-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जिले में 29 अप्रैल को मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित की जाएगी।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को सम्पूर्ण परीक्षा कार्य के संपादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों सहायक कलेक्टर जिला दुर्ग श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर जिला रायपुर सुश्री नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर जिला बस्तर सुश्री रेना जमील, सहायक कलेक्टर जिला सरगुजा श्री विश्वदीप आदि ने आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात की। प्रशिक्षु आईएएसअधिकारियों ने महासमुंद के आसपास भ्रमण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के भौगोलिक पृष्ठभूमि, कलेक्टोरेट कार्यालय में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों और राजस्व शाखा में होने वाले काम-काज के बारे में विस्तार से बताया और जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारियों ने सिरपुर और बम्हनी गौठान भ्रमण के दौरान देखी और महसूस की गई चीजों के बारे में बातचीत की।
कलेक्टर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केन्द्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं।
सिरपुर में सांस्कृतिक एंव वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं। पुरातन काल (सोमवंशी राजाओ का काल) में सिरपुर को श्रीपुर के नाम से जाना जाता था तथा यह दक्षिण कोसल की राजधानी थी। भारतीय इतिहास में सिरपुर अपने धार्मिक मान्यताओं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के कारण आकर्षण का केन्द्र था।
इसके अलावा कलेक्टर ने उन्हें कलेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्होंने सिरपुर के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। कलेक्टर ने उन्हें अपने प्रशासनिक अनुभव और प्रशासन की बारीकियाँ भी बताई।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तर पर स्थित कार्यालयों की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षु अधिकारियों ने कहा उन्हें जिले की पर्यटक स्थल, प्राकृतिक धरोहर, यहां की संस्कृति, सभ्यता के बारे में जानने का मौका मिला है। यहां आकर उन्हें बहुत कुछ सीखनें को मिला और उन्होंने अपने अनुभव को साझा की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा मौजूद थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सहायक संचालक जिला जनसंपर्क महासमुंद ने आज गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। सहायक संचालक श्री पाराशर जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुँचें। जहां एंट्री से पहले कोरोना गाइड-लाइन के अनुसार सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई थी।
वैक्सीन सेंटर में प्रवेश करते ही सबसे पहले सुरक्षा कर्मी ने हाथों को सेनेटाइज करवाया। इसके बाद उन्होंने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज से संबंधित रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। यहां टीकाकरण कक्ष में उन्हें कोरोना टीके की पहली डोज (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाई। इसके बाद वे निगरानी कक्ष में गए।
पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में आज गुरुवार 1 अप्रैल से 45 उम्र से अधिक सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाना शुरू हुआ है। श्री पाराशर ने जनसम्पर्क विभाग के अपने पात्र साथी अधिकारियों-कर्मचारियों और पत्रकारगणो से भी अपील, आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म करने और अपने और परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वैक्सीन लगवायें। कोविड-19 गाइड-लाइन की पालन करें और लापरवाही ना बरतनें का अनुरोध किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम छिबर्रा निवासी श्री दशरथ बरिहा की मृत्यु 10 जुलाई 2017 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती उरकुली बरिहा के लिए एवं ग्राम ईच्छापुर निवासी चित्रसेन बरिहा की मृत्यु 04 जून 2019 को सर्प के काटने से होने पर उनके पिता श्री सुफल बरिहा के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले के बागबाहरा वार्ड क्रमांक 10 निवासी श्री श्रीमती भोज बाई के लिए तथा सरायपाली तहसील के ग्राम मानपाली निवासी श्री पुरूषोत्तम साहू, ग्राम छुईपाली निवासी श्रीमती शांति बाई एवं ग्राम पतेरापाली वार्ड क्रमांक 06 निवासी श्री कनक साहू के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सके -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बढ़ते संक्रमण के मामलें को देखते हुए इसे फैलने से रोकने एवं संक्रमण से बचाव के लिए जिले के स्कूल बंद हैं। वहीं दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए जिले में शुरू की गयी निःशुल्क कोचिंग भी कोरोना के कारण बंद हैं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज स्कूल शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नजदीक हैं। समय को देखते हुए ऐसे में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए आॅनलाईन कोचिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसकी तत्काल कार्ययोजना बनाए।
ताकि बच्चें घर पर आॅनलाईन कोचिंग का लाभ उठाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों से पात्र लोगों का टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कहा कि वे भी आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ब्लाॅक स्तर पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए पे्ररित करें।
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम एक दिन पहले व्हाट्सएप पर डाल दिया जाता है। इसके अनुसार अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को समय रहते टीकाकरण के लिए जागरूक करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की भी जानकारी ली।
मालूम हो कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 10 वीं व 12 वीं के बच्चों के और बेहतर पढ़ाई और परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ई तुहर दुआर की तर्ज पर कोचिंग तुहर दुआर शुरू की गयी थी। प्रशासनिक अधिकारी भी जरूरत के मुताबिक बच्चों को परीक्षा की तैयारी की टीप के साथ सवाल याद करने गुर भी बता रहे थे।
किन्तु कोरोना के दूसरे लहर के कारण और बच्चों की स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए फिलहाल यह कोचिंग बंद कर दी गयी है। यह कोचिंग 1 मार्च से जिले के 40 जगह पर एक साथ शुरू की गई है। कक्षा 10 वीं व 12 वीं के 5000 से ज्यादा बच्चें कोचिंग तुहर दुआर का सीधा लाभ उठा रहे थे।
कोचिंग तुहर दुआर जिले के 40 शिक्षा केन्द्रों और जरूरत के हिसाब से राजस्व कार्यालयों के सभाकक्षों में चलायी जा रही है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा 5000 से ज्यादा बच्चों को दी जा रही है।
इस पर व्यय राशि जिला खनिज न्यास मद से दी गयी है। जिले की भौगोलिक स्थिति के आधार पर अध्यापन कार्य के लिए कोचिंग केन्द्र की संख्या महासमुन्द में 08 केन्द्र, बागबाहरा में 07 केन्द्र, पिथौरा में 11 केन्द्र, बसना में 07 केन्द्र, सरायपाली में 07 केन्द्र इस तरह कुल 40 केन्द्रों में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करायी जा रही थी। कलेक्टर ने आदिम जाति विकास अधिकारी से वनाधिकार पट्टा संबंधी जानकारी ली। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन वित्त के निर्देशानुसार जी. पी. एफ. ऑनलाईन अंतिम भुगतान प्रकिया के संबंध में लागू करने के लिए प्रक्रिया निवारण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जिसके परिपालन समस्त जिला कोषालयों में 01 अप्रैल से संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन फाइनल पेमेंट सिस्टम लागू किया गया है।जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी.वर्मा ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी 01 अप्रैल 2021 से जी पी.एफ ऑतिम भुगतान के लिए प्रस्ताव महालेखागार छत्तीसगढ़ को केवल ऑनलाइन फाइनल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ही प्रेषित करें। जी. पी.एफ. ऑनलाईन अतिम भुगतान प्रकरण तैयार करने के लिए संतान पीपीटीएक्स का अवलोकन करें तथा प्रकरण तैयार करने में कोई भी कठिनाई हो, तो कोषालय से संपर्क स्थापित कर प्रकरण का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है, किन्तु द्वितीय डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। उक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के प्रथम डोज से छः से आठ सप्ताह के अंतराल में कोवि शील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में एन.ई.जी.वी.ए.सी. की अनुशंसा और भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड वैक्सीन के पहला डोज से चार से छः सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरा डोज लगाया जाता है। नैशनल टैक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप आॅन इम्यूनाईजेशन (एन.टी.ए.जी.आई) तथा एन.ई.जी.वी.ए.सी. के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य चार से छः सप्ताह के अंतराल की अपेक्षा छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है। बताया गया है कि को वैक्सीन पूर्व निर्धारित अवधि अनुसार लगाई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद लाल चंद्राकर ने आज जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय निगम के संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में हितग्राहियों को ऋण एवं वाहन वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री दाउलाल चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत्यावसायी सहकारी समिति के सहायक आयुक्त श्री एन. आर.देवांगन ने बताया कि जिले में कुल 14 इकाई के लिए 40 लाख 40 हजार 300 रूपए का ऋण वितरण किया गया है। इनमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत तहसील बागबाहरा के ग्राम सोनापुटी निवासी श्री पुराणिक निराला को ट्रैक्टर ट्राली के लिए इकाई लागत 8 लाख 71 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत पिथौरा तहसील के ग्राम ठाकुरदियाकला निवासी श्री मनोज कुमार दीवान को ट्रैक्टर ट्राली के लिए इकाई लागत 9 लाख आठ हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया।
महासमुंद तहसील के ग्राम जोबाकला निवासी श्री कुलदीप कुमार दीवान को गुड्स कैरियर के लिए इकाई लागत 6 लाख 25 हजार 300 सौ रूपये का ऋण, बागबाहरा तहसील के ग्राम खैरटकला निवासी श्री हिरण कुमार एवं बसना तहसील के ग्राम खुसरुपाली निवासी श्री ओमप्रकाश सिदार को स्माल बिजनेस में दो इकाई के लिए इकाई लागत तीन लाख रुपये का ऋण एवं ग्राम परसाडीह निवासी श्री राजकुमार धीवर को स्माल बिजनेस के एक इकाई लागत के लिए दो लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
इसी तरह ग्राम खुशरूपाली निवासी श्री लोकेश कुमार ठाकुर एवं ग्राम परसाडीह के आदिवासी महिला सशक्तिकरण की सदस्य कुमारी नीलम तथा अनुसूचित जातिअंतर्गत बागबाहरानिवासी कुमारी वैदेही महानंद को स्मॉल बिजनेस के एक इकाई के लिए एक एक लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
सरायपाली निवासी श्री आकाश पात्रों, श्री नसीब पात्रा, श्री कपिल बेहरा एवं श्री सूरज कलेत को सफाई कामगार स्कीम अप टू के चार इकाई के लिए एक-एक लाख रुपए का ऋण एवं सफाई कामगार वर्ग महिला अधिकारिता के एक इकाई के लिए श्रीमती ममता डोगरी को एक लाख का ऋण प्रदाय किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पहले काम किया, वैसी ही चुस्ती -फुर्ती से काम करें :- कलेक्टर श्री डी.सिंहमहासमुंद : महासमुंद ज़िले में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बढते संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे फैलने से रोकने एवं संक्रमण से बचाव के लिए आज बुधवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कोविड सैंपल टेस्ट, टीकाकरण, कल गुरुवार 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को आरंभ होने वाले टीकाकरण, कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन बनाने की व्यवस्था, डेथ ऑडिट, आयुष्मान कार्ड की प्रगति इत्यादि की समीक्षा की। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिस तरह 2020 में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए काम किया, वैसी ही चुस्ती - फुर्ती अब हमारे अंदर होनी चाहिए। ताकि जल्द से जल्द कोविड की दूसरी लहर को ख़त्म किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के मंडपे, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता,सैंपल टेस्ट से संबंधित प्रभारी अधिकारी, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी अधिकारी, आयुष्मान से संबंधित प्रभारी अधिकारी इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , नगरीय निकाय के अधिकारी एवं तहसीलदार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए ।
कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते उससे बचाव और संक्रमण अधिक न फैल सके उसको लेकर चर्चा हुई। करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली । पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है। देश के अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ के ज़िलो में तेजी के कोरोना केस बढ़ रहे हैं। हर दिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रयास किये जाएं। कोरोना के मामलों में आई वृद्धि और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए परिस्थिति और ज़रूरत के मुताबिक़ कदम उठाए जाए। कलेक्टर ने राज्य और केंद्र सरकार के दिए गए निर्देशो एवं सुझावों में कोरोना मामलों में तेजी को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन, क्लीनिकल ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर ध्यान देने के साथ ही लोगों को कोविड 19 के गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराने को कहा ।
कलेक्टर श्री सिंह कोविड मरीजों का पता लगाने, जांच करने, उन्हें एवं उनके संपर्क में आए व्यक्तियों को पृथक रखने पर बहुत सीमित सक्रिय प्रयास हो रहे हैं और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोग कोविड-19 संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने पर बहुत सीमित प्रभाव है और ऐसे में ज़िले में सख़्त निषिद्ध रणनीतियां अपनाने तथा निगरानी एवं जांच बढ़ाने पर ध्यान देने की ज़रूरत है । उन्होंने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर), के नियमों का पालन करने, जांच बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने ज़िले के सभी विकासखंडों में कोरोना के बढते प्रकरणों को देखते हुए 100-100 बेड के कोविड सेंटर की तैयारी करने कहा। कलेक्टर ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने की बात कही । कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक स्थानो पर मास्क नहीं लगाने वालों एवं बिना मास्क के दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्रवाई जारी रखें। उन्हें मास्क भी दें । उन्होंने राज्स्व अधिकारियों से कहा कि दुकानदारों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने,फिजिकल डिस्टैंस के लिए गोल घेरा बनाकर व्यवस्थित नहीं करने, भीड़ बढ़ाने पर दुकानों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों का टीकाकरण कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठित लोगों का सहयोग लिया जाए ताकि वे लोगों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर सके ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि कोरोना की लगातार वृद्धि को देखते हुए ज़िले के नगरीय सीमाक्षेत्र के भीतर सभी प्रकार की स्थायी या अस्थायी दुकाने सुबह 6 बजे से खोलने और रात 9 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। तीन भागों में दुकानों और रेस्टोरेंट का बंटवारा कर समय निर्धारित किया है। सामान्य दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुली रहेगी। रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं रेस्टोरेंट, होटल ढाबों से रात 11.30 बजे तक होम डिलेवरी और टेक अवे की सुविधा होगी।हालांकि पेट्रोल पंप व दवाई दुकान इस नियंत्रण से मुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा। सभी दुकानों में मास्क रखना होगा। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जायेगा। कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें बंद रहेगी, सेनेटाइजर रखना भी दुकानों में जरूरी होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में बोर्ड के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा संस्था के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के नाम गोड़पाली, मोहंदी, पटेवा, चुहरी, टुहलू, बागबाहरा, तेंदूकोना, तमोरा, चरौदा, परसदा, भुरकोनी, राजासेवैया, चारभांठा, गिरना, लारीपुर, छोटेलोरम, देवरी, देवलगढ़, आरंगी, गढ़फुलझर, बिछिया, सरायपाली, पालीडीह, मल्दामाल एवं बटकी किशनपुर, पिरदा के नाम शामिल है।द्वितीय चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां सिंघरूपाली, चिरको, सिरपुर, परसुली, भोथा, कोमाखान, मुनगासेर, आमाकोनी, सुखरीडबरी, बढ़ईपाली, मुढ़ीपार, किशनपुर, बल्दीडीह, सुखीपाली, मोहगांव, सांकरा, पिरदा, देवतराई, जेवरा, बसना, बड़ेसाजापाली, तोषगांव, गेर्रा, चिंवराकुटा एवं मोहनमुड़ा के नाम शामिल है।
इसी प्रकार तृतीय चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां बुंदेली, अरण्ड, सल्डीह, विजयमाल, जबलपुर, महासमुंद, बावनकेरा, रायतुम, धौंराभांठा, बोकरामुड़ा, गांजर, तुसदा, खल्लारी, कोल्दा, भिथीडीह, बरेकेल, रिखादादर, मेदनीपुर, भंवरपुर, चन्दखुरी, चनाट, कोदोगुड़ा, छिर्राखार, सिंगबहाल, कोसमपाली के नाम शामिल है।
प्रबंध संचालक ने बताया कि निर्वाचन तीन चक्रों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चक्र में 8 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 9 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 10 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 16 अप्रैल 2021 को होगी। इसी प्रकार द्वितीय चक्र 10 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 11 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 12 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 18 अप्रैल 2021 को होगी। तृतीय चक्र का कार्यक्रम इस प्रकार है- 12 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 13 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 20 अप्रैल 2021 को होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
महासमुंद : ज़िले में कोरोना की लगातार वृद्धि को देखते हुए अब महासमुंद ज़िले के नगरीय सीमाक्षेत्र के भीतर सभी प्रकार की स्थायी या अस्थायी दुकाने सुबह 6 बजे से खोलने और रात 9 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
महासमुंद कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह ने तीन भागों में दुकानों और रेस्टोरेंट का बंटवारा कर समय निर्धारित किया है। सामान्य दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुली रहेगी। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं रेस्टोरेंट, होटल ढाबों से रात 11.30 बजे तक होम डिलेवरी और टेक अवे की सुविधा होगी।
हालांकि पेट्रोल पंप व दवाई दुकान इस नियंत्रण से मुक्त होंगे। दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा। सभी दुकानों में मास्क रखना होगा। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जायेगा। कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें बंद रहेगी, सेनेटाइजर रखना भी दुकानों में जरूरी होगा। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा। वहीं दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, ने आज कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई। विधायक श्री चंद्राकर जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुँचें। जहां एंट्री से पहले कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई।
विधायक श्री विनोद चंद्राकर के वैक्सीन सेंटर में प्रवेश करते ही सबसे पहले सुरक्षा कर्मी ने हाथों को सेनेटाइज करवाया। इसके बाद उन्होंने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज से संबंधित रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। यहां टीकाकरण कक्ष में उन्हें कोरोना टीके की डोज (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाई। इसके बाद वे निगरानी कक्ष में गए।
विधायक के साथ अन्य लोगों ने भी टीका लगवाया। ज़िले में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर के बाद अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 उम्र से 59 उम्र के सूचीबद्द बीमारी वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में हमें बिना डरे समय पर वैक्सीन का लाभ लेना होगा। तभी हम कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटा पाएंगे। विधायक श्री चंद्राकर ने लोगों से अपील की जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म ना हो कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करें और लापरवाही ना बरतें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द नगर पालिका परिषद् के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हालदार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नगर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन में यदि लकड़ी के स्थान पर गोबर से बनी हुई लकड़ियों, कण्डों और गोबर निर्मित ईंटों का आप इस्तेमाल करते हैं तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अधीनस्थ तुमाडबरी मणिकंचन केंद्र में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनी लकड़ी और कण्डे होलिका दहन के लिए भी विशेष रूप से तैयार किए है। जिला मुख्यालय के महिला समूहों ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे गोबर से निर्मित कण्डों और लकड़ियों का करें। इससे हमारें जंगल के वृक्ष कटने से बचेंगे।
घटते जंगलों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। बढ़ते तापमान के कारण असमय वर्षा, कम वर्षा अपने आसरे के लिए भटकते पक्षी गिरता हुआ भू-जल स्तर तथा बिगड़ा हुआ पर्यावरण अब हमें इंगित करता है कि हमें अपने पर्यावरण की चिंता करने का अवसर आ गया है।
समूह की महिलाओं ने लोगोें से अपील की है कि वे शासन, प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लकड़ियों के स्थान पर गोबर से निर्मित लकड़ियों और कण्डों का उपयोग होली जलाने में करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ समूह की महिलाओं को आर्थिक मदद भी मिल सके। गोकाष्ठ, कंडा बिक्री के लिए जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चैक (टीनशैड), कार्यालय नगर पालिका के सामने में उपलब्ध है तथा तुमाडबरी एस. एल. आर. एम. सेंटर में भी सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वावलंबी गौठानांे में रोजगार एवं स्व-रोजगार से संबंधित
आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जाएगा- कलेक्टर श्री सिंह
महामसुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले के समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के नगर पालिका अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक गोधन न्याय योजना के संबंध में उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नवपदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा विशेष रूप से उपस्थित थे।कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्हांेने गोधन न्याय योजना के तहत गौ-पालकों से गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी टाॅका का निर्माण, वर्मी टाॅका में गोबर भराई, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, भण्डारण और विक्रय आदि कार्यों की जानकारी ली।
बैठक में उन्होने कहा कि शासन द्वारा गौ-पालकों, स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए गोधन न्याय योजना का संचालन किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने इस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल एप्प लागू किया गया है।
उनके द्वारा अपलोड़ किए गए प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी को उच्च अधिकारियों द्वारा भी समीक्षा की जाती है। इसलिए गोधन न्याय योजना के प्रत्येक गतिविधियों को गुणात्मक रूप से एप्प में अपलोड करें।उन्होंने कहा कि आगामी समय में जिले के सभी 551 ग्राम पंचायतों में शत्-प्रतिशत् गोधन खरीदी का कार्य किया जाएगा।
इसके लिए तैयारियां प्रारम्भ कर समितियों का गठन करें। जिन स्थानों पर गोधन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। उसे निष्क्रिय न होने दें। गोधन खरीदी केन्द्रों में स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाया गया है।
उसे शत्-प्रतिशत् बिक्री एवं उनका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से भी वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय कराएं और वर्मी कम्पोस्ट के महत्व के बारें में किसानों को जागरूक करें।कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड में 12-12 तथा नगरीय क्षेत्र में एक-एक स्वावलंबी गौठान बनाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही गौठानों का चयन सीईओ एवं सीएमओ स्वयं जाकर करें।
जिन गौठानों में गोबर क्रय तथा वर्मी कम्पोस्टिंग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों का समुचित अभिलेख संधारित किया जा रहा हो। गौठान में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जैसे वर्किंग शेड, ट्यूबवेल, जानवरों के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए आवश्यक उपकरण, वर्मी कम्पोस्ट के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था, रोड आदि की सुविधा हो। पशुओं की उपस्थिति रहें।
ऐसे स्थलों का चयन स्वावलंबी गौठान के लिए करें। गौठानों के स्वावलंबी बनने से गौठान समितियां स्वयं ही वर्मी कम्पोस्ट तथा गोबर से बने उत्पाद की बिक्री से मिले आय से ही अपनी आजीविका अर्जित करते हुए गोधन न्याय योजना के संचालन में सक्षम होंगी और वहां रोजगार तथा स्व-रोजगार के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से अन्य प्रकार की गतिविधियां भी संचालित किया जाएगा। इसके लिए स्वावलंबी गौठान का चिन्हांकन कर वहां के सदस्यों का बैठक करें।कलेक्टर ने कहा कि जिले के अधिकांश गौठानों में पशुधन के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे और पानी की व्यवस्था के लिए सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना तथा चारे के लिए चारागाह का विकास किया गया है।
उन्होने सोलर पंप और चारागाह से परिपूर्ण प्रत्येक गौठान के समीप बाड़ी विकास का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ताकि गौठान में कार्य करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके।
इसके अलावा उन्होंने गौठानों में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने तथा अपूर्ण कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौठानों में बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद का शत्-प्रतिशत विक्रय किसानों और शासकीय विभागों में करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत पशु पालकांे और स्व सहायता समूह के महिलाओं को उनके खाते में की गई अंतरित राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने कहा कि जिन गौठानों में गोधन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। ऐसे गौठानों में गोबर का उपयोग किन-किन उत्पादों को बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
उसका भी पंजी संधारित करें। ताकि गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का सोशल आॅडिट के दौरान सही-सही जानकारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी गौठान बनने के उपरांत समिति के सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों के बारें में अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित कराया जाएगा।
जिससे समिति के सदस्यों को रोजगार, स्व-रोजगार प्राप्त होने के साथ-साथ उनके आर्थिक स्तर में सुधार आ सकें। इस अवसर पर पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डाॅ. एस.के. वर्मा, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री एन.एस. कुशवाह सहित क्रेडा, मत्स्य पालन, रेशम विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने गोकाष्ठ से बनाए गए उत्पाद से होलिका दहन करने की कि अपील
कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर सावधानी बरतने, आमजन को सुरक्षित रखने की दृष्टि से होली त्यौहार के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने निवास पर ही परिवार के साथ त्यौहार मनाएं। होली में पानी व लकड़ी का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण के सुरक्षा में सहयोग दे।
होलिका दहन पर जिले के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न गौठानों में बनाए गए गोकाष्ठ का उपयोग कर होलिका दहन करें। त्यौहार में फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने होली त्यौहार में हर्बल रंग का उपयोग करने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम अन्तरझोला निवासी श्री पूर्णानंद की मृत्यु 07 नवम्बर 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनकी माता श्रीमती सुमित्रा भोई के लिए, ग्राम जलपुर निवासी श्री पण्डा बरिहा की मृत्यु 08 जुलाई 2020 को पानी में डूबने से होने पर उनके पौत्र श्री सुनील बरिहा के लिए एवं सरायपाली निवासी श्री दानीराम ध्रुव की मृत्यु 19 मार्च 2020 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती लालती बाई केे लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने होली त्यौहार (जिस दिन रंग खेला जाएगा) के अवसर पर सोमवार 29 मार्च 2021 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।जिसके फलस्वरूप उक्त दिवस मंे जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानंे, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टारेंट तथा मद्य भंडागार पूर्णतः बंद रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला चिकित्सालय महासमुन्द में स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को जिला चिकित्सालय महासमुन्द के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सुश्री बंसल समय-समय पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन विभाग के अंतर्गत ड्राईविंग लाइसेंस की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने एवं सरल बनाने हेतु लाइसेंस के लिए फॉर्म 1 (ए) मेडिकल प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को 24 मार्च 2021 से ऑनलाइन किया गया है।
इसके लिए जिले में एम.बी.बी.एस. चिकित्सक सरकारी, प्राइवेट जो इस कार्य के लिए ईच्छुक हो तथा मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड हो उनकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में 30 मार्च 2021 तक जिला अस्पताल के माध्यम से जिला परिवहन कार्यालय को अनिवार्य रूप से फॉर्म 1 (ए) में मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के लिए डॉक्टर पंजीयन के लिए निर्धारित प्रारूप में डाटा उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि सारथी 4.0 सॉफ्टवेयर में डॉक्टरों का लॉगिन आईडी प्रदाय करने के लिए उच्च कार्यालय प्रेषित किया जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंकर्स हितग्राहियों के लिए लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मेें कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत् खाताधारकों के खातें शत्-प्रतिशत् आधार सीडिंग एवं मोबाईल लिंकिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के उद्यमिता से संबंधित विभिन्न खातें खोलनें और ऋण प्रकरणों को सहानुभूति पूर्वक स्वीकृत कर वितरण करने की कार्रवाई करने के लिए कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि आवेदकों के ऋण प्रकरणों की अस्वीकृति स्पष्ट रूप से कारण सहित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिला बैंकर्स परामर्श दात्री समिति की बैठक में अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की महत्वपूर्ण योजना हैं।
इस योजना के तहत् विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए भेजें गए विभिन्न ऋण प्रकरणों की आवेदनों के एक सप्ताह में निराकरण करें और इसकी कार्रवाई से अवगत कराएं। अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने पर्याप्त संख्या में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् दावा के प्रकरणों को प्रेषित करने और दावा भुगतान शीघ्र कराना सुनिश्चित करें और उनके भुगतान कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बैंकर्स से कहा कि महासमुंद जिले के डिजिटल डिस्ट्रिक्ट बनाने में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजी पे एप्प का उपयोग करें। इससे लेन-देन में सहूलियत बढ़ेगी।
उन्होंनें लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने के लिए बैंकिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह का खाता खोलने एवं बैंक लिंकेज करने, प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण देने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं वितरण की प्रगति पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा गहन समीक्षा की एवं बैंकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं होने और उसमें अपेक्षित प्रगति भी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत कर उनका वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को बैंकों को लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) क्षेत्र के तहत् ऋण प्रकरणों एवं आवेदनों की स्वीकृति एवं वितरण पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने बैंकर्स से कहा कि इसके तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में भविष्य में जब भी शिविरों का आयोजन करें। उस दौरान जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों के साथ उपस्थित होकर शिविरों में आवेदकों के प्रकरणों को स्वीकृति दें।
बैठक में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, फसल बीमा योजना, पशुधन सहित जिला पंचायत के अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर उप संचालक पशुधन श्री डी.डी. झारिया, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह, जिला अंत्यावसायी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.आर. देवांगन, ग्रामोद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री रविन्द्र अनंत, लीड बैंक अधिकारी श्रीवास्तव, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री के.जी. मनोज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के बैंकर्स उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले के ग्राम डुमरपाली निवासी श्री वेदप्रकाश धु्रव एवं मोतीराम धु्रव के लिए, ग्राम जामपाली निवासी श्री संजीव ठाकुर, श्री अमर धु्रव, श्री हिना ध्रुव, श्री जागेश्वरी ध्रुव एवं रीना ध्रव के लिए के लिए तथा ग्राम सरगतोरा निवासी श्री नंदकुमार ध्रुव के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कोरोना के बढ़ते मामलें को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा सख्त हो गया है। महासमुन्द जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना माॅस्क पहनें दुपहिया वाहन चलानें वालें 179 लोगों पर 25,900 रूपए की चालानी कार्यवाही की गयी।
महासमुन्द की शहरी 36 और ग्रामीण 24 वाहन चालकों पर 9,000 रूपए, बागबाहरा शहरी 15 और ग्रामीण 27 लोगों पर 5,700 रूपए, बसना शहरी में 10 और ग्रामीण में 25 लोगों पर 7,000 रूपए की चालानी कार्यवाही की गयी।वहीं सरायपाली नगरीय में 30 लोगों और ग्रामीण में 12 लोगों पर 4,200 रूपए का चालान काटा गया और उन्हें माॅस्क पहननें की समझाईश दी।
पिथौरा विकासखण्ड को छोड़कर जिले के शेष सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बिना माॅस्क के वाहन चलानें वाले 179 व्यक्तियों के विरूद्ध 25,900 रूपए का चालान वसूल किया गया।इसके साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सीमा बागबाहरा के टेमरी नाका सहित अन्य नाकों पर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनर द्वारा ताप की जाॅच की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि कोरोना के बढ़तें मामलों के बीच लोगों के मन में अब भी कई सवाल घूम रहें होंगे। कई सवाल होम आईसोलेशन से जुड़ी भी और कुछ आॅक्सीमीटर को भी लेकर होंगे।
डाॅ. मंडपे ने बताया कि अगर मरीज में कोविड के कम और हल्के लक्षण है तो वह होम आईसोलेशन में रह सकता है। लेकिन अगर लक्षण अगर गम्भीर है तो अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।बिना लक्षण वाले जिन मरीजों को अगर घर में आईसोलेट होना है तो जरूरी है एक अलग कमरा और बाथरूम हो। घर में कोई देखरेख के लिए होना चाहिए। घर में सभी जरूरी सुविधा हो तभी सेल्फ आईसोलेट रहें। केवल उन्हीं मरीजों को होम आईसोलशन की ईजाजत होगी।
ब्लाॅक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन की अनुमति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ठीक है स्वस्थ है और उन्हें फेफड़े की बीमारी नहीं हैं तो आॅक्सीमीटर की रीडिंग 95-100 प्रतिशत् के बीच में होनी चाहिए।अगर ये गिरने लगे और 52 प्रतिशत् तक आ जाए। इसका मतलब बीमारी बढ़ रही हैं। इसमें यह भी देखा गया है कि अगर संक्रमण बढ़ता है तो एकदम परेशानी नहीं होती। बल्कि धीरे-धीरे बढ़ती है।
कई बार आॅक्सीमीटर की रीडिंग 80 फीसदी तक गिरने पर मरीज को परेशानी का एहसास होता है। इसलिए अगर आॅक्सीमीटर की रीडिंग 92 से नीचे आए तो तुरंत डाॅक्टर से सम्पर्क करें।डाॅक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस की गम्भीर मामलों में स्वाॅस से संबंधित समस्याएं ही देखने को मिलती है। एक तरह से इसे ट्रिगर भी कहा जा सकता है। आॅक्सीजन की अधिक कमी खतरें की घंटी का संकेत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि 25 मार्च को विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत भंवरपुर में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिसमें कुल 66 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 43, श्रवणबाधित 06, मानसिक 07 एवं दृष्टिबाधित 10 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए।इन पंजीकृत दिव्यांगों में से 18 को नवीन प्रमाण पत्र एवं 17 का नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा 46 दिव्यांगजनों से दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) कार्ड एवं 05 सहायक उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम छिबर्रा निवासी श्री अमन प्रधान की मृत्यु 10 अगस्त 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री अरूण प्रधान के लिए एवं ग्राम छुईपाली निवासी कुमारी छोटी की मृत्यु 16 मई 2020 को सर्प के काटने से होने पर उनके पिता श्री राजु सांई के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।