-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
काम-काज और गतिविधियों की समीक्षा की
फ्लैगशिप योजनाओं को तेजी और गुणवत्ता के साथ करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कृषि से संबंधी विभागों, आदिमजाति विकास अधिकारी, खाद्य विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों गतिविधियों की समीक्षा की।उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि इस कार्य को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। ताकि शासन की मंशानुरूप हितग्राही लाभान्वित हो सकें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पशुपालन और रेशम विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा भी की।इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री एस.आर.डोगरे, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. ड़ी.डी, झारिया, जिला विपणन अधिकारी श्री सी.आर. जोशी, सहायक खाद्य अधिकारी श्री अनिल जोशी और फिल्ड अधिकारी रेशम श्री एस.के. टिकरहा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारियों से उपार्जन केन्द्रों से धान का तेजी के साथ उठाव का निर्देश दिए। आदिम जाति विकास अधिकारी को वनाधिकार पट्टो के वितरण और पात्र हितग्राहियों के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए और इसकी प्रगति के बारें में लगातार अवगत कराने को कहा।
कलेक्टर ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कृषि अधिकारी से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद की मांग और उठाव की भी जानकारी ली।कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में जीविकोपार्जन की कार्य योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोगों को जोड़कर उनके आय में वृद्धि करने को कहा।
गोठानों को सक्रिय कर शीघ्रता से स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद सरकारी कार्यालयों के अलावा निजी क्षेत्र और जिले के बड़ें किसानों को उपलब्ध कराते हुए खेती किसानी में जैविक खाद को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों को जिला खनिज न्यास निधि से सौंपी गई राशि से तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी महासमुन्द श्री एस. बगर्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण ) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत महासमुन्द अंतर्गत 104 ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत महासमुन्द एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।श्री बगर्ती ने बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 2 फरवरी 2021 शाम 5ः00 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य (पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत महासमंुद में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिले में ‘‘क्षितिज अपार संभावनाएं’’ अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 08 मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 48,000 स्वीकृत की गई है।उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि एक छा़त्रा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांपा की है, बाकि 06 छात्र-छात्राएं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में नियमित है। इन सभी 8 छात्र-छात्राओं को 6-6 हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 6 फरवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आहूत की गई है। बैठक मेें अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्री नंद ने महिला, बच्चों को परोसा गरम स्वादिष्ट भोजन
जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई गई
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर छत्तीसगढ़ में 02 अक्टूबर 2019 से शुरू हुई मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सकारात्मक परिणाम सामनें आ रहें हैं।महासमुन्द जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में आज 01 फरवरी से कुपोषित बच्चें और 15 से 19 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को आज से सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत हुई।
इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सीधें बैंक खातों में पहुचेगी। जिले के सभी विकासखण्डों के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा गरम स्वादिष्ट भोजन परोसकर शुरूआत हुई।
उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नन्द ने सरायपाली के ग्राम पंचायत बलौदा के आॅगनबाड़ी केन्द्र में 15 वर्ष से 19 वर्ष की चिन्हांकित एनीमिक पीड़ित महिलाओं को और कुपोषित बच्चों को गरम स्वादिष्ट भोजन परोसा।
उन्होंने कहा कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कुपोषण दूर करने तथा कोरोना जागरूकता हेतु आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सूखा राशन, रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया तथा लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया।
विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि मध्यम और कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि एनीमिक पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों को रोटी, हरी पत्तेदार सब्जीं तथा मुनगा भाजी का नियमित रूप से खिलानें को कहा।
वहीं महासमुन्द से सटे ग्राम बेमचा के आॅगनबाड़ी केन्द्र में डाॅ रश्मि चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में गरम भोजन परोसने की शुरूआत हुई। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, सरपंच ग्राम पंचायत सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सरायपाली के कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती कुमारी भास्कर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.एस. मरकाम, परियोजना अधिकारी, एकीकृत महिला एवं बाल विकास श्री जी.आर. नारद सहित जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना श्री सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण ) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 36 ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार ग्राम बरडीह, बंसुला, भैसाखुरी, भंवरपुर, बिजराभांठा, बिरसिंगपाली, बुन्देलाभांठा, चंदखुरी, छान्दनपुर, दलदली, गणेशपुर, गढ़पटनी, गढ़फुलझर, गिधली, गौरटेक, गुढ़ियारी, जोगीपाली, कायतपाली, केंवटापाली, खेमड़ा, खोगसा, कुदारीबाहरा, कुरचुंडी, लोहडीपरु, माधोपाली, मेढ़ापाली, मोहका, पलसापाली-ब, पठियापाली, पौंसरा, सलखण्ड, सरायपाली, सिंघनपुर, सुखापाली, ठाकुरपाली एवं उड़ेला से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है ।श्री महादेवा ने बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो, प्रारंभिक तिथि 01 फरवरी 2021 अपरान्ह 10.30 बजे से अंतिम तिथि 03 फरवरी 2021 पूर्वान्ह 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य ( पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन की अन्तिम तिथि 19 फरवरी
महासमुंद : उत्कर्ष योजना के तहत वर्ष 2020-21 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 07 मार्च को किया जायेगा। आदिवासी विकास अधिकारी ने बताया ने बताया कि परीक्षा जिला और विकासखंड स्तर पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पंचायत क्षेत्र के विघालय में अध्ययनरत् विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक पात्र विघार्थी आवेदन पत्र संबंधित प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में 19 फरवरी तक किये जा सकते है।
कक्षा 6 वीं मे प्रवेश हेतु विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए और छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5 वीं मे अध्ययनरत तथा कक्षा चार में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बूथ पर दवा पिलाने 2800 से ज़्यादा कर्मियों की लगायी गई थी ड्यूटी
नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चे को पोलियो की दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की
महासमुंद के ह्रदय स्थल अंबेडकर चौक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई
महासमुंद : जिले में आज रविवार 31जनवरी से 2 फ़रवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 97127 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी गई।ज़िले में लगभग एक लाख 12 हजार नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 1257 पोलियो बूथ स्थापित किए गए।
इसके अलावा 60 ट्रांजिट टीम, 32 मोबाइल टीम गठित की गई। पल्स पोलियो अभियान पर निगरानी के लिए 384 सुपरवाईजर तैनात किए गए। पल्स पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए 2886 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश चन्द्राकर ने आज सबेरे ज़िला अस्पताल बूथ पर एक वर्ष के डीगेश को पल्स पोलियो की दो बूँद खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार,
सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा श्रीमती सुनीता देवदत्त चन्द्राकर , पार्षद श्री कपिल साहू पार्षद सहित आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार श्री राकेश देवांगन, श्री के.के. पटेल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
महासमुंद के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले अंबेडकर चौक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पल्स पोलियो बूथ निरीक्षण के दौरान 3 वर्षीय बच्ची लावण्या और ढाई वर्षीय बच्चे सूरज को पोलियो की खुराक पिलाई। मौक़े पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम उपस्थित थे। ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उप-स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, मातृ शिशु अस्पतालों में पोलियो की खुराक पिलाई गई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलायें। अभियान आज 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के बाद सोमवार 1 फ़रवरी और मंगलवार 2 फ़रवरी को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायेंगे।
कलेक्टर ने इस बात की सख्त हिदायत दी है कि कोई भी बच्चा दवा पीने से छूटने न पाए। पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी खंड मुख्यालयों सहित बूथों में पोलियो वैक्सीन के पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी बीएमओ अपने-अपने इलाके में निरंतर दौरा कर पल्स पोलियो अभियान पर निगरानी रख रहे थे
ज़िले में अभियान के सफल संचालन की स्वास्थ्य विभाग व्यापक तैयारियां की गई है। कोई भी बच्चा दवा पीने से ना छूटे इसका विशेष ख्याल रखकर ट्रांजिट व मोबाइल टीमें गठित की गई है। बाजार स्थल, कारखानों एवं खदानों में कार्यरत श्रमिक महिलाओं के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के विशेष इंतजाम किए गए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सफर के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने विशेष रूप से कर्मचारी तैनात करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 09 फरवरी
महासमुंद : राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिला महासमुन्द में उपभोक्ता फोरम में अनारक्षित सदस्य के पद पर (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता, भर्ती की पध्दति, नियुक्ति की प्रक्रिया, कार्यकाल, पद से त्यागपत्र और हटाना) नियम 2020 के तहत् नियुक्ति किया जाना है।
अर्हताओं को पूर्ण करने वाले ईच्छुक व्यक्तियों से उक्त अनारक्षित सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। ईच्छुक अर्हताओं को पूरा करने वालें अभ्यर्थियों जिनकी उम्र कम से कम 35 वर्ष हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त हो और क्षमतावान, सत्यनिष्ठापूर्ण और प्रतिष्ठित व्यक्ति हो और उपभोक्ता मामले, विधि, लोक मामले, प्रशासन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, उद्योग, वित्त प्रबंधन, अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य अथवा औषधि में विशेष ज्ञापन और कम से कम 15 वर्ष का अनुभव रखता हो।
योग्यता रखने वाले ऐसे ईच्छुक व्यक्ति कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला महासमुन्द में 09 फरवरी 2021 तक कार्यालयीन अवधि में निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट अ एवं सत्यापित दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अपूर्ण तथा निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितैषी योजना बनी उसका सहारा, ऋण लेकर पुनः शुरू की दुकान
महासमुंद : कोरोना ने हर तरफ कहर ढाया, रोज कमानें वालें लोगों को रोजी-रोटी की समस्या भी हुई। महासमुन्द के रोज कमानें वालें लोग भी इससे अछूते नहीं रहें। उनमें फुटकर आलू-प्याज विक्रेता श्री राजकुमार टण्डन को भी कोरोना कोविड-19 की मार छेलनी पड़ी। दुकान बंद और बिक्री भी कम थी।
स्थानीय व्यापारी भी उधारी में आलू-प्याज देनें में आनाकानी कर रहें थे। माॅ और दो बेटों का भार भी उसी के कंधों पर था। उनकी पत्नी की मृत्यु लगभग 16 साल पहले हो गई थी।चार लोगों के जीवन-यापन का साधन, बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, माॅ की ईलाज आदि का खर्चा उठानें में काफी दिक्कत हो रही थी। इस काल में उसके दुःखों पर मरहम लगानें वाला कोई नहीं था।
कभी शून्य को ताकता तो कभी सूनी गलियों को निहारता। कोरोना संक्रमण के चलतें उसकी सब्जी की दुकान भी प्रभावित हुई। रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न होने लगी। राज्य शासन द्वारा कराए जा रहें राशन का ही सहारा था। उसी से गुजर-बसर हो रही थी।
शासन की पथ विक्रताओं के लिए चलाए जा रही योजना श्री राजकुमार के लिए इस विपत्ति में सहारा बनी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत् श्री राजकुमार ने नगरपालिका महासमुन्द जाकर आॅनलाईन फाॅर्म भरा एवं उसे एसबीआई से 10000 रूपए का ऋण मिला। राशि मिलते ही उन्होंने अपनी आलू-प्याज की दुकान पुनः शुरू की और अब उनकी दुकान आलू-प्याज की पर्याप्त मात्रा है।
वह प्रतिदिन सेल कर 250 से 400 रूपए की मुनाफा कमा लेते है। राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं से उन्हें पुनः जीवनदान मिला। अब वह बचत राशि के साथ-साथ अपनी माॅ का ईलाज करानें में भी सझम हो गए है। श्री राजकुमार समय पर बैंक की किस्त भी अदा कर रहें है।
अब वह समय के साथ आगे बढ़ रहें हैं। योजनाओं के अन्य लाभ जैसे ग्राहकों की सुविधा के लिए उनकी आलू-प्याज की दुकान में पेटीएम, गूगल पे डिजीटल भुगतान आदि की सुविधा भी ले रखी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर आज शनिवार 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वालें शहीदों को स्मरण करते हुए सुबह 11ः00 बजे सभी कार्य और गतिविधियां रोककर दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक की मौजूदगी में किया गया। कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआॅगनबाड़ी केन्द्रों में परोसा जाएगा गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक आहार
कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से समाप्त करने की कार्ययोजना तैयार
गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन प्रेम से खिलाएं
यह सब आपके बीच के लोग है, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुंद : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सकारात्मक परिणाम सामनें आयेंगे। महासमुन्द जिले के पूरे क्षेत्र में कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से समाप्त करने की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 01 फरवरी से जिले के सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित सभी हितग्राहियों को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक आहार परोसा जाएगा।जिसमें रोटी, हरी सब्जी, मुनगा भाजी नियमित रूप से बच्चों को खिलानें की सलाह दी गई। उन्होंने सुपोषण अभियान की कार्ययोजना की विस्तृत से जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 15000 एनीमिक महिलाएं और 10700 बच्चें कुपोषित है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में चयनित हितग्राहियों को गरम भोजन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक राशि खनिज न्यास निधि से सीधे आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातें में जाएगी। इसकी स्वीकृति दे दी गई है। अब आपका कर्तव्य है कि एनीमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन प्रेम से खिलाएं। यह सब आपके बीच के लोग है, इसलिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के जरिए महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों, सीडीपीओ एवं सभी सेक्टर सुपरवाईजर, जनपद के दो-दो आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ जिले के सभी एसडीएम की बैठक ली।
कलेक्टर नेे बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को कम करने, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं में एनीमिया को कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता मध्यम और गम्भीर कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि खनिज न्यास निधि से 302 आॅगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है।
इसके साथ ही 200 आॅगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त दी जाएगी। जिसे आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताएं अपनें आॅगनबाड़ी केन्द्रों में चस्पा करेंगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों में स्थानीय माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान के अंतर्गत आॅगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण वाटिका तैयार कर सब्जी-भाजी उगाकर उसका उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रों में खुली जमीन पर मुनगा के पौधें का रोपण किया जाए। इसके लिए उद्यानिकी विभाग को पौधें उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। - महासमुंद : लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य में एकीकृत ‘‘ई‘‘ श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू की गई है। ‘‘ई‘‘ श्रेणी पंजीयन के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु 20 लाख रूपए तक की लागत के निर्माण कार्य ब्लॉक स्तर पर देने का प्रावधान किया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा ने बताया कि ज़िले स्नातकधारी बेरोज़गारो को ई‘‘ श्रेणी पंजीयन हेतु कार्यपालन अभियंता में लोक निर्माण विभाग संभाग महासमुंद को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। श्री सिन्हा ने बताया कि इच्छुक स्नातक बेरोज़गार युवा पंजीयन हेतु दस्तावेज के साथ नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर आवेदन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग महासमुंद में सम्पर्क कर सकते है।इससे अधिक लागत के कार्यों में डिप्लोमा इंजीनियर तथा एक करोड़ से अधिक के कार्यों में स्नातक इंजीनियर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार रूपए प्रति माह तथा स्नातक इंजीनियर को 25 हजार न्यूनतम प्रति माह भुगतान का भी प्रावधान किया गया है। निविदा अनुबंध में इंजीनियरों की नियुक्ति की अनिवार्यता किए जाने से बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा।
- महासमुंद : विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ सी. आर. प्रसन्ना बीते गुरुवार महासमुंद आए। उन्होंने जिले के निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब, जिला चिकित्सालय, नए मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित भवन जी.एन.एम.नर्सिंग कॉलेज तथा एम पी डब्ल्यू कॉलेज का निरीक्षण किया। वायरोलॉजी लैब से उत्पादित होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटान की सुरक्षित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने नए मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित जमीन ग्राम खरोरा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, डीन मेडिकल कॉलेज महासमुंद डॉ पी.के.निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के मंडपे, एस डी एम श्री सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे। श्री प्रसन्ना ने भारत सरकार के दल द्वारा निरीक्षण के लिए कार्ययोजना अनुसार क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर मशीन इंस्टालेशन करवाने हेतु निर्देशित किया।
विशेष सचिव स्वास्थ्य श्री सी. आर. प्रसन्ना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वायरोलॉजी लैब के लिए रोस्टर अनुसार मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की ड्यूटी लगाई जाए तथा डाटा एंट्री हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही इनके लिए आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की जाए। वायरोलॉजी लैब से उत्पादित होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटान की सुरक्षित व्यवस्था की जाए। -
छुईपाली के किसान श्री सुनील भी आधुनिक खेती से जुड़े, हो रहा मुनाफा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ में सरकार का मुख्य फोकस किसानों के विकास पर है, इसे ध्यान में रखकर किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ा जा रहा है। महासमुंद जिले के किसानों को यहां सौर ऊर्जा से चलित पम्प, ड्रीप इरीगेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिल रही है। साथ ही 15 किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए ग्रीन नेटहाउस दिया गया है।
क्षेत्र के किसानों के यहां सौर ऊर्जा से चलित पम्प, ड्रीप इरीगेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिल रही है। आधुनिक खेती के तौर तरीकों से जुड़ने से इन परिवारों के जीवन शैली में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। नदी किनारे जहां विद्युत लाईन नहीं है, उन किसानों को प्राथमिकता से सौर सुजला योजना से लाभान्वित करने पर जोर दिया जा रहा है।
जिले के ब्लॉक सरायपाली ग्राम छुईपाली के किसान श्री सुनील खेश भी आधुनिक खेती से जुड़े है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार परम्परागत खेती करता था। वर्षा ठीक से नहीं होने पर कई बार फसल बर्बाद हो जाती थी। उन्होंने बताया कि जिला उद्यानिकी विभाग से राष्ट्रीय विकास योजना के तहत 4000 वर्गमीटर नेटहाऊस और ड्रीप इरीगेशन सिस्टम भी लगाया गया है। इससे उनका परिवार 12 महीनंे सब्जी की खेती कर रहा है और उन्हें अब मुनाफा होने लगा है। शेडहाऊस निर्माण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया गया। परम्परागत खेती के साथ अब वह हर मौसम की सब्जी-भाजी पैदा कर रहे है। वर्तमान में उन्होंने 40 की क्विंटल बरबट्टी पैदा की। स्थानीय बाजार में बेचने पर उन्हें 1,00,000 रुपए की आमदनी हुई। उन्होंने बताया कि वे नेटहाऊस में ड्रीप इरीगेशन का उपयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि खाद-बीज, रोग दवाइयों के खर्च की कटौती कर 67000 रुपए का लाभ हुआ। वे वर्ष में सब्जी-भाजी उगाकर एक से डेढ़ लाख रुपए की शुद्द लाभ आय कर रहे है।
नेट के फायदे के संबंध में श्री सुनील ने बताया कि हर मौसम में खेती-बाड़ी की व्यवस्था सरकारी योजनाओं ने पूरी कर दी। वह खुशी-खुशी बताते है कि अब शेड नेट हाऊस होने से वह करेला, टमाटर, लौकी एवं अन्य पत्तेदार सब्जियां आदि कर रहे है। शेड नेट से कीट-पतंगे एवं खरपतवार का प्रकोप कम होता है। उन्होंने बताया कि परम्परागत खेती से उनके परिवार की आय सीमित थी।
उन्हें परिवार का खर्च चलाने के लिए मजदूरी भी करनी पड़ती थी। लेकिन सरकार की सहायता से खेती की जमीन सिंचित होने और शेडनेट तथा ड्रीप इरीगेशन सिस्टम लगने से हर मौसम में अब खेती कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनके खेत में सौर ऊर्जा चलित सिंचाई पम्प लगने से उनके परिवार की खुशी लौट आयी है।
इसके अलावा उनके यहां सिंचाई के लिए विद्युत लाईन नहीं है। इसके कारण उनके लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। राज्य शासन की सौर सुजला योजना में उनके यहां सोलर पम्प लगाया गया है। इससे उनकी खेती सिंचित हो गई है। उद्यानिकी विभाग के द्वारा उनके यहां आधा एकड़ में शेडनेट और ड्रीप इरीगेशन सिस्टम लगा कर दिया है। इसके साथ-साथ मलचिंग का भी उपयोग कर रहे। इससे उनका परिवार 12 महीने सब्जी की खेती कर रहा है। वह सौर सिंचाई पंप का एक बटन दबाकर अपने खेत की हर मौसम में सिंचाई कर रहें है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज, कृषि काॅलेज, आई.टी.आई., पाॅलीटेक्निक जिनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है।
उन्हें शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की आॅनलाईन कार्यवाही ीजजचरूध्ध्उचेबण्उचण्दपबण्पदध्बहउचे वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा सकती है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लाॅक करने के लिए विभाग द्वारा तिथियों में वृद्धि की गई है। ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने के लिए 01 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक तथा संस्थाओं द्वारा केवायसी (3 सेट) एवं सैंक्शन रिपोर्ट (2 सेट) जमा करने के लिए 02 फरवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राॅफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि के पश्चात् यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी का किया निरीक्षण। वहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से जरूरी सुविधा व व्यवस्थाओं की जानकारी ली।दवाईयों के स्टाॅक और संस्थागत प्रसव आदि के बारें में भी बातचीत की। स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई और साज-सज्जा को देखकर वे काफी खुश हुए। उन्होंने इसके लिए स्टाॅफ की तारीफ की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चार उपार्जन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बेमौसम बारिश से धान बचाव के सभी उपाय करने के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने धान खरीदी की आखिरी दिन जिले के चार धान खरीदी केन्द्रों कनेकेरा, खट्टी, तुमगांव और पटेवा का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी व उठाव की जमीनी हकीकत देखी। उन्होंने असामयिक बारिश को देखते हुए धान की सुरक्षित रख-रखाव और बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बेमौसम बारिश के कारण धान खराब न हो इसे ढकने के लिए तिरपाल, पन्नी आदि के पुख्ता इंतजाम किया जाये। उन्होंने उपरोक्त सभी केन्द्रों पर अब तक की धान खरीद और उठाव और भुगतान की भी जानकारी ली। अधिकांश केन्द्रों पर धान खरीदी निर्धारित लक्ष्य से करीब बताई गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज सबेरे-सबेरे जिल के सभी एसडीएम, खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों को असामयिक बारिश को देखते हुए जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रख-रखाव और बचाव के संबंध में सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह को पटेवा धान उपार्जन केन्द्र में बताया गया कि यहां धान की पूरी खरीदी की जा चुकी है। उठाव भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने धान खरीदी में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान बेचनें आए किसानों से भी बातचीत की और भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली। नवागांव के किसान श्री मोहन ध्रुव ने बताया कि उन्होंने 64 क्विंटल धान बेचा है। पिछली बार भी लगभग इतना ही धान बेचा था, उन्हें बेचें गए धान का भुगतान हो चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक पक्षियों के भेजें गए सैम्पल की जाॅच रिपोेर्ट निगेटिव
महासमुन्द : महासमुन्द जिले में बर्ड फ्लु रोग नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष सावधानी बरती जा रही है। पूर्व में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को पत्र जारी किया था। उन्होंने पत्र में सीमावर्ती प्रदेश से पक्षियों के परिवहन पर कड़ी नजर रखनें के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि जिले में कहीं भी पक्षियों में असामान्य बीमारी के लक्षण या पक्षियों के आकस्मिक मृत्यु होने पर तत्काल अवगत कराने या पशु पालन विभाग के जिला अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शासकीय, अशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्रों एवं पोल्ट्री व्यवसायी केन्द्रों का सर्विलेंस किया जाए।
संबंधित को जैव सुरक्षा नियमों से अवगत कराते हुए उनका पालन भी कराया जाए। इसके लिए क्षेत्र के पशु पालन, स्वास्थ्य एवं वन विभाग के बीच समन्वय स्थापित करें।पशु चिकित्सक डाॅ. डी.डी. झारिया ने बताया कि अभी तक विकासखण्ड महासमुंद से 01, बागबाहरा से 03, बसना से 03 एवं सराईपाली से 01 इस प्रकार कुल 08 पक्षियों के ट्रैक्यिल स्वाॅब एवं क्लोयेकल स्वाॅब जांच हेतु राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था। जहाॅ बर्ड फ्लु की पुष्टि नही हुई है। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में पूरी सावधानी बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर रेपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। जिले में बर्ड फ्लु का प्रवेश न हो तथा इसे रोकने के सभी कारगर कदम उठाने के उपाय एवं पक्षियों में असमान्य बीमारी के लक्षण अथवा इनके आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु जांच सामग्री तत्काल भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज 441 लोगों को लगाया गया टीका
महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द से 06 अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में आज सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीकें लगाए लगाए जा रहे है। अब तक 1685 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण हो चुका हैं।
आज महासमुन्द जिला अस्पताल में सेवा निवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.के. परदल सहित 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगा।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में 88, पिथौरा में 48, बसना में 90, बागबाहरा में 52, महासुन्द शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 63 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकें लगाए गए। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज कुल 441 स्वास्थ्य कर्मियों का टीका हुआ।
टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी को जिला अस्पताल सहित दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली से हुई थी। अब तक 1685 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा चुका है। बतादें कि प्रथम चरण में जिले में 8989 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना हैं।
डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि अब तक लगाए गए टीकाकरण में किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या नहीं हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को शुष्क दिवस के दिन आबकारी विभाग द्वारा ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गयी।उन्होंने बताया मुखबीर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा बोडरिदादर बाघमुड़ा मार्ग पर आरोपी प्रमोद सतनामी निवासी-ग्राम कुलियाबांधा थाना बेलटुकरि जिला नयापारा (ओड़िशा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उसके कब्जे से चार जूट की बोरियों में भरी 1100 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 एम॰एल॰ कुल 220.0 लीटर मदिरा जप्त किया गया। उक्त आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(ं) के तहत्् न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम, श्री मधुकर श्याम हरित तथा श्री कौशल किशोर सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री शिवकुमार साहू, तथा आबकारी आरक्षक श्री लेखराम देशमुख, मो॰ इरफान अली एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करें, खाली पद की जानकारी भी दें: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : जिले के शासकीय कार्यालयों में अनुकम्पा के प्रकरण लम्बित है, उनका शीघ्र निराकरण करें। अगर पद खाली है तो उसकी भी जानकारी से तुरंत अवगत कराए। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में शासन के फ्लैगशिप योजना, सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वनाधिकार पट्टा, सरकारी भूमि का भू-स्वामी हक, आबादी पट्टा वितरण, नजूल नवीनीकरण, कोविड-19 टेस्ट, कोविड टीकाकरण, सिरपुर मेला के आयोजन, बौद्ध महोत्सव, मेडिकल काॅलेज के अद्यतन स्थिति आदि की समीक्षा की।
कलेक्टर ने वनाधिकार के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में गृह मंत्री के हाथों 26 जनवरी को व्यक्तिगत वनाधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण किया गया हैं।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि ग्राम-सभा बैठकों में निरस्त वनाधिकार पट्टों के पुनर्विचार में सभी दस्तावेजों का सावधानी पूर्वक परीक्षण करें और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न हो इस बात का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने इस काम में तेजी लानें के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेमनानी, सुश्री पूजा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.के. मण्डपे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 7500 वर्गफीट भू-बंटन की भी सभी एसडीएम से जानकारी ली और इसमें भी प्रगति लानें के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड टेस्ट और बढ़ानें की बात कही। उन्होंने जिले के राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा की भी जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के निर्देश आने पर राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों का भी कोविड टीकाकरण होगा।
इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है। बैठक में कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों और निराकरण की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन्म-मृत्यु का पंजीयन शत्-प्रतिशत् हो यह सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म-मृत्यु) की बैठक हुई।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जन्म और मृत्यु का पंजीयन करना अनिवार्य है। जन्म-मृत्यु पंजीयन के कार्यान्वयन में उत्पन्न गत्यावरोध को दूर करनें समिति का गठन किया गया।
उन्होंने जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों एवं नगरीय निकायों को हर 15 दिन में जन्म-मृत्यु की जानकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जन्म-मृत्यु का पंजीयन शत्-प्रतिशत् किया जाना है।
कलेक्टर ने श्री सिंह ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन्म-मृत्यु पंजीयन के कार्य में सांख्यिकी विभाग के साथ स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों की सहयोग की आवश्यकता होती है। कहा कि सभी जन्म-मृत्यु का कार्य आॅनलाईन किया जाना है।
कलेक्टर ने जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र तत्कालीन हितग्राहियों को निःशुल्क मुहैया करानें को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर, समिति सदस्य एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, उप संचालक पंचयात, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक जन सम्पर्क और जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित थे।
जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी/जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु पंजीयन) श्री विजेन्द्र पाल सिंह ने अंतर्विभागीय समन्वय समिति की विस्तार से जानकारी दी। सभी राजस्व अधिकारियों से आग्रह किया कि जन्म पंजीयन की धारा 13 (3) के तहत् लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से भी जिले की निजी अस्पतालों में भी जन्म-मृत्यु की जानकारी देने हेतु निर्देशित करने की बात कही। बैठक में उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीयन नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों का काम हैं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को जन्म-मृत्यु की सूचना देने में पूरा सहयोग करने को कहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 लोगों को सौंपे सामुदायिक वन संसाधन और व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र
महासमुन्द : जिले में पहली बार वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलें। छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर व्यक्तिगत वनाधिकार और ग्रामसभा को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र वितरण की शुरूआत की।
गृहमंत्री श्री साहू जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद सर्किट हाऊस में संक्षिप्त कार्यक्रम में हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र वितरित किए। जिले में पहली बार सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र का वितरण किया गया है।
संक्षिप्त कार्यक्रम में 5 व्यक्तिगत वनाधिकार और 5 ग्रामसभा को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र मिलें। इस प्रकार कुल दस वनाधिकार पत्र सौंपे गए। छत्तीसगढ़ उन अग्रणी राज्यों में से है जिनके वनाधिकार अधिनियम प्रावधानों को प्रमुखता से वनवासियों के हित में लागू किया गया है।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र देने में अब छत्तीसगढ़ के महासमुंद का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस से ये पाॅचों ग्राम सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मिलने पर जंगल, जंगली जानवर तथा जैव विविधता की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा उसको पुनर्जीवित एवम् प्रबंधन करने के लिए अधिकृत हो गई हैं। उन्होंने व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावा हक के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्रामों/दावेदारों बकमा, सिर्री पठारीमुड़ा, पण्डरीपानी, टेढ़ीनाला और द्वारतलाकला को 675.763 रकबा हेक्टेयर वितरण किया गया। इसी प्रकार व्यक्ति वनाधिकार पत्र ग्राम गुलझर सुश्री बेदन बाई, दाबपाली के कंगलू राम, फुलझर के सालिक, टोंगोपाली कला के दो लोग नंदलाल और रतिराम को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र सौपें इनका रकबा 3.490 रकबा हेक्टेयर हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री एन.आर.देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, डॉ.रश्मि चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मालूम हो कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक इसी माह की 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक में समिति द्वारा व्यक्तिगत वनाधिकार, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन सहित कुल 122 प्रकरण की कुल 17102.45 हेक्टेयर जमीन रकबा का वन भूमि पट्टा देने का अनुमोदन जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में किया गया।
सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (सीएफआर) मिलने पर ग्राम सभा के अधिकार
ग्राम सभा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मिलने पर जंगल, जंगली जानवर तथा जैव विविधता की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा उसको पुनर्जीवित एवम् प्रबंधन करने के लिए अधिकृत हो जाती है। ग्राम सभा इस हेतु वन अधिकार नियम 2007 की नियम 4 (1) (डी) के अंतर्गत ग्राम वन प्रबंधन कार्ययोजना भी बना सकती है।
ग्राम सभा वन के प्रबंधन के लिए अपनी कार्ययोजना, प्रबंध योजना तथा सूक्ष्म योजना स्वयं से स्थानीय लोगों द्वारा समझ सकने वाली भाषा में तैयार कर सकती है। साथ ही ग्राम सभा वन विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले कार्य योजना, प्रबंधन योजना राज्य एवं जिले के लक्ष्यों को ध्यान में रखतें हुए वन विभाग के तकनीकी सहयोग से बनाया जा सकता है।
वन मण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के धाराओं के अंतर्गत ग्रामसभा अपनी समझ के अनुसार वन्य जीव, वन और जैव विविधता के विरूद्ध किए जाने वाले कार्यों एवं क्रियाकलापों पर रोक लगा सकती है।
साथ ही वन के आसपास रहने वालों या वन्य वासियों के निवास को किसी भी रूप से संरक्षित करने के लिए एवं अपनी सांस्कृति एवं प्राकृतिक विरासतों को सुरक्षित करने के निर्णय ले सकते है। छत्तीसगढ़ उन अग्रणी राज्यों में से है जिनके वनाधिकार अधिनियम प्रावधानों को प्रमुखता से वनवासियों के हित में लागू किया गया है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
महासमुंद : गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के समाप्ति के बाद जिला पुलिस प्रशासन की अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अंजोर रथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।गृह मंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर दुर्घटना के बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अंजोर वाहन लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरूक का काम करेगी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी जिले में लोगों को यातायात नियमों और दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगानें की समझाईश दे रहें है। इसके साथ ही हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को फूल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी कर रहें हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी डाॅ रश्मि चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।