-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आज मेसर्स बी.के. इंफा प्राइवेट लिमिटेड तुमगांव का श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र एवं सहायक संचालक श्री मनीष कुंजाम औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्री आर.के. ध्रुव जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। परिवहन विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान कारखाने में विगत एक माह में माल आवक-जावक के परिवहन संबंधित जानकारी तथा वाहन की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार खनिज विभाग की तरफ से पावर प्लांट में उपयोग होने वाली कोयला जो कि प्लांट के परिसर में डंप था के संबंध में वैध दस्तावेज 01 महीने का कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। श्रम विभाग की ओर से जांच में कर्मचारियों की रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया और सूचना बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया। प्रबंधन को त्रुटियों को पूर्ति करने हेतु 01 सप्ताह का समय दिया गया।
इसी प्रकार मेसर्स पीकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमि. ग्राम बेलटुकरी में टीम द्वारा निर्माणाधीन प्लांट का सामूहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खनिज विभाग की तरफ से पावर प्लांट में उपयोग होने वाली गौण खनिज जो की प्लांट के परिसर में डंप था के संबंध में वैद्य दस्तावेज 01 महीने का कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। परिवहन विभाग की ओर से निरीक्षण के दौरान कारखाने में विगत एक माह में माल आवक जावक के परिवहन संबंधित जानकारी तथा वाहन की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रम विभाग की ओर से जांच के दौरान 05 ठेकेदार कार्यरत पाए गए, जिनमें से 03 ठेकेदारों द्वारा अनुज्ञप्ति नहीं लेना पाया गया। रिकॉर्ड प्रस्तुत किया जाना नहीं पाया एवं सूचना बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया। जिसके लिए प्रबंधन एवं ठेकेदारों को 07 दिवस के भीतर त्रुटियों की पूर्ति हेतु नोटिस जारी किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं रिटर्निंग ऑफिसर बागबाहरा के निर्देश पर नगर के वार्ड क्रमांक 10, 11, और 12 में ईवीएम मशीन का प्रचार-प्रसार किया गया। इस जागरूक वोटर्स (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को नई ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई गई। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र निराला, मनीष अवसरिया एवं गजानंद दीवान बूथ लेवल ऑफिसर के साथ मिलकर मतदाताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम में ईवीएम मशीन के उपयोग, मतदान प्रक्रिया एवं मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को यह भी बताया गया कि अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दो वोट डालने होते हैं और मतदान के दौरान पहली बटन दबाने पर छोटी बीप तथा दूसरी बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज आएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय मतदाता उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और नई ईवीएम मशीन की प्रक्रिया को समझने में रुचि दिखा रहे हैं। इस अवसर पर मतदाताओं से अपील की गई कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और बागबाहरा नगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग दें। “मेरे शहर का बढ़ेगा सम्मान, जब होगा शत-प्रतिशत मतदान“ इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरपालिकाओं (नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत) के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार, मतदान समाप्ति 11 फरवरी 2025 के दो दिन पूर्व अर्थात 9 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक तथा मतगणना दिवस 15 फरवरी 2025 को संपूर्ण दिवस के लिए ’शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है। इस दौरान महासमुन्द जिले के अंतर्गत नगर पालिका परिषद महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली तथा नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा एवं बसना में स्थित देशी/विदेशी/कम्पोजिट एवं प्रीमियम मदिरा दुकानों, देशी अहाता, विदेशी अहाता, कम्पोजिट अहाता, मद्य भाण्डागार महासमुन्द तथा एफ.एल.-3 रेस्ट्रोरेंट बार, होटल, क्लब आदि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पिटियाझर मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में मशीनों की कमीशनिंग व मतदान सामग्री वितरण हेतु आवश्यक तैयारी और व्यवस्था करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए। ज्ञात है कि 6 फरवरी को रेंडमाइजेशन के पश्चात मशीनों का कमीशनिंग कार्य 7 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध में 6 नगरीय निकायों के लिए मशीनों को सुरक्षित रखने तत्पश्चात मतदान के लिए वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रचार-प्रसार में उपयोग किए जा रहे तीन डीजे वाहनों को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा यह कार्यवाही की गई। जप्त किए गए वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति ली गई है परंतु आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग के लिए सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में अनुमति दी गई है। वर्तमान में किसी भी वाहन में डीजे लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं दी गई है। इस तारतम्य में नगरपालिका महासमुंद अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के अभ्यर्थी का प्रचार-प्रसार कर रहे वाहन सीजी-06, जीएच 3747, भाजपा अभ्यर्थी के प्रचार-प्रसार में लगे वाहन सीजी-06, जीवाई 6045 तथा निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग वाहन सीजी-06, जीवाई 0478 को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। कलेक्टर ने नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार चुनाव प्रचार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग की अनुमति 01 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक निम्नलिखित शतों के अधीन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसका पूर्णतः पालन किया जाना आवश्यक होगा। लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र या अन्य ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्र का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा हों तो उसकी सीमा उस क्षेत्र के परिवेशीय ध्वनि पैमाने से 10 डी.बी (ए) से अधिक नहीं होगा या 75 डी.बी (ए) से अधिक नहीं होगा अथवा इनमें से जो भी कम है, उससे अधिक नहीं होगा। अस्पताल, शिक्षण संस्थायें, न्यायालय, आदि के कार्यालयीन अवधि के दौरान 100 मीटर की दूरी तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा पटाखों का उपयोग नहीं किया जायेगा। निर्वाचन प्रचार अभियान के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग संबंधी जारी निर्देश के संबंध में लाउडस्पीकर का उपयोग समय रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6 बजे के मध्य नहीं किया जावेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की उपयोग हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा। इस अनुमति प्रत्रक की मूल प्रति आयोजक को, जब भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा मांगा जावे, प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उक्त शर्तों का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में ध्यनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की सशर्त अनुमति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आयोजक की होगी।
यदि मतदान 11 फरवरी 2025 को होना है तो चुनाव प्रचार 09 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि (12ः00 बजे) तक ही किया जा सकता है अर्थात् 09 फरवरी 2025 की रात्रि 12ः00 बजे के पश्चात कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। यहां यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि 09 फरवरी 2025 की रात्रि 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10ः00 बजे से 12ः00 बजे के बीच होने वाले चुनाव प्रचार की अनुमति देते समय इन सभी प्रावधानों का ध्यान रखा जावे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट श्री लंगेह ने सेक्टर अधिकारियों को सावधानी के साथ कमीशनिंग कार्य करने के दिए निर्देश
महासमुंद: जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य 7 फरवरी को जिला मुख्यालय में किया जाना है। जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मास्टर ट्रेनर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कहा कि कमीशनिंग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसे पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए। इसमें सेक्टर अधिकारी की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मतदान दिवस पर किसी मतदान केंद्र में कोई मशीन खराब हो गई तो उन्हें वहीं पर ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य करना पड़ सकता है।
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि बैलेट यूनिट में अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के मतपत्र लगाने के बाद अंदरुनी भाग को धागे तथा एड्रेस टैग से सील करना होगा। कंट्रोल यूनिट में वार्ड नंबर, मतदान केंद्र क्रमांक, अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या सेट करना होगा। अंत में सभी मशीनों में 50-50 मत डालकर माकपोल करना होगा। उन्होंने यह बताया कि माकपोल के मतों को परिणाम देखने के बाद क्लीयर करना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर संजय मांझी द्वारा सीलिंग प्रक्रिया का डेमो कर दिखाया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईवीएम मशीन की दी गई जानकारी
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि मतदान केंद्रों में ईवीएम का उपयोग करने के पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में किया गया। जिसके तहत सभी नगरीय निकायों के उपलब्ध बैलेट यूनिट के 404, कंट्रोल यूनिट के 202 यूनिटों का रेंडमाइजेशन किया गया। ज्ञात है कि नगरपालिका महासमुंद अंतर्गत 60, बागबाहरा नगरपालिका अंतर्गत 21, सरायपाली नगरपालिका अंतर्गत 18 एवं नगर पंचायत बसना अंतर्गत 15, पिथौरा अंतर्गत 15 व तुमगांव नगर पंचायत अंतर्गत 15 अर्थात कुल 144 मतदान केन्द्र है। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति के पश्चात कुल मतदान केन्द्र का 50 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें इसकी प्रतियां प्रदान की गई। इसके बाद वेयर हाउस में अलग-अलग कक्षों में रखे सीयू व बीयू का अवलोकन कराया गया। पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराने के साथ ही चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के श्री सिन्हा सहित आम आदमी पार्टी एवं अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के तहत नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का लेखा मिलान किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) महासमुंद के निर्देशन में संपन्न होगी। निर्वाचन व्यय लेखा मिलान 07 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् सरायपाली एवं नगर पंचायत पिथौरा में 08 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् महासमुंद तथा दोपहर 02ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद् बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव में किया जाएगा।
निर्वाचन व्यय लेखा का मिलान अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर या अपने अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से करा सकते हैं। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन व्यय लेखा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। संबंधित नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को इस सूचना से अवगत कराया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु ईवीएम प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट में लगाई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह पहल मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने तथा ईवीएम के सही उपयोग की जानकारी देने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी रूप में समझने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे मतदान के दौरान अधिक आत्मविश्वास के साथ मतदान करेंगे।यह प्रदर्शन तिथिवार विभिन्न वार्डों में आयोजित की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता इसका लाभ उठा सकें। उन्होनें कहा कि इस पहल से मतदाता न केवल ईवीएम की प्रक्रिया को बेहतर समझ सकेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचते हुए मतदान में सक्रिय भागीदारी भी निभा सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के द्वारा जिले के 18 से 45 वर्षीय युवकों के लिए घरेलू विद्युत मरम्मत (इलेक्ट्रि्शियन) एवं मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत 7 फरवरी 2025 से किया जाएगा। निदेशक बड़ौदा आरसेटी श्री टूटू बेहेरा ने बताया कि जिस भी इच्छुक प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना है वे पंजीयन कर निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की दो-दो छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु अंकसूची की छायाप्रति आवश्यक है। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन के लिए संस्थान में या कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 पर सुबह 10 बजे से 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: नगर पालिका परिषद बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 3, 6 एवं 9 में सोमवार को नगरीय निर्वाचन 2025 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मास्टर ट्रेनर गजानंद दीवान, भूपेंद्र निराला एवं मनीष अवसरिया ने वार्ड के बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया गया, जिससे वे चुनाव के दिन बिना किसी संकोच के मतदान कर सकें। इस दौरान ’’युवा, महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग मतदाता’’ एवं वार्ड के पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने भी ’’ईवीएम मशीन से मतदान का अभ्यास किया। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत ’’“जागो वोटर्स“’’ का संदेश दिया गया। जिससे अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.) ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन की सभी व्यवस्थाओं को उचित तरीके से प्रगति पर पाया गया। इस दौरान प्रेक्षक श्री मौर्य ने ग्राम पंचायत बेमचा के वार्ड नंबर 1 में निर्वाचक नामावली की रेंडम चेकिंग की, जिसमें कुल 20 प्रविष्टियों का सत्यापन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बेमचा के मतदान केन्द्र क्रमांक 48, 49 और 50 का भी निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध पाई गईं। रविवार को प्रेक्षक श्री मौर्य ने जिला पंचायत महासमुंद स्थित आरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जा रही है।
प्रेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान केन्द्रों की सूची और पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान दलों का गठन कर उन्हें 02 एवं 03 फरवरी 2025 को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, जबकि द्वितीय प्रशिक्षण 07 और 08 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा अन्य सभी प्रतिबंधात्मक आदेश 20 जनवरी 2025 को जारी कर दिए गए थे। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जनपद और पंचायत स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है और प्रतिदिन इसका दैनिक प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।
चुनाव संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु डिप्टी कलेक्टर सृष्टी चंद्राकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 07723-223305 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी
पूर्णतः पारदर्शी तरीके से होगा मतदान प्रक्रिया - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए इलेक्शन रूल और ईव्हीएम डेमो संबंधी मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के 6 नगरीय निकायों के अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों के लिए 404 बैलेट यूनिट एवं 202 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध है तथा 50 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट आरक्षित किया गया है। इस बार नगरीय निकायों का निर्वाचन पारदर्शी तरीके से ईवीएम मशीन से होगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम जागरूकता के लिए प्रत्येक वार्ड और सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम मशीनों का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी कोई भी मतदाता मशीन का अवलोकन कर मॉक पोल कर सकते हैं।मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने ईवीएम डेमो प्रदर्शन में जानकारी देते हुए बताया कि सभी नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होना है। इस बार के निर्वाचन में एम टू टाइप की मशीनें प्रयुक्त होंगी, जिसमें कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का ही प्रयोग होगा। वहीं नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक के स्थान पर दो बीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ईवीएम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के स्थानीय नगरीय निकायों के निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिस इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह बहुपद, बहुस्थान वाली ईवीएम है जिसमें एक मतदाता द्वारा दोनों पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दो बार बटन दबाकर मतदान किया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर ने कंट्रोल यूनिट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल यूनिट के चार भाग हैं जिनमें डिस्प्ले सेक्शन, कैंडिडेट सेक्शन, रिजल्ट सेक्शन एवं बैलेट सेक्शन होते हैं। इसी तरह बैलेट यूनिट के संबंध में बताया गया कि बैलेट यूनिट में 16 बटन होते है। अंतिम (क्रमांक 16) बटन एंड बटन होता है। मतगणना के लिए मतगणना कक्ष में केवल कंट्रोल यूनिट ही लाई जाएगी।
मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मतदान प्रक्रिया के संबंध में बताया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 1 द्वारा मतदाता के सत्यता की पुष्टि के पश्चात मतदान अधिकारी क्रमांक-2 मतदाता रजिस्टर में सुसंगत प्रविष्टि और हस्ताक्षर लेगा। इसी प्रकार मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सीयू पर बैलेट बटन दबाकर मत जारी करेगा। जिससे वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में सीयू पर लाल बल्ब और बीयू पर हरा बल्ब जलेगा। तत्पश्चात मतदाता मतदान कर सकता है। मतदाता को अध्यक्ष पद के लिए सफेद मत लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, इसकी पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। इसी तरह पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा। जिसकी पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिसका मतलब होगा कि मतदान पूरा हुआ। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने स्वयं डेमो करके मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने संशय को भी दूर किए।
मतदाता के लिए यह बाध्यकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतदान कर सकता है और यह भी अनिवार्य नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतदान करे। यदि कोई केवल एक पद के लिए मतदान करना चाहे तो वह ऐसा भी कर सकता है। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे या आखिरी बीयू के सबसे नीचे इण्ड बटन दबाएगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा।
यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और एण्ड बटन न दबा पाए, तब मतदान अधिकारी सीयू का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे, तब भी वह इण्ड बटन दबाकर जा सकता है। दो पदों के लिए एक साथ मतदान होने के कारण बीयू में दो पदों के लिए मत लेबल लगे होंगे। नगरपालिका/ नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग का होगा। पार्षद पद के लिए गुलाबी रंग का होगा और इन पर निर्वाचन क्षेत्र (अर्थात वार्ड) का नाम लिखा होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देश विदेश के 16 अधिकारी सिरपुर भ्रमण पर पहुंचे
महासमुंद: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के श्रीलंका, मोरेक्को, नाइजेरिया, नेपाल, यूएई सहित देश के 16 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने सोमवार को महासमुंद जिले के पर्यटन स्थल सिरपुर का भ्रमण किया। उन्होंने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर, मूर्ति संग्रहालय, सुरंग टीला, तीवरदेव बौद्ध विहार, स्वास्तिक विहार को देखा और प्राचीन कला की सराहना की।
दल के अधिकारियों ने कहा कि बहुत नजदीक से हमने सिरपुर और छत्तीसगढ़ को देखा है। देख कर यह बात समझ आ रही है कि हम पहले से ही जुड़े हुए हैं, यहां पर आकर जानकारी मिली। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सिरपुर की सांस्कृतिक एवं वास्तु कौशल कला की विशिष्टताओं सहित विभिन्न विकास गतिविधियों से अध्ययन दल को अवगत कराया। इस दौरान अध्ययन दलों ने सिरपुर के कला, कौशल और प्राचीनतम रूप को देखकर अभिभूत हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री रवि राज ठाकुर, आर्कियोलॉजिस्ट श्री प्रभात कुमार सिंह, सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री राजेन्द्र राव मौजूद थे।सिरपुर भ्रमण पर पहुंचे रक्षा अधिकारी दल ने बिहान के महिला स्व सहायता समूह से चर्चा की। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अब महिलाएं समूह से जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। वहीं परिवार के पालन-पोषण में उनकी समान सहभागिता रहती है। दल के अधिकारियों ने समूह के महिलाओं और उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए और भी बेहतर ढंग से कार्य निष्पादित करने की बात कही। अधिकारियों ने महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की सराहना की। इस दौरान महिला सदस्यों ने अधिकारियों को बांस की टोकरी में उपहार भेंट किया।
बतादें कि राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का अध्ययन दल छत्तीसगढ़ में 2 से 7 फरवरी तक रायपुर, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर, भिलाई आदि के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करेंगे। अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल के तहत 16 अधिकारियों का दल छत्तीसगढ़ पहुंचा है, जो प्रदेश में विभिन्न पहलुओं सहित राज्य में हो रहे विकास कार्यों और गतिविधियों का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताओं सहित जनजातीय बाहुल्य इलाकों के विशेष संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, महिला सशक्तिकरण के साथ ही विकास से जुड़े विषयों पर अध्ययन दल द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। उस राज्य की भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान विज्ञान आदि को अपनायेगा और उसको पूरे देश के सामने रखेगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दो अलग-अलग राज्यों के लोगों को एक-दूसरे राज्यों की संस्कृति और सभ्यता को समझने एवं अपनाने का मौका मिलेगा जो, निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि करेगा। जिससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निवार्चन 2025 के तहत आज नगरपालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखा का मिलान किया गया। यह प्रक्रिया आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
व्यय लेखा जांच के दौरान नोडल अधिकारी श्री संजय चौधरी, जिला व्यय नोडल अधिकारी श्री गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र बम्बोड़े, श्री जी.पी. चंद्राकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग के नियमों के तहत इसकी जांच की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले के कुल 551 ग्राम पंचायतों में 17, 20 व 23 फरवरी को कुल तीन चरणों में मतदान होने वाली है । जिसके लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में 1 व 2 फरवरी को दो- दो पालियों में आयोजित किया गया है।
महासमुंद में उक्त प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल में आयोजित किया गया है। जहा 10 कमरों में जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नंदकिशोर सिन्हा तथा जिले के मुख्य मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री गोस्वामी ने मतदान दलों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण स्थल से जाने से पूर्व अपने सभी संदेहों को दूर करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों एवं प्रावधानों के अनुसार संपन्न कराएं । किसी के दबाव में आकर कभी भी नियमों के विपरित कार्य ना करें। अगर कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है तो अपने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन अवश्य लें तथा निष्पक्षता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा , बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, संजय मांझी, कुबेर साहू, पवन साहू उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 अरब़ 31 करोड़ 24 लाख रुपए की धान खरीदी
महासमुंद : जिले के धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के अंतिम दिन में अधिकांश किसानों ने अपने धान का विक्रय कर लिया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले के 182 उपार्जन केन्द्रों में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 1,62,295 है। जिसमें से अब तक 1,53,132 किसान लाभान्वित हुए। किसानों से 11 लाख 513 टन धान की खरीदी की गई। अब तक 25 अरब 31 करोड़ 24 लाख रुपए की खरीदी की गई। शासन द्वारा 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अमला धान खरीदी कार्यों में लगी हुई थी। जिससे किसानों को अपने मेहनत का फायदा मिल सके।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग के अमला द्वारा धान खरीदी अवधि में किसानों की समस्या को दूर करते हुए पात्र किसानों का धान क्रय किया गया। इसके साथ ही पंजीयन, रकबा संशोधन, पंजीयन स्थानांतरण, पंजीयन रिस्टोर, नवीन पंजीयन, रकबा समर्पण सुधार, टोकन, नाम सुधार, बैंक खाता संशोधन में आने वाली समस्याओं का निराकरण कर धान खरीदी की गई।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा धान खरीदी के सुचारू संचालन एवं व्यवस्था के लिए लगातार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिले के उपार्जन केन्द्रों से लगातार राईस मिलर्स एवं परिवहनकर्ताओं द्वारा धान का उठाव अवकाश के दिनों में भी कराया गया। ताकि पंजीकृत कृषक को धान विक्रय करने में किसी प्रकार असुविधा न हो। जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई बारदाने, तौल, टोकन आदि की व्यवस्था से धान खरीदी का कार्य पूर्ण किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान करने के दिए निर्देशमहासमुंद : महासमुंद नगर पालिका एवं तुमगांव नगर पंचायत में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित 92 मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन का प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल, महासमुंद में तथा बागबाहरा नगर पालिका के लिए गठित 160 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण बागबाहरा में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का समाधान कर प्रशिक्षण स्थल से जाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी मतदान अधिकारी ईवीएम के संचालन, मॉक पोल एवं सीलिंग की प्रक्रिया को स्वयं अभ्यास करके सीखें, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू ने भी मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, नोडल अधिकारी श्री नंदकिशोर सिन्हा, जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा एवं बीआरसी श्री जागेश्वर सिन्हा भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को ईवीएम के संचालन, मॉकपोल की प्रक्रिया, वीवीपैट से जुड़ी तकनीकी जानकारी एवं सीलिंग प्रक्रिया का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कर्मचारियों को निर्वाचन नियमों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए सुबह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सहित एसडीएम कार्यालय, सभी तहसीलों, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, समाज कल्याण, कृषि, वन, उद्यानिकी एवं विभिन्न शासकीय विभागों में सभी कार्य और गतिविधियां रोककर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने वेडनर मेमोरियल स्कूल में मतदान दल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण किया। तत्पश्चात शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्थापित नाम निर्देशन कक्ष में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में आम नागरिकों को ईव्हीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए प्रत्येक मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर ईव्हीएम प्रदर्शन और मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड के शासकीय कार्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शन-जानकारी केंद्र स्थापित किए जाएं, जहां एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। इन केंद्रों में मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो ईव्हीएम संचालन एवं मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नागरिकों को डेमोंस्ट्रेट कर समझाएंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे।
निर्देशानुसार, नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिन पूर्व तक ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें डमी मतपत्र का उपयोग होगा। डमी मतपत्र में प्रत्याशियों की संख्या वास्तविक चुनाव के समान होगी, लेकिन उनके नाम और चुनाव चिन्ह मुद्रित नहीं किए जाएंगे। जिन वार्डों में एक से अधिक बैलेट यूनिट की जरूरत होगी, वहां प्रदर्शन के लिए भी उतनी ही बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव नियमों और ईव्हीएम डेमो से संबंधित मीडिया वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी, तहसील, मुख्य नगरपालिका कार्यालयों सहित जिले के प्रोफेशनल और डिग्री कॉलेजों में भी ईव्हीएम डेमो यूनिट स्थापित की जाएंगी। साथ ही, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी ईव्हीएम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक कुल 07 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। जिला पंचायत महासमुंद अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए तीन अभ्यर्थियों श्री नैन पटेल, श्री खिलावन साहू एवं श्री थानसिंह दीवान ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए श्री पुष्पेन्द्र चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए सीमा लोकेश नायक एवं क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए श्री बंशी तांडी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम गुरुवार 06 फरवरी 2025 तक वापस ले सकते हैं।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासमय से पांच मिनट पहले डीईओ ऑफिस पहुंचे कलेक्टरजिला शिक्षा कार्यालय का किया औचक निरीक्षणअनुपस्थित कर्मचारियों को मिलेगा नोटिससभी शासकीय कार्यालय समय पर खुले और अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुंचे - कलेक्टरमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह का शासकीय कार्यालयों में सतत् निरीक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान स्वयं 5 मिनट पहले पहुंच जाते है और दैनंदनी लेकर हाजिरी लेते हैं। उनके औचक और सतत् निरीक्षण से प्रशानिक काम काज में कसावट और कार्यालयों में उपस्थिति देखने को मिल रही है। कलेक्टर श्री लंगेह आज बुधवार सुबह ठीक 9.55 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दैनंदिनी लेकर स्वयं हाजिरी लिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। इस दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित कर्मचारियों में मुख्य लिपिक श्री एल. आर. तारम, वरिष्ठ लेखा परीक्षक श्री एस. जे. कुरैशी, सहायक ग्रेड-01 श्री चैन सिंह दीवान, सहायक ग्रेड-02 श्री मनोज पुरी गोस्वामी, और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री श्याम लाल साहू शामिल हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक भी मौजूद थे। इसके अलावा, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. आर.सावंत को निर्देश दिए कि कार्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाए और सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी । - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानोडल अधिकारी के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के कारणमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने उपायुक्त सहकारी संस्थाएं श्री द्वारिकानाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सतत मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रुप में आपको उपार्जन के पिरदा, जगदीश, जाड़ामुडा, झारमुड़ा, बम्हनी (आरंगी) नरसैयापल्लम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेरे द्वारा उपार्जन केंद्रों मे भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान आपको आबंटित उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की अव्यवस्था पायी गई है। साथ ही अन्य अधिकारियों के द्वारा की गई जांच में भी आपको आबंटित उपार्जन केन्द्र झारमुड़ा धान खरीदी कार्य से संबधित गड़बड़ियां पायी गयी है।
उल्लेखनीय है कि आप सहकारी संस्थाएँ के जिला स्तरीय अधिकारी है एवं आपकी जिले की संपूर्ण उपार्जन केन्द्रो में शासन की नीति अनुसार समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जिम्मेदारी है किन्तु आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति रुचि ना लेते हुए लापरवाही बरती जा रही है। आपका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1985 के नियम 03 का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। निर्धारित समय-सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किये जाने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापिथौरा जनपद पंचायत में सर्वाधिक एक लाख 75 हजार 611 मतदाता, वहीं जनपद पंचायत बसना में एक लाख 41 हजार 164 मतदातामहासमुन्द : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-2025 प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन सुबह 10:30 बजे किया गया, जिसमें सीटों के आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची शामिल है। चुनाव में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से आरंभ हो चुकी है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी, और प्रत्याशी अपना नाम गुरुवार 06 फरवरी 2025 तक वापस ले सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होगा। पहला चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी 2025 को होगा जिसमें जिले के बसना और सरायपाली क्षेत्र शामिल है। इसी तरह द्वितीय चरण के तहत पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में गुरुवार 20 फरवरी को मतदान होगा तथा तृतीय चरण के तहत महासमुंद क्षेत्र में रविवार 23 फरवरी 2025 को मतदान निर्धारित किया गया है। मतदान का समय प्रातः 6:45 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक निर्धारित है।
खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) तीन चरणां में की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की तिथि मंगलवार 18 फरवरी, दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 21 फरवरी एवं तीसरे चरण के लिए सोमवार 24 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित है। सारणीकरण और अंतिम परिणाम की घोषणा अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण की घोषणा बुधवार 19 फरवरी, द्वितीय चरण में शनिवार 22 फरवरी और तृतीय चरण में मंगलवार 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण की घोषणा गुरुवार 20 फरवरी, द्वितीय चरण में रविवार 23 फरवरी और तृतीय चरण में 25 फरवरी 2025 को निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशन के पश्चात महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले 05 जनपद पंचायतों में कुल 551 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 07 लाख 82 हजार 281 है, जिसमें पुरुष मतदाता 03 लाख 84 हजार 586 तथा महिला मतदाता 03 लाख 97 हजार 691 और तृतीय लिंग अंतर्गत 04 मतदाता शामिल है।
जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत 105 ग्राम पंचायतों में एक लाख 70 हजार 607 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 83 हजार 558 व महिला मतदाता 87 हजार 49 है। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत 111 ग्राम पंचायतों में एक लाख 53 हजार 281 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 75 हजार 217 व महिला मतदाता 78 हजार 62 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों में एक लाख 75 हजार 611 मतदाता है, जिसमें 85 हजार 819 पुरुष मतदाता व 89 हजार 790 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। इसी तरह जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 164 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 621 व महिला मतदाता 71 हजार 543 तथा जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 70 हजार 371 व 71 हजार 247 महिला मतदाता शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आज ही के दिन 26 जनवरी को संविधान के तहत मूलभूत अधिकार मिले थे।हमें देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए सदैव सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहते हुए सक्रिय रूप से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। साथ ही देश-प्रदेश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। इसके पूर्व कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, मिषा कोसले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।