-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 15 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सिंह अपने सरकारी निवास पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
मंत्री श्री साहू ने तीन रंग के गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के गाईड-लाईन का पूरी तरह पालन किया गया।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उन्नीस शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करनें वालें अधिकारी-कर्मचारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौकंे पर ‘‘छत्तीसगढ़ के शहीद’’ पुस्तिका का भी विमोचन किया।
गणतंत्र समारोह में केाविड-19 के चलतें राज्य शासन के निर्देशानुसार विभागों की झांकियाॅ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSमहासमुन्द : महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के 34 सेक्टरों में महिला स्व-सहायता समूह से रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 15 जनवरी 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि अब प्रस्ताव आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। बढ़ाई गई तिथि 09 फरवरी 2021 हो गई है। रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री प्रदाय करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपना प्रस्ताव एवं आवेदन 08 फरवरी 2021 तक ले सकते है और 09 फरवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द से 06 अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में आज सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीकें लगाए जा रहे है।आज महासमुन्द जिला अस्पताल में 57 स्वास्थ्य कर्मियों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में 80, पिथौरा में 57, बसना में 80, बागबाहरा में 18, महासुन्द शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 82 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकें लगाए गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज कुल 434 स्वास्थ्य कर्मियों का टीका हुआ। टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी को जिला अस्पताल सहित दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली से हुई थी।अब तक 1365 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा चुका है। बतादें कि प्रथम चरण में जिले में 8989 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. तुलाराम ओंगरे की पत्नी श्रीमती सुनीता ओगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया। महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड ग्रामीण बैंक शाखा कोमाखान द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2020 को दोनों अपने किसी काम से ग्राम भिलई दादर से बागबाहरा जा रहे थे ।बागबाहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में तुलाराम की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी भी घायल हुई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लंबे समय बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के पत्नी सुनीता ओंगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया।
मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
किसानों और ग्रामीणों की आय बढ़ाने कार्य योजना बनाकर गतिविधियों का क्रियान्वयन करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कृषि से संबंधी विभागों के जिला अधिकारियों को किसानों और ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर गतिविधियों का क्रियान्वयन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जैविक खेती और समन्वित कृषि को बढ़ावा देते हुए जिले के अधिक से अधिक किसानों को इसके दायरे में शामिल करें।
उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर ज्यादा जोर दिया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य और रेशम विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा भी की।इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री एस.आर.डोगरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. ड़ी.डी, झारिया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एन.एस. कुशवाह, मत्स्य और रेशम विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कृषि फसल बीमा योजना में अऋणी किसानों को अधिक से अधिक रूप से शामिल करने कहा। उन्होंने गौठानों में जीविकोपार्जन की कार्य योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोगों को जोड़कर उनके आय में वृद्धि करने को कहा।
गोठानों को सक्रिय कर शीघ्रता से स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने उप संचालक कृषि को सम्बंधित विभाग द्वारा की गई माँग अनुसार उठाव कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद सरकारी कार्यालयों के अलावा निजी क्षेत्र और जिले के बड़ें किसानों को उपलब्ध कराते हुए खेती किसानी में जैविक खाद को बढ़ावा दें। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. सहित कर्मचारी सम्मानित
नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड सौंपे गए
महासमुन्द : गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी आज सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह विजयी प्रतिभागीय छात्राएं आरती सिन्हा को प्रथम, ललिता नंदें को द्वितीय और पूजा राजपूत को तीसरा स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं मतदाताओं के नाम परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. प्राध्यापक, नोडल अधिकारी और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छह नए मतदाताओं को ईपिक मतदाता कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद जहाॅगीर तिगाला, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ई-ईपिक वोटर का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान 13581 नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया हैं। महासमुन्द जिले में 4,02,973 पुरूष मतदाता और 4,08,799 महिला मतदाताएं है। जिले में चार विधानसभा हैं, जिसमें 1073 मतदान केन्द्र हैं।
लोकतंत्र में मतदाताओं के पास मतदान सबसे कीमती अधिकार है। अपने इस अधिकार का उपयोग सोच-समझकर सभी निर्वाचन में अवश्य करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहीं। उन्होंने सभी और नए जुड़ने वाले मतदाताओं से कहा कि आप कहीं भी रहे इस अधिकार का उपयोग समय आने पर जरूर किया करें।
उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने युवाओं को 18 वर्ष पूरे होने पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को भी कहा। उन्होंने रंगोली के माध्यम से अच्छे संदेश के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने लोगों से भी मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। कलेक्टर ने छा़त्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का भी अवलोकन किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर ने कहा कि हम सब एक अच्छें कार्य के लिए इकट्ठा हुए है। आज 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं।उन्होंने कहा कि गांव-गांव में ऐसे कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री तिगाला ने भी कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा मतदाताओं को अपने अधिकार के बारें में सशक्त, सतर्क एवं जागरूक होना चाहिए और अपने अधिकार का प्रयोग करते रहने चाहिए। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु भारतीय ने किया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : जिला प्रभारी एवं वाणिज्यकर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा बूढ़ादेव महोत्सव में आकर अच्छा महसूस हो रहा है।
मंत्री श्री लखमा ने कहा की आदिवासी बहुल इलाके भोथा के देवस्थान में आयोजित पंचवर्षीय महोत्सव में लोग पूरी श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना पूरी करने आते है। आदिवासी समाज देवी-देवताओं बहुत मानते है। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने तीर कमान से बूढ़ादेव महोत्सव की रस्म निभाई और पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली की कामना की। इसी के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, डॉ. रश्मि चंद्राकर सहित सरपंच, और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आते ही किसानों की कर्जमाफी, गोधन न्याय योजना, तेन्दू पत्ता परिश्रम में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखतें हुए हरेली, तीजा, छठपूजा, कर्मा जयंती आदि की छुट्टियां घोषित की है।
उन्होंने कहा भूपेश सरकार विकास की बात करती है। छत्तीसगढ़ में कई विकास के काम संचालित हो रहे हैं। उन्होंने जनता को नए साल की बधाई दी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव ने भी संबोधित किया और जिले में हो रहें विकास कार्यों की जानकारी दी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस-2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल आज रविवार को हुईं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक मंच पर पहुँचे । फुल ड्रेस रिहर्सल पर मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी गई ।महासमुंद शासकीय महाप्रमु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। 26 जनवरी को भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। 26 जनवरी को कोरोना के चलते झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे सहित लोक लोक निर्माण,महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । मंत्री श्री साहू ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।
मालूम हो कि कोराना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान मे ंरखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी जाएगी। शहीद परिजनों का सम्मान किया जाएगा । उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुस्कृत किया जाएगा । एन.सी.सी. एवं स्काउट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल रविवार 24 जनवरी को महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा में श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हांेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से अपराह्न 12ः00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 1ः30 बजे विधायक निवास बागबाहरा पहुंचेंगे। मंत्री वहां से अपराह्न 2ः30 बजेे प्रस्थान कर अपराह्न 3ः00 बजे बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भोथा पहुँचकर श्री बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे सायं 5ः00 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : सोमवार 25 जनवरी को दोपहर 1ः30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ई-ईपिक लांच करने संबंधी जागरूकता की उपाय की जानकारी भी दी जाएगी साथ ही फोटोयुक्त निर्वाचन 01 जनवरी 2021 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के निरीक्षण में जुडे़ हुए नए मतदाताओं का जिले के प्रत्येक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर 10-10 ई-ईपिक वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप डाउनलोड कर एप के माध्यम से भी जागरूकता की जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद जहाॅगीर तिगाला, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता की थीम ‘‘सभी मतदाता बन,ें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक है’’ इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वालें बीएलओ, नोडल प्राध्यापक अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मालूम हो कि 25 जनवरी भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस है। जो 1950 को अस्तित्व में आया था। इस दिन को पहली बार 2011 में मनाया गया था। यह बोर्ड के अधिकार और भारत का लोकतंत्र मनानें का भी दिन है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि युवा मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए फैलानें वाला दिन हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) एवं 30 जनवरी 2021 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इसके फलस्वरूप उक्त तिथियों पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें तथा म़द्य भण्डारगाह पूर्णतः बन्द रहेंगी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
महासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस-2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल कल रविवार 24 जनवरी को होगी। रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू होगी। 26 जनवरी को भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। 26 जनवरी को कोरोना के चलते झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक और एस.डी.एम श्री सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज शाम महासमुंद शासकीय महाप्रमु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) पहुँच कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने मंच व्यवस्था सहित अतिथियों के बैठने की जगह भी देखी। कलेक्टर ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण समय पर करने कहा।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। मालूम हो कि कोराना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान मे ंरखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी या अन्य बल द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी जाएगी। एन.सी.सी. एवं स्काउट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
राजस्व से जुड़े कार्यों का मौका मुआयना करें - कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजस्व कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की। कलेक्टर ने भूमि स्वामी हक प्रदान करना, पट्टों का वितरण, वन अधिकार पट्टा, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन की राशि वितरण, शासकीय कार्यों के लिए विभागों को भू-आबंटन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी 6 माह से अधिक अवधि से लंबित राजस्व प्रकरणों का शत्-प्रतिशत् निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कहा कि 7500 वर्गफीट जमीन के ईच्छुक हितग्राहियों से वन-टू-वन बात कर मालिकाना हक के लिए समझायें। राजस्व से जुड़े कार्यों का मौका मुआयना करें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने निरस्त किए गए वन अधिकार दावों पर पुनर्विचार कर पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत निरस्त किए गए वन अधिकार दावों की समीक्षा के काम को राज्य सरकार ने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों में शामिल किया है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ काम करें और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र से लाभ पहुंचाने की कार्रवाई में तेजी लाएं। इसके लिए ग्राम सभाओं का आयोजन करें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मिसिंग प्रकरणो की सूची बनाकर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय विभागों, सरकारी योजनाओं के लिए भू-बंटन, भू-अर्जन पर समय पर कार्रवाई करें। क्योंकि भू-बंटन नही होने से नगरीय निकाय के काम आगे नही बढ़ पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस काम से पहले यह अवश्य देखले कि छोटें जंगल झाड़ तो नहीं आ रहे है। अगर आ रहे है तो प्रकरण निर्धारित प्रक्रिया के तहत वनमंडला अधिकारी को प्रस्तुत कर करवाई करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में अब कम समय बचा है। जिले के सभी 17 चेक पोस्टों पर चैकसी कड़ी कर दी जाए ताकि बाहर का धान कोई आकर न बेच पाए। अवैध धान परिवहन पर भी निगाह रखी जाए।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) महासमुंद श्री सुनील चंद्रवंशी, डिप्टीकलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर.सिन्हा कार्यपालन अभियंता जलसंसाधान श्री जे.के.चंद्राकर, नगरपालिका अधिकारी ए.के.हालदार सहित अन्य अधिकारी सभाकक्ष में उपस्थित थे। विकासखंडों के एस.डी.एम.और संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSमहासमुन्द : राज्य में संकल्प ़(जीवन निर्वहन हेतु प्रशिक्षण) योजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के नवीन गाईड लाईन के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण पूर्व चिन्हांकित युवाओं की व्यक्तिगत (वन-टू-वन) काॅन्सलिंग किए जाने हेतु जिले में काॅन्सलर का चयन किया जाना है। ईच्छु काॅन्सलर 06 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSमहासमुन्द: नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय महासमुंद के प्र. सहायक संचालनक ने बताया कि भवन अथवा भूखंड खरीदने के पूर्व बिल्डर, काॅलानाईजर, भूखंड, भवन विक्रेता, सहकारी समिति अथवा अर्द्धशासकीय संस्थाओं में निम्न दस्तावेजों की मांग कर आवश्यक जांच कर लें एवं वैद्य पाए जाने पर भवन, भूखंड क्रय करने की कार्यवाही करें, अन्यथा कि स्थिति में भूमि या मकान खरीदने वाला का होगा। इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।उन्होंने बताया कि बिल्डर या संस्था का नगर निगम, नगर पालिका अथवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी काॅलोनाईजर रजिस्टेªेशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए। भूमि क्रय संबंधी दस्तावेज, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास (एप्रूव लेआउट) की प्रति एवं उसमें भूखंड की स्थिति, नगर निगम, नगर पालिका, अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व द्वारा जारी काॅलोनी विकास की अनुमति क्रमांक एवं दिनांक सहित उल्लेख होना चाहिए। इसी प्रकार शासन के राजस्व विभाग के भू-व्यपवर्तन प्रमाण पत्र, काॅलोनी अथवा समूह आवास की स्थिति में नगर पालिक निगमध्नगर पालिका, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा स्वीकृत भवन निर्माण अनुज्ञा एवं विक्रेता के पक्ष में नवीनतम बी-1 की प्रति होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि स्वीकृत अभिन्यास में आरक्षित 15 प्रतिशत् ई. डब्ल्यू. एस. भूमि, स्कूल, उद्यान हेतु आरक्षित भूमि बंधक भूखंड, बंधक फ्लैट न खरीदें। कृषि भू-उपयोग वाली भूमि का आवास मद में उपयोग नहीं किया जा सकता है तथा अवैध प्लाटिंग की भूमि भी न खरीदंे।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया आज शुक्रवार को महासमुन्द से सटे ग्राम लाफिन खुर्द पहुंचे। मंत्री डाॅ. डहरिया यहां रायपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सेवाराम साहू की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित की।उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSमहासमुन्द : छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 21 की उपधारा (1) के शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त निपटान व्यवस्था के तहत् 01 अपै्रल 2014 से 21 दिसम्बर 2018 तक कर, शास्ति एवं ब्याज की वसूली योग्य राशि में 30 सितम्बर 2020 तक छूट प्रदान किया गया था।जिला परिवहन अधिकारी श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा उक्त अवधि को 01 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक अस्थाई रूप से वृद्धि की गई हैं। उन्होंने बताया कि समय-सीमा के पश्चात् किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी और बकाया वसूली भू-राजस्व के तहत् किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी वाहन स्वामी की होगी।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के माह जनवरी 2021 के वेतन देयक के साथ वार्षिक वेतन वृद्धि प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा ने बताया कि प्रमाण पत्र के अभाव में वेतन पारित किया जाना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने जिले के समस्त जिला कार्यालय के संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों से इस बात का विशेष ध्यान रखनें की बात कहीं हैं। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSईच्छुक कर सकते हैं आवेदन
महासमुन्द : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के कुल 16 पदों के लिए संविदा भर्ती किए जाने हैं। ईच्छुक पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों का सत्यापन, डेमों एवं वाॅक इन इन्टरव्यू 28 एवं 30 जनवरी तथा 03 एवं 05 फरवरी 2021 को होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 16 पदों की न्यूनतम अर्हताएं एवं आवेदन का प्रारूप के साथ ही नियम एवं शर्तों के लिए जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध हैं, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : महासमुन्द जिले की वर्ष 2020-21 हेतु देशी/विदेशी/प्रीमियम मदिरा दुकान के लिए किराये के भवन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। शर्ते एवं फार्म जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2021 दोपहर 2ः00 बजे तक हैं। प्रस्तावित बिड 05 फरवरी 2021 को खोले जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSएसडीएम भू-अर्जन के लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले में चल रहें विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, जल संसाधन, आदिवासी विकास और नगरीय निकाय विभागों के निर्माण की जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विभाग के भू-अर्जन के प्रकरण लम्बित है। जल संसाधन अधिकारी ने बताया कि विशेषकर बागबाहरा विकासखण्ड में जल संसाधन के काफी संख्या में भू अर्जन के प्रकरण लम्बित है। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को दखते हुए पेय जल के लिए अभी से कार्ययोजना बना ली जाए। जहां पेय जल के उपकरण खराब है। उन्हें तत्काल दुरूस्त कर लिया जाए। ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को पेय जल में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हों। खासकर ग्रामीण ईलाकों मंे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को बागबाहरा को और संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को भी भू-अर्जन के प्रकरण पर तुरंत कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होेंने निर्माण एजेंसियांे को भी कहा कि जिनके जितने भी भू अर्जन के प्रकरण लम्बित है, उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को स्टाॅफ मुहैया कराकर त्वरित निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें और उनकी सतत् माॅनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने कहा कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम सराईपाली पहुंचकर अपनी लगभग 35 साल पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने गांव की बुजूर्गों से मेल-मिलाप कर आत्मीय बातचीत की।उन्होंने वो स्कूल की भी याद ताजा की जिस स्कूल में उन्हांेंने आज से लगभग 35 वर्ष पहलें सहायक शिक्षक के रूप में गांव के बच्चों को पढ़ाया था। उनके जहन में गांव की एक-एक पगडण्डी और अधकच्चें मकान स्मृति पटल में घूम रहें थे।काफी देर तक वे गांव के बुजूर्गों से स्कूल और स्कूल के पास गुरूजी के रहनें के लिए मकान के बारें में पूरी तन्मयता से चर्चा करते रहें। कलेक्टर ने उस काल के मुखिया पटेल को भी याद किया। लोगों ने बताया कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बुजूर्ग गणेश राम पटेल के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।गांव के एक बुजूर्ग उनकी सारी बातें सुनते हुए कहा कि उन्हें भी आज याद है कि एक ऐसा शिक्षक लम्बी कदकाठी का बच्चों को पढ़ाने आया था। लेकिन आज तक उस कदकाठी का कोई भी शिक्षक गांव में दुबारा फिर पढ़ानें नहीं आया, इस पर वे मुस्कुराएं।कलेक्टर वो घर भी देखा जहां उन्होंने अपने तीन चार माह अपनें शिक्षक काल के दौरान गुजारें थे। बाद में वे आगे की पढ़ाई के लिए गांव से चले गए थे। गांव में अब दूसरें स्थान पर स्कूल का पक्का निर्माण हो गया हैं। यह देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने गांव के बुजूर्ग और महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ फोटों खिंचवाएं। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSगौठान के लिए भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजनें दिए निर्देश
मोहल्ला क्लास जल्द शुरू करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सराईपाली पहुंचें। उन्होंने वहां महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सहित वन एवं खाद्य सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। वहां उन्होंने प्राथमिक स्कूल का भी अवलोकन किया और बच्चों से आत्मीय मुलाकात की और उनके साथ फोटों भी खिंचवाएं। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को जाननें के लिए गांव के बरगद के पेड़ के नीचे चैपाल लगाकर ग्राम वासियों से चर्चा की। उन्होंने राशन मिलनें से लेकर स्वास्थ्य, पेयजल, आॅगनबाड़ी आदि सुविधाओं की जानकारी ली। धान की भुगतान के संबंध में भी किसानों से पूछा। उन्होंने गाॅव में मवेशियों की संख्या जानकारी के साथ गौठान हेतु भूमि चयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आॅगनबाड़ी केन्द्र में पेयजल के लिए हैण्ड पम्प लगानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गाॅव में तुरंत मोहल्ला क्लास लगानें को भी कहा। ताकि बच्चों को लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाया जा सकें। उन्होंने महिला समूह को बिहान समूह से जोड़कर विभिन्न प्रकार की सामग्रियां बनानें के प्रशिक्षण देने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने धान खरीदी केन्द्र और ग्राम बरतुंगा गौठान का भी निरीक्षण किया। गौठान में शेड निर्माण करने का प्रस्ताव देने को कहा। उन्हांेने धान का उठाव और खरीदी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार गोलछा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे सहित ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह ने तहसीलदार को नामांतरण, बंटवारा जल्द से जल्द पूरा करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि वे जिले के हर विकासखण्ड के गांव जाकर योजनाओं की जानकारी लेंगे। इस गांव में भी वे आते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो निर्देश दिए हैं उनका पालन करें। गांव के सरपंच श्री विद्या पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। -
(With TNI News Service inputs)
महासमुंद : ज़िले में कोरोना टीकाकरण के आज तीसरे दिन ज़िला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली में 149 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाया गया।ज़िला टीकाकारण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि ज़िला चिकित्सालय महासमुंद में 47, पिथौरा में 43 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में सर्वाधिक 59 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया ।
मालूम हो कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।