-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना की शुरूआत से अब तक डेढ़ लाख क्विंटल से ज्यादा गोबर की खरीदी
लगभग 25 लाख रूपए का विक्रय किया वर्मी कम्पोस्ट
महासमुन्द : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में तृतीय चरण में बनाए गए 32 नए गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य आज सोमवार 22 फरवरी शुरू हो गया है।तृतीय चरण में बनाए गए गौठानों में महासमुंद विकासखंड के 02 गौठान ग्राम इनमें छिंदौली एवं सिंघनपुर, बागबाहरा के 02 कुलिया एवं खम्हारमुड़ा, पिथौरा के 09 बरनईदादर कुदारीदादर, सीतापुर तरेकेला, अंसुला, गोड़बहाल, अरण्ड सोनासिल्ली एवं कोटादादर बसना विकासखण्ड के 08 गौठान जमदरहा मुनगाडीह, कलमीदादर, कुदारीबाहरा, कपसाखुटा एवं दुर्गापाली शामिल है।
इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के 13 गौठान ग्राम इनमें भगत सरायपाली, अंतरझला, तोषगांव, आंवलाचक्का, केजुवां जंगलबेड़ा, परसकोल, कोकड़ी, समदरहा, चिवराकुटा, रेहटीखोल, घाटकछार एवं बलौदा में गोबर खरीदी प्रारम्भ की गई है।
उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे ने बताया कि इन सभी 32 गौठानों की एण्ट्री गोधन न्याय योजना पोर्टल में की गई है। इसके साथ ही गौठान के नोडल एवं सचिव का भी एण्ट्री की गई है। साथ ही गौठान समिति एवं नोडल अधिकारी सचिव की मैपिंग कर इन सभी गौठान में गोबर खरीदी शुरू की गई है।
गोधन न्याय योजना राज्य सरकार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल इसकी सतत् निगरानी किए हुए है।कलेक्टर हर बैठक में कृषि से जुड़ें संबंधित विभाग के अधिकारियों से गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय के बारें में लगातार पूछते रहते हैं। जिले में अब तक 2500 क्विंटल से ज्यादा सरकारी एवं निजी संस्थानों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का क्रय किया है।
कृषि अधिकारियों ने बताया कि गोधन न्याय योजना की शुरूआत हरेली पर्व के अवसर पर 20 जुलाई 2019 से हुई। प्रदेश के सभी गौठानों में 2 रूपए की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है।गौठानों में गौवंशी एवं भैंसवंशी पशुपालकों से शासन के निर्धारित दर से खरीदी की जा रही है और 15 दिन में गोबर खरीदी का भुगतान भी हो रहा है।योजना की शुरूआत से अब तक 9900 पशुपालकों से जिले में एक लाख 51 हजार 554 क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की जा चुकी है। जिस पर 241.319 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।महिला समूह द्वारा 3212 क्विंटल से ज्यादा वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया। जिले में सरकारी और निजी संस्थानों और किसानों द्वारा लगभग 2500 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद की खरीदी की गई है। जिसके एवज मंे लगभग 25 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले की 549 ग्राम पंचायतों में 1450 से ज्यादा चल रहें काम
एक लाख 49 हजार से ज्यादा ग्रामीण श्रमिक को मिल रहा रोजगार
महासमुन्द : महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के विभिन्न मानकों पर लाॅकडाउन के बावजूद जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इस मामलें में महासमुन्द जिला पूरे छत्तीसगढ़ में आज की तारीख में मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार दिलानें में शीर्ष पर है।
चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले की 549 ग्राम पंचायतों में 1467 काम चल रहें हैं। इनमें नया तालाब, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, मत्स्य पालन तालाब, भूमि सुधार, मेढ़ बंधान, नाला जीर्णोद्धार आदि काम चल रहें है। इन कार्यों में 1,49,187 ग्रामीण श्रमिक काम कर रहें हैं।
महासमुन्द जिले की हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में सभी वर्ग श्रेणी के मजदूर जो जाॅबकार्डधारी है। उनके परिवार को 150 दिन का रोजगार और वन पट्टाधारियों को 50 दिवस का अतिरिक्त रेाजगार प्रदान करने का प्रयास लगातार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल द्वारा किया जा रहा है।
इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। महासमुन्द जिला आज की तारीख में सर्वाधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में अव्वल है। चालू वर्ष में एक लाख 68 हजार परिवारों को 56 लाख 53 हजार मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मनरेगा में किए जा रहें कार्य के लिए डाॅ. मित्तल सहित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एंव मनरेगा के टीम को बधाई दी। चालू वित्तीय वर्ष में 9,714 नवीन जॉब कार्ड प्रदाय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग 10 हजार परिवारों ने 100 दिवस का कार्य पूर्ण किए है।
जिले में लगभग 130 करोड़ से ज्यादा राशि के कार्य की स्वीकृति प्रदाय कर प्रत्येक जॉब कार्ड परिवार को न्यूनतम 100 दिवस रोजगार देने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में दिया जा सकता है।
साथ ही मजदूर द्वारा कार्य की मांग का मांग पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में जमा करके 15 दिवस के भीतर कार्य पा सकते हैं। यदि किसी को महात्मा गांधी नरेगा में मांग अनुसार 15 दिन में कार्य नहीं दिया जाता है तो तत्काल जिला पंचायत के टोल फ्री नंबर 18002336601 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
जिले में मनरेगा के तहत निर्माण कार्यो में मजदूरी करने वाली 13 गर्भवती महिलाओं को एक महीने के मातृत्व भत्ते के साथ प्रसूति अवकाश दिया गया है और इसी वित्तीय वर्ष में अब तक 18 महिलाआंे को मातृत्व भत्ता दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी अन्य को इसमें आवेदन करना हो तो वो भी जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा को दे सकते हैं। मनरेगा में यह राज्य पोषित योजना है। इसमें होने वाले खर्च का प्रावधान बजट में किया जाता है। प्राप्त आवेदन अनुरूप मातृत्व भत्ता प्रदाय किया गया एक माह की रोजी 190 रुपए प्रति कार्य दिवस के हिसाब से 5700 रुपए मातृत्व भत्ते के रूप में दिए गए है, ताकि बच्चे और माँ दोनों स्वस्थ रहे और सेहत दोनों की बनी रहे।
इसके अलावा हितग्राहियों के लिए डबरी मछली पालन तालाब, नया तालाब, तालाब गहरीकरण, नहर जीर्णोध्दार, लूस बोल्डर, बोल्डर चेक डेम, गेबियन संरचना जैसे जल से संबंधित कार्य को प्राथमिकता छोटे वर्ग के किसान अपने भूमि और नालों पर अधिक उपजाऊ बनाने हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्य कर सकते है।
अपने खेत में जल संरक्षण, संवर्धन कार्यो, फलदार वृक्षारोपण कार्य, दिए जा सकते हैं आवेदन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत में अपने जॉब कार्ड के छाया प्रति के साथ दिया जा सकता है। महात्मा गांधी नरेगा का है एक ही नारा, प्रत्येक जॉब कार्ड को 100 दिन रोजगार प्रदाय करना है कर्तव्य हमारा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भोजन में दिया जाएगा अण्डा
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दिए निर्देश
व्यय का भुगतान जिला खनिज न्यास निधि से
महासमुन्द : विशेष पिछड़ी जनजाति में शुमार कमार आदिवासी परिवारों के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बालक और 1 वर्ष से 49 वर्ष तक के बालिकाओं और महिलाओं को अब आगामी 1 मार्च से सप्ताह में तीन दिन अण्डा दिया जाएगा। इस पर होने वाला व्यय जिला खनिज न्यास निधि से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा को पूरी कार्ययोजना बनाकर आगामी 1 मार्च से कमार जाति परिवारों के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बालक और 1 वर्ष से 49 वर्ष तक की बालिकाओं और महिलाओं को उनके घर अण्डा पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने इसके लिए कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है और आगामी 1 मार्च से दिए गए निर्देशानुसार बच्चें, बालिकाओं और महिलाओं को अण्डा मुहैय्या कराया जाएगा। इस जनजाति को भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है।
बतादें कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् महासमुन्द जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में 01 फरवरी से कुपोषित बच्चें और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत हुई। इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि उपलब्ध कराई जा रही है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की जिले इस महीने की 05 तारीख को विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम भोथा के गुलझर पारा पहुंचकर कमार जनजाति के बच्चांे-परिवारों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा था। कलेक्टर का जाति के लोगों ने बांस से बनी हुई टोपी और टुकली माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत भी किया था।
उन्होंने इस मौके पर व्यक्तिगत, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन पट्टों और बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए थे। इसके अलावा कमार जाति के स्कूली बच्चों को अपने महामसुन्द के सरकारी निवास पर भी आमंत्रित किया था।
जानकारी के मुताबिक महासमुन्द सहित बागबाहरा और पिथौरा में कमार जाति के परिवार निवासरत् है। इनमें सबसे ज्यादा परिवार बागबाहरा विकासखण्ड में है। पूर्व वर्षों की सर्वे के मुताबिक जिले के 70 गांवों में कमार जनजाति के 671 परिवार थे। तब संयुक्त परिवारों में पुरूष की संख्या 1428 दर्ज है।
तब अवयस्क रहें पुरूष भी अब वयस्क होकर अलग परिवार के रूप में रह रहें हैं। मौजूदा आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। कलेक्टर ने कहा कि इसका सर्वे कराया जाए। ताकि कमार जनजाति परिवारों की सही-सही जानकारी मिल सके और हितग्राहियों को राज्य सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का उन्हें पूरा-पूरा लाभ दिलाया जा सके।
मालूम हो कि कमार जनजाति गरियाबंद जिले के कुछ इलाकांे सहित धमतरी जिले के साथ ही महासमुन्द सहित बागबाहरा और पिथौरा विकासखण्ड में कुछ परिवार निवासरत् है। ये जाति मुख्यतः वनोपज संग्रहण और कुटीर कार्य, कृषि, मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले कमार जनजाति पिछड़े हुए गरीबी और अशिक्षा से घिरें हुए हैं। - 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह से ओड़िसा प्रांत के झारसुगड़ा जिले के ग्राम दुर्लगा के 63 वर्षीय पदयात्री श्री अभिराम सतपथी ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में सौजन्य मुलाकात की। श्री सतपथी ने बताया कि वे लोगों को नशा सेवन से दूर रहने और प्रत्येक दिन शारिरिक व्यायाम करने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से 06 जनवरी 2021 से देश की पदयात्रा पर निकलें है।
उन्होंने बताया कि वे निजी पाॅवर सेक्टर में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने देखा कि बहुत से लोगों को नशा करने की बुरी आदत है। इससे लोगों को बचना चाहिए। इसके लिए लोगों को नियमित रूप से शारिरिक व्यायाम करने की जरूरत है। जिससे मन, मस्तिष्क और सेहत बेहतर रहता है। नियमित रूप से व्यायाम करने से लोगों के मन में नशे की लत की तरफ झुकाव नही होता। उन्हांेने बताया कि अभी तक वे एक हजार 161 किलो मीटर की पदयात्रा कर चुकें है। वे 26 मार्च 2021 को पदयात्रा करते हुए संसद भवन नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस पर कलेक्टर ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। - 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'महासमुन्द: राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्था समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रतिनियुक्ति एवं अतिथि शिक्षक व्यवस्था के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आदिवासी विकास विभाग महासमुन्द के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर विषयवार परीक्षण किया जाएगा। जिन आवेदकों ने आॅनलाईन आवेदन किया था वे विषयवार मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द में विषयवार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहेंगे। इनमें 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक टीजीटी हिन्दी विषय के आवेदक, 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक अंग्रेजी एवं गणित विषय के आवेदक तथा 26 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय के आवेदक उपस्थित होंगे।
- 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'हितग्राहियों को पैरा युरिया उपचार किट का किया गया वितरणमहासमुन्द : बसना विकासखण्ड के गौठान ग्राम ठुठापाली में विगत दिनों पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक के निर्देशन में पशु चिकित्सालय भंवरपुर के पशु चिकित्सक एवं पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्व-सहायता समूह के महिलाओं, ग्राम पंचायत एवं गौठान के सदस्यों को प्रदर्शन के माध्यम से पैरा युरिया उपचार के बारे मंे प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा अधिकारियों ने प्रदर्शन के माध्यम से बताया कि युरिया के घोल का प्रयोग करते हुए सामान्य पैरा कुट्टी के पोषकता, स्वाद एवं उत्पादक को सामान्य से कई गुना बढ़ा कर दुधारू पशुओं से कम लागत में अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में पशुधन विकास विभाग द्वारा चयनित हितग्राहियों को पैरा युरिया उपचार किट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जागृति स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के सदस्य, ग्राम गौठान समिति के सदस्य एवं हितग्राही श्री दुलाराम दीवान, शिवलाल दीवान, नेहरू दीवान, पुरूषोत्तम साहू एवं प्रसाद दास सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।
- 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'महासमुंद : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता विभाग के मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम शनिवार 20 फरवरी को महासमुन्द जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डाॅ. टेकाम राजधानी रायपुर से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सोहागपुर में आयोजित अखिल भारतीय गोंड़ समाज अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरूस्कार वितरण करेंगे।इसके पश्चात् वे शाम 03 बजे ग्राम जामपाली में आयोजित गोंडवाना कप प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम उपरांत स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम राजमहल बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों को नियमों के तहत प्राथमिकता से करें निराकरण: कलेक्टरराजस्व अधिकारी सीमांकन के प्रकरणों को एक माह के भीतर करे निराकृतमहासमुन्द एवं पिथौरा के भू-अर्जन प्रकरण पर हितग्राहियों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा राशि
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को रोस्टर अनुसार राजस्व न्यायालयों, कार्यालय के निरीक्षण प्रकरणों के निराकरण की सभी लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करनेे तथा राजस्व विभाग से जुडे़ महत्वपूर्ण विषयों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, अतिक्रमण, डायवर्सन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के ई-कोर्ट में निराकृत प्रकरणों एवं आॅनलाईन पंजीयन पर नामांतरण, आर.बी.सी 6-4 प्रकरणों के तहसीलवार निराकरण, सभी मदों की वसूली, सभी भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, सामान्य भू-अर्जन प्रकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के भू-अर्जन प्रकरण एवं मुआवजा भुगतान की स्थिति तथा भू-अर्जन प्रकरणों में रिकार्ड दूरूस्तीकरण करने तथा निराकृत राजस्व प्रकरणों को रिकार्ड रूम में समय पर अनिवार्य रूप से जमा करने, सीमांकन के प्रकरणों को एक माह के भीतर पूरा करने, भू-अर्जन के प्रकरणों पर हितग्राहियों को मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस पर महासमुन्द के एसडीम ने बताया कि महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम तेन्दुवाही, रूमेकेल, बेरेकेल एवं रायमुड़ा के हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख़ रूपए की राशि का भुगतान किया जाना है, इसी तरह पिथौरा एसडीम ने बताया कि ग्राम सांकरा, बिजेपुर, बल्दीडीह एवं बड़े टेमरी के भू-अर्जन हितग्राहियों को 26 लाख 86 हजार 893 रूपए का भुगतान किया जाना हैं।उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी को रोस्टर अनुसार राजस्व न्यायालयों एवं कार्यालयों का निर्धारित समय-सीमा में निरीक्षण सुनिश्चित करें साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी भी लोगों को दें। चूंकि राजस्व विभाग के कामकाज ग्रामीणों को बहुत निकटता से प्रभावित करते है। समय-सीमा और संवेदनशीलता के साथ काम करके उनके दिक्कतों को कम किया जा सकता है। इसी प्रकार सभी राजस्व अधिकारी अपने कोर्ट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर विश्लेषण करे। ऐसा करने से समस्या की वास्तविक जानकारी मिलेगी और पता चलेगा की समस्या किस क्षेत्र विशेष में केन्द्रित है। इस प्रकार उनके निदान के लिए पूरा फोकस किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इन प्रकरणों का शीघ्र त्रुटि रहित निराकरण किया जाए। जिन्हें मुआवजा राशि का भुगतान नही मिला है ऐसे लोगों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान कराएं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं तथा शासन की फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समय-सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदनों को निराकृत कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को लाभान्वित करें। आर.बी.सी 6-4 प्रकरणों के तहसीलवार निराकरण, डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन की प्रगति, राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर व जेंडर प्रविष्टि की प्रगति, 7500 वर्ग फुट तक शासकीय भूमि का आबंटन के एवं नियमितिकरण, आबादी नजूल पट्टों की भूमि को फ्री होल्ड करना, नए आबादी पट्टों का वितरण,, स्लम पट्टों का नवीनीकरण, नियमितिकरण एवं नवीन स्लम पट्टों का वितरण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी पट्टों का परीक्षण एवं प्रगति, नामांतरण एवं नवीनीकरण, भू-अभिलेख का आॅनलाईन अद्ययतन, नक्शा अद्ययतिकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए समय पर त्रुटि रहित कार्य करने को कहा।
उन्होंने वन अधिकार पत्र के पुनर्विचारण के लिए लंबित आवेदनों में सुनवाई का कार्य विशेष अभियान के तहत करनके की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें एवं सभी राजस्व प्रकरणों को राजस्व नियमों के तहत जल्द से जल्द निराकरण करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को धान को भीगने से बचाने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर समुचित इंतजाम कराने, धान को व्यवस्थित तरीके से ढककर रखने और उपार्जन केन्द्रों में पानी निकासी के लिए समुुचित डेªनेज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। ताकि निचले हिस्से का धान खराब ना होने पाए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवाओं को उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 18 से 35 वर्ष तक के लिए एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 14 से 45 वर्ष तक के युवाओं को उनके अभिरूचि के अनुरूप विभिन्न कोर्सेस में व्हीटीपी (प्रशिक्षण प्रदाता) के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।इन युवाओं को प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर व्हीटीपी (प्रशिक्षण प्रदाता) द्वारा उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाता है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना जैसे नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से संबंधित कोर्सेस, वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर एवं मशरूम एवं टैक्सी ड्रायवर के साथ -साथ ई-रिक्शा एवं तैराकी संबंधी कोर्सेस का चयन करें। जिससे युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण का लाभ दिलाया जा सकेंे। इस पर अधिकारियों ने इन कोर्सेस पर प्रशिक्षण दिलानें की बात कही।
मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत पंजीकृत व्हीटीपी संस्थाएँ एवं कोर्स के संबंध में बताया कि जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद के अंतर्गत सिविंग मशीन आॅपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर कोर्स, शासकीय आईटीआई महासमुंद के अंतर्गत टैक्सी ड्रायवर कोर्स, कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर एवं मशरूम ग्रोवर कोर्स, शासकीय पाॅलीटेक्निक महासमुंद के अंतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, यश विद्यापीठ भंवरपुर अंतर्गत हैण्डलूम वीवर (कारपेट) एवं टू साॅफ्ट हैंडलूम वीवर कोर्स उपलब्ध है।
इसकेे अलावा जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मेसन जनरल, मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन, आॅफिस असिस्टेंट, कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट, असिस्टेंट कारपेंटर वुडन फर्नीचर कोर्स, शास. आईटीआई पिथौरा में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं डीटीपी, शासकीय आईटीआई बसना में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर (जनरल), डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, शासकीय आईटीआई सरायपाली में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, शासकीय आईटीआई बागबाहरा में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, ड्रायविंग असिस्टेंट, मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/सेल्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर के लिए लैब उपलब्ध है जहां निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कराया जा सकता है। जिसके लिए हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत पंजीकृत संस्थाएँ एवं कोर्स
जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद के अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर कोर्स के लिए 20 सीट, सिविंग मशीन आॅपरेटर के लिए 25 एवं असिस्टेंट कारपेंटर - वुडन फर्नीचर के लिए 20 एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अंतर्गत मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन के लिए 60 डोमेस्टिक आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट के लिए 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसमें इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत, सहायक प्राध्यापक डाॅ. नीलम अग्रवाल, ग्रामोद्योग के सहायक संचालक श्री आर.के अनंत, लीड बैंक अधिकारी श्री ए.के. मिश्रा, आईटीआई बागबाहरा के प्राचार्य श्री के.के. गुप्ता, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने अपने स्वेच्छानुदान मद से पिथौरा तहसील के ग्राम खुटेरी निवासी श्री सुरेश कुमार धु्रव के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय पिथौरा में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपलब्ध कराने मंे महासमुन्द जिला दूसरें स्थान पर
जिले के 551 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा सेएक लाख 35 हजार जाॅबकार्डधारी श्रमिकों को मिला रोजगार
महासमुन्द : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत महासमुन्द जिले में कोरोना काल के पश्चात् जाॅबकार्डधारी श्रमिकों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कराए जा रहे हैं।कोरोना काल में जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महात्मा गांधी नरेगा में चल रहे श्रमिक मूलक कार्यो जैसे- नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, निजी डबरी निर्माण कार्य, भूमि सुधार, कुंआ निर्माण, मेढ़ बंधान, परकोलेशन टैंक, अर्दन बंड, बोल्डर चेक डेम, गेवियन, कंटुर ब्रश बुड चेक डेम, कम्पोस्ट पिट, रिचार्ज पिट जैसे बहुत से सामुदायिक व निजी कार्यो से ग्रामीणों के लिए जीवीकोपार्जन का मुख्य साधन बना है।
महासमुन्द जिले में आज की स्थिति में कुल एक लाख 37 हजार 356 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जो कि राज्य में द्वितीय स्थान पर है। जिले में कुल एक लाख 80 हजार जाॅबकार्डधारियों में से एक लाख 27 हजार परिवारों को कार्य उपलब्ध कराया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत विशेष कर श्रमिकमूलक कार्यो में महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वन पट्टाधारी परिवारों, जाॅबकार्डधारियों को अधिकाधिक रोजगार के अवसर प्रदाय किए जा रहे हैं। इसी प्रकार लोगों को 100 दिवस रोजगार प्रदाय करते हुए 40 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार प्रदाय करने का प्रयास जारी है।
इसी तारतम्य में जल संरक्षण, संवर्धन, वृक्षारोपण एवं स्व-सहायता समूह हेतु अधिक कार्य कराए जाने की कार्ययोजना पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वन विभाग एवं उद्यानिकी द्वारा नर्सरी का कार्य योजना तैयार कर कार्य भी कराया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुकम्पा नियुक्ति समिति की बैठक कर प्रकरण निराकृत करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
सिरपुर के रायकेरा तालाब में पर्यटकों को शीघ्र मिलेगी बोटिंग की सुविधा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों निर्देशित करते हुुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों द्वारा जिले में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की भी होती है तथा उनके द्वारा की गई घोषणाओं को उच्च कार्यालय को भी अवगत कराएं।
उन्होंने लक्ष्मण मंदिर सिरपुर के सामने रायकेरा तालाब में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बोट खरीदने के निर्देश दिए है। इसके लिए होम गार्ड एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को रायकेरा तालाब का पूरी तरह से मुआयना एवं कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारें में जानकारी लेते हुए इससे अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना चयनित 12 स्थलों पर चलाए जा रहे हैं।
इस वित्तीय वर्ष में बाजार स्थल पर ही 9800 लोगों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। आगामी समय मेें जिले में माननीय मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, चेक वितरण की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी प्रपत्र में जानकारी भरकर जिला पंचायत को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने मौसम में आए बदलाव को देखते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्रांे एवं संग्रहण केन्द्रों में धान को ढंककर रखें। जिससे धान को बारिश से नुकसान न हो। जिला विपणन अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव शीघ्र कराएं। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार भी समन्वय के साथ कार्य करें। राज्य शासन द्वारा आगामी 16 जून से विद्यालय प्रारम्भ की जाएगी।
साथ ही जिले में और तीन इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, बागबाहरा, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय बसना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली शामिल है।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि इंग्लिश मीडियम विद्यालय में अद्योसंरचना विकास के लिए फर्नीचर, मरम्मत, रंगाई-पोताई, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर, पुस्तकालय सहित अन्य आवश्यक जरूरी व्यवस्थाएं माह मई तक अनिवार्य रूप से करा लें। इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि में प्रस्ताव भेजें।
ताकि इसकी स्वीकृति शीघ्र कराया जा सकेें। प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आईटीआई से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण संचालित करें। जिससे कि उन्हें आगामी समय में स्वरोजगार प्राप्त हो सकें।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री दर्पण एप्प के जरिए सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के कार्यों की शत् प्रतिशत् एण्ट्री करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लगातार जिले के कार्यों की माॅनिटीरिंग किया जा रहा है।
इस कार्य को भी प्राथमिकता के साथ करें। पेंशन, नामांतरण, बंटवारों के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने, गौधन न्याय योजना के तहत् गौठान में बनाए जा रहें वर्मी कम्पोस्ट की पैकिंग कर बिक्री करने, सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा इसके लिए अधिकारी वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सिरपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जायेंगे। कोरोना काल के चलते परम्परागत् रूप से सिरपुर मेला का आयोजन होगा। मेला में कोविड गाईड लाईन का पूरी तरह पालन करना होगा।
सिरपुर मेला में जिला प्रशासन द्वारा सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करें। लोक सेवा गारण्टी के तहत् कोई प्रकरण पेंडिंग है, तो उसे शीघ्र पूरा करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, जनसम्पर्क निधि, भू-अर्जन, पेंशन, मजदूरी राशि के लम्बित भुगतानों को शीघ्र हितग्राहियों को वितरित करें। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का चेक, प्रमाण पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण कराएं।
जिले में जिन विभागों के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लम्बित हैं। ऐसे प्रकरणों को जिला स्तर पर समन्वय के लिए भेजें। अनुकम्पा समिति की बैठक की जाए और रिक्त पद पर पात्र अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। निराकरण के संबंध मंे शुक्रवार 19 फरवरी को अनुकम्पा समिति की बैठक की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालें वाहन चालकों को विभिन्न तरीकों से उन्हंे प्रोत्साहित करें।
शासकीय कार्यों के अलावा लोगों में जागरूकता लाने का कार्य भी करना चाहिए। जिले के अधिकारियों द्वारा इस तरह के कार्य करने से हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों की संख्या में ईजाफा हुआ है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। उन्होेंने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ वाले स्थान चैंक-चैराहों और त्यौहारों पर लगाए जाने वाले पण्डालों के बीच आने वाले बिजली के ट्रांसफाॅर्मरों को चिन्हांकित कर विद्युत अधिकारी से समन्वय कर किसी दूसरी जगह सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराएं। ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति न हो।
कोरोना को पूरी तरह जड़ से समाप्त करने के लिए कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस अमले के साथ अन्य विभाग के जिला अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अपने नजदीकी टीकाकरण स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण कराएं। कोविड-19 टीकाकरण फॉलोअप के लिए प्रत्येक एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना करें। जो अधिकारी-कर्मचारी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पा रहें है। ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से अवगत कराएं और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने समय-सीमा की बैठक में कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनाधिकार पट्टा, बोर खनन के बाद समय पर कैप लगानें, सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम योजना के प्रगति, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, गोधन राशि भुगतान, प्रत्येक आॅगनबाड़ी में मुनगा पौधा वितरण, 7500 वर्ग फीट भूमि तक के रजिस्ट्री की प्रगति सहित अन्य प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने डीएमएफ से स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न स्थलों का साफ-सफाई कर रहें हैं। उन्होेंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों की समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों एवं निराकरण के बारें में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बम्हनी के दीप ज्योति समूह को 10 मादा बकरी एवं 01 नर बकरा उपलब्ध कराया गया
महासमुन्द : पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ डी.डी. झारिया ने बताया कि केन्द्रीय योजना नेशनल लाईव स्टाॅक मिशन 2020-21 की गतिविधि रूरल बैकयार्ड गोट डेव्हलपमेंट अंतर्गत जिले को कुल 33 इकाईयाॅ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रति इकाई 10 नग मादा बकरी एवं 01 नग नर बकरा शामिल है।
इस योजना का क्रियान्वयन के लिए महासमुंद विकासखण्ड के माॅडल गौठान ग्राम बम्हनी के चयनित स्व-सहायता समूह दीप ज्योति समूह की सदस्य श्रीमती सतवंतिन बंजारे को 1 ईकाई क्रय जिसमें 10 मादा बकरी एवं 01 नर बकरा उपलब्ध कराया गया।
जिसकी इकाई लागत 66 हजार रूपए है और 90 प्रतिशत अनुदान राशि हितग्राही के बैंक खाते में डी.बी.टी के माध्यम से जमा कराया गया तथा बकरियों का बीमा भी करवाया गया है।श्रीमती सतवंतिन बंजारे को 10 नग मादा बकरी एवं 01 नग नर बकरा ग्राम पंचायत बम्हनी के सरपंच, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय महासमुंद एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु औषधालय लाफिनखुर्द की गठित समिति के समक्ष क्रय किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बुधवार 17 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुन्द में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय फाॅर्म संकलन करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि कुल 52 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए जिसमें से अस्थि बाधित के 31, श्रवण बाधित के 07, दृष्टि बाधित के 05, मानसिक दिव्यांगता के 09, सिकल सेल 03, सहायक उपकरण के 07 पंजीकृत हुए।प्रमाणीकरण 14 एवं नवीनीकरण 16 इस प्रकार कुल 30 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण के 05 प्रकरण तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) हेतु 30 फार्म संकलित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारतीय थल सेना द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 03 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 12 मार्च तक चलेगी। भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे, जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया गया था।
जिन अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किये है, वे 17 फरवरी से 03 मार्च तक वेबासाईट www.joinindianarmy.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।भर्ती के दौरान दुर्ग पहुंचने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों की सहायता से उनके रहने-खाने जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जा रही है।इसके लिए बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से युवाओं को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है, जिससे युवाओं को भटकना नहीं पड़े।
महिलाओं को अपने काम से अपनी पहचान बनाने का हौसला देती बिहान योजना’’खड़गवां में स्व सहायता समूह द्वारा कैफेटेरिया का हो रहा बेहतर संचालन’
कोरिया 17 फरवरी 2021/राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना महिलाओं को स्व सहायता समूह से जुड़कर अपने काम से अपनी पहचान बनाने का हौसला दे रही है।बिहान योजना के तहत जनपद पंचायत खड़गवां में मां शक्ति स्व सहायता समूह के द्वारा बिहान कैफेटेरिया एवं बिहान गढ़ कलेवा की शुरुआत की गई है और माताओं एवं बहनों के अथक परिश्रम से इस कैफेटेरिया का कुशलतापूर्वक संचालन भी किया जा रहा है। धीरे-धीरे समूह की महिलाएं सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हो रही हैं।
एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक श्री रामेन्द्र सिंह ने समूह एवं उनके कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खड़गवां में मां शक्ति स्व सहायता समूह के द्वारा बिहान योजना के अंतर्गत आजीविका गतिविधि के रूप में बिहान कैफेटेरिया एवं बिहान गढ़कलेवा की शुरुआत वर्ष 2020-21 में की गई।इसके लिए लागत राशि 1 लाख 20 हजार रुपये रही। कैफेटेरिया के कुशल संचालन से अब तक स्व सहायता समूह को 30 हजार तक की आमदनी हो चुकी है।
इस आजीविका गतिविधि को समूह से जुड़े 10 सदस्यों में से 5 सदस्यों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस काम से महिलाओं को आय का जरिया मिला है और वे स्वयं आर्थिक रूप से सशक्त बनकर अपने परिवार को आर्थिक सुदृढ़ता देने में सक्षम हो रही हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह के अनुशंसा पर 02 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत खल्लारी विधायक के मद से 05 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव के डीपापारा में 03 लाख रूपए की लागत से सी.सी. रोड सह नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत राजाडेरा के स्कूल पारा में 02 लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण किया जाएगा।
इन दोनांे निर्माण कार्यों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2.50 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी पिथौरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर के अनुशंसा पर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बेमचा के वार्ड क्रमांक 05, निषाद पारा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत खल्लारी विधायक के मद से 03 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।इस निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 1.50 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी महासमुन्द जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद में जो कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से जिले के युवाओं को आगामी 01 मार्च 2021 से एसी फ्रीज रिपेयरिंग और 25 मार्च 2021 से ग्रामीण व शहरी युवकांे के लिए 30 दिवसीय दोपहिया वाहन मरम्मत का निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
उन्होंने इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों जो निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे जल्द से जल्द निश्चित तिथि से पूर्व काॅल करके या संस्थान में पहुॅंचकर पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियांे की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्हें बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटों सहित दस्तावेज अपने साथ ले कर आना होगा। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नंबर 79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शासन द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। ताकि वे योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। जिले के हजारों नागरिक भी किसी न किसी प्रकार से लाभ उठानें में पीछे नहीं है। उन्हें जागरूक रहकर दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करने की जरूरत है।
जिला मुख्यालय महामसुन्द के वार्ड क्रमांक 22, सुभाष नगर के 27 वर्षीय कान्हा निर्मलकर कच्चा नारियल पानी एवं जूस सेंटर का व्यवसाय करने वालें एक साधारण से व्यवसायी हैं। जिसके माध्यम से अपने घर के चार सदस्यों का जीवन-यापन करते हंै।
उन्हंे कहीं से दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारें में जानकारी मिली। तब वे नगर पालिका परिषद् महामसुन्द पहुंचकर इस योजना के बारें में जानकारी ली।इस संबंध में वहां के अधिकारियों ने इस येाजना के बारें में उन्हें विस्तार पूर्वक बताया। जिससे वे प्रेरित होकर अपने व्यवसाय में अधिक मुनाफा कमानें हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन फाॅर्म भरा।
जिससे उन्हें कुछ दिनों में इण्डियन बैंक महामसुन्द से 80 हजार रूपए का ऋण कम ब्याज की दर से मिला। जिससे वे अपने ठेलें में नारियल का व्यवसाय का विस्तार किया और अपने एक भाई के लिए भी अलग से ठेला लगाकर नारियल पानी के व्यवसाय में उसे जोड़ा।
इसके अलावा वे छोटा सा गोदाम भी लिया है, जिसमें वे अपने नारियल के स्टाॅक माल को वहीं रखतें हैं। ठेलें के माध्यम से वे प्रतिदिन 02 हजार से 2.50 हजार रूपए प्रतिदिन नारियल पानी बेचतें हैं। जिससे उन्हें 500 से 600 रूपए की आमदनी प्राप्त होती है।
जिससे उनके जीवन में एक नया बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि बैंक के माध्यम से जो ऋण दिया गया था। उसका 06 किस्त भी जमा बैंक में जमा हो चुका है। इसके अलावा वे नगद कैश लेनदेन के साथ-साथ डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए गूगल पे, फोन पे की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वाणिज्यिक कर एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के अनुशंसा पर 07 लाख रूपए की लागत से महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम झलप के शासकीय विद्यालय परिसर पर 07 लाख रूपए की लागत से जिम भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 3.50 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। इस निर्माण कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता को बनाया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव के अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत खल्लारी विधायक के मद से 48 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें प्रथम किस्त के रूप में 25 लाख 20 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।
इनमें ग्राम सोनदादर, कुलिया, बिन्द्रावन, भोथा, बोकरामुड़ा खुर्द, कसेकेरा, घुंचापाली, तुसदा, नवागांव खुर्द एवं बुंदेली में रंगमंच निर्माण किया जाएगा। इसी तरह ग्राम डुमरपाली, झारा, सोनासिल्ली एवं ग्राम खल्लारी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम ठाकुरपाली में आहता निर्माण, ग्राम आमाकोनी में सांस्कृतिक भवन, ग्राम घुंचापाली में शेड निर्माण एवं ग्राम अरण्ड के गोपालपुर पारा में सी.सी. रोड निर्माण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला मुख्यालय महासमुन्द के समीपस्थ ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार मंें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् गठित मां गायत्री महिला स्व-सहायता समूह द्वारा टेराकोटा शिल्प का कार्य किया जाता है। टेराकोटा एक अनूठे एवं विशेष प्रकार का मिट्टी शिल्प है।
महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा टेराकोटा से संबंधित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण कर उसका विक्रय बड़ी मात्रा में स्थानीय बाजारों, बिहान बाजार एवं पंचायत के माध्यम से कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहीं हैं। टेराकोटा शब्द आमतौर पर मिट्टी के मूर्तियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के बर्तन एवं सजावटी सामग्री बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
इनके द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित छत्तीसगढ़ हाट बाजार में स्टाॅल लगाकर आकर्षण का मुख्य केन्द्र बने हुए है। मां गायत्री स्व-सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री भी पर्याप्त मात्रा में हो रही है। जिससे समूह की महिलाएं काफी उत्साहित हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखण्ड के माॅडल गौठान ग्राम बम्हनी में पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा विभागीय व्यक्तिमूलक योजनान्तर्गत 11 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया।जनपद पंचायत महासमुन्द के कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री दिग्विजय साहू, स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती अश्वनी सचिन गायकवाड, ग्राम सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री गणेश ध्रुव के हाथांे हितग्राहियों को 10 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को 28 दिवसीय बिना लिंग भेद के 45 रंगीन चूजे एवं 18 किलोग्राम कुक्कुट आहार प्रदाय किया जाता है।
पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डाॅ. धरमदास झारिया के मार्गदर्शन में विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के श्रीमती राजकुमारी बघेल, श्रीमती लछवंतीन सोनवानी, श्रीमती राजेश्वरी बघेल, श्रीमती शांतिबाई, श्रीमती बुधवंतीन सोनवानी, श्रीमती हेमिनबाई बघेल, श्रीमती सतवंतिन बंजारे, को इस योजना से लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के श्री तोरण यादव, श्री दयालु यादव एवं श्री संतोष यादव को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई प्रदाय किया गया। इसके अलावा ग्राम लाफिनखुर्द के अनुसूचित जाति वर्ग के श्री छगनलाल को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डाॅ. सी.एस.चंद्राकर, श्री एल.सी.देवांगन एवं पशु परिचारक चित्रेखा पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 49 हजार केसीसी एवं रूपे कार्ड धारकों कोअपने गांव में राशि निकालने की सुविधा मिलेगी
जिले में मोबाईल एटीएम वैन शुरू होने से डिजिटललेन-देन को मिलेगा और अधिक बढ़ावा
महासमुंद : जिला कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक जिनके पास रूपे कार्ड है। उनके लिए मोबाईल एटीएम वैन का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मोबाईल एटीएम वैन के माध्यम से जिले के 49 हजार केसीसी एवं रूपे कार्ड धारकों को अपने निवास ग्राम में ही राशि निकालने की सुविधा प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि महासमुन्द जिले को राज्य में एक मात्र डिजिटल जिला घोषित किया गया है। मोबाईल एटीएम वैन प्रारंभ होने से जिले में डिजिटल लेन-देन को और अधिक बढावा मिलेगा।
मोबाईल एटीएम सेवा नाबार्ड के फाइनेंसियल इनक्लूजन फंड के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक ने बताया कि महासमुन्द जिले के अंतर्गत सभी ब्रांच के कार्यक्षेत्रों में यह मोबाईल एटीएम वैन जाएगी। इसके लिए केसीसी एवं रूपे कार्ड धारकों को पूर्व में सूचित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेमनानी, सुश्री पूजा बंसल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री के.जी. मनोज, उप पंजयीक सहकारी संस्थाये श्री विश्वदीप महोबे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अशोक साहू एंव सहायक लेखापाल जी.एन. साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विश्वव्यापी कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन में रोज कमानें-खानें वालों के लिए रोजी-रोटी की समस्या हुई थी। महासमुन्द के रोज कमानें वालें लोग भी इससे अछूते नहीं रहें।इनमें चाय-नाश्ता विक्रेता श्री अब्दुल सत्तार खान को भी कोरोना कोविड-19 की मार झेलनी पड़ी। क्योंकि लाॅकडाउन के चलते उनकी दुकान पूरी तरह से बंद थी।लाॅकडाउन खुलने के उपरांत भी चाय-नाश्ता की बिक्री नहीं के बराबर हो रही थी और नए स्टाॅक खरीदनें के लिए अब्दुल सत्तार खान के पास पैसे नहीं होने के कारण व्यापारियों ने उन्हें उधार में सामान देने से मना कर देते थे।
56 वर्षीय श्री खान लगभग 15 वर्षों से चाय-नाश्ता बनाकर बिक्री का कार्य करते थे। उनके परिवार के लिए जीवन यापन का एकमात्र साधन मात्र चाय-नाश्ता की बिक्री करना ही था।जिससे वे प्रतिदिन 300 से 350 रूपए के चाय-नाश्ता का बिक्री करते थे और उन्हें प्रतिदिन 100 रूपए की आमदनी प्राप्त होती थी। इस व्यवसाय से वे 08 लोगों का जीवन यापन किया करते थे।
शासन की पथ विक्रताओं के लिए चलाए जा रहे योजना श्री अब्दुल सत्तार खान के लिए इस विपत्ति में सहारा बनी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत् उन्होंने नगरपालिका महासमुन्द जाकर आॅनलाईन फाॅर्म भरा एवं उसे एसबीआई से 10 हजार रूपए का ऋण मिला।
राशि मिलते ही उन्होंने अपने ठेलें पर चाय-नाश्ता की क्वांटिटी और वैराईटी दोनांे बढ़ाएं तथा जर्जर हो चुके ठेलें का मरम्मत भी कराया। कोविड-19 की सावधानी के कारण वे स्वच्छता संबंधी उपाय अपनाते हुए उन्होंने ग्राहकों के लिए साफ पानी की व्यवस्था, नाश्ता के लिए नई प्लेटें एवं बर्तन क्रय किया।
इसके उपरांत दुकान पुनः शुरू की और अब प्रतिदिन 600 से 700 रूपए तक उनके चाय-नाश्ता की बिक्री हो रही है। जिससे वे 300 रूपए की मुनाफा कमा रहें हैं। श्री अब्दुल सत्तार खान ने कहा कि राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं से उन्हें पुनः जीवन दान मिल है।
अब वे धीरे-धीरे भविष्य के लिए भी धन राशि एकत्रित करने के साथ-साथ अपनी पत्नी एवं बच्चों का भी देखभाल अच्छे से कर रहा है। उन्होंने व्यवसाय के अच्छे चलने के कारण समय पर बैंक की किस्त भी अदा कर रहें है।अब वह समय के साथ आगे बढ़ रहें हैं। योजनाओं के अन्य लाभ जैसे ग्राहकों की सुविधा के लिए उनकी आलू-प्याज की दुकान में पेटीएम, गूगल पे डिजीटल भुगतान आदि की सुविधा भी ले रखी है और शासन की इन योजनाओं का अन्य लोगों को लाभ उठाने की अपील कर रहें हैं।