-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महामसुन्द : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वाले दुपहिया वाहन चालकों को आज जिला आबकरी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक सहित आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले के मुख्य सड़क पर गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमो का पालन करने की समझाईश दी। वहीं विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वालों को गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालें वाहन चालकों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं। इसी तरह अन्य दुपहिया वाहन चालकों को भी हेेल्मेट पहनना चाहिए।इसके लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित कर रहें हैं।
इस कार्य से जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहें है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वारा रायपुर, बिलासपुर में छात्रावासी खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार घृतलहरे ने बताया कि इसके लिए जिले के बालक-बालिकाओं से पूर्व में 15 फरवरी 2021 तक आवेदन मंगाए गए थे।जिसे बढ़ाकर अब आवेदन करने की तिथि 18 फरवरी 2021 सुबह 9ः30 बजे तक किया गया है। इच्छुक आवेदक बालक-बालिका 18 फरवरी 2021 को सुबह 9ः30 बजे तक आवेदन फार्म एवं सम्पूर्ण दस्तावेज जमा कर जिला स्तरीय हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी खेल के चयन ट्रायल में भाग ले सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बांस से निर्मित सामग्रियों की लगाई गई प्रर्दशनी
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ हाट बाजार रायपुर में भारत सरकार द्वारा हस्त शिल्प कला की प्रदर्शनी का आयोजन 12 से 21 फरवरी तक किया जा रहा है।जिसमें महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत ढोड़ के महालक्ष्मी आदिवासी महिला स्व सहायता समूह कमार जनजातियों द्वारा बांस से निर्मित सामग्री की प्रर्दशनी लगाई गई है।
इस महिला स्व-सहायता समूह की दीदीयांे को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने पर उन्हें विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे वे काफी खुश हैं। इस समूह को बांस हस्त शिल्प कला बोर्ड गरियाबंद द्वारा 03 माह का प्रशिक्षण दिया गया था।
समूह द्वारा बांस के विभिन्न सामग्री जैसे पेन स्टैण्ड, मोबाईल स्टैण्ड, स्टूल, सोफा सेट, आराम चेयर्स, पुस्तक रेक, टी.वी. रेक, चुड़ी हैंगर, पलंग, टोकरी, झाडू, सुपा, ईत्यादि बनाया जाता है।महिला स्व-सहायता समूह द्वारा यह सामग्री लोकल मार्केट से लेकर बिहान बाजार एवं आर्डर मिलने पर बड़े दुकानों मे बेचकर अच्छी आमदनी कमाई जा रही है। समूह की दीदीयांे द्वारा विभिन्न पर्वों में भी सामान का स्टाल लगाती है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत् महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गड़बेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के किनारे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में पाॅच लाख रूपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।
सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो जाने से राहगीरों को अब खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शौचालय निर्माण कराया गया है।यहां शौचालय के बनने सेे राहगीरों के अलावा ग्रामीणों को भी इस शौचालय की सुविधा मिल रही है। शौचालय के निर्माण होने से राहगीरों, आम नागरिक एवं ग्राम पंचायत गड़बेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बसना विकासखण्ड मुख्यालय के लम्बर कलस्टर में बिहान योजनांतर्गत 17 महिला स्व-सहायता समूह शामिल हैं। इनमें से ग्राम संतपाली में बिहान योजना के तहत् महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अपने आजीविका के लिए विभिन्न गतिविधियांे को अपनाकर सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में सक्षम होने का प्रयास कर रहीं हंै।
मीरा महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती उषा राय एवं सचिव श्रीमती प्रीति भोई ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सघन विकासखण्ड के तहत् सीआरपी चक्र विकासखण्ड कुरूद के दीदीओं के मार्गदर्शन में समूह का गठन किया गया। जिसमें समूह के सदस्यों द्वारा प्रति सप्ताह के बुधवार को नियमित बैठक किया जाता है।
जहां बिहान के पंचसूत्र का पालन किया जाता है। जिसके आधार पर चक्रिय निधि (आरएफ) राशि 15 हजार रूपए एवं सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) की राशि 60 हजार रूपए एवं बैंक लिकेंज की राशि एक लाख रूपए स्वीकृत किया गया।
समूह के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में इस राशि का उपयोग केवल लेन-देन में ही किया जाता था। लेकिन सेवाक्षेत्र के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आर.एस. चन्द्रवंशी, पीआरपी एवं बिहान योजना की टीम के मार्गदर्शन से मल्टीपरस आटा चक्की 16 हजार रूपए में खरीद कर श्रीमती प्रीति भोई के मकान में स्थापित किया गया है।आटा चक्की से चांवल, गेहंू, चना, मशाला, मिर्च, हल्दी आदि पिसाई का कार्य किया जाता है। जिसमें प्रति किलो पिसाई के लिए तीन रूपए से दस रूपए तक प्राप्त होता है।
प्रतिदिन 20 से 25 किलो सूखा एवं गिला सामग्री की पिसाई हो जाती है। जिसमें प्रतिदिन उन्हें 250 से 300 रूपए तक की आय समूह को मिल जाता है। जिससे वे काफी खुश हैं।साथ ही गौठान में समूह के 06 सदस्यों द्वारा वर्मी खाद् निर्माण का भी कार्य किया जा रहा है। आज मीरा स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों द्वारा संचालित आजीविका से बेहद खुश है और इनके द्वारा अन्य समूहों को भी आजीविका में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के गोठान ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री के जय माॅ लक्ष्मी स्व सहायता समूह के 10 महिलाओं द्वारा किराना दुकान व मुर्गी बतख पालन कर आजीविका गतिविधि का कार्य किया जा रहा है।
इन महिलाओं के द्वारा समूह का गठन 05 जनवरी 2020 को किया गया था। महिलाओं की इस सूझ-बुझ और लगन से उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो रही है। इन महिला समूह द्वारा किराना दुकान संचालित कर आजीविका के अन्य साधन अपनाए जा रहे हैं। जिससे गांव के लोगों को गांव के बाहर जाकर सामान खरीदनें की जरूरत नहीं पड़ती।
ग्रामीणों को इनके दुकानों से दैनिक जरूरत की सामग्रियां दुकान के माध्यम से मिल जाती है। इससे दैनिक उपयोग होने वाली सभी सामान गांव मे उपलब्ध कराने से समूह के दीदीयों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है।इसके अलावा समूह की महिलाएं मुर्गी एवं बत्तख का पालन कर रहीं हैं। जिसे ये बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहीं हैं।
घर बैठे मुर्गी एवं बत्तख के बिकने से समूह की महिलाएं काफी बहुत खुश है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। गांव पर ही घर बैठे उन्हें आजीविका का साधन मिलने से समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर आजीविका संबंधित कार्यों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के एडीईओ पीआरपी एवं एफएलसीआरपी के माध्यम से दिया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गत दिवस जिला मुख्यालय महासमुन्द के विभिन्न शासकीय कार्यालय, नगर के वार्डाें, तालाबों और सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर वहां की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
तहसील कार्यालय परिसर के रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड क्रमंाक 20 एवं 21 में चलाए जा रहें सफाई कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वार्डवासियों ने बताया कि विगत दो-तीन महीनों से नाली की सफाई नहीं होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संबंधित सफाई कर्मी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंह ने शहर के मध्य में स्थित प्राचीन महामाया तालाब का निरीक्षण किया। इस पर उन्होंने तालाब में महिलाओं के स्नान वालें स्थानों पर चेंजिंग रूम बनानें, आस-पास की साफ-सफाई, गंदगी नहीं फैलानें, तालाब के किनारंे सुसज्जित पेंटिंग कराने, पूजन सामग्री को विसर्जन करने के लिए अलग से टंकी का निर्माण करने को कहा।
जिस पर श्रद्धालु हवन पूजन सामग्र्री को वहां विसर्जित कर सकें। इससे पानी का तालाब दूषित नहीं होगा। इसके उपरांत शितला तालाब, टामकी तालाब, बंधवा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई, पिंचिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, सी.सी. रोड एवं तालाबों के आस-पास वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सब्जी बाजार का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सब्जी बेचनें वालें सड़क किनारें सब्जी ठेला न लगाए इसकी समझाईश दें। क्योंकि सब्जी ठेला सड़क पर लगानें से सब्जी बाजार आने वालें लोगों को वाहन पार्किंग करने में असुविधा होती है।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि महासमुन्द शहर के इन तालाबों पर कराए जाने वाले कार्ययोजना के बारें में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हलदार, तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में 2966 परीक्षार्थी हुए शामिल
महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई।प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित (13) परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाआयोजित की गई।
जिसमें 2966 परीक्षार्थी शामिल हुए । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक जायजा लिया। ज्ञात हो कि जिले में प्रारम्भिक परीक्षा देने के लिए आयोग द्वारा 3297 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमे से 331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने कमार बच्चों का बढ़ाया हौसला
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह उनकी धर्मपत्नी एवं उनकी पुत्री ने आज जिले के विभिन्न स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अध्ययनरत् कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के कमार जनजाति के छात्र-छत्राओं से अपने सरकारी निवास पर आत्मीयता के साथ मुलाकात की।
सभी बच्चों को गुलाब का फुल देकर उनका स्वागत किया गया और बच्चों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाएं। कमार जनजाति जिसे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी कहा जाता है।ये सभी विद्यार्थी स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले के विभिन्न स्कूलों से आए थे । इन सभी 26 कमार जनजाति के बच्चों को कलेक्टर श्री डोमन सिंह उनकी धर्मपत्नी एवं उनकी पुत्री ने आत्मीय स्वागत किया।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी बच्चों को अपने निवास का भ्रमण कराया। विद्यार्थियांे ने कलेक्टर निवास के सभी स्थलों को बड़े ध्यान से देखा।छात्र-छात्राओं ने पहली बार कलेक्टर के परिवार के सदस्यों से मिलकर काफी अभिभूत हुए। विद्यार्थियों को कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी ने बड़े ही परिवारिक माहौल के साथ उनका हालचाल जाना। इस दौरान बच्चें भी उनसे काफी घुल मिल गए। विद्यार्थी बेझिझक होकर अपनी पढ़ाई लिखाई सहित अन्य विषयों पर बातचीत की ।
कलेक्टर के निवास पर पारिवारिक माहौल में कैसे चार-पाँच घण्टें बीते बच्चों को पता भी नहीं चला। क्योंकि वहां बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, अंताक्षरी, गीत सहित अन्य तरह के खेल प्रतियोगिताओं एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं भोजन का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर बच्चों ने कमार गीत, देशभक्ति एवं छत्तीगढ़ी गीत, कविता का गायन किया। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत बच्चों को काॅपी, किताब सहित सामान्य ज्ञान की किताबें भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राॅबर्ट मिंज, सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री एम.जे. सतीश नायर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आप सभी जो कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड कक्षा में अध्ययनरत् है। वे बेझिझक होकर परीक्षा दें और बेहतर परिणाम लाने की कोशिश करें। जो विद्यार्थी कुछ बड़ा करने की सपनें देखते हैं, वे लगातार लगन के साथ मेहनत करें तो अवश्य उन्हें सफलता मिलेगी।
विद्यार्थी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कभी भी तनाव न लें। हमें अपने आस-पास की चीजों से अच्छी चीजें ग्रहण करना चाहिए। छोटी-छोटी चीजों से ही एक दिन बड़ी सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह एक तरह का नवाचार है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी छोटे गांव से आए हैं। हमारी पढ़ाई-लिखाई भी गांवों में हुई है। विद्यार्थियों को हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ना चाहिए। मेहनत से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। लगातार मेहनत करने से सफलताएं आपकी कदम चुमेगी। आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा दृढ़ ईच्छा शक्ति रखनी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यशैली, पुलिस लाईन में किए जा रहें कार्यों की गतिविधियों का अवलोकन कराने के लिए आश्वस्त किया। इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल ने विद्यार्थियों को कार्ययोजना बनाकर एकाग्र मन से सतत् पढ़ाई करने को कहा।
जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हासिल की जा सकें। हमें अपनी कमजोरी और अच्छाई को पहचान कर आत्मविश्वास के साथ ही कार्य करने से सफलता मिलती है। विद्यार्थियों को हमेशा आलोचनाओं एवं नकारात्मक चीजों से दूर रहकर पढ़ाई करनी चाहिए। जिससे लक्ष्य प्राप्ति करने में आसानी होती है।
विद्यार्थियांे ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को देखकर उनके जैसे बनने की इच्छा जताई। ग्राम अचानकपुर के कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् छात्र अमित कमार ने बताया कि वे सिर्फ शिक्षक, पटवारी, पुलिस की नौकरी के बारें में जानते थे।
आज अपने सामने साक्षात् कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी को पाकर मुझे भी उनके जैसे बनने की इच्छा हो रही है। इसके लिए मैं आज से कड़ी मेहनत करूंगा। ग्राम खोलपदर के श्री नरेश कुमार कमार ने बताया कि वे कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत् है। कक्षा 10 वीं में उन्हें 74 प्रतिशत् अंक प्राप्त हुआ था। अभी वे गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहे है।
वे आगे इंजीनियर बनना चाहते है। ग्राम कमरौद के कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् छात्र मुकेश कुमार कमार ने बताया कि वे तीन भाई बहन में वे सबसे छोटें हैं। आज यहां आने पर मेरे मन में भी कलेक्टर बनने की इच्छा हो रही है।
इसी तरह ग्राम भीथिडीह की कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत् कुमारी दुर्गा पहाड़िया ने बताया कि वे कला संकाय लेकर पढ़ाई कर रहें है। वे आगामी समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे। ग्राम तुरेंगा की कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् गणेशी कमार ने शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर की। ग्राम भिथिडीह की ममता पहाड़िया चिकित्सक बनने की सपना संजोएं हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा संचालन के देख रेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यों, नकल को रोकने के लिए 13 परीक्षा केन्द्र के लिए अलग-अलग उड़नदस्ता दल गठित किए हैं।
इनमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान भवन मचेवा), शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा, शासकीय पाॅलिटेक्निक बरोण्डाबाजार एवं महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द, शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर तथा बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री लितेश सिंह होंगे।
सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द, शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रोड महासमुन्द एवं छत्तीसगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बागबाहरा रोड महासमुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी एवं पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पुपलेश कुमार पात्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एफ.सी.आई. रोड महासमुन्द एंव इंडियन काॅलेज आॅफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द के लिए बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागवत जायसवाल तथा सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पटेल की ड्यूटी उड़नदस्ता दल में लगाई गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में 3293 परीक्षार्थी होंगे शामिल
महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित (13) परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।जिसमें कुल 3293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा अवधि तक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित कराने एवं नकल रेाकने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1301 शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान भवन मचेवा) के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चन्द्राकर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1302 शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा के लिए जिला खाद्य अधिकारी श्री नितिश कुमार त्रिवेदी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1303 शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1304 शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1305 शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1306 शासकीय पाॅलिटेक्निक बरोण्डाबाजार के लिए पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1307 वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एफ.सी.आई. रोड महासमुन्द के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1308 महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. चन्द्राकर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1309 शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री एस. लकड़ा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1310 सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1311 शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रोड महासमुन्द लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1312 छत्तीसगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बागबाहरा रोड महासमुन्द के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री यू.एस. डोंगरे एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1313 इंडियन काॅलेज आॅफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस बगर्ती को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय क्षेत्र महासमुन्द में शासकीय भूमि का वास्तविक मालिकाना हक मिलने सेजायसवाल और जैन परिवार में आई खुशहाली
महासमुंद : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि में अतिक्रामकों को शासकीय भू-खण्ड का भू स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, विलेख का वितरण किया जा रहा है।प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास एक अपना घर हो क्योकि अपना घर तो अपना घर ही होता है जिसमें अपनी यादें, एहसास जुड़े होते है।
कई लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी जरूरत के मुताबिक मकान, दुकान एवं अन्य चीजें बना लिए रहते है। लेकिन उन्हें हर वक्त भय सताता रहता है। लेकिन राज्य शासन ने उनकी चिंता को दूर करने की योजना बनाई।
राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि का आबंटन तथा अतिक्रमित 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया है।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।
आज शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर तथा कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भू-खण्ड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थान, बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र दो हितग्राहियों को सौंपा।
इनमें महासमुन्द निवासी श्री सुरेन्द्र जायसवाल एवं श्री रविन्द्र जैन शामिल है। श्री सुरेन्द्र जायसवाल ने शासन के नए प्रावधानों का लाभ लेते हुए अपने द्वारा किये अतिक्रमण को नियमितीकरण करने के लिए 4,38,679 रुपए एवं श्री रविन्द्र जैन ने 2,19,123 रूपए चालान के माध्यम से जमा कर अपने भूस्वामित्व अधिकार प्राप्त किया है।इसके अलावा जिला मुख्यालय के शासकीय भूमि के अतिक्रामकों श्रीमती आशा दत्ता, श्रीमती कीर्ति मिश्रा, श्री राकेश जैन, श्री धरम भार्गव को भी शीघ्र भूमि स्वामी हक का अभिलेख प्रदाय किया जाएगा।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि राज्य शासन की यह प्रदेश एवं देश में अनूठी योजना है। सरकार की सोच है कि यदि कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्र में स्थित अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है तो भूमि आबंटन के समय संबंधित व्यक्ति को निर्धारित गाइड लाइन अनुसार राशि जमा कर अतिक्रमण भूमि के विस्थापन योजना का लाभ निर्धारित कीमत पर उठा सकते है।इसके लिए अन्य लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। आज जिन लोगों को यह प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं। वे अन्य लोगों को भी प्रेरित करें ताकि वे लोग भी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठा सकें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन के गाईड लाईन के अनुसार केवल थोड़ा सा शुल्क चुकाकर नागरिक अपने पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई अतिक्रामक है तो वो भी इसके लिए तय की गई नियत राशि चुकाकर भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते हैं।
भूमि स्वामी हक प्राप्त करने से संपत्ति के विक्रय में, बैंक लोन में, बंटवारा करने तथा अन्य तरह की सभी दिक्कत दूर हो जाएगी। इस तरह के अवसर नागरिकों के समक्ष बहुत कम ही मिलते है, जिन्हें उन्हें खोना नहीं चाहिए। जिले के अनेक नागरिकों ने इसके लिए आवेदन किए हैं और उन्हें भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किए जा रहें हैं।
इन प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जा रही है। यह भूमि स्वामी हक प्राप्त करने के लिए यह अच्छा अवसर है इस अवसर का लाभ नागरिकों को उठाना चाहिए। राजस्व अधिकारियों द्वारा भी जिन लोगों ने भूमि स्वामी हक के लिए आवेदन लगाए हैं उनके मामले तय समय में निराकृत किए जा रहें हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में राजस्व विभाग महासमुन्द के तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमू लाल साहू, राजस्व निरीक्षक श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री संजय सेल्के, पटवारी श्री राकेश थवाईत, श्री खम्मन साहू के कार्यांे की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा अतिक्रामकों के घर-घर सर्वेक्षण कर उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भू-स्वामी हक का प्रकरण तैयार करने में काफी अच्छा कार्य किया गया है।
श्री सुरेन्द्र जायवसवाल एवं श्री रविन्द्र जैन ने राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में पहली बार इस तरह की योजना लागू की गई है। जो काफी सरहानीय है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक अतिक्रामकों को उठाना चाहिए।
उन्हें जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग के माध्यम से अपने हक का अभिलेख मिलने से हम इस जमीन के वास्तविक स्वामी बन गए। पूर्व में यह जमीन शासकीय होने के कारण हम इस पर अपना वास्तविक मालिकाना हक नहीं जता पा रहें थे। अब इस जमीन का अभिलेख मिलने से हमारी चिन्ता दूर हो गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज यहां शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल हुए। इस मौके पर बाद में मंत्री श्री कवासी लखमा ने 1335 हेक्टेयर क्षेत्रफल के सात सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया।
इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में खेल सामग्री, बिहान समूह की महिलाओं को लगभग दो लाख रुपए के चेक, किसानों को बीज मिनी किट सहित दो दिव्यांग युवतियों को मोटराईज ट्राईसाईकिल सौंपी। यह ट्राईसाईकिल बैटरी चलित है।
संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, डाॅ. रश्मि चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बतादें कि पिछले महीने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौक़े पर महासमुंद ज़िले में पहली बार वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिले। छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 72 वे गणतंत्र दिवस के मौक़े पर 5 लोगों को व्यक्तिगत वनाधिकार और 5 ग्रामों को सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र सौंपे गए थे ।
गृहमंत्री श्री साहू ज़िला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद सर्किट हाउस में संक्षिप्त कार्यक्रम में 5-5 लोगों को व्यक्तिगत वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र सौंपे गए थे । महासमुंद ज़िले में पहली वार सामुदायिक वन संसाधान अधिकार पत्र का वितरण किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमिहीन आदिवासियों और परंपरागत वनवासियों को भूस्वामित्व देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य बन गया है।राज्य शासन के मंशानुरूप अब जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पत्र जारी कर ग्रामीणों को भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है।
आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपने कार्यालय में महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम रामपुर और डुमरपाली के 06 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण पत्र सौंपा गया।इनमें ग्राम डुमरपाली के श्री भागवत, श्री सोनसिंग एवं रमेश तथा ग्राम रामपुर के श्री शनिचरू, श्री फुलसिंग एवं श्री नेतराम शामिल हैं। कलेक्टर के हाथों व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण पत्र मिलने से ये लोग काफी प्रसन्न थे। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 आगामी रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित (13) परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, दायित्वों के निर्वहन, व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा की गोपनीय सामग्री आयोग से प्राप्त करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समूह बनाकर दिव्यांगजन कर रहें मछली पालन
महासमुन्द : यदि कोई व्यक्ति अपनी दिव्यांगता को कमजोरी मानते हुए इसे किस्मत का खेेल समझतेे हैं तो उन्हें विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत गड़बेड़ा के 10 दिव्यांगों के प्रगति दिव्यांग स्व-सहायता समूह के बारे में जानकर अपने पंख को उड़ान दे सकते है।
सुना है कि सपने उनके ही पूरे होते है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है। ये सभी दिव्यांग अपनी परेशानियों के लिए किस्मत और हालात को दोष नहीं दिया और कुछ कर दिखानंे की ठानी। यही कारण है गांव के दिव्यांग लोगों को अपने पैरों पर खड़े होने की राह बता रहे हैं।
दिव्यांगजनों ने गांव के तालाब को लीज पर लेकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया और इस व्यवसाय से 70 हजार रूपए की आमदनी की। अब इनका परिवार प्रसन्न है। इन लोगों ने बचपन से ही गरीबी देखी।यही कारण है कि उन्होंने कुछ करने का मन बना लिया। इस दौरान उनकी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति बनी तो उन्होंने आत्मविश्वास डगमगाने नहीं दिया और कुछ ने अपनी शिक्षा पूरी की।
ग्राम गड़बेड़ा की कुल आबादी तकरीबन 2100 है जिसमें से लगभग 10-12 दिव्यांगजनो का परिवार है। उन्हें राज्य शासन से प्राप्त दिव्यांग पेंशन राशि मिलती है उसी राशि और कुछ स्थानीय कामकाज से जैसे-तैसे परिवार का गुजर बसर हो रही है।
समूह के अध्यक्ष दिव्यांग श्री देवेन्द्र कोसरिया एवं सचिव श्री पुष्कर मानिकपुरी ने एक समूह बनाया, जिसका नाम प्रगति दिव्यांग स्व-सहायता समूह रखा। समूह के सभी दिव्यांग समूह केे सदस्यों द्वारा बैंक पिथौरा में संयुक्त बचत खाता खोला, जिसमें प्रत्येक माह निर्धारित रकम 50 रूपए प्रति सदस्य जमा किया जाने लगा।
ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम में इस समूह के जीविकोपार्जन के लिए गाँव का टप्पा तालाब 03 हजार रूपए पर वार्षिक लीज पर दिया गया। इन दिव्यांग समूह ने इस तालाब में 40 किलोग्राम मछली बीज 20 हजार रूपए का खरीदकर तालाब में डाला गया। जिसमें वर्ष के अंत में उससे 70 हजार रूपए की आमदनी हुई। इसी तरह प्रति वर्ष की आमदनी से दिव्यांग समूह के सभी परिवार अत्यंत प्रसन्न है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. श्रीमती गायत्री बाई धु्रव के वारिस श्री राम धु्रव को दावा राशि 02.00 लाख रूपए भुगतान किया गया। महासमुंद ग्रामीण बैंक द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि श्रीमती गायत्री बाई की घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके वारिस श्री राम ध्रुव ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के वारिस को दावा राशि रूपए दो लाख का भुगतान किया गया।
मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवतियों ने हाॅर्न बजाकर खुशी जताई
महासमुन्द : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज यहां सर्किट हाऊस में जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल होने से पहले हितग्राहियों को विभिन्न सामग्री वितरित किया।
जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने दो दिव्यांग युवतियों को कुमारी कुन्ती धीवर और टेमिन को मोटराईज ट्राईसाईकिल सौंपी। यह ट्राईसाईकिल बैटरी चलित है।दोनों युवतियों ने हाॅर्न बजाकर खुशी जताई। चार बिहान समूह की महिलाओं को लगभग चार लाख रूपए की चेक और एक महिला समूह को पोल फेंसिंग वर्क आॅर्डर सौंपा।
इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से हाॅकी संघ महासमुन्द को गोल कीपर सेट और एक दर्जन हाॅकी स्टीक और बिहाझर बागबाहरा संस्था को तिरंदाजी का सेट वितरित किया। वहीं उद्यानिकी विभाग की तरफ से तीन किसानों को सब्जी की मिनी किट भी सौंपे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, डाॅ. रश्मि चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
दोनों युवतियों कुन्ती धीवर और टेमिन ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मोटराईज साईकल का इंतजार आज खत्म हो गया। मंत्री के हाथों से इसे पाकर वे बहुत प्रसन्न हैं।उन्होंने कहा कि वे दसवीं पास हैं और घर पर ही सिलाई, कढ़ाई का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मोटराईज साईकल मिलने से वे अब बिना सहारें अपना बाजार का काम काज भी सरलता से कर सकेंगे।
इसके साथ ही सिलाई और कढ़ाई के लिए आस-पास के लोगों के निवास पर जाकर सिलाई के लिए कपड़े आदि लाकर देने का काम भी कर सकेंगी। उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि एक मोटराईज साईकल की कीमत 40 हजार रूपए है। ऐसी 20 मोटराईज साईकिल खरीदी गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की मंशा कृषि एवं वन आधारित उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने की : मंत्री कवासी लखमा
महासमुन्द : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज यहां शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल हुए।उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग लगाने में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के तहत् औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी विकासखण्डों को औद्योगिक विकास एवं पिछड़ेपन की दृष्टि से चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया है।
इसके माध्यम से अनेक प्रकार के अनुदान एंव रियायतें औद्योगिक इकाईयों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार उद्योग नीति में सेवा क्षेत्र को शामिल किया है।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा कृषि आधारित एवं वन आधारित उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने की है। ऐसे उद्योगों के स्थापना से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेेंगे। साथ ही पर्यावरण हितैषी होने के कारण पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचेगा।
मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग नीति बनाने के लिए कई राज्यों की उद्योग नीति का लगभग एक साल मंथन करने के बाद पाया कि तेलंगाना की उद्योग नीति अच्छी है। काफी विचार विमर्श और उद्योगपति से गहन चर्चा और सहयोग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश की सबसे अच्छी छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति लागू की। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने में व्यक्ति की आधी उम्र बीत जाती है।
लेकिन अब ऐसा नहीं सिर्फ उद्योग विभाग में आवेदन करने पर अब किसी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर देश के हर जिले में उ़द्यम समागम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम नागरिक से लेकर वर्तमान और भविष्य के उद्योगपति आ रहे है, उन्हें मंच दिया जा रहा है।
किस प्रकार छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना है। युवाओं को रोजगार कैसे उपलब्ध कराना है। इन सभी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की जाती है। इस मौके पर बाद में मंत्री श्री कवासी लखमा ने 1335 हेक्टेयर क्षेत्रफल के सात सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया।
मंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसमें सबसे बड़ी योजना गोठान चला रहें हैं। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कामों का प्रशिक्षण देकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत की जा रही है। उन्हें उन्हीं कामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनका माल छत्तीसगढ़ में बिके।
ये महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट से लेकर अगरबत्ती, वाशिंग पाउडर, पोल फंेसिंग और सब्जी का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमा रही है। कार्यशाला को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, सहित जिले के उद्योगपति सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। संयुक्त संचालक उद्योग श्री संजय सिन्हा ने उद्योग प्रगति की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत जिला उद्योग के महाप्रबंधक श्री ए.के सिंह ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारतीय थल सेना द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 03 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 12 मार्च तक चलेगी। भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे, जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया गया था।
जिन अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किये है, वे 17 फरवरी से 03 मार्च तक वेबासाईट ूूू.रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।भर्ती के दौरान दुर्ग पहुंचने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों की सहायता से उनके रहने-खाने जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जा रही है।
इसके लिए बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से युवाओं को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है, जिससे युवाओं को भटकना नहीं पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी आगे आए है।आज लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने महासमुन्द के सड़कों पर हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालें पुरूष एवं महिला वाहन चालकों को चाॅकलेट एवं पौधा भेंट कर उनको सम्मानित किया और आगे भविष्य में भी हेल्मेट पहननें की सलाह दी।बिना हेल्मेट के वाहन चलानें वालों को भी अपने सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहननें की सलाह दी गई। वाहन चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें की प्रतिज्ञा ली।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह अपनी हर बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को सम्मान करनें की बात कह रहे हैं ताकि ऐसे लोग अपनी बाईक चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें और दुर्घटना से भी बच सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रदेश के वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा 12 फरवरी को जिला स्तरीय उ़द्यम समागम कार्यशाला में शामिल होंगे।प्रभारी मंत्री श्री लखमा के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे राजधानी रायपुर से दोपहर 12ः00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1ः00 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।इसके उपरांत वे 1ः30 बजे जिला मुख्यालय के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल हांेगे। इसके पश्चात् श्री लखमा शाम 4ः00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को भाग लेने की कि गई अपील
महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुन्द के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन गुरूवार 12 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यकर (आबकारी) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा हांेगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल शामिल होंगे।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्याशाला में नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015, फूड पार्क की स्थापना, विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया एवं पीएमएफएमई के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कार्याशाला में स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को भाग लेने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पटेवा में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण एलिम्कों द्वारा 11 फरवरी को सहायक उपकरण प्रदाय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी धु्रव, श्री हेमन्त डडसेना जनपद सदस्य, श्री घासुराम दीवान जनपद सदस्य, श्री दूजबाई धु्रव जनपद सदस्य एवं सरपंच श्रीमती जमुना पटेल तथा श्रीमती यशोदा पटेल की उपस्थिति में 104 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इनमें 63 वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, 19 हितग्राहियों को कृत्रिम दांत, 10 हितग्राहियों को छड़ी एवं 12 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर के अनुशंसा पर 08 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत महासमुन्द विधायक के मद से 25 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
इनमें ग्राम मुनगाशेर, पीढ़ी एवं साल्हेभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण, कोना, नांदगांव एवं कुर्रूभाठा में रंगमंच निर्माण, महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 26 में सांसद मद से निर्मित भवन में बाउण्ड्री वाल निर्माण एवं ग्राम कोना के बड़े तालाब में पचरी निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।