- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारायपुर एवं बिलासपुर के खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 09 से 17 वर्ष तक केे बालक-बालिकाएं हो सकेंगे शामिल
महासमुन्द : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में छात्रावासी खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।रायपुर एवं बिलासपुर के खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरें ने बताया कि रायपुर एवं बिलासपुर के खेल अकादमी में प्रवेश के लिए 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो हाॅकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी में रूचि रखते है तथा बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के तीसरे या चैथे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसके स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।
जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में शामिल कराया जाएगा। जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10-10 बालक एवं बालिकाएं, एथलेटिक्स में 12-12 बालक एवं बालिकाए इसी तरह तीरंदाजी में 06 बालक एवं 06 बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए आने-जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निःशुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।
जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक-बालिकाएं जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर, खेल का नाम, अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी प्रस्तुत कर कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, जिला महासमुन्द में अपना पंजीयन 15 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी का मोबाईल नम्बर 96175-00748 तथा 97707-52697 में सम्पर्क किया जा सककता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चार दिन में तीन हजार 333 पशुपालकों ने 2439 क्विंटल गोबर बेचें
महासमुन्द : राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 फरवरी 2021 से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ की गई है।
इनमें विकासखंड महासमुंद में 16, बागबाहरा मंे 17, पिथौरा में 05, बसना में 09 एवं सरायपाली के 14 गौठानों में 04 फरवरी तक कुल 4,488 पशुपालकांे ने अपना पंजीयन गोबर विक्रय के लिए कराया है। इनमें से 3,333 पशुपालकों द्वारा 2,439.01 क्विंटल गोबर बेचें है।
गोधन न्याय योजना की प्रत्येक जानकारी का अपलोड गोधन न्याय योजना एप में सचिव स्तर पर किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना एप में पशुपालकांे के पंजीयन, गोबर खरीदी की आॅनलाईन प्रविष्टी समूहों एवं समूहों के सदस्यों, समूहों को गोबर प्रदाय, समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी खाद की मात्रा, तिथिवार टंकी में गोबर भराव, वर्मी डालने का तिथि, खाद निकालने की प्रविष्टि की जा रही हैै।
इसके अलावा गोधन से अन्य अर्जित आय, प्राप्त खाद लैब टेस्ट इत्यादि की जानकारी गौठान के नोडल अधिकारी के सहयोग से सचिव के माध्यम से किया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तार फेंसिंग का निर्माण कर कमाएॅ एक लाख 90 हजार रुपए
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत् महिला एवं युवतियों को एक स्व-सहायता समूह के रूप में गठित कर उन्हें प्रेरित और विभिन्न आजीविका गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
शासन की महत्वकांक्षी योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महासमुंद जिले मंे 5,223 महिला स्व-सहायता समूह काम कर रही है। इनमें 55 हजार 910 महिलाएं इससे जुड़कर मोमबत्ती, दीया, वाशिंग पाउडर, फिनायल, बाँस की टोकरी सहित अन्य सामग्रियां बनाकर आत्मनिर्भर हुई है। बिहान योजना से जुड़ी महिलाएं सिलाई-कढ़ाई करने, जैविक खाद बनाने और खुद बनाए सामानों को बजार में बेचने का काम करती हैं।
जिले के विकासखंड बागबाहरा के अंदरूनी गाँव कोमाखान की एकता महिला स्व-सहायता समूह दीदीयों के जज्बे के आगे अब लोहा भी नरम पड़ गया है। यहाँ की बिहान समूह की महिलाएं आजीविका के रूप में लोहे की तार फेंसिंग का निर्माण कर रही है।
इन महिलाओं ने अब तक 169 बण्डल फेंसिंग तार का निर्माण कर 1,90,365 रुपए का विक्रय किया जा चुका है। इनके फेंसिंग तार को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा माँग की जा रही है। हाल ही में कलेक्टर श्री डोमन सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल इनसे मिलने पहुँचे।
इनके द्वारा बनाए जाने वाले फेंसिंग तार की प्रक्रिया और उपकरण आदि देखें। महिलाओं ने बताया कि काम मुश्किल था पर मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तो काम आसान लगने लगा। कलेक्टर ने उनके काम की तारीफ की।
जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने साबित कर दिया की उनके अन्दर भी परिवार को आर्थिक सहायता देने की क्षमता है। ऐसे में बिहान की योजनाएं उन्हंे और मजबूत कर रही है। बिहान की योजनाओं का लाभ उठा कर महिलाएं सिर्फ अपने ही परिवार के आर्थिक स्थिति को मजबूत नहीं कर रही है बल्कि और भी लोगांे को रोजगार प्रदान कर उन्हें भी आगे बढ़ने में मदद कर रही है। ये महिलाएं फेसिंग तार के साथ आचार, पापड़, निरमा, साबुन, फिनाइल आदि निर्माण कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी नागरिक अपना योगदान दें: श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह
बसना विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं एवं बच्चों को परोसा गरम स्वादिष्ट भोजन
जिला खनिज न्यास निधि मद की राशि का सदुपयोग बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त एनीमिया एवं कुपोषण को दूर करने के लिए किया जा रहा है
महासमुन्द : पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिरदा के आॅगनबाड़ी केन्द्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारम्भ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण की गंभीरता को समझते हुए इस अभियान का प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों की सहभागिता का होना अनिवार्य है।
अच्छें खान-पान एवं स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपनाकर कुपोषण एवं एनीमिया के खिलाफ लडा़ जा सकता हैं। कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज से ही एक अच्छे नागरिक का संबंध है। इसलिए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएॅ एवं योजना को सफल बनाने में सभी नागरिक अपना योगदान देें।
कार्यक्रम में 06 माह से 03 वर्ष के 13 बच्चों, 15 से 49 वर्ष के 35 एनीमिक महिलाओं एवं 02 किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित लक्षित हितग्राहियों को गरम स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए लोगों को इस योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभियान 02 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ किया गया था।
जिसमें लक्षित हितग्राहियों कि संख्या में वृध्दि कर इसे विस्तारित कर प्रारंभ किया गया हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद की राशि का उपयोग बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त एनीमिया एवं कुपोषण को दूर करने के लिए किया जा रहा है।
पिथौरा के जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग ने उपस्थित जन समुदाय को लक्षित हितग्राहियों जिसमें 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चे एवं 14 से 49 वर्ष के एनीमिक महिलाओं को नियमित आंगनबाड़ी केन्द्र आकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती ललिता पटेल, श्रीमती लक्ष्मी पारेश्वर, श्रीमती रमशिला सिदार, सरपंच श्री आतराम चैहान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राकेश गोलछा, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री जी.आर. नारंग सहित गणमान्य नागरिक, सेक्टर सुपरवाईजर, हितग्राहीगण बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : विकासखण्ड महासमुन्द में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत् ग्राम पंचायत बम्हनी को माॅडल गौठान के रूप में चयन किया गया है।गौठान मंे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह के आय बढ़ाने के लिए रोजगार देने के लिए गौठान में विभिन्न प्रकार के कार्य प्रारंभ किए गए है।
गौठान मंे गोबर से वर्मी खाद निर्माण के लिए जय मां सरस्वती एवं माता अमराॅतीन स्व सहायता समूह को कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है।
जय मां सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा अब तक 188 क्विंटल खाद तैयार किया गया है। जिसमें से 177.45 क्विंटल वर्मी खाद एक लाख 77 हजार 450 रूपए का सहकारी समिति बम्हनी द्वारा विक्रय किया गया है तथा माता अमराॅतीन स्व सहायता समूह द्वारा गौठान में कम लागत वाले टैंक में वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है। इस तरह से समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवावनाधिकार पट्टा और जाति प्रमाण पत्र का वितरण कियामहासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की आज महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम भोथा में चैपाल लगी। उन्होंने गुलझर पारा पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-परिवारों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह का श्री गुरहू ने बांस से बनी हुई टोपी और टुकली माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।कमार जाति के लोगों ने बांस से बनी हुई टोकरी, सुपा आदि भी दिखाया। कलेक्टर के पूछनें पर बताया कि गुलझर पारा में कमार जाति के परिवारों का 16 घर है, जिसमें लगभग 68 लोग रहते हैं।
कलेक्टर ने लगभग एक घण्टें बातचीत की उनसे राशन, टीकाकरण और बच्चों की पढ़ाई आदि के संबंध में पूछा और उनकी समस्याओं के बारें में सूना। कलेक्टर श्रीमती सुमरी के घर गए और उनके बच्चों से भी मिलें और फोटों भी खिंचवाएं।
कलेक्टर ने कमार जाति के लोगों की मांग पर तत्काल पेयजल हेतु एक हैण्डपम्प और सामुदायिक शौचालय के साथ ही मुक्तिधाम का प्रस्ताव बनाकर तत्काल भेजने के निर्देश जनपद सीईओ के दिए।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने भोथा आॅगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। रसोई और भण्डार आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् 01 फरवरी से 6 माह से 3 साल तक के कुपोषित बच्चों और 15 से 49 साल की एनीमिक महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम भोथा में चैपाल लगाकर ग्राम वासियों से बातचीत की। इससे पहले वे गांव के उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस मौके पर व्यक्तिगत, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन पट्टों और बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत एकता महिला दीदीयों द्वारा ग्राम कोमाखान में फेंसिंग तार निर्माण की प्रक्रिया को देखा और उनके द्वारा लगाए गए स्टाॅल आदि का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बसुलाडबरी भी गए। वहां उन्होंने गौठान का भी निरीक्षण किया।
समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें अभी तक वर्मी कम्पोस्ट एवं गोबर का पैसा नहीं मिला है। कलेक्टर ने इसे गम्भीरता से लिया और कहा अब तक इसका भुगतान वस्तुस्थिति के बारें में जानकारी ली।बेचें गए वर्मी कम्पोस्ट खाद का पैसा का भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कोमाखान और गोईनाबाहरा में चल रहीं मोहल्ला क्लास भी गए। बच्चों से मिलकर पढ़ाई-लिखाई के बारें में पूछा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर मोहल्ला क्लास में पढ़ानें वालें शिक्षक और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहें कोविड टीका अभियान के तहत् अब तक 5637 स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है।जिला टीकाकरी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज गुरूवार को 1081 ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगवाया है।
कोविड टीकाकरण लगानें की शुरूआत 16 जनवरी से हुई थी। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण लगाया जा रहा था।बीते बुधवार से जिले के 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण हो रहा है। प्रथम चरण में जिले में 8979 स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास कर्मियों और सफाई कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है। जिसमें से अब तक 5637 कर्मियों को टीकाकरण किया जा चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि बुधवार 03 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 43 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया हैं।
जिसमें अस्थिबाधित 29, श्रवणबाधित 05, मानसिक 03 तथा दृष्टिबाधित 04 तथा सिकल सेल 02 हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 20 दिव्यांगजनों को नवीन प्रमाण पत्र एवं 18 नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 24 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में बोर्ड के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।सदस्यता सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई दावा-आपत्ति हो तो मैं प्रमाण सदस्यता सूची के प्रकाशन दिनांक से सरल क्रमांक 2 में अंकित तिथि तक लिखित में आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सामान्य वन मण्डल महासमुन्द ने बताया कि सदस्यों को पृथक से सूचना पत्र भेजा गया है।
प्रबंध संचालक ने बताया कि सदस्य सूची का प्रकाशन तीन चक्रों में पूरा किया जाएगा। सदस्यता सूची का प्रकाशन प्रथम चक्र 11 फरवरी 2021 को एवं सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 19 फरवरी 2021, आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी 2021 को किया जाएगा।प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के नामगोड़पाली, मोहंदी, पटेवा, चुहरी, टुहलू, बागबाहरा, तेंदूकोना, तमोरा, चरौदा, परसदा, भुरकोनी, राजासेवैया, चारभांठा, गिरना, लारीपुर, छोटेलोरम, देवरी, देवलगढ़, आरंगी, गढ़फुलझर, बिछिया, सरायपाली, पालीडीह, मल्दामाल एवं बटकी के नाम शामिल है।
सदस्यता सूची का प्रकाशन द्वितीय चक्र 13 फरवरी 2021 तथा आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन, आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 21 फरवरी और आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 22 फरवरी 2021 को किया जाएगा।
इसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां सिंघरूपाली, चिरको, सिरपुर, परसुली, भोथा, कोमाखान, मुनगासेर, आमाकोनी, सुखरीडबरी, बढ़ईपाली, मुढ़ीपार, किशनपुर, बल्दीडीह, सुखीपाली, मोहगांव, सांकरा, पिरदा, देवतराई, जेवरा, बसना, बड़ेसाजापाली, तोषगांव, गेर्रा, चिंवराकुटा एवं मोहनमुड़ा के नाम शामिल है।
इसी प्रकार तृतीय चक्र में सदस्यों की सूची का प्रकाशन 15 फरवरी को होगा। इसमें सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 23 फरवरी और आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 24 फरवरी 2021 को होगा।
इसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां बुंदेली, अरण्ड, सल्डीह, विजयमाल, जबलपुर, महासमुंद, बावनकेरा, रायतुम, धौंराभांठा, बोकरामुड़ा, गांजर, तुसदा, खल्लारी, कोल्दा, भिथीडीह, बरेकेल, रिखादादर, मेदनीपुर, भंवरपुर, चन्दखुरी, चनाट, कोदोगुड़ा, छिर्राखार, सिंगबहाल, कोसमपाली के नाम शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों इनमें आमापाली, बडे़टेमरी, बनडबरी, बरगांव, बेलटिकरी, भंवरचुंवा, बिटांगीपाली, दुरूगपाली, गनेकेरा, जगत, खटखटी, कोलिहादेवरी, कुडे़केल, कुरमाडीह, लोहरिनडीपा, मुनगाडीह, पलसापाली-अ, परसकोल, रसोड़ा, संतपाली एवं उमरिया से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।उन्होंनेे बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो प्रारम्भिक तिथि 05 फरवरी प्र्रातः 10ः30 बजे से अंतिम तिथि 07 फरवरी 2021 शाम 5ः30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य (पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांव में मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजनें के निर्देश दिए
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह बीते बुधवार को अपने विकासखण्ड दौरें के दौरान ग्राम रसोड़ा पहुंचे। वहां चल रही कोविड-19 टेस्ट का निरीक्षण किया।कोविड टेस्ट कराए आने महिलाओं से उनका स्वास्थ्य का हालचाल पूछा और कहा कि यह अच्छी बात है कि आप अपना कोविड टेस्ट कराने आए है।
टेस्ट कराने के बाद अपने आस-पास के लोगों को भी टेस्ट कराने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कोरोना से घबराएं नहीं सिर्फ सावधानीं बरतें और कोविड गाईड लाईन का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल, एसडीएम बसना श्री बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड टेस्ट की प्रक्रिया और रख-रखाव की जानकारी ली। कलेक्टर बाद में ग्रामीण जनों से मुलाकात और चर्चा की। आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से गांव की एनीमिक पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों को 01 फरवरी से सप्ताह में ंतीन दिन शुरू हुए गरम पौष्टिक भोजन के बारें में भी जानकारी ली।
महिलाओं ने बताया कि आॅगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को गरम भोजन मिलना शुरू हो गया है। कलेक्टर ने गांव में मुक्तिधाम और गौठान होने के बारें में पूछा। गांव सरपंच ने बताया क गांव में मुक्तिधाम नहीं है और गौठान भी नहीं है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजनें और गौठान के लिए भी भूमि चिन्हांकित करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेल-कूद के साथ पढ़ाई पर ध्यान देने बोलें
महासमुन्द : महासमुन्द जिले में कोरोना काल के चलते आॅनलाईन शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गांव-गांव मंे मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। शिक्षक द्वारा बच्चों को कक्षावार पढ़ाया जा रहा है। पाठशाला लगने से अभिभावक काफी खुश नजर आ रहें हैं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को बसना भ्रमण के दौरान ग्राम हाड़ापथरा में पढ़ रहे बच्चांे के बीच पहुंचे और उनसे स्नेह भरी आत्मीय बातचीत की। उनके पढ़ाई लिखाई के बारें में बात की। बच्चों ने कलेक्टर को पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्द किया।
कलेक्टर ने बच्चों के साथ फोटों भी खिंचवाई। कलेक्टर ने सभी बच्चों से खेल-कूद के साथ पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बच्चों से सूखा राशन मिलने की भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पढ़ा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए राज्य शासन ने आॅनलाईन क्लास शुरू करने की व्यवस्था की। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश स्कूली बच्चें आॅनलाईन शिक्षा से नहीं जुड़ पाएं। बच्चों के पास मोबाईल फोन भी न होना बड़ा कारण रहा।
बेसिक स्कूलों के बच्चों को व्हाट्स ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ानें का प्रयास किया गया। लेकिन अभी कई ग्रामीण अंचल मंे उतना सफल नहीं हो रहा। इसके लिए अधिकारियों और प्राथमिक शिक्षकों द्वारा गांव-गांव में मोहल्ला पाठशाला लगाई गई। जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों को कोविड गाईड लाईन का ध्यान रखतें हुए पढ़ाई कराई जा रही हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बनी सामग्रियों को देखकर वहां पर काम करने वालों की सराहना की
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बीते बुधवार बसना विकासखण्ड के ग्राम गढ़फुलझर स्थित सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का अवलोकन किया। उन्होंने बनाई जाने वाली सामग्रियों के प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्लेजिंग यूनिट के सभी मशीनों एवं वहां कारीगरों द्वारा बनाए जा रहें सभी सामग्रियों को बारीकि से देखा।
कलेक्टर ने यूनिट में बनाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वहां पर कार्यरत् कारीगरों की सराहना की। जिले के बसना विकासखंड का ग्राम गढ़फुलझर अपने इतिहास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मिट्टी की परंपरागत कला को भी सहेजने और संवारने का काम भी बखूबी कर रहा है।
छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड ने यहां सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट लगाया है, जो न केवल परंपरागत कुम्हारों, बल्कि अन्य कलाकारों को भी छत्तीसगढ़ की माटीकला और टेराकोटा कला का प्रशिक्षण देकर स्थानीय लोगों को और हुनरमंद बना रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मिट्टी को लाने, उसे चिकना तथा साफ-सुथरा बनाने की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ मोल्ड बनाने, चाक एवं मशीन चाक के माध्यम से मिट्टी को अलग-अलग कलात्मक रूपों में ढालने, उसे सुखाने तथा उसे पकाने के लिए फर्नेस का उपयोग करने के साथ-साथ निर्मित कला कृतियों के फिनिसिंग करने के कार्य को देखा।
उन्होंने यहां के ग्लेजिंग कार्यों को भी देखा, जिसकी सहायता से मिट्टी से बने कलाकृतियां ग्रेनाइट या कांच की तरह चमकने लगती है। कलेक्टर ने इस यूनिट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया। बतादें कि इस ग्लेजिंग यूनिट में बने मिट्टी के कुल्हड़, दीये, गमले, फ्लाॅवर पाॅट, सुराहियां, घोड़े, हाथी, मानव आकृतियां और तरह-तरह की कलाकृतियां सजावटी सामग्रियाँ अत्यधिक मनमोहक और आकर्षक बनती है। महासमुन्द जिला अपनी सांस्कृतिक इतिहास के लिए प्रसिद्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1100 से ज्यादा लोगों को लगें कोविड के टीके
महासमुन्द : जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में आज बुधवार को 1112 ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगाये गए।जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में 41, नयापारा में 57, खट्टी में 40, बिरकोनी में 87, पटेवा में 61, झलप में 71, बागबाहरा में 63, खल्लारी में 38, खम्हरिया में 42, कोमाखान में 63, पिथौरा में 33, सल्डीह मंे 60, सांकरा में 33, पिरदा में 44, बम्हनी में 40, बसना के दो स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमशः 60 और 70, लम्बर मेें 70, सरायपाली के दो स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमशः 29 एवं 30 और तोषगांव में 80 स्वास्थ्य कर्मियांे को टीका लगाया गया इस प्रकार कुल 1112 स्वास्थ्य कर्मियों एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण हुआ। । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों से हुए रू-ब-रू गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारें में ली जानकारी
महासमुन्द : जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में माह फरवरी की पहली तारीख से कुपोषित बच्चें और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई गई है।
अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् आॅगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्ता और हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की स्थिति पर लगातार निगाह रखीं जा रही हैं।कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा आॅगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू होकर भोजन की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारें में जानकारी ली।
उन्होंने भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, महिला एव ंबाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इस मौकें पर उन्होंने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की और आॅगनबाड़ी में जरूरी चीजों की जानकारी ली। आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 01 फरवरी से शुरू हुआ है।गरम भोजन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार दिया जाएगा। कार्यकर्ता ने बताया कि आॅगनबाड़ी केन्द्र में बर्तन और गैस की व्यवस्था है। कलेक्टर ने कहा कि गरम भोजन की राशि सीधे आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता के बैंक खातें में आएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम हाड़ापथरा में कार्यक्रम में हेल्मेट का उपयोग कर आए वाहन चालकों को अपने पास बुलाया, उनमें से एक वाहन चालक सुनील उसके पास आया। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हेल्मेट पहनकर बाईक चलाना और यातायात नियमों का पालन करना अच्छी बात है। उन्होंने और लोगों से भी आग्रह किया कि वे बाईक चलाते वक्त हेल्मेट का उपयोग और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क घटना दुर्घटनाओं में मौत की मुख्य वजह सर में चोट लगना है तथा बाईक चालक हेल्मेट का उपयोग करें। तो वे काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं।उन्होंने कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को वाहन चलाते वक्त हेल्मेट पहननें के लिए जागरूक करें। हेल्मेट पहननें की अपनी इस आदत को हमेशा बनाए रखें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने वितरित किए किसान किताब और जाति प्रमाण-पत्र
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए हैं। वे आपको अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारें में बतायेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आप लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ उठानें के लिए प्रेरित करें।कलेक्टर ने इससे पहले हाड़ापथरा गौठान का भी अवलोकन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों को हम आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर रहें है। यहां बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस मौकें पर 4 कृषकों को किसान किताब और 4 बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र सौंपे। इस अवसर पर कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विकास, उद्यानिकी आदि अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।कलेक्टर ने ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री का भी अवलोकन किया और कहा कि बनाई गई उनकी सामग्री में गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। ताकि आपकी और आपके बनाई गई सामग्री विश्वसनीयता बनी रहे।क्योंकि एक बार ग्राहक के खरीदनें पर वह बार-बार आपकी बनाई गई सामग्री खरीदेगा और लोगों को भी उस सामग्री की गुणवत्ता के बारें में भी बताएगा।
महिला समूह ने बताया कि वे उत्तम गुणवत्ता की वर्मी खाद, झाडू़, वाशिंग पाउडर, साबुन आदि बनाया जाता है। इसके साथ ही खाने की सामग्री नमकीन, बड़ी, पापड़ भी बनाए जा रहें हैं।अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फेंसिंग पेाल और पेवर ब्लाॅक से भी जोड़ा गया हैं और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 24 फरवरी 2021 को आयोजित होगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 तक होगी।
जिसके लिए 2 केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली (सरायपाली) रोल नंबर 295665-295880 (216) एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली रोल न. 295881-296064 (184) तक बनाए गए है।प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से या लिंक www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर छात्रों को आवंटित किया गया परीक्षा केंद्र का नाम लिखा हुआ है ।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर को यूजर आईडी एवं जन्म तारीख को DDMMYYYY के फॉरमेट में पासवर्ड की तरह यूज करें। अधिक जानकारी हेतु परीक्षा प्रभारी बी.आर पटेल के मोबाईल नम्बर 83195-95289 पर संपर्क कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज 475 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया कोविड का टीका
महासमुन्द : कल 03 फरवरी को जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों नयापारा, खट्टी, बिरकोनी, पटेवा, झलप, बागबाहरा, खल्लारी, खम्हरिया, कोमाखान, पिथौरा, साल्हेडीह, सांकरा, पिरदा, बम्हनी, बसना के दो स्वास्थ्य केन्द्र, लम्बर, सरायपाली के दो स्वास्थ्य केन्द्र और तोषगांव मे ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगाए जायेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज हुए टीकाकरण में महासमुन्द चिकित्सालय में 75, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द में 64, पिथौरा में 75, सरायपाली और बसना में 100-100 एवं बागबाहरा में 61 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार आज 475 लोगों का टीकाकरण हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा श्री एम.आर. यदु ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों इनमें बिन्द्रावन, हरनादादर, बोड़रीदादर, सुवरमार, बकमा, मुनगाशेर, खल्लारी, मोंगरापाली ‘स’, जनुवानीकला, बिराजपाली, देवरी, दाबपाली, पतेरापाली, टोंगोपालीकला, पतेरापाली ‘स’, सिमगांव, खम्हरिया, कलमीदादर, बोकरामुड़ा खुर्द, कुर्रूभाठा, सुनसुनिया, जुनवानीखुर्द, खाड़ादहरा, शिकारीपाली, बोड़राबांधा, भालूचुंवा, कुलिया, परकोम, ओंकारबाद, चिंगरिया, सम्हर एवं जामली से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बागबाहरा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। श्री यदु ने बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 5 फरवरी 2021 शाम 5ः30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य (पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बागबाहरा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महामसुन्द : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वाले दुपहिया वाहन चालकों को आज अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी और जिला पिरवहन अधिकारी श्री मुन्ना लाला साहू ने जिले के मुख्य सड़क पर गुलाब का फुल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमो का पालन करने की सलाह दी।वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल ने बागबाहरा में हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वालों को चाॅकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह अपनी हर बैठक में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालें वाहन चालकों को विभिन्न तरीकों से उन्हंे प्रोत्साहन करने हेतु जिला अधिकारियों को कह रहें हैं। इस कार्य से जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों की संख्या में ईजाफा हुआ है।
महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महामसुन्द : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के आॅनलाईन आवेदन हेतु 04 फरवरी को बागबाहरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड बागबाहरा में लगेगा।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि ईच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ आॅनलाईन आवेदन करा सकते है। उन्होेंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लाॅड के अनुसार दिए गए तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में आॅनलाईन टेस्ट होगा।उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक जरूरी दस्तावजों में जन्म प्रमाण-पत्र के लिए (08 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय योजनाओं के जमा ऋण आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करें : कलेक्टर
महामसुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) के तहत् बैंक अधिकारियों की बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक सखी को सक्रिय करें।
उन्होंने कहा कि बैंक में शासकीय योजनाओं के जमा ऋण आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत या अस्वीकृत करें। कोई भी ऋण आवेदन लम्बित न रखें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने एनआरएलएम में बैंको के किए गए काम की सराहना की।
उन्होंने सरायपाली, बसना विकासखण्ड के बैंक में स्व-सहायता समूह के खाता खोलनें में आ रही दिक्कतों और समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण किया। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा आजीविका संबंधी गतिविधियांे हेतु ऋण लिया जाता है, जो भी कार्यवाही करनी हो वो जल्दी करें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि समूह को भी उस बड़े बैंक ग्राहक की तरह देखें और उसकी मदद करें। आपके दिए गए ऋण से भी वो अपनी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर कामयाब हो सकता है। ऋण स्वीकृति के अलावा वितरण भी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में ढिलाई न बरतें।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री अरूण कुमार मिश्रा सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित थे। धान बोनस से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जननी सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि का भुगतान बैंकों को किया जाता है। खाताधारकों की सुविधा के लिए जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों में मार्च अंत तक डिजीटल बैंकिंग करने पर जोर दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव 27 फरवरी से तैयारी शुरू
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा।
इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री सह-प्रदर्शनी से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है।
सिरपुर महोत्सव आयोजन के सिलसिले में हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र सिंह, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य मंच को आकर्षक रूप दिया जाए। व्यवस्थित ढंग से दुकानों का आबंटन किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग द्वारा सिरपुर के ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित प्रदर्शनी एवं आने वाले पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित करने और ऐतिहासिक स्थलों के संबंध में जानकारी के लिए गाईड की भी व्यवस्था करने के संबंध में इन विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ली जाए।
कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं, गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री वितरण करने कहा। स्व-सहायता समूह के बिक्री सह-प्रदर्शनी के लिए अन्य जिलों के उत्कृष्ट स्व-सहायता समूह एवं शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाए। महोत्सव के दौरान आने वाले सांस्कृतिक दल एवं कलाकारों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था एवं प्रतीक चिन्ह आदि की व्यवस्था कर ली जाए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि महिला एवं बाल विकास, हाथकरघा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आयुर्वेद, ग्रामोद्योग, शिल्प बोर्ड, जिला पंचायत से संबंधित स्व-सहायता समूहों के बिक्री सह-प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के लिए ले-आउट तैयार कर लिया जाए। यहां पर आने-जाने के लिए मार्ग पर्याप्त रूप से चैड़ा होना चाहिए, जिससे आवागमन में असुविधा न हो। यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सुविधाओं की देख-रेख के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए, जिनमें विद्युत मंडल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंकर, साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने पेयजल टेंकरों का क्लोरीनेशन करने और ग्रामीणों को सस्ते भोजन की व्यवस्था के लिए दाल-भात केंद्र भी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बारी-बारी से समय-सीमा के प्रकरणों की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह प्रयासरत : डाॅ महंत रामसुन्दर दास
महासमुन्द : अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग महा मण्डलेश्वर राजेश्री डाॅ महंत रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई।बैठक में गौशाला एवं पशु क्रूरता अधिनियम पर चर्चा हुई। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
राज्य सरकार गौवंश एवं गोधन के विकास का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। गौ संरक्षण एव गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह प्रयासरत् है। डाॅ. महंत जिले में गौ संरक्षण के इंतजामों से संतुष्ट हुए और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। डाॅ महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पशु रूग्णालय के स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
जिसमें घटना, दुर्घटना में घायल पशुओं की उपचार और देखभाल की जा सकेगी। उन्होंने उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भू-खण्ड का चिन्हांकन करने को कहा।गौ वंशी का संरक्षण हम सब मिल जुलकर करें तो उसे अच्छें से कर पायेंगे। उन्होंने गौशाला एवं गौठानों के संबंध में समिति के सदस्यों से सकारात्मक चर्चा कर आयोग की ओर से यथासम्भव सहयोग करने की बात कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक सहित शासकीय एवं गैर सरकारी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में समिति सदस्यों ने जिले में गौ तस्करी की घटनाओं पर रोक के कारगर कदम उठानें की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सब सनातनी है। हम सबका दायित्व बनता है कि पशु क्रूरता रोकने में चिन्तन करें। इसके लिए अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाना होगा।
पशु क्रूरता निवारण के लिए जन जागृति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाता है, उसमें शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होती है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उप संचालक पुशधन विकास को कहा कि हर तीन माह में समय-सीमा की बैठक लें। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक रखी जाए। ग्र्राम सभाओं की बैठक में लोगों को जागरूक करने के लिए पशु क्रूरता निवारण संबंधी पाॅम्प्लेट का भी वितरण किया जाए।
इसके साथ ही चलित वाहन प्रदर्शनी का नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किया जाए। उन्होंने स्कूल शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर पशुओं के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु आॅनलाईन निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाए।
बैठक में उप संचालक पशुधन विकास डाॅ डी.डी. झारिया ने जिला पशु क्रूरता निवारण कम्प्यूटर आधारित प्रेजेंटेशन देते हुए पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिसंरक्षण 2004 की जानकारी दी। इसके साथ ही समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि जिले के सरायपाली विकासखण्ड में गौशाला एवं होल्डिंग प्रिमाईस के लिए भूमि आबंटित हो गई है। इसके साथ ही गौ अभ्यारण्य भूमि चिन्हांकन हेतु दावा-आपत्ति संबंधी विज्ञापन का प्रकाशन भी किया जा चुका है।