-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विगत एक वर्ष में विभिन्न त्यौहारों पर जिले के आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि संक्रमण का फैलाव रोकने की दृष्टि से होली-धुलेंडी सहित आगामी सभी त्यौहारों पर भीड़-भाड़ से बचें। परिवार सहित त्यौहार घर पर ही मनाएं और राज्य और केन्द्र सरकार की कोविड गाईड-लाईन का पालन निरंतर करें।
कलेक्टर ने धार्मिक ट्रस्टों, प्रबंध समितियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे दर्शन करने वालों के लिए मास्क एवं सेनिटाईजिंग आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को जारी उक्त सभी दिशा-निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
उन्होंने जारी संदेश में जिले के सभी प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे गाईड लाईन का पालन करें। जरूरत को देखते हुए दुकानों के सामने ग्राहकों के खड़ा होने के लिए घेरा बनाये। प्रतिष्ठान में सेनेटाईजर रखंे। खुद भी मास्क लगाये तथा आने वाले व्यक्तियों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करंे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बसों, आटो में या अन्य परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों व निजी वाहन का उपयोग करने वाले वाहन चालकों से भी अनुरोध किया कि वे भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर यात्रा करंे।कलेक्टर ने जिले के सभी एस.डी.एम. से कहा कि वे जारी कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा समय-समय पर जरूरत के मुताबिक अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग भी करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
होली मिलन या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण एवं होली त्यौहार के लिए गुरुवार 24 मार्च की देर रात 15 बिंदुओं की विस्तृत गाईड-लाईन जारी कर दिया है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने यह बड़ा निर्णय लिया है।
देर रात जारी आदेश के तहत जिले में होली मिलन या अन्य सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा। आदेश के मुताबिक होली पर पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे।साथ ही जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर आम जनता का प्रवेश तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। धार्मिक स्थानों पर व्यक्तिगत पूजा-पाठ हो सकेगा। दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन पर केवल दो और चार व्यक्ति ही बैठ सकेंगे। ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कलेक्टर ने होली मिलन या अन्य प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति आगामी आदेश तक नही होगी। सभी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन और कार्यक्रमों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियंत्रण हेतु जारी निर्देश का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
सार्वजनिक जगहों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। समस्त प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम एवं त्यौहार, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेलकूद, मेला, समारोह तथा अन्य किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नही होंगे। होली मिलन, सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।
होलिका दहन के दौरान केवल पांच लोग ही एक स्थान पर मौजूद रह सकते हैं। खेलकूद मेला समारोह, राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा कोरोना के मरीज की सघनता मिलने पर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
उपरोक्त शर्तों का उल्लघंन करना पाया जाता है, तो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अपील की है कि कोविड-19 (कोविड वायरस) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनसाधारण से अपील किया जाता कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए होली त्यौहार अपने निवास पर परिवार के साथ रहकर मनाया जाए।
होली में कम से कम पानी, लकड़ी का उपयोग किया जाए। होली त्यौहार में सोशल डिस्टेंसिंग, माॅस्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए हर्बल कलर का प्रयोग किया जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने महासमुंद के वार्ड क्रमांक 07, नवापारा नगर पालिका परिषद् के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाँच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं तथा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
महासमुंद के वार्ड क्रमांक 07 नवापारा नगर पालिका पारिषद् - उत्तर दिशा में शाकिर खान/मनोहर यादव का मकान, दक्षिण दिशा में देवपुरी गोस्वामी का मकान, पूर्व दिशा में लाकेश्वर साहू का मकान और पश्चिम दिशा में मिलन चैक है। कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई।
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार श्री नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं।
इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर.सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार महासमुन्द श्री मूलचंद चोपड़ा को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुदर्शन बगर्ती को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी तुमगाँव डाॅ. विपिन कुमार राय को सौंपा गया हैं।
घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन देखेंगी।इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अंबिलकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : अध्यक्ष उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, सरायपाली विकासखंड के ग्राम कंेदुवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। मंगल ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 47 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे।
इस अवसर पर विधायक श्री नंद ने कहा कि शादी सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। उन्होेंने कहा कि समाज में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
चाहे वह सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो हम सबको मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है। राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। जिनमें से एक मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना है। जिनका फायदा राज्य के हर पात्र वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है।
विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि में 15 हजार रूपए से बढ़ोत्तरी करके 25 हजार रूपए कर दी है।
इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायपाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, नगर पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्री अमृत पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बंजारे, श्री हेमचंद पटेल, श्री जुगनू चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री माधव दास चैधरी, श्री सोमेश्वर पटेल, श्री आदित्य नारायण, तेजराम पटेल, अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री बी.एस. मरकाम, सीडीपीओ श्री गेंदलाल नारंग सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए सोमवार 29 मार्च 2021 को होली (जिस दिन रंग खेला जाएगा) के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप उक्त दिवस जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानंे, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टारेंट तथा मद्य भंडागार पूर्णतः बंद रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि महासमुन्द अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सरेकेल, तुरेंगा, कुर्रूभाठा, लहंगर, पीढ़ी, परसाडीह, बम्हनी, चिंगरौद, लाफिनकला, भटगांव, पथर्री, पचरी, खरोरा, सोरिद, कौंदकेरा, झारा, पाली, बरबसपुर, तोरला, बेमचा, बकमा, मानपुर, छिलपावन, कोसरंगी, साराडीह, कोलपदर, अमलोर, चुहरी, छिंदौली, चौंकबेड़ा, बंबूरडीह, रामखेड़ा एवं मोरधा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है। ऐसे समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजांे के साथ आमंत्रित किए गए हैं। ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 08 अप्रैल 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय महासमुन्द में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। महासमुन्द विकासखण्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान की युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई एवं नए संचालन एजेंसी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शनिवार 27 मार्च को कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में रखी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि यह बैठक प्रातः 11ः00 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है। उन्होंने बैठक में सर्व संबंधितों को समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनमोहक पेंटिंग एवं नारा लेखन कार्य होगा
कोविड-19 से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा
महासमुंद : महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) कुहरी और अन्य समीप के पथों पर जहां भगवान श्री राम के वनवास के वक्त की यादें लोगों के जहन में हैं। उन्हें फिर से तरों-ताजा करने के और राम वनगमन पथ के सौंदर्यीकरण के लिए सड़क के दोनों किनारें पर लगे पेड़ों, शासकीय भवनों पर गुरूवार 25 मार्च को स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा मनमोहक पेंटिंग एवं नारा लेखन के साथ ही कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और सावधानी के बारें में जागरूक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े लोगों की बैठक ली।
डाॅ. मित्तल ने कहा कि गुरूवार 25 मार्च को राम वन गमन पथ में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायतों के शासकीय भवनों एवं सड़क किनारें के वृक्षों में छत्तीसगढ़ी में नारा लेखन, पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुहरी, अमलोर, मरौद, सिरपुर, लहंगर, पीढ़ी, गढ़सिवनी, जोबा एवं अछोला शामिल है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल ने बताया कि इसके लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को गुरूवार को सुबह 6ः00 बजे जनपद पंचायत महासमुन्द से बस द्वारा ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनका पालन गम्भीरता से करें।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव का सिरपुर में विकास और सौंदर्य कार्य के लिए 02 करोड़ 11 लाख 52 हजार रूपए की घोषणा की थी। जिसमें गेट निर्माण, चार तालाबों का सौंदर्यीकरण, सिरपुर मार्ग में 6 उपवन निर्माण, कोडार ईको-पर्यटन (टेंटिंग एवं बोटिंग) एवं सिरपुर रायकेरा तालाब में बोटिंग शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद में होली हर्बल गुलाल से खेलेंगे, कलेक्टर सहित अधिकारियों ने ख़रीदा गुलाल व अबीर
बिहान समूह की महिलाओं ने तैयार किया हर्बल गुलाल
महासमुंद : इस बार महासमुंद में होली को अनूठे अंदाज में मनाने की तैयारी है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में त्योहार भी मनाएंगे लेकिन सावधानी के साथ ही। रसायनयुक्त अबीर-गुलाल के बजाय हर्बल गुलाल से लोग रंगों का पर्व मनाएंगे।
बाजार पर होली का खुमार हावी होने लगा है। पिचकारी व रंग की दुकानें सजने लगी हैं। अबीर-गुलाल की बिक्री भी शुरू हो गई है। महासमुंद के बाज़ार में हर्बल गुलाल की जबर्दस्त मांग है। इसके लिए विभिन्न ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी तैयारी कर ली है। यह तैयारी है हर्बल गुलाल बनाने की।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज समय-सीमा के बैठक के बाद बिहान समूह के माध्यम से जुड़े दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह भोरिंग की श्रीमती कुमारी साहू ने हर्बल गुलाल का विक्रय किया। कलेक्टर श्री सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल सहित बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे हर्बल गुलाल खरीदें।
अधिकारियों ने कहा कि इस बार हम सभी लोग हर्बल गुलाल से होली का पर्व मनाएंगे। अधिकारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्व-सहायता समूह की महिलाओं से 300 पैकेट हर्बल गुलाल खरीदें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और जनता से भी अपील की कि वे होली पर्व में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समूह की महिलाओं की मेहनत होली से पहले रंग लायी है । उन्होंने कहा कि इनके द्वारा तैयार हर्बल गुलाल शहर के मुख्य बाजारों समेत ग्रामीण क्षेत्र की छोटे-बड़े बाजार में उपलब्ध होगा। ज़िले की विभिन्न महिला समूह द्वारा गुलाब, पलाश,चुकन्दर,और गेंदे के फूल एवं अन्य से गुलाल बनाने का काम शुरू किया गया है। वहीं, ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने होली पर्व के लिए बाजार में पापड़ उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया है।
हर्बल गुलाल की बिक्री से ख़ुश श्रीमती साहू ने बताया कि अधिकारियों ने 4,500 रूपए का गुलाल खरीदें है। समूह की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण गत 25 फरवरी को बिरकोनी के गौठान में कृषि महाविद्यालय कांपा के प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओं को उनकी अभिरुचि और स्थानीय बाजार माँग और समय को देखते हुए विभिन्न कार्यों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई तरह के प्रशिक्षण दिया गया है ताकि महिलाएं घर बैठे ही स्वरोजगार से जुड़ सके हैं और उसका लाभ ले सकें।
कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के तहत जिले की गौठानो में मल्टीएक्टिविटी भी की जा रही है। उन्होंने बताया की अभी होली आने वाला है इसलिए महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
महिलाएं अपने गांव में घरों में एक साथ बैठकर आरारोट और नेचुरल रंग से हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं। इस हर्बल गुलाल को बाजार में बिक्री के बाद महिलाओं को काफी फायदा होगा और उन्हें घर बैठे स्वारोजगार भी मिलेगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना का लाभ लेकर शासन को दिया धन्यवाद
महासमुन्द : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि में कई वर्षो से किए अतिक्रामकों को शासकीय भू-खण्ड का भू स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, विलेख का वितरण किया जा रहा है।
नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि का आबंटन तथा अतिक्रमित 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार शासन द्वारा जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपनी हर बैठक में राजस्व अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट का लाभ दिलानें के लिए कह रहें हैं।
इसी कड़ी में जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के अतिक्रामकों को राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है। जिससे कई लोग अपने जरूरत के अनुसार से मकान, दुकान एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए बना सकते हैं।
अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य शासन की इस योजना के तहत् नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भू-खण्ड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थान, बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र महासमुन्द निवासी श्री राकेश कुमार जैन को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू ने सौंपा।
इस पर श्री जैन एवं उनके परिजनों ने शासन के नए प्रावधानों का लाभ पाकर राज्य शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की यह योजना हम जैसे लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। अब हम इस योजना का लाभ लेकर हम निश्चिंत हो गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सरायपाली जनपद परिसर में बुधवार 24 मार्च को आयोजित होने वाला सरस मेला सह बिहान सम्मेलन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर स्थगित कर दिया गया है।इस मेलें में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण के लिए प्रेरणा एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार के साथ इसका उद्देश्य आधुनिक बाजार में स्वदेशी उत्पादों और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द के सभी विकासखंडो में संचालित संसाधन स्त्रोत केन्द्र में हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के 05 पद एवं थैरेपिस्ट फिजियो, स्पीच थैरेपिस्ट के 02 पद पर अस्थायी रूप से रखने के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार 31 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत महासमुन्द के सभाकक्ष में किया जाएगा।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक ने बताया कि जिसमें अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण मूल दस्तावेज का 03 सेट छायाप्रति स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के 01 पद के विरूद्ध 05 अभ्यर्थी इस प्रकार कुल 05 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी प्रकार फिजियो थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट के एक-एक पद के विरूद्व कुल तीन-तीन अभ्यर्थी को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों की मेरीट एवं दावा-आपत्ति निराकरण की सूची www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 18 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली के प्राचार्याें के लिए आवेदन 31 मार्च 2021 को सायं 5ः00 बजें तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।
जिसमें प्राचार्य पद के लिये राज्य द्वारा जारी शर्तों के अधीन प्रतिनियुक्ति के लिए मैट्रिक्स लेवल-12 वाले सातवें वेतनमान के शासकीय सेवक आवेदन कर सकते है।अभ्यर्थी के लिये पात्रता निर्धारित है। इनमें आवेदक अंग्रेजी भाषा को लिखने, पढ़ने और धारा प्रवाह बोलने मे सक्षम हो। स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो।
आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव हो। आवेदक को 5 वर्ष का हायर सेकेण्डरी या उच्च संस्थान में पढ़ाने का अनुभव हो। मूल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सम्मिलित करना होगा।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राचार्य पद पर भर्ती संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के शर्तो के अधीन भर्ती की जाएगी।
जिन प्राचार्य, व्याख्याताओं ने प्राचार्य पद के प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है। नये नियम व शर्तों के अधीन उन्हें प्रतिनियुक्ति प्राचार्य के लिये पुनः आवेदन करना होगा। यदि प्राचार्य के साथ व्याख्याता पद पर भी अपनी सहमति देते है तो पृथक-पृथक से आवेदन करना होगा।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर 22 फरवरी 2021 के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी परिणाम 30 सितम्बर 2019 की वरीयता के आधार पर व्याख्याताओं के दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत व्याख्याता ई-संवर्ग में 135 व्याख्याताओं की नियुक्ति महासमुन्द जिलें में की गई है। चयनित व्याख्याता 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करेंगें। निर्धारित तिथि उपरांत कार्यभार ग्रहण न करने पर यह आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक में संचालक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नए पदस्थ व्याख्याता भी प्रतिनियुक्ति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी हो सकते है। अंग्रेजी माध्यम के अच्छे शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनियुक्ति के समय इनके आवेदनों को भी आमंत्रित करें।
जिसे ध्यान में रखतें हुए तथा छूटे हुए शिक्षक जो समकक्ष पदों पर आवेदन करना चाहते है और अंग्रेजी में लिखने, बोलने और पढ़ाने का कौशल हो वे आवेदन कर सकते है। ऐसे सभी पात्र इच्छुक अभ्यर्थी के आवेदन पत्रों के प्राप्त करने के अंतिम तिथि 31 मार्च सायं 05 बजे तक संबंधित विद्यालय के कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली में जमा किया जा सकता है। शेष चयन प्रक्रिया पूर्ववत् डेमो क्लास व साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : विश्व क्षय दिवस 24 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा। आज ही के दिन सन् 1882 को वैज्ञानिक राॅबर्ट कोच ने टी.बी. के जीवाणु की खोज की थी। इस परिपे्रक्ष्य में आज महासमुन्द जिले में विश्व क्षय दिवस मनाया जा रहा है। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ आई. नागेश्वर राव द्वारा बताया गया कि टी.बी. एक संक्रामक बीमारी है।
जो माईक्रोबैक्टीरियम ट्यूबर कुलोसिस नामक जीवाणु से होता है। टी.बी. मरीजों के खांसने, छींकने से यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अगर समय से टी.बी. की चिकित्सा नहीं की गई तो एक टी.बी. मरीज साल में 10 से 15 व्यक्ति को प्रभावित करता है।
देश में प्रत्येक 3 मिनट में 2 व्यक्ति की मौत इस बीमारी से होती है। इस बीमारी को रोकने के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे के मार्गदर्शन में जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसके लिए जिले में 5 ट्रीटमेंट यूनिट इनमें महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तथा 21 माइक्रोस्कोपिक सेंटर है। जहाँ पर संभावित टी.बी. मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं उपचार किया जाता है। ऐसे व्यक्ति जिन्हें दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम के समय बुखार, भूख न लगना, वजन का घटना, सांस फूलना, रात के समय पसीना आना, छाती में दर्द होना, बलगम में खून आता है तो उन्हें पास के माइक्रोस्कोपिक सेंटर में बलगम की जाँच करवाना चाहिए ताकि सही समय पर उनका ईलाज किया जा सके।
6 माह के नियमित दवा सेवन से मरीज रोग मुक्त हो जाता है। यदि मरीज दवा खाने में लापरवाही करता है तो यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेता है। जिसे डी.आर. टी.बी. कहते है, ऐसे मरीजों का बलगम जाँच के लिए आई.आर.एल. सेंटर रायपुर भेजा जाता है।
इसमें मरीज को 2 वर्ष तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना पड़ता है, डी.आर. टी.बी. मरीजों का जाँच एवं ईलाज का खर्च 5 लाख रूपए तक आता है जिसे शासन निःशुल्क प्रदाय करती है। वर्तमान में जिला क्षय केंद्र महासमुंद में सीबीनाट की स्थापना की गई है। जिससे टी.बी. की जाँच एवं पहचान आसान हो गई है।
साथ ही टी.बी. मरीजों को उपचार अवधि में फूड बास्केट या 50 रूपए प्रति माह पोषण आहार प्रदाय जाती है। वर्ष 2020 में जिले में अब तक 5378 संभावित टी.बी. मरीजों का बलगम जाँच किया गया। जिसमे से 1354 मरीज इस बीमारी से रोगमुक्त हो चुके है। 1114 मरीजों का ईलाज डॉट्स पद्धति से किया जा रहा हैै। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जन जागृति लाने के लिए सभी विकासखंड, माइक्रोस्कोपिक सेंटर में मास्क वितरण, पोस्टर, पाम्पलेट, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और अधिक गति लाने और पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विभिन्न योजनाओं के कार्याें को पहले प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, वनाधिकार मान्यता पत्र, जल संरक्षण के कार्य, पेयजल, वृक्षारोपण की योजना, जिला खनिज न्यास निधि, लोक सेवा केन्द्रों की प्रकरणांे की स्थिति, नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की।
कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाने और पात्र लोगों को वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया। खासकर जिले के अन्दरूनी और ग्रामीण क्षेत्रों में खास ध्यान देना होगा। जिले में वैक्सीनेशन किए जा रह़े काम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अभी और काम करने की जरूरत है।
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे स्वास्थ्य और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लें। जिन्होंने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई हैं और उन्हें लगवानें के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारी के पात्र सदस्यों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली, चैत्र नवरात्रि, सहित अन्य सामाजिक समारोह आदि में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और कोरोना गाईड लाईन का पालन कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् जिले के किसानों को 21 मार्च 2021 को चतुर्थ किस्त के रूप में 93 करोड़ एक लाख 44 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों के खातें में किसी कारणवश राशि जमा नहीं हो पाई है।
ऐसे किसानों का परीक्षण करा लें। जिले के सभी 551 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से गोधन की खरीदी करें। प्रत्येक पंचायतों में 10-10 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उठाव कराएं। जिससे कि किसान वर्मी कम्पोस्ट आसानी से ले सकें। स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय प्रतिदिन कराते रहें।
प्रत्येक गौठान में वर्षा ऋतु के पूर्व 20-20 टांका का निर्माण अनिवार्य रूप से कराएं। जिले के अंतर्राज्यीय सीमा ओड़िशा बाॅर्डर में बनाए गए चेकपोस्ट में 24 घंटें चिकित्सकीय स्टाॅफ एवं एक-एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाएं। ताकि आने वाले लोगों का कोविड-19 की जांच कर सकें। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में स्थापित हैण्डपम्प और नल-जल योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए अब तक पेयजल के निराकरण के लिए किए गए कार्यों की भी जानकारी ली। लोगों को पेयजल और निस्तारी जल की समस्या से निजात पहुंचाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लोगों को माॅस्क पहननें, दो गज की दूरी और समय-समय पर हाथ धोते रहने की सलाह दी। उन्होंने एसडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से कहा कि वे अपने कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती करें और माॅस्क नहीं लगाने वालों पर दो सौ रूपए की चालानी कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा आदि के लम्बित प्रकरणों और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्राप्त प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मंे संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का संचालन शीघ्र शासकीय भवनों पर करें : कलेक्टर
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कृषि से जुड़े उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं खाद्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की।बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् तीन किस्तों में 1,28,719 कृषकों को 391 करोड़ 85 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
वहीं 21 मार्च 2021 को चतुर्थ किस्त के रूप में 93 करोड़ एक लाख 44 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। इस प्रकार अब तक चार किस्तों में कुल 484 करोड़ 86 लाख 69 हजार रूपए का भुगतान किया गया है।वहीं गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में 6,805 सक्रिय गोबर विक्रेताओं से 1,72,318 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। जिसका भुगतान के रूप में 3 करोड़ 37 हजार का भुगतान किया जा चुका है।
कृषि अधिकारियों ने बताया जिले में 7,678 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया गया। जिसमें से 6,507 क्विंटल वर्मी का विक्रय कर 65 लाख 4 हजार 880 रूपए संबंधित वर्मी उत्पादकों के खातें में आ चुकी है।
कलेक्टर ने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले के गौठानों में की जा रही गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम तीन दिन जिले के हर गौठान में गोबर खरीदी का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं।
महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट के शत्-प्रतिशत् बिक्री कराने में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीणों और पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी है।
इसलिए वित्तीय प्रबंधन और वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से लेकर बिक्री तक का निर्धारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार हुई वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री जिले के संबंधित शासकीय, अर्द्धशासकीय, संस्थानों जिन्हें खाद की आवश्यकता होती है, उन्हें अनिवार्य रूप से कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराएं।इसके अलावा जिले के किसानों को विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय कराने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निजी भवन में संचालित उचित मूल्य की दुकानों को जल्द से जल्द संबंधित क्षेत्र के शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने को कहा।इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच तथा नगरीय क्षेत्र में पार्षद से चर्चा कर शासकीय संस्थाओं जैसे पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन से अनुमति प्राप्त कर शासकीय उचित मूल्य के दुकान का संचालन आगामी माह में अनिवार्य रूप से कराएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं है। ऐसे क्षेत्रों में नरेगा के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान बनाने के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने खाद्य अधिकारी को कहा कि होली त्यौहार से पहले सभी राशन दुकान में पात्र राशन कार्डधारियों को शक्कर राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को चावल का उठाव शीघ्र करने को कहा।
बैठक में पशु चिकित्सक उप संचालक को कहा कि पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक शीघ्र कराएं। प्रत्येक गांवों में मृत पशुओं के लिए मुक्तिधाम बनाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार के माध्यम से जमीन का चिन्हांकन कराएं तथा वहां पौधरोपण, फेंसिंग कराएं ताकि जमीन सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि विभाग को ट्रेविस और चाॅप कटर की सप्लाई प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के जिन गौठानों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे गौठानों में सब्जी का उत्पादन करें। सिरपुर स्थित रायकेरा तालाब में नौका विहार के लिए बोट शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक, जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक श्री एस.के. वर्मा, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री एन.एस. कुशवाह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण उप समिति, जिला महासमुन्द द्वारा विकासखण्ड पिथौरा को “मोतियाबिंद दृष्टिहीनता रहित विकासखण्ड“ बनाने के लिए विकासखण्ड पिथौरा में मोतियाबिंद मरीजों का सर्वेक्षण का प्रारंभ 22 मार्च से किया गया। जिसमें पिथौरा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने विकासखण्ड के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दृष्टिहीन रोगियों की जानकारी दी। सूची के आधार पर जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी 22 मार्च से 24 मार्च तक विकासखण्ड पिथौरा में नेत्र रोगियों की पुष्टि के लिए सर्वेक्षण करेंगे।
नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा रोगियों की पुष्टि उपरान्त उन मरीजों को मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए जिला अस्पताल एवं जिले से अनुबंधित एन.जी.ओ. संस्थान, प्राईवेट अस्पताल को निःशुल्क नेत्र आॅपरेशन के लिए भेजा जाएगा। एन.जी.ओ. अस्पताल में रोगियो को भेजने की संख्या एवं तिथि निर्धारित किया जाएगा। मरीजों को लाने व ले जाने एवं भोजन व्यवस्था संबंधित एन.जी.ओ. संस्थान द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
ग्राम की सूची का सेक्शन वार फिर सेक्टर वार चिन्हित करते हुए विकासखण्ड के समस्त सेक्टर के मोतियाबिंद दृष्टिहीनता रहित हो जाने पर तहसीलदार एवं संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा “मोतियाबिंद दृष्टिहीनता रहित विकासखण्ड“ घोषित किया जाएगा। जिसकी पुष्टि अन्य जिले की टीम द्वारा किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्यक्रम शासन के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में 20 मार्च को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी दल द्वारा बसना विकासखण्ड के ग्राम पिरदा से झगरेन्डीह रोड जंगल में साजा झाड़ के नीचे एक हीरो स्प्लेंडर काले रंग बिना नंबर प्लेट के बाईक की तलाशी लेने पर डिग्गी में रखा 18 देशी मदिरा पाव, एक थैले में 900 नग ढक्कन जिसमें छत्तीसगढ़ डिसलरी लिखा हुआ बरामद हुआ, साथ ही 02 सफेद रंग की बोरी में देशी मदिरा पाव क्रमशः 123 पाव, 105 पाव, 1 लोहे का नोकदार सूजा, एक बोरी में खाली पाव की शीशी 110 नग तथा एक जरीकेन में 04 लीटर पानी (मिलावट हेतु) बरामद हुआ।
आरोपी संदीप गुप्ता पिता मुनारिक गुप्ता साकिन श्यामनगर सांकरा थाना साकरा को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपी को पूर्ण विधिवत कार्यवाही करने के उपरांत आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 एवं 59 (क) के अंतर्गत अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया तथा थैले में प्राप्त ढक्कन की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही करने बाबत पुलिस की ओर प्रेषित किया गया है। उक्त आरोपी को पूर्व में भी 50 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूरें कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री वतन चैधरी, आबकारी उपनिरीक्षक श्री कौशल किशोर सोनी, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला, आरक्षक श्री अनुप दास, नगर सैनिक श्री सोहन कोटक, श्री लक्ष्मी चंद तथा श्री तरेश हरवंश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के विकासखंड सरायपाली जनपद परिसर में सरस मेला सह बिहान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरणा एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार के साथ इसका उद्देश्य आधुनिक बाजार में स्वदेशी उत्पादों और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना है। यह मेला जनपद परिसर सरायपाली में बुधवार 24 मार्च को आयोजित होगा। सुबह 9 बजे से शाम आठ बजे तक मेले में जा सकते हैं। प्रवेश निःशुल्क है।
उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमो का पालन करें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मेलें में कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। जहां बिहान की महिलाओं को कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने और दो गज की दूरी, समय-समय पर हाथ धोना और माॅस्क लगाना आदि के बारें में बताया जाएगा। ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जा-जाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें। डाॅ. मित्तल ने बताया कि 25 मार्च को सिरपुर राम वन गमन पथ के सौंदर्यीकरण हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र के लोगों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर लगे पेड़ों पर पेंटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा और सावधानियों के बारें में बताया जाएगा। ताकि वे भी अपने इलाकें में जाकर लोगों को जागरूक कर सकें।
इस मेले में सरायपाली ब्लॉक के लगभग 25 बिहान समूह की दीदियाँ अपने स्टाल लगायेंगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह मेला एक बड़े उद्देश्य के साथ लगाया गया है ‘स्वावलंबन, स्वरोजगार अउ सबके कल्याण लाए बर सब के जीवन म नवा बिहान थीम से आपको यह बात समझ में आ जाएगी।
एक तरफ जहां गांव के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं महिला सशक्तीकरण पर भी जोर है। यह मेला एक दिवसीय है 25 मार्च तक रहेगा। सरस मेले में सरायपाली विकासखंड स्व सहायता समूहों के हस्त शिल्प एवं विभिन्न उत्पाद खरीद-बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध होंगे।वही विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिलेंगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण और पात्र लोगों को लगायी जा रही कोरोना वैक्सीन की समीक्षा की।कलेक्टर ने संदिग्ध मरीजों की सैम्पल जांच पाॅजिटीव पाए जाने एवं पाॅच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक कार्य किए जायें। कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। खासकर उन इलाकों की जहां हाल के समय में कुछ केस पाॅजिटीव आए हैं।
कलेक्टर ने जारी टीकाकरण प्रक्रिया और वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डी.पी.एम. श्री रोहित वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अन्य शहरों में कोरोना वायरस के बढ़तें मामलें को देखते हुए समय पर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिले के सीमाओं से लगे पड़ोसी राज्यों से आने वालों की जांच तेज कर दी गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर ये भी है कि महासमुन्द जिला वैक्सीन के मामलें में पूरें छत्तीसगढ़ में सबसे आगे है।
20 मार्च की स्थिति में 45 वर्ष से अधिक उम्र के गम्भीर बीमारी के मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के मामलें में महासमुन्द जिला प्रदेश में पहले पायदान पर हैं। जनगणना 2011 को आधार मानते अनुमानित 60 उम्र के लगभग 1,22,569 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। जिसमें अब तक 51,158 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 45 से 59 वर्ष तक के पात्र 7,992 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 1,097 मरीजों की जांच हेतु शिविर आयोजित किए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण हैं। सावधानी के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। जिले में लोगों के कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। वहीं पात्र लोगों को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा हैं।
अब तक 81,089 पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं वहीं 45 से 59 उम्र के 7,992 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार 60 से अधिक उम्र के 51,158 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। शेष 21,939 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाईन वर्करों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के विकासखंड सरायपाली शहर की गोद में एक दिन के लिए खूबसूरत गांव बसेगा। हर तरफ हाथ की कारीगरी आपका मन मोह लेगी। हम बात कर रहे हैं सरायपाली जनपद परिसर में लगने वाले सरस मेला सह बिहान सम्मेलन की।
मुख्यकार्यपालन ज़िला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरणा एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार के साथ इसका उद्देश्य आधुनिक बाजार में स्वदेशी उत्पादों और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना है।
यह मेला जनपद परिसर सरायपाली में बुधवार 24 मार्च को आयोजित होगा। सुबह 9 बजे से शाम आठ बजे तक मेले में जा सकते हैं। प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमो का पालन करें और मास्क का उपयोग अवश्य करें।
जनपद सीईओ सुश्री स्निग्धा तिवारी ने जानकारी दी कि इस मेले में सरायपाली ब्लॉक के लगभग 25 बिहान समूह की दीदियाँ अपने स्टाल लगायेंगी। देसी अंदाज में मेले का खाका खींचने की तैयारी की जा रही है,जो शहरी लोगों को काफी पसंद आएगा ।
तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह मेला एक बड़े उद्देश्य के साथ लगाया गया है ‘स्वावलंबन, स्वरोज़गार अउ सबके कल्याण लाए बर सब के जीवन म नवा बिहान थीम से आपको यह बात समझ में आ जाएगी।एक तरफ जहां गांव के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं महिला सशक्तीकरण पर भी जोर है।
यह मेला एक दिवसीय है 25 मार्च तक रहेगा। सरस मेले में सरायपाली विकासखंड स्व सहायता समूहों के हस्त शिल्प एवं विभिन्न उत्पाद खरीद-बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध होंगे।वही विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिलेंगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना ‘‘ गोधन न्याय योजना‘‘ ने गोपालक कृषकों का तक़दीर बदल दी। वही ज़िले के गोपालक और किसान इस इस योजना का भरपूर लाभ ले रहे है ।जो गोपालक किसान अपने मवेशियों से दुग्ध उत्पादन कर आय अर्जित करते थे वे गोपालक किसान गोधन न्याय योजनांतर्गत पंजीयन करा कर गोबर विक्रय से दोहरा लाभ ले रहे है। इससे अंकाइंड पहले से ज़्यादा आर्थिक स्थित मज़बूत भी हो रही है।
महासमुंद ज़िले विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम - मोहन्दी के गोपालक कृषक श्री रामायण यादव की बात करें जिनके पास 50 मवेशी है। जिन्होने 37088 किलोग्राम गोबर विक्रय कर अब तक कुल 74176.00 की अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर चुके है।मिली राशि का उपयोग उन्होने अपने खेत पर नलकूप खनन कर किया है जिससे अब उनकी भूमि सिंचित भूमि में परिवर्तित हो गई है।
ऐसा ही ग्राम - लिटियादादर गोपालक कृषक श्री दाउलाल यादव भी है,जिनके पास 30 मवेशी है जिन्होने गोधन न्याय योजनांतर्गत 27133 किलोग्राम गोबर विक्रय कर 54266 रूपये की राशि अतिरिक्त आमदनी के रूप में अर्जित कर चुके है एवं 5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बसुलाडबरी गौठान से क्रय कर अपने रबी की कृषि में उपयोग किये है साथ ही गोधन योजना से प्राप्त आमदनी को मवेशियों के शेड निर्माण एवं पंखो की व्यवस्था में उपयोग किये है।
गोधन न्याय योजना से विकासखण्ड बागबाहरा के इन दोनो गोपालक कृषकों को पूर्ण संतुष्टि है एवं छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना की प्रशंसा कर रहे है एवं अपने साथी कृषको को वर्मी कम्पोस्ट खाद उपयोग कर जैविक खेती करने का सलाह दे रहे है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. मंडपे ने ज़िले में विगत दो माह से पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का काम सुचारु रूप से चल रहा है।अभी तक किसी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ़ या परेशानी की शिकायत नही मिली। किंतु आज जानकारी मिली कि पिथौरा के सावित्रीपुर निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई। जानकारी मिलते ही तुरंत चिकित्सक दल को भेजा गया ।डॉ. मंडपे ने बताया कि संबंधित को गुरुवार को कोविड-19 का टीका लगाया था। वे रात को ठीक थे। सुबह कारीब 5 बजे उन्हें पसीना आया और हाथ और पेट में दर्द होने की शिकायत बताई उसके बाद वे अचेत हो गए। परिजनो ने 108 एम्बुलेंस की मदद से बसना अस्पताल ले जाया गया।
वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच करके बताया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई थी। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण वैक्सीनेशन नही है। विसरा सैम्पल की जांच हेतु राजधानी रायपुर भेजा गया है । विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा।
उनके गाँव में चिकित्सक दल गए किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति नहीं है। परिवार वालों ने सिर्फ़ वैक्सीनेशन पर शंका ज़ाहिर की है। उनके परिजनों और अन्य को भी टीकाकारण हुआ किसी को कोई तकलीफ़ की शिकायत प्राप्त नही हुई है।
उन्होंने बताया कि पिथौरा के सावित्रीपुर निवासी बुजुर्ग ने गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई थी। उन्हें कोविड गाइड के अनुसार उन्हें वैक्सीन लगने के बाद निर्धारित अवधि तक निगरानी कक्ष में रखा गया था।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निगरानी कक्ष में मौजूद अन्य लोगों से बात करने पर किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त या परेशानी नही होने की बात बताने पर उन्हें कुछ समय एहतियात बरतने की सलाह के बाद घर जाने की इजाज़त दी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत महासमुन्द जिले के ग्राम पंचायतों में 36 कलस्टर पर कलेक्टर दर में डाटा एण्ट्री आॅपरेटर भर्ती के लिए परीक्षा पूर्व में जिला पंचायत महासमुन्द में नियत किया गया था।जिसे संशोधन कर वर्तमान में 22 मार्च 2021 से 03 अप्रैल 2021 तक लाइवलीवुड काॅलेज ग्राम पंचायत बरोण्डाबाजार में किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जनसंपर्क विभाग द्वारा महामसुन्द विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी में आज फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाई गई।
शिविर में पहुंचे हुए लोगों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., मछली पालन को खेती का दर्जा देने का निर्णय, वनोपज संग्रहण, धरसा विकास योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सार्वभौम पीडीएस, नरवा ,गरवा, घुरवा, बारी योजना, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, पौनी पसारी योजना, मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहंे आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शनी को विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने का अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे है। रोजगार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जन मन सहित अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर एवं पुस्तिकाओं का भी लोगो को निःशुल्क वितरण किया गया।