-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लाॅकडाउन में मनरेगा बना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा
लाॅकडाउन प्रभावी होने के कारण बाहर से आने वाले श्रमिकों को भी ग्रामीण स्तर पर मिल रहा है मनरेगा में रोजगारमहासमुन्द : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। लेकिन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन संकट के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से मजबूती प्रदान किए जा रहे हैं एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान की जा रही है। शासन के द्वारा कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ मनरेगा के कार्य को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इस महामारी काल में ग्रामीण स्तर पर श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होगा और आजीविका के मार्ग प्रशस्त होंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जिले में कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों के साथ मनरेगा के कार्य सुचारू रूप से जारी रखने को कहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिले में आज 43547 श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जनपद पंचायत महासमुन्द में 6856, बागबाहरा में 5672, पिथौरा में 8717, बसना में 12548 एवं सरायपाली में 9754 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को गाँव मे ही रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। जिनसे उनके आर्थिक स्तर में सुधार होगा। साथ ही ग्राम पंचायत के श्रमिकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया गया हैं, कि आवश्यक सुरक्षात्मक उपायो के साथ कार्य का मांग करने वालों को रोजगार मुहैया कराये जाये। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पर्याप्त संख्या में योजनांतर्गत अनुमेय कार्यों के तहत् रोजगार मूलक कार्यों को स्वीकृत किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने को कहा हैं। ताकि मांग करने पर कोई भी परिवार रोजगार से वंचित न हो पाए। इस सम्बंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ रोजगार सहायक, सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देशित किया है।
अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा कार्य के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराया जा रहा है। इसके लिए एक अलग से टीम बनाकर सतत निगरानी रखी जा रहीं है। कार्यस्थलों में मास्क की अनिवार्यता, सेनेटाइजर अथवा साबुन पानी से हाथ धोने की व्यवस्था भी की जा रहीं है। साथ ही सभी श्रमिकों का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं। बचें हुए 45 वर्ष से अधिक पात्रधारी हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए रोजगार सहायकों एवं सचिवों के माध्यम से प्रेरित किए जा रहें है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द के साथ अब प्रदेश के 09 शासकीय लैबों में कोरोना के आरटीपीसीआर की सुविधा
स्थानीय स्तर पर महासमुन्द विधायक श्री चंद्राकर ने फीता काटकर विधिवत् शुभारम्भ कियामहामसुन्द : प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज महासमुंद में कोरोना सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब महासमुन्द एवं कांकेर दो नए लैबों को मिलाकर अब प्रदेश के नौ शासकीय लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा हो गई है। इससे अब रोजाना जिले में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों को रिपोर्ट भी जल्दी मिलने लगेगी। शुभारम्भ अवसर पर रायपुर से स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभागीय अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. आर.के. सिंह और गैर-संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर और डॉ. अनुदिता भार्गव भी कार्यक्रम में ऑनलाइन मौजूद थीं।शुभारम्भ अवसर पर महासमुंद से संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय महासमुन्द के अधिष्ठाता डाॅ. पी.के. निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे सहित वायरोलाॅजी लैब के प्रभारी डाॅ. ओंकार कश्यप, जिला प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे।स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने महासमुंद में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का उदघाटन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय एक भी वायरोलॉजी लैब नहीं था। एम्स रायपुर के बाद प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा विकसित की गई है। आज प्रदेश के दो नए मेडिकल कॉलेजों महासमुंद एवं कांकेर में भी वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हो रही है। इन नई सुविधाओं से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान और उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराने में तेजी आएगी। उन्होंने संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे लगातार लैब को शीघ्र प्रारम्भ कराने के लिए प्रयासरत् रहें है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने वायरोलॉजी लैब के लोकार्पण के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरबा, कोरिया, जशपुर, जांजगीर, दुर्ग, दंतेवाड़ा और बलौदाबाजार में भी वायरोलॉजी लैब की स्थापना का काम प्रारंभ किया जा चुका है। इनके साथ ही शासन द्वारा बालोद और मुंगेली में भी वायरोलॉजी लैब खोलने की अनुमति दी गई है। इन सभी सुविधाओं के तैयार हो जाने के बाद प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा वाले शासकीय केंद्रों की संख्या 18 हो गई है। विभाग की कोशिश रहेगी कि ये सभी लैब जल्दी से जल्दी शुरू हो जाएं।
श्री सिंहदेव ने प्रदेश में नए वायरोलॉजी लैबों की स्थापना में एम्स रायपुर की भूमिका को रेखांकित करते हुए निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन और एम्स कोरोना नियंत्रण के साथ ही सुपेबेड़ा में किडनी रोगों से प्रभावितों के इलाज के लिए साथ-साथ काम कर रहे हैं। श्री सिंहदेव ने कांकेर और महासमुंद में वायरोलॉजी लैब की स्थापना में सहयोग के लिए स्थानीय विधायकों श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर और श्री शिशुपाल शोरी को भी धन्यवाद दिया। महासमुंद के नए वायरोलॉजी लैब में सैंपलों से जांच की शुरूआत की जाएगी। लैब की क्षमता बढ़ने के साथ आसपास के जिलों के सैंपलों की भी जांच आने वाले समय में की जाएगी। इन लैबों का संचालन वहां शुरू हो रहे नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन के अधीन किया जा रहा है। लैब में सेवा देने वाले लैब प्रभारी, माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, सीनियर सांइटिस्ट, जूनियर साइंटिस्ट, लैब तकनीशियन एवं लैब सहायकों को संबंधित मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।
संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने वायरोलाॅजी लैब के लोकार्पण के दौरान कहा कि अब हमें आरटीपीसीआर जांच के लिए अन्य जिलों पर आश्रित रहना नहीं पड़ेगा, अब महासमुन्द जिले में ही आरटीपीसीआर की जांच होगी तथा 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि भारतीय चिकित्सक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली द्वारा महासमुन्द जिले के नव निर्मित वायरोलाॅजी लैब में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच करने का अनुमोदन कर दिया गया है अर्थात अब महासमुन्द के ही वायरोलाॅजी लैब में आरटीपीसीआर सेम्पल की जांच होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
प्रथम डोज के टीके लगने के 06 सप्ताह के बाद वाले द्वितीय डोज का लगवाएं टीका
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए शनिवार 01 मई को संयुक्त रूप से 74 स्थलों पर वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-माॅर्बिड एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गांे के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिन्होंने 06 सप्ताह के पूर्व प्रथम चरण का टीकाकरण कराया है। ऐसे ही पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए संबंधित स्थलों पर आना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूकोना, एच.डब्ल्यू.सी. बकमा, एच.डब्ल्यू.सी. पंडरीपानी, एच.डब्ल्यू.सी. कुसमी, एच.डब्ल्यू.सी. कोसमर्रा, एच.डब्ल्यू.सी. बोकरामुड़ा, एच.डब्ल्यू.सी. सुखरीडबरी, एच.डब्ल्यू.सी. पचेड़ा एवं एच.डब्ल्यू.सी. कौंसरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े साजापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली, एच.डब्ल्यू.सी. जमदरहा, एच.डब्ल्यू.सी. चिमरकेल, एच.डब्ल्यू.सी. कुदारीबाहरा, एच.डब्ल्यू.सी. नवगढ़ी, एच.डब्ल्यू.सी. सिंघनपुर, एच.डब्ल्यू.सी. संतपाली, एच.डब्ल्यू.सी. भूकेल, एच.डब्ल्यू.सी. बड़े ढाबा, एच.डब्ल्यू.सी. खोगसा, एच.डब्ल्यू.सी. बिछिया, एच.डब्ल्यू.सी. घनापाली एवं एच.डब्ल्यू.सी. रसोड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।
महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय महासमुन्द, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, एच.डब्ल्यू.सी. गढ़सिवनी, एच.डब्ल्यू.सी. पचरी एवं एच.डब्ल्यू.सी. तुरेंगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिनोधा, एच.डब्ल्यू.सी. जलकी, एच.डब्ल्यू.सी. अछोली, एच.डब्ल्यू.सी. डुमरपाली में टीकाकरण किया जाएगा। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्डीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिथीडीह, एच.डब्ल्यू.सी. सुखीपाली, एच.डब्ल्यू.सी. सावित्रीपुर, एच.डब्ल्यू.सी. लारीपुर, एच.डब्ल्यू.सी. लिलेसर एवं एच.डब्ल्यू.सी. मुढ़ीपार, एच.डब्ल्यू.सी. छोटेलोरम, एच.डब्ल्यू.सी. गोपालपुर, एच.डब्ल्यू.सी. धनोरा, एच.डब्ल्यू.सी. कोटागढ़ में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलोदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोषगांव, एच.डब्ल्यू.सी. केंदुवा, एच.डब्ल्यू.सी. केंदुढार, एच.डब्ल्यू.सी. किसड़ी, एच.डब्ल्यू.सी. बिरकोल, एच.डब्ल्यू.सी. बानीगिरोला, एच.डब्ल्यू.सी. रूढ़ा, एच.डब्ल्यू.सी. अमरकोट, एच.डब्ल्यू.सी. अंवलाचक्का, एच.डब्ल्यू.सी. बिलाईगढ़ एवं एच.डब्ल्यू.सी. केना में पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय महासमुंद के रेल्वे काॅलोनी एवं ईमलीभांठा, बसना विकासखण्ड के ग्राम पड़कीपाली एवं ग्राम उउ़ेला के चार क्षेत्रों एवं ग्राम गढ़गांव के 04 क्षेत्रों तथा इसी प्रकार सरायपाली तहसील के ग्राम बांजीबहाल के दो क्षेत्र एवं पंडरीपानी के दो क्षेत्र, पिथौरा तहसील के ग्राम नरसिंहपुर के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
इनमें रेलवे काॅलोनी महासमुन्द के उत्तर दिशा में रेलवे रेस्ट हाऊस, दक्षिण दिशा में रेलवे काॅलोनी की ओर, पूर्व दिशा में रेलवे स्टेशन पटरी की ओर एवं पश्चिम दिशा में निर्माणाधीन रेलवे आॅफिस, ईमलीभाठा महासमुंद के उत्तर दिशा में रमेश का मकान, दक्षिण दिशा में नारद निषाद का मकान, पूर्व दिशा में रिक्त प्लाॅट एवं पश्चिम दिशा में रिक्त प्लाॅट शामिल है। इसी प्रकार ग्राम पड़कीपाली के उत्तर दिशा में मंगल का मकान, दक्षिण दिशा में सड़क, पूर्व दिशा में गली और पश्चिम दिशा में खेत, ग्राम उड़ेला के चौहद्दी 01 के उत्तर दिशा में अवधराम का मकान, दक्षिण दिशा में परमानंद का मकान, पूर्व दिशा में गली और पश्चिम दिशा में मोतीलाल का मकान, चौहद्दी 02 के उत्तर दिशा में सोनसाय का मकान, दक्षिण दिशा में रामचरण का मकान, पूर्व दिशा में बाड़ी और पश्चिम दिशा में गली, चौहद्दी 03 के उत्तर दिशा में उपेन्द्र का मकान, दक्षिण दिशा में विजयशंकर का मकान, पूर्व दिशा में गली और पश्चिम दिशा में गली एवं बाड़ी एवं चौहद्दी 04 के उत्तर दिशा में पुनित का मकान, दक्षिण दिशा में बाड़ी, पूर्व दिशा में खेत और पश्चिम दिशा में सड़क, ग्राम गढ़गांव के चौहद्दी 01 के उत्तर दिशा में मोहित का बाड़ी, दक्षिण दिशा में रविलाल का मकान, पूर्व दिशा में रास्ता और पश्चिम दिशा में बाड़ी, चौहद्दी 02 के उत्तर दिशा में ब्रिजलाल का बाड़ी, दक्षिण दिशा में गिरधारी का बाड़ी, पूर्व दिशा में बाड़ी और पश्चिम दिशा में रास्ता, चौहद्दी 03 के उत्तर दिशा में गली, दक्षिण दिशा में गिरधारी का बाड़ी, पूर्व दिशा में बाड़ी और पश्चिम दिशा में रास्ता एवं चौहद्दी 04 के उत्तर दिशा में बाड़ी, दक्षिण दिशा में गली, पूर्व दिशा में सुकसाय का घर और पश्चिम दिशा में विजय का घर शामिल है तथा ग्राम बांजीबाहल के चैहद्दी 01 के उत्तर दिशा में स्कूल भवन, दक्षिण दिशा में रेशम लाल का मकान, पूर्व दिशा में नीलमनी का मकान और पश्चिम दिशा में बाड़ी, बांजीबाहल के चैहद्दी 02 के उत्तर दिशा में विदेशी का मकान, दक्षिण दिशा में थबीर का मकान व खेत, पूर्व दिशा में नरोत्तम का मकान और पश्चिम दिशा में डिग्री के मकान एवं ग्राम नरसिंहपुर के उत्तर दिशा में रास्ता, दक्षिण दिशा में कैलाश का खेत, पूर्व दिशा में प्राथमिक शाला अशोक का मकान और पश्चिम दिशा में कार्तिक के मकान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाहीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।इन सभी माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देखेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने 24 दुकान संचालकों से14 हजार 500 रूपए का वसूला अर्थदण्डमहासमुन्द : लाॅकडाउन के दौरान लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वालें दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व, पुलिस, नगर पालिका महासमुन्द के संयुक्त टीम ने गत दिवस 24 दुकान संचालकों से 14 हजार 500 रूपए का अर्थदण्ड वसूला।
लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोलने एवं निर्धारित समय के बाद भी फल, सब्जी का विक्रय करके लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अधिकारियों द्वारा अर्थदण्ड वसूलकर तथा कड़ी हिदायत देकर उन्हें लाकडाउन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने की समझाईश दी जा रही है। इसके अलावा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के टीम ने निरीक्षण के दौरान ग्राम टेमरी में लाॅकडाउन में 02 किराना व्यवसायियों को पूर्व में चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी दुकान खोलकर सामग्री बिक्री करने पर सील बंद की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही बिना मास्क लगाकर बेवजह घूमने वालों पर भी दण्डात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। चालानी कार्यवाही कर उन्हें कोविड-19 के गाईड लाईन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला महासमुन्द के अंतर्गत 06 मई 2021 प्रातः 06ः00 बजे तक जिले में लाॅकडाउन के निर्देश आवश्यक सामग्रियों के लिए छूट देते हुए जारी किए गए है। इस दौरान जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठन, सहित अन्य लोग जरूरतमंद लोगांे को सहयोग प्रदान करने के लिए सेवाभावी के रूप में सामने आ रहें हैं। उनके द्वारा जरूरतमंदों को सूखा राशन पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज जिला पंचायत के द्वारा भी जिले के जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए 300 फूड पैकेट जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की उपस्थिति में जिला पंचायत के सदस्यों को वितरित किया गया। ताकि वे लोग अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन पैकेट उपलब्ध करा सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा सहित जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कोविड संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए महासमुंद जिले के लिए हर्ष का विषय है कि प्रदेश के 02 नवीन एवं महासमुंद एवं कांकेर में भी 30 अप्रैल से वाॅयरोलाॅजी लैब का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव द्वारा प्रातः 11ः00 बजे वर्चुवल प्रक्रिया के माध्यम से दोनों जिलों में वाॅयरोलाॅजी लैब प्रारंभ करेंगे।
कोविड परीक्षण हेतु वाॅयरोलाॅजी लैब एक विशिष्ठ प्रक्रिया हैं ऐसे लैब के स्थापना हेतु एम्स रायपुर तथा आईसीएमआर दिल्ली की स्वीकृति की आवश्यकता होती है। महासमुंद एवं कांकेर जिलें में वाॅयरोलाॅजी लैब की स्थापना करने हेतु आईसीएमआर दिल्ली से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। अब दोनों जिलों के जनमानस को त्वरित ही कोविड जांच रिपोर्ट मिल जायेगी तथा संक्रमित मरीजों को जल्द-जल्द आईसोलेट किया जा सकेगा साथ ही साथ समय पर ईलाज भी प्रारंभ किया जा सकेगा।
वाॅयरोलाॅजी लैब एक विशिष्ठ प्रक्रिया से संचालित होता है, जिसमें वायरस के सैंम्पल से संभावित मरीजों के सैंम्पल का लाईसिस किया जाता है तत्पश्चात् आरएनए को बाहर निकाला जाता है फिर उस आरएनए से आरटी-पीसीआर प्रक्रिया किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से वायरस का पहचान किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए माईक्रोबाॅयलाॅजिस्ट, सीनियर सांईटिस्ट, जुनियर सांईटिस्ट लैब टेक्निशियन एवं लैब अटेंडेट की आवश्यकता होती है ऐसे लैब एक मानक मापदण्डों के अनुरूप संचालित किया जाता हैं।
प्रदेश में वायरोलाॅजी लैब का संचालन एम्स रायपुर के द्वारा सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर में संचालित किया जा रहा है। वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए टेस्टिंग एक महत्वपूर्ण रणनीति हैं। साथ ही साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रदेश के नवीन चिन्हांकित जिलों महासमुंद, कांकेर, कोरबा, कोरिया, जशपुर, जांजगीर, दुर्ग, दंतेवाड़ा एवं बलौदाबाजार में स्थापना कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
वर्तमान में महासमुंद एवं कांकेर जिलें में प्रारंभ हो रहे वाॅयरोलाॅजी लैब का संचालन अधिष्ठाता, चिकित्सा महाविद्यालय के अधिन संचालित किया जावेगा। संबंधित लैब में सेवायें देने वाले लैब प्रभारी एवं सांईटिस्ट को संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है। विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से भी निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।
वर्तमान में एसडीआरएफ एवं डीएमएफ मद से मानव संसाधनों की भर्ती की स्वीकृति संचालक, संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें द्वारा दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही हैं। शासन स्तर से भी वाॅयरोलाॅजी लैब हेतु मानव संसाधनों की नियमित सेटअप की स्वीकृति दी गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की कि अपील
प्रथम डोज के टीके लगने के 06 सप्ताह के बाद वाले द्वितीय डोज का लगवाएं टीका
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए शुक्रवार 30 अप्रैल को संयुक्त रूप से 65 स्थलों पर वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-माॅर्बिड एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गांे के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिन्होंने 06 सप्ताह के पूर्व प्रथम चरण का टीकाकरण कराया है। ऐसे ही पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए संबंधित स्थलों पर आना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूकोना, एच.डब्ल्यू.सी. बकमा, एच.डब्ल्यू.सी. पंडरीपानी, एच.डब्ल्यू.सी. कुसमी, एच.डब्ल्यू.सी. कोसमर्रा, एच.डब्ल्यू.सी. बोकरामुड़ा, एच.डब्ल्यू.सी. सुखरीडबरी एवं एच.डब्ल्यू.सी. कौंसरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े साजापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली, एच.डब्ल्यू.सी. जमदरहा, एच.डब्ल्यू.सी. चिमरकेल, एच.डब्ल्यू.सी. कुदारीबाहरा, एच.डब्ल्यू.सी. नवगढ़ी, एच.डब्ल्यू.सी. सिंघनपुर, एच.डब्ल्यू.सी. संतपाली, एच.डब्ल्यू.सी. भूकेल, एच.डब्ल्यू.सी. बड़े ढाबा, एच.डब्ल्यू.सी. खोगसा, एच.डब्ल्यू.सी. बिछिया, एच.डब्ल्यू.सी. धानापाली एवं एच.डब्ल्यू.सी. रसोड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।
महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय महासमुन्द, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, एच.डब्ल्यू.सी. गढ़सिवनी, एच.डब्ल्यू.सी. पचरी एवं एच.डब्ल्यू.सी. तुरेंगा में टीकाकरण किया जाएगा। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्डीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिथीडीह, एच.डब्ल्यू.सी. सुखीपाली, एच.डब्ल्यू.सी. सावित्रीपुर, एच.डब्ल्यू.सी. लारीपुर, एच.डब्ल्यू.सी. लिलेसर एवं एच.डब्ल्यू.सी. मुढ़ीपार में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलोदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोषगांव, एच.डब्ल्यू.सी. केंदुवा, एच.डब्ल्यू.सी. केंदुढार, एच.डब्ल्यू.सी. किसड़ी, एच.डब्ल्यू.सी. बिरकोल, एच.डब्ल्यू.सी. बानीगिरोला, एच.डब्ल्यू.सी. रूढ़ा, एच.डब्ल्यू.सी. अमरकोट, एच.डब्ल्यू.सी. अंवलाचक्का, एच.डब्ल्यू.सी. बिलईगढ़ एवं एच.डब्ल्यू.सी. बांजीबहाल में पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ मुस्तैदी से काम करना होगा। तभी हम इस महामारी की लड़ाई से जीत हासिल कर पायेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जिले में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण, एक्टिव केस, होम आइसोलेशन, डिस्चार्ज, रिक्त बिस्तरों की जानकारी, कोविड टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग, रेमडेसिविर इंजेक्शन की जानकारी, क्वारेंटाईन सेंटर में रूके हुए लोगों की जानकारी, सामग्री वितरण, दान में प्राप्त सामग्री, थर्मल, आॅक्सीमीटर एवं मितानिनों की दवा पेटी में दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए कुल 516 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें 132 आॅक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था 384 बिना आॅक्सीजनयुक्त बेड शामिल है। इसी तरह जिले में 02,34,383 व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया है। इनमें आरटीपीसीआर के माध्यम से 56,810, ट्रू नाॅट ट्रू से 23,055 एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 01,54,518 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है। अन्य स्थलों से आने वाले लोगों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए है। जिसमंे अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 1276 लोगों को क्वारंेटाईन संेटर में ठहराया जा चुका है और निर्धारित सात दिवस पूर्ण होने पर 437 लोग अपने-अपने घर लौट चुके है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 45 लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर पर ठहराया गया था तथा सात दिवस पूर्ण होने पर 39 लोग अपने निवास स्थल पर पहुंच चुके है।
इसके अलावा जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 2195 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड में 164, बागबाहरा में 257, पिथौरा में 341, बसना में 153 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 1280 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। इसी तरह जिले के शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 1253 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड में 510, बागबाहरा में 100, पिथौरा में 323, बसना में 240 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 80 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्ड के दान-दाताआंे के द्वारा कोविड-19 के इस महामारी से निपटने एवं मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आगे आकर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं जेम्बो सिलेण्डर दान कर रहें है। इनमें अब तक 31 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं 56 आॅक्सीजन सिलेण्डर संबंधित क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालयों को उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों से आए 1304 व्यक्तिों में से 270 संदेहास्पद व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया। उनमें से 04 व्यक्ति पाॅजिटीव पाए गए है। उनके समुचित उपचार के लिए उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसी तरह रेल्वे स्टेशन में बाहर से आ रहें लोगों का भी कोविड-19 का परीक्षण किया जा रहा है। अब तक महासमुन्द, बागबाहरा, कोमाखान एवं भीमखोज के रेलवे स्टेशन पर 204 व्यक्ति बाहर से आए थे। इनमें 19 व्यक्तियों ने 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा 59 संदेहास्पद लोगों की कोविड-19 की जाॅच की गई। जिसमें से 11 पाॅजिटीव मिलें। जिले के शहरी एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्रों पर भी माॅस्क नहीं पहननें वालों पर कार्यवाही करते हुए समझाईश दी जा रही है। अब तक कुल 8426 लोगों पर कार्यवाही की गई है। इनमें शहरी क्षेत्र में 7021 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1405 व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा सभी विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में 551 जन जागरूकता दल का गठन किया गया है तथा जिसके माध्यम से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के उपाय एवं रोकथाम के बारें में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 4049 दीवार लेखन का कार्य किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी मितानिनों को कोविड-19 के प्रारम्भिक संक्रमण, लक्षण से बचाव के उपाय के लिए 2167 मितानिनों की दवा पेटी में आवश्यतानुरूप दवाईयां उपलब्ध कराई गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए सोलह लाख रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम मोहनमुड़ा निवासी श्रीमती धरमकुंवर की मृत्यु 25 जुलाई 2019 को बिजली गिरने से होने पर उनके पति श्री गुलाबचंद के लिए तथा बागबाहरा तहसील के ग्राम बाघामुड़ा निवासी श्री पोखराज देवांगन एवं मोहित देवांगन की मृत्यु 27 मई 2020 को पानी में डुबने से होने पर उनके पिता श्री नरेन्द्र कुमार देवांगन के लिए एवं ग्राम घोयनाबाहरा निवासी श्री चन्द्रकांत साहू की मृत्यु 02 अगस्त 2019 को साॅप के काटने से होने पर उनके पिता श्री थनोज कुमार साहू के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : साहू समाज ने कोविड केयर सेंटर बागबाहरा में लगभग 02 लाख तक के सहयोग का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में चैथे चरण में भर्ती मरीजों के लिए एंटीबायोटिक इंजेक्शन का सहयोग किया गया। सामाजिक पदाधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है, उन्होंने आस्वस्थ किया था कि जिस प्रकार से भी जरूरी सहयोग बने वो करने को तैयार है। इसी कड़ी में कोविड केयर सेंटर में ड्îूटी कर रहे डॉक्टरों से चर्चा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन वर्तमान में भर्ती सभी मरीजो के लिए आवश्यक है। इस इंजेक्शन से भर्ती मरीजों में रिकवरी अच्छा देखने को मिल रहा है।मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए इधर-उधर भटकते है और मिल भी नहीं पाता। कुछ मरीजांे के परिजन यह इंजेक्शन दिलाने में सक्षम भी नहीं थे। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए समाज के पदाधिकारियों ने यह इंजेक्शन दिलाने का निर्णय लिया और कल बुधवार 28 अप्रैल को 200 नग इंजेक्शन कोविड केयर सेंटर के लिए एसडीएम कार्यालय बागबाहरा पहुंचकर प्रदान किया गया।
साहू समाज के लोगों ने कहा कि हमारें समाज की ओर से समय-समय पर इस तरह का सहयोग आगामी समय में भी किया जाएगा। ताकि इस विपत्तिकाल मे किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री भागवत जायसवाल, तहसीलदार श्री मेहता, नगर पालिका अधिकारी श्री दुबे एवं इंजीनियर शशि प्रताप सिंह की मौजूदगी में समाज की ओर से साहू समाज नगर सचिव भाविक शार्वा ने यह इंजेक्शन से भरा किट प्रदान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदित्या हाॅस्पिटल महासमुन्द में पूर्व के भर्ती कोविड-19 के उपचाररत् मरीजों का इलाज सुचारू रूप से जारी रखेंगे
आर.एल.सी. हाॅस्पिटल, महासमुन्द एवं भारती हाॅस्पिटल, सरायपाली को कोविड-19 जाॅच के एवज् में अधिक राशि वसूली करने पर कारण बताओं नोटिस जारी
महासमुंद : कोरोना त्रासदी के बीच एक ओर जहां मानवीय पहलुओं को जीवंत करती बातें सामने आती हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस आपदा को भी कमाई के अवसर के तौर पर देख रहे हैं। खास तौर पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में लगे कुछ अस्पताल व इनके कर्मी शामिल हैं। ऐसे ही तत्वों पर अब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय महामसुन्द के आदेश क्रमांक/नर्सिंग होम/एक्ट/2021/1560 के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए आदित्या हाॅस्पिटल, पुरानी मंडी रोड, गंज पारा महासमुन्द को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के शासन द्वारा निर्धारित दर से उपचार की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त क्लीनिकल स्थापना के विरूद्ध लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि अस्पताल संचालक द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित संस्था को पत्र क्रमांक 1795 दिनांक 23 अप्रैल 2021 एवं पत्र क्रमांक 1889 दिनांक 28 अप्रैल 2021 के द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया था। इस संबंध में आज दिनांक तक संबंधित संस्था का जवाब कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस जारी करने के पश्चात् संबंधित संस्था के विरूद्ध लगातार अधिक राशि वसूल किए जाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से इनके विरूद्ध समाचार प्रकाशित किया जा रहा है। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण आदित्या हाॅस्पिटल महासमुन्द को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्रदाय की गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है। डाॅ. मंडपे ने बताया कि आदित्या हाॅस्पिटल द्वारा पूर्व में भर्ती कोविड-19 के उपचाररत् मरीजों का इलाज सुचारू रूप से जारी रहेगा। परंतु कोविड-19 के नए मरीजांे की भर्ती के लिए आदित्या हाॅस्पिटल में रोक लगा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इसी तरह महासमुन्द जिले के 02 अस्पतालों इनमें आर.एल.सी. हाॅस्पिटल महासमुन्द एवं भारती हाॅस्पिटल सरायपाली को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसमें आर.एल.सी. हाॅस्पिटल महासमुन्द एवं भारती हाॅस्पिटल सरायपाली को कोविड-19 के मरीजों के कोविड-19 जाॅच के एवज् में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली किए जाने के कारण नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले को मिले 4500 कोविसिल्ड और 870 को-वैक्सीन के टीके
सभी विकासखण्डों के निर्धारित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज लगाए जायेंगे पात्र लोगों को टीकेमहासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए गुरूवार 29 अप्रैल को संयुक्त रूप से 30 स्थलों पर वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-माॅर्बिड एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गांे के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिले में कोविसिल्ड के 4500 टीके तथा 870 को-वैक्सीन के टीके प्राप्त हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बागबाहरा में ग्राम सुनसुनिया, सोनदादर, आमगांव, सिर्री पठारीमुड़ा, दारगांव के अलावा नगरीय निकाय बागबाहरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक के पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी में ग्राम तरपोंगी, आंेकारबंध, मोंहदी, हाड़ाबंध, चुरकी, कन्हारपुरी, भीमखोज, अंवराडबरी, खल्लारी एवं बोईरगांव शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान में सिवनीकला, सिवनीखुर्द, मतगुड़ा, सोनामुंदी, बिंद्रावन, उखरा, कुलिया, पंड्राचुंवा, सरायपाली, बंधापार, कोमाखान, लुकुपाली एवं सुअरमाल शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया में ग्राम ठोंगा, साल्हेभाठा, धरमपुर, अमेठी, बिजराडीह, अमेठी, तमोरा, आमाकोनी, छिंदोला, पचेड़ा, खम्हरिया, अमलीडीह एवं रोड़ा शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूकोना में भदरसी, कुशपाली, बसुलाडबरी, कौंसरा, ठकुरीपाली, कौहाकुड़ा, शिकारीपाली, फिरगी, तेन्दूकोना, साल्हेभांठा एवं भीखापाली शामिल है। इसी प्रकार एच.डब्ल्यू.सी. पचेड़ा में कमरौद, जामली, मामाभांचा एवं पोटिया शामिल है।
बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में मोहका, बैगाडीह, बिछिया, परसकोल, मुड़पहार, पोटापारा, एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 11 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर में ग्राम कुसमुर, टूटिकोना, खोगसा, कांशीपाली, बम्हनीडीह, डोंगरीपाली, भौंरादादर, छिर्राबाहरा, लम्बर, माधोपाली एवं झालपानी शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े साजापाली में हरदा, बेलटीकरी, भुथाभाठा, हेडसपाली, सलखण्ड, ,बुटीपाली, बुन्देभांठा, बड़ेसाजापाली एवं लोहारपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर में ग्राम बाराडोली, पतेरापाली, पिलवापाली, पल्साबाड़ी, झारबंध, बनडबरी, बाराडोली, भंवरपुर एवं पलसापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली में ग्राम मेदनीपुर, सराईपाली, अंकोरी, परगला, आमापाली, हाड़ापथरा, बरोली एवं केवटपाली शामिल है।
महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय महासमुन्द में लाफिनखुर्द, चिंगरौेद, बरांेडाबाजार, परसट्ठी, बरबसपुर, बड़गांव, खरोरा एवं वार्ड क्रमांक 13, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द में ग्राम लाफिनकला, परसकोल, उमरदा, गौरखेडा, मुड़मार, पतेरापाली, सिरगिडी एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 24 तक शामिल है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में ग्राम घोड़ारी, भोरिंग, कुकराडीह एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 15 शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी में गोपलपुर, मुस्की, अमावस, परसवानी, कॉपा, खट्टाडीह एवं बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप में ग्राम नरतोरा, , मुनगासेर, लखनपुर, पचरी, बरभांठा, झलप एवं छिंदौली शामिल है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में ग्राम फुलवारी, बम्बुरडीह, बावनकेरा, फुलवारी, चिरको, सलिहाभांठा, पटेवा, जोगीडीपा एवं बोडरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरपुर में ग्राम अचानकपुर, फुसेराडीह, बन्डोरा, पासिद, मुडियाडीह, कुहरी, खर्राडीह, खमतराई, सिरपुर, सेनकपाट, मरौद, सुकुलबाय एवं रायकेरा शामिल है।
पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में ग्राम ठाकुरदिया खुर्द, बेरकेल खुर्द, घोंच, घोघरा एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 15 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी में ग्राम सेवती, नवागांवखुर्द, भरुवामुड़ा, कोल्दा, बिराजपाली, बुन्देली, भुरकोनी, कोदोपाली एवं चैकबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा में ग्राम सरीफबाद, बिजराभाठा, सागुनढाप, बड़े टेमरी, सान टेमरी, लोहराकोट, लोहरीन डोंगरी, सांकरा एवं बल्दीडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा में ग्राम गोड़मर्रा, बाघमडा, खैरझुरी, जगदीशपुर, नरसिंहपुर, बरेकेल, तरेकेला एवं पिरदा शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी में ग्राम पथरला, मोहगांव, बैतारी, डोंगरीपाली, भिखापाली, तिलकपुर, ब्रम्हनपुरी, पंडरीपानी, ढेलकोदादर, डालाखार, परधिया सरायपाली, नरसिंहपल्लम, बम्हनी एंव केशरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्डीह में ग्राम जेहराभरन, लालमाटी, नारायणपुर, ढाबाखार, भंैरोपुर, शंकरपुर, कटंगतरई, सल्डीह एवं पेन्ड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिथीडीह में ग्राम अन्सुला, पाटनदादर, चारभाठा, गोपालपुर, किशनपुर, रामपुर, भिथीडीह, अमलीडीह एवं लक्ष्मीपुर शामिल है।
सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए) में ग्राम नुनपानी, चकरदा, बैतपाली, कौहाकुड़ा, परेतीनडीह एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 18, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) में ग्राम कोकड़ी, परसदा, बरीहपाली, कुटेला, जोगनिपाली एवं वार्ड क्रमांक 07 से वार्ड क्रमांक 21 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलोदा में ग्राम गेर्रा, छिबर्रा, कोकड़ी, कलिदरहा, सेमलिया, मुड़पहार, भुथिया, पैकपारा, साल्हेपाली, अंतरझोला, पल्सापाली एवं बलोदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा में ग्राम पुटका, पैकिन, कलेन्डा, कुर्मीपाली, डोंगरीपाली, जोगीदादर, सिंघोड़ा एवं रिमजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोषगांव में ग्राम पझरापाली, बेलडीह, गिधामुड़ा, तोरेसिंघा, जंगलबेडा, तोषगांव एवं लमकेनी शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निजी एम्बुलेंस की नहीं चलेगी मानमानी, किराया तय
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से मरीजों के आवागमन तथा कोविड-19 पॉजिटिव, संदिग्ध व्यक्तियों की मृत्यु पश्चात पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए निजी व्यक्तियों द्वारा निजी एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस के रूप में प्रयुक्त वाहन का अधिकतम किराया दर निर्धारित किया है।
इसके तहत टेम्पो टेªव्हलर (फोर्स) टाटा विंगर 108 समतुल्य वाहनों के लिए किराया आधा दिन 06 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 1100 रूपए, किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 2000 रूपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 14 रूपए होगा। इसी तरह टाटा सुमो एम्बुलेंस, बोलेरो, समतुल्य वाहन के लिए किराया आधा दिन 06 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 900 रूपए, किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 1600 रूपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 10 रूपए होगा। मारुती ओमनी, ईको, वेगन आर, समतुल्य वाहन के लिए किराया आधा दिन 6 घंटे 50 किलोमीटर के लिए 600 रूपए, किराया प्रति दिन 100 किलोमीटर के लिए 1100 रूपए और अतिरिक्त किराया प्रति किलोमीटर 08 रूपए दर निर्धारित किया गया है।
प्रतिदिन किराया दर में वाहन 100 किलोमीटर तथा प्रति अर्द्ध दिवस 50 किलोमीटर चलित सम्मिलित हैं। जिसमें पेट्रोल, डीजल वाहन मालिक द्वारा देय होगा। वाहन चालक का समस्त व्यय (वेतन भत्ता आदि) संबंधित वाहन मालिक द्वारा देय होगा। कार्यालय राज्य शिष्टाचार अधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्धारित शर्तों को मान्य करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कोरोना के संक्रमण से जहाँ पूरा विश्व भयभीत है, वहीं इस विपदा की घड़ी में स्वच्छता कर्मियों ने अपना दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाकर नगरीय क्षेत्रों को इस भयंकर आपदा से बचाने के कार्य में जी जान से जुटी हुई हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन में सब अपने घरों में घिर गए है परंतु ऐसे समय में नगर की सफाई का दायित्व स्वच्छता कर्मियों ने बखूबी निभाया है। वे सामान्य दिनों के समान लॉक डाउन की अवधि में भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हो कर प्रतिदिन नागरिकों के घर-घर दस्तक दे रही हैं और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही सड़कों की साफ-सफाई और घरों से उठाए गए कचरे के प्रबंधन के कार्य को भी अंजाम दे रही हैं। पूरे शहर की साफ-सफाई के लिए प्रतिबद्ध होकर वे कोविड-19 की इस विषम परिस्थितियों में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं।जहाँ कोरोना के प्रकरण सामने आते हैं, वहाँ सबसे अधिक भय का वातावरण निर्मित होता है, वहां भी निगम का स्वच्छता दल ही क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। सेनेटाईजर के लिए समर्पित एक दल कार्यालयों तथा होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के घरों को सेनेटाईज करने का कार्य कर रही है। इसके अलावा दवाई छिड़काव मशीन (नीला बक्सा) भी प्रदाय किया गया है। आफिस कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए शहर के जागरूक पार्षद द्वारा भी मोहल्लों में सेनेटाईज करने के लिए स्वयं निगम के स्वच्छता कर्मियों की सेवाएं ले रहे हैं।
इसके साथ ही नगरीय निकाय के अमले द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव का अंतिम क्रियाकर्म भी परम्पराओं के अनुसार पूरे सम्मान के साथ कर समाज को महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। कोरोना वायरस ने ऐसी परिस्थिति निर्मित कर दी है कि कोरोना मरीज की यदि मृत्यु हो गई तो उसे प्रोटोकॉल के आधार पर ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस कार्य के लिए निगम के कर्मचारियों का सहयोग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व पुलिस विभाग और जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। कई बार परिवार के सदस्य उपस्थित नहीं होने की दशा में नगरीय निकाय के कर्मचारी के द्वारा ही मुखाग्नि दी जा रही है। नगरीय निकायों द्वारा इस लॉकडाऊन अवधि में शहर के नागरिकों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए राशन, किराना, फल, दवाई दुकानों से संपर्क कर उन व्यापारियों का संपर्क नम्बर वार्डवार साझा किया गया है ताकि लोगों को जरूरत के सामानों के लिए शहर में इधर-उधर भटकना नहीं पड़े और लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन ना हो। साथ ही कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए भी सम्पर्क नम्बर जारी किया गया है। मुनाफाखोरी को नियंत्रण हेतु निगम द्वारा हरी सब्जी और फलों की दर प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है।
कोरोना की इस विकराल परिस्थिति से भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना। टीकाकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम के वार्ड स्तरीय कोरोना दल के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना टीका का सर्वे कर जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है कि हेल्थ केयर वर्कर, फंट लाईन वर्कर और 45 वर्ष पूर्ण कर चुके कितने लोगों ने अब तक कोरोना टीका लगाया है। जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिये पात्र हैं लेकिन अभी तक टीका नहीं लगाये हैं उन्हें तत्काल टीका लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बसना विकासखण्ड के दलदली के ग्रामीणों का कोविड-19 के जागरूकता के लिएकिया जा रहा है अनूठा प्रयास
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के आग्रह पर वैश्विक माहमारी कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे है। इनमे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, उद्योगपति, व्यवासायिक संगठन, सामाजिक संगठन, युवा संगठन, गणमान्य नागरिक सहित अन्य संगठन शामिल है। सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार कर रहे है।
इस कड़ी में बसना विकासखंड के ग्राम दलदली के ग्रामीणों ने मृदंग, खँजनी सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम कोविड -19 से संबंधित कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से बचने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, समय -समय पर साबुन से हाथ धोते रहने, स्वच्छता को अपनाने की अपील करते हुए जागरूक करने संबंधित गाना गा-गाकर गाँव के मोहल्ले में लोगो को जागरूक कर रहे है।
इसके अलावा लोगो ने कोविड-19 की रोकथाम एवं उपायों के बारे में जन जागरूकता लाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नारा लेखन, कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार समाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरूकता रैली, बाहर आने-जाने वालों को समझाईश सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है। इस कार्य में स्थानीय स्तर के पंचायत, पार्षद प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों, युवा टीम के सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैं और लोगों को माॅस्क लगाने की अपील कर रहें हैं। ताकि वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रभाव को फैलने एवं बचाव के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम ढांक के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। ग्राम ढांक के उत्तर दिशा में सुखराम का मकान, दक्षिण दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग, पूर्व दिशा में खेत और पश्चिम दिशा में खेत को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाहीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नारद कुमार सूर्यवंशी को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर.सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार महासमुन्द श्री मूलचंद चोपड़ा को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी महासमुन्द डाॅ. विपिन कुमार राय को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चंद्रसेन देखेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अंबिलकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम ब्राम्हणपुरी, लाखागढ़, लहरौद, लोहराकोट के वार्ड क्रमांक 16 एवं ग्राम जम्हर के दो क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैंग्राम ब्राम्हणपुरी के उत्तर दिशा में रामलाल का मकान, दक्षिण दिशा में गुलाब का मकान, पूर्व दिशा में धनुर्जय की बाडी़ और पश्चिम दिशा में गली, लाखागढ़ के उत्तर दिशा में वार्ड क्रमांक 04 की गली, दक्षिण दिशा में डिघेपुर मार्ग, पूर्व दिशा में कल्याण सिंह का खेत और पश्चिम दिशा में तालाब शामिल है। इसी प्रकार लहरौद के उत्तर दिशा में गली, दक्षिण दिशा में खाली प्लाॅट, पूर्व दिशा में सड़क और पश्चिम दिशा में सुरेश का मकान है, ग्राम लोहराकोट के उत्तर दिशा में श्यामकुमार का मकान, दक्षिण दिशा में प्रेमसागर व डोलामणी का मकान, पूर्व दिशा में नोहर का मकान और पश्चिम दिशा में विजय का खेत शामिल है। इसके अलावा ग्राम जम्हर के दो क्षेत्रों में पहले क्षेत्र के उत्तर दिशा में हेमप्रकाश का मकान व खेत, दक्षिण दिशा में गली व शिवचरण का मकान, पूर्व दिशा में गली व केशवराम का खेत और पश्चिम दिशा में गली व कन्हई का खेत, दूसरे क्षेत्र के उत्तर दिशा में रमेश का खेत, दक्षिण दिशा में कार्तिका का खेत, पूर्व दिशा में धनेश्वर का खेत और पश्चिम दिशा में दिलीप का खेत एवं टावर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाही
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिथौरा श्री राकेश कुमार गोलछा को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार पिथौरा श्री टीकाराम देवांगन को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा डाॅ. तारा अग्रवाल को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक मीना लाल को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. ठाकुर देखेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री भूपेन्द्र अंबिलकर एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को सौंपा गया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिले के पिथौरा तहसील के ग्राम कोल्दा निवासी श्री महेश चक्रधारी एवं महासमुन्द तहसील के ग्राम गबौद निवासी श्री टीकम चंद दीवान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।इसी प्रकार नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम टेढ़ीनारा निवासी श्री मितेश कुमार के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं। इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह नेे बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम मे कोविड-19 वैक्सीन अत्याधिक असरकारक है और यह साबित हो चुका है। लेकिन कुछ लोगों के मन मे आज भी भ्रांतिया है जो कि पूरी तरह गलत है। इसलिए ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जिनके द्वारा कोरोना का प्रथम टीका लगवाया जा चुका है, और उनके निर्धारित दिवस पूर्ण होने वाले है। उनसे आग्रह किया है वे कोविड-19 के दूसरा टीका लगवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे संपर्क करे।
जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही कोरोना टीका लगवाये जाने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी है क्योंकि दूसरी डोज लगने के 14 दिन उपरांत शरीर मे एन्टीबाॅडी बनती है, और हमारा प्रतिरक्षात्मक तंत्र मजबूत होता है। फिर भी मास्क लगाना, भीड़ से बचना, हाथांे को नियमित रूप से साबुन, पानी से धोना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण कराने के लिए 45 वर्ष के अधिक आयु के लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है
कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा घर जाकर ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर तथा दवाई कीट एवं आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करा रहें हैं
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1780 आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा घर-घर जाकर रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं तथा गंभीर कुपोषित बच्चे को उनके घर जाकर माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है।लॉकडाउन के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई की जा रही है एवं टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण कराने के लिए भी 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है व कंटेनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलेंस में भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं उनको जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा घर जाकर ऑक्सीमीटर और वेपोराईजर तथा दवाई का कीट एवं आवश्यक राशन सामग्री का सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में तीन पर्यवेक्षक एवं 18 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 02 सहायिका कोरोना पॉजिटिव हैं जिन्हें सहयोग प्रदान किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाराशि स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने की कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात
महासमुंद : वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने नगरपालिका परिषद् महासमुंद के एल्डरमैनों ने हाथ बढ़ाते हुए अपनी-अपनी निधि से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए देने का निर्णय लिया है। उक्त राशि से शव वाहन क्रय की जाएगी। आज बुधवार को संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में उक्त राशि की स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह से उनके कार्यालयीन कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उनके इस निर्णय को अनुकरणीय पहल बताया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ पहुंचे एल्डरमैन श्री गुरमीत सिंह चावला, श्री सुनील चंद्राकर व श्री जावेद चैहान ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वर्तमान समय में महासमुंद क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। संक्रमित व्यक्तियों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाने में परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लिहाजा शव वाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर नगरपालिका के एल्डरमैनों ने अपनी-अपनी निधि से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है। इस राशि की स्वीकृति के लिए एल्डरमैनों ने सहमति पत्र भी सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह ने उनके इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा भी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबसना विकासखण्ड के दलदली के ग्रामीणों का कोविड,-19 के जागरूकता के लिए किया जा रहा है अनूठा प्रयास
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के आग्रह पर वैश्विक माहमारी कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए सभी वर्ग के लोग आगे आ रहे है। इनमे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, उद्योगपति, व्यवासायिक संगठन, सामाजिक संगठन, युवा संगठन , गणमान्य नागरिक सहित अन्य संगठन शामिल है। सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार कर रहे है।
इस कड़ी में बसना विकासखंड के ग्राम दलदली के ग्रामीणों ने मृदंग, खँजनी सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम कोविड -19 से संबंधित कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से बचने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, समय -समय पर साबुन से हाथ धोते रहने, स्वच्छता को अपनाने की अपील करते हुए जागरूक करने संबंधित गाना गा- गाकर गाँव के मोहल्ले में लोगो को जागरूक कर रहे है।
इसके अलावा लोगो ने कोविड -19 की रोकथाम एवं उपायों के बारे में जन जागरूकता लाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नारा लेखन, कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार समाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरूकता रैली, बाहर आने-जाने वालों को समझाईश सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है। इस कार्य में स्थानीय स्तर के पंचायत, पार्षद प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों, युवा टीम के सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैं और लोगों को माॅस्क लगाने की अपील कर रहें हैं। ताकि वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रभाव को फैलने एवं बचाव के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर लाॅकडाउन के अवधि में आम जनताओं को राशन सामग्री, सब्जी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत होम डिलीवरी के लिए मंगलवार 27 अप्रैल को 34 विक्रेताओं के लिए पास जारी किया है। अब तक श्री चंद्रवंशी ने 55 किराना सामग्री विक्रेताओं, 65 सब्जी विक्रेताओं, 21 फल विक्रेताओं तथा 19 चिकन, अंडा एवं मछली विक्रेताओं के लिए पास जारी किया गया है।
इनमें किराना सामग्री के विक्रय के लिए वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभांठा निवासी श्री तुलसी राम साहू (70678-55144), कृष्णानी एजेंसी महासमुंद निवासी श्री दिलीप कृष्णानी (94252-15571), गुलाबचंद महावीर महासमुंद निवासी श्री संतोष कुमार साहू (99261-32317), गांधी चैक महासमुंद निवासी श्री पंकज राठी (84588-89853), बेलसोंडा निवासी श्री महेश चंद्राकर (96449-15390), हेमंत किराना स्टोर्स झलप निवासी श्री हेमंत अग्रवाल (83191-01414), महासमुंद निवासी श्री अनूप चंद जैन (97548-93000), राजेश जैन (99261-65002), महेश कुकरेजा (90395-50006), वार्ड क्रमांक 23 सुभाष नगर निवासी श्री सुखीत राम पटेल (95163-48329), इमलीभांठा महासमुंद निवासी श्री रामकिशन निर्वाण (96851-58817), बाजार वार्ड महासमुंद निवासी श्री मनोहर साहू (99939-48160), कृष्णा ट्रेडर्स महासमुंद निवासी श्री नरेश मोरयानी (99261-92216), पिटियाझर महासमुंद निवासी श्री नारायण साहू (72230-41111), नयापारा महासमुंद निवासी श्री घनश्याम साहू (91795-00739) एवं श्री उत्तम पटेल (77459-66783) को पास जारी किया गया है।इसी प्रकार सब्जी विक्रेताओं के लिए वार्ड नंबर 28 मौंहरीभांठा निवासी श्रीमती डीगेश्वरी साहू (70678-55144), वार्ड क्रमांक 17 महासमुंद निवासी श्री निलेश कुमार पटेल (97530-45382), वार्ड क्रमांक 11 दलदली रोड निवासी श्री भरत सिंह ध्रुव (62661-82457), महासमुंद निवासी श्री छनि यादव (88899-28935), श्री शिव कुमार साहू (9089 8877 035), नयापारा महासमुंद निवासी श्री नागेश कुमार (97546-77380), महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद आशिफ (91117-39963), नयापारा महासमुंद निवासी श्री चंद्रशेखर खोबागड़े (95167-56075), रमन टोला महासमुंद निवासी श्री बिसहत यादव (70474-38234), नयापारा महासमुंद निवासी श्री उत्तम राव कारेमोरे (94792-00861), श्री हीरालाल कामेड़ (91094-13791) एवं नागेश कुमार (97546-77380) के लिए पास जारी किया गया है। इसी तरह होम डिलीवरी के लिए अंडा विक्रेता महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद यूनुस राजवानी (99268-12755), मछली विक्रेता दलदली रोड महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद मसूर (62603-03384), पुराना धानमंडी निवासी श्री सफर अली (95845-37278) के लिए एवं चिकन विक्रेताओं वार्ड क्रमांक 11 महासमुंद निवासी श्री भरत सिंह धु्रव (62661-82457), दलदली रोड महासमुंद निवासी श्री प्रीतम साहू (79991-50322) एवं श्री अनूप यादव (91316-06219) शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऑनलाइन शॉप तथा ई-कॉमर्स सेवाओं अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि के माध्यम से होम डिलीवरी प्रतिबंधित
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह ने 24 अप्रैल 2021 द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 अपठित एपिडेमिक एक्ट 1897 यथा संशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महासमुंद जिला के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 6 मई 2021 प्रातः 6ः00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस आदेश के कंडिका 4 में सभी प्रकार की मंडियां तथा थोक फुटकर एवं ग्रासरी दुकानें बंद रहेगी किंतु आवश्यक वस्तुओं माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 4ः00 बजे तक दी गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक दी गई है। इसी प्रकार इस आदेश की कंडिका 5 में पूर्व में स्थानीय ऑनलाइन शॉप तथा ई-कॉमर्स सेवाओं तथा अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि को इस समय अवधि में होम डिलीवरी हेतु अनुमति प्रदान की गई थी और शॉप स्टोर आम जनता हेतु नहीं खोलें जाने का आदेश था। जिसमें संशोधन करते हुए स्थानीय ऑनलाइन शॉप तथा ई-कॉमर्स सेवाओं यथा अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि के माध्यम से होम डिलीवरी प्रतिबंधित कर दिया गया है।