ब्रांच चेक करे कि एटीएम चालू स्थिति में रहे और साथ ही मशीनों में पर्याप्त नकद उपलब्ध रहंे। कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन हो, एटीएम और बैंक में सैनिटाइजर और मास्क का सख्ती से पालन किया जाए।
श्री मिश्रा ने जिले के बैंक प्रबंधकों से कहा कि कलेक्टर को मिली शिकायतों से पता चला कि कुछ ब्रांच में लोगो के पुराने नोट और सिक्के नहीं बदले जा रहे है। पुराने सिक्को और नोटो की अदला बदली नहीं करने पर यह सीधा भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआइ) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होगा। अतः दिशा-निर्देशो का पालन किया जाए। - महासमुंद : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा, महासमुन्द, जिला महासमुन्द के लिए, अंग्रेजी माध्यम के कुल 27 पद जिसमें व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, सामाजिक विज्ञान का 01-01 पद और काॅमर्स व्याख्याता के 02 पद, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला का 01 पद, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का 01 पद, शिक्षक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 01-01 पद, सहायक शिक्षक हिन्दी, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित के लिए कुल 07 पद, कम्प्यूटर शिक्षक का 01 पद, प्रयोगशाला सहायक का 01 पद, ग्रंथपाल का 01 पद, विज्ञान सहायक का 01 पद, व्यायाम शिक्षक का 01 पद पर संविदा भर्ती किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है।
भरे हुए आवेदन पत्रों को, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बी.टी.आई रोड, महासमुन्द, छ.ग. पिन कोड-493445 के पते पर, स्पीड पोस्ट (भारतीय डाक सेवा) से ही भेजा जाना है। भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 23.11.2020, अपरान्ह 5ः30 बजे तक निर्धारित है। 27 पदों का विवरण, न्यूनतम अर्हताएं, आवेदन का प्रारूप (डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते है), नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी, जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध है। - वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से 25 लाख रूपए विनिर्माण एवं 10 लाख रूपए तकसेवा क्षेत्र हेतु ऋण उपलब्ध
महासमुंद : जिलेे के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद द्वारा आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित गए है।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से 25 लाख रूपए तक विनिर्माण हेतु एवं अधिकतम 10 लाख रूपए तक सेवा क्षेत्र हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। शासन के नियमानुसार इस योजना के अंतर्गत वर्गवार शहरी क्षेत्रों में 15 से 25 प्रतिशत् तक अनुदान एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 से 35 प्रतिशत् तक मार्जिनमनी अनुदान शासन द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं 08वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। बैंक, वित्तीय संस्थान का चूक कर्ता न हो तथा भारत शासन या राज्य शासन से पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज स्थायी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापित करने पर संबंधित ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।वेबसाईट www.kviconline.gov.in पर लाॅगईन कर एजेंसी डीआईसी का चयन कर आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील आॅफिस परिसर में या कार्यालय के दूरभाष ममक 07723-223115 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं। - जनता की भलाई के लिए योजनाओं का पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करें: श्री साहू
महासमुंद : केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज श्री चुन्नीलाल साहू लोकसभा सांसद क्षेत्र महासमुंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। श्री साहू ने जिले की जनता की भलाई और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के बारे में बैठक के शुरूआत में लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू को अवगत कराया।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने जिला पंचायत के तहत किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया। बैठक में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर, खल्लारी विधायक संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भागीरथी चंद्राकर सहित अन्य सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष वीडियो काँफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की बेहतरीन एवं उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणारी योजनाएं संचालित की जा रही है। केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होनें जनप्रतिनिधियों से दूरस्थ अंचल में विभिन्न योजना के कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं लोगों को समझाने का आग्रह किया। विशेषकर जिले के अन्दरूनी ग्रामीण इलाकों में।
इसके साथ ही उन्होनंे अपूर्ण कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों की भी जानकारी ली। उन्हांेने लंबित भुगतान सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने उनके स्वावलंबन के लिए कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग दोनों समन्वय से कार्य कर बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य को आगे बढ़ाने को कहा। लोकसभा सांसद ने जिले में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली।
मालूम हो कि जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड समेत कुल 41 योजनाओं का विकास समन्वय एवं मूल्यांकन का दायित्व जिला समिति (दिशा) को सौंपा गया है।केन्द्र परिवर्तित योजना प्रौढ़ शिक्षा पढ़ना-लिखना अभियान के संदर्भ में पाॅवर पाॅईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
बैठक में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य जनहित योजनाओं में किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। - स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा फोकस करें: श्रीमती छिब्बर
महासमुंद : महासमुंद प्रभारी सचिव नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम श्रीमती निधि छिब्बर ने आज यहां कलेक्टर के सभाकक्ष में आकांक्षी जिलो में शामिल महासमुंद जिले के लिए निर्धारित पैरामीटर के तहत बनाई गई विभिन्न विभागों की कार्य योजना के तहत् की गई कार्यों की समीक्षा की।
श्रीमती निधि छिब्बर ने पैरामीटर के तहत किए गए कार्याें को और बेहतर तरीके से करने के बारें में बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों की बेैठक में बनाई गई कार्य योजना में किए गए कार्यों के प्रगति के बारें में विस्तृत जानकारी ली। श्रीमती छिब्बर ने कृषि और जल संसाधन विभाग को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर काम करने पर जोर दिया।उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर बल दिया। श्रीमती छिब्बर ने शिक्षा और कुपोषण पर और काम करने पर ज्याद जोर दिया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा फोकस करें। श्रीमती छिब्बर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन और कौशल विकास विभागों के उल्लेखित इंडीकेटरों पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा गुुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य योजना बनाकर किए जा रहें कार्यांे के बारें में कहा कि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का सयम-समय पर मूल्यांकन करते रहें। क्यों कि जिले के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता विभिन्न मानकों पर पिछड़ी हुई है। देश के आकांक्षी जिलो में इसकी प्रगति में बढ़ोतरी संतोषजनक नहीं है। बच्चों को रोचक आॅडियों विजुअल और एनीमेशन के जरिए भी पढ़ाई लिखाई कराएं और बच्चों का समय-समय पर शिक्षा गुणवत्ता का मूल्यांकन करते रहें।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने पैरामीटर पर बनाई गई कार्य योजना के बारें में जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा तथा अधोसंरचना विकास के मापदण्ड में अपेक्षा से ज्यादा परिणाम आने की आशा व्यक्त की। आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान दौर में कोविड-19 के कारण चार-पाॅच माह से कार्यों की गति अपेक्षा से कम है।
आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की पूरी संभावना हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, पूर्ण टीकाकरण, एनेमिक महिलाओं का ईलाज, पूरक पोषक कार्यक्रम प्रमुख रहीं हैं। साथ ही जिले में कोविड-19 के चलते यह कार्य नहीं रूका। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के. मंडपे सहित लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियों कांन्फ्रेन्सिंग के जरिए भी बैठक ली गई। उन्होंने महासमुंद जिले के प्रगति के बारें में जानकारी दी। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी जिलो में शामिल महासमुंद में ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन डिजिटली हो रहा है। यहां के लोग डिजिटली भुगतान में सक्षम हो रहें हैं।
स्कूल शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रमीण क्षेत्रों मंे बच्चों की पढ़ाई लगातार चल रही है। बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए कोविड-19 संक्रमण की कठिन परिस्थितियों में भी दूरस्थ अंचल तक शिक्षा की रोशनी पहुॅच रहीं है।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षको ंने स्थानीय जन समुदाय, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं के प्रयासों से विभिन्न पारा, मोहल्लों कक्षाओं में डिजीटल शिक्षा की शुरूआत की। इससे इन ईलाके मंे विद्यार्थियों एवं पालकों में बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता आई हैं। यहां सामुदायिक भवन और घर के बरामदें में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। कोरोना की विषम परिस्थितियोें में भी बच्चों तक सुलभ और सुचारू शिक्षा के लिए आॅनलाईन शिक्षा के रूप में पढ़ई तुहर दुवार जैसी महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में वर्चुअल क्लास भी चल रही हैं। - अब तक 4200 से ज़्यादा पूरी तरह स्वस्थ होकर घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज गुरुवार 5 नवंबर को 70 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड से 23, सरायपाली से 15, बसना ब्लॉक से 13, बागबहारा से 10 और पिथौरा से 9 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।
जिले में आज को 1186 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 70 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 38 ट्रू नाट से 5 एंटीजन से 775 टेस्ट किए गए ।आज एक्टिव मरीज़ों की संख्या 627 है। आज तक कुल केस 4947 आए । इनमें से 4248 पूरी तरह स्वास्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर पहुँच गए है। आज 31 कोरोना पॉज़िटिव ठीक होकर गए है। आज एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति की मृत्यु की खबर है। - कलेक्टर ने विक्रेताओं से आग्रह किया कि कम उम्र के बच्चों को सीधे पटाखा न बेचें, अभिभावकों की उपस्थिती में पटाखा दें
महासमुंद : कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि महासमुंद ज़िले में आयातित पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करने पर “एक्सप्लोसिव एक्ट” की संबंधित धारा के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ज़िले की जनता से अपील की है कि स्थानीय उत्पादों को खरीदा जाए।दीपावली के दौरान मिट्टी के दिये खरीदें, जिससे स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिले।
कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अवैध पटाखों के भंडारण,वितरण तथा विक्रय एवं उपयोग पर 2 साल की सजा का प्रावधान है। अत: कोई भी पटाखों का भंडारण, वितरण, विक्रय अथवा उपयोग न करें।
इस संबंध में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आयातित पटाखों के अवैधानिक क्रय -विक्रय पर रोक लगाए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए है।पटाखों के विक्रय के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में जारी गाईड लाइन के उपयोग किए जाने के संबंध में ज़ोर दिया गया है।
जो कि न केवल अवैधानिक आयातित पटाखों के संबंध में, बल्कि देश में निर्मित पटाखों के उपयोग के संबंध में है। इसके तहत आयातित आतिशबाजी को बेचना या भंडारण करना गैरकानूनी है। यह आतिशबाजी संवदेनशील कैमिकल से बनी होती है और ध्वनि मानक के अनुरूप नहीं होती।ऐसी आतिशबाजी का उपयोग व्यक्ति की सेहत को खतरे में डाल सकता है। केमिकल्स इंसानों के लिए खतरनाक होने के साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। अनाधिकृत आतिशबाजी क्रय-विक्रय करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विस्फोटक नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री गोयल ने ज़िले के सभी पटाखों के विक्रेताओं से भी आग्रह किया कि वे कम उम्र के बच्चों को सीधे पटाखे न बेचे। बच्चों को अभिभावक की उपस्थिति में ही पटाखे दें ।छोटे पटाखे जैसे फुलझड़ी, चकरी, अनार भी दुकानदार अभिभावक के सामने ही बच्चों को विक्रय करें ताकि किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना न हो सके । किसी पटाखा दुकान पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर रखने वालों के खिलाफ भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नए निर्देशों के तहत प्रशासन और संबंधित थाना पुलिस पटाखा दुकान पर नजर रखेगी।जो विक्रेता नियमों का उल्लंघन करते मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयातित पटाखों से ध्वनि प्रदूषण अधिक होने के साथ सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। - महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) जो कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। आरसेटी के द्वारा 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण में विकासखण्ड सरायपाली एवं बागबाहरा के कुल 11 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। इस पाठ्यक्रम में उन्हें अधिकारियों द्वारा बैंक की विभिन्न जानकारियाॅ, बैंक मित्र के कार्य व भूमिका, केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाएॅ, बैंक भ्रमण, बैंक कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को कैसे समाधान करें सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।जिनका आॅनलाईन (आई.आई.बी.एफ.) परीक्षा 03 नवम्बर 2020 को आरसेटी संस्थान में सम्पन्न कराया गया। - कलेक्टर ने नवागांव के स्व सहायता समूह की महिलाओं और चरवाहों से की चर्चा
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल बसना विकासखण्ड के माॅडल गौठान नवागांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया और गौठानों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर देते हुए आजीविका के संभावना पर अधिकारियों से चर्चा किया।
अधिकारियों ने बताया कि यह गौठान 13 एकड़ क्षेत्र पर स्थित हैं, जिसमें 03 एकड़ पशुओं के लिए बनाया गया है तथा 10 एकड़ चारागाह जमीन हैं। यहां 11 पक्की वर्मी बेड बनाया गया है।जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद निकालने की शुरूआत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा यहां वर्मी वाॅश भी निकाले जा रहे है। जिसे प्रति लीटर 25 रूपए की दर से विक्रय किया जाता है। यह फसलों के लिए काफी लाभदायक हैं। इस राशि को गौठान समिति के खातें में ही जमा किया जाता है।
कलेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं और चरवाहों से चर्चा की। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान मंे उनके द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के अलावा सब्जी उत्पादन और घर के पुरानी साड़ियों से पैरदान एवं अन्य अनुपयोगी सामग्रियों से झालर एवं सजावटी सामग्रियां बनाई जाती है। इस पर कलेक्टर ने उनके द्वारा बनाए गए सामग्रियों की बिक्री के लिए मार्केट उपलब्ध कराने को कहा। गोबर विक्रेता श्री मदन पटेल से पूछा कि उन्हें गोबर का पैसा खातें में मिला है या नहीं।
इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्व में बेचे गए गोबर का एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो चुका हैं। श्री गोयल ने अधिकारियों को गौठान के गोबर खाद को गोबर खाद एप्प पर आॅनलाईन एण्ट्री कराने तथा स्व-सहायता समूह की सदस्यों को रजिस्टर में रिकाॅर्ड अपडेट रखनें और वर्मी कम्पोस्ट को समिति में ही बेचनें को कहा। गौठानों में ग्रामीणों द्वारा लाये जाने वाले गोबर को सुरक्षित तरीके से रखने के उपायों पर जोर दिया।
इसके अलावा उन्होंने गांव पर 05 एकड़ में बनाए जा रहे आॅक्सीजोन का भी अवलोकन किया। इस पर उन्होंने आॅक्सीजोन में और अधिक पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने आॅक्सीजोन में फिसल पट्टी, ओपन जिम एवं तालाब में प्रकाश व्यवस्था करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे सहित अन्य जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - फसल अवशेष को जलाने पर होगी जुर्माना
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वायु (प्रदुषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 19 की उपधारा (5) के अंतर्गत फसल कटाई के पश्चात् खेतांे में बचे हुये फसल अवशिष्ट को जलाने से वायु प्रदूषण होने अथवा संभावना के मद्देनजर फसल कटाई के पश्चात खेतों मंे बचे हुये फसल अवशिष्ट को जलाने पर प्रतिबंधित किया गया है।
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिसके तहत 02 एकड़ से कम के लिए 2500 रूपए प्रति घटना, 02 से 05 एकड़ तक पाॅच हजार रूपए प्रति घटना एवं 05 एकड़ से अधिक होने पर 15 हजार प्रति घटना एवं 06 माह की सजा एवं अर्थदण्ड करने का प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि इसमें जिला दंडाधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, प्रदुषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताय कि इस आदेश के परिपालन में फसल अवशेष को जलाने से रोकने तथा उनके उचित प्रबंधन पशुचारे के रूप में उपयोग करने, कम्पोस्ट बनाने आदि के संबंध में कृषि विभाग द्वारा मैदानी अमलों के माध्यम से कृषकों को समझाईश देने एवं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है।
इसके बावजूद भी कृषकों द्वारा फसल अवशेष को जलाया जाता है। जिन कृषकों के पास उपयोग से अधिक फसल अवशेष जैसे पैरा, भूसा आदि है, उन्हें खेत में जलाने की अपेक्षा निकटतम गौठानों में पशुचारा के लिए उपलब्ध कराने एवं डी-कम्पोजर के घोल का छिड़काव कर कुछ ही दिनों में सुपर कम्पोस्ट खाद बनाकर उपयोग में लाने समझाईश दी जाती है। इससे वायु प्रदुषण में रोकथाम के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति गुणवत्ता में सुधार होगा जो कि पर्यावरण सहित सबके लिए हितकर अथवा लाभकारी होगा। -
ग्लेजिंग यूनिट में कार्यरत् कारीगरों का किया उत्साहवर्धन
कलेक्टर ने अधिकारियों को केन्द्र सरकार की योजना ‘‘स्फूर्ति’’ के लिए
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल बसना विकासखण्ड के ग्राम गढ़फुलझर में स्थित सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने ग्लेजिंग यूनिट के सभी मशीनों एवं वहां कारीगरों द्वारा बनाए जा रहें सभी सामग्रियों की जानाकरी ली।
कलेक्टर ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट में बनाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वहां पर कार्यरत् कारीगरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट के उन्नयन के लिए केन्द्र सरकार की योजना ‘‘स्फूर्ति’’ से फंड दिलानें की बात कहीं। इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों केा दिए।
जिससे कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट के विकास को और बढ़ावा मिल सकें। इस योजना के माध्यम से बेहतर उपकरणों, उपकरणों और विपणन बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी हो तथा पारंपरिक ग्रामीण उद्योगों के विकास एवं अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकंे। इसके अलावा कारीगरों को समूहों में संगठित करने के लिए और दीर्घकालिक रोजगार एवं अर्थव्यवस्था में समर्थन मिल सकें। जिससे कि समूहों के उत्पादों की विपणन क्षमता नए उत्पाद, डिजाइन, प्रशिक्षण और बेहतर पैकेजिंग और विपणन बुनियादी ढांचे के सुधार के जरिए प्रोत्साहन मिलंे।
इस दौरान माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पाड़े एवं श्री मिनकेतन राणा ने सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट में बनाए जा रहे सभी सामग्रियों एवं कलाकृतियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां के सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट से बनाए गए सामग्रियों का छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड रायपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी काफी मांग हैं।
यहां विशेषकर माटी के दीये, बर्तन, थाली, कप, गिलास, प्लेट, कटोरी, सुराही, पाॅट, बरनी, पानी बाॅटल के अलावा आॅर्डर आने पर मिट्टी की मूर्तियाॅ, झालर एवं अन्य सामग्रियाॅ बनाई जाती हैं। श्री पाड़े ने बताया कि सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट परिसर में छात्रावास भी है। जहां अन्य जिले एवं प्रांतों के कारीगर आकर यहां प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। - सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा स्थानीय स्तर पर होगी शुरूआत
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आॅनलाईन जन्म-मृत्यु पंजीयन कराने के संबंध में निर्देशित किया गया था कि माह नवम्बर 2020 से जन्म-मृत्यु का शत्-प्रतिशत् पंजीयन सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा स्थानीय स्तर पर आॅनलाईन के माध्यम से किया जाए।
इस संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु पंजीयन के अंतर्गत किए जाने वाले पंजीयन भारत के महारजिस्ट्रार नई दिल्ली के पोर्टल www.crsorgi.gov.in मंे आॅनलाईन किया जा रहा है। जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन को आॅनलाईन करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) के लिए लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड तैयार कराकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीयन को आॅनलाईन करने की प्रक्रिया का एक वीडियांे क्लिप भी सभी जनपद पंचायतों को प्रेषित किया गया है। जन्म-मृत्यु का पंजीयन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं समाधान के लिए डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट श्री राजू वर्मा के मोबाईल नम्बर 90981-82830 पर सम्पर्क कर सकते हैं। - सर्दी में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में भलाई: एसडीएम श्री गोलछा
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल मंगलवार की समय सीमा की बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय एवं दंडाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है।
इसलिये मास्क का और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसी को ध्यान मे रखते हुए अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी श्री राकेश गोलछा ने नगर पंचायत पिथौरा में विगत 2 दिवस से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उददेश्य से समस्त दुकानदारों और जनता को जागरुक बनाने हेतु अभियान चलाया है।
उनके द्वारा लगातार मुनादी का कार्य भी कराया जा रहा है। स्थानीय व्यापारी संगठनो को इस हेतु समझाईश दी जा रही है कि दुकानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगानें और दूरी बनाये रखने के लिये ग्राहको को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हाथ भी साबुन से धोते रहंे या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।
इसी कड़ी मे बुधवार को नगर पंचायत पिथौरा और पुलिस विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानांे पर तथा विशेषकर भीड़ वाले स्थलों पर मास्क ना लगाने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी श्री केशव कोसले और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज सार्वजनिक स्थलो पर मास्क ना लगाने वाले 76 व्यक्तियो के विरुद्ध 7600 रुपये का चालान वसूल किया गया है।
इंसिडेंट कमांडर और अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के उद्देश्य से आगे भी अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत जागरुकता अभियान का संचालन करते हुए कार्रवाई की जायेगी। - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज बुधवार को बसना विकासखण्ड के विभिन्न धान संग्रहण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर आगामी 01 दिसम्बर 2020 से प्रदेश सहित जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी।
इसके लिए अधिकारी धान संग्रहण केन्द्र में किसानों को धान बेचनें के लिए भटकना न पड़े इसके लिए पूर्व से ही तैयारी पूरी करें। उन्होंनेे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे अधिकारियों से पूछताछ की। खरीदी केन्द्रों मे जनरेटर, प्रकाश, छंाया, पानी, ड्रेनेज की व्यवस्था, चबुतरा, बारदानों की उपलब्धता, स्थल समतलीकरण, फेंसिंग आदि के संबंध मे जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक, उप पंजीयक श्री जी.एस. शर्मा सहायक खाद्य अधिकारी श्री अनिल जोशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने धान संग्रहण केन्द्र गढ़फुलझर पहुॅचकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बसना के शाखा प्रबंधक तथा समिति प्रबंधक से विगत वर्ष की धान खरीदी के संबंध में तथा इस वर्ष धान खरीदी के लिए की गई तैयारियाॅ एवं विगत वर्ष हुए शाॅर्टेज के संबंध में की गई कार्रवाई के बारें में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने धान खरीदी केन्द्र के फड़ के समिति एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से समतलीकरण एवं पर्याप्त रूप से धान की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने कुरचुंडी तथा रसोड़ा के धान खरीदी एंव प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में फड़ को समतल नहीं होने तथा पर्याप्त सुरक्षित नहीं पाने पर उन स्थानों को अन्य स्थल पर परिवर्तन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गढ़फुलझर में स्टाॅक पंजी, सिपेज पंजी, आॅनलाईन एण्ट्री के बारें में भी जानकारी ली तथा रसोड़ा के प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति में उर्वरक एवं स्टाॅक रजिस्टर का मिलान किया। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने तहसील पिथौरा के ग्राम परधिया सराईपाली एवं तहसील बसना के ग्राम छिर्राबाहरा को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इस प्रकार जिले के दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए है।इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इन्हें कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 03 नवम्बर को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है।साथ ही धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 40 व्यक्तियों का सैम्पल जांच नकारात्मक (निगेटिव) प्राप्त हुआ है एवं सक्रिय सर्विलेंस सर्वे प्रपत्र के अनुसार किसी भी प्रकार के कोविड-19 से संबंधित धनात्मक प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त वार्ड और ग्राम को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला योजना समिति के सचिव श्री कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति (निर्वाचन) नियम के अनुसार महासमुंद जिले के लिए जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।निर्वाचन की अधिसूचना भी प्रशासन ने जारी कर दी है। जिला योजना समिति महासमुंद के गठन के लिए निर्वाचन की तिथि 25 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। नगरीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों का निर्वाचन नगरीय क्षेत्र के अध्यक्ष एवं पार्षदों के मध्य से होगा।
इसके लिए 25 नवम्बर 2020 को प्रातः 11ः00 बजे नियत किया गया है। नगरीय क्षेत्र का निर्वाचन नगरपालिका महासमुंद के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार तथा ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के मध्य में होगा।इसके लिए भी तिथि 25 नवम्बर 2020 को प्रातः11 बजे निर्धारित किया गया है। इनका निर्वाचन कार्यालय जिला पंचायत के सभागार के सभा कक्ष को निर्धारित किया गया है।
जिला योजना समिति के सदस्यों की कुल संख्या 15 है। निर्वाचन हेतु चुने जाने वाले सदस्यों की संख्या 12 है। नगरीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व के लिए सदस्यों संख्या एक और ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिनिधित्व के लिए सदस्यों संख्या 11 है। छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचन अधिनियम 1995 के नियम 4 के अनुसरण में और संशोधित अधिनियम 2001 से महासमुंद जिला के जिला योजना समिति के लिए निर्धारित सदस्यों की संख्या में से 12 सदस्यों का निर्वाचन होगा।निर्वाचन जिले के नगरी निकायों के निर्वाचित सदस्यों और जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की ओर से किए जाने के लिए सदस्यों की संख्या निर्धारित की गई है। - महासमुंद : बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं। इन ग्राम पंचायतो में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।जिसके अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि नवीन ग्राम पंचायतों घोटियापानी, परकोम, नर्रा में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन हेतु समय सीमा में वृद्धि की गई है। इसके अलाावा ग्राम पंचायत सोनापुटी, घंुचापाली, सिर्री, पठारीमुड़ा, सुनसुनिया, हरनादादर, जुनवानी कला तथा नगरीय निकाय बागबाहरा वार्ड नम्बर तीन एवं चार, वार्ड नम्बर सात एवं आठ तथा वार्ड नम्बर तेरह एवं चैदह इन ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है।
ऐसे समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजांे के साथ आमंत्रित किए गए हैं। ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 11 नवम्बर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय बागबाहरा में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। इन ग्राम पंचायतों एवं नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।