-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी तैयारी पूर्ण, मतदान दल रवानामतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तकमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड में प्रथम चरण का मतदान सोमवार 17 फरवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। मतदान के पश्चात उसी केंद्र में मतगणना की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय लंगेह के दिशा-निर्देशन में महासमुंद जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सोमवार 17 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान अधिकारियों बसना एवं सरायपाली के पंचायतों के लिए रविवार 16 फरवरी को सुबह सामग्री वितरण केन्द्रों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण कर मतदान दल को रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में है।
वहीं जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच के 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में है।
जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 164 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 621 व महिला मतदाता 71 हजार 543 तथा जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 70 हजार 371 व 71 हजार 247 महिला मतदाता शामिल है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को संपन्न होने वाले मतदान की गणना मतदान समाप्ति के पश्चात उसी मतदान केंद्र में की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 बजे तक बसना में 61.02 प्रतिशत व सरायपाली में 59.23 प्रतिशत मतदानऔसत मतदान 60.12 प्रतिशतमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड में आज प्रथम चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान कर अपनी भागादारी निभाई।जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 102 ग्राम पंचायतों में 3 बजे तक एक लाख 41 हजार 88 मतदाताओं में से कुल 86 हजार (61.02 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 59.13 प्रतिशत व महिला मतदाता 62.85 प्रतिशत शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में एक लाख 41 हजार 618 मतदाताओं में से कुल 83 हजार 883 (59.23 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें पुरुष मतदाता 52.94 प्रतिशत व महिला मतदाता 65.44 प्रतिशत शामिल है।उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में थे। वहीं जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
3 बजे तक सरायपाली में 59.23 प्रतिशत मतदानमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज जनपद पंचायत सरायपाली की ग्राम पंचायत नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर उम्र के मतदाता पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम एरमशाही की 75 वर्षीय श्रीमती भगईया फेकर, मतदान केंद्र 68 (बोरतरा) में मतदाता श्री कौशल साहू, और ग्राम रनबोड के श्री झड़ी राम साहू ने उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाई।इसी प्रकार सराईपाली के ग्राम जंगलबेड़ा की निवासी श्रीमती बिनोदिनी प्रधान ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जंगलबेड़ा में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी बेहद जरूरी है, और यह अनुभव उनके लिए खास रहा। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाएं।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। चुनाव में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।कई मतदाता पहली बार मतदान कर रहे थे, जिनमें उत्साह साफ झलक रहा था। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए पानी, छाया और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि दोपहर 3 बजे तक सरायपाली जनपद पंचायत में 59.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें पुरुष 59.13 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 65.85 प्रतिशत शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, मतदान के प्रथम चरण के लिए 15 फरवरी 2025 की दोपहर 03:00 बजे से 17 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण के लिए 18 फरवरी 2025 की दोपहर 03:00 बजे से 20 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा एवं बागबाहरा तथा तृतीय चरण के लिए 21 फरवरी2025 की दोपहर 03:00 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुंद में संपूर्ण दिवस के लिए ’शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में एवं निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित देशी/विदेशी/कम्पोजिट एवं प्रीमियम मदिरा दुकानों, देशी अहाता, विदेशी अहाता, कम्पोजिट अहाता, मद्य भाण्डागार महासमुन्द तथा एफ.एल.-3 रेस्ट्रोरेंट बार, होटल, क्लब आदि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तकजनपद सदस्य के 4, सरपंच के 39 और पंच के 4569 पद निर्विरोध निर्वाचितमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 124, सरपंच के 550 एवं पंच के 7128 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम चरण में जनपद पंचायत बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत पिथौरा एवं बागबाहरा तथा तृतीय चरण में जनपद पंचायत महासमुंद में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। मतदान प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा तथा मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की जाएगी।खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 21 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 24 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 22 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 23 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 105 एवं पंचों की संख्या 1413 है। जिसमें से 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 03 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 2124, सरपंच के 470, जनपद सदस्य के 130 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 1481, सरपंच के 405, जनपद सदस्य के 117 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 125 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 8 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 996, सरपंच के 433, जनपद सदस्य के 106 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में है।जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच के 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में है।इस तरह कुल पंच के कुल 4569 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जबकि सरपंच के 39, जनपद सदस्य के 04 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष सीटों में 5973 पंच हेतु अभ्यर्थी मैदान में है, जबकि सरपंच हेतु 1952, जनपद सदस्य हेतु 546 एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु 75 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगीमहासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पिटियाझर मंडी स्थित मतगणना केन्द्र की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना कक्ष में टेबल की संख्या, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी रिटर्निंग अधिकारियों से लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दौरान शांतिपूर्ण मतगणना के लिए आवश्यक समन्वय और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद श्री रविराज ठाकुर, तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू एवं सीएमओ श्री सलामे मौजूद थे।
ज्ञात है कि सभी नगरीय निकायों में 15 -15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले ईडीबी मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल शनिवार 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए मीडिया प्रतिनिधियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना स्थल पर मीडिया की सीमित उपस्थिति रहेगी। निर्देशों के अनुसार, मीडिया प्रतिनिधियों को केवल अधिकृत क्षेत्रों में ही कव्हरेज करने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं पीठासीन अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक होगी। यदि आवश्यक समझा गया तो वे किसी भी मीडियाकर्मी को प्रवेश से रोक सकते हैं। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की अनुमति होगी, लेकिन इसे रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में और पर्याप्त दूरी से करना अनिवार्य होगा।किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना में पारदर्शिता और अनुशासन अनिवार्य: कलेक्टर श्री लंगेहमतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगीप्रत्येक नगरीय निकायों में 15 टेबल लगाए जाएंगेमहासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी,शनिवार को होने वाली मतगणना के सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायक और मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे । इस दौरान मतगणना प्रक्रिया, नियम एवं निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण मे कलेक्टर श्री लंगेह ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश । इसमें मतगणना के पूर्व की तैयारियां, मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया, परिणाम घोषणा की विधि और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्णतया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो ।मतगणना केंद्रों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, सुरक्षा के लिए उन्होंने विशेष निर्देश दिए हैं ।कलेक्टर ने कहा कि मतगणना दल पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकरी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में 15 _15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी ।सबसे पहले EDB मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे । परीणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने मतगणना प्रक्रिया के हर चरण को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया, जिसमें ईवीएम से डाटा निकालने की प्रक्रिया, गणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न टेबलों पर गणना कर्मियों की भूमिका तथा विवादों के समाधान की प्रक्रिया जैसी अहम जानकारियां दी गईं।प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें।कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में महासमुंद एवं तुमगांव के नगरीय निकायों से जुड़े मतगणना दल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, महासमुंद में उपस्थित होकर प्रशिक्षण में शामिल हुए, जबकि अन्य नगरीय निकायों के मतगणना दल अपने-अपने स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि साहू, रिटर्निंग अधिकारी श्री रविराज ठाकुर,हरिशंकर पैकरा भी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव मतदान के दूसरे दिन आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतदान संबंधी संवीक्षा (स्क्रूटनी) सामान्य पर्यवेक्षक श्री जय प्रकाश मौर्य, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई।बैठक में नगरीय निकायों में ऐसे मतदान केन्द्र जहां नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में संपन्न हुए मतदान में पूर्व के निर्वाचन की अपेक्षा कम या अधिक मतदान होने के साथ-साथ उनकी संवेदनशीलता की विस्तार की समीक्षा की गई। सामान्य पर्यवेक्षक श्री मौर्य ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया को लेकर फीडबैक लिया। उनके प्रतिनिधियों ने संतोष जताते हुए बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए।
सामान्य पर्यवेक्षक श्री मौर्य ने चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया के पालन के लिए निर्वाचन टीम को बधाई दी।इस दौरान श्री मौर्य ने 15 फरवरी को होने वाली मतगणना प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपनी भागीदारी निभाने वाली वार्ड नंबर 28 की युवा मतदाता अदिति सिंग के चेहरे पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश थी। अदिति ने अपने मताधिकार का प्रयोग शासकीय प्राथमिक शाला मौहारी भाठा स्थित मतदान केंद्र में किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।मतदान केंद्र में अदिति के साथ अन्य युवा मतदाता भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पहली बार वोट डालने का अवसर मिलने से उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव में महासमुंद नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के निवासी सरिता खरात (75 वर्ष) और नारायण खरात (84 वर्ष) ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शा. उ. मा. वि., महासमुंद में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया।उनकी इस पहल ने वहां मौजूद युवाओं और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह देश और समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।“ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान करने का यह जज़्बा उन लोगों के लिए सीख है, जो मतदान को अनदेखा कर देते हैं। चुनाव आयोग द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत सभी वर्ग के मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है।वरिष्ठ मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन की सराहना की। सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने से मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की युवा मतदाता रुचि ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला, गुडरुपारा मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद रुचि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने अनुभव काफी गर्व भरा और उत्साहजनक रहा।उन्होंने कहा कि हर युवा को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश और समाज के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोकतंत्र के महापर्व में हर नागरिक की भागीदारी अहम होती है। इसी कड़ी में महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की दिव्यांग मतदाता उषा बाई कन्नौजे ने मतदान कर समाज को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला गुडरुपारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उषा बाई कन्नौजे शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद मतदान केंद्र तक पहुंचीं और पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी मदद की और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा दी।
मतदान के बाद उषा बाई ने कहा, “मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने वोट का उपयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।“ उनके इस जज्बे को देखकर अन्य मतदाता भी प्रेरित हुए। प्रशासन की ओर से भी दिव्यांग मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थी, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान के दिनों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 11 फरवरी (मंगलवार), 17 फरवरी (सोमवार) और 20 फरवरी (गुरुवार) को रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश भेजकर मतदान के दिन अवकाश सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रां के लिए हुए रवाना
जिले के 6 नगरीय निकाय अंतर्गत 144 मतदान केंद्रों में 11 फरवरी को होगा मतदान
एक लाख 3 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने की अपील
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मंगलवार 11 फरवरी को मतदान होगा। जिले के 6 नगरीय निकायों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के पूर्व सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से मुलाकात भी की और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन में आपकी ज़िम्मेदारी महत्वपूर्ण है। अतः अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण मनोयोग से करें। मंडी परिसर में नगर पालिका महासमुंद के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित किया गया। इसके अलावा अन्य 5 नगरीय निकायों में भी मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह महासमुंद जिले के नगर पालिका परिषद महासमुंद के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
आज यहां मतदान सामग्री लेने पहुंचे मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने और रवानगी में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई। वहीं मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।बता दें कि मंगलवार 11 फरवरी को जिले के 144 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें एक लाख 3 हजार 692 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 144 मतदान केन्द्रों में नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 60, बागबाहरा नगर पालिका अंतर्गत 21, सरायपाली नगर पालिका अंतर्गत 18 एवं नगर पंचायत बसना अंतर्गत 15, पिथौरा अंतर्गत 15 व तुमगांव नगर पंचायत अंतर्गत 15 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8ः00 बजे से शुरू होकर शाम 5ः00 बजे तक चलेगी। मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी।
ज्ञात है कि महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले 06 नगरीय निकायों में कुल 105 वार्ड शामिल है। नगरीय निकाय अंतर्गत 03 नगर पालिका परिषद् महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली तथा 03 नगर पंचायत तुमगांव, बसना एवं पिथौरा शामिल है। वर्तमान में नगरीय निकाय अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 03 हजार 692 है, जिसमें पुरुष मतदाता 49 हजार 408 तथा महिला मतदाता 54 हजार 271 और तृतीय लिंग अंतर्गत 13 मतदाता शामिल है।जिसमें नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 30 वार्डों में 47 हजार 178 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 22 हजार 254, महिला मतदाता 24 हजार 915 व तृतीय लिंग मतदाता 09 है। इसी तरह बागबाहरा अंतर्गत 15 वार्डां में 15 हजार 887 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 07 हजार 617, महिला मतदाता 08 हजार 266 व तृतीय लिंग मतदाता 04 है। नगरपालिका सरायपाली अंतर्गत 15 वार्डां में 17 हजार 175 मतदाता है, जिसमें 08 हजार 348 पुरुष मतदाता व 08 हजार 827 महिला मतदाता है। इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव अंतर्गत 15 वार्डों में 06 हजार 126 मतदाता शामिल है, जिसमें पुरुष मतदाता 02 हजार 997 व महिला मतदाता 03 हजार 129, बसना अंतर्गत 15 वार्डां में 09 हजार 927 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 04 हजार 596 व महिला मतदाता 05 हजार 331 एवं नगर पंचायत पिथौरा अंतर्गत 15 वार्डों में 07 हजार 399 मतदाता है, जिसमें 03 हजार 596 पुरुष मतदाता एवं 03 हजार 803 महिला मतदाता शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के समस्त मतदाताओं को नगरीय निर्वाचन अंतर्गत 11 फरवरी को जिले के 06 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है। उन्होंने पहली बार वोट दे रहे सभी नवीन मतदाताओं से अपने मत प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा हमें एक महत्वपूर्ण अधिकार के रूप में मत देने का अधिकार दिया गया है। यह एक ऐसा अधिकार है जिसके प्रयोग के द्वारा ही आप अपने क्षेत्र के संपूर्ण विकास में अपना योगदान दे सकते हैं और लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिए तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए सोमवार 17 फरवरी, गुरूवार 20 फरवरी एवं रविवार 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधान अनुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण 7 एवं 8 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ।
07 फरवरी को नगर पालिका सरायपाली एवं नगर पंचायत पिथौरा के प्रत्याशियों का व्यय लेखा परीक्षण किया गया, जबकि 08 फरवरी को नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा एवं नगर पंचायत तुमगांव के प्रत्याशियों के खर्चों का विस्तृत मिलान किया गया। यह लेखा परीक्षण व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जांच प्रक्रिया के दौरान जिला व्यय नोडल अधिकारी गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी देवेन्द्र बाम्बोडे, व्यय संपरीक्षक बिपुल बरई, लेखापाल जी.पी. चन्द्राकर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। प्रत्याशियों के अधिकृत अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। व्यय लेखा परीक्षण के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए गए चुनाव प्रचार खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार जांच की गई। सभी अभिकर्ताओं को व्यय सीमा एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत ऐसे शासकीय सेवक मतदाता जिनकी ड्यूटी नगरीय निर्वाचन में लगी हुई है, संबंधित शासकीय सेवक के मतदान हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) की सुविधा दी गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि साहू ने बताया कि नगरपालिका परिषद्, महासमुंद के लिए 101 निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किया गया था जिसमें हुए कुल 65 शासकीय सेवकों का फॉर्म सही पाया गया।उनमें से 55 शासकीय सेवकों ने आज ई डी बी के तहत मतदान किया। इसी तरह तुमगांव में 23 में से 23, सरायपाली में 12 में से 12 और बागबाहरा के 1 में से 1 शासकीय सेवको ने मतदान किया। 30 आवेदन तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया। ज्ञात है कि सभी नगरीय निकायों में शनिवार प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान की सुविधा उपलब्ध किया गया था।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
5 उड़नदस्ता दल बनाए गए
महासमुंद : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार, 09 फरवरी 2025 को दो पालियों में जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इस बार 4,004 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा संचालन की व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डॉ. ई.पी. चेलक (सहा. प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र) एवं श्री अजय कुमार राजा (सहा. प्राध्यापक, वाणिज्य, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मचेवा) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन परीक्षा केंद्रों के लिए एक उड़नदस्ता गठित किया गया है, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। पूरे जिले में कुल 05 दल बनाए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान सतर्कता सुनिश्चित करेंगे।
केंद्राध्यक्षों की ली बैठक
परीक्षा संचालन से जुड़े सभी केंद्राध्यक्षों की बैठक 07 फरवरी को जिला कार्यालय के (सीजी स्वॉन) सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा संबंधी सभी सामग्री, उपस्थिति पत्रक, बैंक ड्राफ्ट, परीक्षा सामग्री आदि केंद्राध्यक्षों को सौंप दी गई है। परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों का निर्वाचन 11 फरवरी को होने वाला है। जिसके लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में किया जाना है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार मतदान दलों को सामग्री वितरण करने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री वापस जमा करने के लिए दलों का गठन किया गया है। इन दलों को सामग्री वितरण तथा वापसी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नंदकिशोर सिन्हा तथा जिले के मुख्य मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा महासमुन्द के वेडनर मेमोरियल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान दलों को सामग्री देते समय तथा वापस लेते समय पर्याप्त सावधानी बरतनी चाहिए। विशेषकर महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे मतपत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी को जमा करने से पहले जांच अवश्य करना चाहिए। इसी तरह परिनियत लिफाफों का बंडल चपड़े से सील किया होना चाहिए। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स टेकराम सेन , टोहन देवांगन तथा महेश ध्रुव उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में मतदाता जागरूकता अभियान "जाबो कार्यक्रम" के अंतर्गत विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत जिला पंचायत परिसर से हुई, जिसे जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ श्री एस आलोक ने नागरिकों को आगामी चुनावों में निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।
जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वच्छता दूतों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के दौरान "वोट देना हमारा अधिकार है", "सुरता झन भुलाहू जी, वोट डारे आहू जी", "दाई ददा दूनो झन, वोट डारे बर भुलो झन" जैसे नारे लगाए गए, जिससे आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, सीएमओ श्री अशोक सलामे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा सहित विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा, शिक्षक, व्याख्याता, नगर पालिका के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) महासमुंद के निर्देशन पर विगत सप्ताह से नगर पालिका बागबाहरा के समूचे 15 वार्डों में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत ईवीएम मशीन का मतदाता जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लगभग 2500 से अधिक नगरीय मतदाता जागरूकता ईवीएम पर मतदान की प्रक्रिया समझ चुके है। इसी तारतम्य में बागबाहरा नगर पालिका के वार्ड 13 जाकिर हुसैन वार्ड मे निवासरत 4 थर्ड जेंडर मतदाता सारिका किन्नर, जुली किन्नर, रोजी किन्नर एवं रिया किन्नर ने ईवीएम मशीन पर मतदान कर प्रक्रिया को जाना और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने अपील किया। साथ ही 11 फ़रवरी 2025 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि मतदाता जागरूकता अंतर्गत जागव बोटर्स (जाबो) कार्यक्रम निश्चित रूप से बागबाहरा नगर वासियों के लिए अच्छा कार्यक्रम है नगरवासी नए मतदान मशीन जिसमें अध्यक्ष और पार्षद का एक साथ मतदान करने की सुविधा है पर मतदान करने को इच्छुक है और इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : नगरपालिका परिषद् महासमुन्द आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सुविधा केन्द्र कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द, कक्ष क्रमांक 25 में शनिवार 08 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक संचालित रहेगा। इस प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर स्थानीय निर्वाचन नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें श्रीमती टामेश्वरी साहू व्याख्याता, श्रीमती पुष्पांजली सिंह शिक्षक, श्रीमती सुभद्र भोई सहायक शिक्षक, श्रीमती प्रतिभा सोनी व्याख्याता, श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव शिक्षक एवं श्रीमती कल्याणी फेकर सहायक शिक्षक शामिल हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने कमीशनिंग कार्य का किया निरीक्षण
महासमुंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए जिले में उपलब्ध कंट्रोल यूनिट में अभ्यर्थी सेट करने, बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाने व कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट का सीलिंग कार्य (कमीशनिंग) आज कृषि उपज मंडी पिटियाझर, महासमुंद में किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर और किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं सभी नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, बैठक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, निगरानी कक्ष सहित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री लंगेह ने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वापसी और पार्किंग आदि के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के 6 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होना है। सभी नगरीय निकायों में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग कार्य किया गया।
नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के श्री सिन्हा सहित आम आदमी पार्टी एवं अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के 6 नगरीय निकायों नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली तथा नगर पंचायत बसना, पिथौरा एवं तुमगांव की ईव्हीएम मशीन का कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई ताकि चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। रेंडमाइजेशन पूरा होने के बाद संबंधित मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का अंतिम आबंटन किया गया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें इसकी प्रतियां प्रदान की गई।