- स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 07 कोविड पॉजिटिव, 10 से अधिक शुगर
एवं 06 में ब्लड प्रेसर की समस्याएं रहीं
महासमुंद : कोविड-19 महामारी की रोकथाम और उपचार में शुरुआत से ही मैदानी स्तर पर कार्य सम्हाल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और मितानिनों के स्वास्थ्य की भी इन दिनों जानकारियां ली जा रही है।जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना अंतर्गत गुरुवार 19 नवम्बर 2020 को शहरी क्षेत्र महासमुन्द के 161 फ्रंट लाइन वर्कर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला मुख्यालय महासमुंद के टाउन हॉल में आयोजित इस विशेष निःशुल्क आउट रीच कैम्प में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मितानिनों की कोविड-19 जांच सहित उनमें मधुमेह व अनियमित रक्तचाप जैसी बीमारियों का परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान 161 जांच में रैपिड एंटीजन टेस्ट से 80 कार्यकर्ताओं के नमूने परखे गए। जिनमें से 07 के परिणाम धनात्मक आए। वहीं ट्रू-नाॅट एवं आरटीपीसीआर प्रणालियों से भी पड़ताल किए जिनमें 07 एवं 02 कार्यकर्ताओं के नमूने एकत्र किए गए हैं।
इसके अलावा 121 कार्यकर्ताओं की मधुमेह जांच में 10 से अधिक का शुगर लेबल ज्यादा निकला और रक्तचाप मापन में भी 06 में बीपी लेबल अधिक पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनकी जांच के लिए अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। अन-फिट पाए गए कार्यकर्ताओं को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए मौके पर ही उचित परामर्श एवं आवश्यक दवा वितरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस आउट रीच कैम्प में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा की चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलविया अराबा दास, ग्राम लहंगर से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) घनश्याम ध्रुव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव से मेडिकल लैब तकनीशियन भानू डडसेना एवं सुभाष बारीक सहित वॉर्ड बॉय नागेश्वर धीवर का योगदान सराहनीय रहा। - युवा महोत्सव से युवाओं की प्रतिभा में आती है निखार
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने तथा उनकी प्रतिभा को निखारनें के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं।
जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि युवा महोत्सव ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम’’ पर आधारित था। जिसमें भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में आयोजित विधाओं में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी), हारमोनियम वादन, तबला वादन(शास्त्रीय वादन) व तात्कालिक भाषण, बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), सितार वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक शैली) मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चत्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़िशी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम् (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुडी (शास्त्रीय नृत्य) पर विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजन कराया गया।
इन विधाओं के अतिरिक्त सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहूल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, राॅक बैण्ड, पारंपरिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा), फूड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता) एवं चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर प्रतियोगिता) तथा कबडडी एवं खो-खो की प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में 15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित किया गया।
जिसमें जिला स्तर की प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मिलित कराया गया था। जिले की दल नें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 11 पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। - महासमुंद : कोविड-19 की महामारी के दौरान ठंड के मौसम में लापरवाही कही भारी न पड़ जाए, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य ने जमीनी स्तर पर सच्चाई जानने के लिए औचक निरीक्षण कर रहा है।
इस कड़ी में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. मंडपे व कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर सहित विभागीय उच्च अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंघोड़ा एवं उप-स्वास्थ्य केन्द्र चट्टीगिरोला का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान जिला मुख्यालय के अफसरों के साथ विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सरायपाली डॉ. नारायण साहू, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान अंतर्गत प्रदाय की जा रही सेवा सुविधाओं में बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान बताए। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों से उनका हाल जाना।
डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर ने कोविड-19 महामारी संक्रमण नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार की दिशा में केन्द्रित करते हुए इस ओर अब तक के अद्यतन अध्ययन, शोध व जांच लक्ष्य बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सावधानी एवं सही समय पर जांच व उपचार ही कोविड-19 से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए जितना हो सके लोगों में जागरूकता लाएं और ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हैं, उन्हें कोविड-19 की तत्काल जांच कराने के लिए प्रेरित करें। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम बंसुला तहसील बसना जिला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। उत्तर दिशा में रिक्त भूखण्ड, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में जमेदार का मकान और पश्चिम दिशा महेन्द्र का मकान है।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।
स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री कुणाल दुदावत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - युवाओं के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु सुनहरा अवसर
महासमुंद : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत महासमुंद जिले के 14 से 45 वर्ष तक के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत उनके अभिरूचि के अनुरूप पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर उत्तीर्ण युवाओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर हूनरमंद बनाने का लक्ष्य है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध पाठ्यक्रम इनमें डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, मशरूम उत्पादन, जैविक खाद निर्माण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं टैक्सी ड्रायवर का कोर्स है तथा भविष्य में ग्लेजिंग आॅपरेटर, सिविंग मशीन आॅपरेटर, आॅर्गेनिक ग्रोवर, हैचरी प्रोडक्शन वर्कर, ब्राॅयलर फाॅर्म वर्कर, मेसन, प्लम्बर असिस्टेंट स्पाॅ थेरेपिस्ट, हाऊस कीपर कम कुक एवं असिस्टेंट कारपेंटर-वुडन फर्नीचर जैसे पाठ्यक्रम को आगामी समय में संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के तहत् पूर्व में प्रशिक्षित, परंपरागत व्यवसाय करने वाले युवा, जिनके द्वारा स्वयं के व्यय (प्रति हितग्राही 800 रूपए) परीक्षा शुल्क जमा कर परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होने की स्थिति में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कौशल प्रशिक्षण का संचालन किया जाता है। इनमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाइवलीहुड काॅलेज, बरोंडा बाजार में संचालित किया जा रहा हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना एनआरएलएम, जिला पंचायत से संचालित हैं। देना आरसेटी देना आरसेटी, बरोंडा बाजार में एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र इमलीभाठा महासमुंद में संचालित हैं।
श्री साहू ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (सिपेट) भुवनेश्वर द्वारा एनटीपीसी-सेल, पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) भिलाई के माध्यम से सीएसआर मद से जिले के युवाओं को मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम.) कोर्स में भुवनेश्वर में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के साथ रहना, भोजन, यूनिफार्म प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।एससी एवं एसटी वर्ग के हितग्राहियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षणअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (सिपेट) रायपुर द्वारा मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम.) पाठ्यक्रम में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए हितग्राहियों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है।कौशल विकास कार्यक्रम निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए 10 हजार 600 रूपए की छात्रवृत्ति के साथ 02 साल (02 महीने क्लास रूम ट्रेनिंग एवं 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण), मेडिकल इंश्योरंेस सुविधा, रहने एवं खाने की सुविधा, सायकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है, इसके लिए हितग्राहियों की आयु सीमा 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं 10वीं कक्षा में न्यूनतम 55ः अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।एसबीआई लाइफ महासमुंद के बीमा सलाहकार पद के लिए 12वीं उत्तीर्ण युवाओं की आवश्यकता है, जिसमंे हितग्राहियों की न्यनूतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद के दूरभाष 99939-09217 पर संपर्क कर सकते हैं।इस योजना के तहत् ईच्छुक हितग्राही अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, श्रम विभाग द्वारा जारी मजदूर पंजीयन कार्ड यदि हो तो उसकी छायाप्रति जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत, श्रम विभाग, लाइवलीहुड काॅलेज एवं जिले के समस्त आईटीआई, पाॅलीटेक्निक, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण महासमुंद के वेबसाईट www.cssda.cg.nic.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुंद निवासी श्री अनिल दुबे की मृत्यु 06 जनवरी 2019 को कुॅए में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती तनुजा दुबे के लिए, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कमरौद निवासी श्री ओमप्रकाश पटेल की मृत्यु 22 अगस्त 2018 को कुॅए में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती धनमत बाई पटेल के लिए एवं ग्राम सोहागपुर निवासी श्री कन्हैया कंवर की मृत्यु 06 जून 2019 को आकाशीय बिजली के गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती साधनी बाई कंवर के लिए एवं बसना विकासखण्ड के ग्राम नवागांव टुकड़ा निवासी श्री प्रतीक छत्तर की मृत्यु 06 मई 2019 को सर्प के काटने से होने पर उनके पिता श्री कमल छत्तर के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।
- खनन कार्य करने वाले सभी एजेन्सियों को अनुविभागीय कार्यालय में अपने खनन उपकरणों का पंजीयन कराना आवश्यक
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागवत जायसवाल ने शासन के निर्देशानुसार बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निजी, सार्वजनिक, शासकीय बोर वेल्स, ट्युब वेल्स या कंुआ खनन के पूर्व भू स्वामी एवं खनन एजेंसियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिसके तहत् भू-स्वामी एवं खनन एजेंसियों के लिए आवश्यक अर्हताएं पूर्ण करने के लिए भूमि स्वामी को बोर खनन या कुप खनन के 15 दिवस पूर्व लिखित सूचना देते हुए सूचना की पावती प्राप्त करना होगा।
उन्होंने कहा है कि अनुविभाग बागबाहरा में खनन कार्य करने वाले सभी खनन एजेन्सी (शासकीय, अर्धशासकीय, निजी) को कार्यालय में अपने खनन उपकरणों का पंजीयन कराना आवश्यक है। भूमि स्वामी को खनन क्षेत्र में स्वयं एवं खनन एजेन्सी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी वाला एक साईन बोर्ड लगाना होगा।
भूमि स्वामी को खनन के दौरान खनन क्षेत्र में चारांे ओर व्यवस्थित मजबूत घेरा कराना होगा एवं निर्माण क्षेत्र में निर्धारित मापदण्ड में जमीन स्तर पर 0.30 मीटर ऊॅचाई तक 0.50×0.50×0.60 मीटर और इसी मापदण्ड में जमीन की गहराई तक प्लेटफार्म बनाना अनिवार्य होगा। खनन के पश्चात/मशीन सुधार हेतु निकालने पर केसिंग को अच्छी तरह से कैपिंग करना अनिवार्य होगा।
खराब, अनुपयुक्त बोर वेल्स, कुंआ को जमीनी स्तर तक मिट्टी, रेत, कंकड़-पत्थर से अच्छी तरह भरकर बराबर करना होगा। यदि किसी बोरवेल, ट्युबवेल को किसी भी स्तर पर त्याग दिया गया है, तो भूजल/पी.एच.ई., निजी ठेकेदार आदि के संबंधित विभाग से एक प्रमाण पत्र उपरोक्त एजेंसियों द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए कि परित्यक्त बोरवेल, ट्युबवेल जमीनी स्तर तक ठीक से भरा हुआ हैं।
उपरोक्त सभी निर्देशों का पालन करते हुए तथा भूस्वामी के पास खनन की पूर्व सूचना की पावती होने के पश्चात् ही खनन एजेंसी (शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी) संबंधित क्षेत्र में खनन कार्य करेंगें। उपरोक्त सभी निर्देशांे का पालन करते हुए बोरवैल, ट्युब वेल, कुप खनन का कार्य करना सुनिश्चित करें। जांच अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त निर्देशांे का पालन नहीे किए जाने की स्थिति में भू-स्वामी, खनन एजेन्सी (शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी) के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना मानते हुए खनन उपकरण की जप्ती एवं अन्य कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी। - अब तक 4700से ज़्यादा पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें
आज 28 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज बुधवार 18 नवम्बर को 631 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 75 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 20, ट्रू नाट से 24 और एंटीजन से 588 टेस्ट किए गए ।सर्वाधिक बसना विकासखंड में 28 पॉज़िटिव आए है । महासमुंद और बागबाहरा विकासखंड से 17-17, सरायपाली से 10 पॉज़िटिव मिले है । वही पिथौरा विकासखण्ड में केवल 3 पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट आयी है ।ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 5592! कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 4787 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 28 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 723 है । - 14 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 17 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया।
इनमें अस्थिबाधित 14, श्रवणबाधित 01, मानसिक 01 एवं 01 सिकल सेल व्यक्ति पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 17 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 14 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। - महासमुंद : बड़ौदा आरसेटी के संकाय सहायक ने बताया कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद के द्वारा सोमवार 23 नवम्बर 2020 से ग्रामीण एवं शहरी युवतियों व महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ईच्छुक प्रशिक्षार्थी जो निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे संस्थान से पंजीयन करा लें। प्रशिक्षण के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज की 3 फोटो तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए।प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल (79997-00673) एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता (93402-81974) के मोबाईल नम्बर पर संपर्क सकते हैं। - महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम खेमड़ा तहसील बसना ज़िला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
उत्तर दिशा में फगूलाल का खेत एवं शा.प्रा. शा. भवन दक्षिण दिशा में लालसिंह की बाड़ी एवं दाशरथि का मकान, पूर्व दिशा बेरीसिंह व शिवानंद का मकान व खेत और पश्चिम दिशा में लालकुमार का खेत है।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री कुणाल दूदावत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को दिया गया हैं।
दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ज़िले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 20 एवं 21 नवम्बर 2020 के आयोजन हेतु 11 बिंदुओं के दिशा-निर्देश जारी किया है।
कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के क्षेत्र में धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम हेतु जारी मानक संचालन प्रक्रिया ( Standard Operating Procedure ) का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को देखते हुए छठ पूजा के लिए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति शामिल होंगे।
अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने देने की ज़िम्मेदारी आयोजन समिति की होगी। नदियों, तालाबों के गहरे पानी में जाकर पूजा करने की इजाज़त नहीं होगी। छठ पूजा स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क/ सोशल एवं फ़िज़िकल डिस्टेसिंग के मापदंडो का पालन करना तथा समय समय पर सेनेटाइज़र का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
जारी आदेश में कहा गया है की छठ पूजा स्थलों पर बच्चों, बुजुर्गों के जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन स्थल पर पान, गुटखा इत्यादि खाकर थूकना प्रतिबंधित रहेगा।उपरोक्त शर्तो के अतिरिक्त भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश/गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देशों के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड न. 12 नगर पंचायत बसना ज़िला महासमुंद क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है।इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी कर दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 13 नवंबर 2020 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त वार्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। - 25, 26 एवं 27 नवंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं रिकॉर्डिंग
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार छत्तीसगढ़ सरकार दो वर्ष का कार्यकाल विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 नवंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 13 वीं कड़ी का प्रसारण 13 दिसंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। - शिविर में 169 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा, परामर्श तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया
महासमुंद : आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय महासमुंद के टाऊन हॉल में पंचम आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयंती का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. एस.एल. पटेल ने बताया कि जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल एवं स्थानीय पार्षद श्री मनीष शर्मा के उपस्थिति में अतिथियों द्वारा धन्वन्तरी पूजन से किया गया।
इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने वर्तमान समय में आयुष चिकित्सा पद्धतियों की उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल ने औषधीय पौधों के गुणधर्म के महत्व के बारें में विस्तार से बताया एवं सभी अतिथियों ने प्रदर्शित औषधि पौधों तथा शुष्क आयुष काढ़ा, त्रिकूट काढ़ा के घटक द्रव्यों के प्रदर्शनीय का अवलोकन किया।
इसके उपरांत आयुर्वेदा फाॅर कोविड-19 पैंडेमिक विषय पर संगोष्ठी हुआ। शिविर में उपस्थित अतिथियों, चिकित्सकांे, कर्मचारियों एवं सभी रोगियों को आयुष काढ़ा पिलाया गया। शिविर में 169 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा, परामर्श तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। सभी को आयुष काढ़ा पिलाने के साथ ही पैकेट बांटे गए।
शिविर में आभार प्रदर्शन जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ एस.एल. पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल से स्व-सहायता समूहों के द्वारा गौठानों में आर्गेनिक खाद से कोविड-19 संबंधी औषधीय एवं मसालों की खेती करने एवं घरेलू उपचार के किट तैयार करने की कार्ययोजना आयुर्वेद विभाग के सहयोग से शासन को प्रस्ताव देने की मांग की गई। - महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए सोमवार 16 नवम्बर 2020 को भाई दूज पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
- महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम सलखण्ड तहसील बसना ज़िला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
उत्तर दिशा में अमृत पिता बिसाहू गौड़ का मकान दक्षिण दिशा में रामाधार पिता अवधराम का मकान, पूर्व दिशा फिरतू पिता मसतराम साहू का का मकान और पश्चिम दिशा में रुद्रकुमार पिता पुनीराम का मकान है ।कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री कुणाल दूदावत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को दिया गया हैं।
दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने ग्राम खवासपाली क्षेत्र तहसील बसना ज़िला महासमुंद को कंटेनमेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है ।इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी कर दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 11 नवंबर 2020 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इस कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त वार्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। - महासमुंद : आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा शुक्रवार 13 नवम्बर 2020 को जिला मुख्यालय महासमुंद के टाऊन हॉल में पंचम आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयंती का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल की उपस्थिति में किया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धन्वन्तरी पूजन से किया जाएगा। इसके पश्चात् आयुर्वेदा फाॅर कोविड-19 पैंडेमिक विषय पर संगोष्ठी एवं आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा।जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जाँच एवं औषधि वितरण के साथ अतिथियों एवं आमजन को आयुष काढा पिलाया जाएगा। तथा कोविड-19 से बचाव सम्बंधित जागरूकता के लिए पॉम्पलेट वितरित किया जाएगा। - महासमुंद : उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि महासमुंद जिले में फल-फूल, सब्जी एवं मसालें के उत्पाद को ग्रेडिंग, पैकिंग एवं कटाई-छटाई तथा भण्डारण के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास रफ्तार योजना वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पैक हाउस के क्रियान्वयन के लिए 85 यूनिट का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इसके लिए विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इनमें जिले के पाॅचों विकासखण्ड महासमुुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा एवं सरायपाली के लिए 17-17 पैक हाउस निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पैक हाउस का लाभ लेने के लिए कृषक विगत 03 वर्षों से उद्यानिकी की खेती कर रहे हो, न्यूनतम 02 एकड़ या अधिक के रकबे मंे उद्यानिकी फसलें ले रहे कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
पैक हाउस का निर्माण कृषक को स्वयं के प्रक्षेत्र में जहां उद्यानिकी फसलें ले रहें हैं, वहां करना होगा। जिसका उपयोग हितग्राही स्वयं करेगा। किसी को हस्तांतरित नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पैक हाउस निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा योजना का लाभ लेने के ईच्छुक कृषक अपने भूमि संबंधी दस्तावेज बी-1, खसरा, नक्सा, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक खाता की प्रति, स्टाम्प पेपर में अनुबंध पत्र की प्रति सहित अपने विकासखण्ड में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारियों से संपर्क कर जमा सकते है। प्रस्तुत खसरा में उद्यानिकी फसल दर्शित होना अनिवार्य हैं।
योजना क्रियान्वयन के लिए कृषकांे का चयन पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के ईच्छुक कृषक विकासखण्ड प्रभारियों के पास प्रकरण जमा करेंगे, ताकि उक्त प्रकरण जिला कार्यालय के द्वारा स्वीकृत कर कार्यादेश जारी किया जा सकें। स्वीकृत आदेश प्रदाय होने के एक माह के भीतर पैक हाउस निर्माण कार्य पूर्ण कराना होगा। अन्यथा जारी आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि पैक हाउस निर्माण कार्य संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा अनुमोदित व्यय प्राक्कलन एवं ड्राईंग डिजाईन के आधार पर करना होगा। पैक हाउस 9×6 मीटर का एक हाॅल होगा, हाॅल के अंदर कमरें बने नहीं होनें चाहिए, अन्यथा अनुदान का भुगतान नहीं होगा। पैक हाउस निर्माण कार्य का 100ः का देयक उद्यानिकी विभाग में अनुदान भुगतान के लिए प्रस्तुत करना होगा। जिसमें प्रति इकाई 04 लाख रूपए की राशि का 50 प्रतिशत् (02 लाख रूपए) अनुदान देय होगा।
जिसमंे 03 लाख रूपए कंस्ट्रक्शन में एवं एक लाख रूपए सामग्र्री पर व्यय होगा। निमार्ण कार्य का उप अभियंता द्वारा मूल्यांकन करने के बाद व्यय अनुरूप मेजरमेंट बुक पूर्ण कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। जिसका भौतिक सत्यापन पश्चात् अनुदान राशि कृषकों के खातें मे डी.बी.टी. किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड के उद्यानिकी अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता हैं। - महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक तथाकथित रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा जिला स्वास्थ्य में सीधी भर्ती निकाले जाने की भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाई जाने की सूचनाएं मिल रही हैं।
इस ओर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. के. मंडपे ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीधी भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया में विज्ञापन/नियुक्त आदेश जैसे दस्तावेजों की गलत जानकारी फैलाए जाने की बात सुनने में आ रही है। जो कि पूर्णतः निराधार एवं गलत है।
ऐसे में सीएमएचओ डाॅ. मंडपे ने स्पष्ट कहा है कि आमजन किसी भी बहलावे में न आएं, क्योंकि जिला स्वास्थ्य द्वारा किसी भी तरह की सीधी भर्ती नहीं निकाली गई है। यदि कोई आपको भ्रामक जानकारी देकर प्रलोभन दे तो उसके बारे में अधोहस्ताक्षकर्ता यानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित पुलिस थाने में जानकारी अवश्य देवें। - महासमुंद : कोविड-19 के दौर में स्थिति को नियंत्रित कर जन स्वास्थ्य सामान्य करने के उद्देश्य से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं रायपुर सम्भाग श्री सुभाष पांडेय मंगलवार 10 नवम्बर 2020 को जिला भ्रमण पर रहे।
श्री पांडेय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंच कर समीक्षा बैठक ली और विकासखण्ड स्तरीय दौरा कर वस्तुस्थिति से भी अवगत हुए। उन्होंने कोविड कंट्रोल को लेकर अब तक के प्रयासों पर समीक्षा के दौरान कुछ अहम बिन्दुओं पर कार्यगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिसमें त्यौंहारों के दौरान मुख्य रूप से सुआ नृत्य एवं राउत नाचा जैसी परम्पराओं में कोविड-19 की सुरक्षा सावधानी भली प्रकार अमल में लाए जाने पर जोर दिया। इस ओर, उन्होंने कोटवारों एवं पंचायत स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से मुनादी करा कर आवश्यक जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
वहीं, जिले के बार्डर सरायपाली विकासखण्ड में अधिक ध्यान केन्द्रित करने की बात कही। साथ-साथ अन्य जिला स्तर पर की जा रही कोविड सैम्पलिंग की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने एन्टीजन, आरटीपीसीआर और ट्रू-नाॅट हर तरह की जांच सुचारू रूप से जारी रखने पर बल दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, कोरोना वायरस नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कसार, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेन्स आॅफिसर डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। - महासमुंद : आंशिक लक्षण नज़र आने पर कलेक्टर महासमुंद ने कोरोना जाँच करायी। आज देर शाम उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। कलेक्टर ने बताया कि वे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेशन में चले गए हैं।कलेक्टर ने उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर वे अपनी करोना जाँच अवश्य करायें।
- महासमुंद : छत्तीसगढ़ के किसानों की सुविधाओं को देखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के लिए निर्धारित किसानों की पंजीयन अवधि को बढ़ाकर 17 नवंबर 2020 तक कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया है।
सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के सभी संभागायुक्त, सभी कलेक्टरों और पंजीयक, सहकारी संस्थाएं तथा प्रबंध संचालक अपैक्स बैंक नया रायपुर को आदेश की कॉपी भेज कर 17 नवम्बर तक किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2020 तक निर्धारित की गई थी।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ज़िले के सभी संबंधित अधिकारियों को ज़िले के धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई अवधि की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से कराने और 17 नवंबर 2020 तक करने कहा है ताकि छूटे हुए किसान अपना पंजीयन करा सकें। - महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक की अध्यक्षता में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित स्वान कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के सदंर्भ में दिनांक 11 नवम्बर 2021 विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की आवश्यक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली।
अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में श्रीमती शोभा शर्मा जिलाध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री चन्द्रशेखर सिंह सचिव मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, श्री डा. आत्मा नवरत्न बहुजन समाज पार्टी तथा श्री सुनील कुमार चद्रवंशी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) महासमुन्द एवं श्रीमती सीमा ठाकुर डिप्टी कलेक्टर महासमुन्द उपस्थित रहे। एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। सभी को आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।