-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए आए लाभार्थियों की पूरी जानकारी रखें
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज देर शाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभाग सामंजस्य बनाकर लाभार्थियों को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही संबंधित विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तर्ज पर स्वास्थ्य केन्द्रांे के पाॅच किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा।
इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। जिससे हम लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिए मैदानी अमलें घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें और सर्वेक्षण कार्य के लिए राजस्व विभाग से मतदाता सूची प्राप्त कर लें।
जिससे चिन्हांकन करने में सुविधा होगी। 45 से 59 आयु वर्ग के सूचीबद्ध रोगियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के लिए संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को एम.बी.बी.एस. डाॅक्टर उपस्थित रहेंगे और उनके स्वास्थ्य जाॅच कर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।
जिन गांवों के लोगों के हितग्राहियों का टीकाकरण कराया जाएगा। वहां पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी अनिवार्य रूप से दें तथा इसका प्रचार-प्रसार करें। जब कोई हितग्राही टीकाकरण कराने के लिए आते है तो उसकी पूरी जानकारी पंजी में संधारित करें।
उन्होंने कहा कि कोरेाना वैक्सीन संेटर में लाभार्थियों को किसी भी तरह का परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में उनकेे लिए पर्याप्त छांव, कुर्सियां, पानी, पंखें, बेड, ट्रायसाईकिल, शौचालय का इंतजाम अवश्य करें। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस हमेशा तैनात रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : विश्व में बहरेपन और श्रवण हानि रोकने कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस (वल्र्ड हियरिंग डे) मनाया जाता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) विश्व श्रवण दिवस की थीम तय करता है।
इस वर्ष की थीम ‘‘हियरिंग केयर फाॅर आॅल’’ (जाॅच, पुनर्वास, संवाद) है। इस अवसर पर जिले में राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् बुधवार 3 मार्च को जिला चिकित्सालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बहरेपन की समस्या के बारें में बताते हुए कहा कि 50 के उम्र आते तक बहुत से लोग बहरेपन की समस्या से ग्रसित हो रहे है। बच्चों और युवाओं का एक बड़ा वर्ग सुनाई कम देने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, जो कि एक भयावह स्थिति है।
राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. के. गजभिये ने बताया कि अधिक शोर से निरंतर मोबाईल एवं हेडफोन से गाना सुनने या बात करने से कान के पर्दे को नुकसान पहुंच रहा है। इससे कान में दर्द, खुजली एवं पानी बहने की की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे कम उम्र में ही बहरेपन की समस्या सामने आ रहे हैं।
शिविर में कोविड-19 से बचाव के गाईड लाईन का पालन करते हुए 51 मरीजों का निःशुल्क जांच उपचार किया एवं दवाई वितरण किया गया। साथ ही 15 मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान एवं निःशुल्क श्रवण यंत्र के लिए चिन्हांकित किया गया। कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. ओमकेश्वरी साहू ने 51 मरीजों की कान की जांच की।
जिसमें कुछ मरीजों को श्रवण जांच के बाद दवाई दी गई। शिविर में आडियोलाॅजिस्ट सुश्री अर्चना एवं आडियोमेट्री अस्टिेंट डोमार सिंह निषाद ने सभी मरीजों का मशीन से बधिरता का परीक्षण किया तथा शिविर में टेकलाल नायक देवकुमार डड़सेना, राम गोपाल खुंटे, सुनील साहू का विषेश सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने अपने कार्यालय सभाकक्ष में पटवारी एवं आर.आई. की बैठक ली। उन्होंने भू-बंटन, वनाधिकार, पट्टा वितरण, भू-राजस्व की वसूली आदि के संबंध में समीक्षा की।श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटवारी अपने हल्का क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सरकारी कार्याें की अलग से रिपोर्ट बनाकर साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर आमजन को उसका फायदा पहुचाएं।
उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने जायज काम के लिए तहसील कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाना पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें मुद्दों और समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें।शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को तत्काल हटानें की कार्यवाही की जाए। सीमांकन, विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, वसूली, प्राकृतिक आपदा में सहायता राशि पर समय-सीमा में कार्यवाही करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो, फ्लैक्स एवं बैनर्स के माध्यम से सरकार की योजनाओं कीदी जा रही जानकारी
महासमुंद : मंगलवार को महासमुंद जिले के बागबहारा विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी, बुधवार को महासमुंद के ग्राम बरोंडाबाजार की हाट में विकास प्रदर्शनी लगाई गई। आज महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत तुसदा के साप्ताहिक हाट में प्रदर्शनी आयोजित की गई।
प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो, फ्लैक्स एवं बैनर्स के माध्यम से सरकार के गत् 2 वर्ष में छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन, नवाचार एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। लोगों को जनमन पत्रिका और प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
वही जिले में हुए और चल रहे कार्यों के फोटो भी लगाए जा रहे है। प्रदर्शनी और वितरण की जा रही पुस्तक और योजनाओं की दी जा रही जानकारी को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें परीक्षार्थियों ने बहुत उपयोगी बताया।
प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की ओर से दर्शकों को सुराजी योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित ई-गवर्नेंस गतिविधियों, पी.डी.एस. सिस्टम के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन आदि की जानकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा लोगों को प्रदर्शनी स्थल पर दी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी द्वारा जिज्ञासा में लोगों द्वारा योजनाओं पर पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर भी दिया जा रहा है।
लोगों को सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को जानने समझने और लाभ उठाने की जिज्ञासा को देखते हुए एक बार फिर जनसम्पर्क विभाग ने पूरे प्रदेश के सभी विकासखंडों में छायाचित्र प्रदर्शनी और लोगों को जनसंपर्क की मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना पर आधारित पुस्तक और पाॅम्पलेट वितरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक दावें पुनर्विचार हेतु आमंत्रित कराएं
पुनर्विचार के पश्चात् 313 वनाधिकार पात्र पाए गए
महासमुन्द : आजीविका के लिए वन भूमि पर आश्रित लोगों को वनाधिकार पट्टा देने का कानूनन अधिकार है। परंतु कुछ प्रावधानों के कारण कुछ वनवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा।अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत् वनवासी अधिनियम 2006 प्रभावी होने के बावजूद जिले के कुछ निरस्त वनाधिकार आवेदक वनाधिकार पट्टे के लिए ग्राम सभा से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगा रहे थे।
उनकी इस पीड़ा को कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पदभार संभालतंे ही समझा। उन्होंने वनाधिकार पत्रों दावों की तुलना में वितरित मान्यता पत्रों की स्थितियों पर गौर किया तो पाया कि कुछ आवेदन में तकनीकी खामियां थी।
जिस पर उन्होंने पहली ही बैठक में वनाधिकार को मान्यता प्राप्त करने के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता पूर्वक कार्य किए जाने पर बल दिया। निरस्त किए गए वनाधिकार की स्थिति पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त निरस्त समुदाय प्रकरणों को पुनर्विचार में लेकर निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सामुदायिक वनाधिकारों को मान्यता प्राप्त कराने हेतु व्यक्तिगत रूचि लेते हुए विभिन्न सामुदायिक प्रायोजनों हेतु ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक दावें आमंत्रित कराएं और पात्रता को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत वनाधिकार, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावों पुनर्विचार पश्चात् पात्र दावों मंे गति आयी। कलेक्टर की इस कार्य के प्रति व्यक्तिगत रूचि रंग लायी। रंगों का त्यौहार होली से पहले शेष वनाधिकार पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जायेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह के सतत् प्रयासों की बदौलत निरस्त वनाधिकार के पुनर्विचार दावों के सकारात्मक परिणाम सामनें आएं। अब तक व्यक्तिगत वनाधिकार के निरस्त कुल 2278, पुनर्विचार किए गए दावों में से 216 दावें पुनर्विचार पश्चात् पात्र पाए गए। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के 17, बागबाहरा के 63, पिथौरा के 32, बसना के 48 और सरायपाली के 56 दावें शामिल है।
इन पात्र दावों में स्वीकृत भूमि का क्षेत्रफल (125.966 हेक्टेयर) है। वहीं सामुदायिक वनाधिकार के पुनर्विचार के कुल 43 दावें जिनमें बागबाहरा से 35 और सरायपाली के 8 है, पूरें दावें पात्र पाए गए। इनका भूमि क्षेत्रफल (4882.35 हेक्टेयर) है। इसी प्रकार वन संसाधन अधिकार के पुनर्विचार हेतु प्राप्त 54 दावों को जाॅच परीक्षण उपरांत सही पाया गया।
इन दावों में महासमुन्द विकासखण्ड से 15, बागबाहरा से 30, पिथौरा से 5, बसना से 2 और सरायपाली से भी 2 दावें प्राप्त हुए थे। इन दावों की स्वीकृत भूमि का क्षेत्रफल 14539.007 है। आदिम जाति विकास अधिकारी ने बताया कि लगभग आधे से ज्यादा वनाधिकार मान्यता पत्र जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में जिला प्रभारी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के माध्यम से हितग्राहियों को सौंपे गए हैं।
मालूम हो कि जिले में इस वर्ष 72 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) पहली बार वनाधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अंतर्गत वनाधिकार पत्र मिलें। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पाॅच ग्रामों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र वितरण की शुरूआत थी।
इस मौकें पर पाॅच लोगों को व्यक्तिगत वनाधिकार सौपें गए थे। इन दोनों का कुल रकबा लगभग 10 हजार हेक्टेयर था। सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मिलने पर ग्राम सभा जंगल, जंगली जानवर तथा जैव विविधता की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा उसका पुनर्जिवित करने के एवं प्रबंधन करने के लिए अधिकृत हो जाती है। ग्राम सभा इस हेतु वनाधिकार नियम 2007 के निमय कंडिकाओं के तहत् ग्राम वन प्रबंधन कार्ययोजना भी बना सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
7500 वर्ग फीट योजना का लाभ लेकर शासन को दिया धन्यवाद
महासमुन्द : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि में कई वर्षो से किए अतिक्रामकों को शासकीय भू-खण्ड का भू स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, विलेख का वितरण किया जा रहा है।
नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि का आबंटन तथा अतिक्रमित 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार शासन द्वारा जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपनी हर बैठक में राजस्व अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट का लाभ दिलानें के लिए कह रहें हैं।
इसी कड़ी में जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के अतिक्रामकों को राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है। जिससे कई लोग अपने जरूरत के अनुसार से मकान, दुकान एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए बना सकते हैं।
अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य शासन की इसयोजना के तहत् नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भू-खण्ड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थान, बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र महासमुन्द निवासी श्री सुरेन्द्र जायसवाल को उनके निवास पर जाकर तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा ने सौंपा।
इस पर श्री जायसवाल एवं उनके परिजनों ने शासन के नए प्रावधानों का लाभ पाकर राज्य शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की यह योजना हम जैसे लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। अब हम इस योजना का लाभ लेकर बेफिक्र हो गए है। अब हमें सुकुन की नींद आती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महिला और बालिकाओं की उत्थान हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं। जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग इस महीनें गरीब परिवार की 135 कन्याओं का विवाह कराने जा रही है।
सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार 6 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि 6 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन बिरकोनी चण्डी मंदिर परिसर में होगा। इस विवाह आयोजन में 75 कन्याओं के हाथ पीलें होंगे।
इसी प्रकार इसी तारीख को बागबाहरा विकासखण्ड के खल्लारी मंदिर कैम्पस 20 कन्याओं का विवाह होगा। 7 मार्च को पिथौरा विकासखण्ड के सांकरा में 40 जोड़ें विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवानें के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है।इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को लड़की की शादी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और उसे किसी अन्य व्यक्ति पर पूर्ण रूप से निर्भर न रहना पड़े।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 25 हजार रूपए का व्यय किया जाएगा।इसमें 19 हजार रूपए की उपहार सामग्री, एक हजार रूपए नगद दिए जायेंगे। बाकि 5 हजार रूपए विवाह के विभिन्न आयोजन में खर्च होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत कार्डधारी परिवारों की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजनांतर्गत लाभ दिया जाता है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25 हजार रूपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ की महंगे स्कूल से लेकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चें हर तरीके से कुछ न कुछ सीखतें हैं। लेकिन कोविड-19 ने उनकी स्थितियां पूरी तरह से बदल दी है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण और फैलनें के कारण डिजीटल संसाधनों तक पहुंच में बड़ी असमानता छत्तीसगढ़ में भी बड़ी चुनौती बन गई।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुहर दुआर शुरू की। महासमुन्द जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह (आई.ए.एस.) जिले के 40 शिक्षा केन्द्रों और कार्यालयों के सभाकक्षों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग स्थापित कर पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है। इस पर व्यय राशि जिला खनिज न्यास मद से दी गयी है। यह कोचिंग विद्यालय संचालन समय के अतिरिक्त समय पर दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 01 मई 2021 तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 03 मई से 24 मई 2021 तक होंगी। दूसरी ओर कोविड-19 महामारी के कारण सभी विद्यालय 11 माह से बंद थे, जिसके कारण आॅफलाइन पढ़ाई बाधित हुई।
पढ़ई तुहर दुआर अंतर्गत इस सत्र में केवल आॅनलाईन के माध्यम से अध्यापन कराया गया। ऑफलाइन क्लासेस के लिये बच्चों को बहुत कम समय पढ़ाने के लिये प्राप्त हो रहा है।इसलिये बच्चों व शिक्षकों की मांग के आधार पर महासमुन्द जिले में परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए जिले में 40 कोचिंग केन्द्र स्थापित कर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा चार हजार बच्चों को दी जा रही है।
यह कोचिंग स्वैच्छिक है। पालकों की अनुमति प्राप्त होने पर ही यह कोचिंग बच्चें प्राप्त कर सकेंगे। कोचिंग में मास्क अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। इसका उद्देश्य है कमजोर बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त हो सके।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के सभाकक्ष में संचालन किए जाने का भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। ताकि बच्चों को समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन मिल सके। भौगोलिक स्थिति के आधार पर अध्यापन कार्य के लिए केन्द्र की संख्या महासमुन्द में 08 केन्द्र, बागबाहरा में 07 केन्द्र, पिथौरा में 11 केन्द्र, बसना में 07 केन्द्र, सरायपाली में 07 केन्द्र इस तरह कुल 40 केन्द्र स्थापित किये गये है। 10वीं की किोचिंग 1 मार्च से 10 अप्रैल 2021 और 12 वीं की कोचिंग 01 मार्च से 30 अप्रैल 2001 तक आयोजित की जायेगी। कोचिंग का समय प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
रोजगार मेला में आए पात्र सैकड़ों युवाओं को दिया जाएगा रोजगार तथा स्व-रोजगार
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर जिले के युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार से विभिन्न गतिविधियों में जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध मंे जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने बताया कि जिले में संकल्प परियोजना अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एवं प्रशासकीय विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को जनपद पंचायत बसना से प्रारम्भ किया गया था।
श्री अशोक साहू ने बताया कि भारत सरकार की ‘‘संकल्प परियोजना‘‘ अंतर्गत जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से लाभान्वित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इनमें बुधवार 03 मार्च को आयोजित जनपद पंचायत महासमुन्द में रोजगार मेले के शिविर में लाइवलीहुड काॅलेज महासमुंद द्वारा 30, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत् 12, दीनबंधु फाऊंडेशन द्वारा 05, प्रथम एजुकेशन द्वारा 05, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा 53, सेफ एजुकेशन द्वारा 21, रूंगटा काॅलेज सन स्किल द्वारा 28, आईसीआईसीआई एकेडमी आॅफ स्किल ट्रेनिंग द्वारा 35 आवेदकों के प्रशिक्षण के लिए प्रकरण तैयार कराए गए।
इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऋण प्रकरण के लिए 15 आवेदन भराए गए। एलआईसी एजेंट के लिए 03, रोजगार कार्यालय द्वारा 33 आवेदकों को रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया।आगामी शिविर 06 मार्च को जनपद पंचायत सरायपाली, 10 मार्च को जनपद पंचायत पिथौरा में एवं 12 मार्च को जनपद पंचायत बागबाहरा में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें अधिक से अधिक से हितग्राही सम्मिलित होकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, श्री सेवन लाल चंद्राकर, श्री राजेन्द्र चंद्राकर, श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव, श्री हेमन्त डड़सेना, श्री कुणाल चंद्राकर, श्री दिग्विजय साहू, श्री धासू राम दीवान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आवेदकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं सचिव डॉ. मालती तिवारी द्वारा वर्ष 2019 से लेकर 2021 में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक महामारी संकट कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष कार्य किया गया हैं।
इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा अन्य तरह की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक तथा सचिव को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगामी समय में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स्तरीय सलाहकार समिति के सलाहकार एवं मार्गदर्शक डाॅ ए. करीम, शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र सुश्री प्रज्ञा पांडेय, श्री अजय कुमार राजा, एनसीसी अधिकारी श्री प्रदीप कनहेर, निदान सेवा समिति श्री सुरेश शुक्ला, श्री दीपक दुबे, श्री जीतेंद्र चंद्राकर, श्री मेघराज साहू, श्री रोहित ढीमर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों ने प्रदर्शनी और वितरण सामग्री को बहुत उपयोगी बताया
महासमुंद : अभी हाल के दिसम्बर के आधे माह बाद की तारीख में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण हुए। दो साल पूरे होने पर राज्य सरकार की जन आधारित योजना, उपलब्धियों, एवं विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी महासमुंद सहित जिले के सभी पाँचो विकासखंड मुख्यालय में आयोजित की गई थी। जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला।
लोगों को सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को जानने समझने और लाभ उठाने की जिज्ञासा को देखते हुए एक बार फिर जनसम्पर्क विभाग ने पूरे प्रदेश के सभी विकासखंडों में छायाचित्र प्रदर्शनी और लोगों को जनसंपर्क की मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना पर आधारित पुस्तक और पाॅम्पलेट वितरण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को महासमुंद जिले के बागबहारा विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी में और आज बुधवार को महासमुंद के ग्राम बरोंडाबाजार के हाट में विकास प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो, फ्लैक्स एवं बैनर्स के माध्यम से सरकार के गत 2 वर्ष में छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन, नवाचार एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।
लोगों को जनमन पत्रिका और प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वही जिले में हुए और चल रहे कार्यों के फोटो भी लगाए जा रहे है। प्रदर्शनी और वितरण की जा रही पुस्तक तथा योजनाओं की दी जा रही जानकारी को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों ने बहुत उपयोगी बताया।
प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की ओर से दर्शकों को सुराजी योजना, गोधन योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित ई-गवर्नेंस गतिविधियों, पी.डी.एस. सिस्टम के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन आदि की जानकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा लोगों को प्रदर्शनी स्थल पर दी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी द्वारा जिज्ञासा में लोगों द्वारा योजनाओं पर पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर भी दिया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी महासमुन्द जिले के कृषकों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री एन.एस. कुशवाहा ने बताया कि जिले को डी.एम.एफ. बाड़ी का लक्ष्य 4000 एवं पोषण बाड़ी का लक्ष्य 1332 प्राप्त हुआ था।
जिसका क्रियान्वयन जिले के सभी विकासखंडों में किया गया है। बाड़ी योजना शासन की एक ऐसी योजना है जिसमें कृषक अपने घर के आस-पास के खाली जगह का समुचित उपयोग कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है। बाड़ी योजना में कृषकों को विभाग द्वारा फलदार पौधें के साथ-साथ सब्जी बीज प्रदाय किया जाता है।
जिससे कृषकों को बाड़ी से प्राप्त ताजी सब्जियों से आवश्यक पोषक तत्व तथा अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यस्था में नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी में ‘‘बाड़ी अभियान‘‘ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित हो रहा है।बाड़ी को वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक ढंग से निर्माण तथा देखरेख करने के लिए संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा जानकारी दिया जा रहा है।
महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम सिंघनपुर के कृषक श्री चिंताराम निषाद द्वारा 0.10 हेक्टेयर रकबे में डी.एम.एफ. बाड़ी कार्यक्रम लिया गया है। इसके लिए उन्हें उद्यान विभाग द्वारा बैंगन, टमाटर, करेला, लौकी एवं भिण्डी का बीज तथा खाद में वर्मी कम्पोस्ट एवं कार्डेन्डाझाईम, ऐजाडिरेक्टिन दवाई निःशुल्क प्रदाय किया गया।
इस बाड़ी से कृषक श्री निषाद को लगभग पाॅच क्विंटल सब्जी प्राप्त हुआ। जिसका उपयोग कृषक स्वयं के परिवार के खाने के लिए तथा शेष बची सब्जियों को स्थानीय बाजार में विक्रय कर लगभग 6000 रूपए की आमदनी प्राप्त किए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बी.पी.एल. हितग्राहियांे को 05 लाख रूपए एवं ए.पी.एल हितग्राहियों को 50 हजार रूपएतक का होगा निःशुल्क उपचारमहासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले मंे ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान का आयोजन 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियांे के लिए लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इसके तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) एवं ग्रामों में शिविर आयोजित कर निः शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।
अभियान के दौरान लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड कागज में प्रिंट कर प्रदान किया जाएगा। इसके उपरांत कुछ दिनों बाद लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) के केन्द्रीय कार्यालय से हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जाएगा।
च्वाइस सेंटर को प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने के बाद सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही जिस च्वाइस सेंटर में अपना पंजीयन कराएं है वहीं से पुनः बायोमेट्रिक आॅथेंटीकेशन उपरांत प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना-2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष पाॅच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है।साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है।
जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को पाॅच लाख रूपए तक एवं शेष सामान्य परिवारों (ए.पी.एल.) को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में जाएं और पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए निःशुल्क टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
166 गौठानों में 01 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ
महासमुन्द: राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में तृतीय चरण में स्वीकृत 166 गौठानों में सोमवार 01 मार्च से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दी गई है।जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार इनमें महासमुन्द के 19, बागबाहरा के 39, पिथौरा के 38, बसना के 47 एवं सरायपाली के 23 में से 15 गौठानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोबर खरीदी का कार्य प्रारम्भ किया गया।
पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजासवैय्या खुर्द के गौठान का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पिथौरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, ग्राम सरपंच श्री कुलेश्वर नायक, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री चिंताराम पटेल, सचिव एवं नोडल अधिकारी, पशुपालक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : सड़क दुर्घटना में घायल श्री संतोष मालेकर ग्राम मचेवा को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुन्द ने शासन के नियमानुसार सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवारजनों तथा घायल को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अंतर्गत यह राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : महासमुन्द जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों में अर्जित की गई भूमियों के हितग्राहियों को अधिकृत भूमि के एवज् में 19 कृषकों को 1,28,92,832 रूपए की मुआवजा राशि का वितरण किया गया।यह राशि विभिन्न विकास कार्यों सेतु निर्माण, आरओबी निर्माण, नहर निर्माण, विभिन्न जलाशयों के अंतर्गत डुबान में प्रभावित भूमि के अर्जन हेतु अधिकृत की गई भूमि के लिए दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन श्रीमती सीमा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभाग सरायपाली के 09 किसानों को 58,04,500 रूपए, अनुविभाग महासमुन्द के 03 किसानों को 44,00,000 रूपए, अनुविभाग पिथौरा के 07 किसानों को 26,88,326 रूपए मुआवजा राशि के रूप में दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
युवा आधुनिक जीवन शैली का हिस्सा बन चुकें ईयर फोन आदि उपकरणों से दूरी बनाएं: कलेक्टर
महासमुन्द : बहरेपन और श्रवण हानि रोकने के लिए दुनियाभर में कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 03 मार्च विश्व श्रवण दिवस (वल्र्ड हियरिंग डे) मनाया जाता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) विश्व श्रवण दिवस की थीम तय करता है।
इस वर्ष की थीम ‘‘हियरिंग केयर फाॅर आॅल’’ (जाॅच, पुनर्वास, संवाद) है। इस अवसर पर जिल में राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कल बुधवार 3 मार्च को जिला चिकित्सालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने भी कहा कि इस दिन युवाओं को भी चाहिए कि वे आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा बन चुकें ईयर फोन और डीजे जैस उपकरणों से दूरी बनाए रखें।जो कानों के लिए नुकसानदेय हैं। उन्होंने डाॅक्टरों से भी कहा कि लोगों को श्रवण संबंधी समस्या के कारण, उनकी रोकथाम और निदान के बारें में बताएं। उन्होंने कहा कि कान बहना, ऊॅची आवाज में संगीत सुनना, बुढ़ापा आदि श्रवण संबंधी समस्याओं के कारण हैं। उन्होंने कहा कि इस बारें में जागरूकता लाकर और श्रवण संबंधी समस्या होने पर इसका जल्द उपचार होने से इस समस्या से बचा जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प में संबंधित कान रोगियों का मशीन से निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा।इसके अलावा रोगियों को निःशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई जायेंगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यकता अनुरूप श्रवण यंत्र भी प्रदान किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ के. गजभिये एवं नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ ओमकेश्वरी साहू सेवाएं देंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोविड टीकाकरण कराने में हम सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
योग्य लोगों का शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हो यह सुनिश्चित करें
महासमुन्द : सोमवार से जिले की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महासमुन्द से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। आज मंगलवार से महासमुन्द सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 60 उम्र से ज्यादा व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों को भी टीकाकरण किया जा रहा है।
इसके लिए जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मुनादी कराया गया है। जिससे योग्य लोग कोरोना वैक्सीन का लाभ उठाएं और जिलेे से कोरोना पूरी तरह खत्म हो।लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करने के लिए आप सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण है। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक लेते हुए अधिकारियों से कही।
उन्होंने वीडियों के जरिए जुड़े अुनविभागीय अधिकारियों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शत् प्रतिशत् कोरोना टीकाकरण कराएं।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से वार्ड-वार्ड जाकर योग्य लोगों को टीकाकरण कराने के बारें में पे्ररित करंे।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह आगामी परीक्षाओं को देखते हुए महासमुन्द में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के लिए इसी तरह की कोचिंग विकासखण्ड मुख्यालयों तथा कलस्टरों में भी की गई है।
इसका व्यय खनिज न्यास निधि से किया जाएगा। इसकी माॅनिटरिंग संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर अनिवार्य रूप से करते रहें। कोविड-19 गाईड लाईन का पूरी तरह पालन हो।कलेक्टर ने शिशुपाल पर्वत पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर साफ-सफाई करने पर सरायपाली के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित पूरी टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को बधाई दी।
बैठक में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अधिकांश ग्राम पंचायतों गौठानों में हो रही है। जिन ग्राम पंचायतों में गोधन खरीदी का कार्य अभी तक अपरिहार्य कारणों से शुरू नहीं हुआ है।वहां शुरू किया जाए। ताकि हितग्राहियों को इसका लाभ मिलें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों से कहा है कि वे गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी करें।
उन्होंने राम वन गमन परिपथ वाले रास्तों और सरकारी स्कूलों में रंगाई-पोताई एवं पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। ताकि आगामी सत्र से पहले स्कूलों में मरम्मत और लिपाई-पोताई हो जाए ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों को पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिलें। उन्होंने कहा कि 12 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी पहले से ही सभी तैयारी साफ-सफाई, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों को जल-जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आॅगनबाड़ी में पेय जल की व्यवस्था करने की बात कही। कलेकटर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों और उस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे टीके
कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी को जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए
महामसुन्द : पूरे देश सहित महासमुंद जिले में भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। कल मंगलवार से जिले के सभी नगरीय निकायों के सरकारी अस्पतालों में प्रातः 9ः00 बजे से निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने नगरपालिका अधिकारी को आज रात और कल सबेरे एवं दिनभर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर के वार्ड क्रमांक एक से दस तक के वार्डों और जिले के नगरीय क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की कराने के लिए एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए। ताकि 60 की उम्र से ज्यादा लोग को निःशुल्क टीकाकरण की जानकारी पहुंचे। इसी प्रकार 45 वर्ष से 59 वर्ष के सूचीबद्ध बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति अपने आईडी के साथ अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित हो। बीमारी से ग्रसित लोगों को सामुदायिक केन्द्र में ही बीमारियों का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल में ही उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उन्हें टीका लगाने में असुविधा नहीं होगी।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को भी कहा कि नगरी निकाय कि आंगनबाड़ी, मितानिन लोग भी अपने इलाकें में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।महासमुन्द सहित सभी नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों में 60 से अधिक उम्र और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के भी सभी लोग टीका कराने पहुंचे उन्हें सूचीबद्ध बीमारियों के ग्रस्त लोगों को मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह पात्र लोगों से अपील की कि कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए पहली और दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। टीका लगवाने पर कोई भी साईड इफेक्ट नहीं है।यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। कोविड शील्ड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
जिले में पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग मुक्त करने के दिए निर्देश
महामसुन्द : जिले में चल रहे राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं पशुओं की पहचान के लिए टैगिंग कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभागार में छ.ग. राज्य पशुधन विकास अभिकरण रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. शंकरलाल उईके द्वारा ली गई।
डाॅ. उईके ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् जिले मंें पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग मुक्त करने हेतु एफ.एम.डी. टीकाकरण कार्यक्रम को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुओं की पहचान के लिए आधार कार्ड की तर्ज पर ईयर टैगिंग की जाए।
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले को 12 अंकों के 3 लाख 28 हजार ईयर टैग अभिकरण द्वारा प्रदाय किया गया है जिसके विरूध्द अब तक 1 लाख 15 हजार टैग की एण्ट्री ईनाफ साफ्टवेयर में की गयी है। इस काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए और ईयर टैगिंग कार्य को 31 मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ उईके ने संस्थावार अधिकारियों को विशेष रूचि लेकर समूह भावना के साथ कार्य करते हुये लक्ष्य पूर्ति करने कहा। समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, किसानांे का आर्थिक विकास करना हमारा उद्ेदश्य है बेहतर परिणाम हम दे सकंे इसके लिए हमें कार्य करना है।
पूरे छत्तीसगढ़ में तुलनात्मक रूप से महासमुंद जिले का प्रदर्शन चिंता जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों का कार्य कार्य में प्रगति लाने के लिए हिदायत दी। बैठक में डाॅ. धरमदास झारिया उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, अभिकरण से डाॅ. पराग बंसोड़ तथा जिले के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं जे.के.ट्रस्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोई बेटा तो कोई पोती संग आया
78 उम्र की बुजुर्ग राजकुमारी ने कोरोना का लगवाया टीका
कलेक्टर श्री सिंह ने जाकर देखी टीकाकरण की प्रक्रिया और व्यवस्था
महासमुंद : महासमुंद में भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोन वैक्सीन की पहली डोज लगायी।
कोविड की पहली डोज के लिए बुजुर्गों की जिला अस्पताल स्थित शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग सेंटर में लाईन देखी गयी। लोग पहली डोज लगाने के लिए उमड़ पड़े।प्रतीक्षा कक्ष में भी लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। अपनी बारी आने पर 78 उम्र की बुजुर्ग राजकुमारी ने कोरोना का लगवाया टीका। वे अपने पोता के साथ आयी थी।
तो वहीं हीरा बाई अपने बेटी के साथ आयी। समाचार लिखे जाने तक आज की 200 लक्ष्य के विरूद्ध 185 लोगों को जिला अस्पताल में कोरोना का मुफ्त में टीका लगाया जा चुका था। इसके साथ ही निजी हाॅस्पिटल में 10 लोगों को टीका लगा।इस प्रकार आज देर शाम तक 195 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। दूरभाष पर डाॅक्टरों ने बताया कि अभी भी लोेग अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सरकारी अस्पताल स्थित शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग सेंटर तथा आरएलसी. मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल पहुँच कर हितग्राहियों का किया जा रहा टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने 78 वर्षीय राजकुमारी और 63 उम्र की हीरा बाई टण्डन के टीकाकरण की प्रक्रिया को देखा।
स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रक्रियाओं के बारे में जाना। कलेक्टर ने वैक्सीन लगने के बाद यहां बनें निगरानी कक्ष में बैठे बुजुर्गों से स्वास्थ्य की जानकारी ली।कलेक्टर ने उनसे कहा कि कुछ समय बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। तो डाक्टर उन्हें घर जाने देंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने वेटिंग रूम में अपनी टीकाकरण बारी का इंतजार कर रहे लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने वेेटिंग रूम और निगरानी कक्ष के साथ अन्य जरूरी जगह पेयजल की व्यवस्था और करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी को शहर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 और वार्ड 4 में कोविड टीकाकरण की मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की 60 की उम्र से ज्यादा उम्र के लोग टीकाकरण कराएं।इसी प्रकार 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के भी सभी लोग टीका कराने पहुंचे उन्हें चिन्हांकित बीमारियों व बीपी शुगर आदि बीमारी का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगरी निकाय, आंगनबाड़ी, मितानिन लोगों को टीकाकरण के बारे में बताएं। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, राजधानी रायपुर से आए उप संचालक स्वास्थ्य, नगर पालिका पार्षद सहित चिकित्सक मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यहाँ दो कक्ष में टीकाकरण किया जा रहा है टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू हुआ है। शाम तक लगभग 185 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। आज लगभग 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
सरकारी अस्पताल में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है वही निजी आर.एल.सी. मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में 250 रुपए में टीकाकरण करने की सुविधा है। इस हाॅस्पिटल में 10 लोगों का टीकाकरण किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
डिफाल्टर हितग्राहियों का फोटो सहित नाम सार्वजनिक करने कीकार्यवाही की जाएगी
महामसुन्द : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद में राष्ट्रीय निगमों द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विभिन्न योजनाओं में अब तक कुल 947 हितग्राहियों को राशि 16,09,79,921 रूपए (सोलह करोड़ नौ लाख उन्यासी हजार नौ सो इक्कीस रूपए) स्व-रोजगार के लिए ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।
विभाग को किस्त की अदायगी में राशि 6,00,80,691 रूपए (छः करोड़ अस्सी हजार छः सौ इन्क्यानबे रूपए) मिले। शेष बकाया राशि 10,08,99,230 रूपए (दस करोड़ आठ लाख निन्यानबे हजार दो सौ तीस रूपए) की किस्त की वसूली शेष है।
अधिकारियों ने बताया कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ऋण हितग्राहियों से सतत् संपर्क कर ऋण वसूली के लिए प्रयास कर रहें हैं। इसके साथ ही संबंधित हितग्राहियों की कार्यालय द्वारा समय-समय पर नोटिस भी जारी किया गया है।
इसके अलावा वकील द्वारा भी नोटिस भेजे गए है। आर.आर.सी के माध्यम से वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है किन्तु लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा ऋण राशि जमा करने में रूचि नहीं लिया जा रहा है।
समाचार के माध्यम से डिफाल्टर हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि ऋण वसूली नोटिस पत्र को अंतिम अवसर मानकर ऋण वसूली जमा करें। अन्यथा वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जैसे समाचार पत्रों में फोटोग्राफ्स सहित नाम प्रकाशन एवं सार्वजनिक स्थानों में डिफाल्टर हितग्राहियों की सूची चस्पा की जावेगी।
साथ ही आर.आर.सी. के माध्यम से जमानतदार के कृषि भूमि बंधक संपत्ति नीलामी कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। ऋण वसूली करने हेतु शासकीय कर्मचारियों द्वारा लिया गया जमानतदारों के वेतन कटौती करने विभाग प्रमुख को अंत्यावसायी विभाग द्वारा पत्र जारी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महिला बोली पहले से बेहतर महसूस कर रही
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् व्हाट्सएप वीडियों काॅलिंग के जरिए एनीमिक पीड़ित महिलाओं से जुड़े। उन्होंने ग्राम पंचायत बिरकोनी की श्रीमती मेनका साहू और ग्राम पंचायत बड़गांव की श्रीमती गौरी निषाद से बात की।
कलेक्टर ने दोनों महिलाओं से उनके गांव के आॅगनबाड़ी केन्द्र गुुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन मिलने की ली जानकारी ली। श्रीमती मेनका साहू और गौरी निषाद ने बताया कि उन्हें माह फरवरी से सप्ताह में तीन दिन गरम भोजन दाल, साग-सब्जी और रोटी दी जा रही है।
इसके साथ ही गांव के कुपोषित बच्चांे को भी भोजन परोसा जा रहा है। कलेक्टर ने जब पूछा कि उनके गांव के कितने बच्चें और महिलाओं को गरम भोजन मिल रहा है। तो उन्होंने बताया कि गांव की लगभग 12-13 महिलाओं को गरम भोजन मिल रहा हैं।
बतादें कि कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि से जिले में माह फरवरी से 06 माह से 03 वर्ष तक के कुपोषित बच्चें और चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को आॅगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में तीन दिन दिए जा रहें गुुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन परोसने के निर्देश दिए थे। यह काम जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मे है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल मौजूद थे।
कलेक्टर ने आगे पूछा कि उन्हें अब कैसा महसूस हो रहा है। श्रीमती निषाद ने बताया कि पहले से वे बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्हें थकान भी कम होती है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद बच्चों में कुपोषण और एनीमिक पीड़ित महिलाओं एनीमिकता दूर करना है। उन्होंने आगे कहा कि वे स्वास्थ्य की भी नियमित जाॅच कराएं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि आज से 60 उम्र से ज्यादा और 45 से 59 उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोरेाना का टीका लगाया जाना शुरू हुआ है।
फिलहाल ये महासमुन्द चिकित्सालय में निःशुल्क और निजी चिकित्सालय आर.एल.सी. मल्टी स्पेसलिस्ट हाॅस्पिटल में शुल्क लेकर लगाया जा रहा है। अपने गांव के पात्र लोगों को इस बारें में बताएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें एवं पत्र-पत्रिकाओं का निःशुल्क वितरण कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इन पाठ्य सामग्रियों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सहित विशेष उपलब्धियों का उल्लेख है। जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अलग-अलग वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए इन पुस्तिकाओं व पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन किया गया है।
कनेकेरा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में दूर दराज से आये लोगो को मासिक पत्रिका ‘जनमन‘, प्रदेश के मेहनत कृषकों के लिए किसान गुटका- ‘हम लाए किसानों को बचाने का कानून‘ एवं ‘किसान गाइड‘, युवा पीढ़ी की समसामयिक उपलब्धियों पर आधारित ‘युवा जोश और हुनर की झंकार‘ एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की ‘संबल‘ नाम की हैण्डबुक का निशुल्क वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
60 से अधिक उम्र वालों का टीकाकारण जिला चिकित्सालय स्थित शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग सेंटर में
महासमुंद : राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में कल सोमवार माह मार्च की पहली तारीख़ (01 मार्च 2021)से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु वरिष्ठ नागरिकों ( 60 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों ) व चिह्नांकित 20 बीमारियों/ स्थितियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के मध्य कोमॉर्बिड व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जा रहा है ।
सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) इम्पेनल निजी अस्पतालों में किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 45 से 59 आयु वर्ग के कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ 1 मार्च को सुबह 9 बजे से किया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 के वरिष्ठ नागरिकों से टीकाकरण की शुरूआत करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि पहले इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले नागरिक शामिल होंगे। टीकाकरण की तैयारी में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटा हुआ है।
इसके लिए जिला चिकित्सालय स्थित शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग सेंटर तथा आरएलसी. मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए वार्ड क्रमांक 01 के हितग्राहियों को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पर्ची का वितरण करेंगे। यह टीकाकरण सुबह 09: बजे से शाम 05:00 बजे तक लगाया जाएगा। जिन लोगो को पर्ची दिया गया है या जिन्होंने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें ही वैक्सिनेशन किया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि टीका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ निम्नलिखित में से कोई एक फोटो, आईडी दस्तावेज लाने होंगे आधार कार्ड,निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है) 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) हेल्थ केयर वर्कर और फं्रटलाइन वर्कर एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र अधिकारिक पहचान पत्र (दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि के साथ)
निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने के लिए उनके पास टीकाकरण प्रक्रिया के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। टीके की शीशी के भंडारण के लिए मूल कोल्ड चेन उपकरण होने चाहिए। टीका लगाने वाले लोगों तथा स्टाफ की अपनी टीम होनी चाहिए। किसी एईएफआई मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा। निजी अस्पतालों में लाभार्थियों को अधिकतम 100 रूपए सेवा शुल्क तथा 150 रूपए वैक्सीन के लिए भुगतान करना होगा।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने आज राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के कोमोरबीडिटी (Co-morbidity) पीड़ितों के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी।