-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने ग्राम मोहदा तहसील सरायपाली ज़िला महासमुंद के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जाॅच किया गया। जिसमें कोरोना वायरस का सक्रिय प्रकरण पाया गया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नीचे वर्णित चैहद्दी को के कलस्टर पाए जाने के कारण माइक्रो कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
उत्तर गली, दक्षिण दिशा में रतनलाल एवं विधाधर का मकान, पूर्व दिशा में बाड़ी एवं गली और पश्चिम दिशा में गली है ।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार श्रीबी.एस.मरकाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को,खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था केलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लॉक डाउन के दौरान महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही की गयी। मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा जाँच के दौरान आरोपी कुंजमन दास पिता अंजोर दास, जाति पनका उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बरोली थाना बसना जिला महासमुंद कुल 15 ली. महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ़्तार किया गया तथा क़ब्ज़े आबकारी लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री वतन चौधरी के साथ नगर सैनिक शिरीष भोई, रमेश मोहन्ती एवं तारेश हरवंश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री. डोमन सिंह ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान शुक्रवार 14 मई ईद-उल-फितर का त्यौहार है। अतः उन्होने सुरक्षा एवं संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से मुस्लिम समुदाय के भाईयों से ईद का नमाज अपने घरों पर ही अदा करने का आग्रह किया है।
उन्होनें कहा है कि ईद-उल-फितर की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 05 से ज्यादा अफराद जमा न हो। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेय जवाबदार होंगे। आम जमाती ईद-उल-फितर की नमाज शरीअत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक से निर्देश जारी किए गए है। उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। दरगाह, कब्रिस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए सीजी टीका पोर्टल तैयार किया गया है। जिन हितग्राहियों के पास मोबाईल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे हितग्राहियों के लिए नगरीय निकायों के मुख्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित किये गए है जहाँ उन हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यालयीन समय में स्थापित हेल्प डेस्क में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण पंजीयन कर इस सुविधा का लाभ देने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद् महासमुन्द के सीमा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत् 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण पंजीयन करने के लिए कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री डिगेश कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नगर पालिका परिषद् सरायपाली मंे हेल्प डेस्क के कार्य संचालन के लिए श्री मनीष कुमार निषाद, श्री भुनेश्वर साहू एवं श्री हीराधर साव को कार्य सौंपा गया है। नगर पंचायत पिथौरा में कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री झुलेश्वर सिन्हा, नगर पंचायत बसना में कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री प्रशांत बरिहा एवं रामचन्द्र यादव, नगर पंचायत तुमगाॅव में कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री रामसिंग सेवाई एवं श्री चेतन यादव की तथा नगर पालिका बागबाहरा में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वर्तमान में इस पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पोर्टल की बीटा टेस्टिंग को प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरान्त शेड्यूलिंग और वैक्सीनेशन जैसी सुविधाएं भी इस पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत हितग्राहियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मानसून आने के पहले जिले में आपदा प्रबंधन की अग्रिम तैयारी शुरू
जिला एवं तहसील स्तर पर एक जून से चैबीसों घण्टे खुले रहेंगे कंट्रोल रूम
शहरों में नाले-नालियों की सफाई युद्धस्तर पर करने के निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अगले माह मानसून के आने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखकर महासमुंद जिले में आपदा प्रबंधन की अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर ने श्री सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी मानसून में बाढ़ एवं वर्षा से उत्पन्न विपत्तियों से निपटने की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गईं। बैठक में जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष सहित आपदा प्रबंधन के लिए कार्य योजना के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने आगामी मानसून एवं कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी बचाव एवं राहत संबंधी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राकृतिक विपदाओं से जनजीवन की सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव की अग्रिम व्यवस्था करने कहा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) स्थापित करने और हर जिले में जिला एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी भी नामांकित करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों कोे यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करे और कन्ट्रोल रूम के दूरभाष की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए इसका प्रचार स्थानीय समाचार पत्रों, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किया जाए और सूचना फलक पर भी टेलीफोन नम्बर प्रदर्शित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जहां प्रतिवर्ष बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ता है। उन्हें इन क्षेत्रों की सतत् निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था करने और बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके ठहराने के लिए कैम्प स्थापित करने की सम्पूर्ण योजना पहले से निश्चित करने को कहा गया है। पेयजल की शुद्धता और स्वच्छता की दृष्टि से कुओं और हैण्डपम्पोें में ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। भौगोलिक दृष्टि से पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं होगा, वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, केरोसिन, जीवन रक्षक दवाइयों का नियमानुसार भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी उपलब्ध उपकरणों की दुरस्ती कराके उनके तुरंत उपयोग के लिए तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। मोटर बोट उपलब्ध हैं, उनकी जानकारी शीघ्र राहत आयुक्त को उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर सभी वर्षा मापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षा मापक यंत्रों का उचित संधारण और जानकारी संकलित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी दिए।
कलेक्टर ने जिले की नदी के जल स्तर पर बराबर नजर रखने और जल स्तर के खतरे के निशान पर पहुंचने की संभावना होने पर इसकी पूर्व सूचना राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तथा निचले जिलों को लगातार देने की व्यवस्था करने और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तत्काल सुरक्षा उपायों पर अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून में जलाशयों से जल छोड़ने पर विशेष ध्यान रखा जाए। जलाशयों में नियमित रूप से निकासी के प्रयास किए जाएं, ताकि बाढ़ की स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके। बांधों का जल स्तर बढ़ने पर निचले जिलों और सीमावर्ती राज्यों को बारह घण्टे पूर्व सूचना दी जाए। बाढ़ से यदि कहीं क्षति होती है तो इसकी जानकारी नियमित रूप से दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय महासमुन्द के रेलवे काॅलोनी, ईमलीभांठा, तहसील महासमुन्द के ग्राम ढांक एवं ग्राम घोड़ारी, पिथौरा के ग्राम लहरौद, लोहराकोट, जम्हर (2) एवं नरसिंहपुर, बसना के ग्राम पड़कीपाली, उड़ेला एवं गढ़गांव तथा सरायपाली तहसील के ग्राम पण्डरीपानी एवं बांजीबहाल को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 11 मई एवं 12 मई 2021 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से ग्राम ढांक मंे 03, पड़कीपाली में 02, पण्डरीपानी में 05, बांजीबहाल में 04 एवं शेष क्षेत्रों में एक धनात्मक मरीज की पुष्टि हुई है। धनात्मक मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की सेम्पल जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने ग्राम ढांक मंे 03, पड़कीपाली में 02, पण्डरीपानी में 05, बांजीबहाल में 04 एवं शेष क्षेत्रों में एक धनात्मक के मकान को छोड़कर, शेष क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
महासमुन्द : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने महासमुन्द तहसील के ग्राम कछारडीह के दो क्षेत्रों को संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।ग्राम कछारडीह के चैहद्दी 01 के उत्तर दिशा में राम जानकी का मंदिर, दक्षिण दिशा मुरलीधर का घर, पूर्व दिशा में रिक्त भूमि एवं पश्चिम दिशा में गली शामिल है। चैहद्दी 02 के उत्तर दिशा में रिक्त भूमि, दक्षिण दिशा में रिक्त भूमि, पूर्व दिशा में रिक्त भूमि एवं पश्चिम दिशा में गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाहीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
इन सभी माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है, इनमें सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, माॅस्क, पी.पी.ई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देखेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, सीजी स्वान एवं भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा पहलीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में रिक्त सीटों के आधार पर मिलेगा प्रवेश
महासमुन्द : शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है। जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे निजी अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षा दिलानें में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी शामिल कर लिया है। यह कड़ी अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल है, जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिलाने की पहल शुरू कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के अलावा इस वर्ष से शासन द्वारा बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालित किया जा रहा है। इन स्कूलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक की कक्षाओं में सीटों की रिक्तता के आधार पर सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से 15 मई 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त आदेशानुसार आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 मई से 10 जून तक निर्धारित की गई है। इन स्कूलों में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीटों का आबंटन 11 जून से 14 जून तक किया जाएगा तथा एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 15 जून से 20 जून तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन के साथ संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के रूप में जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निःशक्तजन, अंत्योदय प्राथमिकता तथा सामान्य परिवार का राशन कार्ड, विद्यार्थी का विगत वर्ष का प्रगति पत्रक, निवास के पता के लिए आधार कार्ड, बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र, पिता/पालक का आय प्रमाण पत्र, बच्चंे का नवीनतम पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन के लिए न्त्स् सपदा लिंक निम्नानुसार है। जिसमें जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं ीजजचरूध्ध्बहेबीचववस.पदध्ेंमउेध्ेजनकमदजंकउपेेपवदध्ेजनकमदजंकउपेेपवद.ंेच आवेदन पत्र भरने के लिए विस्तृत जानकारी लिंक ओपन होने के पश्चात खुलेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन को निरस्त माना जाएगा तथा आवेदन ऑनलाईन माध्यम से ही करना होगा। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा30 बेड पर पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगा ऑक्सीजन
महासमुन्द : कोरोना काल में महासमुंद जिले के लिए अच्छी खबर है। जिले के पिथौरा विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी ) में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किए जाने को शासन से मंजूरी मिली है। ऑक्सीजन प्लांट मशीनें जल्द होगी इंस्टाल, 30 बेड पर पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगा ऑक्सीजन। पाइप युक्त बिस्तर का निर्माण छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) द्वारा किया जाएगा।
इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से रोज 125 जम्बो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। यानी कि प्रतिदिन लगभग 6000 लीटर ऑक्सीजन बनाने का स्वास्थ्य विभाग का अपना प्लांट होगा। प्लांट प्रेशर स्विंग ऐड्सॉप्र्शन (पीएसए) सिस्टम पर आधारित होंगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूरा करने कहा है। ताकि साँस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों को समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत पूरी हो सके। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। प्लांट से वार्ड तक पाइप लगाकर सप्लाई होगी, इसके उपरांत सिलेंडर से ऑक्सीजन देने का काम बंद हो जाएगा। पाइप लाइन के जरिए प्लांट से 30 बेडों पर मरीजों को 24 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। चालू माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग का जिले में यह अपना पहला आॅक्सीजन प्लांट होगा।
पिथौरा स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और पूरा सेटअप तैयार करने के लिए भवन, केन्द्र आदि का चिन्हित किया गया है। प्लांट से अस्पताल के बनने वाले 30 बेड में ऑक्सीजन सप्लाई होगी और सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लगाई जाएंगी।
मालूम हो कि पीएसए प्लांट में हवा से ही ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलाॅजी होती है। इसमें एक चैम्बर में कुछ एडजाॅर्बेंट डालकर उसमें हवा को गुजारा जाता है, जिसके बाद हवा का नाइट्रोजन एडजाॅर्बेंट से चिपककर अलग हो जाता है और ऑक्सीजन बाहर निकल जाती है। इस कॉन्सेंट्रेट ऑक्सीजन की ही अस्पताल को आपूर्ति की जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के विकासखंड बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड केयर सेंटर में ड्यूटीरत नर्सो को आज बुधवार को अंतराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर उनके योगदान के लिए यादगार चॉकलेट किट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस महामारी के दौरान चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका हुआ है। इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। नर्स एक मां, एक बहन के रूप में मरीजों की सेवा कर रही है। इसके कई वाक़या देखने सुनने मिल रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हर साल अलग थीम होती है। इस समय पूरी दुनिया महामारी कोरोना से जूझ रही है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 की थीम ‘नर्स ए वॉयस टू लीड - ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर’ रखी है। इस थीम के जरिए लोगों में नर्सों के प्रति सम्मान को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसका मतलब होता है कि भविष्य की स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्स का नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है।
यह दिन हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को विश्व की पहली नर्स कहा जाता है। उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी। इस वजह से इन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा गया। मरीज की जिंदगी बचाने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही एक नर्स का। नर्स अपनी परवाह किए बिना मरीज की तन-मन से सेवा कर उनकी जान बचाती है। अपने घर और परिवार से दूर रहकर मरीजों की दिन रात सेवा करती है। नर्सों के साहस और सराहनीय कार्य के लिए यह दिवस मनाया जाता है। 1965 में हुई थी शुरुआत हुई ।फ्लोरेंसनाईटएंजेल की याद में मनाया जाने वाला यह दिवस, नर्सो के सेवा योगदान को याद करने का दिवस है।
कोविड ड्यूटी में अपना सबसे अच्छा सहयोग, रोगियों के इलाज, व इनके आत्मीय स्वभाव के लिए आज अनुविभागीय अधिकारी भागवत जायसवाल, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी पी एम व डॉक्टर के द्वारा उनके सामुहिक व व्यक्तिगत योगदानों के धन्यवाद ज्ञापित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहाँ तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि वर या कन्या बाल विवाह पश्चात् विवाह को स्वीकार नहीं करते है, तो बालिग होने के पश्चात विवाह को शून्य घोषित करने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा है कि बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है। हम सभी का दायित्व है कि समाज में व्याप्त इस बुराई के पूर्णतः उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधियों नगरीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजनों से सहयोग प्राप्त कर इस प्रथा के उन्मूलन हेतु कारगर कार्यवाही किया जा सकता है।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए विशिष्ट जातियों का चिन्हांकन ग्राम पंचायत स्तर पर विवाह पंजी का संधारण एवं पंजीयन, गांवों में कोटवारों के माध्यम से बाल विवाह को रोकने के लिए मुनादी, जिले में आयोजित होने वाले सभी ग्राम सभाओं में बाल विवाह के रोकथाम के उपाय एवं बाल विवाह के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारें में चर्चा की जाए। ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम, प्रचार-प्रसार, सूचना तंत्र का प्रभावी होना एवं पुलिस थानों में किसी भी माध्यम से प्राप्त बाल विवाह संबंधी लिखित एवं मौखिक शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही किया जाए।
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्ययोजना तैयार कर इस पत्र के साथ आपकी ओर प्रेषित की जा रही है तथा आपसे अपेक्षा है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में बाल विवाह की पूर्ण रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये कार्यवाही से महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला जेल महासमुंद में परिरुद्ध पाँच विचाराधीन बंदी धनसाय पिता शोभाराम, डमरुधर पिता बजारु, राहुल पिता केदार, दौलत पिता मनोज और करन पिता आशाराम 6 मई 2021 महासमुंद जेल से फरार होने की घटना की जाँच अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जोगेंद्र नायक करेंगे। उक्त जांच हेतु निम्न बिन्दु तय किए गए है। इनमें जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की फरारी किन परिस्थितियों में हुई, बंदियों की फरार होने की लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है? उत्तरदायित्व का निर्धारण ? अन्य बिन्दु जो जाॅच अधिकारी उचित समझे।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जोगेंद्र नायक ने जानकारी दी कि जाँच बिंदु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति मंगलवार 11 मई से 31 मई 2021 तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 11ः00 बजे अपराह्न 2ः00 बजे तक उनके समक्ष जिला कार्यालय महासमुंद के कक्ष क्रमांक 25 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री श्री कवासी लखमा ने पिथौरा अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट और आॅक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण व कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की प्रगति की विस्तार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में 125 जेम्बो आॅक्सीजन क्षमता वाले प्लांट और 30 आॅक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री कवासी लखमा ने कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड की संख्या, भर्ती मरीज, ऑक्सीजन युक्त बेड, कोविड केयर सेंटर में पदस्थ स्टॉफ की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में घर-घर सर्वे कार्य करने और संदिग्ध व्यक्तियों का कोविड टेस्ट कर जाँच रिपोर्ट अनुसार समुचित इलाज करने एवं मेडिकल किट वितरण आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल सहित जिन निजी अस्पतालों को कोविड इलाज की अनुमति दी ह। उन सभी अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर जरूरी उपचार के सभी उपकरण ठीक ढंग से काम कर रहे हो इसकी भी निगरानी करते रहे। मंत्री श्री लखमा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा कि आ रही खबरों के मुताबिक यह लहर बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है। इसके लिए समय रहते सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी एवं निजी अस्पातालों में भी छोटे बच्चों के लिए अलग से वार्ड, बेड, आॅक्सीजन के इंतजाम करने को कहा। श्री लखमा ने महासमुन्द जिला प्रशासन के साथ-साथ कोरोना की लड़ाई मंे जनता द्वारा दी जा रही सहयोग एवं कार्यों की तारीफ की और उन्होंने आगे भी ऐसे ही कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग करने की अपेक्षा की। मंत्री ने कहा की निर्धारित लक्ष्य अनुसार टेस्टिंग हो इस पर भी नजर बनाए रखे। फ्रंट लाइन वर्कर, सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण हो और जो किसी गलत अफवाह के कारण टीका नहीं लगवा रहे उन्हें प्रेरित करें। इसमें अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों महत्वपूर्ण निभा सकते है और वे इस काम को अच्छी तरह निभा भी रहे है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक करने की जरूरत है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं के साथ ही किए जा रहे टीकाकरण और कोरोना टेस्टिंग आदि की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 2,53,793 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। जिसमें 26,890 पाॅजिटीव केस आए। अब तक 21,958 कोरोना पाॅजिटीव बेहतर उपचार के बाद सुरक्षित घर पहुंच गए है। वर्तमान में 4655 एक्टिव केस है। जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के शासकीय चिकित्सालयों में 136 आॅक्सीजन बेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी है। यहां मरीजों का चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार किया जा रहा है। अन्य राज्यों से आए 2600 लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर में ठहराया गया था। वर्तमान में 1152 लोग क्वारेंटाईन सेंटर मेें ठहरे हुए है। वीडियों कांफ्रेन्सिंग में संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, भारत स्काऊट गाईड के जिला अध्यक्ष श्री दाऊलाल चन्द्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। जिले के सभी विधायकगण श्री द्वारिकाधीश यादव, श्री किस्मतलाल नंद, श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, व्यवसायी, उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य नागरिक लिंक के जरिए सुविधाजनक स्थानों से शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में अलग से बनाए गए एक-एक टीकाकरण केन्द्रमहासमुन्द : राज्य शासन द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल किए गए पत्रकार और वकीलों ने आज महासमुन्द सहित पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालयों मेें अलग से बनाए गए टीककरण केन्द्रों में जाकर अपनी सुविधानुसार कोविड का टीका लगवाया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल पत्रकार और वकीलों के लिए जले के हर विकासखण्ड में एक-एक टीकाकरण केन्द्र बनवाया था। इन केन्द्रों में 100 टीकाकरण लगाने की व्यवस्था की गई थी।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से मिली जानकारी के अनुसार बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने स्वेच्छा से टीकाकरण कराया। महासमुन्द में बृजराज पाठशाला में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हुआ।वहीं बागबाहरा के शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भानपुर में 90 पत्रकार और वकीलों ने वैक्सीन लगवाई। बसना के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 और सरायपाली के शासकीय आदर्श हायर सेकेन्डरी स्कूल में 11 पत्रकारों और वकीलों ने टीकाकरण कराया। वहीं पिथौरा विकासखण्ड मुख्यालय के टीकाकरण केन्द्र शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला में 40 पत्रकार और वकीलों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस प्रकार कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने आज बनाए गए केन्द्र पर जाकर स्वेच्छा और उत्साह के साथ टीका लगवाया और सेल्फी स्टैंड में जाकर सेल्फी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सब्जी विक्रेता, दिव्यांग, गांव के पटेल, बैंक कर्मी आदि पात्र वर्कर लगवा सकते है टीकाकलेक्टर बोले जरूर लगाएं वैक्सीन
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कल बुधवार 12 मई से राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर को वैक्सीन डोस लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने बताया कि महासमुन्द सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में 18 से 44 आयुु वर्ग के फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में सब्जी विक्रेताओं, गाॅव के पटेल, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता, शमशान/कब्रिस्तान में कार्यरत् व्यक्तियों, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए व्यक्ति, सहकारी बैंक, बैंक में कार्यरत् कर्मचारियों, दिव्यांगजनों के लिए जिले के सभी विकासखण्ड मुुख्यालयों में टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के पास 40 प्रतिशत् से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर बनाए गए केन्द्र पर टीकाकरण किया जाएगा। हर विकासखण्ड मुख्यालय में फ्रंटलाईन वर्कर के नाम से अलग से टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि महासमुन्द जेल में 18 से 44 आयुु एवं 45 से अधिक उम्र के बंदियों के लिए भी जेल में टीकाकरण केन्द्र बनेगा। कलेक्टर ने बताया कि गांव के पटेल, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगाए गए व्यक्ति जरूरत के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र बनाकर उपरोक्तानुसार फ्रंटलाईन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा। फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में बैंक कर्मचारियों को टीका लगाते समय अपने बैंक से जारी परिचय पत्र दिखाना होगा। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त संबंधित फ्रंटलाईन वर्करों के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त प्रमाण पत्र देने हेतु अधिकृत किया है। इसके तहत् गांव के पटेलों के लिए डिप्टी कलेक्टर भू-अभिलेख, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेताओं हेतु जिला खाद्य अधिकारी महामसुन्द, दिव्यांग व्यक्तियों हेतु उप संचालक समाज कल्याण, सब्जी विक्रेताओं के को टीकाकरण के लिए जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमाण पत्र देंगे। इसके अलावा शमशान/कब्रिस्तान में कार्यरत् व्यक्तियों के लिए भी जिले के नगर पालिका अधिकारी प्रमाण पत्र प्रदाय करेंगे। जेल में बंद कैदियों के टीकाकरण के लिए जेलर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रविवार को टीकाकरण के लिए अहम् घोषणा की थी। जिसके तहत् विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया। जिले में आज फ्रंटलाईन वर्कर में शामिल पत्रकारों और वकीलों जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में टीकाकरण केन्द्र बनाए गया था। यहां पत्रकारों एवं वकीलों ने टीकाकरण कराया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए मंगलवार 11 मई को विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थल में वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक एच.डब्ल्यू.सी. मोंगरापाली में ग्राम डोगरगांव, कोचर्रा एवं डोगरीपाली के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापाली में ग्राम दुर्गापाली, बिरसिंगपाली, बुधुडोंगर एवं कापूडीह के पात्र राशन कार्डधारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार महासमुंद विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिनोधा में ग्राम रायतुम, धनगांव, रूमेकल, भावा, सिंघनगढ़, सिनोधा एवं रानीसागर के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीथिडीह में ग्राम गोपालपुर, किसनपुर, रामपुर, भीथिडीह एवं लक्ष्मीपुर तथा सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल उप स्वास्थ्य केंद्र बिरकोल में ग्राम बिरकोल बोड़ेसरा, पलसापाली, कंवरपाली, घेसपाली एवं छुईया के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए मंगलवार 11 मई को विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थल में वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के एपीएल कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान में ग्राम सरायपाली, बंधापार, कोमाखान, लुकूपाली, सुअरमाल, अमनपुरी, सेनहाभाठा एवं पंड्रराचुंवा के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट में ग्राम चनाट, झारउड़ेला, पसेरलेवा, ढालम, गढ़गांव एवं डोंगरीपाली के एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार महासमुंद विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप में ग्राम झलप, छिंदौली, तेलीबांधा, सिंघनपुर एवं फरफौद के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में ग्राम सांकरा, बड़ेटेमरी, लोहराकोट, पिपरौद एवं लौहरीनडोंगरी तथा सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघोड़ा में ग्राम सिंघोड़ा, बलेण्डा, माकरमुत्ता, छिबर्रा एवं रेहटीखोल के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
महासमुन्द : जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कल मंगलवार 11 मई से राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर को वैक्सीन डोस लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने बताया कि महासमुन्द सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली फ्रंटलाईन वर्कर के रूप चिन्हित पत्रकारगण और वकीलों के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वकीलों और पत्रकारों के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त बार-काउंसलिंग का पंजीकृत प्रमाण पत्र और पत्रकारों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इनके लिए जिले के सभी पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर वे टीकाकरण करा सकते है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रविवार को टीकाकरण के लिए अहम् घोषणा की थी। जिसके तहत् विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकारों तथा वकीलों और उनके परिवारों को भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह ही टीकाकरण करने के लिए भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। राज्य शासन से जारी आदेशानुसार टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है।
उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। इनमें फ्रंटलाईन वर्कर एवं 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र व्यक्ति बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा (बी) एवं शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भानपुर में वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 07 के निवासी टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (बी) एवं सरस्वती शिशु मंदिर बसना में वार्ड क्रमांक 01 से 07, महासमुन्द विकासखण्ड अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द (बी) एवं बृजराज पाठशाला महासमुन्द में वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक, पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य पिथौरा (बी) एवं शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पिथौरा में वार्ड क्रमांक 08 से वार्ड क्रमांक 15 तक तथा सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) एवं शासकीय आदर्श हायर सेकेन्डरी स्कूल सरायपाली में वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 07 तक के पात्र हितग्राही संबंधित टीकाकरण केन्द्रांे में टीका लगवा सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : महासमुन्द नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर एवं पार्षद श्री महेंद्र जैन के द्वारा पार्षद निधि से जिला चिकित्सालय में 300 नग पीपीई किट प्रदाय किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार नियमावली 2017 के नियम 18 के उप नियम (5) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्रीय सरकार, तारीख 1 जून 2021 को इस तारीख के रूप में नियत करती है।
जिस तारीख से दिव्यांगता प्रमाण पत्र केवल निर्दिष्ट UDID Portal : www-swavlambancard-gov-in के माध्यम से अधिसूचित सक्षम चिकित्सा प्राधिकारियों द्वारा प्रदान किया जायेगा। विभाग द्वारा इस संबंध में भारत का राजपत्र अधिसूचना ेव 1736 (म्) दिनांक 05 मई 2021 जारी किया गया है। अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र केवल ऑनलाईन UDID Portal : www-swavlambancard-gov-in के माध्यम से जारी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप संरक्षण संचालनालय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डों में माह मई एवं जून 2021 के नियमित एवं अतिरिक्त खाद्यान्न का आबंटन के एकमुश्त वितरण के संबंध में निर्देश जारी किए है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता समूह के राशनकार्डों पर माह मई एवं जून 2021 में 05 किलो प्रति माह निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया है। संचालनालय द्वारा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी समस्त अंत्योदय, प्राथमिकता, अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हेतु माह मई एवं जून 2021 के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न का आबंटन जारी कर दिया गया है तथा विभिन्न राशनकार्डों में वितरण हेतु चावल की पात्रता निर्धारित की गई है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को 02 माह की अतिरिक्त पात्रता 10 किलो प्रति सदस्य (05 किलो प्रति सदस्य प्रति माह) होगी। 05 या 5 से अधिक सदस्य वाले प्राथमिकता राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को 02 माह की अतिरिक्त पात्रता 06 किलो प्रति सदस्य (03 किलो प्रति सदस्य प्रति माह) होगी। अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित एवं निःशक्जन राशनकार्डो में माह मई एवं जून 2021 के चावल के नियमित मासिक आबंटन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा सामान्य राशनकार्डों में पूर्व प्रचलित पात्रता एवं निर्धारित उपभोक्ता दर अनुसार वितरण किए जायेंगे। समस्त उचित मूल्य दुकानों में राशन कार्डधारियों हेतु उपरोक्तानुसार चावल की पात्रता सूची का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
समस्त अन्त्योदय, प्राथमिकता, अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारियांे को अतिरिक्त खाद्यान्न का पात्रतानुसार उचित मूल्य की दुकानों से वितरण सुनिश्चित किया जाएं। राशन कार्डधारियों को उपरोक्तानुसार चावल की पात्रता की जानकारी के लिए स्थानीय स्तर पर समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अतिरिक्त चावल आबंटन के व्यपवर्तन अथवा दुरुपयोग अथवा निर्देशों का उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध तत्काल छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्तानुसार मई 2021 एवं जून 2021 माह के लिए खाद्यान्न आबंटन के अनुसार भंडारण एवं वितरण का कार्य 31 मई 2021 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह मई एवं जून 2021 के खाद्यान्न का एकमुश्त वितरण कराया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार बाल संरक्षण सेवाओं के तहत राज्य में संचालित सुविधाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए कोविड-19 संक्रमण के कारण अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए तत्काल समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के कारण जिले में अनाथ हुए बालकों को अथवा ऐसे बालक जिनके माता-पिता कोविड संक्रमण के कारण बालकांे की देखरेख में असमर्थ है, उन्हें निर्धारित अवधि के लिये देखरेख संस्था में आश्रय दिलाने एवं संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 41 के अधीन किया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पंजीकृत एवं संचालित संस्था विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण महासमुन्द का चयन 0-6 वर्ष के बालकों के लिए एवं संस्था श्री कृष्ण अग्रवाल सेवा केन्द्र बाल आश्रम (बालक) बिहाझर बागबाहरा को 06-18 वर्ष के बालकों के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिले में बालिकाओं के संरक्षण, पुनर्वास के लिए संस्था सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुन्द को किशोर न्याय अधिनियम की धारा 51 के अधीन उचित सुविधा तंत्र चिन्हांकित किया गया है, विशेष परिस्थितियों में बालिकाओं को संरक्षण, पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार शासकीय बाल गृह(बालिका) शंकरनगर रायपुर भेजा जायेगा।
सभी कोविड केयर सेंटर तथा अस्पतालों में उपरोक्त सुविधा के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की कार्यवाही तथा बालकों के सर्वोत्तम हित में समस्त कोविड केयर सेंटर, समस्त अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 1098 तथा बाल कल्याण समितियों के सदस्यों के दूरभाष नंबर स्पष्ट अक्षरों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। इनमें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवागंन मोबाईल नम्बर 96303-51100 एवं सदस्य श्रीमती छाया चंद्राकर मोबाईल नम्बर 96915-75104, श्री संदीप दीवान मोबाईल नम्बर 94252-11334, श्री मुरारीलाल निर्मलकर मोबाईल नम्बर 96692-27202 तथा जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द मोबाईल नम्बर 79870-77082, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोबाईल नम्बर 97521-00372, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई मोबाईल नम्बर 94253-74498, संरक्षण अधिकारी (गैर ंसंस्थागत देखरेख) मोबाईल नम्बर 90391-85071 पर संपर्क कर समन्वय किया जा सकता है।
चाईल्ड लाइन (1098) एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों के संपर्क नंबरों को स्थानों पर प्रदर्शित करने के साथ ही साथ व्यापक स्तर पर स्थानीय प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय बोलीभाषा में संदेश प्रसारित करने को कहा गया है। कोविड-19 के कारण इस प्रकार के बालकों के प्रकरण संज्ञान में आने पर बाल कल्याण समिति के बालकों को प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। इस हेतु पुलिस एवं गाईडलाईन (1098) का सहयोग लिया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कल मंगलवार 11 मई से राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर को वैक्सीन डोस लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने बताया कि महासमुन्द सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली फ्रंटलाईन वर्कर के रूप चिन्हित पत्रकारगण और वकीलों के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वकीलों और पत्रकारों के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त बार-काउंसलिंग का पंजीकृत प्रमाण पत्र और पत्रकारों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इनके लिए जिले के सभी पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर वे टीकाकरण करा सकते है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रविवार को टीकाकरण के लिए अहम् घोषणा की थी। जिसके तहत् विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकारों तथा वकीलों और उनके परिवारों को भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह ही टीकाकरण करने के लिए भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। राज्य शासन से जारी आदेशानुसार टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य से जुड़े लोग सेवा और सुविधा के लिए कार्य करते है, इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएं: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महासमुंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष से जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य महकमे की वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में महासमुंद सहित विकासखंड सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और तुमगाँव के बीएमओ एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। कलेक्टर ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी उपकरणों, आॅक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। सभी बीएमओ व बीपीएम ने अपने अस्पताल में जरूरी उपचार उपकरणों व स्वास्थ्य अमले, आक्सीजन सिलेंडर, आदि कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड महामारी से उपचार से जुड़े उपकरण व अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने आॅक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने पर जोर दिया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के मंडपे, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. अनिरूद्ध कसार, एवं डीपीएम रोहित उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेवा और सुविधा के लिए कार्य करता है। अतः इसे पूरी जिम्मेदारी से किया जाये। उन्होंने कोरोना के संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें यह अहसास दिलाया है कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के लिए हमें सुनियोजित ढंग से कार्य करते रहना होगा। उन्होंने सभी बीएमओ को अपने विकासखण्ड व अस्पताल के संबंध में सारी जानकारी जिनमें वहां लगी मशीनों की स्थिति, कार्यरत स्टॉफ, विभागीय योजनाओं की प्रगति इत्यादि हमेशा अपने कार्यालय में अद्यतन रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी ब्लॉकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) अथवा कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के संभावना को देखते हुए उससे निपटने और लोगों को कोरोना की इस तीसरी लहर से बचाव के लिए अभी से सभी तैयारी पूरी कर ली जाए। कलेक्टर ने महासमुन्द शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (न्च्भ्ब्) नयापारा के लिए भी कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होंने सरायपाली में न्यूनतम 10 ऑक्सीजन युक्त बैड की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सरायपाली अस्पताल के लिए संबंधित डॉक्टर को तत्काल भार मुक्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि संबंधित डाॅक्टर को भारमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने जिला अस्पताल में 30 बेड हेतु आॅक्सीजन पाइपलाइन के विस्तार को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि यह देखने मंे आया है कि कर्मचारियों की असावधानी के कारण टीकाकरण में वैक्सीन की वेस्टेज की बात आ रही है, इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें और यह ध्यान रखें कि वैक्सीन का वेस्टेज ना हो। कलेक्टर ने एक राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि उस राज्य में वैक्सीन की वेस्टेज ना कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पायी है। उस राज्य का हमें भी अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन पोर्टल मैं डेली पॉजिटिव व्यक्तियों की एंट्री करने एवं निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात होम आयसलेशन वाले व्यक्तियों को पोर्टल से डिस्चार्ज करने की एंट्री समय पर करें। इसकी माॅनिटरिंग राज्य स्तर पर होती है। कलेक्टर ने निर्धारित लक्ष्य अनुसार लोगों की कोविड टेस्टिंग प्रतिदिन आरटीपीसीआर, ट्रू नाॅट एवं रैपिड एंटीजेन टेस्ट करें व दैनिक एंट्री उसी दिन शाम 6ः00 बजे तक पूरा करें। साथ ही पूर्व की लंबित एंट्री दो दिवस में पूर्ण करना। उन्होंने कहा कि की गई टेस्टिंग की जानकारी प्रतिदिन दोपहर 12ः00 बजे, 2ः00 बजे एवं शाम 4ः00 बजे टेस्टिंग की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य अमले के जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए और उनकी आइसोलेशन की निर्धारित अवधि पूर्ण हो गई है और वे स्वस्थ है, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आएं है। ऐसे कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने कहें। उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों के घर के बाहर स्टीकर या दीवार लेखन करवाना एवं उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व घर में ही रहें , इसकी भी जाँच करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
होम आइसोलेशन वालों पर सतत निगरानी रखें और स्वास्थ्य और सेहत की जानकारी लेते रहें : कलेक्टर श्री डी. सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज सीजी स्वान कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए हमें हर स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। ताकि लोग कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाले खतरों से प्रभावित ना हो। उन्होंने होम आइसोलेशन पर रहने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखने, उनके स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जानकारी लेने, नियमित दवाइयों का सेवन करने सहित अन्य जानकारी प्राप्त करते रहने को कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय व्यवसायिक वाहन चालकों का कोविड-19 का टेस्ट कराने के निर्देश दिए ।
इसके अलावा होम आइसोलेशन एवं कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों द्वारा आइसोलेशन प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन कराएं। कोविड पॉजिटिव या लक्षण वाले व्यक्तियों द्वारा भीड़भाड़ वाली सुविधाओं जैसे तलाब में निस्तारी आदि की सुविधाओं के लिए रोक लगाएं।ऐसे लोगों को प्रेरित करें कि वह घर पर ही रह कर नित्यकर्म, स्नान आदि का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत जिले में आवश्यक सेवाएं के लिए छूट दी गई है, ऐसे ही स्थलों पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराते रहें। ताकि कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति ना हो। नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोविड से निपटने के लिए प्रत्येक वार्डों, मोहल्ला, समितियों के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करें एवं इसका अधिक से अधिक उपयोग करें जैसे थर्मल गन, पल्स ऑक्सीमीटर ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों का आसानी से परीक्षण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्रियों को जरूरतमंद लोगों को वितरण कराते रहें। रेल मार्ग से संबंधित स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का टेस्टिंग नियमित तौर पर कराएं। कोविड से बचाव के लिए जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित सत्र लगाकर पात्र लोगों का टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहें ताकि निर्धारित समय पर लोग टीकाकरण करा सके। शादी, छट्टी, वैवाहिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही कार्यक्रम कराने की अनुमति दें। वह भी निर्धारित संख्या के आधार पर और निरंतर निगरानी भी करते रहे। सब्जी, दूध, फल एवं जिले में स्थानीय वाहन चला रहे हैं, उनका भी कोविड-19 का जांच कराएं। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं- जैसे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गो कास्ट एवं छेना बनाए जा रहे हैं, उसका अधिक से अधिक उपयोग करें। जिले के सभी मितानिनो को पांच प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। लक्षण वाले व्यक्तियों को उनके द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराए जा रहे हैं कि नहीं इसकी जांच करें। यदि मितानिनो की दवा पेटी में दवाई की कमी हो रही है तो स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर मितानिनो के लिए दवाई की व्यवस्था कराएं। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर निकल कर घूम रहे है, मास्क नहीं पहने हुए है तो उस पर कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।