-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
पेड़ों पर पेंटिंग कर दिखाई अपनी कला
मौका था सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं राम वन गमन पथ को सजाने संवारनें का
महासमुन्द : आज बुधवार को कई छुपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आयी। मौका था तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव तैयारियों का। महासमुन्द के कुहरी मोड़ (नेशलन हाईवे-53) से सिरपुर जाने वाली सड़क पर आज सबेरें से ही कुछ अलग खुशनूमा नजारा देखनें को मिला। राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लोगों के द्वारा सिरपुर एवं राम वन गमन पथ पर सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़ो पर हाथों का बेहतरीन हुनर दिखाया। इन सभी ने पेड़ों के तनों पर और सड़क किनारें बेतरतीब पड़े बड़े-बड़े पत्थरों पर बौद्ध के चित्र के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और रीति-रिवाजों के साथ ही देवी-देवताओं के बेहतरीन चित्र उकेरे और अधिकारियों की वाहवाही लुटी। अब यह मार्ग पूरी तरह महोत्सव के लिए सज धजकर तैयार हो गया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बसना के आईटीआई के छात्र पंकज सिदार द्वारा की गई पेंटिंग की खुले दिल से सराहना की इसी के साथ उन्होंने शामिल सभी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई चित्रकारी की तारीफ की। इन सभी ने अपने टीम सदस्यों के साथ पेड़ों के तनों पर रंग-बिरंगे कलर के साथ बौद्ध, भगवान शंकर एवं अन्य तरह की चित्रकारी की। वहीं छात्राएं भी पिछे नहीं रहीं। उन्होंने भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और रीति-रिवाज, वाद्य यंत्रों की खूबसूरत पेंटिंग की और आने-जाने वाले लोगों का मन मोहा। आज यह कार्यक्रम जल्दी सबेरे शुरू होकर शाम तक चला। इस मौकें पर जिले के विभिन्न विभागों जिला पंचायत, स्कूल शिक्षा, खेल एवं कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरें जोश उत्साह के साथ आए।इस मौके पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने भी हाथों में पेंटिंग ब्रश के साथ पेड़ों के तनों पर चित्रकारी की। वहीं पुलिस अधीक्षक भी अपने आप को नहीं रोक पाए उन्होंने भी पेंटिंग की। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर सिरपुर बौद्ध महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने मंच व्यवस्था और डोम का भी अवलोकन किया। फाउंडेशन के अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारियों बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि के बारें में पूछा।
तीन दिवसीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से 14 मार्च तक होगा। 12 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे मुख्य मंच से शुभारम्भ होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज एंड कल्चरल फाॅउंडेशन द्वारा आयोजित है। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संगोष्ठी अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की और आज जल्दी सबेरे सभी को लेकर पुरातत्व नगरी सिरपुर के प्रमुख मार्ग कुहरी से सिरपुर स्थित पाॅच स्थानों पर छपोराडीह पंचायत भवन के पास, अचानकपुर रोड पास नाला के ऊपर, फुसेराडीह माईल्स स्टोन के पास, सिरपुर से ढाई किलोमीटर पहले साइनेज के पास सड़क के दोनों किनारों पर लगे वृक्षों के तनों पर आकर्षक कलर से पेंटिंग विभिन्न संस्थाओं के सहयोग और अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की गई।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों को सैम्पल जाॅच कराने के लिए प्रेरित करें। आरटीपीसीआर के लक्ष्य के अनुरूप सैम्पल जाॅच कराएं। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रतिदिन जो लक्ष्य दिया गया है। उसे अनिवार्य रूप से पूरा करें। इसके अलावा टीकाकरण के लिए जो हितग्राही आते हैं। उसका भी टीकाकरण कराएं। टीकाकरण कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पाॅच किलोमीटर के दायरें में जो ग्राम पंचायतें आते हैं। उन गांवों के पात्र लोगों को टीकाकरण कराने के लिए पे्ररित करें। इसके अलावा दूरस्थ अंचलों के स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पात्र लोगों का टीकाकरण कार्य कराया जाना है।
इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं खासकर बिजली, पानी इत्यादि की सुविधाओं को पहले देख लिया जाए और उन्हंे दूरूस्त किया जाए और वहां टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्रों एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बगैर मास्क पहने हुए लोगों को समझाईश दिया जाए और नहीं समझनें पर चालानी कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव के रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि वे अपने भ्रमण के दौरान कमार जाति के 1 वर्ष से 49 वर्ष के बालिका और महिलाओं के लिए और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन उबला अण्डा घर पहुंचानें की गई शुरूआत के बारें में महिलाओं से प्रतिक्रिया और अण्डा मिलने की जानकारी अवश्य लें।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
स्व-सहायता समूह के द्वारा तैयार उत्पादों का भी सर्टिफिकेशन की योजना बनाएं: कलेक्टर
महासमुन्द: अब सोना बिना हाॅलमार्किंग के बेचना आसान नहीं होगा। हाॅलमार्क सरकारी गारंटी है। हाॅलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आॅफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हाॅलमार्किंग में किसी प्रोडक्ट को तय मापदंडों पर प्रमाणित किया जाता है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरों शाखा कार्यालय रायपुर के श्री बी. गोपीनाथ के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाए जा रहें उत्पादों का भी सर्टिफिकेशन की योजना की बात कही ताकि जिले के सहायता समूह द्वारा बनायी जा रही उत्पादों की गुणवत्ता में विश्वसनीयता आए और उनकी बिक्री बढ़े। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री बी. गोपीनाथ ने बताया कि भारत में बीआईएस वह संस्था है जो गुणवत्ता स्तर की जाॅच करती है। सोनें के सिक्के या गहनें पर हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी है। इससे पता चलता है कि बीआईएस की लाईसंेस वाली लैब में इसकी शुद्धता की जाॅच की गई है। इसके लिए नया नियम लागू होने के बाद सोनें के गहनों को खरीदनें वाले ग्राहकों को ठगना आसान नहीं होगा। प्रत्येक ज्वेलरी पर हाॅलमार्क जरूरी होगा। नए उपभोक्ता कानून आने से 14, 18, और 22 कैरेट सोनें में हाॅलमार्किंग जरूरी होगी। जल्दी ही केन्द्र सरकार हर जिलों में हाॅलमार्किंग सेंटर खोलनें की योजना बना रही है। सरकार ने अब तक देश के 34 जिलों में 921 हाॅलमार्किंग सेंटर खोलें हैं। श्री गोपीनाथ ने बताया कि जो लोग हाॅलमार्क संेटर खोलना चाहते हैं। ज्वेलर्स को बीआईएस रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए ूूूण्उंदंावदसपदमण्पद (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटमानकआॅनलाईनडाॅटइन) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद संबंधित विभाग वेरीफिकेशन का काम करेगा। उसके बाद सेंटर को फ्रेंचाईसी मिल जाएगी।अगले सालों में देश के हर ब्लाॅक में हाॅलमार्क सेंटर खोले जायेंगे। केन्द्रीय सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (उपभोक्ता मामलें जभार्ग) के आदेश 9 अक्टूबर 2020 और संशोधन 15 जनवरी 2021 के अनुसार 01 जून 2021 से स्वर्ण एवं स्वर्ण धातु के आभूषणों एवं वास्तुशिल्प उत्पादो में भारतीय मानक ब्यूरो के हॉलमार्क अनिवार्य है। यह अनिवार्यता 2 ग्राम से कम वजन में लागू एवं निर्यात में लागू नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार किए जाएं और आगामी समय में जिले में भी इस संबंध में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
बीआईएस हॉलमार्किंग योजना, हाॅलमार्क पर अंतर्राष्ट्रीय मानदंडो के साथ सम्मिलित है। इस योजना के अनुसार हॉलमार्किंग योजना के अंतर्गत बीआईएस द्वारा ज्वेलरों को पंजीकरण किया जाता है। बीआईएस प्रमाणित ज्वेलर बीआईएस से मान्यता प्राप्त किसी भी एसेयिंग और हॉलमार्किंग केन्द्रों से अपनी हॉलमार्क लगी ज्वेलरी हॉलमार्क करा सकते है। हॉलमार्किंग बहुमूल्य धातु की वस्तु में बहुमूल्य धातु की अनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और अधिकारिक रिकॉर्डिंग है। इसी तरह से हॉलमार्क बहुमूल्य धातु की वस्तुओं की महीनता या शुद्धता की गारंटी के रूप में कई देशांे में अधिकारिक चिन्ह के रूप में प्रयोग किया जाता है। हॉलमार्किंग योजना का मुख्य उद्देश्य मिलावटी सोने से जनता की रक्षा करना और महीनता का वैध मानकांे को बनाए रखने के लिए निर्माताआंे को बाध्य करना हैैै।
उपभोक्ता बीआईएस से मान्यता प्राप्त किसी भी एसेयिंग और हॉलमार्क केन्द्र से अपने ज्वेलरी, नमूने की जांच करा सकता है। एसेयिंग और हॉलमार्क केन्द्र शुल्क के आधार पर प्राथमिकता पैर सामान्य उपभोक्ता के मुहरांकित आभूषण, नमूने का परीक्षण करते है। एसेयिंग और हॉलमार्क केन्द्र को वस्तु पर यथा उचित पहचान देते हुए ऐसे रिपोर्ट जारी करना अपेक्षित है।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सोमवार 15 मार्च को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सुबह 11ः00 बजे शुरू होगी। बैठक में 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार सामान्य सभा की बैठक दोपहर 02ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के ग्राम झालखम्हरिया निवासी श्री महेन्द्र जगत, ग्राम सागरपाली के श्री ओमप्रकाश चैहान एवं ग्राम बेलटिकरी निवासी श्री गिरधारी चिन्द्रा के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी की है। इसी तरह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने ग्राम खमरिया निवासी श्री भागवत सोनी के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं। इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुंद : राज्य सरकार की जन आधारित योजना, उपलब्धियों, एवं विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी महासमुंद सहित जिले बागबाहरा विकासखंड मुख्यालय में आज बुधवार जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी सूचना शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी जनपद पंचायत कार्यालय के परिसर में लगाई थी। इस मौके पर प्रदर्शनी देखने आए लोगों को निःशुल्क जनमन पत्रिका एवं अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। लोगों को सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को जानने समझने और लाभ उठाने की जिज्ञासा देखी गयी। दो मार्च से ग्राम खल्लारी से प्रदर्शनी का सिलसिला शुरू हुआ। यह इस माह की छठवीं प्रदर्शनी हैं। इसी कड़ी में चार प्रदर्शनी और आयोजित की जायेंगी। यह चारों प्रदर्शनियां आगामी दिनों में पिथौरा और सरायपाली विकासखण्डों में लगायी जायेंगी।
प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की ओर से दर्शकों को सुराजी योजना, गोधन योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित ई-गवर्नेंस गतिविधियों, पी.डी.एस. सिस्टम के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन आदि की जानकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को प्रदर्शनी स्थल पर दी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी द्वारा जिज्ञासा में लोगों द्वारा योजनाओं पर पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर भी दिया जा रहा है।
-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 16वीं कड़ी का प्रसारण 14 मार्च रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार प्रदेश की नारी शक्ति से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11ः00 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय, छात्रावास, आश्रम, उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य संस्थानों में रनिंग वाटर की व्यवस्था 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से करें।
इसके लिए संबंधित विभागों के समन्वय से संस्थाओं का सर्वेक्षण करें। इस कार्य के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत के माध्यम से 15 वंे वित्त की राशि का उपयोग करें।कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों तथा उत्तरदायित्व से ग्रामीणों एवं नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार जल जीवन रथ के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में कराएं तथा इसका शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं।
कलेक्टर ने ग्रीष्म काल को ध्यान में रखते हुए कहा कि किसी भी नागरिकों को पेयजल एवं निस्तार के लिए असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक गांव का सर्वे कर लंे। जिन गांवों के हैण्डपंप का स्त्रोत बहुत कम हो रहें हैं वहां राइजिंग पाइप लगाएं ताकि पेयजल की समस्या ना हो।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त 70 योजनाओं तथा पूर्व से स्वीकृत 25 नग सोलर आधारित योजनाओं का प्रारूप निविदा आमंत्रण सूचना का अनुमोदन तथा जिले की एक समूह जल प्रदाय योजना चरौदा के तहत 33 ग्राम हेडवक्र्स के लिए सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने एवं 216 रेट्रोफिटिंग, 863 सिंगल विलेज कुल 1079 ग्रामों का सर्वे तथा डी.पी.आर. तैयार करने, 52 नवीन रेट्रोफिटिंग योजनाओं के माध्यम से जिले के 13 हजार 699 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
सड़क किनारें लगे पेड़ों के तनों पर दिखेगी छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक कल से शुरू होगा चित्रकारी का काम
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं संगोष्ठी की सभी जरूरी तैयारियां बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से 14 मार्च तक आयोजित होगा।
इसमें देश के अलग-अलग जगहों से बुद्ध जीवियों और स्कूल छात्रों के अलावा बौद्ध भिक्षुक आयेंगे। सिरपुर महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज एवं कल्चरल फाॅउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।
डाॅ. मित्तल ने कहा कि सिरपुर वाले रास्ते पर और खुबसूरती बढ़ाने एवं संस्कृति की झलक दिखलानें के लिए चिन्हांकित पाॅच जगहों कुहरी, छपोराडीह, अचानकपुर रोड, फुसेराडीह और सिरपुर से पहले तक सड़क के दोनों किनारें लगे पेड़ों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा को दर्शाती हुई चित्रकारी (पेंटिंग) की जाएगी।
यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छा़त्राओं और नेहरू युवा केन्द्र के लोगों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए कल बुधवार को सबेरे-सबेरे जनपद पंचायत से बस द्वारा ले जाया जाएगा। डाॅ. मित्तल ने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनका पालन गम्भीरता से करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
अब तक जिले में 49 उभयलिंगी व्यक्तियों को पहचान-पत्र जारी
थर्ड जेंडर को पात्रतानुसार विभागीय योजनाओं से जोड़ें: कलेक्टर
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग द्वारा आज जिला कार्यालय के सभागार में उभयलिंगी (थर्ड जेंडर) व्यक्तियों के लिए जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि थर्ड जेंडर के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें पात्रतानुसार विभागीय योजनाओं से जोड़ें इसके लिए समन्वय समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा।
उन्होंने उभयलिंगी व्यक्तियों को उनके रूचि के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था भी प्रदान करने की बात कही तथा तृतीय लिंग व्यक्तियों के कानूनी अधिकार के संबंध में प्रचार सामग्री प्रिंट कराकर ग्राम पंचायतों, नगर पालिका सहित अन्य कार्यालयों में चस्पा करने को कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने कहा कि उभयलिंगी व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।
कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री विजय सिन्हा ने बताया कि जिले में 90 उभयलिंगी व्यक्ति है। इनमें से 49 व्यक्तियों को पहचान-पत्र जारी किया गया है तथा शीघ्र ही 09 व्यक्तियों के लिए पहचान-पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री विजय सिन्हा, परिविक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता तिर्की, उभयलिंगी व्यक्ति विद्या, शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यशाला मंे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सलाहकार समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सुश्री रविना बरिहा ने पावर र्पाॅइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से थर्ड जेंडरों को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी नए कानून उभयलिंगी व्यक्ति अधिकर संरक्षण अधिनियम-2019 पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में तृतीय लिंग की परिभाषा तथा भारत सरकार एवं छत्तीसगढ शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल, सार्वजनिक परिवहन, जनजीवन में भागीदारी, खेल-कूद, मनोरंजन तथा पब्लिक अथवा प्राईवेट कार्यालयों में कार्य करने का अवसर सहित भेदभाव को रोकने के लिए भी सुरक्षा नियमों का पर चर्चा की गई। श्री शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय लिंग समुदाय के उत्थान उनकी पहचान तथा रायपुर में संचालित तृतीय लिंग पुनर्वास केन्द्र के विषय में जानकारी दी गई। नए कानून के बारें में बताया। पात्रतानुसार 13 थर्ड जेंडरों को आरक्षक की नियुक्ति दी जाने की भी जानकारी से अवगत कराया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमीनी हकीकत और योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की प्रतिक्रिया जानने के लिए प्रति सप्ताह मोबाईल वीडियों काॅलिंग के जरिए बातचीत करते हैं।आज भी कलेक्टर श्री सिंह ने अपने कक्ष से मोबाईल वीडियों काॅलिंग से महासमुन्द और बागबाहरा विकासखण्ड के 05 वनाधिकार मान्यता धारक हितग्राहियों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वनाधिकार लाभान्वित हितग्राही महासमुन्द के ग्राम पतईमाता के गणेश राम सहिस और जानूराम धु्रव एवं बागबाहरा के ग्राम चोरभट्ठी के सर्व श्री संतराम ठाकुर, तुकाराम ध्रुव और जागेश्वर ठाकुर से बात कर मिले वनाधिकार पत्र के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानी और पूछा कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है और वे भूमि पर क्या कर रहें है।
श्री गणेश से पूछा कि वे कितने वर्ष से काबिज है। इस पर उन्होंने बताया कि वे दादा-परदादा के समय से तीन-चार पीढ़ी से यहां काबिज हैं। उन्हें 3.18 हेक्टेयर का वनाधिकार का प्रमाण-पत्र मिला है।इस वर्ष वे सिंचाई की सुविधा के अभाव में वे 85 क्विंटल धान उत्पादन किए थे तथा वे वनाधिकार प्रमाण-पत्र के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री किए है। वहीं जानूराम ध्रुव ने भी बताया कि उन्हे 1.12 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार प्रमाण-पत्र मिला है। जिससे वे खरीफ सीजन में धान उत्पादन किए है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह को बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम चोरभट्ठी के श्री संतराम ठाकुर और श्री तुकाराम ध्रुव और श्री जागेश्वर ठाकुर ने उन्हें मिली वनाधिकार पत्र मिलने की जानकारी देते हुए खुश होकर बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि जिले के कलेक्टर उनसे बात कर रहा है।
इन सभी तीनों को वनाधिकार में 7.81 हेक्टेयर मिली भूमि पर क्रमशः 110 क्विंटल, 79 क्विंटल और 73 क्विंटल धान पैदा की। जिसमें संतराम को 2,70,000, तुकाराम 1,48,692 और जागेश्वर ठाकुर ने 1,35,534 रूपए की धान बेची।
कलेक्टर ने कहा कि ये अच्छी बात है कि वे वनाधिकार में मिलें भूमि का बेहतर उपयोग कर अपने और अपने आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहें हैं। उन्होंने उनके पारिवारिक के बारें में भी जानकारी ली। सभी ने राज्य सरकार की वनाधिकार देने की योजना का दिल से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।उन्होंने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले के गौठानों में की जा रही गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम तीन दिन प्रत्येक गौठान में गोबर खरीदी का कार्य अनिवार्य रूप से कराएं।
गौठान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट के शत्-प्रतिशत् बिक्री कराने में गति लाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि गौठान ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीणों और पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी है। इसलिए वित्तीय प्रबंधन और वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से लेकर बिक्री तक का निर्धारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार हुई वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री जिले के संबंधित शासकीय, अर्द्धशासकीय, संस्थानों जिन्हें खाद की आवश्यकता होती है, उन्हें अनिवार्य रूप से कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिले के किसानों को विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय कराने के लिए प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निजी भवन में संचालित उचित मूल्य की दुकानों को शीघ्र ही संबंधित क्षेत्र के शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए रिक्त शासकीय भवनों का चिन्हांकन शीघ्र करने को कहा है ताकि आगामी माह से जिले के सभी दुकानें शासकीय भवनांे पर संचालित किया जा सके।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों मंे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शासकीय भवनों का चिन्हांकन कर स्थानांतरित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 47 उचित मूल्य की दुकान किराए के भवन पर संचालित है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 21 तथा शहरी क्षेत्र में 26 दुकानें शामिल है। जिले में 06 नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बसना विकासखण्ड के नए ग्राम पंचायत चिर्राचुंवा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटित किया गया है तथा शेष 05 नए ग्राम पंचायतों मंे शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए भवन आबंटित की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को ट्रेविस और चाॅप कटर की सप्लाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के जिन गौठानों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे गौठानों में सब्जी का उत्पादन करें। सिरपुर स्थित रायकेरा तालाब में नौका विहार के लिए बोट शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक, जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री एन.एस. कुशवाह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
निर्भिक होकर टीका लगवाएं, कोविड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार: कलेक्टर
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज शाम जिला अस्पताल के टीकाकरण सेंटर में कोविड-19, वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। कलेक्टर श्री सिंह ने इससे पहले 08 फरवरी को पहला डोज लगवाया था।इस तरह आज 28 दिन पूर्ण होने पर कोविड वैक्सीन सेंटर पहुंचकर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को उन्होंने टीकाकरण केन्द्र में सेवाएं दे रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।
कोविड से बचाव के लिए यह टीका वरदान है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि पात्र हितग्राही अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केन्द्र में आकर टीका लगवा सकते हैं। कोविड से सुरक्षा के लिए यह टीका वरदान है। सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष सूचीबद्ध बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाना जरूरी है। दूसरा डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है।
जिससे कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकें। कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र में प्रोटोकाल का पालन करते हुए टीका लगवाया। गेट पर दोनों हाथों को सेनेटाइज कर केन्द्र में प्रवेश किया। इसके बाद टीकाकरण पोर्टल पर एंट्री करवाने के उपरांत टीका लगवाया। टीका लगने के बाद वे वेटिंग कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में आधा घंटा रूके।
इस दौरान टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। टीकाकरण केन्द्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, सीएमएचओ डॉ एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेकटर सुश्री पूजा बंसल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविन्द गुप्ता सहित टीकाकरण के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कमार जाति के बच्चों और महिलाओं को आहार में मिलेगा उबला अण्डा
स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अण्डा देने की हुई शुरूआत
व्यय का भुगतान जिला खनिज न्यास निधि
महासमुंद : मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत महासमुंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति में से एक कमार जाति के चिन्हित बालक, बालिका और महिलाओं के लिए सप्ताह में तीन दिन उबला अण्डा उनके घर में पहुँचाने की शुरूआत 06 मार्च से हो गई है।
संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी से अण्डा शामिल होगा आहार में कुपोषण दूर होगा परिवार में नारे के साथ उबला अण्डा देने का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती पुष्पा गिरी की उपस्थित थी।
जिले के कमार जनजाति के 3 से 6 वर्ष के चिह्नांकित बच्चों और 01 से 49 उम्र की चिह्नांकित बालिका एवं महिलाओं को उबला अण्डा सप्ताह में तीन दिन आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घर पहुँचाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने व्यय राशि की व्यवस्था जिला खनिज न्यास निधि से की है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के साथ ही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे पहले महासमुन्द जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में बीते फरवरी की पहली तारीख से चिह्नांकित 8,500 से ज्यादा कुपोषित बच्चों और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित 10,700 से ज्यादा एनीमिक पीड़ित बालिका एवं महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर ने इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कमार जाति के बच्चें, बालिकाओं और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आहार में सप्ताह में तीन दिन अण्डा घर पहुँचाने की पहल की है ।लोगों की मंशानुरूप कमार जाति के बच्चों, महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अण्डा देने की शुरूआत की। इस मामले में जनभावनाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। किसी बच्चंे या बालिका एवं महिलाओं को जबरन अण्डा खाने के लिए नहीं दिया जाएगा। यदि कोई पालक चाहता है कि उसके बच्चंे या बालिका एवं महिलाओं को अण्डा नहीं दिया जाए तो उनकी इच्छा का सम्मान किया जाएगा।
पिछड़ी जनजाति कमार के 3 से 6 वर्ष के चिह्नांकित 105 बच्चों और 01 से 49 उम्र की 1507 बालिका, महिलाओं को उबला अण्डा उनके घर पहुँचाने का शुभारम्भ अवसर पर विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सप्ताह में तीन दिन अण्डा खिलाया जाना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार का कुपोषण दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इन जाति के बच्चों और महिलाओं में स्वास्थ्य की दृष्टि से कलेक्टर की यह पहल अच्छी है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में काफी सुधार होगा। अण्डा सप्ताह में तीन दिया जाएगा। इसके अलावा इनके स्वास्थ्य की नियमित निःशुल्क जाँच एवं परीक्षण और दवाइयाँ भी दिए जाने के निर्देश दिए गए है।
वहीं पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सोनासिल्ली के कमारडेरा में सरपंच श्री चोपलाल चैधरी, भिथीडीह में सरपंच श्रीमती सुनीता डड़सेना, उपसरपंच श्री अनिल चैधरी एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों कमार बच्चों एवं बालिकाओं तथा महिलाओं को उबला अण्डा खिलाकर योजना का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा को पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।
बतादें कि इस जनजाति को भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् महासमुन्द जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों में 01 फरवरी से कुपोषित बच्चें और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत की गई है।
इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराई गई है। जिले के तीन विकासखण्ड इनमें महासमुन्द के 42 गांव, बागबाहरा के 32 गांव एवं पिथौरा के 02 गांव में कमार जाति के परिवार निवासरत् है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : शुक्रवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपने पिथौरा और बसना भ्रमण के पहले वन विज्ञान केन्द्र मुढ़ीपार में आधुनिक तकनीक से आॅयस्टर एवं पैरा मशरूम के बीज के उत्पादन विधियों का जायजा लिया। इस केन्द्र में मशरूम बीज के साथ-साथ मशरूम का उत्पादन भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल भी साथ थे। कलेक्टर ने मशरूम बीज उत्पादन हेतु स्थापित आधुनिक लैब का भी अवलोकन किया। लैब टेक्निशियन ने उन्हें मशरूम स्पाॅन लैब की कार्य पद्धति और प्रक्रिया को बताया।
वन विज्ञान केन्द्र प्रभारी ने बताया कि यह केन्द्र किसानों से आॅयस्टर मशरूम की खरीदी एक तय दर पर करती है तथा मशरूम उत्पादक यहां अपने द्वारा उत्पादित मशरूम को आसानी से बेच सकता है। इस प्रकार आॅयस्टर मशरूम उत्पादकों की मार्केटिंग की समस्या हल हो जाती है।
यह केन्द्र इस क्षेत्र में बेरोजगारों को स्व-व्यवसाय से उन्नति करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मशरूम खेती की ईच्छा रखने वाले किसानों को पहले इस केन्द्र से ट्रेनिंग अवश्य ही दिलानी चाहिए और उनका पंजीकरण भी किया जाना चाहिए।क्योंकि मशरूम की मांग स्थानीय बाजार के अलावा छोटे होटलों से बड़े होटलों तक है। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद का भी अवलोकन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कन्या का विवाह एक पवित्र संयोग मन माना जाता है। आज महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम बिरकोनी के माॅ चण्डी मंदिर प्रांगण में 75 और बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खल्लारी के मंदिर कैम्पस में 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
इस अवसर पर बिरकोनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि विवाह जीवन एक पवित्र बंधन है, पति-पत्नी का संबंध दुनिया का सबसे विश्वसनीय संबंध होता है।
सुख-दुःख में एक-दूसरे का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभातें हैं। चाहे यह सामाजिक दायित्व का मामला हो या पारिवारिक मसला। वो हर परिस्थिति में खरे उतरतें हैं।वहीं संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम खल्लारी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में वर-वधु को अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने के लिए अपने शुभकामनाएं दी और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि शादी सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। उन्होेंने कहा कि समाज में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
चाहे वह सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो हम सबको मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है। राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनायी हैं। जिनमें से एक मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना है। जिनका फायदा राज्य के हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है।
इस अवसर पर बिरकोनी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ऊषा पटेल, अध्यक्ष नगरपालिका श्री प्रकाश चंद्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, सरपंच बिरकोनी ताम्रध्वज निषाद, डाॅ रश्मि चंद्राकर ने भी अपनी ओर से वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारीगण गणमान्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
इस प्रशिक्षण के बाद महिलाओं की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
महासमुन्द : जिले में टसर रेशम विकास में नई गति देने के लिए 41 ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं को टसर कोसा धागाकरण का बुनियाद रीलिंग एवं विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन का दस दिवसीय प्रशिक्षण रेशम विभाग द्वारा दिया गया।
शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन कलेक्टर श्री डोमन सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ग्राम लाहंगर प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने महिलाओं को सामग्री रखने हेतु बैग सौंपे। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से प्रशिक्षण के तौर तरीकें और बारीकियां पूछे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जीविकोपार्जन संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं। आप भी और आप जैसी अन्य ग्रामीण महिलाएं आगे आकर इन प्रशिक्षणों का लाभ उठाएं और अपनी आय में अतिरिक्त वृद्धि करें।
कलेक्टर से महिलाओं ने बताचीत करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी आय में वृद्धि सकेंगी। उन्होंने कहा कि वे घर पर धागाकरण का कार्य उनकी अतिरिक्त आय भी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण महिलाओं को अलग-अलग व्यवसाय में स्वावलंबी बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनानें के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहें हैं। उनका भी लाभ उठाएं।
यह प्रशिक्षण 25 फरवरी से शुरू हुआ था। प्रशिक्षण महिलाओं में महामसुन्द विकासखण्ड के ग्राम लहंगर की 25 और बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम भालूचुंवा के 16 आदिवासी महिलाएं शामिल हुई। उप संचालक रेशम डाॅ. राकेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बताएं।
इन महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद बुनियादी मिलिंग मशीन एवं स्पिनिंग मशीन शत्-प्रतिशत् अनुदान पर प्रदाय की जाएगी। जिस पर धागाकरण का कार्य कर महिला अपनी आमदनी कर आत्मनिर्भर बनेगी। केन्द्र प्रभारी रेशम श्री आर.एस. राठौरा द्वारा महिलाओं को तकनीकी जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी रेशम श्री एस.के. टिकरिहा ने विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन के बारें में प्रशिक्षण दिया। श्री प्रदीप नामदेव ने भी प्रशिक्षण संबंधी बारीकियां बतायी गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
युवाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार से जोड़ने का किया जाएगा प्रयास
महासमुन्द : जिले के के युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार तथा स्व-रोजगार से विभिन्न गतिविधियों में जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामोद्योग विभाग तथा जिला अन्त्यावसायी निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनांतर्गत हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर ऋण वितरण करने की कार्रवाई की जा रही है।
10 मार्च को जनपद पंचायत पिथौरा एवं 12 मार्च को जनपद पंचायत बागबाहरा में रोजगार मेलें का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रोजगार मेलें में आने वालें सभी नागरिकों को कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कृषि विभाग के आत्मा योजना अंतर्गत महासमुन्द विकासखण्ड के गौठान ग्राम गुड़रूडीह में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया।महासमुन्द के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी।
इसके अलावा गोधन न्याय योजना के संबंध में, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती एवं रबी फसलों में लगने वाले कीट व्याधि प्रबंधन आदि के बारें में बताया।तकनीकी सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद के कृषि वैज्ञानिक श्री एच.एस. तोमर एवं डॉ गुप्ता द्वारा मूंगफली पैदावार के बारें में टीप दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए रविवार 7 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चयन परीक्षा आयोजित की गई है।आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि पात्र परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दें।विद्यार्थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड प्रभारी, आदिवासी विकास महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
जिन विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं वे परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दिवस को प्राप्त कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक-एक पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड परिचय पत्र एवं साथ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना परिचय पत्र एवं मास्क के परीक्षा हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू कल रविवार 7 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रोटोकाॅल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार श्री साहू दोपहर 02ः00 बजे बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कसहीबाहरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे शाम 5ः00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने आगामी 12-14 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 के प्रस्तावित आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. के पालन के साथ आयोजन की अनुमति दी है।कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन के लिए 9 बिन्दुओं के दिशा-निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से कल देर शाम जारी कर दी गई है ।
बौद्ध महोत्सव में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग, मॉस्क लगाना एवं समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी।
थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोजन के दौरान अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसका ध्यान समिति को रखना होगा।कार्यक्रम के दौरान अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्यतः किया जाना होगा। आयोजन स्थल में आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग आयोजक करायेंगे।
65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं बीमार व्यक्ति को घर पर ही रहने की सलाह दें। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश दिनांक 04 जून, 2020 के अंतर्गत जारी एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा।
उपरोक्त दिये गये किसी शर्तों का उल्लंघन अथवा किसी प्रकार के अव्यवस्था होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
सुव्यवस्थित व्यवस्था, साफ-सफाई को देखकर बोलें जैसा सोचा वैसा पाया
यहां आकर मिला बहुत सुकून
महासमुन्द : शुक्रवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह एकाएक गुलाबी गांव से पहचान बनानें वाले ग्राम नानकसागर पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने शुभ हुल्लिली ध्वनि (मुख से निकाली जाने वाली आवाज) कलेक्टर का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल भी साथ थे। मालूम हो कि स्वच्छ पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट एवं सुन्दर गांव की श्रेणी में नानकसागर ग्राम को शामिल किया गया है।गांव के श्री सुवर्धन प्रधान ने गुलाबी ग्राम के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर गांव की सरपंच श्रीमती रेणुका गुढ़निधि बंधु सहित गांववासी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गांव की इस सुव्यवस्थित व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी निकासी की बेहतर योजना और सभी कच्चें-पक्कें मकानों की एक ही रंग (गुलाबी) से पोताई और गांव के पक्की सड़क के दोनों ओर अशोक के पेड़, घरों के सामनें फुलवारी, गमलें देखकर उन्होंने कहा कि जैसा सोचा वैसा पाया।
वास्तव में जैसा गांव के बारें मंे सपनें में सोचतें हैं। वैसा ही सच लगा। उन्होंने गांववासियों से चर्चा करते हुए कहा कि हम सब बचपन से पढ़ते, सुनते आ रहे है कि भारत की आत्मा गांव में निवास करती है। तब शायद गांव की तस्वीर ऐसे ही होगी। यहां आकर उन्हें बहुत सुकून मिला है। देश में आज भी अनेक गांव अच्छे-खासे स्वच्छ है।
‘‘मौलिनौंग’’ नामक एक छोटे से गांव को जो अरूणाचल प्रदेश के शिलांग से काफी दूरी पर पहाड़ियों के मध्य बसा हुआ एशिया का सबसे स्वच्छ गांव बताया जाता है। लेकिन नानकसागर ग्राम भी बेहद खुबसूरत है।उन्होंने कहा कि उनकी पाॅचवीं कलेक्टरी में इतना सुंदर, इतना साफ-सुथरा गांव आज तक नहीं देखा। यहां के आदिवासी लोग भी मिलनसार और अच्छे है।
एक दूसरें की बात भी अच्छे से मानते हैं। गांव के एक भी लोगों का कोई केस कोर्ट कचहरी, थानें में नहीं होने पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि गांव हर प्रकरण और समस्याओं को आपस मेें ही निराकरण कर लिया जाता है। यह औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
कलेक्टर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चें और चिन्हांकित एनीमिक पीड़ित बालिका और महिलाओं को (15 से 49 वर्ष) तक को आॅगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत माह फरवरी से की गई है।
आपके आॅगनबाड़ी केन्द्रों में भी यह व्यवस्था है। इस गांव का कोई बच्चा कुपोषित और महिला एनीमिक न रहें। यह ध्यान भी रखें। उन्होंने गौठान में एक शेड निर्माण के साथ एक-दो कमरें और बनाने के निर्देश दिए।गांव के दोनों आॅगनबाड़ी केन्द्रों की साज-सज्जा करने को कहा। उन्होंने पेयजल की बात पर कहा कि जल जीवन मिशन के तहत् हर घर में कनेक्शन देने की योजना है। उसके तहत् इसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने गांव में एक भी मुक्तिधाम स्वीकृत किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा जिले के वन ग्राम से, राजस्व ग्राम में परिवर्तित ग्राम बिजराडीह, प0ह0नं० 51 एवं ग्राम चोरभट्ठी, प0ह0न0 21 राजस्व निरीक्षक मण्डल खम्हरिया, तहसील बागबाहरा, जिला महासमुन्द का राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया था।
राजस्व सर्वेक्षण उपरांत ग्राम बिजराडीह एवं चोरभट्ठी का नक्शा एवं खसरा का मदवार एवं व्यक्तिवार प्रकाशन ग्राम में किया जा रहा है। इस पर किसी व्यक्ति या संस्था, विभाग को उपरोक्त सर्वेक्षण में भूमि हस्तांतरण, आबंटन किए जाने के संबंध में आपत्ति हो तो वह 23 मार्च 2021 तक अपना दावा-आपत्ति जिला कार्यालय महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 08 (भू-अभिलेख शाखा) प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख के समक्ष निर्धारित तिथि तक स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में उपार्जित चावल के विक्रय के लिए 10 मार्च तक प्रतिष्ठित चावल उत्पादन, निर्यात, टेªडर्स से अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित किये गए है।
छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड महासमुन्द के जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले में 40.00 हजार मेट्रिक टन चावल विक्रय किया जाना है।इसके लिए चावल व्यापार से संबंधित व्यापारियों द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निविदा आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आॅनलाईन निविदा आवेदन हेतु ीजजचरूध्ध्मचतवबण्बहेजंजमण्हवअण्पद से अपना टेंडर डाल सकते है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।