-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज देर रात सिंह अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित महासमुन्द जिले में भी आगामी 01 मार्च से शुरू होने वाले राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो रही है ।
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान अभियान में 1 मार्च, 2021 से अब इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्ति शामिल होंगे।इस चरण में चिन्हित आयु समूहों के नागरिकों और टीकाकरण के वर्तमान चरण से वंचित और छूटे हुए स्वास्थ्य सेवाकर्मियों तथा फ्रंटलाइनकर्मी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं। निजी क्षेत्र के अस्पताल कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में शामिल किए जाएंगे ताकि टीकाकरण की गति बढ़ाई जा सके।
बैठक में बताया गया कि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने के लिए उनके पास टीकारण प्रक्रिया के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।टीके की शीशी के भंडारण के लिए मूल कोल्ड चेन उपकरण होने चाहिए। टीका लगाने वाले लोगों तथा स्टाफ की अपनी टीम होनी चाहिए। किसी एईएफआई मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए।
उन्होंने सर्वप्रथम जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 के नागरिकों से शुरूआत करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि पहले इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले नागरिक शामिल होंगे।
टीकाकरण की तैयारी में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटा हुआ है। इसके लिए जिला चिकित्सालय स्थित जी.एन.एम. नर्सिंग सेंटर तथा आरएलसी. मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.के. मंडपे सहित स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि टीका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ निम्नलिखित फोटो, आईडी दस्तावेज लाने होंगे आधार कार्ड,निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है) 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) हेल्थ केयर वर्कर और फं्रटलाइन वर्कर एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र अधिकारिक पहचान पत्र (दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि के साथ)
निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने के लिए उनके पास टीकारण प्रक्रिया के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। टीके की शीशी के भंडारण के लिए मूल कोल्ड चेन उपकरण होने चाहिए। टीका लगाने वाले लोगों तथा स्टाफ की अपनी टीम होनी चाहिए। किसी एईएफआई मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए।
पंजीकरण की सरल प्रक्रिया बताई गई। पंजीकरण तीन प्रकार से होगा । पहला एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्य सेतू आदि जैसे आईटी एप्लीकेशनों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण कराने पर कोविड टीकाकरण के रूप में काम करने वाले सरकारी तथा निजी अस्पतालों की जानकारी और तिथि तथा समय की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। लाभार्थी अपनी पसंद का सीवीसी चुन सकेगा और टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेगा।
दूसरा विकल्प ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन का होगा जो साइट पर अपने को रजिस्टर कराने की अनुमति देता है जो स्वयं रजिस्टर नहीं कर पाए थे।तीसरा विकल्प सुविधाजनक कोहोर्ट पंजीकरण का होगा जिसके तहत हितग्राहियों के समूह का चयन कर उन्हे टीका लगवाएगी।
इसके लिए मितानीन,पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वसहायता समूहों की मदद ली जा सकती है। सभी का कोविन प्लेटफार्म में पंजीयन होगा। सरकारी अस्पतालों में यह निःशुल्क होगा और निजी अस्पतालों में पूर्व निर्धारित शुल्क देना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
एसडीएम वनाधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त किए गएवनाधिकार दावों की करें समीक्षा: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने जिले में निरस्त हुए व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टें पर पुनर्विचार कर पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टें के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस कार्य में संबंधित विभाग समन्वय के साथ तेजी से काम करें और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र से लाभ पहुंचाने की कार्यवाही करें।कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत् निरस्त किए गए वनाधिकार दावों की समीक्षा के काम को राज्य सरकार ने अपने सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्याें में शामिल किया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्रदत्त नजूल की भूमि पर आवास बनाकर रह रहें ऐसे ईच्छुक पट्टाधारियों से जिन्होंने पट्टे पर प्राप्त भूमि के संबंध मंे भू-स्वामी अधिकार हेतु आवेदन दिया है, उन्हें गाईड लाईन के आधार पर भू-स्वामी हक (मालिकाना हक) की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि उक्त मालिकाना हक मिलने से हितग्राही को पट्टे के नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। मालिकाना हक प्राप्त या जमीन डायवर्टेड भी होगी जिसका उपयोग संबंधित व्यक्ति भू-स्वामी हक से कर सकेगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी चरणबद्ध तरीकें से कार्य करते हुए संग्रहण केन्द्रों में रखे गए धान के उठाव मंे समन्वय कर गति लाएं। राजस्व विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं को समय-सीमा पर निराकरण करें।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट कराने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें तथा एक भी व्यक्ति कोविड टेस्ट में पाॅजिटीव मिलते है तो उनके साथ-साथ 40 लोगों को काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कराएं। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम तथा बचाव के लिए अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से माॅस्क का उपयोग करें। इसके अलावा अन्य लोगों को भी माॅस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जिले के ओड़िशा प्रांत से लगे सीमा पर थर्मल स्कैनिंग के लिए सातों दिन चैबीस घंटे अधिकारी-कर्मचारियों, मेडिकल एवं पुलिस टीम की ड्यूटी लगाएं।
उन्होंने स्कूली विद्यार्थियांे के जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र के लम्बित प्रकरणों तथा उनमें हो रही समस्याओं को शिक्षा विभाग के समन्वय के साथ निराकरण करने को कहा। इसके लिए संकुल स्तर पर विशेष कार्ययोजना बनाकर हर स्थिति में निराकरण करने को कहा।
इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इन कार्यों की सतत् माॅनिटरिंग करते हुए 15 मार्च तक इन कार्यों को पूर्ण कराएं।
कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टा, गोधन न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी योजना आदि की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, नगर निवेश के सहायक संचालक श्री एस.आर. अजगरा, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे तथा सभी राजस्व अधिकारी वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम बानीपाली निवासी श्री तेजप्रसाद की मृत्यु 23 अक्टूबर 2019 को सर्प दंश से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती नीरा बाई के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : प्रदेश के वाणिज्यकर, आबकारी तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिला मुख्यालय महासमुंद के जगत विहार काॅलोनी निवासी श्री समीर कन्नौजे के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
संबंधित हितग्राही को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : स्व-रोजगार ऋण योजना अंतर्गत समाज कल्याण महासमुन्द द्वारा वर्ष 2009 में दिव्यांग श्री नारायण पटेल को 10 वर्ष हेतु दिया गया था। किन्तु हितग्राही द्वारा नियमित रूप से किस्त की अदायगी नहीं की जा रही थी।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी के अथक प्रयास के बाद गुुरूवार 25 तारीख को संबंधित हितग्राही से ब्याज सहित मूलधन की राशि 7 लाख 69 हजार 814 रूपए एकमुश्त जमा कराया है।
उन्होंने बताया कि यह ऋण महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्तीय एवं विकास निगम रायपुर के द्वारा स्व-रोजगार ऋण योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बुलेरो वाहन क्रय करने हेतु दिया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं हो रहें
परम्परागत् रूप से मेला का हो रहा है आयोजन
महासमुन्द : आज शनिवार से दो दिवसीय सिरपुर मेला का आगाज हो गया है। यह मेला कल रविवार 28 को भी रहेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज देर शाम सिरपुर मेला के जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, एसडीएम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सही ढंग से करने के निर्देश दिए। संक्रमण के चलते इस बार सिरपुर मेला में सांस्कृतक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जा रहें हैं। परम्परागत् रूप से सिरपुर मेला का आयोजन हो रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेलें में आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाईड-लाईन का पालन करने सैलानियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है। माॅस्क, सैनेटाईजर, शारीरिक दूरी का ध्यान रखने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मेलें में दुकान लगाने वालें व्यवसायियों से भी कोविड-19 के गाईड लाईन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
खुशी जाहिर करते हुए कहा दूसरों पर निर्भरता होगी कम
महासमुन्द : शुक्रवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने यहां कलेक्टेªट परिसर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत दो दिव्यांग श्री मन्नू कुमार लोहार विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम पाली निवासी और श्री विनोद सिंह गोड़ ग्राम बोरियाझर निवासी को मोटराईज्ड ट्रायसायकल मय हेल्मेट सहित सौंपी गई।
ये दोनों दिव्यांग 80 प्रतिशत् पैरों से दिव्यांग हैं। कलेक्टर के हाथों मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाते हुए खुशी जाहिर करते हुए श्री मन्नू ने बताया कि वे आसपास के गांवों के छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ातें हैं।जिसके कारण उन्हें आने-जाने के लिए दूसरों का सहारा भी लेना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उनके बाहर के रोजमर्रा के काम में काफी सुविधा और आसानी होगी।
वहीं श्री विनोद सिंह गोड़ ने कहा कि वे अपने जीवन यापन के लिए छोटे-छोटे घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण एवं अन्य उपकरण सुधार कार्य का काम करते है। वे आने-जाने के लिए भी दूसरें व्यक्ति पर निर्भर रहते है।लेकिन अब ये मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उन्हें आने-जाने में काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी और दूसरों पर निर्भरता भी काफी कम हो जाएगी।
इसके लिए उन्होंने शासन की योजना के साथ ही कलेक्टर और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह एवं श्रीमती सुनीता तिर्की परिवीक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बम्हनी समूह की महिलाओं ने बताया कि एक लाख 57 हजार का बेचा वर्मी कम्पोस्टरूपेश्वर यादव ने गोबर बेचकर कराया बोर खनन
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष से गोधन न्याय योजना अंतर्गत व्हाट्सएप वीडियों काॅलिंग के जरिए महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बम्हनी के महिला स्व-सहायता समूह एवं निजी गोधन विक्रेताओं से हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत की।
उन्होंने समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट एवं खाद विक्रय के बारें में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनिटरिंग करते हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन योजनाओं की गतिविधियों एवं कार्यों पर सतत् निगाह बनाएं हुए है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इन सभी लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शासन के द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाएं सचंालित की जा रही है। सभी हितग्राहियों को जागरूक होकर इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियों काॅलिंग के जरिए जय माॅ सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की सचिव श्रीमती रूखमणी पाल से गौठान में बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद और अब तक हुए विक्रय और उससे प्राप्त राशि के बारें में भी पूछा। श्रीमती रूखमणी पाल ने कलेक्टर को बताया कि उनके समूह में चार सक्रिय महिला सदस्य हैं।
रोज घरेलू काम-काज निपटानें के बाद समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने का काम करती है। समूह ने अब तक कुल 240 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया है। जिससे समूह को एक लाख 57 हजार रूपए का शुद्ध आमदनी हुई है। सभी सक्रिय चार महिला सदस्यों को 25-25 हजार रूपए देकर शेष राशि बैंक खातें में जमा है।
कलेक्टर से बातचीत में समूह की बाकि महिलाओं ने बताया कि अब उनकी आर्थिक स्थिति में पहले से बेहतर हुई है। श्री रूपेश्वर यादव ने एक लाख 70 हजार रूपए का गोबर बेचने की बात करते हुए बताया इस राशि से उन्होंने अपने खेत में ट्यूबवेल (बोर खनन) करवाया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ राशि से मवेशियों के लिए पैरा की कुट्टी कराई है।
कलेक्टर ने निजी गोबर बेचनें वालें हितग्राही श्री आशीष साहू से भी चर्चा की। श्री आशीष ने बताया कि वे बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत् हैं। इस बीच उन्होंने इस गोधन सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए उन्होंने अब तक लगभग 30 हजार रूपए का गोधन विक्रय किया गया है। बेचे गए गोधन की राशि उनके खातें में समय पर आ गई है।
उन्होंने आगे बताया कि वे इस राशि का उपयोग अपनी पढ़ाई-लिखाई एवं खेती-किसानी के कार्य में लगा रहें हैं। अगली बारी में बातचीत के दौरान गांव की श्रीमती पुष्पा बाई यादव ने कहा कि उन्होंनेे भी 55 हजार रूपए का अपनी मवेशियों का गोबर बेचा है। मिली राशि का उन्होंने भी खेती-किसानी के कार्यों में लगाने के अलावा अपनी बचत राशि से एक गाय खरीदनें में उपयोग किया है।
इसी तरह कलेक्टर ने गांव के ही श्री गजराज पाल से भी बातचीत की उनसे भी गोधन विक्रय के बारें में जानकारी ली। श्री गजराज पाल ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने 05 हजार 900 रूपए का गोधन विक्रय किए है। जिसकी राशि उनके खातें में जमा हो चुकी है। इस राशि का उपयोग वे खेती किसानी में करेंगे। - 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महिलाओं को विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन टसर कोसा धागाकरण का दस दिवसीय प्रशिक्षण
महासमुन्द : जिले में टसर रेशम विकास में नई गति देने के लिए 41 ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं को टसर कोसा धागाकरण का बुनियाद रीलिंग एवं विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन का दस दिवसीय प्रशिक्षण रेशम विभाग द्वारा दिया जा रहा है। आज से शुरू यह प्रशिक्षण 05 मार्च तक चलेगा।
इन प्रशिक्षण महिलाओं में महामसुन्द विकासखण्ड के ग्राम लहंगर की 25 और बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भालूचुंवा के 16 आदिवासी महिलाएं शामिल है।प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए डाॅ. राकेश कुमार गुप्ता जिला रेशम अधिकारी ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बतातें हुए कहा कि रेशम आधारित जीविकोपार्जन के माध्यम से ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना है।
ताकि वे प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं प्रशिक्षण के बाद अपने घर पर धागाकरण का कार्य कर प्रतिदिन 200 से 250 रूपए की आय प्राप्त कर सकेंगी।जिले में ग्रामीण महिलाओं को अलग-अलग व्यवसाय में स्वावलंबी बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनानें के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहें हैं।
मालूम हो कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विगत माह रेशम विभाग का निरीक्षण के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को टसर कोसा धागाकरण प्रशिक्षण देने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि से राशि भी स्वीकृत की है।
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इन महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद बुनियादी मिलिंग मशीन एवं स्पिनिंग मशीन शत्-प्रतिशत् अनुदान पर प्रदाय की जाएगी। जिस पर धागाकरण का कार्य कर महिला अपनी आमदनी कर आत्मनिर्भर बनेगी।
केन्द्र प्रभारी रेशम श्री आर.एस. राठौरा द्वारा महिलाओं को तकनीकी जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी रेशम श्री एस.के. टिकरिहा ने विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन के बारें में बताया। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने की जिले की जनता से अपील
जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा बिना माॅस्क के वाहन चलानें वालों पर की चालानी कार्यवाहीमहासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कलेक्टर ने जारी अपील में कहा कि कोरेाना संक्रमण की रोकथाम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से माॅस्क का प्रयोग करें। सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।
इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को बिना माॅस्क के वाहन चलानें वालों पर चलानी कार्यवाही करने कहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से समस्त दुकानदारों और जनता को जागरूक बनानें हेतु जिले में अभियान चलानें के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कार्य कराने को कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय व्यापारी संगठनों से भी अपील की है कि वे दुकानदारों को दुकानों पर अनिवार्य रूप से माॅस्क लगानें और दूरी बनाए रखने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने जारी अपील में कहा कि हाथ भी साबुन से धोतें रहें या हैण्ड सैनेटाईजर का उपयोग करें।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार को जिले के सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बिना माॅस्क के वाहन चलानें वाले 648 व्यक्तियों के विरूद्ध 73 हजार 800 रूपए का चालान वसूल किया गया। महासमुन्द विकासखण्ड में 85 लोगों पर 8,500 रूपए, बागबाहरा में 119 लोगों पर 19 हजार 900 रूपए, सरायपाली विकासखण्ड में 200 वाहन चालकों पर 20 हजार रूपए, नगर पंचायत बसना में 138 व्यक्तियों पर 13 हजार 800 रूपए और पिथौरा विकासखण्ड में बिना माॅस्क के वाहन चलाने वालें 106 लोगों पर 11 हजार 600 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सीमा बागबाहरा के टेमरी नाका सहित अन्य नाकों पर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनर द्वारा ताप की जाॅच की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत जिले के सभी पाॅचों विकासखंडों के संसाधन केन्द्र के लिए 02 थैरेपिस्ट फिजियो, स्पीच एवं 05 हेल्पर, आया, अटेन्डेंट के लिए 05 माह अस्थाई रूप से रखे जाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि इस संबंध में पदों का विवरण, न्यूनतम् अर्हताएं, नियम एवं शर्ते व आवेदन का प्रारूप महासमुन्द जिलें की वेबसाइट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में अपलोड किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।लाईलीवुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इनमें डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डेकोरेटर, कन्सट्रक्सन पेंटर एवं मेशन जनरल के लिए 400-400 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी तरह मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन के लिए 360 घंटे, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट के लिए 280 घंटे, सिविंग मशीन आॅपरेटर के लिए 270 घंटे, आफिस असिस्टेंट 180 घ्ंाटा, असिस्टेंट कारपेंटर वुडन फर्नीचर के लिए 240 घंटे, टैक्सी ड्राईवर के लिए 220 घंटे, प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) के लिए 200 घंटे, फील्ड टेक्निशियन -कम्प्युटिंग एंड पेरिफेरल्स के लिए 300 घंटे, अनआर्मड सिक्युरिटी गार्ड के लिए 160 घंटे का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।
आवेदन पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। इन कोर्सेस के लिए निर्धारित योग्यता 5वी, 8वी, 10वी उत्तीर्ण होना चाहिए।इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता एवं कोर्स के अनुरूप अपने साथ 01 फोटो, आधार कार्ड, 5वी, 8वी ,10वी उत्तीर्ण की अंकसूची, मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज बरोंडाबाजार में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज, शासकीय पाॅलिटेक्निक के पीछे, बरोंडाबाजार से तथा मोबाईल नम्बर 99817-36082 पर भी संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारतीय थल सेना द्वारा कवर्धा में आयोजित होने वाली थल सेना की भर्ती रैली अब दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में 03 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आयोजित की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी ने बताया कि महासमुन्द जिले के आवेदकों को 06, 07 एवं 10 मार्च का समय दिया गया है।
भर्ती रैली में शामिल होने वाले आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ई-मेल पते से डाउनलोड करें तथा कोविड-19 की 48 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट के साथ उपस्थित होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार केन्द्र महासमुन्द में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया गया था। ऐसे अभ्यर्थी वेबासाईट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत दिव्यांजनों को ध्यान में रखते हुए जिले के विकासखंड महासमुन्द के 06 ग्राम पंचायतों के 38 दिव्यांगजनों का एवं सरायपाली विकासखण्ड के 05 ग्राम पंचायातों के 100 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया।
प्राथमिकता का चयन दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर गांवों एवं ग्राम पंचायतों का चयन कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में महासमुन्द विकासखंड के ग्राम पंचायत सोरम एवं बिरकोनी तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा पुराना में दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
जिसकी लागत राशि प्रति सामुदायिक स्वच्छता परिसर 12 लाख 43 हजार रूपए हैं। जिसकी कुल लागत राशि 37 लाख 29 हजार रूपए है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है।
इसके आलावा दिव्यांगजन के लिए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण विकासखंड महासमुन्द के 05 ग्राम पंचायतों में 22 नग व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इनमें घोड़ारी एवं सिंघी मंे 01-01, बोरियाझर एवं कौवाझर में 05-05, बिरकोनी में 10 शामिल है।
इसी प्रकार विकासखंड सरायपाली के 03 ग्राम पंचायतों में कुल 20 नग व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इनमें ग्राम पंचायत बाराडोली में 04 मोहनमंुडा में 07 एवं छिबर्रा पुराना में 09 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य शामिल है।
दिव्यांगजनों के लिए व्यक्तिगत शौचालय की लागत राशि प्रति शौचालय 30 हजार रूपए के मान से कार्य की स्वीकृति प्रदान कर कार्य कराया जा रहा है। जिसे 15 मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार दिव्यांगजनों के लिए जिले कोे वल्र्ड बंैक के परफाॅर्मेंस ग्रांट मद से इस कार्य के लिए 49 लाख 89 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। दिव्यांगजनों के लिए व्यक्तिगत शौचालय उनके घरों में बनाए जाने से वे काफी प्रसन्न हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
65 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किया गया
महासमुन्द : दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बुधवार 24 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुन्द में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय के लिए फार्म संकलन करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि शिविर मेें कुल 95 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। इनमें अस्थि बाधित के 70, श्रवण बाधित के 04, दृष्टि बाधित के 11, मानसिक दिव्यांगता के 07, सिकल सेल के 01 एवं सहायक उपकरण के 02 पंजीकृत हुए।
प्रमाणीकरण 20 एवं नवीनीकरण 45 इस प्रकार कुल 65 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण के 02 प्रकरण तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए 52 फार्म संकलित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रक्तदान महादान करने वालें लोगों को करें सम्मानित: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
सरायपाली एवं पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डायलिसिस एवं सोनोग्राफी मशीनलगाने के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करें: कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य शासन द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।ऐसे में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाए। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए कोविड-19 के गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।
अस्पतालों में कोविड-19 के संक्रमण के सैम्पल जाॅच के लिए टेस्टिंग की सुचारू व्यवस्था की जाए तथा जाॅच और अधिक बढ़ाएं। लोगांे को समझाईश दें कि वे मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जाए, हाथ बार-बार धोएँ और थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच कराकर ईलाज कराएं।
क्योंकि कोविड-19 की थोड़ी भी लापरवाही नागरिकों के लिए भारी पड़ सकती है। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों मेें प्रचार-प्रसार कर एनाउंसमेंट कराएं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराएं।उक्त बातें आज यहाँ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.के. मंडपे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित जिला चिकित्सालय एवं खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम टीकाकरण अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सरायपाली एवं पिथौरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डायलिसिस एवं सोनोग्राफी मशीन लगाने के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में ओड़िशा प्रांत तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सीमा पर थर्मल स्क्रीनिंग करें। संदिग्ध होने की स्थिति में मौकें पर ही उनका जाॅच करें। जिले के ओड़िशा बाॅर्डर पर आवाजाही के लिए तीन सीमाएं लगी हुई है। वहां बारी-बारी से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं।
बाहर से आने-जाने वालें लोगों का रजिस्टर पर नाम, पता, मोबाईल नम्बर दर्ज करें। इसके अलावा अन्य राज्यों से रेलमार्ग एवं बस मार्ग से आने वाले लोगों का भी जाॅच कराएं। इसके लिए चिकित्सकों की ड्यूटी भी वहां लगाएं। एसडीएम, तहसीलदार इन क्षेत्रों का निरीक्षण करें तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी फिडबैक लें।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन कराने के लिए जिला चिकित्सालय तथा खण्ड चिकित्सालयांे के अलावा सभी विभाग अपना-अपना कंट्रोल रूम स्थापित करें। कोविड-19 के टीकाकरण कराने के लिए जानकारी के अभाव में जो नहीं आ पा रहें हैं, उन्हें फोन कर सूचित करें।
जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगाना चाहते वे कारण सहित निर्धारित फाॅर्म में जानकारी भरकर दें। गर्भवती महिलाओं एवं 06 माह से दूध पिला रहीं हैं ऐसे माताओं का टीकाकरण न कराएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगांे को कोविड-19 का पहला वैक्सीन लगाया गया है, उन्हें द्वितीय डोज के लिए आगामी निर्धारित तिथि दी गई है। उस तिथि को जाकर अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् जन-जन तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्रारम्भ की गई है। हाट बाजार में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाॅफ निर्धारित तिथि में वहां आने वालें मरीजों का स्वास्थ्य जाॅच, उपचार कर दवा वितरण करें।
हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् वहां आने वालें मरीजों के लिए पेय जल, कुर्सी, टेबल, पंखा, बिस्तर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करें। इसके अलावा वहां साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, फ्लैक्स अनिवार्य रूप से लगाएं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 06 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों तथा 15 से 49 आयु वर्ग के महिलाआंे को एनीमिया से मुक्त कराने के लिए जिले में जिला खनिज न्यास निधि के तहत् सप्ताह में तीन दिन पौष्टिक गरम भोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे बच्चों एवं महिलाआंे का उपचार करें।
जिले मंे ‘‘रक्तदान-महादान’’ करने वाले लोगों को सम्मानित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लोगों में मानसिक अवसाद के मामलें बढ़ रही है। जिसके कारण लोग अवसाद ग्रस्त होकर लोगों मेें तनाव, एंजाईटी, घबराहट सहित अन्य तरह के समस्या उत्पन्न हो रही है।
इसके अलावा स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे लोगों का पहचान कर जिला चिकित्सालय में प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 02ः00 बजे से संचालित स्पर्श क्लिनिक में काउंसिलिंग कराना चाहिए। इसी तरह नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत् प्रत्येक विकासखण्ड में चैम्प प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
खण्ड चिकित्सा कार्यालय के चिकित्सकों को निम्हांस बैंगलुरू के अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो लोगों में हो रहे व्यवहार परिवर्तन को देखकर उनका काउंसिलिंग, परामर्श तथा उपचार करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
70 गांवों को मिली रेट्रोफिटिंग नलजल योजना की सौगात
करीबन 22000 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा
महासमुंद : जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पाइप स्कीम से जुड़े सभी पानी कनेक्शनों को रेगुलर कर गांव वार योजना बनाकर कैंप लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाए। केन्द्र द्वारा लक्ष्य को वर्ष 2024 के स्थान पर वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तद्नुसार योजना का पुनर्निधारण कर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित विभिन्न स्कीमों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, समिति सदस्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मनोज कुमार ठाकुर, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राॅबर्ट मिंज, आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशिरत्न पाराशर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री आनंद सोनी उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन की बैठक में जिले के 70 गांवों को रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात मिली है। इसके लिए 52.61 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत 21 हजार 931 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में जिले की 43 रेट्रोफिटिंग की नलजल योजना की निविदा कार्रवाई का भी अनुमोदन किया गया। इसके तहत 7223 घरेलू कनेक्शन दिए जाएँगे।
राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है।पानी कनेक्शन से वंचित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
मालूम हो कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल निरंतर एवं पर्याप्त मात्रा में प्रदाय कराने के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की। मिशन का उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से 55 लीटर शुद्ध पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाना निर्धारित किया गया। अब इस लक्ष्य को पूर्ण करने की समय-सीमा वर्ष 2023 कर दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर 25 फरवरी तक
लगाएं कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। यह कोविड टीकाकरण के संबंध में टास्क फोर्स की ग्यारहवीं बैठक थी।कलेक्टर ने कहा है कि वे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिनका प्रथम डोज वैक्सीन लगे 28 दिन हो चुका है वे हितग्राही नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराएं।
जिन हितग्राहियों का नाम ड्यूटी लिस्ट मंे नहीं आ रहा है तो वे भी टीकाकरण करवा सकते हैं। हितग्राही अपने सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी निकटतम कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर टीका लगवा सकते है।जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 13 हजार 589 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर में से 11 हजार 504 हितग्राहियों को प्रथम डोज वैक्सीन लगाया जा चुका है।
इस प्रकार 1685 में से 847 हितग्राही को ही वैक्सीन की द्वितीय डोज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्कर 25 फरवरी 2021 के पूर्व कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज अवश्य लगवा लंे। इस तिथि में टीकाकरण के लिए छूटे हुए मितानीन, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका टीका लगवाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण सुश्री पूजा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रायमरी स्कूल के बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दिया जाएगा विशेष कोचिंग
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षरता विभाग के अधिकारियों के काम-काज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ राष्ट्रगान कराया जाए। जिससे विद्यार्थियों में एकता की भावना जागृत हो।
उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य के लिए प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय के स्कूलों तथा बड़े गांवों के स्कूल जहां 7-8 किलोमीटर के अंतर्गत एक स्कूल का चयन करें जिससे विद्यार्थियों को वहां कोचिंग दिलाया जा सके। इसके लिए ऐसे स्कूलांे का चिन्हांकन कर स्कूल खुलने से पहले और बंद होने के बाद कक्षाएं संचालित कर कोचिंग कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ानें के लिए शासकीय विद्यालयों के विभिन्न विषयों के व्याख्याता का चयन करने को कहा। जिससे वे कठिन विषयों को आसानी से समझा सकें। कक्षा 10वीं के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के व्याख्याताओं तथा कक्षा 12वीं के लिए भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के लिए विद्याािर्थयों को विशेष कोचिंग दी जाएगी।
इसके लिए व्याख्याताओं को जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत एक निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा। जो व्याख्याता कोचिंग पढ़ानें में रूचि रखते है वे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी तरह प्रायमरी स्कूल के बच्चों को नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा की तैयारियां कराने के लिए भी शिक्षकों का चयन करने को कहा है। जो बच्चों को अच्छी तरह से कोचिंग के माध्यम से पढ़ा सके।
कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो कक्षा 09वीं से 12वीं में अध्ययनरत् है। ऐसे विद्यार्थियों को शत्-प्रतिशत् जाति प्रमाण पत्र योजनाबद्ध तरीके सेे संबंधित तहसील के राजस्व अधिकारियांे से समन्वय कर जारी कराने के निर्देश दिए है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया हैं। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् पात्र विद्यार्थियों को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के अध्ययन के लिए प्रवेश दिलाने को कहा है। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम के तहत् विद्यार्थियों को प्रवेश दिलानें में महासमुन्द जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों तथा बड़े स्कूलों में जहां स्मार्ट क्लास के रूप में कम्प्यूटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ऐसे विद्यालयांे में रात में निगरानी करने के लिए जनभागीदारी के माध्यम से चैकीदार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग के कार्यालयों तथा स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह अवकाश के दिनों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराएं। जिससे विद्यालयों तथा कार्यालय स्वच्छ बना रहेगा। इस कार्य को करने के लिए सभी शिक्षक पहल करें। उन्होंने शासकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में स्वीकृत पदों पर प्रतिनियुक्ति में भर्ती करने, निर्माण कार्यों, मरम्म्त, पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा विभाग में आने वाली सेवाओं को पारदर्शी तरीकें से समय-सीमा में पूर्ण करने, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में गति लाने, डीएमएफ मद से स्कूल में स्वीकृत निर्माण कार्यों का नियमित माॅनिटरिंग करने तथा उसे पूरा कराने को कहा है।
कलेक्टर ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ में शामिल सिरपुर मार्ग के विद्यालयों में बेहतर तरीके से समुचित व्यवस्था कराने, जिन स्कूलों में खेल मैदान, बाउण्ड्री वाॅल एवं पानी की व्यवस्था है। ऐसे विद्यालयों में नरेगा के माध्यम से समतलीकरण कर गार्डनिंग कराने के लिए विद्यालयों का चिन्हांकन कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास प्रस्ताव भेजनें के निर्देश दिए।
ताकि शीघ्र स्वीकृृति दिलाई जा सकें। प्रत्येक स्कूलों में कोविड-19 के आशंका को देखते हुए समय-समय पर सैनेटाईज कराते रहने, विद्यालयों में विद्यार्थियों के हाथ धोनें के लिए अलग-अलग तीन-चार स्थलों पर सामाजिक दूरी के साथ हाथ धोनें की व्यवस्था के लिए साबुन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि किसी भी जर्जर एवं अनुपयोगी विद्यालय में कक्षाएं संचालित न कराएं। जिले के विभिन्न स्थलों पर पढ़ई तुहर दुआर, लाउडस्पीकर क्लास, पारा मोहल्ला क्लास सहित अन्य माध्यम से शिक्षकों द्वारा कोविड-19 प्रोटाकाॅल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही है। उसका भी समय-समय पर निरीक्षण करंे।
नवाचार के माध्यम से शिक्षकांे द्वारा बच्चों को पढ़ानें के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने को कहा। जिन क्षेत्र के विद्यार्थियों को सूखा राशन का वितरण अब तक नहीं कराया गया है। ऐसे विद्यालयों के विद्यार्थियों को 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से सूखा राशन वितरित कराएं।
साथ ही प्रत्येक माह राशन वितरण कराने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् 229 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय 33 वार्ड में चिन्हांकन किया गया। यहां चिन्हांकित प्राप्त असाक्षरों को पढ़ानें के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जो शीघ्र ही असाक्षरों को साक्षर बनानें का कार्य करेंगे।इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री एम.जे. सतीश नायक, श्री रेखराज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर कार्यालय आने वाले आगंतुक और जनता अब हर रोज जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही विकास गतिविधियों से वाकिफ हो सकेंगे।कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी बोर्ड लगाए गए है। आवश्यकता पड़ने पर पेनल बोर्ड की संख्या बढ़ाई जायेंगी। शुरुआत में चार पेनल बोर्ड कार्यालय परिसर में लगाए गए है।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में कहा था कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, गोधन न्याय योजना, राजस्व भू-बंटन, वनाधिकार पट्टा, सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल आदि के साथ जिले में संचालित महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं, गतिविधियों और विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र आम जन और सरकारी काम से आने-वाले आगन्तुकों को जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से विभागवार हर रोज प्रदर्शित किए जायेंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इसके लिए जिले के सभी सरकारी विभागों के जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। कलेक्टर ने पत्र में प्रत्येक साप्ताहिक सोमवार को जिला पंचायत और वन विभाग की छायाचित्र प्रदर्शित करने कहा है।
मंगलवार को स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास और खेल एवं युवक कल्याण विभाग, बुधवार को कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवाएं, मत्स्य पालन और रेशम विभाग अपनी-अपनी योजनाओं और विकास संबंधी फोटो प्रदर्शित करेंगे।
इसी प्रकार गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद विभाग छायाचित्र प्रदर्शित करेंगे। शुक्रवार को आदिम जाति कल्याण, उद्योग, मुख्यमंत्री कौशल विकास, ग्रामोद्योग, हाथकरघा, अन्त्यवसायी एवं श्रम विभाग की योजना से सम्बंधित फोटो प्रदर्शित करेंगे। माह के पहले और चैथे शनिवार को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यंात्रिकी सेवा, जल संसाधान, गृह निर्माण, विद्युत और छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) जिले में किए जा रहे निर्माण एवं विकास पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति बालक-बालिका छात्रावासों, आश्रमों एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है।ताकि पोषण आहार वाटिका के माध्यम से बच्चों के पोषाहार में विविधता के साथ-साथ दिए जाने वाले दैनिक भोजन की थाली में सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेश कर उन्हें कुपोषण से मुक्त रखा जा सके।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों को इस कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले में कुल 120 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य के लिए विकासखण्ड महासमुन्द में 22 नग, बागबाहरा में 27 नग, पिथौरा में 31 नग, बसना में 13 नग एवं सरायपाली मंे 27 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य किया जाएगा।इसके लिए लिए 24 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। जिसमें से 28 नग कार्यों के लिए आदिवासी विकास विभाग को तथा 92 नग कार्यों के लिए शिक्षा विभाग को कार्य एजेंन्सी बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार अपनाने के लिए दी जाएगी जानकारी
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले के युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार से विभिन्न गतिविधियों में जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध मंे जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने बताया कि जिले में संकल्प परियोजना अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एवं प्रशासकीय विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामोद्योग विभाग तथा जिला अन्त्यावसायी निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनांतर्गत हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर ऋण वितरण करने की कार्रवाई की जाएगी।इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत् जिले से संबंधित पीआईए के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चिन्हांकन, काउंसिलिंग एवं रोजगार से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला स्व-सहायता समूह को ऋण, आरएफसीआईएफ वितरण करने एवं उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिले के बेरोजगारों को रोजगार संबंधी जानकारी एवं नियोक्ताओं को आमंत्रित कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। लाईवलीवुड काॅलेज एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चिन्हांकन किया जाएगा।आरसेटी बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा कौशल प्रशिक्षण हेतु युवाओं का चिन्हांकन किया जाएगा, नाबार्ड द्वारा महिला समूह को स्व-रोजगार के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण प्रदान कर स्व-रोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाएगी। इसी तरह जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चिन्हांकन, काउंसिलिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
श्री साहू ने बताया कि रोजगार मेलें का आयोजन सभी जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा। इनमें 27 फरवरी को जनपद पंचायत बसना में, 03 मार्च को महासमुन्द, 06 मार्च को सरायपाली, 10 मार्च को पिथौरा एवं 12 मार्च को जनपद पंचायत बागबाहरा में रोजगार मेलें का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि रोजगार मेला स्थल पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने रोजगार मेलें में आने वालें सभी नागरिकों को कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य में सरकार द्वारा विभिन्न रोजगार मूलक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण खासकर आदिवासी समुदाय के लोग पारम्परिक तरीके से कुक्कुट पालन करते है।
मुर्गी पालन को प्रोत्साहित करने पशुधन विकास विभाग द्वारा ग्रामीण बैकयार्ड कुुक्कुट योजना के तहत चयनित बी.पी.एल. परिवार के हितग्राहियों को मुर्गी पालन के लिए दड़वा एवं दड़वा निर्माण की राशि देने का प्रावधान है।इसी कड़ी में महासमुंद विकासखण्ड के माॅडल गौठान ग्राम कोना में इस योजनान्तर्गत 13 एवं ग्राम सोरम में 13 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया।
सभापति कृषि स्थायी समिति श्री दिग्विजय साहू के हाथांे ग्राम कोना के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 13 हितग्राहियों को सर्वश्रीमती रूखमणी, राकेश्वरी, धनेश्वरी, मानकीबाई, मानबाई, कौशिल्या, रेखाबाई, शांतिबाई, देविका बाई, एवं सर्व श्री राधेश्याम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के श्री तुषार चंद्राकर को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया।
इस योजना के तहत् महिलाएं घर के कामकाज के साथ-साथ कुक्कुट पालन में रूचि दिखान लगी है। जिससे वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही है। पशुधन विकास के अधिकारियों ने बताया कि शासन की बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना के तहत् ग्रामीण महिलाओं को मुर्गी पालन के लिए चूजे प्रदान किए जा रहें हैं। जिससे वे अतिरिक्त लाभ कमा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गौठानों में संचालित स्व-सहायता समूह महिलाओं के अतिरिक्त व्यक्तिगत स्तर पर महिलाओं को कुक्कुट पालन करने और रख-रखाव के संबंध में प्रशिक्षण देकर उन्हें कुक्कुट वितरण किया जा रहा है।
कृषि स्थायी समिति के सदस्य श्रीमती अश्वनी दीवान एवं सरपंच श्री संतोष जांगड़े के हाथो ग्राम सोरम के 13 अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वश्री मुकेश, सीताराम, उदय, डीहू, बोधराम कंवर, राजु, सेतराम, गोवर्धन गोंड़ को एवं अनुसूचित जाति वर्ग के श्री अनंत, एवं श्रीमती कोंदीबाई, श्रीमती परमिन, श्री गणेशराम, श्री संपतलाल सतनामी को इस योजना से लाभान्वित किया गया।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को 28 दिवसीय बिना लिंग भेद के 45 रंगीन चूजे एवं 18 किलोग्राम कुक्कुट आहार प्रदाय किया जाता है। डाॅ. धरमदास झारिया के मार्गदर्शन में डाॅ. कमरजहाॅ खान, राखी पोद्दार, आर.आर.दीवान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं किशोर दीवान पशु परिचारक ने वितरण कार्य संपन्न किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री सिंह ने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वनाधिकार पट्टा आदि पर अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी सतत् माॅनिटरिंग की जाती है।
उन्होंने जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण से छूटे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर टीकाकरण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई जाए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तत, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी एवं डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से योजनाओं में अब तक हुई प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों और उन कठिनाइयों को दूर करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में महासमुन्द शीर्ष पर आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित मनरेगा टीम को बधाई दी। उपस्थित सभी अधिकारियों ने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल और उनके टीम को दोनों हाथों से ताली बजाकर बधाई दी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सिरपुर - राम वन गमन पथ, सड़क के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण और सड़क से लगे गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। ताकि ये पेड़ ऐसा ही फील कराए जैसा भगवान राम के वनवास के वक्त को लेकर यादें लोगों के जहन में है। उन्होंने कहा कि सिरपुर पहले से ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर है।
वृक्षारोपण के जरिए इन्हें और भी हरा-भरा किया जाए। सुगंधित फूलों वाली सुंदर वाटिकाएं भी तैयार की जायें। वृक्षारोपण में बेर, जामुन, पीपल, बरगद, आॅवला, आम, नीम, करंज आदि के पौधें भी शामिल किए जाए। ताकि राम वन गमन पथ के माध्यम से लोगों को जैव विविधता का एहसास भी हो।
उन्होंने राम वन गमन पथ रास्तों पर साईन बोर्ड लगाने एवं लक्ष्मण मंदिर सिरपुर के सामने रायकेरा तालाब में सैलानियों के लिए बोटिंग शुरू करने के लिए भी कहा। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों से बारी-बारी लम्बित प्रकरणों और उनके निराकरण की जानकारी ली।कलेक्टर ने ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने जिलों में गौठान निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। ताकि जल्द से जल्द इन गौठानों में भी गोबर की खरीदी की जा सकें। उन्होंने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनो को विकसित करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोड़ने के लिए विशेष पहल करने की भी बात कही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक मंगलवार 23 फरवरी को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपरान्ह 1ः30 बजे रखी गई है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बैठक में जिले में जल मिशन के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त 43 रेट्रोफिटिंग योजनाआंे के क्रियान्वयन के लिए निविदा आमंत्रण की कार्रवाई पर चर्चा एवं अनुमोदन, रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत 70 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा गया है।